Friday , October 25 2024

Editor

रोहित यादव उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र रामदास यादव

, ब्रेकिंग ।
आज दिनांक 28/10 /2021 को बीती रात्रि में रोहित यादव उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र रामदास याद निवासी ग्राम चंद्रपुरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा ने अपने घर के अंदर गले में फंदा लगाकर खूंटी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है ।इस सूचना पर तत्कालथाना प्रभारी गंगा दास गौतम मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही संपन्न करके मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है मृतक शराब पीने के आदी थे पूर्व में भी आत्महत्या करने का कई बार प्रयास कर चुका था।

जिलाधिकारी नवनीत चहल के आदेश पर डॉ भूदेव सिंह ने किया लबों का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी नवनीत चहल के आदेश पर डॉ भूदेव सिंह ने किया लबों का औचक निरीक्ष

मथुरा/- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर डाॅ0 भूदेव सिंह ने आज जनपद की विभिन्न लैबों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू एवं सीबीसी की जांच रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी लैब पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होगी, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
डाॅ0 भूदेव सिंह ने लाल पैथोलाॅजी, एपेक्स, मथुरा सिटी स्केन सेन्टर, एसआरएल पैथलाॅजी, लाइफ लाइन पर चस्पा न मिलने पर चेतावनी देते हुए कहा कि डेंगू एवं सीबीसी रेट लिस्ट चस्पा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जेपी डायगोनास्टिक और रिद्धी विनायक पैथोलाॅजी पर रेट लिस्ट चस्पा मिली। उन्होंने जनपद वासियों को अवगत कराया है कि सरकार द्वारा डेंगू जांच के 500 एवं सीबीसी जांच के लिए 150 रू0 निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई लैब वाला अधिक रेट लेता है, तो उसकी शिकायत करें और उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

भंडारा प्रसाद में उमड़ी लाखों लोगों की भारी भीड़

 

बीट – छाता

रिपोर्ट – प्रताप सिंह

बुधवार को छाता तहसील के गांव अहूरी में आयोजित हुए एक विशाल भंडारे में लाखों लोगों की भारी भीड़ ने प्रसाद ग्रहण करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी लाखन सिंह एडवोकेट के पिताजी चंद्रपाल सिंह जी के निधन के उपरांत जनपदीय भंडारे में जनपद भर के सभी वर्ग के लोगों ने सहभागिता की भंडारा परिसर में प्रसाद ग्रहण करने आए गांव में क्षेत्रों के लोगों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए वही आयोजकों की तरफ से कार्यक्रम में दूरदराज से आने वाले आगंतुकों के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी गई कार्यक्रम में भंडारा प्रसाद के उपरांत रस्म पगड़ी का भी आयोजन किया गया जहां स्थानीय लोगों व सरदारी के लोगों ने लाखन सिंह एडवोकेट को पगड़ी पहनाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह कोसी नगर पालिका के चेयरमैन नरेंद्र कुमार गुर्जर भाजपा नेता ठाकुर किशन सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ जसराम सिंह भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ठाकुर चरण सिंह ललित गुप्ता समेत जिले के समस्त सम्मानित जनता ने सगभागिता की। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत प्रतिनिधि वह आवेदक प्रत्याशी बसपा ठाकुर सोनपाल सिंह एडवोकेट ने किया।

मयुरा जिला युवा अधिकारी मोहित मलिक के नेतृत्व में बाँके बिहारी मंदिर के आस पास चलाया गया सफाई अभियान

जिला युवा अधिकारी मोहित मलिक के नेतृत्व में बाँके बिहारी मंदिर के आस पास चलाया गया सफाई अभिया

मथुरा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार) द्वारा स्वच्छ भारत अभियान देश भर में जन भागीदारी के साथ 31 अक्टूबर 2021 तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र मथुरा के स्वयसेवकों एवं पर्यटन विभाग मथुरा द्वारा श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन के परिसर एवं आस पास के इलाकों में जिला युवा अधिकारी श्री मोहित मलिक के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में नेहरू युवा केन्द्र मथुरा में कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए लगभग 60 किलो प्लास्टिक का कूड़ा एकत्रित कर नगर निगम को दिया गया। कार्यक्रम में श्री देवेन्द्र सिंह ( अध्यक्ष , शहीद भगत सिंह युवा मंडल, धौरेरा, मथुरा ) का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा युवती ने लगाया आरोपी युवक पर मारपीट का आरोप लिविंग रिलेशनशिप का मामला

 

वृन्दावन /- वृन्दावन कि नाजमीन बेगम पुत्री नजीर अली निवासी दिल्ली हाल निवासी वृंदावन का आरोप है कि 2018 में वह आगरा में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी तभी उसकी मुलाकात अजीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी हसनपुर बलदेव से हुई जो कि उसके ब्यूटी पार्लर के पास ही नौकरी करता था ,
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2018 से अजीत सिंह और वह लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे और मार्च 2020 में पीड़िता के बेटी हुई जिस पर पीड़िता ने अजीत सिंह से कहा कि वह उससे शादी कर ले और सारी बात हम अपने अपने परिजनों को बता दें लेकिन आरोपी युवक लगातार पीड़िता को बहलाता रहा और शादी का झांसा देते हुए लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा ,
वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले जब मैं अजीत सिंह के गांव गई तो वहां मालूम हुआ कि अजीत सिंह ने किसी और युवती से शादी कर ली है,
जिसका विरोध पीड़िता ने अजीत सिंह और उसके परिजनों से किया तो उन्होंने उसको धक्के मारते हुए मार पिटाई की जिसपर युवती द्वारा इसकी सूचना पुलिस और पीआरबी 112 को दी गई पीड़िता के संग मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है की आरोपी युवक और उसके परिजनों द्वारा कैसे पुलिस कर्मियों के सामने ही आरोपी युवक पीड़िता को भगा भाग के पीट रहा है और पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने हुए है ,
पुलिस द्वारा पीड़िता की कोई सहायता ना करने पर आज पीड़िता नाजमीन बेगम ने एसएसपी ऑफिस आकर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को अपनी सारी व्यथा सुनाई जिस पर एसएसपी ने पीड़िता को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मैनपुरी 44 बखार्स्त शिक्षको को मिलेगी फिर तैनाती

– सुप्रीम कोटर् जाने के बाद शिक्षको को मिली राहत
मैनपुरी। दो वषर् पूवर् बखार्स्त किए गए 44 शिक्षकों का जल्द वेतन जारी होगा। इन शिक्षकों को विद्यालयों में ज्वाइन भी कराया जाएगा। शिक्षकों की बखार्स्तगी पर सुप्रीम कोटर् के स्थगन आदेश के बाद शासन ने फेक डिग्री से जुड़े बखार्स्त शिक्षकों का वेतन जारी करने के निदर्ेश दिए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से बीएसए को पत्र भेजा गया है। फिर से नियुक्ति को लेकर बखार्स्त शिक्षको में खुशी की लहर है।
वषर् 2004-05 की फजीर् बीएड डिग्रियों के आधार पर जनपद के 77 शिक्षकों पर कारर्वाई की गई थी। इनमें 74 शिक्षकों को एक साथ 30 नवंबर 2019 को सेवा से बखार्स्त कर दिया गया था जबकि 3 शिक्षकों पर पहले ही कारर्वाई हो गई थी। इनमें 44 फेक डिग्री और 33 टेम्पडर् डिग्री से जुड़े मामले थे। बखार्स्तगी होने के बाद फेक डिग्री से जुड़े 44 शिक्षक कारर्वाई के खिलाफ सुप्रीम कोटर् चले गए। सुप्रीम कोटर् ने पिछले दिनों बखार्स्तगी की कारर्वाई को रोक दी और इन शिक्षकों को फिर से बहाल होने का मौका मिल गया।
बीएसए कमल सिंह का कहना है कि 44 शिक्षकों को फिर नियुक्ति देने के निदर्ेश मिले हैं। इन सभी को एक जुलाई 2021 से वेतन जारी करने की कारर्वाई भी शुरू कराई जा रही है। सुप्रीम कोटर् के दिशा निदर्ेशन में सरकार के निदर्ेश पर ये सारी कारर्वाई हो रही है। इस संबंध में अधीनस्थों को निदर्ेशित कर दिया गया है। उधर फिर से नियुक्ति पाने और जुलाई से ही वेतन जारी होने की जानकारी मिलने के बाद बखार्स्त शिक्षकों में खुशी की लहर है।

लंबे समय से शिक्षको की समस्यायें जस की तस
– अधिकारियों पर उदासीनता का लगाया आरोप
मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों शिक्षक नेताओ ने बुधवार को जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में सदर विधायक सदर राजकुमार यादव को सात सूत्रीय ज्ञापन देकर अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने की गुहार लगाई।
जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन की मांग अब जन आंदोलन बन गई है और सरकार को अब इसे मानना ही होगा उन्होंने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला सयोजक केपी सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जहां एक ओर राज्य कमर्चारियों को कैशलेस चिकित्सा का लाभ मिल रहा है वहीं दूसरी ओर परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा का लाभ दिया जाने में सरकार टालमटोली कर रही है। जबकि कैशलेस चिकित्सा लागू करने में सरकार के ऊपर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता है किंतु सरकार की हठधमिर्ता शिक्षकों तथा उनके परिवार के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है।
महिला उपाध्यक्ष किरन शाक्य ने कहा कि कई वषोर्ं से शिक्षकों की जिले में स्थानांतरण की प्रक्रिया ठप पड़ी है अतः तत्काल जिले के भीतर स्थानांतरण प्रक्रिया को चालू किया जाए। जिला उपाध्यक्ष डाॅ. आलोक शाक्य ने कहा कि अनुदेशकों तथा शिक्षा मित्रों को नियमित शिक्षक का दजार् दिए जाने की मांग की। कुरावली ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि मृतक आश्रितो के परिजनो को उनकी योग्यता के अनुसार शिक्षक पद पर अथवा लिपिक पद पर नियुक्ति प्रदान किये जाने की मांग की। जिला संगठन मंत्री मुकेश ने कहा कि शिक्षकों को 17140 व 18150 वेतनमान का लाभ दिया जाए।
मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री एमपी सिंह, सत्यवीर, दलवीर कठेरिया, योगेश यादव, डा. मनोज यादव, अशोक कुमार, कौशल गुप्ता, डा आलोक शाक्य, सुदीप पांडेय, मुकेश, प्रमोद दद्दा, प्रदीप यादव, जितेंद्र कुमार, किरन शाक्य, अशोक पाल, इमरान जाबेद, दीनदयाल, यादवेंद्र, रवि यादव, नन्द लाल, महेश शाक्य, प्रमोद शाक्य आदि उपस्थित थे। इन्हीं समस्यायों को लेकर शिक्षको ने विधायक करहल सोवरन सिंह यादव से मुलाकात करके ज्ञापन देकर अपनी मांगे शासन तक पहुंचाने की गुहार लगाई।

स्कूल तो खुले लेकिन न मोजे मिले न जूते
– अपने निजी साधनो से बच्चे जा रहे स्कूल
मैनपुरी। परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र शुरू हुए सात माह बीते गए लेकिन बच्चों को ड्रेस, बैग, जूते, मोजे नसीब नहीं हो पा रहे। जिससे बच्चों को बिना ड्रेस के ही अपने साधनों के साथ विद्यालय जाना पड़ रहा है। हालांकि इस बार शासन ने बच्चों को सीधे-सीधे ड्रेस, जूते, मोजे उपलब्ध कराने के स्थान पर उनके अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजने की तैयारी की है। डीबीटी के माध्यम से खातों में धनराशि पहुंचेगी। लेकिन शासन स्तर से हो रही देरी बच्चों के लिए मुश्किल बनी हुई है।
जुलाई में चालू शैक्षिक सत्र शुरू हो गया। स्कूलों में पढ़ाई शुरू हुई तो सरकार की योजनाओं पर मंथन शुरू हो गया। स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों को सरकार स्कूल बैग, दो जोड़ी यूनीफामर्, दो जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे और किताबें निशुल्क देती हैं। किताबों का वितरण तो करा लिया गया। लेकिन सरकार ने इस बार बैग, यूनीफामर्, जूते और मोजे की धनराशि 1056 रुपये निधार्रित किए और इस धनराशि को सीधे अभिभावकों के खाते में भेजने का फैसला कर लिया। यह फैसला अब बच्चों के ऊपर भारी पड़ने लगा है। सत्र शुरू हुए सात माह बीत चुके हैं। लेकिन जनपद के बच्चों को अब तक न तो बैग मिला है, न जूते मिले हैं और न ही स्कूल की ड्रेस मिल पायी है।

1909 विद्यालयों में 1.69 लाख बच्चे हैं अध्ययनरत
जिले में 1909 परिषदीय विद्यालय हैं। जिनमें एक लाख 69 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। चूंकि शासन ने जूते, मोजे, बैग, ड्रेस की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने के निदर्ेश दिए थे। जिसके बाद जिले के विद्यालयों के बच्चों और उनके अभिभावकों के आधार काडर् बैंक खाते से लिंक कराकर सत्यापन कराया गया।

इनका कहना हैं
बीएसए कमल सिंह ने बताया कि एक लाख 42 हजार बच्चों का डाटा सत्यापन कराकर शासन को भेजा जा चुका है। शेष बच्चों के आधार काडर् व अभिभावकों के बैंक खाते सक्रिय न होने से डाटा नहीं भेजा जा सका है। खंड शिक्षाधिकारियों, संकुल शिक्षकों को जल्द शेष बच्चों का डाटा सत्यापन कराकर भेजने के निदर्ेश दिए गए हैं। अभिभावकों के खातों में धनराशि शासन स्तर से डायरेक्ट बेनीफिशरी ट्रांसफर(डीबीटी) के माध्यम से पहुंचेगी।

इटावा कमला शक्ति संवाद के अन्तर्गत जसवन्तनगर द्वतीय मण्डल की बैठक संपन्न हुई

कमला शक्ति संवाद के अन्तर्गत जसवन्तनगर द्वितीय मण्डल की बैठक संपन्न हु। इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दीपिका सिंह ने की। इसमें मुख्य अतिथि इप्शिता सिंह ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के गांवों में 90 फीसदी शौचालयों का निर्माण हुआ है।दीपिका सिंह ने कहा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर घर घर पहुंचा है। प्रमिला पालीवाल ने बताया स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था की गई है। मीडिया प्रभारी ज्योति जौहरी ने कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी गई है। सोनिया चक ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना में 70 फीसदी आवास महिलाओं को दिया गया है। इस बैठक में मण्डल की सभी सदस्य एवं विभिन्न वर्गों की माताएं बहनें मौजूद रहीं।

इटावा कमल शक्ति संवाद के अन्तर्गत महेवा मण्डल के अहेरीपुर गांव में बैठक संपन्न हुई

कमल शक्ति संवाद के अन्तर्गत महेवा मण्डल के अहेरीपुर गांव में बैठक संपन्न हु। इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मंजू राजपूत द्वारा की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इप्शिता सिंह ने कहा आज मात् शक्ति को हमारे प्रधानमंत्री ने शशक्त किया है महिलाओं के लिए बिभिन्न योजनाऐं बनाईं गई है। ज्योति जौहरी ने कहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर बिशेष उपहार की व्यवस्था की है। इस बैठक में महिलाओं को पत्रक बितरित किया गया एवं विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। इसमें प्रमिला पालीवाल, अनीता सिंह, सोनिया चक, रिचा मिश्रा, दीपिका सिंह, कृष्णा,सोनी,पूनम गुप्ता एवं विभिन्न वर्गों की माताएं बहनें उपस्थित रहीं।

हरदोई ईओ की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर सभासदों में आक्रोश, एकमत होकर बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार

*ईओ की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर सभासदों में आक्रोश, एकमत होकर बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार।

*कछौना(हरदोई)।* नगर पंचायत प्रशासन कछौना पतसेनी की ओर से मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया।ईओ रेणुका यादव की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर असंतुष्ट सभासदों का एकमत होकर कहना है कि जब तक ईओ की कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तब तक बोर्ड बैठकों का बहिष्कार जारी रहेगा।
बताते चलें कि नगर पंचायत प्रशासन कछौना पतसेनी की ओर से मंगलवार को बोर्ड बैठक आहूत की गई थी जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन इस बोर्ड बैठक की सूचना किसी भी सभासद को उपलब्ध नहीं कराई गई और ना ही किसी सभासद को बोर्ड बैठक का एजेंडा भेजा गया।जिसके चलते सभासदों का पारा चढ़ गया और निर्वाचित 12 सभासदों में से 11 सभासदों ने ईओ रेणुका यादव की हठधर्मिता के चलते असंतोष व्यक्त करते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया।निर्वाचित सभासदों में सुषमा सिंह, मीना, अनुराधा, सोफिया, सुमन देवी, शांति देवी, अभय सिंह, अरविंद कुमार, रंजीत राव गौतम, गोधन व हाजी जमील अहमद ने बताया कि वर्तमान में नियुक्त अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव द्वारा पूर्व में प्रस्तावित कार्यों को कराने में घोर शिथिलता बरती जा रही है।ईओ द्वारा निर्वाचित सभासदों के साथ आए दिन अभद्र व अशोभनीय व्यवहार किया जाता है।ईओ द्वारा प्रतिदिन फर्जी रूप से फोटोसेशन व वीडियोग्राफी कर अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनते हुए वाहवाही लूटी जाती है।सभासदों ने यह भी बताया कि ईओ रेणुका यादव द्वारा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और अपने चहेते/रिश्तेदार ठेकेदारों द्वारा नगर में मनमाने तरीके से मानकविहीन कार्य कराया जाता है।नगर में स्थित सामुदायिक शौचालयों में ईओ के संरक्षण के चलते केयरटेकर आदि द्वारा उपभोक्ताओं/आमजनमानस से उपयोग के बदले वसूली की जा रही है।पूर्व में आयोजित बोर्ड बैठकों को कई महीनों के अंतराल पर कराया गया है।नगरवासियों की प्रमुख समस्याओं व आईजीआरएस पर की गई शिकायतों के समाधान में शिथिलता बरतते हुए फर्जी तरीके से आख्या लगाकर निस्तारण कर दिया जाता है।नगर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को सही नहीं कराया जा रहा है जिससे नगर में चोरियों की वारदातों में बढ़ोत्तरी हुई है।नगर पंचायत क्षेत्र में कई जगह पर अवैध कब्जों के संबंध में भूमाफियाओं को ईओ द्वारा संरक्षण दिया जाता है जिससे उन भूखंडों पर अवैध कब्जा बदस्तूर जारी है।नगर में स्टेशन रोड से लेकर मुख्य चौराहे तक भारी अतिक्रमण व्याप्त है जिसपर आज तक कोई संतोषजनक कार्यवाई नहीं हो पाई है और नगरवासी अवैध अतिक्रमण का दंश झेलने को लगातार मजबूर हैं।
निर्वाचित सभासदों के द्वारा लगाए गए आरोपों के संदर्भ में जब नगर पंचायत कछौना पतसेनी की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस संदर्भ में कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा वहीं जब नगर पंचायत की अध्यक्षा मीनू से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन

आगरा के आईजी नवीन अरोड़ा का हुआ स्थानांतरण, आगरा के नये आईजी बने नचिकेता झाँ

आगरा परिक्षेत्र आगरा के आईजी नवीन अरोड़ा का हुआ स्थानांतरण, आगरा के नये आईजी बने नचिकेता झा
नचिकेता झा बने आगरा रेंज के आईजी

नवीन अरोड़ा IG Budget बनाए गए

आगरा। आईजी रेंज नवीन अरोरा का तबादला हो गया है। नवीन अरोरा को आईजी बजट बनाया गया है। वही आगरा रेंज का आईजी नचिकेता झा को बनाया गया है। नचिकेता झा 2003 बैच के आईपीएस हैं। वह रांची के रहने वाले हैं।

आईजी नवीन अरोरा का आगरा का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में ऑपरेशन शिकंजा, ऑपरेशन तलाश जैसे कई अभियान चलाए। ऑपरेशन शिकंजा के तहत कई बदमाशों पर शिकंजा कसा गया। विवेचनाओं में भी उनके कार्यकाल में तेजी रही।

बताया जा रहा है सफाई कर्मी अरुण की मौत के मामले में आईजी को हटाया गया है, जबकि वह उस दिन छुट्टी पर थे। आईजी से पहले एसएससी पर भी गाज गिर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि अभी कई अधिकारियों पर गाज गिरना बाकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं।