Friday , October 25 2024

Editor

बाराबंकी रामनगर उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ल का हुआ जनपद बरेली तबादला

*रामनगर उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ल का हुआ जनपद बरेली तबादलाराजस्वकर्मियों ने मोमेंटो भेंट कर विदाई की*
*बाराबंकी से जिला प्रभारी कृष्ण कुमार की रिपोर्ट*
माधव संदेश खबर:-तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी के उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल का तबादला जनपद बरेली हो जाने के चलते विदाई समारोह का आयोजन तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के संयोजन तथा लेखपाल अजय कुमार सिंह के व्यवस्थापन में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का संचालन रजिस्ट्रार कानूनगो अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया।तहसील के राजस्व कर्मियों ने राजीव कुमार शुक्ला को फूलों का गुलदस्ता व मोमेंटो भेंट कर माल्यार्पण कर भाव भीनी विदाई दी।इस विदाई समारोह में उप जिला अधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने राजस्व व पुलिस कर्मियों के सामंजस्य पर बल देते हुये कहा कि दोनो एक दूसरे के पूरक है यहाँ के सभी लोग अधिकारी कर्मचारी मीडिया बंधु सभी तारीफ के काबिल है।पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे ने उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ला की सराहना करते हुये बोले कि उनके साथ रहकर किये गये कार्य और समय को सुन्दर बताया जो जीवन भर याद रहेगा शुक्ल जी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे वह सदैव न्याय संगत कार्यों के प्रति सदैव सचेत रहे है।तहसीलदार रामनगर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उप जिलाधिकारी राजीव शुक्ल काफी सरल और सहज हृदय के हैं इनसे हमें काफी सीख मिली है किस तरह से प्रशासनिक व्यवस्था व्यवहारिक रूप से चलाई जाती है यह हमने उपजिलाधिकारी से सीखा है।रामनगर थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने भी उनके सरल स्वभाव की प्रशंसा की है।वही तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह में एक दूसरे से चर्चा की उपजिलाधिकारी का कार्यकाल तो ठीक था लेकिन तबादला होने के दो महीने पहले लोधेस्वर के साँवन मेले में जो कार्य किया वह थोड़ा गड़बड़ हो गया वह चर्चा का केंद्र जिले बाराबंकी में विशेष रहा। महादेवा मेला में जो बडा हादसा हुवा मेले में तो इन्होने मेला भक्तो के लिए बंद करा दिया इतने दिनों के कार्यकाल में यही कार्य गड़बड़ हो गया।कोरोना काल मे प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर जो तहसील की साफ सफाई करके राजस्वकर्मियों को एक साथ लेकर स्वक्ष भारत अभियान के नारे को साकार किया यह कार्य रामनगर तहसील में चर्चित हुवा लोगो ने सराहना की।इस विदाई समारोह में उपस्थित रामनगर डिग्री कॉलेज के नवागत प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी अंबिका प्रसाद मिहिर, राजस्व लिपिक कमलेश कुमार, राजस्व कर्मी विनीत, भूपेंद्र पवन, पांडेय हर्षित पांडे ,पवन ओझा, बांके बिहारी,विकास यादव, आदि उपस्थित रहे।

मथुरा ऊर्जा मंत्री के गाँव के व्यक्ति का नग्नावस्था में मिला शव

 

मथुर। गुरूवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का नग्नावस्था में थाना हाईवे क्षेत्र स्थित कालौनी राधा वैली के समीप झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात रहे इसी कालौनी में मंत्री जी का वर्तमान में आवास है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाईवे क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी राधा वैली के पीछे झाड़ियों में स्थित नाले के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। मृतक की पहचान थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित गांव गंठौली के रहने वाले बाबूलाल के रूप में हुई है । बताया जाता है बाबूलाल बुधवार की दोपहर को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। जिसके बाद गुरुवार प्रात उसका शव नाले के किनारे पड़ा मिला। बाबूलाल के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। उसके कपड़े शव के पास ही रखे हुए थे और सिर और कान से खून निकल रहा था। गुरुवार को कलुआ नामक युवक नाले की तरफ शौच के लिए गया तो वहां उसे मोबाइल पर रिंग आने की आवाज सुनाई दी। रिंग आने की आवाज की तरफ कलुआ जब आगे बढ़ा तो वहाँ बाबूलाल का शव था और पास में ही मोबाइल पर ही रिंग बज रही थी। कलुआ ने फोन कॉल उठाई तो उसकी बात मृतक के परिजनों से हुई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना हाई वे प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा जिला ईंट भट्टा एसोसिएशन की मीटिंग हुई आयोजित

जिला ईंट भट्टा एसोसिएशन की मीटिंग हुई आयोजि

नौहझील-आज जिला ईंट भट्टा एसोसिएशन की एक मीटिंग रिद्धि सिद्धि गार्डन नौहझील मथुरा पर संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर फौजदार जी की अध्यक्षता में हुई।मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तिवारी जी (कोलकाता),राष्ट्रीय संरक्षक अनंत नाथ सिंह जी,राष्ट्रीय महामंत्री ओमबीर भाटी जी, उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह जी (फैजाबाद),प्रदेश महामंत्री गोपी श्रीवास्तव (कानपुर), प्रदेश चेयरमैन रतन श्रीवास्तव जी (चंदौली), प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी (लखनऊ), ने मीटिंग में भाग लिया। सभी का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया।सभी पदाधिकारियों ने जिले में आ रही भट्टा संचालन में समस्या पर अपने विचार रखे और आश्वासन दिया कि जिले में भट्टा संचालन के लिए हर संभव मदद करेंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री भानु प्रकाश वार्ष्णेय ने किया।बैठक में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ी हुई जीएसटी पर विरोध के लिए जल्द ही जिला डीएम और एसपी महोदय को ज्ञापन देने की बात कही गई। जल्दी भट्टा संचालन की अनुमति के लिए एनजीटी कोर्ट में अपील की बात कही गई। बैठक में कोषाध्यक्ष मोरध्वज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्याय धर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, महेंद्र सिंह, मुरारी नंबरदार,वेद प्रकाश वार्ष्णेय, दीपक प्रधान ,वेद प्रकाश सिंघल,राजू गुर्जर,रवि बौहरे,सत्तो ठाकुर, शुभम अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, राकेश सेठ अग्रवाल, हीरामणि अग्रवाल आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

फिरोजाबाद किसानों को डीएपी खाद ना मिलने की वजह से समाजवादी पार्टी ने साधन सहकारी समिति मटसेना पर किया धरना प्रदर्शन

 

किसानों को डीएपी खाद ना मिलने की वजह से समाजवादी पार्टी ने साधन सहकारी समिति मटसेना पर किया धरना प्रदर्शन

डीएपी खाद को लेकर साधन सहकारी समिति मटसेना केंद्र पर डीएपी खाद ना मिलने की वजह से किसान परेशान हैं,किसानों का आरोप था कि खाद 1 दिन आई और रातों-रात बट गई पता ही नहीं चला,जिसको लेकर आ समाजवादी पार्टी के एमएलसी दिलीप यादव और जिला अध्यक्ष रमेश चंद चंचल के नेतृत्व में साधन सहकारी समिति के सामने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया और बताया कि जिस तरह से डीएपी खाद की कालाबाजारी हो रही है,किसान बहुत परेशान है हम उन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देंगे जिन्होंने डीएपी खाद की कालाबाजारी की है और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा अगर फिर भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर सिविल लाइन परिसर में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

मथुरा मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु को मिली 20 लाख रिश्वत मामले में क्लीन चिट

 

मथुरा। नगर निगम की बोर्ड बैठक में उस समय भारी हंगामा मच गया जब वार्ड 59 की महिला पार्षद नीलम गोयल ने निगम अधिकारियों पर अर्कमण्य कार्यशैली अपनाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि महीनों बीत जाने के बावजूद आज तक उनके क्षेत्र में स्वीकृत कार्य नही कराये गये है। उन्होंने निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा जिस अवर अभियन्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। उसी के संरक्षण में विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया और उन्हें उस दौरान न तो बुलाया गया और ना ही आज अपना पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया गया। ऐसे आरोप अन्य कई पार्षदों ने एक साथ लगाये तो सदन शेम-शेम की आवाज से गूंज उठा।

बैठक के दौरान कई बार महिला व पुरूष पार्षदों में बोलने को लेकर तीखी नौक झौंक हुई। जिसमें पार्षद उमेश भारद्धाज, हेमन्त अग्रवाल, रामदास चतुर्वेदी द्वारा बार-बार बोलने पर अन्य पार्षदों ने जमकर हंगामा काटा और कहा कि आधा दर्जन लोग तय नीति के तहत आगे बैठकर पीछे बैठे पार्षदों को बोलने से वंचित रख रहे है।

सदन में बैठक के दौरान एक समय ऐसा भी आया कि उपस्थित पार्षद फोटो खिचवाने को लेकर आमने-सामने आ गये। पीछे बैठे पार्षदों का कहना था कि आगे बैठे पार्षद मात्र फोटो खिचवाने के लिए हंगामा कर रहे है। इसका समर्थन करते हुए महिला पार्षदों ने भी अपने फोटो खींचने की बात की तो वहां बैठे नगर आयुक्त अनुनय झा ने फोटो ग्राफर से विशेष अनुरोध कर महिला पार्षदों का भी ख्याल रखने को कहा।
मथुरा-वृन्दावन बोर्ड बैठक में आज अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार हो गयी, जिसके मन में जो आ रहा था वह बोल रहा था। पार्षदों ने चार साल बीत जाने पर भी समितियां नही बनाये जाने पर खुलकर हंगामा किया। पार्षद श्वेता शर्मा ने कहा कि बार-बार मांग किये जाने पर भी समितियां नही बनायी जा रही। केवल अस्थायी समितियों में गिने चुने पार्षदों को ही शामिल किया जाता है और सब क्या बेवकूफ है जिनको समितियों में शामिल नही किया जा रहा है। पार्षद हेमन्त अग्रवाल ने कहा कि निगम के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए सभी विभागों की समिति बननी चाहिए जिसमें चार-चार पार्षद शामिल हों। महपौर और नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समितियों का गठन कर दिया जायेगा। आश्वासन के बाद भी अधिकांश पार्षद समितियों के गठन की मांग पर अडे रहे। पार्षद विष्णु चौधरी ने कहा कमेटी अभी बननी चाहिए। मेयर ने समिति की मांग को लेकर पार्षदों से हाथ उठवाये जिस पर सभी ने हाथ उठा दिये। आखिरकार नगर आयुक्त ने कहा कि मुझ पर विश्वास करिये समिति के गठन में कोई ढिलाई नही रहेगी। तब कहीं जाकर पार्षद शान्त हुए।

नगर निगम बैठक उस समय भी हंगामा हो गया जब पार्षदों ने नगर आयुक्त को यह बताया कि महानगर में चहुंओर अवैध पार्किंग की जा रही है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है और नगर निगम को राजस्व का घाटा हो रहा है। पूर्व में ढाई करोड़ साल का पार्किंग का ठेका लाखों में सिमट कर रह गया है। पार्षदों ने तो यह भी कह दिया कि पूरे निगम क्षेत्र में 200 से ज्यादा स्थानों पर वाहन पार्किंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे करोड़ों रूपये की आय से निगम वंचित है। गोवर्धन चौराहा, डीगगेट, पुराना बस स्टैण्ड, रिफायनरी टाउनशिप तिराहा जैसे स्थानों पर पार्किंग के नाम पर जबरन धन वसूली की बात भी सामने आयी तो नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि पार्षद उन्हें उन स्थानों के विषय में लिखकर दें साथ ही अपने क्षेत्र में चल रही निजी पार्किंग की भी जानकारी दें ताकि उन पर निगम शुल्क लगाया जा सके जिस पर सभी पार्षदों ने हामी भी भरी।

नगर निगम प्रशासन ने बोर्ड बैठक हंगामेदार होने की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी बैठक स्थल के बाहर तैनात किया था। पुलिस बल थाना गोविंद नगर सुबह से ही अपने चिन्हित स्थानों पहुंच गया था। भारी पुलिस बल की तैनाती देखकर पार्षद हैरान थे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

फिरोजाबाद हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, वृद्ध महिला की हुई मौत, बच्चों समेत चार घायल

नरेन्द्र वर्मा
सिरसागंज। नगर में हाईवे पर आ रही इटावा डिपो की रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे में एक वृद्ध महिला की गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए बस में बैठी अन्य कई सवारियों के भी के चोटें आईं हैं।
घटना नगर के नेशनल हाईवे 2 स्थित शनि देव मंदिर के समीप का है जहां शुक्रवार की सुबह एक ट्रक नंबर जेके 05 ई 9330 हाईवे पर आकर खड़ा ही हुआ था तभी दिन के करीब 11:00 बजे इटावा की ओर से आ रही इटावा डिपो की रोडवेज बस नंबर यूपी 75 एम 4190 ने हाईवे पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बस में सवार वृद्ध महिला राम जानकी पत्नी रमेश चंद गुप्ता उम्र करीब 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई वही उनके साथ बस की सीट पर बैठे दो बच्चे राधिका उम्र करीब 8 वर्ष व आर्यन उम्र करीब 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही बस में यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने के साथ-साथ अन्य कई सवारियों के भी चोटें आई, घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया, हादसे की खबर मिलते ही सिरसागंज नगर पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे एवं तहसीलदार हर्ष वर्धन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी ली तथा बस के यात्रियों से पूछताछ भी की, बस में बैठे यात्रियों के अनुसार रोडवेज बस के चालक व परिचालक दोनों ही शराब के नशे में थे जिसके जिसके कारण बस के चालक द्वारा बस को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए हाईवे पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे बस के एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, बताया गया है कि हादसे के बाद बस के चालक परिचालक दोनों फरार हो गए हैं। वहीं हादसे के दौरान मौत हुई महिला के परिजनों द्वारा थाने पहुंचकर मामले को की गई है।

मथुरा मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने मांगी नगर आयुक्त से माफी

 

मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की हंगामेदार हुई बोर्ड बैठक में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गयी जब महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु ने निगम अधिकारियों पर व्यक्तिगत अशोभनीय टिप्पणी कर दी हालांकि मेयर ने इस पर नगर आयुक्त द्वारा आपत्ति व्यक्त करने के बाद माफी मांग ली। हुआ यूं कि बोर्ड बैठक के दौरान कुछ पार्षद आरोप लगाने लगे कि समाचार पत्रों में निगम के शुभकामना/ बधाई आदि विज्ञापनों में उनके फोटो नही छपते इस पर मेयर तपाक से बोले कि आप अपनी बात कर रहे हो दीपावली मेले के विज्ञापन में प्रधानमंत्री जी का फोटो नही लगाया गया।
मुझको विज्ञापन बनाने से पूर्व डिजायन तक नही दिखाई गयी। सभी 80 पार्षद उनका साथ दें तो वह निगम के अधिकारियों को उनकी औकात दिखा दें। ढील के कारण ही अधिकारी सिर पर मूंत रहे है।

ये सुनकर नगर आयुक्त अनुनय झा का पारा एकदम हाई हो गया। उन्होंने कहा आप हमें क्या औकात दिखायेंगे, हम चले जाते है आप खुद ही काम कर लीजिये। व्यक्तिगत टिप्पणी करना सभ्यता के दायरे में नही आता। इस दौरान उन्होंने तपाक से मेयर के हाथ से माइक छीन कर कहा कि आप हमारी प्रतिष्ठा से खिलवाड़ नही कर सकते। यह सब देख कर बैठक में सन्नाटा सा पसर गया।

इस बीच मेयर ने अपने शब्दों को वापिस लेते हुए क्षमा मांग ली। मेयर और नगर आयुक्त के बीच संकटमय स्थिति देखकर काफी संख्या में पार्षद अपनी-अपनी सीट छोड़ कर मंच पर आकर नगर आयुक्त को समझाने लगे। मेयर द्वार माफी मांगने पर नगर आयुक्त का गुस्सा ठंडा पड गया उन्होंने भी अपने कडे शब्दों पर माफी मांग ली।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

इटावा कांग्रेस पार्टी ने खाद की समस्या को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

इटावा – आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को कांग्रेस पार्टी इटावा द्वारा किसानों की खाद की समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सहकारी समितियों एवं किसान सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया मंडी परिसर में किसान सेवा केंद्र पर जा पहुंचे तो वहां पाया कि लगभग 8 दिन से किसान सेवा केंद्र पर खाद नहीं पहुंची रोजाना किसान आकर वापस लौट जाते हैं जब किसान सेवा केंद्र से संबंधित अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि जब हमें खाद ही नहीं मिल रही है तो हम कहां से किसानों को खाद उपलब्ध कराएं। जनपद की सभी सहकारी समितियों पर इसी प्रकार की स्थिति है जैन सहकारी समितियों पर साथ पहुंच रही है वहां ऊंट के मुंह में जीरा की तरह किसानों को खाद दी जा रही है किसी किसान को 20 बोरी की आवश्यकता है वहां उसे दो बोरी देकर वापस भेज दिया जाता है हम कांग्रेस जन इफको किसान सेवा केंद्र नई मंडी पर किसानों के साथ धरने पर बैठकर किसानों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष पल्लब दुबे प्रदेश सचिव मोहम्मद राशिद खान पूर्व जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, कोमल सिंह कुशवाहा ,संजय दोहरे,आर बी सिंह पाल, आलोक यादव ,अरुण यादव,संजय तिवारी, हंसमुखी संखवार,करन सिंह राजपूत, आनन्द वर्मा, आसिफ जादरान, मेहरबान सिंह यादव, मनोज दीक्षित, विष्णु कांत मिश्रा, रीना यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

करहल/मैनपुरी अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का नगर अभ्यास वर्ग करहल मैनपुरी में सम्पन्न् हुआ

*करहल/मैनपुरी*

*अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का नगर अभ्यास वर्ग करहल मैनपुरी में सम्पन्न् हुआ।

*करहल:-* आज उत्तम मैरिज होम में स्वयंसेवक संघ के सह बौद्धिक प्रमुख आदरणीय श्रीमान् सतीश समर्थ जी ने सैदान्तिक् भूमिका का सत्र लेकर कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्य क्षेत्र के बारे मे बताया तत्पश्चात वीरेन्द्र पांडे जी एवं जिला संगठन मंत्री विश्वेंद्र जी द्वारा अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में शारदा एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया। तत्पश्चात जिला संगठन मंत्री विश्वेन्द्र जी ने वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका पर जोर देते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया । उसके बाद जिला संयोजक गौरव प्रताप जी ने कार्य पद्धति का सत्र लिया और कार्यकर्ताओं को टीम वर्क, बैठक,संपर्क, निर्णय प्रक्रिया के बारे में विधिवत रूप से समझाया। तत्पश्चात घोषणा सत्र में विभाग सह संयोजक अरुण प्रताप यादव ने सभी नवीन कार्यकर्ताओ को मिलने वाली जिम्मेदारी पर बधाई दी।
इस कार्यक्रम की मुख्य व्यवस्था में पूर्व नगर मंत्री बरनाहल रजत गॉड जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व नगर मंत्री करहल मयंक माथुर जी, अभिषेक शर्मा जी, आसिफ जी का मुख्य रूप से योगदान रहा। अभ्यास वर्ग में
नगर अध्यक्ष – अम्बुज जी
नगर उपाध्यक्ष -अंकित जी
नगर मंत्री- उत्कर्ष पांडे
नगर सह मंत्री- सुधांशु कश्यप
नगर सह मंत्री -रवी यादव
नगर सह मंत्री- धरम वीर
नगर छात्रा प्रमुख – ऋतू राठौर
नगर सह छात्रा प्रमुख- दिव्यांशी जी
नगर मीडिया प्रमुख – अंकित कुमार
नगर सोशल मीडिया प्रमुख- कौशल किशोर
राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख – वर्षा जी
नगर S.F.D. प्रमुख – अर्पित पांडे
नगर खेल कार्य प्रमुख – विकास जी
नगर सह खेल कार्य प्रमुख- कुलदीप जी
नगर महाविद्यालय प्रमुख – योगेंद्र जी
नगर इंटर कॉलेज प्रमुख्- नेम सिंह
नगर आंदोलन प्रमुख- विशाल सोलंकी जी
नगर S. F. S प्रमुख- धर्मवीर जी
नगर कार्यक्रम प्रमुख – हर्ष यादव एवं अन्य नवीनतम दायित्व वान कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्राप्त हुई।

*पत्रकार:-अंकित कुमार*
📱 *8218954174*

इटावा जसवंत नगर जीजीआईसी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एसडीएम की मौजूदगी में किया गया

*जीजीआईसी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एसडीएम की मौजूदगी में किया गया

जसवंतनगर। यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने कालेज की छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उनके ज्ञान को भी परखा।

एसडीएम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत मतदाता बनने के साथ शुरू होती है किसी भी चुनाव से पहले मतदाता बनने की उम्र 18 वर्ष को नियत तिथि तक पार करने वाले व्यक्तियों को मतदाता बनाया जाता है तथा मतदाता बनने वाला लोकतांत्रिक प्रक्रिया में होने वाले चुनाव में अपने मत का उपयोग करता है उन्होंने कहा नवंबर माह में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाना है आप मैसेज जिसके भी घर में भाई बहन आदि 1 जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पार कर रहे हो या कर चुके हो उन्हें अपने बीएलओ से फार्म नंबर 6 भरवा कर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवा लें।

उन्होंने कहा कि आप लोगों को इसकी जानकारी देने का उद्देश्य आपको इस बात के लिए जागरूक करना है कि वोट बनवाने के बाद चुनाव में भाग ले रही प्रत्याशियों में से ऐसे प्रतिनिधि को चुनना है जो आपके क्षेत्र का विकास ,आपकी समस्याओं का समाधान करने वाला तथा आपके सुख दुख में सहवागी बन सकता हो। इस अवसर पर तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों को समझाते हुए शत प्रतिशत मतदान पर जोर दिया। उन्होंने मतदाता बनने से लेकर मतदान व मतगणना तक की प्रक्रिया को भी भली-भांति समझाया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रज्ञा सिंह ,श्रीमती पुष्पा वर्मा तथा श्रीमती प्रतिमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर में छात्राओं को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देते एसडीएम जसवंतनगर नम्रता सिंह।