Friday , October 25 2024

Editor

औरैया, दीपावली के पावन अवसर पर महिला शाखा तुलसी द्वारा निशुल्क वितरित किए गाय के गोबर के दिए

औरैया, दीपावली के पावन अवसर पर महिला शाखा तुलसी द्वारा निशुल्क वितरित किए गाय के गोबर के दिए

सुख समृद्धि व नई ऊर्जा का संचार के प्रतीक हैं गाय के गोबर के दिए

ए के सिंह संवाददाता औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति महिला शाखा तुलसी द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को शाम 4 बजे फूलगंज, दिबियापुर रोड, बताशा मंडी, गौशाला रोड, लेडीज मार्केट में दुकानदार भाइयों, राहगीरों, महिलाओं आदि लोगों को गाय के गोबर से निर्मित एक हजार दियों का निशुल्क वितरण किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई ने बताया कि गोबर के दियों की शुद्धता व जगमगाहट से लक्ष्मी मैया प्रसन्न होती है, जबकि गोबर के दियों की रोशनी से घरों में सुख समृद्धि, निरोगी काया, धन की प्राप्ति व नई ऊर्जा का संचार होता है, शाखा की प्रभारी बबिता ने बताया कि लोगों को गोबर के दियों के महत्व को बताते हुए उनका उपयोग करने हेतु शाखा की सदस्यों द्वारा को प्रेरित किया जा रहा है। शाखा की सदस्य मधु शर्मा ने चाइना निर्मित उत्पादों का बहिष्कार कर पर्यावरण व वायु संरक्षण को दृष्टिगत रखते लोगों से पटाखे न चलाने की अपील। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि गुप्ता, सुमन पोरवाल, रजनी गुप्ता, गुड्डन गुप्ता, सविता गुप्ता, दिव्या वर्मा, कृष्णा शुक्ला, मालती लक्षकार, उर्मिला देवी शुक्ला, अनीता गुप्ता, विमलेश द्विवेदी, संगीता भदौरिया, शकुंतला मिश्रा, उमा गहोई, प्रीति पोरवाल, संगीता वर्मा, कुसुम बिश्नोई, एकता गुप्ता, बबीता गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहीं।

औरैया,बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिले कि सभी विधान सभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता की बैठक

  1. औरैया,बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिले कि सभी विधान सभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता की बैठक

ए के सिंह संवाददाता
औरैया,औरैया जनपद के थाना दिबियापुर के गिर्राज पैलेस सी एन जी पेट्रोल पम्प दिबियापुर में मुख्यअतिथि राम जी शुक्ला मा0 भीमराव अम्बेडकर जी आगमन हुआ, संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर का नाम आज राजनीतिक दलों के लिए और आम जनता को गुमराह कर वोट प्राप्त कर रहे है ,देश में सामने उपस्थित चुनौतियों दिखाने रास्ते पर चलकर ही किया जा सकता है। जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटे जाने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि देश को कैशलेस नहीं कास्टलेस बनाए जाने की जरूरत है।
आज समाज को कई आईएएस और पीसीएस अधिकारी मिल जाते।उन्होंने कहा कि यदि समाज नहीं जागा तो आने वाले दिनों में दलित नेतृत्व विहीन हो जाएंगे। यह स्थिति पूरे समाज के लिए बेहद खतरनाक होगी। हमें अपना नेता वो चाहे किसी भी राजनीतिक दल से आता हो या निर्दलीय हो बस मुख्यतः अपने ही बीच से चुनना होगा ताकि वह भाजपा के मंसूबो को कामयाब ना होने दे
एम एल सी विधायक भीमराव अम्बेडकर लगातार भाजपा और आरएसएस के खिलाफ खुलकर बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता विधानसभा अरुण कुमार दुबे सेक्टर प्रभारी और सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

लखमीपुर खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई

गोरखपुर

प्रियंका गांधी ने कहा-

  • लखमीपुर खीरी में जिस तरह से किसानों की हत्या की गई और उनकी बिल्कुल सुनवाई नहीं हुई उस तरह से सरकार ने दिखाया कि किसानों की इस देश में बिल्कुल सुनवाई नहीं होती है। आज अगर किसान प्रताड़ित है तो सरकार उसकी थोड़ी-सी भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है।

प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी, महिलाओं को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा, मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा,नदियों तालाबों मछली और बालू खनन पर निषादों को अधिकार
गोरखपुर में गुरु मछेन्द्रनाथ के नाम पर विश्वविद्यालय खोलेंगे।

महिला बीट अधिकारी रेनू ने 3 साल की बच्ची को उसकी मां से मिलवाया।* *थाना राजघाट*

*सराहनीय कार्य जनपद गोरखपुर*

  • *महिला बीट अधिकारी रेनू ने 3 साल की बच्ची को उसकी मां से मिलवाया।*
    *थाना राजघाट*

आज महिला बीट अधिकारी रेनू यादव भ्रमण करते हुए कश्बे की चौकी बसंतपुर क्षेत्र में मौजूद थी की एक बच्ची 3 साल की जो अपना नाम नही बता पा रही थी ,अपने घर हलसीगंज से भटकते हुए दूर निकल आया थी महिला बीट अधिकारी द्वारा लड़की के मां बाप को सुपुर्द करने के लिए सभी हॉक मोबाइलों को सूचना दी गई तथा सभी संबंधित ग्रुपों में फोटो को प्रसारित कराया गया। 10 घंटे की मेहनत के बाद लड़की के माता पिता का पता चला । तत्पश्चात बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द किया गया । पुलिस के इस कार्य की परिजनों द्वारा काफी प्रशंसा की गयी ।
संजय कुमार की रिपोर्ट

पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा वही ओमनी कार भी बरामद

14 पेटी अवैध शराब बरामद

पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा वही ओमनी कार भी बरामद

बसरेहर । थाना चौबिया अध्यक्ष अंकुश कुमार राघव बीती रात्रि मय फोर्स के थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा अवैध शराब ओमनी कार में ले जाने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई । तभी थानाध्यक्ष के द्वारा चौपला पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के पास चेकिंग लगा दी गई।तभी उसराहार की ओर से चौपला की तरफ आ रही एक ओमनी कार को रोका गया जिसकी चेकिंग की गई चैकिग के दौरान कार मे रखी 14 पेटी अवैध देसी शराब 630 क्वार्टर बरामद कर लिए गए। शराब को ले जा रहे दो आरोपियों में से एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दूसरा मौका पाकर भागने में सफल रहा।
यह शराब उसराहार की तरफ से आ रही थी और दिवाली को देखते हुए जगह-जगह चौबिया क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी पकड़ा गया युवक बसंत लाल पुत्र जैसीराम निवासी भडरपुरा थाना ऊसराहार जबकि भागा हुआ आरोपी रजनीश गुप्ता पुत्र मदनलाल गुप्ता निवासी भडरपुरा थाना ऊसराहार है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष चौबिया अंकुश कुमार राघव ने बताया एक आरोपी को ओमनी कार में 14 पेटी अवैध देसी शराब के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया जबकि दूसरा मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा जल्द ही पकड़ा जाएगा।

युवाओं के बदौलत पुनः बनने जा रहा है भाजपा सरकार:पुरुषार्थ सिंह*

*युवाओं के बदौलत पुनः बनने जा रहा है भाजपा सरकार:पुरुषार्थ सिंह*

भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर जिला इकाई की कार्यसमिति का आयोजन कौड़ीराम स्थित साईं कृपा मैरिज हाल में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह व विधायक विमलेश पासवान रहे उपस्थित रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह ने पदाधिकारियों का वित्त लेते हुए संबोधित किया कहा कि आज तक उत्तर प्रदेश में भाई भतीजा बुआ चाचा चाची तक ही सीमित रह गया 2017 में माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बना और उस सरकार का नेतृत्व करने के लिए गोरखपुर के तत्कालीन सांसद गुरु गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी को मंत्री बना कर उत्तर प्रदेश में विकास का एक नया आयाम बनाया गया आज समूचे उत्तर प्रदेश में अपराधमुक्त भय मुक्त हो चुका युवाओं को रोजगार युक्त कर दिए है युवाओ के बदौलत 350 का आंकड़ा पार करते हुए पुनः 2022 में भाजपा का सरकार बनने जा रहा है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह विधायक विमलेश पासवान ,मनोज शुक्ला आर डी सिंह ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गेश दुबे नीरज व संचालन महामंत्री अमित पांडेय व आभार ज्ञापन दीपक सिंह ने किया इस अवसर पर अखिलदेव त्रिपाठी सूरज राय अम्बिकेश दुबे संतोष चंद जय त्रिपाठी चंदन पांडे विकास पाठक शुभांगी मिश्रा मनीष दुबे श्वेत विकास अनुपम अनु शिवम राय अंकित पटेल गौरव गुप्ता सूरज सिंह सुमित मौर्या शुभम राज अमित राय वैभव दुबे अभिमन्यु सिंह राहुल आनंद अंगद निषाद अमित चौहान सुनील निगम सहित समस्त जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री उपस्थित रहे
संजय कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर में वोटर आइडी कार्ड बनाए जाने हेतु पुलिस लाइन में कैम्प का आयोजन किया गया

  1. गोरखपुर में वोटर आइडी कार्ड बनाए जाने हेतु पुलिस लाइन में कैम्प का आयोजन किया गया
    *आज दिनांक 31.10.2021 को जनपद गोरखपुर में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों (पुरूष/महिला) ,सभी पुरुष पुलिस कर्मियों की पत्नियो एवं बालिग़ बेटियों व बेटों का जनपद गोरखपुर में वोटर आइडी कार्ड बनाए जाने हेतु पुलिस लाइन में कैम्प का आयोजन डॉक्टर एमपी सिंह पुलिस अधीक्षक लाइंस गोरखपुर की उपस्थिति में किया गया । तथा इस कार्य को सम्पन्न करने हेतु ड्यूटी में लगे कर्मीयों को वोटर आईडी कार्ड बनवाए जाने व अन्य दिशा-निर्देश दिए गये । साथ ही परिवारजनों को वोटर आईडी के संशोधन के टिप्स दिए गए । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस गोरखपुर एवं अन्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।*
    गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

पवन राजपूत ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग ने पर्यावरण

इटावा सदर क्षेत्र के ग्राम अड्डा अजुद्वी ग्राम पंचायत वराखेड़ा में सांप निकलने से मचा हड़कंप

आपको बता दें
पवन राजपूत ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) सचिव संजीव चौहान को अवगत कराया संजीव चौहान स्कॉन रेस्क्यू टीम के साथ वन दरोगा ताविस अहमद, डिप्टी सिह मौके पर पहुंचे। अजगर बक्से के नीचे छुपा हुआ था अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ लिया गया पकड़ा गया अजगर पाइथन मोलूरस प्रजाति का है जिसकी लंबाई लगभग 11 फीट रही होगी
प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर अजगर को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः*-

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः*

1. *थाना चिलुआताल*- आत्महत्या के दुष्प्रेरण में जन्नी शर्मा पुत्र स्व0 कालीचर शर्मा निवासी खुरवां पोस्ट मैनाभागर थाना चिलुआताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 424/21 धारा 306 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
2. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 12 मुकदमों में 20 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
3. *जनपदीय पुलिस द्वारा 00 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।*
4. *जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 266 वाहन का चालान कर 101500 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।*
गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

हेड कांस्टेबल लालाराम को दी गई विदाई*

*हेड कांस्टेबल लालाराम को दी गई विदाई*

चकरनगर/इटावा। भरेह थाने में तैनात हेड कांस्टेबल लाला राम को भारसाधक अधिकारी गोबिंदहरि वर्मा सहित स्टाफ ने दी विदाई।

चकरनगर सर्किल के थाना भरेह मैं तैनात हेड कांस्टेबल लालाराम जो सन् 01/03/1986मे पुलिस मे भर्ती हुए थे जो आज 31/10/2021को सेवा निवृत्त होगये। सेवानिवृत्त लालाराम जो कोतवाली भरथना से अभी हाल ही में ट्रांसफर होकर थाना भरेह में पोस्टेड हुए थे जिन्हें आज थाना अध्यक्ष गोविंद हरी वर्मा और उनके स्टाफ ने सासम्मान विदाई दी। हेड कांस्टेबल जनपद कानपुर से पुखरायां के रहने वाले हैं।