Thursday , October 24 2024

Editor

सावन में मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंगों के कैसे करें दर्शन, जानें रूट और खर्च

22 जुलाई से सावन शुरू हो रहे हैं। सावन मास भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना है। इस महीने में शिव जी और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस कारण श्रावण मास में शिव जी को प्रसन्न करना सरल माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सावन के महीने में भगवान शिव के मंदिरों के दर्शन, रुद्राभिषेक करने और सावन के सोमवार को उपवास करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

इसी कारण सावन के महीने में कावड़ यात्रा निकाली जाती है। लोग देश भर के शिव मंदिरों, ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जाते हैं। अगर आप भी सावन के महीने में किसी प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश में स्थित ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग स्थित है- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग। इन दोनों स्थानों का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। आइए जानते हैं एमपी के दोनों ज्योतिर्लिंगों के बारे में और कैसे इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, उज्जैन

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर शिव के सबसे पवित्र अवतारों में से माना जाता है। यह मंदिर क्षिप्रा नदी के तट पर बसा है। महाकाल में सुबह 4 बजे भस्म आरती होती है। इसमें शामिल होने के लिए पहले से आनलाइव या मंदिर कार्यालय में पंजीकरण करना आवश्यक होता है।

पुरुषों को भस्म आरती के लिए धोती पहननी होती है, वहीं महिलाओं को साड़ी में प्रवेश मिलता है। मंदिर परिसर में प्रसाद और पूजन की व्यवस्था है। विशेष पूजा के लिए पहले से बुकिंग कराई जा सकती हैं।

कैसे पहुंचें

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने के लिए उज्जैन से निकटतम हवाई अड्डा देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट है, जोकि इंदौर में है। यहां से उज्जैन की दूरी 58 किमी है। वहीं उज्जैन रेलवे स्टेशन और बस अड्डा भी मंदिर के पास है।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, खंडवा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर है। यह मंदिर नर्मदा नदी के किनारे बसा है और इसका आकास ओम के जैसा है। इसे द्वादश ज्योतिर्लिंगों में स्थान प्राप्त है।

कैसे पहुंचें

इंदौर हवाई अड्डे से ओंकारेश्वर की दूरी लगभग 77 किमी है। निकटतम रेलवे स्टेशन ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन है, जो कि मंदिर से लगभग 12 किमी दूर है। सड़क मार्ग से भी खंडवा पहुंचा जा सकता है। यात्रा के लिए पहले उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए पहुंच सकते हैं। यहां दर्शन के बाद खंडवा के लिए रवाना हो सकते हैं, जिसके लिए सड़क मार्ग के जरिए लगभग ढाई से तीन घंटे में महाकाल से ओंकारेश्वर पहुंचा जा सकता है।

खर्च

दिल्ली से उज्जैन या इंदौर के लिए रेल का किराया लगभग दो हजार रुपये हो सकता है। यहां से बजट के मुताबिक बस या टैक्सी से सफर कर सकते हैं। महाकाल से ओंकारेश्वर के लिए टैक्सी दो से तीन हजार रुपये में बुक हो जाएगी। धर्मशाला, सस्ते होम स्टे या लगभग 500 रुपये तक होटल में कमरा मिल जाएगा। मध्य प्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए दो दिन की समय अवधि में लगभग 6 से 9 हजार रुपये तक खर्च हो सकते हैं।

अपने रिश्ते की इन बातों को राज रखना ही होता है सही, वरना लोग उड़ाते हैं मजाक

हर रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े तो होते ही रहते हैं, लेकिन यदि ये झगड़े बढ़ने लगें तो इनकी वजह जानना जरूरी हो जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर ही टिकी होती है। अगर भरोसा टूट जाए तो रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है।

खासतौर पर अगर बात करें कपल्स की तो हर कपल अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाता है, पर कई बार न चाहते हुए भी उनकी छोटी सी गलती से उनका रिश्ता खतरे में आ जाता है। बहुत बार देखा गया है कि रिश्ते में खटास हमेशा तीसरे व्यक्ति की वजह से ही आती है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

दरअसल, अक्सर जब हम अपने रिश्ते की सीक्रेट बातें किसी तीसरे व्यक्ति को बताते हैं, तो जरूरी नहीं है कि वो तीसरा व्यक्ति आपका शुभचिंतक हो। इसी के चलते ये कहा जाता है कि, अपने रिश्ते की कुछ बातें किसी और से कभी न कहें।

पारिवारिक झगड़े के बारे में

अगर आपका आपके पार्टनर के साथ झगड़ा हुआ है या फिर आपकी आपके पार्टनर से परिवार से नहीं बनती, तो इस बारे में भी किसी तीसरे को नहीं बताएं। ये आपके परिवार की बात है, जिसे आप और आपका पार्टनर ही सुलझा सकते हैं।

अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में

अगर आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ा खराब है तो इस बात को अपने और अपने पार्टनर को ही रहने दें। अगर आप ये किसी और को बताएंगे तो इस बात का बुरा आपके पार्टनर को लग सकता है।

अपने पार्टनर की कमी के बारे में

अगर आपके पार्टनर में कोई कमी है, तो उसे पार्टनर से ही बात करके दूर करें। कभी इस बारे में किसी तीसरे व्यक्ति को न बताएं क्योंकि कमी को आप या आपका पार्टनर ही दूर कर सकता है। तीसरा व्यक्ति सिर्फ आपकी बातों को सुनकर उसका मजाक उड़ा सकता है।

अपने पार्टनर के सीक्रेट

अपने दोस्तों को भी अपने पार्टनर के सीक्रेट न बताएं। कुछ चीजें आपके और आपके पार्टनर के बीच ही रहनी चाहिए तो खासतौर पर ध्यान रखें कि अपने पार्टनर का सीक्रेट कभी किसी को न बताएं।

अपने क्वालिटी समय के बारे में

कभी भी अपने और अपने पार्टनर के क्वालिटी टाइम के बारे में किसी तीसरे को न बताएं। कई बार ऐसा होता है, जब आप किसी से अपनी पर्सनल बातें शेयर कर देते हैं, लेकिन तीसरा व्यक्ति आपकी भावनाओं का मजाक उड़ा सकता है।

अनंत-राधिका की शादी में छाया विंटेज कलेक्शन, दशकों पुराने कपड़े और गहनों में दिखा अलग अंदाज

जुलाई महीने की शुरुआत से ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की हर रस्म की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुईं, जिनपर लोगों ने भी काफी प्यार लुटाया। इस शादी में शामिल होने के लिए सितारों ने अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया। चाहे देसी सेलेब हों या विदेशी, हर कोई अनंत की शादी में थीम के हिसाब से ही एथनिक आउटफिट पहने नजर आया।

अंबानी परिवार की महिलाओं का रॉयल लुक भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा। इस पूरी शादी में विंटेज कलेक्शन भी काफी छाया रहा। अंबानी परिवार की महिलाओं के साथ-साथ कई अभिनेत्रियां भी दशकों पुराने गहनें और कपड़े पहनें नजर आईं। सभी का अंदाज काफी अलग लग रहा था। आइए आपको भी बताते हैं कि इस शादी में किन लोगों ने विंटेज कलेक्शन को प्राथमिकता दी।

श्लोका के गहने

अपने देवर की शादी की एक रस्म में आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी अपनी नानी के गहने पहने दिखाईं दीं। टिशू की साड़ी के साथ जब श्लोका ने अपनी नानी के दशकों पुराने गहने पहने तो लोग उन्हें देखते ही रह गए। सोने के इन गहनों की डिजाइन काफी पुरानी थी, जिस वजह से उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई।

ईशा का लहंगा

अगर बात करें अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी के लहंगा लुक की तो अनंत अंबानी की शादी से पहले आयोजित शिव शक्ति पूजा में ईशा अंबानी खूबसूरत सा लहंगा पहनकर पहुंची थीं। उनका ये लहंगा बेहद ही खास था। उनके इस लहंगे को विंटेज स्टाइल में तैयार किया था। इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए इस पर एंटीक सिक्कों के साथ कई अन्य विटेंज चीजों को लगाया गया था। इस लहंगे पर काम भी जरदोजी का हुआ है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।

राधिका के शादी के गहने

अनंत अंबानी की दुल्हनिया यानि कि राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में पुराने गहने पहनकर सभी को चौंका दिया। ये गहने उनकी बड़ी बहन अंजलि ने भी अपनी शादी में पहने थे। दरअसल, राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में हीरे के रानी हार के साथ जो चोकर पहना था, वो उनकी नानी का है। ये चोकर राधिका की मां ने अपनी शादी में भी पहना था। इसकी वजह से राधिका राधिका का लुक काफी खूबसूरत लग रहा था।

आलिया की साड़ी

अनंत और राधिका की शादी में आलिया भट्ट खूबसूरत सी गुलाबी साड़ी पहनकर पहुंची। उनकी इस साड़ी पर गोल्डन वर्क था, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था। साधारण सी दिखने वाली आलिया की ये साड़ी की 160 साल पुरानी है। उनकी इस साड़ी को बनाने में 99 प्रतिशत सिल्वर और 6 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। इसे मशहूर डिजाइन मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लिया गया है।

खाने में ज्यादा हो गई है मिर्च तो अपनाएं ये तरीके, सही हो जाएगा स्वाद

भारतीय खाना पूरे विश्व में काफी फेमस है। दूर के देशों से लोग आकर यहां का खाना खाते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा चटाकेदार खाना मिलता है। लोग यहां रोजाना के खाने में तीखा और मजेदार भोजन खाना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा तीखा खाना बनाने के चक्कर में लोग गलती से ज्यादा मिर्च डाल देते हैं।

अगर हरी मिर्च ज्यादा डल जाए तो इसका तीखापन परेशानी नहीं देता, लेकिन अगर लाल मिर्च खाने में ज्यादा डल जाए तो ये मुश्किल बढ़ा देती है। लाल मिर्च ज्यादा डलने के बाद लोग उस खाने को फेंकना ही पसंद करते हैं। अगर आपके साथ भी अक्सर इस तरह की परेशानी हो जाती है तो हम आपको इस तीखेपन को कम करने के लिए कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। कुछ चीजों के इस्तेमाल से आप इस तीखेपन को कम कर सकते हैं।

सब्जी में मिलाएं टमाटर पेस्ट

कई बार गलती से सब्जी में लाल मिर्च ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आप तत्काल टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक पैन में हल्का का तेल गर्म करना है और उसमें टमाटर के पेस्ट को सही से भूनना हैं। जब ये सही से भुन जाए तो इसमें सब्जी डाल दें। इससे मिर्च का स्वाद कम हो जाएगा।

देसी घी

हर घर में देसी घी तो पाया ही जाता है। ऐसे में अगर आपकी सब्जी में लाल मिर्च ज्यादा हो गई है तो देसी घी डालकर आप उसका स्वाद सही कर सकती हैं। देसी घी से मिर्च का तीखापन कम हो जाएगा।

मलाई

हर भारतीय घर के फ्रिज में आपको मलाई रखी तो मिल ही जाएगी। ऐसे में अगर आपकी सब्जी ज्यादा तीखी हो गई है, तो इसमें मलाई डालकर हल्का कुक कर लें। इससे सब्जी का तीखापन कम हो जाएगा।

मैदा

सब्जी में तीन से चार चम्मच मैदा मिलाकर आप इसके तीखेपन को दूर कर सकते हैं। अगर सब्जी में पानी ज्यादा हो गया है, तब भी आप मैदा डालकर उसे सही कर सकते हैं।

बारिश में भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना झड़ने लगेंगे बाल

बारिश के मौसम की शुरुआत हो गई है। इस मौसम में घूमना तो सबको अच्छा लगता है लेकिन बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। त्वचा का चिपचिपापन और बालों का झड़ना बारिश की मुख्य परेशानियों में से एक है। लोग अपनी त्वचा का ध्यान तो रख लेते हैं लेकिन अक्सर वो बारिश में अपने बालों का ध्यान सही से नहीं रखते, जिसकी वजह से हेयर फॉल की मात्रा बढ़ती जाती है।

बारिश के मौसम में अगर बालों का ध्यान सही से नहीं रखा जाए तो बाल काफी गंदे होने लगते हैं और झड़ने लगते हैं। गंदगी की वजह से बाल अंदर से कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में इनका सही से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ज्यादातर लोग तो अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उनके बाल झड़ने लगते हैं। आइए आपको भी इन गलतियों के बारे में बताते हैं ताकि आप इसे भूल से भी दोहराएं नहीं और बारिश में भी आपके बाल भी लहराते रहें।

गीले बालों को खुला छोड़ना

बारिश में भीगने के बाद बालों को खुला छोड़ने से बाल उलझ सकते हैं और टूट सकते हैं। ऐसे में गीले बालों को तुरंत सुखाने की कोशिश करें।

 

अधिक तेल लगाना

अक्सर लोगों को लगता है कि ज्यादा तेल लगाने से बाल मजबूत बने रहते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में सिर पर अधिक तेल लगाने से बाल चिपचिपे हो सकते हैं और धूल और गंदगी चिपक सकती है। इससे बाल कमजोर हो सकते हैं।

बालों को साफ न करना

अगर आप नियमित रूप से बाल अच्छी तरह से धोएंगे नहीं, तो इससे भी बाल तेजी से झड़ेंगे। इसकी वजह से फंगस और बैक्टीरिया का संक्रमण हो सकता है। इसलिए बालों को नियमित रूप से धोना आवश्यक है।

गीले बालों में कंघी करना

जल्दबाजी में लोग अक्सर गीले बालों में कंघी करते हैं, जिससे हेयर फॉल होने लगता है। ऐसे में हमेशा बाल पूरी तरह सूख जाने के बाद ही कंघी करें।

हीटिंग उपकरणों का ज्यादा उपयोग

बारिश के मौसम में जितना हो सके ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लिंग आयरन जैसे हीट स्टाइलिंग उपकरणों का उपयोग कम करें। ये बालों को और अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

राजेश की दीवानी थीं लड़कियां, खून से लिखती थीं लेटर, थिएटर से पहले ब्यूटी…

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज 82वीं पुण्यतिथी है। 1969 से 1975 के बीच उनका ऐसा बोलबाला था कि उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती थी। उनका स्टारडम इस लेवल पर था कि उस दौर में पैदा हुए ज्यादातर लड़कों के नाम भी राजेश ही रखे जाते थे। आलम तो ऐसा था कि राजेश जिस गली से निकलते वहां लड़कियों की भीड़ लग जाया करती थी।

राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 अमृतसर में हुआ था। उनके पिता का नाम लाला हीरानंद खन्ना और माता का नाम चंद्ररानी था। उनके पिता स्कूल टीचर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश खन्ना का असली नाम जतिन था, राजेश नाम उन्होंने उनके अंकल के कहने पर रखा था। राजेश एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और निर्माता थे। उन्होंने कई हिन्दी फिल्में बनायीं और राजनीति में भी प्रवेश किया। 10 साल की उम्र में उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया था। स्कूल-कॉलेज में भी होने वाले हर फंक्शन में वो बढ़कर हिस्सा लेते थे, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड और ट्रॉफियां भी मिली थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश ने कुल 180 फिल्मों और 163 फीचर फिल्मों में काम किया था। राजेश ने 128 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभायी थी। 3 साल में राजेश खन्ना ने लगातार 15 फिल्में हिट दी थीं, जो कि एक रिकॉर्ड था। इसके बाद राजेश खन्ना से स्टारडम संभाले नहीं संभला तो वो ये तक सोचने लगे थे कि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हो जाएं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़कियां राजेश खन्ना की फिल्म देखने के लिए, थिएटर से पहले सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर जाया करती थीं। 1970 के दशक में राजेश के बंगले पर लड़कियों के इतने खत आते थे कि उन खतों को पढ़ने के लिए अलग से एक शख्स रखना पड़ा था। इनमें कई खत खून से लिखे होते थे। राजेश खन्ना ने ‘कटी पतंग’, ‘अमर प्रेम’, ‘अपना देश’, ‘मेरे जीवन साथी’, ‘नमक हराम’, ‘आप की कसम’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दी थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1969 ही वो साल था, जिसने राजेश खन्ना को अपार सफलता दी और उन्हें सुपरस्टार बना दिया। इस साल उनकी शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म ‘आराधना’ रिलीज हुई थी। ‘आराधना’ के बाद राजेश खन्ना ने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। लगातार 14 फिल्में हिट हुई थीं, जो रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया। लोग एक फिल्म देखकर उनकी दूसरी फिल्म देखने के लिए थिएटर में घुस जाया करते थे। सारे बड़े थिएटरों में 5-6 फिल्में तो सिर्फ राजेश खन्ना की ही चला करती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश खन्ना को सभी प्यार से काका बुलाया करते थे। उन्होंने अपनी लाइफ में एक ऐड फिल्म की थी। लेकिन वह अपनी इस ऐड फिल्म को कभी देख ही नहीं पाए क्योंकि ऐड के शूट के कुछ ही दिनों बाद 18 जुलाई, 2012 को उनका निधन हो गया था। यह ऐड उनके करियर का पहला और आखिरी ऐड था। उनके आखिरी शब्द थे-पैकअप।

‘गेम चेंजर’ से राम चरण का करियर अगले स्तर पर पहुंचेगा, शंकर खराब चीजें नहीं स्वीकारते: साई माधव

तीन साल से बन रही फिल्म ‘गेम चेंजर’ आखिरकार अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस फिल्म के निर्देशक शंकर एक साथ दो-दो फिल्मों पर काम कर रहे थे और उधर दर्शक फिल्म की राह देखते-देखते थक से गए थे। इसी बीच, शंकर की ‘इंडियन 2’ रिलीज हुई तो लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी कमियां गिनाना शुरू कर दिया। नतीजतन, ‘गेम चेंजर’ के रिलीज होने से पहले ही सवाल खड़े होने लगे। फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तो इसके संवाद लेखक ने कुछ बड़ी बातें कही है।

‘गेम चेंजर’ के संवाद जाने-माने लेखक साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं, जिनसे दर्शकों को हमेशा ही शानदार डायलॉग्स की उम्मीद रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इस फिल्म में वे सभी तत्व मौजूद हैं, जिनकी निर्देशक शंकर से आशा की जाती है। उन्होंने कहा कि वो फिल्म के सिलसिले में शंकर से बात करते रहते थे, हालांकि वो (साई) लगातार सेट पर नहीं जाया करते थे।

साई माधव ने राम चरण को लेकर भी दर्शकों की उम्मीदें बढ़ाने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि ‘गेम चेंजर’ अभिनेता के फिल्मी करियर को एक अगले स्तर पर लेकर जाएगी। साई ने कहा कि निर्देशक शंकर खराब चीजों को स्वीकार नहीं करते हैं। उन्होंने इस फिल्म में गुणवत्ता का ध्यान रखा है और उससे समझौता नहीं किया है।

‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि इसमें राम चरण दो-दो किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म के अन्य कलाकारों में एसजे सूर्या, जयराम, अंजलि, सुनील, समुथिरकानी, नासर और श्रीकांत भी शामिल हैं।

फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले किया गया है। खास बात यह है कि ‘गेम चेंजर’ निर्माता दिल राजू की 50वीं फिल्म है। इसमें एस थमन का संगीत सुनने मिलेगा। फिल्म के संपादन का काम शमीर मुहम्मद और छायांकन का काम तिररू संभाल रहे हैं।

ऐश्वर्या से अलग होने की अफवाहों को अभिषेक बच्चन ने दी हवा! तलाक के पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहें लंबे समय से तूल पकड़े हुए हैं। हाल ही में अभिषेक ने इन अफवाहों को हवा दे दी है। दरअसल, अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक किया है, जिसमें तलाक की कठिनाइयों और तलाक के बढ़ते चलन पर चर्चा की गई थी। अभिनेता के इस पोस्ट को लाइक करने के बाद ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की अफवाहें लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ अकेले पहुंची थीं। वहीं, अभिनेता पूरे परिवार के साथ शादी में नजर आए थे। अभिषेक की प्रतिक्रिया इस शादी के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है।

इस पोस्ट में एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें लिखा है, ‘जब प्यार आसान नहीं रह जाता।’ वहीं इसके कैप्शन में लिखा है, ‘तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता। कौन हमेशा खुश रहने का सपना नहीं देखता या सड़क पार करते समय हाथ थामे बुजुर्ग जोड़ों के दिल को छू लेने वाले वीडियो को फिर से बनाने की कल्पना नहीं करता? फिर भी, कभी-कभी जीवन वैसा नहीं होता जैसा हम उम्मीद करते हैं।’

पोस्ट में आगे लिखा, ‘मगर जब लोग दशकों साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं, जब वे अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बड़ी और छोटी दोनों चीजों के लिए एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं, तो वे कैसे सामना करते हैं? उन्हें रिश्ता तोड़ने के लिए क्या प्रेरित करता है, और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? यह कहानी इन सवालों पर गहराई से विचार करती है।’

इसमें आगे लिखा है, ‘संयोग से ग्रे तलाक या सिल्वर स्प्लिटर्स जैसे शब्द आमतौर पर 50 वर्ष की आयु के बाद शादी तोड़ने वालों के लिए वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे हैं। हालांकि, कारण अलग-अलग हैं, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं हैं।’ अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे लाइक किया है। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल, 2007 में शादी की थी। उन्होंने वर्ष 2011 में बेटी आराध्या का स्वागत किया था।

आज का राशिफल: 18 जुलाई 2024

मेष राशि: 
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप पूरे जोश में रहेंगे और अपने कामों को समय से पूरा करेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों पर आप बिल्कुल ढील ना दें। आप अपने घर और बाहर के कामों में तालमेल बनकर चलें। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच चल रही कहासुनी भी समाप्त होगी।
वृष राशिः 
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भौतिक शुभ सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। कोई सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देगा। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहना होगा। यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटाना है।
मिथुन राशि :  
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में अपने कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने की संभावना है। परिवार के लोग अपनी समस्याओं में एकजुट नजर आएंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप शुभ सुविधाओं की चीजों पर अच्छा खास धन व्यय करेंगे, लेकिन आप व्यर्थ के झगड़े झंझटों में ना पड़े, नहीं तो उससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
कर्क राशि:  
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको किसी की पारिवारिक समस्या के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपनी इनकम के बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। यदि आपने पहले किसी प्रॉपर्टी की डील को फाइनल करने का सोचा है, तो उसके चल अचल पहलुओं की स्वाधीनता से जांच ले।
सिंह राशि: 
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको आज वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप अपने पिताजी से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। परिवार के सदस्य आपके कामों में पूरा साथ देंगे।
कन्या राशि:
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे और अपनी आय के सोर्स पर भी पूरा ध्यान देंगे, लेकिन आपके मन में कुछ उलझन रहने के कारण समस्या आएगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में अपने सीनियर्स व गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
तुला राशिः 
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है। सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर आप हिस्सा लेंगे और संतान के विवाह में आ रही समस्या को दूर करने के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
वृश्चिक राशिः 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन धैर्य और साहस से काम करने के लिए रहेगा। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते हैं। आप अपने जरूरी कामों को लेकर यदि कोई निर्णय ले, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह अवश्य करें। बड़ों की सलाह आपके खूब काम आएगी। आज बिजनेस में आप कोई परिवर्तन के बारे में ना सोचें।
धनु राशिः 
धनु राशि के जातकों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें और आप अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। व्यावसायिक मामलों में आपको सोच विचारकर आगे बढ़ना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने घर किसी नए वाहन आदि को लेकर आ सकते हैं।
मकर राशिः 
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। आप अपने बिजनेस में यदि कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। पारिवारिक जीवन में समस्याएं फिर से शुरू हो सकती हैं।
कुंभ राशिः 
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। शासन सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों को एक नई दिशा देंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आप शरीर से स्वस्थ रहने के कारण अपने प्रत्येक कामों को करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मीन राशिः 
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा को देंगे, तो उसमें भी उन्हें अच्छी सफलता मिलने की संभावना है, लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम के चलते अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट के बीच सोना 50 रुपये बढ़ा, चांदी 500 रुपये लुढ़की

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बाद भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से बढ़त सीमित रही।

वहीं बात अगर चांदी की करें तो उसकी कीमतें 500 रुपये गिरकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। पिछले सत्र में यह 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुईं थीं।विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर हाजिर सोने का 3.51 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,407.92 डॉलर प्रति औंस पर हो गया।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन पिछले हफ्ते अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) डेटा के बाद यह 2,400 अमेरिकी डॉलर से ऊपर रहने में कामयाब रहा। डेटा जारी होने के बाद इसमें अनुमान से कुछ हद तक कम रीडिंग देखी गई। जिससे उम्मीद जगी कि मुद्रास्फीति कम होगी।

वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में अपडेट से भू-राजनीतिक तनाव के साथ-साथ बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है।जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में ईबीजी – कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि भले ही सर्राफा में गिरावट सीमित दिख रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में कुछ सुरक्षित मांग बढ़ेगी।