Friday , October 25 2024

Editor

इटावा जसवंत नगर 72घण्टे में चोरी गई बाइक पुलिस ने चोरों सहित वरामद की

*72घण्टे में चोरी गई बाइक पुलिस ने चोरों सहित वरामद की

जसवंतनगर। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व कस्बे से चोरी गई एक बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद करने का दावा किया है।

विवरण के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली कि छिमारा रोड पर ग्राम परसोआ तिराहे के समीप दो युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक के साथ खड़े हुए हैं तथा कोई वारदात करने की फिराक में है इसकी जानकारी मिलते ही कस्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह ने सिपाही प्रमोद यादव ,अभिषेक सिंह ,कौशल कुमार आदि पुलिस दल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे तो उक्त दोनों ही भागने का प्रयास करने लगे इसी बीच पुलिस ने उन्हें खेतों की ओर भागते हुए पकड़ लिया तथा उनसे पूछताछ की और बाइक के कागजात मांगे। वे बाइक के कागजात नहीं दिखा सके तथा उन्होंने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि उक्त बाइक उन्होंने 3 दिन पूर्व जसवंत नगर हाईवे चौराहे से चोरी की थी। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अंकित पुत्र प्रेम बहादुर तथा रविंद्र पुत्र भेज रहा हूं ग्राम मोहब्बत पुर थाना बसरेहर जनपद इटावा बताया पुलिस ने उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 75 ए जे 0638 को बरामद कर लिया है। बाइक की चोरी की रिपोर्ट ग्राम निलोई के मुकेश कुमार ने कोतवाली जसवंतनगर में दर्ज कराई थी।

फ़ोटो- कोतवाली जसवंतनगर परिसर में बाइक के साथ गिरफ्तार यह गए दो अभियुक्त तथा पुलिस दल।

इटावा जसवंत नगर मंडी चौकी प्रभारी नितेंद्र वशिष्ठ ने जेब कतरे को गिरफ्तार किया

*मंडी चौकी प्रभारी नितेंद्र वशिष्ठ ने जेब कतरे को गिरफ्तार किया

जसवंतनगर। कोतवाली में तैनात मंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नितेंद्र वशिष्ट ने कथित रूप से जेब कटी करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है तथा चोरी किए गए रुपयों में से ₹5000 नकद तथा एक छुरा उस से बरामद किया गया है।

विवरण के अनुसार 15 सितंबर 2021 को क्षेत्र के ग्राम मलाजनी के समीप एक बाइक सवार से लिफ्ट मांग कर कुछ दूर तक ले चलने की बात कह कर बाइक पर बैठकर जाने वाले ने उक्त बाइक सवार होम सिंह पुत्र पंछी लाल यादव निवासी परसौआ की जेब से ₹50000 पार कर दिए थे तभी से पुलिस उक्त जेब कतरे की तलाश में थी।

बताते हैं कि पुलिस गश्त के दौरान निलोई चौराहे के समीप एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देख पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। उसने अपना नाम गौरव कुमार गौरव कुमार कंजड़ पुत्र फूलन सिंह तहसील चौराहा गीहार कॉलोनी कस्बा शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद हाल निवास कंजर कॉलोनी केस्थ बताया । उसके कब्जे से एक नाजायज़ चाकू तथा ₹5000 बरामद किए गए । पुलिस की कडाई की गई पूछताछ में उसने बताया कि मलाजनी के निकट एक बाइक पर बैठकर बाइक स्वामी के जेब काटकर उसने ₹50000 चंपत किए थे । उसमें से ₹5000 शेष बचे हैं तथा बाकी खर्च हो चुके हैं। पुलिस ने धारा 379 / 411 के तहत गिरफ्तार कर चालान किया है।

फ़ोटो- कोतवाली जसवंतनगर में नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जेब कटी मामले का आरोपी।

इटावा जसवंत नगर विचित्र बुखार ने गर्भवती महिला की जान ली

*विचित्र बुखार ने गर्भवती महिला की जान ली

जसवंतनगर। विचित्र बुखार से पीड़ित एक महिला ने इलाज के दौरान सैफई पीजीआई में एक नवजात शिशु को जन्म देने के दौरान महिला और शिशु की मौत हो गई।
बताया गया है कि नगला हुलासी गांव में 28 वर्षीया राधा देवी पत्नी गौरव शाक्य जो पिछले कुछ दिनों से विचित्र बुखार से पीड़ित थी उसका इलाज स्थानीय चिकित्सकों ने किया हालत गंभीर होने पर परिजन इटावा के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए थे वहां भी हालत गंभीर होते देख परिजनों ने बीते दिवस सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया था जहां बीती रात उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान उसके पेट में आठ माह का गर्भ था जो दुनियां में आने से पहले ही अलविदा हो गया था।
उक्त गांव में पिछले कुछ दिनों से विचित्र बुखार का प्रकोप जारी है जिससे घर-घर में लोग बीमार पड़े हुए हैं कई लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं। सैकड़ा भर से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं और एक सप्ताह के अंदर ही उक्त गाँव में तीन मौत बताई गई हैं।
फोटो:-फाइल फोटोराधा देवी

इटावा नगर पालिका परिषद जसवंतनगर द्वारा दीपोत्सव मेला लगाया गया

*नगर पालिका परिषद के द्वारा दीपोत्सव मेला लगाया गया

जसवंतनगर:: जिलाधिकारी ने कहा कि जसवंत नगर के नगर पालिका परिषद के द्वारा दीपोत्सव मेला लगाया गया है इस मेले को लगाने का उद्देश्य छोटे छोटे दुकानदारों ,फेरी वालों, ठेलेवाला आदि को एक जगह एकत्र कर दीपावली के त्यौहार पर उनका लाभ कराना है

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के स्टाल लगाए गए हैं जिनसे लोग शासकीय योजनाओं के बारे में एक ही स्थान पर जानकारियां ले सकते हैं उनसे भी लाभ उठा सकते हैं। देर शाम उन्होंने इस मेले का उदघाटन किया इससे पूर्व कस्बे के विद्या सागर शुक्ला ने गणेश वंदना तथा गुड्डू भारद्वाज ने स्वरस्ती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुवात की
डी एम श्रुति सिंह व एस डी एम नम्रता सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार ने रामलीला मैदान कार्यक्रम के दौरान अजेंद्र गौर ने स्वागत किया

डी एम के आने के पूर्व ही भाजपा जिलाध्यक्ष व उनकी टीम नाराज होकर वापस इटावा चले गए। स्टेज पर छात्राओं द्वारा मयूर नृत्य ने मोह सबका मन मोह लिया।

दीपावली से पहले सप्ताह भर के लिए यहां रामलीला मैदान में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस दीपोत्सव मेले से स्थानीय छोटे छोटे रेहड़ी पटरी वाले जो दीपावली से जुड़े सजावट इत्यादि का सामान बना कर बेचते हैं उन सभी को एक प्लेटफॉर्म देने की कोशश की गई है। उन्हें बैंक लिंकेज कर आसानी से ऋण प्रदान किया गया है ताकि वो अपने व्यापार को बड़ा सकें। उन्होंने कहा कि कई शासकीय योजनाओं के स्टाल लगाकर जानकारी दी जा रही है लोग अधिकाधिक संख्या में परिवार समेत आएं और योजनाओं का लाभ उठाएं। शासन की मंशा है कि सभी योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंचें उनका त्यौहार भी अच्छा होगा। विभिन्न विभागों की ओर से दर्जन भर स्टाल लगाए गए थे।
इस दौरान उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह, पालिका की ओर से चेयरमैन सुनील कुमार जौली, ईओ रामेंद्र सिंह व रामलीला समिति की ओर से अजेंद्र गौर ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

फ़ोटो: मैले का उदघाटन करती जिलाधिकारी श्रुति सिंह

मैनपुरी करहल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के तत्वाधान में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

 

*अंकित कुमार पत्रकार करहल*

करहल। गुरुवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के तत्वाधान में कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया ।
उप जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह यादव ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई । मतदाता जागरूकता रैली राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से मुख्य बाजार होती हुई किशनी चौराहे पर पहुँची। इस दौरान मौजूद छात्राओं ने तरह तरह के नारे लगाकर लोगो को किया जागरूक।
मतदाता जागरूकता रैली में उपजिलाधिकारी नरेंद्र सिंह यादव, तहसीलदार अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, ईओ प्रभात रंजन यादव, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, प्रधानाचार्या मंजूषलता यादव, अरविंद यादव, डॉ0 सुजाता वीरेश, आशुतोष गहरवार, पूजा यादव, प्रज्वल्लता समेत विद्यालय की छात्राएँ मौजूद रहीं ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजूषलता यादव ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

औरैया कस्बा मुरादगंज मे देर रात हुआ धमाका

 

ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया जनपद के कस्बा मुरादगंज में आज रात्रि लगभग 2:00 बजे कस्बा मुरादगंज चौराहे पर एक दुकान पर जोरदार धमाका हुआ धमाका इतना तेज था की आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को तुरंत सूचना दी मौके पर मुरादगंज पुलिस इंचार्ज अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आज विकराल रूप ले चुकी थी लोगों के यह समझ में नहीं आ रहा था की आग क्यों लगी है जब दुकानदार आया तब पता चला कि दुकान के अंदर एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था जिसमें विस्फोट हुआ है विस्फोट होते ही दुकान के परखच्चे उड़ गए दुकान मालिक जाकिर अहमद पुत्र आजम खान ग्राम मुरादगंज ने हमारे संवाददाता आशु भदौरिया को बताया की लगभग ₹50000 का नुकसान हो गया है और हमारे संवाददाता ने सीओ सिटी औरैया सुरेंद्र नाथ सिंह को रात्रि 3:00 बजे फोन लगाया संवाददाता ने घटनास्थल की सारी जानकारी सीओ सिटी को बताइए सीओ सिटी औरैया ने तुरंत फायर बिग्रेड मुरादगंज के लिए रवाना किया लेकिन जब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था मुरादगंज से आशु भदोरिया की विशेष रिपोर्ट

गोरखपुर मे पारिवारिक विवाद मे महिला ने जहर खाया,

*गोरखपुर मे पारिवारिक विवाद मे महिला ने जहर खाया स्थानीय पुलिस ने इलाज करवाया और ऐंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा*

*पीआरवी-3883 थाना खोराबार अन्तर्गत दिनांक-28.10.2021* को समय 10.09 बजे इवेंट नं0- P28102103159 द्वारा कालर राकेश, घटनास्थल –बंगला चौराहा
*कृत कार्यवाही* –कालर राकेश ने अपने से फोन करके सूचना दिया की बंगला चौराहा के पास एक महिला ने परिवारिक विवाद के कारण जहर खा लिया है उक्त सूचना पर पीआरवी 3883 तत्काल मौके पर पहुँची घटना सत्य थी पीआरवी ने तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करते हुये प्राइवेट साधन की व्यवस्था कर तत्काल पिड़ित महिला को उसके घर से लगभग 05-06 किमी0 की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोराबार ले जाकर इलाज कराया गया तदोपरान्त वहां से डाक्टर द्वारा पिड़िता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसपर पीआरवी ने पिड़ित महिला को उसके पति इस्माइल के साथ एम्बूलेंस से सदर अस्पताल गोऱखपुर भेजा गया ।

*पीआरवी स्टाफ* :-
कमाण्डर- का0 पंकज कुमार वर्मा
पायलट- हो0गा0 राघवेन्द्र सिंह
गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

इटावा  पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही वादा खिलाफी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन बढ़ोत्तरी के विरोध में कर्मचारी हूए लामबंद

इटावा  पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही वादा खिलाफी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन बढ़ोत्तरी के विरोध में कर्मचारी हूए लामबंद| कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव यादव एंव महामंत्री सुनील वर्मा ने पालिका प्रशासन को आगाह किया कि समय रहते समझौते का पालन न हुआ तो जिले के विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओ को लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा | इस अवसर पर कर्मचारी नेता अनिल वाजपेई, आनंद शुक्ला, प्रशांत गौड़, नितिन यादव सहित पालिका के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहें |

फिरोजाबाद घर की मरम्मत के दौरान दीवार गिरने से व्यक्ति की दबकर मौत, बेटा घायल

 

*घर की मरम्मत के दौरान दीवार गिरने से व्यक्ति की दबकर मौत, बेटा घायल

*थाना लाइनपार क्षेत्र नगला विष्णु की बताई गई उक्त घटना*

*एसडीएम सदर संग नगर विधायक मनीष असीजा पहुँचे, बंधाया परिजनों को ढांढस*

फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र नगला विष्णु निवासी 50 वर्षीय राजभान पुत्र रामदीन यादव अपने 21 वर्षीय बेटे विशाल के साथ मकान की मरम्मत को ईंटें उतार रहा था इसी दौरान सीढ़ियों के पास की दीवार गिर गई, जिसमें दब जाने से राजभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा विशाल घायल हो गया। उक्त जानकारी जैसे ही नगर विधायक मनीष असीजा को हुई वे एसडीएम सदर संग मौके पर पहुँचे, दुःख की इस घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया, साथ ही दुःख की इस घड़ी में परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त की, वहीं मृतक के भतीजे आकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर नगर विधायक संग एसडीएम सदर आये है

फ़िरोज़ाबाद के थानां नारखी के गाव गढी कल्याण में जमीनी विवाद में एक ब्यक्ति को जमकर मारापीटा

फ़िरोज़ाबाद के थानां नारखी के गाव गढी कल्याण में जमीनी विवाद में एक ब्यक्ति को जमकर मारापीट,घायल को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है

वीओ -मामला है थाना नारखी के गाव गढी कल्याण का ,जहा राजेन्द्र नामक ब्यक्ति को कुछ लोगो मारपीट कर घायल कर दिया ,पीड़ित अपने चाचा पर मारपीट का आरोप लगा है ,आरोपी चाचा जमीन को हड़पना चाहता है ,जिसके चलते मारपीट की है ,पीड़ित पक्ष ने आरोपी चाचा के खिलाफ तेहरीर दे दी है ,घायल को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है