Friday , October 25 2024

Editor

*मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत सदस्यता अभियान कैम्प में बनाये गये 350 सदस्य*

 

*मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत सदस्यता अभियान कैम्प में बनाये गये 350 सदस्य

*नगर विधायक मनीष असीजा व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने काटा फीता*

*मीडिया संयोजक भाजपा विवेक अग्रवाल व सदस्यता प्रमुख नीतेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया आयोजन*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फिरोजाबाद-भारतीय जनता पार्टी का मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत सदस्यता अभियान कैम्प का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा व महानगर।अध्यक्ष राकेश शंखवार ने फीता काटकर गांधी पार्क चैराहे पर किया-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
कार्यक्रम का आयोजन मीडिया संयोजक भाजपा विवेक अग्रवाल व सदस्यता प्रमुख नीतेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में 350 सदस्य बनाये गये-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
इस दौरान प्रमुख रूप से सुनील टंडन, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, विजय शर्मा, महेन्द्र बंसल, राजेन्द्र बौहरे, शिवमोहन श्रोतिय, श्रीनिवास शर्मा, मनीष राठौर, अनुभव माहेश्वरी, लकी गर्ग, नितिन वर्मा, राजेश अग्रवाल, शालू गुप्ता, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺

सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्राओं का ब्लैकमेलर गिरफ्तार.

लाखो की कीमत से पांच नई डायलिसिस मशीनें और आई, अब हुई कुल 16*

*फ़िरोजाबाद अपडेट (LSJ)*

*नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज बना आगरा मंडल में सर्वाधिक डायलिसिस मशीनों वाला हॉस्पिटल*

*लाखो की कीमत से पांच नई डायलिसिस मशीनें और आई, अब हुई कुल 16

  1. *बताया अन्य जनपदों के मरीज भी वर्तमान में ले रहे इसकी सेवाएं*
    👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
    फिरोजाबाद-नगर विधायक सदर मनीष असीजा के अथक प्रयासों से फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कालेज में पांच नई डायलिसिस मशीनों को मंगाया गया। ये लाखो की कीमत की अत्याधुनिक इंडिया मेड मशीनें है।-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
    ⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
    नगर विधायक द्वारा उक्त मशीनों के हॉस्पिटल पहुंचते ही खुलवा कर शीघ्र ही मरीजों की सेवा हेतु तैयार करने के निर्देश देने के साथ ही कार्य प्रारंभ कराया। पहले मंगाई 11 मशीनों के साथ अब जिला अस्पताल में नई पांच मशीनों के साथ कुल 16 डायलिसिस मशीन हो गई है-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
    ⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
    वर्तमान में जिला हॉस्पिटल फ़िरोज़ाबाद आगरा मंडल में सर्बधिक डायलिसिस मशीनों वाला हॉस्पिटल है आगरा मंडल के सभी जनपदों के अलावा अन्य जनपदों के मरीज भी वर्तमान में इसकी सेवाएं ले रहे हैं-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक
    🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺

मथुरा की चार तहसीलों में हुई नए उपजिलाधिकारीयो की तैनाती छाता से कमलेश गोयल उपजिलाधिकारी की तैनाती

मथुरा की चार तहसीलों में हुई नए उपजिलाधिकारीयो की तैनाती छाता से कमलेश गोयल उपजिलाधिकारी की तैनाती

मथुरा। जनपद की चार तहसील गोवर्धन महावन मांट छाता के एसडीएम पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती जिलाधिकारी द्वारा की गई है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे के अनुसार डिप्टी कलेक्टर संदीप कुमार वर्मा को एसडीएम गोवर्धन डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र पाल सिंह को एसडीएम महावन डिप्टी कलेक्टर आदित्य प्रजापति को एसडीएम मांट जबकि डिप्टी कलेक्टर कमलेश गोयल को एसडीएम छाता बनाया गया है। इनके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति जैन को सहायक अभिलेख अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

ज्ञात रहे एसडीएम सदर /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर आईएएस प्रशांत नगर तैनात हैं।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

इटावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान

  • इटावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान

पीएसपीएल का जल्द की एक बड़े राष्ट्रीय दल से गठबंधन होगा लेकिन उस दल का अभी खुलासा नही।

जिस तरह लक्ष्मण ने अपने भाई राम को अपना आदर्श माना था उसी तरह वो नेता जी को आदर्श मान कर आगे बढ़ रहे है।

सपा से गठबंधन पर अपनी बात रख चुके है अब अखिलेश के जबाब में देरी दिख रही है।

पीएसपीएल सभी छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

12 अक्टूबर से पीएसपीएल की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है जो अब रुकने वाली नही।

किसानों को खाद की जगह पुलिस की लाठियां मिल रही है जब कि किसानों की फसल खराब हो रही है।

सागर जिला के केसली के ग्राम तेंदुडाबर मे खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग, जल शक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी ने केसली के ग्राम तेंदुडाबर में 7 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत की 2 प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों का भूमि पूजन किया ।

इटावा इकदिल को ब्लॉक न बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान,

इटावा इकदिल को ब्लॉक न बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान,

11 वर्ष से चल मिशन इकदिल की लड़ाई हुई तेज,

मिशन इकदिल संयोजक दीपक राज व पिलखर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पिलखर के ग्रामीणों चुनाव बहिष्कार का किया एलान,

26 दिन से ब्लॉक बनाए जाने के लिए चल रहा था जनपद के अलग अलग ब्लॉकों में सत्याग्रह आंदोलन,

ग्रामीणों ने अब गांव में पोस्टर बैनर लगाकर आगामी चुनावों का बहिष्कार कर दिया है,

इस क्षेत्र में 50 ग्राम पंचायत है डेढ़ लाख लगभग की आबादी है,

प्रसाशन ने पूर्व में ब्लॉक बनाने की पूरी परिक्रिया कर ली है जमीन भी चिन्हित कर ली गई लेकिन ब्लॉक की घोषणा नही की जाने से नाराज से लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे डाली,

दीपक राज ने बताया एक दिन सत्याग्रह एक दिन चुनाव बहिष्कार आंदोलन रखेंगे जारी,

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की कल गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क मे ग्यारह बजे से विशाल रैली

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की कल गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क मे ग्यारह बजे से विशाल रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 10 अक्टूबर की रैली के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 31 अक्टूबर को प्रतिज्ञा रैली करेंगी। उन्होंने गोरखपुर में रैली के लिए ऐसे दिन को चुना है जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री व उनकी दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जातीहै।
वाराणसी की रैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आजकल विधानसभा चुनाव के लिए वादों के बजाय प्रतिज्ञा ले रही हैं। गोरखपुर में प्रियंका की रैली चंपादेवी पार्क में होगी। इसमें बड़ी संख्या में किसानों को भी लाने की तैयारी की जा रही है। आसपास के जिलों से किसानों को यहां लाया जाएगा। प्रियंका यहां महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व किसानों से जुड़े मुद्दे उठाकर प्रदेश सरकार को घेरेंगी। रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मंगलवार को गोरखपुर पहुंच गए। उन्होंने देर रात तक आमजनों से संपर्क कर प्रतिज्ञा रैली में पहुंचने की अपील की है।
इस अवसर पर एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभी एक्सप्रेस मीडिया को विशेष साक्षात्कार भी दिया।

गोरखपुर से संजय कुमार की एक रिपोर्ट

हमीरपुर :- बढ़ती महंगाई के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन,

हमीरपुर :- बढ़ती महंगाई के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन,

कलेक्ट्रेट परिसर में नारे बाजी करते हुए सौंपा ज्ञापन,

किसानों को समय से खाद, बीज उपलब्ध कराने की करी मांग,

जल्द से जल्द आम जन मानस की।समस्याओं को दूर करने की करी मांग,

हमीरपुर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में।किया प्रदर्शन….

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक का निर्माण होता है

जनपद में अब तक 125 अपनी वाटिकाओं का हुआ निर्माण

हरदोई
जनपद की कुल आबादी का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है।जहा पर लोगों को प्रकृति के सानिध्य में शान्त वातावरण में बैठने टहलने हेतु कोई उपयुक्त स्थल नहीं होते हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी,हरदोई अविनाष कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगान्तर्गत/राज्य वित्त आयोग से कन्वर्जन कराकर ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीण जनसंख्या को शहरी सुविधा युक्त पार्क उपलब्ध कराने हेतु अपनी वाटिका विकसित करने के दिशा-निर्देष मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना को दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त सार्वजनकि भूमि को चिन्हित कराकर, उन पर 125 ’’अपनी वाटिकाओं’’ को विकसित कराया गया है। इन वाटिकाओं में मुख्यतः फूलदार, फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया है। अपनी वाटिकाओं में टहलने हेतु इण्टरलांकिग पाथ-वे, बैठने हेतु बेन्च, पौधों की सिंचाई हेतु सबमर्षिबुल पम्प एवं पौधें की सुरक्षा हेतु तारफेषिंग एवं गेट का निर्माण कराया गया है।
अपनी वाटिकाओं के निर्माण से जहा एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में हरित पट्टी का विकास हुआ है, वही ग्रामीण जनता को स्वस्थ्य एवं स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध हो रहा है तथा अपनी वाटिकाओं के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को शहरी सुविधा युक्त पार्क के रूप में एक विकसित स्थल की सुविधा प्राप्त हुई है। जिसका उपयोग जनसमान्य द्वारा किया जा रहा है। तथा लोगों में समरसता की भावना का विकास हो रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में अब तक जिले की विकास खण्ड अहरोरी में09,
बावन में 07,बेहन्दर में 10,भरावन में10, भरखनी में08,
बिलग्राम में05,
हरियावां में09,
हरपालपुर में01,
कछौना में 05,
कोथवां में 06,
माधौगंज में 04,
मल्लावां में 03,
पिहानी में 08,साण्डी में 06,सण्डीला में 09,
शाहाबाद में 04,सुरसा में 04,टड़ियावां में12,एवं टोडरपुर में 05 कुल 125 वाटिकाओं का निर्माण कराया जा चुका है।