Friday , October 25 2024

Editor

गोरखपुर हस्त निर्मित उत्पादों की विशाल प्रदर्शनी लगी

सामुदायिक विकास भवन गीता वाटिका, शाहपुर गोरखपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा महिलाओं के द्वारा बनाए गए कुटीर उत्पादों की एक विशाल प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मेरी आशा, मां सेवा संस्थान, जागृति सेवा संस्थान, कृषक सेवा मंडल , संस्कृति सेवा और कृषक धाम इंडिया की प्रमुख भूमिका रही।
इस अवसर भूतपूर्व मेयर सत्या पांडेय ने बताया कि महिलाओं के द्वारा बनाए गए इन उत्पादों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है। आज आवश्यकता इस बात कि है, की महिलाओं के द्वारा बनाए गए इन उत्पादों का उचित ढंग से क्रय विक्रय किया जाए। जिससे महिलाएं स्वावलंबी होकर समाज में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। लोगों को रोजगार प्राप्त हो। हमारी सरकार इस दिशा में अभूतपूर्व प्रयास भी कर रही है। महिला सशक्तिकरण के द्वारा महिलाओं को रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रही है ।इस अवसर पर प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती आधार मिश्रा ने बताया कि इस प्रदर्शनी से महिलाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उनके बनाए गए उत्पादों को आम जनमानस तक पहुंचता है। उनके बनाए गए सामानों के क्रय विक्रय से जो आय होती है। उनको हौसला मिलता है। ये महिलाए समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सकती है। आज आयश्यकता इस बात कि है कि इन महिलाओं का स्वालंबी बनाया जाय। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनुराधा मणि शुक्ला ,ममता मिश्रा, अनु सिंह ,आशा मिश्रा, अनीता तिवारी , आभा पांडेय, मिथिलेश तिवारी, सुमन तिवारी, अनीता मिश्रा ,सोनम सिंह सुनील त्रिपाठी, गोविंद मिश्रा ,राहुल मिश्रा, के*के* त्रिपाठी, राम शरण त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित थे।
इस प्रदर्शनी का आयोजन निधि चतुर्वेदी ने किया। इन्होंने आए हुए, सभी लोगों को धन्यवाद दिया। और कहा कि हमें महिला सशक्तिकरण के द्वारा इन महिलाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हम इनका सहयोग करें।
गोरखपुर से ब्यूरो चीफ संजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट********************
*************************** आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार सामुदायिक विकास भवन गीता वाटिका, शाहपुर गोरखपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा महिलाओं के द्वारा बनाए गए कुटीर उत्पादों की एक विशाल प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मेरी आशा, मां सेवा संस्थान, जागृति सेवा संस्थान, कृषक सेवा मंडल , संस्कृति सेवा और कृषक धाम इंडिया की प्रमुख भूमिका रही।
इस अवसर भूतपूर्व मेयर सत्या पांडेय ने बताया कि महिलाओं के द्वारा बनाए गए इन उत्पादों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है। आज आवश्यकता इस बात कि है, की महिलाओं के द्वारा बनाए गए इन उत्पादों का उचित ढंग से क्रय विक्रय किया जाए। जिससे महिलाएं स्वावलंबी होकर समाज में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। लोगों को रोजगार प्राप्त हो। हमारी सरकार इस दिशा में अभूतपूर्व प्रयास भी कर रही है। महिला सशक्तिकरण के द्वारा महिलाओं को रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रही है ।इस अवसर पर प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती आधार मिश्रा ने बताया कि इस प्रदर्शनी से महिलाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उनके बनाए गए उत्पादों को आम जनमानस तक पहुंचता है। उनके बनाए गए सामानों के क्रय विक्रय से जो आय होती है। उनको हौसला मिलता है। ये महिलाए समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सकती है। आज आयश्यकता इस बात कि है कि इन महिलाओं का स्वालंबी बनाया जाय। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनुराधा मणि शुक्ला ,ममता मिश्रा, अनु सिंह ,आशा मिश्रा, अनीता तिवारी , आभा पांडेय, मिथिलेश तिवारी, सुमन तिवारी, अनीता मिश्रा ,सोनम सिंह सुनील त्रिपाठी, गोविंद मिश्रा ,राहुल मिश्रा, के*के* त्रिपाठी, राम शरण त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित थे।
इस प्रदर्शनी का आयोजन निधि चतुर्वेदी ने किया। इन्होंने आए हुए, सभी लोगों को धन्यवाद दिया। और कहा कि हमें महिला सशक्तिकरण के द्वारा इन महिलाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हम इनका सहयोग करें।
गोरखपुर से ब्यूरो चीफ संजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कोई मतदाता न छूटे – जिलाधिकारी इटावा

 

*इटावा-आयोग के निर्देशानुसार “कोई मतदाता न छूटे” इस कार्य हेतु शत प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित कराने एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार कर जिन मतदाताओं की आयु 01-01-2022 को 18 वर्ष पूरी हो रही है,उनको शत प्रतिशत मतदाता सूची में पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।*

*यह जानकारी देते हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को चिन्हित कर घर घर अभियान चलाकर शत प्रतिशत पंजीकरण कराने का कार्यक्रम निर्धारित है।*

*उन्होंने कहा कि मतदाताओं के जेंडर रेशियो को बढ़ाए जाने हेतु विशेष फोकस महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर रहेगा।जिन पात्र महिलाओं (बहू बेटियों) के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं उनसे अपील की जायेगी कि वह अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु फार्म -6 भरकर सम्बन्धित बीएलओ अथवा अपने से सम्बन्धित तहसील में अवश्य जमा कराएं।*

*उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा मतदाताओं की सहायता हेतु “वोटर हेल्पलाइन एप” लॉन्च किया गया है जिसे एंड्रॉयड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने मोबाइल पर भी इस एप को अवश्य डाउनलोड करें तथा प्रिन्ट मीडिया माध्यम से सभी व्यक्तियों/ मतदाताओं को भी जागरूक करें।*

*जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु स्वीप कोर कमेटी/नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप की नियुक्ति की जा चुकी है जिनके द्वारा चुनाव पाठशाला,ELC क्लब, एन.एस. एस.,स्काउडगाईड व नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसका कार्य मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी,स्वीप अधिकारी की देख रेख में सम्पादित कराया जा रहा है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।*

गोरखपुर अपहरण के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

 

*अपहरण के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के दिशा-निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्गदर्शन में व उदय शंकर कुशवाहा प्र0नि0 थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार गुप्ता मय हमराह का0 मो0 इशराफिल , का0 देवेन्द्र चौहान , का0 सुधाकर यादव व म0का0 सीमा पटेल के बिनावर देखभाल क्षेत्र/रोकथाम जुर्म जरायम /पेन्डिग विवेचना के थाना क्षेत्र मामूर थे । मुखबिर खास के निशादेही पर मु0अ0सं0 114/2021 धारा 363/366 वाछिंत अभियुक्त पिन्टू मिश्रा पुत्र दिग्विजय मिश्रा निवासी सिसवा थाना हरपुर बुदहट को दिनांक 27.10.2021 को समय करीब 22:15 बजे अभियुक्त को बिगही तिराहे चाट की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः*-
पिन्टू मिश्रा पुत्र दिग्विजय मिश्रा निवासी सिसवा थाना हरपुर बुदहट

*पंजीकृत अभियोग* –
मु0अ0सं0 114/2021 धारा 363/366 भादवि0 थाना हरपुर बुदहट गोरखपुर

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः*–
बिगही तिराहे चाट की दुकान के पास से दिनांक- 27.10.2021 समय 22:15 बजे

*गिरफ्तारी टीम के सदस्यगणः*-
1. उ0नि0 मनोज कुमार गुप्ता थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
2. का0 मो0 इशराफिल थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
3. का0 देवेन्द्र चौहान थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
4. का0 सुधाकर यादव थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
5. म0का0 सीमा पटेल थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर

गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मथुरा फरह पुलिस ने मोबाइल से भरे केंटर लूट की घटना का किया खुलासा चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

फरह पुलिस ने मोबाइल से भरे केंटर लूट की घटना का किया खुलासा चार लुटेरों को किया गिरफ्ता

मथुरा। पुलिस ने मोबाइल से भरे केंटर लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक चालक मुनीष यादव कैन्टर नं0 ऌफ 55अख 6562 में युन्ताई इन्टरनेशनल सप्लाई चैन प्रा0लि0 कासना ग्रेटर नोयडा ओपो कम्पनी के 899/ बक्शे प्रत्येक बॉक्स में 10 मोबाइल फोन कुल 8,990/ मोवाइल लोड कराकर फिलिप कार्ड इण्डिया प्रा0लि0 बैगलौर कर्नाटका के लिये रवाना हुआ था उसी दिन समय करीब 10.30 बजे जब चालक कैन्टर लेकर ग्वालियर बाईपास पहुँचा वहाँ पर खडे दो व्यक्तियों ने उससे लिफ्ट मांगी चालक ने उन दोनो व्यक्तियो को गाडी रोककर कैन्टर में बैठाकर बैंगलौर के लिये चल दिया जैसे ही चालक कैन्टर लेकर बबीना टोल क्रॉस कर मध्यप्रदेश बार्डर पर पहुँचा तो गाडी में बिठाये गये व्यक्तियों ने गाडी से उतरने की कह कर गाडी रूकवायी और चालक के साथ मारपीट कर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर मोवाइल भरी मेरी कैन्टर गाडी को लूट ले गये । जिसके सम्बन्ध में मोवाइल कम्पनी के मैनेजर श्री सचिन मानव पुत्र अभेराम निवासी पी-5/225 दयाल पार्क सागरपुर थाना सागरपुर दिल्ली की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 468/2021 धारा 394/328 भादवि0 बनाम 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना ब0उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय रिफाइनरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना फरह अवधेश प्रताप सिंह मय टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर चैकिंग के दौरान थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 468/2021 धारा 394/328/411 भादवि से सम्बन्धित लूटे गये मोवाइल बेचने हेतु ले जाते समय अभियुक्त गण 1.रोनी उर्फ रोहित धारीवाल पुत्र सत्यवीर सिहं निवासी गाँव फतेहपुर थाना विलासपुर जनपद नूँह मेवात हरियाणा उम्र 25 वर्ष 2. केवल पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुमार निवासी गाँव नैनवाल थाना मानेश्वर जिला गुडगांव हरियाणा उम्र 26 वर्ष 3. राकेश कुमार यादव पुत्र गंगा राम यादव निवासी ख्वासपुर थाना फरुखनगर जिला गुड़गांव हरियाणा उम्र 28 वर्ष 4. गौरब बंसल पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी अनाज मण्डी मैन रोड़ कस्वा ताऊडू थाना ताऊडू जिला नूँह मेवात हरियाणा उम्र 21 वर्ष के कब्जे से लूटे गये ।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मैनपुरी अज्ञात व्यक्ति ने विवाहिता की गोली मार की हत्या, जिले के आलाधिकारी मौके पर

अज्ञात व्यक्ति ने विवाहिता की गोली मार की हत्या, जिले के आलाधिकारी मौके प

भोगांव/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके में रह रही विवाहिता की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौका ए वारदात पर जिले के पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारी पहुंचे और घटना के बारे में बारीकी से जानकारी जुटाई। वही मृतका के भाई ने अज्ञात व्यक्ति ने खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भोगांव क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी रामनाथ की विवाहित पुत्री रीता अपने एक सात साल की पुत्री के साथ करीब दो वर्ष से मायके में रह रही थी। जो बुधवार की रात करीब नौ बजे खाना खाकर छत पर सो रही थी। मृतका के भाई के अनुसार वह नीचे कमरे में लेता था। जब गोली चलने की आवाज उसने सुनी तो वह दौड़कर छत पर आया। तो देखा उसकी बहन की कनपटी के पास गोली लगी है। आसपास देखा तो कोई भी दिखाई नहीं दिया। वहीं गोली की आवाज सुन आस पड़ोस के ग्रामीण भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना पुलिस ने मृतका के शव की पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं घटना की जानकारी लगते ही जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद घटना के बारे में बारीकी से जानकारी जुटाई गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह का कहना है कि बीती रात 9 बजे के करीब एक महिला जो दो वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचना जारी है जो भी खुलासा होगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

मथुरा जिलाधिकारी नवनीत चहल के आदेश पर डॉ भूदेव सिंह ने किया लबों का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी नवनीत चहल के आदेश पर डॉ भूदेव सिंह ने किया लबों का औचक निरीक्ष

मथुरा/- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर डाॅ0 भूदेव सिंह ने आज जनपद की विभिन्न लैबों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू एवं सीबीसी की जांच रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी लैब पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होगी, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
डाॅ0 भूदेव सिंह ने लाल पैथोलाॅजी, एपेक्स, मथुरा सिटी स्केन सेन्टर, एसआरएल पैथलाॅजी, लाइफ लाइन पर चस्पा न मिलने पर चेतावनी देते हुए कहा कि डेंगू एवं सीबीसी रेट लिस्ट चस्पा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जेपी डायगोनास्टिक और रिद्धी विनायक पैथोलाॅजी पर रेट लिस्ट चस्पा मिली। उन्होंने जनपद वासियों को अवगत कराया है कि सरकार द्वारा डेंगू जांच के 500 एवं सीबीसी जांच के लिए 150 रू0 निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई लैब वाला अधिक रेट लेता है, तो उसकी शिकायत करें और उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा दीपावली मेला उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे मथुरा के सभी अधिकारी

दीपावली मेला उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे मथुरा के सभी अधिकार

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप दिनांक 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक शहरी पथ विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूह, स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्प व्यवसायियों के रोजगार प्रोत्साहन में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा भव्य दीपावली महोत्सव का आयोजन रामलीला मैदान मथुरा में किया जा रहा है।
दीपावली महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा कल दिनांक 28.10.2021 को प्रातः 11 बजे महापौर डा0 मुकेश आर्यबन्धु एवं समस्त पार्षदगणों की उपस्थिति में किया जायेगा।
दिनांक 28.10.2021 को सांय 5ः30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ ‘‘एक शाम ब्रज के नाम‘‘ कार्यक्रमों से की जायेगी, जिसमें गणेश वन्दना, ब्रज वन्दना, रागिनी, राधाकृष्ण फोक डांस, महारास, मयूर नृत्य, दीपदान, चरकूला, दीपनृत्य, झांकी आदि कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।
दिनांक 29.10.2021 को चित्र-विचित्र जी महाराज द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया जायेगा।
दिनांक 30.10.2021 को ख्याति प्राप्त सूफी बैण्ड जुगनी के द्वारा बृहद प्रस्तुति की जायेगी।
मुख्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त पेंटिंग, स्लोगन, रंगोली, गायन एवं वादन, नुक्कड नाटक, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, मेजिक शॉ, कठपुतली शॉ, बहरूपिया ग्रुप व झूले आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं हेतु 43 स्टॉल, महिला स्वयं समूह हेतु 07 स्टॉल, फूड कोर्ट हेतु 18 स्टॉल, हैडक्राफ्ट हेतु 46 स्टॉल का प्राविधान किया गया है।
नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी पार्षदगणों एवं नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी से अनुरोध किया गया कि दीपावली महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु मेला स्थल पर स्वयं उपस्थित रहने के साथ-साथ अपने आस-पास के व्यक्तियों को मेले में प्रतिभाग किये जाने हेतु जागरूक करें। नगरवासियों को मिलकर नगर निगम का सहयोग करना चाहिए, नगर निगम इस मेले में आने वाले अपने सभी नगरवासियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

जिलाधिकारी नवनीत चहल मथुरा ने रिफाइनरी में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एक कार्यशाला का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी नवनीत चहल मथुरा ने रिफाइनरी में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एक कार्यशाला का किया उद्घाट

मथुरा /- कोरोना महामारी की प्रतिकूल परिस्थिति के दौरान जिला प्रशासन के साथ समन्वय और जिले में किए गए मथुरा रिफाइनरी के कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है। और जिस प्रकार से इंडियन ऑयल देशभर में सत्य निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है वह अपने आप में एक मिसाल हैl यह बात आज जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल ने कहीl नवनीत चहल मथुरा रिफाइनरी में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एक कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थेl
26 अक्तूबर से 01 नवम्बर 2021 तक चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत, मथुरा रिफाइनरी के कर्मचारियों के लिए आयोजित एक सतर्कता कार्यशाला का उद्घाटन आज ज़िलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल द्वारा किया गया। असिस कुमार माइति, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने जिलाधिकारी नवनीत चहल का स्वागत किया । इस अवसर पर माइति ने जिलाधिकारी नवनीत चहल को उनके व उनके पूरे प्रशासन द्वारा विशेष रूप से कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान मथुरा रिफाइनरी को मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने हमेशा मथुरा रिफाइनरी को अपने सभी प्रयासों में समर्थन दिया है। और उम्मीद है। कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा।
मुख्य महाप्रबंधको, महाप्रबंधको और कार्यशाला के लिए वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रतिभागियों की सभा को संबोधित करते हुए, जिलाधिकारी नवनीत चहल ने कोरोना की प्रतिकूल स्थिति के दौरान आपसी समन्वय के लिए मथुरा रिफाइनरी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ कारोबार करने के लिए इंडियनऑयल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इंडियनऑयल ने राष्ट्र को सत्यनिष्ठा का मार्ग दिखाया है और कहा कि लोगों को इस महान संगठन से बहुत कुछ सीखना चाहिए । नवनीत चहल ने कहा कि हमारे पास ऐसे नेता हैं जिन्होंने सत्यनिष्ठा का मार्ग प्रशस्त किया और हमें एक सुखी जीवन जीने के लिए उनके सिद्धांतों को अपनाना चाहिए। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने प्रणाली में बेहतर पारदर्शिता के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ज़ोर दिया और दोहराया कि सरकार पारदर्शी शासन के लिए सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए भी कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि नैतिकता को आत्मसात करना एक व्यक्तिगत मूल्य है, लेकिन इसकी शुरुआत घर से होती है और हमें युवा पीढ़ी में एक उज्जवल भविष्य के लिए सच्चाई और सत्यनिष्ठा के बीज बोने चाहिए। इस अवसर पर नवनीत सिंह चहल द्वारा रिफाइनरी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने किया ग्राम सहार में पीरामल सर्वजल प्लांट का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने किया ग्राम सहार में पीरामल सर्वजल प्लांट का लोकार्प

मथुरा: एटीएम कार्ड से ग्रामीण प्राप्त कर सकेंगे प्यूरिफाई कूल वाटर, कैबिनेट मंत्री माननीय लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया पीरामल सर्वजल’ प्लांट का लोकार्पण चौमुहां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सहार में इंडसइंड बैंक के सी एसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘पीरामल सर्वजल के द्वारा शुद्ध पेय जल हेतु प्यूरिफिकेशन प्लांट लगाया गया है। इससे गांव के लिए शुद्ध पेयजल का सुविधा उपलब्ध होगी। प्लांट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री माननीय श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने रिबन काटकर किया। इस प्लांट में 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाली प्योरीफिकेशन मशीन, वाटर एटीएम व पानी को ठंडा करने वाली मशीन लगायी गयी है।
पीरामल सर्व जल सुविधा के टेरटरी मैनेजर दुर्गानंद यादव ने जानकारी दी कि ‘पीरामल सर्वजल प्रोजेक्ट’ में आधुनिक व नई तकनीक की प्योरीफिकेशन मशीन, वाटर एटीएम, पानी को ठंडा करने वाली मशीन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि लगवाई गयी है। इसके संचालन के लिए इस 11 सदस्यीय की ‘जल समिति’ का गठन किया गया है। समिति में महिलाएं भी सदस्य हैं। इससे ग्रामीणों को शुद्ध ठंडा जल एटीएम से मिलेगा। ग्रामीणों को एटीएम कार्ड दिए गए हैं। एटीएम मशीन से कार्ड को टच करते ही बोतल भरेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में डीपीआरओ किरन चौधरी,एडीओ (पंचायत) शंकरपाल, पिरामल सर्वजल के टेरिटरी मैनेजर दुर्गा नन्द यादव और प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार उदघाटन समारोह में मौजूद रहे इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री माननीय लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहां की ग्रामीणों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा जिससे बीमारियों से निजात मिल सकेगी। उन्होंने पीरामल सर्वजल सेवा की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि ये संस्थान जनपद के अन्य गांवों में भी पेयजल सुविधा उपलब्ध कराए।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

बहराइच सड़क दुर्घटना में युवक घायल

जनपद बहराइच

अभी-अभी बहराइच के पास भयानक एक्सीडेंट
जिसमें घायल अवस्था मैं पढ़े हुए व्यक्तियों का पता नहीं चल पाया है की एक कहां के निवासी हैं जिसमें जनपद बहराइच के थाना देहात कोतवाली के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव और सृष्टि कुमार पासवान और चाणक्य न्यूज़ इंडिया के जिला ब्यूरो चीफ बहराइच अवधेश कुमार गौड़ ने मिलकर के घायल अवस्था में पढ़े पंक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बहराइच पहुंचाया गया

 

 

 

दैनिक हिंदी प्रतीक चिन्ह अखबार में आपका स्वागत है