Friday , October 25 2024

Editor

ब्लॉक प्रमुख ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली

भरथना

ब्लॉक प्रमुख ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।

क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा टिकुरिया (सैफी) स्थित परिषदीय विद्यालय में शनिवार को लगाए गए वेक्सिनेशन कैम्प के दौरान ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाकर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने को जागरूक किया गया।

कैम्प के दौरान स्वास्थ्यकर्मी एएनएम सोनम शर्मा,आशा कालिंदी देवी आदि द्वारा 100 लोगो का टीकाकरण किया गया।

फ़ोटो

परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।

भरथना

परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र अंतर्गत नगला गुदे (भोली) गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना द्विवेदी के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव की गलियों सहित पूरे गांव  में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं कपिल, सागर, आशिक, चिराग, शिवा, आयुष, निधि साहिल, पीयूष,मानवी, नव्या, सुंदरी, डोली, दिव्यांशी,जहान्वी, अंकित, शिवानी,उत्कर्ष व साहिल आदि ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लेकर ‘लोकतंत्र का भाग्य विधाता,जागरूक होता मतदान, ‘बडे-बूढे हो या जवान ,मिलकर करें सभी मतदान, ’18 वर्ष उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार आदि जोरदार नारे लगाए गए।इस दौरान  दीपक कुमार,रश्मि राठौर, शालू पाठक सुनीता देवी आदि स्टॉफजन मौजूद रहे।

फ़ोटो

स्वच्छता रैली को पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य,शिक्षा व सफाईकर्मियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भरथना

स्वच्छता रैली को पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य,शिक्षा व सफाईकर्मियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा विकास दीप उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत मिडिल स्कूल ग्राउंड पटना में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह, तहसीलदार भरथना हरिश्चंद्र एवं अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल द्वारा उपस्थित जन समुदाय एवं पालिका के सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और सुखा कूड़ा गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने एवं संचारी रोगों से निपटने के लिए उपयोग व सुझाव बताए गए।

कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,तहसीलदार हरिश्चन्द्र व ईओ रामआसरे कमल आदि द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,स्वच्छता रैली ने नगर के मोहल्ला सब्जी मंडी,गल्ला मंडी, आजाद रोड व मिडिल स्कूल ग्राउंड में भ्रमण किया l

कार्यक्रम का संचालन पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि नानू बाबा, पालिका कर्मी अरविंद रावत, साहिब खान, संतोष कुमार यादव, अमित कुमार पोरवाल, पवन कुमार,राजेंद्र कुमार, सफाई प्रभारी पूरन सिंह चौहान व राजीव सोलंकी आदि उपस्थित रहे

वही दूसरी ओर दीपावली मेला में शुक्रवार की रात को मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एसडीएम विजय शंकर तिवारी,सीओ साधुराम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

फ़ोटो

पुलिस ने 19 देशी शराब के क्वाटर सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

भरथना

पुलिस ने 19 देशी शराब के क्वाटर सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक सुदेश कुमार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मल्होसी पुल के नजदीक शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे वीरेंद्र सिंह निवासी लिधुआ (थरी) भरथना को गिरफ्तार किया गया,उंसके पास से 19 देशी शराब के क्वाटर बरामद होने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।

भरथना

गैस चूल्हा पर पानी गर्म करने के दौरान गृहणी झुलसी।

नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे घर मे रखे गैस चूल्हे पर पानी गर्म करने के दौरान गिरजा देवी 49 पत्नी ओम प्रकाश पाल आग की चपेट में आकर झुलस कर घायल हो गई,घटना में घायल महिला को आनन-फानन में उंसके परिजन उपचार के लिए इटावा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए।

नवविवाहिता की फांसी से मौत हुई,मृतिका के पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए दामाद सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

भरथना

नवविवाहिता की फांसी से मौत हुई,मृतिका के पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए दामाद सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

  1. कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ी दुधी गांव में शनिवार की सुबह नवविवाहिता मोना 20 पत्नी प्रवीण की मौत से कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर नवविवाहिता के मायके से पहुचे उंसके परिवारीजनों द्वारा ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही करने पर फांसी लगाकर मोना की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया,सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी साधुराम,प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल आदि ने पहुचकर मौका मुआयना कर मृतिका का पंचनामा भरवाकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भिजवाया गया।

वही मृतिका के पिता अशोक कुमार निवासी लालपुर थाना बकेबर ने  दामाद प्रवीण कुमार,उंसके पिता कैलाश,मां उर्मिला देवी,भाई अरुण कुमार भाभी रजनी पर आरोप लगाया है कि उसने 18 माह पहले पुत्री मोना का विवाह सामर्थ्यनुसार किया था,विवाह के एक माह बाद से ही विपक्षीगण पुत्री से अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकिल,टीवी व फ्रिज लाने की मांग करने लगे और अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने पर ही घर मे रहने की धमकी देने लगे,पुत्री की सूचना पर उंसके घर जाकर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी कर पाने में असमर्थता व्यक्त भी की।इसके बाद विपक्षी आये दिन पुत्री का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे और शुक्रवार की रात नामदर्ज व्यक्तियों ने पुत्री मोना की फांसी लगाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए,304 बी,दहेज अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फ़ोटो

मृतिका नवविवाहिता मोना की फ़ाइल फ़ोटो

खेत मे कटी पड़ी धान की फसल में आग लगी, आग पर बमुश्किल ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से काबू पाया।आग लगने का कारण स्पष्ट नही सका।

भरथना

खेत मे कटी पड़ी धान की फसल में आग लगी, आग पर बमुश्किल ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से काबू पाया।आग लगने का कारण स्पष्ट नही सका।

क्षेत्र के ग्राम ककराई निवासी पीड़ित कृषक सन्तोष जाटव पुत्र तुलाराम की 7 बीघा खेत में तैयार की गई  धान की फसल कटी पडी थी। जिसमें शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। धधकती आग व तेज धुंआ निकलता देख पीड़ित किसान सहित कई ग्रामीणों ने मौके पर पहुचकर पानी आदि संसाधनों से  धधकती आग पर काबू पाया गया,पीड़ित किसान के अनुसार आग से करीब 40 कुन्तल धान की फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया।

फोटो

केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने किसानों को सरसों के बीज वितरित किये

केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने किसानों को सरसों के बीज वितरित किये

छाता। विकास खण्ड नंदगाँव के बीज गोदाम पर गांव के दर्जनों किसानों को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के अंर्तगत रबी फसल राई/सरसो के बीज किसानों को वितरित किये। किसानों को बीज का वितरण यूपी सरकार के निर्देश पर किया गया।

इस मौके पर विकास खंड अधिकारी विजय कुमार सिंघल सहित बीज गोदाम के अधिकारी एवं कर्मचारी और दर्जनों गांव के किसान मौजूद रहे। वही किसानों को प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने किसी भी समस्या के लिए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। वहीं किसानों ने डीएपी खाद की कमी से किसानों हो रही परेशानी की बात भी कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि के समक्ष रखी। नरदेव चौधरी ने किसानों की इस समस्या को सरकार तक पहुंचाने और समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया है।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

गोरखपुर मे गोरखनाथ सब्जी मंडी के उद्धाटन समारोह के समय उत्कृष्ट कार्य हेतु “आर्किटेक्ट अभिनीत श्रीवास्तव” को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सम्मानित किया ।
आर्किटेक्ट अभिनीत श्रीवास्तव जी कायस्थ एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी के सुपुत्र हैं।
उनके संम्मानित होने पर कायस्थ एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ संजय भैया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधाशु श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संयोजक राजीव सरन सक्सेना ने बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना भी किया है।

संजय कुमार की एक रिपोर्ट

भोपाल में अगले साल आयोजित होगा चित्र भारती राष्ट्रीय फिल्मोत्‍सव*

*भोपाल में अगले साल आयोजित होगा चित्र भारती राष्ट्रीय फिल्मोत्‍सव

*शॉर्ट वीडियो को प्लेटफॉर्म देगा राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ*

*ब्रजप्रांत के प्रत्येक जिले से रहेगी सहभागिता*

*30 नवम्बर तक रहेंगे आवेदन आमंत्रित, प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फ़िरोजाबाद-चन्द्रनगर (फिरोजाबाद)। भारतीय चित्र साधना का प्रतिष्ठित चित्र भारती फिल्मोत्सव 2022 (सीबीएफएफ) का आयोजन अलग वर्ष 2022 में 18 से 20 फरवरी तक भोपाल में होगा। राष्ट्रीय स्तर के इस फिल्मोत्सव का यह चौथा संस्करण होगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहे तीन दिवसीय समारोह में देशभर के प्रख्यात फिल्मकार और कलाकार जुटेंगे, जो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आने की इच्‍छुक नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करेंगे। इस फिल्म उत्सव में सहभागी होने के लिए ब्रजप्रांत में रहने वाले लघु फिल्म निर्माताअेां से भी आग्रह किया गया है। आयोजन समिति का अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी को बनाया गया है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ सोनी समिति के सचिव हैं-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
उक्त जानकारी वार्ता में देते हुए ब्रजप्रांत के सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने बताया कि इस फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीबीएफएफ छह साल बाद प्रदेश की धरती पर लौट रहा है। इसकी शुरुआत 2016 में इंदौर से हुई थी। तब वहां मधुर भंडारकर, राजपाल यादव, मनोज तिवारी और केवी विजयेंद्र जैसी हस्तियों ने प्रतिभागियों और दर्शकों के साथ अपने अनुभव साझा किए थे। सीबीएफएफ का प्रत्येक संस्करण सामाजिक और राष्ट्रीय प्रासंगिकता के विषयों पर प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। यह वर्ष भारत की स्वतंत्रता को याद करने का है, इसलिए ‘भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष” और ‘स्वाधीन भारत के 75 वर्ष”, अनलॉकडाउन, वोकल फॉर लोकल, गांव खुशहाल—देश खुशहाल, भारतीय संस्कृति एवं मूल्य इनोवेशन समेत 10 विषयों पर प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। फिल्म उत्सव में करीब 10 लाख रू. के पुरस्कारों को भी प्रदान किया जाएगा। कीर्ति कुमार ने कहा कि चित्र भारती के इस आयोजन से समूचे देश व ब्रजप्रांत में फिल्म निर्माण का वातावरण बनेगा, जिससे युवाओं को अवसर, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य अपनी कला संस्कृति व राष्ट्रीय भावनाओं को जाग्रत करना व युवाओं को बड़ा मंच उपलब्ध कराना है। सिनेमा लोगों को तेजी से रोजगार देने वाली इंडस्ट्री है। फिल्म उत्सव में सहभागी होने के लिए 30 नवम्बर—2021 तक आवेदन कर सकते हैं-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट

तरुण क्रांति मंच कल मनाएगा दो लाख 21 हजार मिट्टी के दीपकों से स्वदेशी दीपावली*

*फिरोजाबाद अपडेट (LSJ)*

  1. *तरुण क्रांति मंच कल मनाएगा दो लाख 21 हजार मिट्टी के दीपकों से स्वदेशी दीपावली

*गुरुदेव पर्वसागरजी ने देश से आह्वान करने के साथ तरुण क्रांति मंच गुरुपरिवार के 2021 परिवारों इस तरह की अनोखी दीपावली मनाने को किया आदेशित*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फ़िरोज़ाबाद-मानव सेवा पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्यश्री पुष्पदंतसागरजी के प्रथम शिष्य क्रांतिकारी राष्ट्रसंत समाधिस्ट आचार्यश्री तरुणसागरजी महाराज द्वारा स्थापित एवं क्षुल्लक श्री पर्वसागरजी द्वारा संचालित तरुण क्रांति मंच गुरुपरिवार इस वर्ष कल दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 8:30 बजे छदामीलाल श्री महावीर जिनालाय में परम पूज्य आचार्य श्री सुरत्न सागर मुनिश्री ससंघ के सानिध्य में एवं कल ही प्रातः 10 बजे श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नसिया जी में परम पूज्य आचार्य श्री विवेक सागर मुनिश्री के सानिध्य में “सहयोग दीवाली स्वदेशी दिवाली” के बैनर तले दो लाख इक्कीस हजार मिट्टी के दीपकों से दीपावली मनाएगा-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
तरुण क्रांति मंच के अध्यक्ष प्रदीप जैन पी पी ने बताया कि इस वर्ष गुरुदेव पर्वसागरजी ने देश से आह्वान करने के साथ तरुण क्रांति मंच गुरुपरिवार के 2021 परिवारों इस तरह की अनोखी दीपावली मनाने को आदेशित किया है जिसमे वह 2021 गुरुभक्त स्थानीय कुम्भकारों से 2 लाख 21 हजार मिट्टी के दिए खरीदकर अपने घरों में और मिलने बालों को उपहार में देकर दीपावली 2021की खुशियाँ मनाएंगे और बाटेंगे-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
उन्होंने बताया कि कल दोनों मुनियों के के सानिध्य में इन सभी दीपकों को वितरित किया जायेगा। समिति के पदाधिकारियों ने नगर कि जैन समाज से कार्यक्रम में अधिक से अधिक सम्मलित होने का आग्रह किया है-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺