Friday , October 25 2024

Editor

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व ज्योति बाबा को नशा मुक्ति युवा समाज आंदोलन के लिए किया गया सम्मानित

  • केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व ज्योति बाबा को नशा मुक्ति युवा समाज आंदोलन के लिए किया गया सम्मानित

फतेहपुर l आज दुनिया के सबसे नौजवान देश भारत को नशे की महामारी से युवा जवानी को बचाना हम सबका राष्ट्रधर्म बने,उपरोक्त बात ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा फतेहपुर में नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में आयोजित संकल्प एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर ने कही,उन्होंने आगे कहा कि जब इसी नशे की लत ने मेरे 28 साल के बेटे को मौत की नींद सुला दिया उसी दिन से मेरी पत्नी विधायिका मलिहाबाद मेरे परिवार ने संकल्प लिया कि देश के हर बच्चे को नशा मुक्त रहने व पड़ोसी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प स्कूल स्कूल देशव्यापी स्तर पर कराऊंगा,विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि देश में प्रतिदिन नशे के 6000 से ज्यादा नए किशोर बच्चे सेवन करना शुरू करते हैं जबकि प्रतिदिन नशा छोड़ने वालों की संख्या कुछ सैकड़ा ही है इसीलिए देश की किशोर पीढ़ी को प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात यानी नशे के रोग से बचाने के लिए सभी सामाजिक व धार्मिक संगठन तथा प्रशासन को मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास युद्ध स्तर पर करने ही होंगे वरना देश में 20 साल बाद स्थितियां कोरोना महामारी से भी ज्यादा वीभत्स हो चुकी होंगी इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व योग गुरु ज्योति बाबा को संयुक्त रूप से 51 किलो की माला,अंग वस्त्र व ट्रॉफी देकर प्रबंधक ओम प्रकाश यादव व प्राचार्य अवधेश प्रताप सिंह यादव,अंशु सिंह व अन्य स्कूलों के प्रबंधकों ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया,बच्चों ने नशा मुक्त भारत की गगनभेदी नारों के साथ नशा मुक्त नुक्कड़ नाटक व संगीत के भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए,कार्यक्रम संयोजक व फतेहपुर के मंत्री प्रतिनिधि अंशु सिंह सेगर,मयूर गुप्ता प्रबंधक आर एस एक्सेल एकेडमी, संजय श्रीवास्तव प्रबंधक चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वस्थ भारत,खेलो इंडिया व स्वच्छ भारत की सफलता के लिए बच्चों और किशोरों को नशा मुक्त संकल्प कराने के अनूठे काम के लिए मंत्री कौशल किशोर जी व ज्योति बाबा को पूरे फतेहपुर जनपद की ओर से हार्दिक बधाई दी,मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही मंजू सिंह व सुशीला मौर्य ने कहा कि अब तो महिलाओं में भी नशे का सेवन बढ़-चढ़कर किया जाना भविष्य में विकलांगों की फोर्स बना देगा, जादूगर अरविंद कुशवाहा ने जादू के द्वारा नशा मुक्त का संदेश देकर बच्चों की तालियां अर्जित की,अन्य प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,अरविंद कुशवाहा जादूगर, प्रवीण अवस्थी जगदंबा त्रिपाठी सदाशिव मिश्रा गुड्डू लोधी मंजू सिंह,शिव सागर सोनकर,छत्रपाल,हरदीप सिंह सहगल, गौरव सैनी,राजीव श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव इत्यादि थे l
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी

इटावा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

  • इटावा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

थाना ऊसराहार इलाके में कौआ रम्पुरा के पास हुआ हादसा

ट्रक का टायर फटने से डिवायडर तोड़ते हुए नीचे गिरने से चालक की हुई मौत

हादसे का शिकार हुआ ट्रक पंजाब से बिहार जा रहा था

आगरा- थाना हरीपर्वत पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई,

आगरा- थाना हरीपर्वत पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई,

बदमाश और पुलिस टीम के बीच हुई मुठभेड़,

20 हज़ार के इनामी अमित बावरिया से हुई मुठभेड़,

कुख्यात बदमाश अमित बावरिया के लगी गोली,अस्पताल में भर्ती,

लूट और डकैती के एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे है दर्ज,

मौके से एक तमंचा,कई जिंदा कारतूस और कार बरामद,

पोइया घाट के पास हुई मुठभेड़,

दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

टड़ियावां/हरदोई
रविवार को स्थानीय पुलिस ने एक ब्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव ने बताया कि रविवार को गांव हरसिंगपुर थाना टड़ियावां निवासी वीरेन्द्र पुत्र रामेश्वर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।

सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी हुई मौत

सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी हुई मौत

टड़ियावां/हरदोई
थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर में एक युवक ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली।जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गांव मोहकमपुर मजरा अटवा कटैया निवासी शारदा उम्र 25 वर्ष पुत्र राजेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।परिजनों की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

विजय रथ यात्रा: हरदोई पहुंचे अखिलेश, बोले- सीबीआई-ईडी को पीछे लगाने की आदत कांग्रेस की,भाजपा भी उसी राह पर चल रही* हरदोई –

*विजय रथ यात्रा: हरदोई पहुंचे अखिलेश, बोले- सीबीआई-ईडी को पीछे लगाने की आदत कांग्रेस की,भाजपा भी उसी राह पर चल रही*
हरदोई –
समाजवादी रथ यात्रा लेकर हरदोई पहुंचे सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं यूपी के सीएम योगी के खिलाफ तीखे प्रहार किए।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को समाजवादी विजय रथ लेकर हरदोई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में आक्रामक होती कांग्रेस और सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसको आईना दिखा रही है। अगर ईडी, सीबीआई तमाम नेताओं पर जांच कर रही है तो ये कांग्रेस की देन है। हम पर सीबीआई जांच कांग्रेस ने कराई। सीबीआई और ईडी को पीछे लगाने की आदत कांग्रेस की रही है, उसी रास्ते पर भाजपा चल रही है। कांग्रेस और भाजपा में कोई फर्क नहीं।
अखिलेश ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध किसानों के हितों के लिए संघर्ष की शुरुआत की थी। अंग्रेजों ने लगान बढ़ा दिया था और उसकी वापसी के लिए पटेल ने आंदोलन किया। आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है और इस मौके पर जो सरकार उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर दिखावा कर रही है। इससे पहले हरदोई की सीमा में प्रवेश करते ही उन्होंने मल्लावां में सपा नेता बृजेश वर्मा उर्फ टिल्लू के कार्यालय में मौजूद बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर साईकल रैली का आयोजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर साईकल रैली का आयोजन
_
खेल और युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन सागर एवं साईकल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथी को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने के लिए साईकल रैली का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर साईकल रैली का आयोजन ‘‘हमाओ सागर‘‘ कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक के पास से प्रारंभ की गई। जिसमें अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एडवोकेट श्री वीनू राणा रोटरी क्लब सागर साईकल क्लब के श्री महेश तिवारी, सहित साईकल क्लब के सदस्यों एवं खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रो के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सागर द्वारा किया गया। साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजित की जाने वाली साईकल रैली के उद्देश्य को बताया गया। तथा रैली के रूट से अवगत कराया गया। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय अखंडता एवं एकता के बताये गये रास्ते पर, तथा समाज में वैमानस्यता को छोड़कर आगे बढ़ने के संदेश को सर्वोपरी बताया। बच्चों व युवाओ का उत्साहवर्धन करने हेतु अपर कलेक्टर अखिलेश जैन खुद भी साइकिल से रैली में शामिल हुए ,हेलमेट लगाकर बच्चो के बीच पूरे उत्साह से नारे लगाते हुए व साइकिल चलाते हुए शामिल हुए। अपर कलेक्टर को इस तरह देख सभी साइकलिस्ट काफी खुश हुए वहीं राहगीरों, दुकानदारों में भी एक अच्छा सन्देश गया।

राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ रैली का आयोजन हुआ इसमे साइकिल चलायें,सेहत बनाये-पर्यावरण बचाये के नारों के साथ साइकलिस्ट ने लोगो का ध्यान आकर्षित हुआ हमाओ सागर पार्क तहसीली से शुरू होकर , गोपालगंज, तीन मढिया होते हुए खेल परिसर पर समापन हुआ।

एक टीम मोतीनगर से बड़ा बाजार,कटरा,राधा तिराहा,सिविल लाइन में भी भृमण करते हुए लोगो को सन्देश दिया। रैली में 80 से अधिक साइकलिस्ट शामिल हुए।

सभी युवा साथियो को अपर कलेक्टर ने दीपावली की शुभकामनाओ के साथ लगातर साइकिल चलाते रहने,पर्यावरण संरक्षण व सेहतमंद जीवन के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात सभी उपस्थित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी एवं हरी झंड़ी दिखा कर साईकल रैली को रवाना किया गया। साईकल रैली मुख्य मार्गो से होते हुई खेल परिसर पर समाप्त हुई। इस रैली को सफल बनाने में श्री प्रेमनेती राय, श्री मंगल सिंह यादव, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेश मोर्य, श्री नफीस खान, श्री करने पटेल, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री रंजीत बैन, श्री भीकम पटेल, श्री मिथलेश यादव, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री विवेक सेन, श्री बद्री प्रसाद आदि का सहयोग रहा।

अपर कलेक्टर ने दिलायी अधिकारी-कर्मचारियों को ’राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

अपर कलेक्टर ने दिलायी अधिकारी-कर्मचारियों को ’राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
_
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय एकता के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलायी गयी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

शपथ
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ ।

प्लेसमेंट ड्राइव में 86 आवेदकों का रोजगार के लिए चयन

प्लेसमेंट ड्राइव में 86 आवेदकों का रोजगार के लिए चय
_
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में जिले के अधिकाधिक शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को वैतनिक रोजगार में स्थापित कराने हेतु 30 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में नवभारत फर्टिलाइजर लि . भोपाल , गोल्डन फारमा आर्गेनिक सागर यशस्वी ग्रुप पीथमपुर , वर्धमानयान भोपाल, आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर टेक्नीकल हेल्पर फील्ड एक्जीक्युटिव, टेक्नीकल आपरेटर , मशीन ट्रेनी आपरेटर आदि पदों हेतु साक्षात्कार प्रक्रिया द्वारा वैतनिक रोजगार हेतु आवेदकों का चयन किया। उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार हेतु 182 आवेदक उपस्थित हुये जिन में से 86 आवेदकों का वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया गया।