Friday , October 25 2024

Editor

इटावा भरथना सूने मकान के कमरों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपये के जेवरात,कपड़े आदि समान चोरी हुआ,पुलिस जांच में जुटी

भरथना

सूने मकान के कमरों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपये के जेवरात,कपड़े आदि समान चोरी हुआ,पुलिस जांच में जुटी

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला टीला खुशालपुर में बुधवार को नोएडा से घर आए दंपत्ति उस समय अवाक रह गए जब उन्होंने घर के मुख्य दरबाजे का ताला खोलकर अंदर बने कमरों के टूटे ताले व समान बिखरा देखा।पीड़ित ग्रहस्वामी शिवराज पुत्र ऊदल सिंह ने बताया कि वह नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नॉकरी करता है,भरथना स्थित घर पर भी आना-जाना रहता है,गैरहाजिरी में घर मे ताला लगा रहता है,पुत्र शिब्बू की 15 नवंबर को शादी तय होने से घर की साफ सफाई आदि व्यवस्था करने को

बुधवार को पत्नी संगीता देवी,पुत्र शिब्बू आदि परिजनों के साथ घर आया तो मुख्य दरवाजे के ताला खोलकर जैसे ही प्रवेश किया तो देखा कि मकान के अंदर बने तीन कमरों के ताले टूटे है और अंदर बख्से व सूटकेश का लॉक भी टूटा मिला,कमरों का सामान तितर बितर पड़ा मिला। पडताल करने पर सोने के कुंडल,चांदी की पायले,करधनी, पीतल के बर्तन,10 चांदी की सिक्के, कीमती कंबल व कपड़े आदि गायब मिले,उक्त समान अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए, घटना में कुल लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया है।पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के छत के रास्ते  घर मे दाखिल होने की आशंका व्यक्त की है।

घटना की सम्बंध में डायल 112 पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

फ़ोटो

सागर कलेक्टर श्री आर्य ने की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बुधवार को सागर जिले में निर्माणाधीन मध्यम एवं वृहद सिंचाई परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के चलते विस्थापित हुए परिवारों को मुआवजा राशि समय पर दिलाई जाए। शासकीय प्रक्रिया की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करते हुए अवार्ड पारित करें साथ ही जहां आवश्यक हो बटांकन करके एकल खाते में राशि का भुगतान करें।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिये कि बंडा सिंचाई परियोजना, बीना सिंचाई परियोजना, मडिया बांध , कढ़ान मध्यम परियोजना, केथ मध्यम परियोजना ,सांजली मध्यम परियोजना एवं हनोता सिंचाई परियोजना से प्रभावित हो रहे व्यक्तियों को निर्धारित समय में मुआवजा राशि देने एवम विस्थापित करने की प्रक्रिया पूर्ण करें। सभी प्रकरणों में भू अर्जन के मामले भी समय सीमा में निराकृत करें।
उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन, अधिग्रहण, स्वीकृति जैसे समस्त मामलों की प्रक्रिया शासकीय नियमानुसार पूर्ण करें। इन परियोजनाओं के संबंध में वन एवं राजस्व विभाग के संयुक्त सर्वे के बाद नियमानुसार प्रस्ताव भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिवस के बाद पुनः समीक्षा की जाएगी तथा इस बीच समस्त कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम श्री अखिलेश जैन, डीएफओ साउथ श्री नवीन गर्ग, डीएफओ नॉर्थ श्री बेनी प्रसाद दानोतिया सहित विभिन्न निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

सागर समस्त खाद्य वितरण केंद्रों पर अतिरिक्त काउंटर किए जाएं शुरू

समस्त खाद्य वितरण केंद्रों पर अतिरिक्त काउंटर किए जाएं शुर
_
किसान भाइयों के लिए मूलभूत सुविधाएं वितरण केंद्रों पर सुनिश्चित करें -कलेक्टर श्री आर्य
_
समस्त खाद्य वितरण केंद्रों पर अतिरिक्त काउंटर प्रारंभ तत्काल किए जाएं। साथ ही समस्त विक्रय केंद्रों पर किसान भाइयों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने खुरई में खाद वितरण केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्री इसरार अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ आज खुरई के भ्रमण के दौरान खुरई में खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया एवं किसान भाइयों से चर्चा की। कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त किसान भाइयों से अपील की कि शांति एवं संयम बनाए रखें खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि समस्त समितियों एवं अन्य खाद वितरण केंद्रों पर खाद की उपलब्धता लगातार सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त खाद वितरण केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पानी ,छाया एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जावे ।

उन्होंने समस्त किसान भाइयों से कहा कि समय पर एवं सुगमता से खाद उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार से ही समस्त खाद वितरण केंद्रों पर अतिरिक्त काउंटर प्रारंभ किए जाएंगे जिससे आसानी से खाद उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि समस्त समितियों में सागर से लगातार परिवहन के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।

सागर अमानक नमकीन बनाते पाए जाने पर लाइसेंस सहित फैक्ट्री की गई सील

_
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत सागर जिले को मिलावट मुक्त बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश चौबे एवं राजेश राय के साथ सुभाष नगर स्थित निर्मल भोली फूड फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि लगातार शिकायतें प्राप्त होने कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे ने बताया कि सुभाष नगर औद्योगिक क्षेत्र में निर्मल भोले फूड प्रोडक्ट पर खाद्य विभाग की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई। जिसके श्री निर्मल कुमार बजाज संचालक थे। इनकी नमकीन की फैक्ट्री में कपड़े रंगने वाले अखाद्य रंग तथा खाद्य सिट्रिक एसिड का उपयोग नमकीन बनाने में करना पाया गया, लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। जिस कारण नमूने सैंपल हेतु लिए गए एवं जनहित को ध्यान रखते हुए समस्त नमकीन की बिक्री पर रोक लगाते हुए फैक्ट्री को सील किया गया।

इटावा भरथना एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापा मारकर जांच पड़ताल की

भरथना

एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापा मारकर जांच पड़ताल की

भरथना-बिधूना मार्ग किनारे स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम पर बुधवार को एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने तहसीलदार हरिश्चन्द्र व सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित के साथ पहुचकर अस्पताल के अभिलेखों व व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की गई।

एसडीएम ने बताया कि उक्त प्राइवेट नर्सिंग होम को लेकर शिकायत आने पर जांच की गई है,जांच पूरी होने आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित ने बताया कि प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव को लेकर शिकायत संज्ञान में आई थी,मौके पर प्रसूता नही मिली है,अस्पताल में आने वाले मरीजो की एंट्री,बुखार रोगी की सूचना नही देने आदि संबंधित अभिलेख नही मिलने पर एसडीएम स्तर से अग्रिम कार्यवाई की जाएगी,नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन प्रपत्र मौजूद मिले है।

 

इटावा भरथना घर के सामने मजदूर का शव मिला,पुलिस जांच में जुटी

 

भरथना

घर के सामने मजदूर का शव मिला,पुलिस जांच में जुटी

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रौरा गाँव मे बुधवार की सुबह करीब पांच बजे घर के सामने कुछ ही दूरी पर गांव के नीरू उर्फ छोटे 35 पुत्र बच्चन लाल मृतावस्था में मिलने से परिजनों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

मृतक के भाई लालता प्रसाद के अनुसार छोटा भाई अविवाहित था,वह मजदूरी कर जीवनयापन करता था। वही दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों ने बताया चचेरे भाई के घर मे रह रहे नीरू का शव घर के नजदीक  मिला है।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसएसआई दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया,रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

 

इटावा भरथना तहसीलदार हरिश्चंद्र को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन पत्र दिया

मंगलवार को बार एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष महावीर सिंह के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन पत्र में बताया गया कि तहसील न्यायालय में विवादित वसीयत,फैमलीसेटलमेंट,वरासत दुरस्ती आदि मामले सम्बंधित लेखपाल के साक्ष्य के बिना पत्रावली निस्तारण ना करके साक्ष्य के अभाव में खारिज किए जाते है,जिससे वादकारियो को असुविधा होती है।

ज्ञापन पत्र में प्रत्येक पत्रावली में लेखपाल के लिए  प्रथम नियत तिथि के पहले सूचना भेजना सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई।ज्ञापन देने वालो में सुभाष चंद्र यादव,सुरेश चंद्र यादव,हाकिम सिंह,सत्य प्रकाश यादव राजा,सुभाष दोहरे,संजीव शंखवार,कप्तान सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

इटावा भरथना  दीपावली मेला तैयारियों का अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

शासन व उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर से 3 नबम्बर तक नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित सरकारी पशु अस्पताल के आसपास जिला पंचायत की खाली पड़ी भूमि पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में लगने वाले दीपावली मेला की तैयारियों का बुधवार को अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने स्थलीय निरीक्षण कर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मौजूद उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल से मेला में सम्पन्न होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच और व्यापारियों की दुकानों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही सरकार की योजनाओं से सम्बंधित लगने वाले स्टॉल के स्थानों व व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी हासिल की।

ईओ रामआसरे कमल ने बताया कि मेला मे अब तक कुल 45 दुकानदारों ने अपनी दुकाने/स्टाल लगाने को  पंजीकरण करा लिया है। जबकि शेष सभी दुकानदारों, फुटपाथ, हथठेला वालों व व्यापारियों से दीपावली मेला में अपने प्रतिष्ठान लगाने को कहा गया है। मेला में सरकारी योजनाओं के 15 स्टॉल लगाने की व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए  मंच तैयार किया जा रहा है। मेला में किसी भी छोटे-बड़े दुकानदार, फुटपाथ पर सामान बिक्री करने वाले आदि व्यापारियों को पेयजलापूर्ति, प्रकाश आदि सुविधाएं  निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। दीपावली मेला में बच्चों के लिए झूले-खेल तमाशों का इंतजाम किया गया है।

इस दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, अरविन्द रावत, आनन्द श्रीवास्तव, पूरन सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

मऊ ओपी राजभर ने सपा से गठबंधन का ऐलान किया

मऊ

ओपी राजभर ने सपा से गठबंधन का ऐलान किया,सुभासपा की जनसभा में बोले ओमप्रकाश राजभर,2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे,घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ करेंगे,बंगाल में ‘खेला होबे’, यूपी में ‘खदेड़ा होबे’,यूपी के लोग बीजेपी की विदाई के इंतजार में,नेता वोट मांगने आए तो महंगाई पर सवाल करें,यूपी की जनता महंगाई से निजात चाहती है,अखिलेश सरकार बनने पर गरीबों का फ्री इलाज,गरीबों का फ्री में इलाज का कानून पास कराएंगे,पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे की करेंगे,गृह जिलों के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी,सभी पुरानी सरकारी पेंशन बहाल कराएंगे,सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा देंगे,पूरे उत्तर प्रदेश को शिक्षित करने का लक्ष्य,जो बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा उनको जेल भेजेंगे

गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ आगमन

लखनऊ

गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ आगम

बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे शाह

अवध क्षेत्र के शक्ति केन्द्र संयोजक को सम्बोधित करेंगे

वृंदावन योजना सेक्टर 17 में सम्बोधित करेंगे शाह

भाजपा मुख्यालय पर संगठन की बैठक भी करेंगे शाह।