Friday , October 25 2024

Editor

फिरोजाबाद शहर में लगने वाले दिवाली महोत्सव मेले में विधिक सेवा सहायता कैंप का भी आयोजन किया गया

फिरोजाबाद शहर में लगने वाले दिवाली महोत्सव मेले में विधिक सेवा सहायता कैंप का भी आयोजन किया गय है इस कैंप का उद्घाटन सिविल जज मीनाक्षी सिन्हा ने फीता काटकर किया

दरअसल आपको बता दें आज से फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज में नगर निगम द्वारा दिवाली महोत्सव मेले का आयोजन शुरू किया गया है इसमें लगभग 60 इंस्टॉल लगाई जाएंगी इन्हीं में से एक न्याय विभाग जिला जज द्वारा एक विधिक सेवा सहायता कैंप भी लगाया गया है इस कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को विधिक सहायता प्राप्त कर आना होगा साथ ही उनके समक्ष आ रही न्यायिक समस्याओं का समाधान भी बताए जाएगा इस कैंप का उद्घाटन सिविल जज मीनाक्षी सिन्हा ने फीता काटकर किया उन्होंने बताया यह कैंप अमृत महोत्सव के तहत 14 नवंबर तक जारी रहेगा तो वही इस मेले में मेला समाप्ति तक कैंप जारी रहेगा कोई भी व्यक्ति अपने विधिक समस्या के समाधान हेतु यहां उपस्थित सलाहकार से अपनी सलाह ले सकते हैं

विधुत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर फ़िरोज़ाबाद शहर में मशाल जुलूस निकाल कर जमकर विरोध किया

विधुत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर फ़िरोज़ाबाद शहर में मशाल जुलूस निकाल कर जमकर विरोध किय ,इस दौरान प्रदर्शनकारी ने चेतावनी दी है जल्द ही समस्यों का समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा

वीओ -उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के बैनर तले फ़िरोज़ाबाद के सविंदा कर्मचारियो ने सरकार के खिलाफ लाम बंद होकर मशाल जुलुश निकाला ,यह मशाल जुलुश दक्षिणाचल बिधुत कार्यालय से शुरू होकर गांधी पार्क के भारत माता पार्क में सपनय किया गया ,प्रदर्शनकारी संविदा कर्मचारी की मॉने तो वह पिछले काफी समय से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर है ,इसके बाद भी सरकार अनदेखा कर रही है ,इस दौरान चेतावनी दी जल्द ही समस्या का हल नही निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा

इटावा भाजपा आईटी व सोशल मीडिया को हर मोर्चे पर सतर्क व सजग बनाने में जुट गई है : हर्ष चतुर्वेदी

भाजपा आईटी व सोशल मीडिया को हर मोर्चे पर सतर्क व सजग बनाने में जुट गई है : हर्ष चतुर्वेदी

भाजपा की *आईटी व सोशल मीडिया की संयुक्त कार्यशाला* आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर *भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता* में एवं *सोशल मीडिया संयोजक विमलेश शाक्य एवं आई टी संयोजक शरद तिवारी के संयोजन* में सम्पन्न
हुई ।

बैठक में *सोशल मीडिया के प्रदेश सह-संयोजक हर्ष चतुर्वेदी मुख्य अतिथि* के रूप में उपस्थित रहे ।

कार्यशाला में आईटी व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हर्ष चतुर्वेदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आपकी अहम जिम्मेदारी है, आपको ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जनहित के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। पार्टी में सबसे अहम सोशल मीडिया व आईटी की जिम्मेदारी आप कार्यकर्ताओं को इसलिए दी गई है कि अपनी बात सही तथ्यों के साथ प्रस्तुत करें, पूर्व में एवं आज की परिस्थितियों के तुलनात्मक पोस्ट डालने से लोगों तक पार्टी द्वारा किए गए कार्यों व विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम की जानकारी होगी।

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम सभी विधानसभा क्षेत्र के संयोजकों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी-अपनी विधानसभा में बूथ स्तर तक आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को जोड़ें। यदि शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई विषय जिले को प्राप्त होता है और वह हम यहां से प्रसारित करते हैं तो एक घंटे के भीतर हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचे, हमें ऐसा सोशल मीडिया का चैनल तैयार करना है।

हर्ष जी ने कहा कि राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक सहित हजारों मुद्दे हमारे पास हैं जिसके आधार पर हम अपनी बात लोगों के सामने रख सकते हैं।

सोशल मीडिया संवाद का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें दोहरा संवाद होता है । मीडिया के दौर में यह बड़ा बदलाव है । पहले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में दोहरे संवाद को स्थापित करने में काफी समय लगता था । लेकिन सोशल मीडिया का प्लेटफार्म इसको तात्कालिकता प्रदान करता
है । साथ ही तथ्य और सत्यता को भी प्रस्तुत करता है । इसलिए मौजूदा समय में सोशल मीडिया सूचनाओं से लेकर अपनी विषय वस्तु को प्रस्तुत करने का एक सशक्त और तीव्र माध्यम है ।

इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि विपक्षी दल के लोग सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं । ऐसे में अपने पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी काफी बड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के किसी भी आरोप का तथ्यात्मक और फोटो के माध्यम से सीधा जवाब देकर सरकार की उपलब्धियों और कार्यशैली को प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके साथ ही विरोधियों का मुंह भी बंद किया जा सकता है ।

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की ताकत बढ़ाते हुए कहा कि जब आप अपनी योजनाओं का फोटो सहित उपयोग सोशल प्लेटफार्म पर विरोधी के दुष्प्रचार पर हमला बोलने के लिए करेंगे तो उसकी बातें गलत साबित होंगी और आप उसको नसीहत भी दे पाएंगे । आप कह पाएंगे कि आपको विकास दिन में भी नहीं दिखता ।

मुकेश यादव ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया का उपयोग करके अपनी सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं । ऐसे में अब वो दौर गया जब चाय की दुकानों पर लोग एक अखबार पढ़कर किसी भी राजनीतिक दल और सरकार के बारे में अपनी राय बना लिया करते थे ।

विमलेश शाक्य ने कहा कि दो दशक पहले टीवी पर भी एक तरफा बयान जारी कर अपनी बातों को आगे बढ़ाते थे, लेकिन सोशल मीडिया अब ऐसा प्लेटफार्म है, जो किसी भी सही और गलत बात को तत्काल अपनी काट दे सकता है । यही मौजूदा समय का सबसे बड़ा हथियार है । जिसका उपयोग करके भाजपा के कार्यकर्ता आगामी 2022 के लक्ष्य को साध सकते हैं और विरोधियों को मात दे सकते हैं ।

संचालन आई टी संयोजक शरद तिवारी ने किया ।

आई टी एवं सोशल मीडिया कार्यशाला में प्रमुख रूप से मुकेश यादव जिला सह-संयोजक संजय सिंह गौर, सदर विधानसभा संयोजक सौरभ शाक्य, जसवंतनगर विधानसभा संयोजक टिंकू यादव, भर्थना विधानसभा संयोजक अनुज तिवारी सहित मंडल संयोजक, मंडल सह-संयोजक उपस्थित रहे ।

उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने दी ।*

औरैया,प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी, 2022 में योगी सरकार को भुगतना होगा खामियाजा

औरैया,प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी, 2022 में योगी सरकार को भुगतना होगा खामियाज

ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया उ.प्र. सन 2017 में भ्रष्टाचार मुक्त एवं सबका साथ सबका बिकास कराने के नारे लगाकर उ.प्र. में पूर्ण बहुमत में भाजपा के योगी आदित्यनाथ जी ने सरकार बनाई है, जोकि आम जनता की समस्याओं के निस्तारण कराने में बिल्कुल फेल हो चुकी या फिर यूँ कहें कि प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी के कारण भाजपा सरकार या उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी सरकार आगामी 2022 में के बिधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, सदर कोतवाली औरैया के ठठराई मुहल्ले के निवासी प्रार्थिनी रामकुमार पोरवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया हैकि मेरा एक मकान न. 25/162 ठठराई मुहाल सदर औरैया में बना हुआ है जिसका निकास/दरवाजा दक्षिण दिशा की ओर है, रास्ता नगरपालिका परिषद औरैया के नक्शा नजरी में भी अंकित है, तथा रास्ते में ही पश्चिम की तरफ विपक्षी मुन्नी देवी पत्नी स्व. लोटन का मकान है, जोकि अनुसूचित जाति/जनजाति (धोबी) है, उक्त मुन्नी देवी एवं उनकी पुत्री उमाकांति देवी, कौलास पुत्र स्व. लोटन राममूर्ति पत्नी कौलास, ओमप्रकाश पुत्र लोटन ने अपने मकान की पश्चिमी दीवार को तोड़कर जबरन दरवाजा लगा लिया है, उपरोक्त लोगों ने दिनांक 26/05/2021 को दिखावे मात्र के लिये चूल्हा रखकर गोवर कंडे पाथना सुरु कर उनके निकास पर जबरन अवैध कब्जाकर रास्ता को पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है, रामकुमार पोरवाल ने बताया हैकि ज़ब हमारी पत्नी रानी देवी ने रास्ते में अबैध कब्जा करने को मना किया तो दिनांक 27/05/2021 को मेरी पत्नी रानी देवी व घर में पुत्र की पत्नी को बिपक्षीगणों ने भद्दीभद्दी गालीगलौज देते हुए धमकी दी कि तेरे पति बच्चों आदि को हरिजन एक्ट लगवा कर के जेल भिजवा दूंगा या फिर उन्हें जान से मरवा दूंगा, उक्त बिपक्षीगणों की अश्लीलता पूर्वक गालीगलौज एवं दबँगई से तंग आकर मेरी पत्नी रानी देवी निरंतर 1 वर्ष से जिला पुलिस प्रशासन आदि उच्चाधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई जा रही है, कई बार पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची तथा विपक्षीगणों को रास्ता खाली करने की हिदायत देने के बाद भी उपरोक्त लोग दबंगई पूर्वक कब्जा कर रास्ता पूरी तरह से बंद किये हैं, वहीं पर रामकुमार पोरवाल ने निझाई चौकी इंचार्ज सहित क्षेत्रीय पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा हैकि थाना कोतवाली पुलिस औरैया भलीभांति जानते हुये भी बिपक्षीगणों से मिलीभगत करते हुये मेरे बिरुद्ध धारा 151,116 की कार्यवाही करने बाद पुलिस प्रशासन अब कोई आवश्यक कार्यवाही करना उचित नहीं समझ रही है, जिससे बिपक्षीगणों को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे मेरे परिवार के साथ घोर अन्याय हो रहा है, वहीं पर उपरोक्त मामले नगर पालिका औरैया द्वारा तथा उपजिलाधिकारी औरैया कार्यालय के लिये जांच भेजी जा चुकी है, उक्त बिपक्षी का एक पुत्र जिसका नाम अजय कुमार है जोकि दिल्ली में अधिवक्ता है, जिसकी हनक बनाकर मुझे व परिजनों को झूठे मुकदमे में फसाने आदि की धमकी देते आ रहे है तथा उमाकन्ति पत्नी रतन कुमार पुत्री स्व. लोटन आदि के द्वारा साजिश पूर्ण मेरे व मेरे परिजनों के बिरुद्ध झूठे अपराधिक मुकदमा में फसाकर प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम में बिपक्षीगणों ने मा. न्यायाधीश (एस0सी0एस0टी0एक्ट) औरैया में प्रार्थनापत्र सं. 23/201 के माध्यम झूठा मुकदमा लिखाने का पूर्ण संड्यंत्र किया जा चुका हैं जिसमें बिबेचक द्वारा जांच आख्या प्रस्तुत करते हुये बिपक्षी द्वारा दी गई शिकायत को असत्य बताते जांच लगा दी गई है, इसके बाद भी थाना पुलिस के द्वारा बिपक्षीगणों के बिरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, जिससे मेरे परिवार को बिपक्षीगण आये दिन झूठे मुकदमे आदि में फसाने तथा बेबजह लड़ाई झगड़ा पर अमादा होते हुए जान से मारने आदि की साजिस करते आ रहे है जिससे प्रार्थिनी व परिजन बेहद भयभीत/परेशान है, रामकुमार पोरवाल ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय पुलिस किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है,

औरैया,युवा निर्वाचको के पंजीकरण में सभी अपना सहयोग प्रदान करें

*औरैया,युवा निर्वाचको के पंजीकरण में सभी अपना सहयोग प्रदान करें

*बीएलओ घर-घर सर्वे कर फार्म 6 प्राप्त करेंगे*

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
औरैया _उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली बार बने निर्वाचको पर फोकस करते हुए छूटे निर्वाचको को पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान 2021 चलाया जाएगा। इसके अंतर्गग आगामी 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण/ सर्वे कर फॉर्म 6 प्राप्त किए जाएंगे तथा मतदाता सूची में मृत मतदाताओं का भी सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा 7, 13, 21 व 28 नवंबर 2021 को समस्त मतदेय स्थलों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। विशेष अभियान दिवसों में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों का भी सहयोग अपेक्षित है। विशेष अभियान दिवसों में जिला स्तरीय अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सुपरवाइजर द्वारा भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता भी देखी जाएगी। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी से अपेक्षा की गई है कि इस अभियान में युवा निर्वाचको के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान 2021 को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया जाए

गोरखपुर थाना शाहपुर में चौकी जेल रोड के पास से लड़की से हुयी लूट में वाछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

 

*थाना शाहपुर में चौकी जेल रोड के पास से लड़की से हुयी लूट में वाछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शाहपुर के द्वारा दिनांक 23.10.2021 को समय करीब शाम 5.00 बजे जेल रोड चौकी के पास हुयी लूट की घटना के सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष शाहपुर के साथ एक टीम गठित की गयी जिसके क्रम में घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.विपुल कुरैशी उर्फ साहिल पुत्र साहिद निवासी गीतावाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम बडगो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर की तलाशी में थानाध्यक्ष शाहपुर मय टीम के क्षेत्र में मामूर था कि जरिये सर्विलांस अभियुक्त विपुल कुरैशी का लोकेशन प्राप्त किया गया तो अभियुक्त विपुल की लोकेश प्रथम बार लखनऊ में मिला थानाध्यक्ष शाहपुर मय टीम अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पीछा करते हुये लखनऊ पहुंचे सर्विलांस से पता करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त का लोकेशन 24/25.10.2021 को रात्रि 12.00 बजे कानपुर उरई के बीच लालपुर रेलवे स्टेशन पर आया । पुनः थानाध्यक्ष शाहपुर मय टीम मय प्राइवेट वाहन के लखनऊ से प्रस्थान कर लालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां स्टेशन मास्टर से उक्त समय गुजरने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में पूछा गया तो स्टेशन मास्टर ने बताया कि रात्रि 12.05 बजे लखनऊ से मुम्बई जाने वाली ट्रेन न0 02533 पुष्पक सुपर फास्ट स्पेशल मुम्बई की तरफ गयी है । थानाध्यक्ष शाहपुर को पूर्ण विश्ववास होने पर कि अभियुक्तगण उसी ट्रेन से मुम्बई जा रहे है । थानाध्यक्ष को विश्ववास होने पर कि अभियुक्त का लोकेशन व पुष्पक ट्रेन का लोकेशन एक ही स्थान पर आने पर उच्चधिकारीगणो को अवगत कराते हुये जीआरपी की मदद मांगा गया तो उच्चधिकारीगण द्वारा भुसवाल रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र रेलवे स्टेशन मनमाड़ जनपद औरंगाबाद महाराष्ट्र जीआरपी प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सम्पर्क किया गया और पूर्ण घटना के सम्बन्ध में बताया गया तथा प्रभारी जीआरपी मनमाड़ रेलवे स्टेशन के वाट्स्एप पर अभियुक्तगण का फोटोग्राफ भेजा गया तथा उनसे सहयोग की अपेक्षा की गयी तो दिनांक 25.10.2021 को समय करीब शाम 5.45 बजे पर मनमाड़ रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र पर उक्त पुषपक ट्रेन पहुचने पर प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अपनी टीम के साथ ट्रेन की तलाशी करने पर दोनो अभियुक्त को पकड़ लिया तथा थानाध्यक्ष शाहपुर को सूचित किया गया तो थानाध्यक्ष शाहपुर मय टीम के प्रस्थान करते हुये दिनांक 26.10.2021 को मनमाड़ रेलवे स्टेशन जनपद औरंगाबाद महाराष्ट्र पहुंचा नियामानुसार अभियुक्तगण 1.विपुल कुरैशी उर्फ साहिल पुत्र साहिद निवासी गीतावाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम बडगो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्ता कर नियामानुसार रेलवे मजिस्ट्रेट जिला महाराष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत कर 48 घण्टे का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर उपस्थित थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर आया अभियुक्तगणो को बाद में मा0 न्ययालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लेकर छिना हुआ मोबाइल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तः*-
1.विपुल कुरैशी उर्फ साहिल पुत्र साहिद निवासी गीतावाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम बडगो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

*पंजीकृत मुकदमा*
मु0अ0सं0 – 453/21 धारा 392,323 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त विपुल कुरैशी*
मु0अ0सं0 – 196/20 धारा 307 भादवि थाना शाहपुर जनपद गरोखपुर ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः*-
1-दुर्गेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2-सर्विलांस प्रभारी मय टीम जनपद गोरखपुर ।
3-उ0नि0 विकास कुमार सिंह चौकी प्रभारी जेल रोड थाना शाहपुर गोरखपुर
4-का0 अजय कुमार यादव , थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर
5-का0 आजाद अली थाना शाहपुर गोरखपुर
गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

हरदोई जिला अस्पताल में युवक काला कोबरा सांप लेकर पहुंचा मचा हड़कंप

हरदोई. यूपी के हरदोई (Hardoi) जिले में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक काला कोबरा सांप (Cobra) को लेकर अस्पताल पहुंच गया. दरअसल, युवक को जब उसके घर में काला कोबरा सांप दिखाई पड़ा तो उसने उसे पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान कोबरा ने उसे डस लिया. जिसके बाद उत्साही युवक ने सांप को एक डिब्बे में बंद कर लिया और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कोबरा सांप को अपने साथ ले गयी. वन कर्मियों के मुताबिक सांप काफी पुराना और जहरीला कोबरा है,जिसे उसके प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है.

मामला हरदोई जिले के थाना टडियावा के मुगलीपुर गांव का है. इसी गांव के रहने वाले मुकेश की मां घर में खाना बना रही थी. मुकेश की मां नल पर पानी लेने गई, इसी बीच मुकेश जब कमरे में पहुंचा तो अचानक उसकी नजर जहरीले कोबरा सांप पर पड़ी. सांप कहीं उसकी मां को काट न ले, लिहाजा उत्साही युवक मुकेश ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान कोबरा सांप ने उसे डस लिया, लेकिन इसके बावजूद

कांग्रेस पार्टी की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय इटावा पर संपन्न हुई

इटावा आज दिनांक 28 अगस्त 2021 को कांग्रेस पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय इटावा पर संपन्न हुईबैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव श्री विजय मिश्रा ने कहा कि आज देश तथा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी हर वर्ग किसान मजदूर महिला युवाओं की लड़ाई लड़ने का काम प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार जी के नेतृत्व में लड़ रही है संगठन को लेकर हम लोगों ने जिले में प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं उनकी कमेटी तथा ग्राम पंचायत अध्यक्ष बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया है अब बूथ स्तर की संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है हम लोगों ने न्याय पंचायत अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया अब ग्राम पंचायत अध्यक्षों के प्रशिक्षण का कार्य नवंबर में शुरू कर दिया जाएगा।
जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा क्या हम लोग संगठन को लेकर कार्य कर रहे हैं न्याय पंचायत स्तर पर कार्य पूरा हो चुका है ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य चल रहा है इसके बाद बूथ स्तर पर हम लोग कार्य करना प्रारंभ कर देंगे हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा जिन सात प्रतिज्ञाओं का ऐलान किया है हम जन जन तक उनको पहुंचाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम 1.लड़कियों को स्मार्टफोन एवं स्कूटी देने का काम करेंगे 2.किसानों का पूरा कर्जा माफ करने का काम करेंगे 3.गेहूं तथा धान की एमएसपी ₹2500 प्रति कुंतल करने का काम करेंगे 4. सभी का बिजली बिल हाफ किया जाएगा 5.गरीब परिवार को ₹25000 प्रतिवर्ष दिया जाएगा 6. 20 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया जाएगा 7.किसी परिवार में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है उसे10 लाख रुपए मुफ्त दिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव अनिल यादव शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे आशुतोष दीक्षित मोहम्मद राशिद खान फजल यूसुफ उदय भान सिंह यादव कोमल सिंह कुशवाहा आरबी सिंह पाल संजय दोहरे आलोक यादव अरुण यादव सुरेश शाक्य सतीश नागर प्रशांत तिवारी मेहरबान सिंह यादव कमला वर्मा कुलदीप शर्मा राम जीवन कुशवाहा सुरेंद्र प्रताप सिंह रणवीर सिंह यादव यादवेंद्र यादव अश्वनी कुमार हरिकिशन कठेरिया संजीव कठेरिया आसिफ जादरान सोहेल खान चंद्र मोहन तिवारी आजाद खान सचिन संखवार सुबोध यादव सतीश चंद्र पोरवाल यशपाल यादव आनंद कुमार वर्मा कुसुमलता उपाध्याय संजय तिवारी समी मंसूरी स ऋषि यादव फिरदोस वारसी जितेन्द्र दुबे करण सिंह राजपूत पदम दुबे शिवरतन कठेरिया प्रेम किशोर द्विवेदी महेश कटारे सक्षम तिवारी चंद शेखर यादव सर्वेश कुमार संजीव कुमार सुनील कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

इटावा ड्राई रन टीम पहुची इटावा सफारी पार्क

इटावा आज प्रदेश के तीन विभिन्न ईको टूरिज्म सर्किटों के प्रथम ड्राई रन
इवेन्ट का फ्लैग ऑफ आभासी विधि (वर्चुअल मोड) द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर आयोजित कार्यषाला/कान्क्लेव के उद्घाटन सत्र के दौरान किया गया । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आगरा-इटावा-चम्बल ईको टूरिज्म सर्किट के प्रथम ड्राई रन इवेन्ट का षुभारम्भ ताज नेचर वॉक आगरा से किया गया इस कार्यक्रम में ईको टूरिज्म स्टेक होल्डर्स के रूप में लगभग 50 व्यक्ति शामिल हुए । आगरा से चलकर ये सभी स्टेक होल्डर इटावा सफरी पार्क पहुँचे जँहा साफरी के समस्त स्टाफ ने सभी को पुष्प भेंट कर स्वागत किया जिनका स्वागत ताज नेचर वाक पर किया जायेगा तत्पष्चात् सभी स्टेक होल्डर्स पूर्व में तय वाहनों से इटावा सफारी पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह लगभग 02.30 बजे इटावा सफारी पार्क के मुख्य प्रवेष द्वार पर सभी का स्वागत किया जायेगा तथा उन्हें ईको पर्यटन केन्द्र, प्रकृति चित्रण केन्द्र एवं विभिन्न सफारियों का भ्रमण कराया जायेगा। सफारी क्षेत्र से वापस लौट कर सभागार कक्ष में डाक्यूमेन्ट्री का प्रदर्षन कर स्टाक होल्डर के साथ विचार विमर्ष किया जायेगा। इस ड्राई रन का मुख्य उद्देष्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व ईको टूरिज्म के पर्याप्त प्रचार प्रसार हेतु किया जायेगा। स्टेक होल्डर्स के फीड बैक भी लिये जायेगे। इस अवसर पर इटावा जनपद के स्टॉक होल्डर्स के रूप में विभिन्न होटलों के प्रतिनिधि, टूर आपरेटरों के प्रतिनिधि, प्रकृति प्रेमी व फोटोग्रार्फ्स भी सम्मिलित होगें।

हरदोई आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली प्रभारी ने आतिशबाजी दुकानों का किया निरीक्षण

हरदोई) के कोतवाली प्रभारी बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बेनीगंज, प्रताप नगर चौराहा , कोथावां, सहित जहां स्थाई, अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें लगती है वहां पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज विद्यासागर पाल ने मैं पुलिस स्टाफ सहित बारीकी से जगह जगह व दुकानों का निरीक्षण कर आतिशबाजी लगाने वाले दुकानदारों को हिदायत देते हुए बताया आगामी धनतेरस, दीपावली त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित दुकानदारों को सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से आवश्यक सुझाव दिए और बताया बगैर लाइसेंस के वह किसी भी प्रकार की कोई आतिशबाजी दुकानदारी को लेकर लापरवाही ना करें जिससे कि आमजन को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे नहीं तो प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
ब्यूरो प्रमुख
साथ में फोटो ग्राफर
शिवम कुमार अस्थाना