Friday , October 25 2024

Editor

इटावा आबकारी आयुक्त महोदय प्रयागराज उत्तर प्रदेश

  1. इटावा आबकारी आयुक्त महोदय प्रयागराज उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त कानपुर प्रभार कानपुर एंव जिला आबकारी अधिकारी इटावा के निर्देशन में आज दिनाँक 31/10/2021 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 इटावा मय स्टाफ सहित रोड चैकिंग के दौरान 14 पेटी अबैध नकली तोहफा ब्रांड शराब से लदी हुई एक मारुति वैन संख्या UP 75 AB 3372 पकड़ी व एक अभियुक्त बसन्त लाल पुत्र जयश्री राम निवासी गांव भड़र पूरा ps ऊसराहार इटावा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम व आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना चौबिया इटावा में अभियोग पंजीकृत कराया गया इस टीम में अमित कुमार आबकारी निरीक्षक, आनंद प्रकाश तिवारी ,धर्मेंद्र कुमार ,तहसीलदार सिंह प्रधान आबकारी सिपाही व पीर मोहम्मद ,अतुल दीक्षित आबकारी सिपाही शामिल रहे ।।

आज दिनांक 31.10.2021 को कानपुर जोन की 23वीं अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता 2021 का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा

इटावा
आज दिनांक 31.10.2021 को कानपुर जोन की 23वीं अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता 2021 का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में किया गया इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के समस्त 9 जनपदों (जनपद इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, झांसी, जालौन एवं ललितपुर) की पुलिस हॉकी टीमों ने प्रतिभाग किया समस्त जनपदों की हॉकी टीम द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय को मार्च पास्ट कर मान प्रणाम किया गया एवं मुख्य अतिथि महोदय द्वारा समस्त हॉकी टीमों को खेल भावना के प्रति संवेदनशील रहकर हॉकी खेलने के लिए संबोधित किया गया इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ग्राउंड में पहुंचकर टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राउंड में संकेतात्मक रूप से हॉकी खेल कर किया गया।

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद हरदोई* *हनुमान गढ़ी अयोध्या के श्री राजू दास महंत को भक्तों ने किया भव्य स्वागत*

*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद हरदोई**हनुमान गढ़ी अयोध्या के श्री राजू दास महंत को भक्तों ने किया भव्य स्वागत*

*बेनीगंज**(हरदोई )श्री आदर्श रामलीला समिति बेनीगंज के अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा जी के आवाहन पर दिनांक 30/10/2021 दिन शनिवार को श्री राजू दास जी महान जी हनुमान गढ़ी अयोध्या से आगमन लखनऊ, सिधौली, सदना, मिश्रिख, नैमिषारण्य, प्रताप नगर चौराहा होते हुए बेनीगंज रामलीला मैदान पहुंचे, इस दौरान भगवान के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं व भक्तों ने जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया, इसी कड़ी में धर्म आस्था के प्रति विशेष लगाव रखने वाले प्रताप नगर चौराहा निवासी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रताप नगर अवनीश कुमार द्विवेदी ने अपने उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष हरदोई विमलेश दीक्षित व आईटी सेल जिला अध्यक्ष भारत पार्टी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ अवनीश कुमार द्विवेदी स्वागत की अगुवाई करते हुए अयोध्या से चलकर आए श्री राजू दास महंत जी हनुमानगढ़ी अयोध्या का बड़े हर्ष उल्लास के साथ फूल मालाओं से अर्पण कर उनका स्वागत अभिनंदन करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ में वहां के कई सम्मानित लोगों ने भी उनका फूल मालाओं अर्पण कर स्वागत कर उनसे आशीर्वाद की कामना की आपको बुलाते चले हैं कस्बा बेनीगंज रामलीला मैदान पर श्री आदर्श सीमित बेनीगंज आदर्श रामलीला का आयोजन किया गया है जिसकी देखरेख लव कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही है श्री राजू दास जी महन्त की आने की जानकारी भक्तों को पहले से अवगत कराएं गई थी जिसको सुनकर लोगों के बीच खुशी का माहौल जाग उठा उन्होंने बताया कस्बा बेनीगंज नगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत रामलीला कई वर्षों से चलती आ रही है पिछले साल का कोरोना काल की वजह से रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था मगर इस बार सरकार की परमिशन मिलते ही लोगों में खुशी व्याप्त हुई थी आदर्श रामलीला समिति द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है महंत जी के स्वागत में नरेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मझिले वैश्य, आकाश गुप्ता, कल्लू त्रिपाठी ,अवधेश त्रिपाठी ,संतोष त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी, रिंकू त्रिपाठी ,सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे

दीपावली पर रहेगी जुआरियों व पेशेवर जुआ संचालकों पर पुलिस की पैनी नजर कोतवाल

  1. दीपावली पर रहेगी जुआरियों व पेशेवर जुआ संचालकों पर पुलिस की पैनी नजर
    कोतवाल

शाहाबाद/हरदोई कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि दीपावली का त्यौहार परिवार के साथ हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं।क्षेत्र में कहीं भी जुए के फड नहीं लगने देंगे नहीं मानने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस साल दीपावली पर जुआ खेलने और खिलाने वालों की खैर नहीं। क्योंकि इस बार प्रशासन की इन पर कड़ी नजर रहेगी। शासन के निर्देश पर शाहाबाद पुलिस ने जुआरियों की धरपकड़ के लिए कमर कस ली है। इसके बावजूद शाहाबाद के आसपास क्षेत्र में कई जुए के फड चोरी-छिपे से चल रहा है। त्यौहार नजदीक आते ही जगह-जगह जुआ के फड़ लग रहे हैं। और रोजाना लाखों के दांव लगते हैं। हालांकि, दीपावली पर शासन-प्रशासन ने जुआ खेलने और खिलाने वालों पर पैनी नजर रखने की तैयारी कर ली है और इसी के तहत कई जुआरी पकड़े भी जाते हैं। दीपावली पर जुआ खेलना परम्परा मानी जाती है।लेकिन इस पर्व पर जुआ खेलना फैशन बन गया है। दीपावली के नजदीक आते ही कस्बे और गांवों में इन दिनों जुओं के फड़ गुलजार हैं। जैसे जैसे दीपावली नजदीक आ रही जुए के फडों पर रौनक बढती जा रही है। केवल दशहरा से दीपावली के बीच ही क्षेत्र में लाखो के दांव लग जाते हैं। जुए की लत से भले ही धनकुबेरों को कोई फर्क न पडे लेकिन सीमित आय वालों के घरों की गृहस्थी का सामान बिकने की नौबत तक आ जाती हैं।परिवार बर्बाद हो जाते हैं।

बेलाताली में 11000 दीपों को एक साथ प्रकाशित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा सी डी ओ

बेलाताली में 11000 दीपों को एक साथ प्रकाशित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
सी डी ओ

पहली बार प्रकाश पर्व दीपोत्सव पर11000 दीपों से जगमगाएगा शहर का बेलताली

हरदोई
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि 02 नवम्बर 2021 को सायं 06.00 बजे बेलाताली ग्राम पंचायत चॉद बेहटा विकास खण्ड टड़ियावां में 11000 दीपों को एक साथ प्रकाशित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे सभी सम्बन्घित अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व आवंटित किये गये है। जिसमें घास कटिंग एवं गमलों की व्यवस्था जिला उद्यान अधिकारी,पेड़ो की सुव्यवस्थित कटिंग की व्यवस्था वन रेंज अधिकारी सदर, बेलाताली की मरम्मत व रंगाई पुताई की व्यवस्था ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव, झालर एवं लाईटिंग की व्यवस्था, परिसर की साज सज्जा खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां एवं ग्राम सचिव व प्रधान को, दीपदान हेतु स्थल का चिन्हांकन एवं सीढ़िया आदि की समुचित व्यवस्था का दायित्व जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त मनरेगा को, दीपक एवं मोमबत्ती तथा फ्लाइंग लालटेन की व्यवस्था उपायुक्त मनरेगा, डीपीआरओ, जिला समन्वयक एमबीएम को, 11000 दीपकों की सुव्यवस्थित पैटर्न निर्धारित कर जलवाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला समन्वयक एनवाईके को,स्थल पर सुरूचिपूर्ण रंगोली की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां को,मिष्ठान वितरण एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था जिला विकास अधिकारी को, स्थल के बाहर साफ सफाई चूना फागिंग की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई को, कोविड हेल्प डेस्क एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी को, फायर बिग्रेड की व्यवस्था जिला अग्निशमन अधिकारी को, अतिथि को आमंत्रित करने, उन्हे रिसीव करने व स्वागत की व्यवस्था परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा सहायक अभियन्ता डीआरडीए को, वाहन पार्किंग की व्यवस्था क्षेत्राधिकारी सदर को,तालाब के पानी को स्वच्छ बनाये जाने एवं समुचित साफ सफाई की व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर को, स्थल पर शान्ति व्यवस्था नगर मजिस्ट्रेट हरदोई एवं क्षेत्राधिकारी नगर हरदोई को तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता जल निगम को दायित्व आवंटित किये गये है।

सपा जिलामहासचिव रामनरायन बाथम की माँ के स्मृति दिवस पर मेधावियों को किया गया सम्मानित*

  • *सपा जिलामहासचिव रामनरायन बाथम की माँ के स्मृति दिवस पर मेधावियों को किया गया सम्मानित*

*डीएपी की कमी से किसान परेशान : पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव*

*रिपोर्ट अंकित कुमार पत्रकार करहल*

करहल : समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रामनरायन बाथम की मां स्व0 शीलमती के त्रिदशवे स्मृति दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान , नागरिक अभिनंदन व हवन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने शिरकत की । पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि डीएपी की कमी से किसान परेशान है, ललितपुर में लाइन में लगे-लगे किसान की मौत हो गयी । उन्होंने कहा अगर समय से डीएपी उपलब्ध नहीं हुई तो किसान की फसल नहीं हो पाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है सरकार ने घोषणा पत्र में किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है । उन्होंने कहा 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी ।
कार्यक्रम के आयोजक सपा जिलामहासचिव रामनरायन बाथम ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव, विधायक सोवरन सिंह यादव,पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, विधायक बृजेश कठेरिया, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, विधायक राजू यादव , पूर्व प्रधानाचार्य मेजर एनसी भटेले,चौधरी अब्दुल नईम , जिला सचिव सनी यादव, देवेंद्र यादव ,मैसी, सुमन यादव, जितेंद्र यादव ,शशांक चतुर्वेदी, विक्की यादव, फूल सिंह यादव, राजा बाबू, समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

जनपद गोरखपुर मे अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*

*जनपद गोरखपुर मे अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजघाट द्वारा गठित टीम द्वारा पीड़िता/अपहृता को लेकर भागने वाला अभियुक्त गोलू उर्फ इमरान पुत्र स्व. इरफान उर्फ नेपाली निवासी अमरूद मण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को मुखबिर कि सूचना पर समय करीब 12.25 बजे नार्मल टैक्सी स्टैण्ड के पास गिरफ्तार कर किया गया । जिसके सम्बंध में पूर्व में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-273/2021 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत है। मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 30.10.2021 को धारा 376,323 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है । जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गोलू उर्फ इमरान पुत्र स्व. इरफान उर्फ नेपाली निवासी अमरूद मण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान–*
दिनांक 30.10.2021 समय 12.25 बजे, गिरफ्तारी का स्थान – नार्मल टैक्सी स्टैण्ड थाना राजघाट

*गिरफ्तारी टीम में सम्मिलित पुलिस अधि0/कर्मचारी-*
1-प्रभारी निरीक्षक श्री रणधीर कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2-उ0नि0 शम्भू प्रसाद साहनी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3-का0 जितेन्द्र यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
संजय कुमार की रिपोर्ट

स्थानीय पत्रकारों ने कोतवाली में गुप् चुप तरीके से की बैठक का किया बहिष्कार

  • स्थानीय पत्रकारों ने कोतवाली में गुप् चुप तरीके से की बैठक का किया बहिष्कार

बेनीगंज हरदोई/आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक गुप् चुप तरीके से आहूत की गई। बताते चले कि कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली,भैया दूज आदि में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसे कोतवाली प्रभारी बिद्या सागर पाल ने स्थानीय पत्रकारों को अवगत कराना उचित नही समझा। पूर्व पुलिस महानिर्देशक द्वारा वॉट्सएप ग्रुप डिजिटल वालेंटियर बनवाया गया था जो कि छेत्रीय सूचनाओ स्थानीय पुलिस सहयोग आदान प्रदान हेतु संचालित है। जिस पर भी मीटिंग होने की सूचना नही दी गयी। गौरतलब हो कि ऐसी वह कौन सी मीटिंग हुई कि स्थानीय पत्रकारों को पुलिस द्वारा सूचना देना उचित नहीं समझा गया। जबकि अन्य मीटिंगो की जानकारी अब तक समय रहते दी जाती रही है। जिसको स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से अखबारों में प्रकाशित किया जाता रहा है। उपरोक्त मामले से स्थानीय पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष ने आपात कालीन बैठक कर थाने में आहूत मीटिंग की निंदा की है। तो वहीं आडिशन टाइम्स तहसील संवाददाता ने पुलिस वॉलेंटियर ग्रुप पर चुटकी लेते हुए सभी अक्रोशित पत्रकारों को प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल का बड़ा विज्ञापन छापने सम्बन्धी जवाब देते हुए दुखद लिखा। उपरोक्त मामले से सवाल यह भी उठना लाजमी है कि क्या स्थानीय पुलिस को चौथे स्तंभ की आवश्यकता नहीं या फिर स्वयं पत्रकारिता कर लेना चाहती है बेनीगंज पुलिस।

जनपद गोरखपुर मे चलाया जा रहा है जनपद पुलिस द्वारा आपरेशन शिकंजा जनपद गोरखपुर में चलाए जा

 

जनपद गोरखपुर मे चलाया जा रहा है जनपद पुलिस द्वारा आपरेशन शिकंजा

जनपद गोरखपुर में चलाए जारहे अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” के क्रम में न्यायालय में विचाराधीन गंभीर अपराधों की निरंतर पैरवी के परिणाम स्वरूप दिनांक 30-10-2021 को मा0 न्यायालय जनपद गोरखपुर द्वारा अभियुक्त नूर हसन पुत्र स्वर्गीय अत्ताउल्लाह खान निवासी कस्बा रुद्रपुर पुरानी मस्जिद के पास जनपद देवरिया को मु0अ0सं0 540/13 धारा 302 भादवि के तहत *हत्या* के अपराध में दोषी पाए जाने पर सश्रम *आजीवन कारावास* एवं 20 हजार रूपये से दण्डित किया गया है।

जनपद में अपराधीयो के विरुद्ध न्यायालय में प्रभावी पैरवी और उनको माननीय न्यायालय में सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयास चल रहे है ।
संजय कुमार की रिपोर्ट

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक का निर्माण होता है

  1. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक का निर्माण होता है

जनपद में अब तक 125 अपनी वाटिकाओं का हुआ निर्माण

हरदोई
जनपद की कुल आबादी का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है।जहा पर लोगों को प्रकृति के सानिध्य में शान्त वातावरण में बैठने टहलने हेतु कोई उपयुक्त स्थल नहीं होते हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी,हरदोई अविनाष कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगान्तर्गत/राज्य वित्त आयोग से कन्वर्जन कराकर ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीण जनसंख्या को शहरी सुविधा युक्त पार्क उपलब्ध कराने हेतु अपनी वाटिका विकसित करने के दिशा-निर्देष मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना को दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त सार्वजनकि भूमि को चिन्हित कराकर, उन पर 125 ’’अपनी वाटिकाओं’’ को विकसित कराया गया है। इन वाटिकाओं में मुख्यतः फूलदार, फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया है। अपनी वाटिकाओं में टहलने हेतु इण्टरलांकिग पाथ-वे, बैठने हेतु बेन्च, पौधों की सिंचाई हेतु सबमर्षिबुल पम्प एवं पौधें की सुरक्षा हेतु तारफेषिंग एवं गेट का निर्माण कराया गया है।
अपनी वाटिकाओं के निर्माण से जहा एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में हरित पट्टी का विकास हुआ है, वही ग्रामीण जनता को स्वस्थ्य एवं स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध हो रहा है तथा अपनी वाटिकाओं के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को शहरी सुविधा युक्त पार्क के रूप में एक विकसित स्थल की सुविधा प्राप्त हुई है। जिसका उपयोग जनसमान्य द्वारा किया जा रहा है। तथा लोगों में समरसता की भावना का विकास हो रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में अब तक जिले की विकास खण्ड अहरोरी में09,
बावन में 07,बेहन्दर में 10,भरावन में10, भरखनी में08,
बिलग्राम में05,
हरियावां में09,
हरपालपुर में01,
कछौना में 05,
कोथवां में 06,
माधौगंज में 04,
मल्लावां में 03,
पिहानी में 08,साण्डी में 06,सण्डीला में 09,
शाहाबाद में 04,सुरसा में 04,टड़ियावां में12,एवं टोडरपुर में 05 कुल 125 वाटिकाओं का निर्माण कराया जा चुका है।