Friday , October 25 2024

Editor

इटावा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सतर्कता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया

*डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सतर्कता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया

जसवंतनगर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के उपक्रम डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को समाज से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जागरूक किया गया।

रेलवे के टेलीकॉम सेक्सन के अधिकारी राघवेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि उनको विभाग की ओर से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए भेजा गया है आज के छात्र ही चौकी आगे चलकर भारत के भविष्य निर्माता होंगे इसलिए हमें उन्हें भ्रष्टाचार को जड़ मूल से नष्ट करने के लिए जागरूक करना होगा और उन्हें समझाना होगा कि भ्रष्टाचार के चलते हमारा कितना नुकसान हो रहा है इस दौरान छात्र छात्राओं से से प्रश्नों के उत्तर भी पूछे गए और स्कूली छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में इसमें प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 को 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलाया जा रहा है।

फ़ोटो: बच्चो को जानकारी देते

बाराबंकी बाढ़ का पानी घुसने से फसल हुई बर्बाद

रामनगर/बाराबंकी

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत बहरामघाट तराई के कई गांवों में बाढ़ के पानी से फसल नष्ट हो गई है।जिन गांवों की फसल नष्ट हुई है उन गांवों के ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामगी सांसद उपेंद्र सिंह रावत,प्रवेश शुक्ल,शैलेन्द्र सिंह द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गई है।सरयू नदी ( घाघरा ) में आई बाढ़ से प्रभावित ग्राम तपेसीपाह, लहडरा, सिसौंडा ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण लोकसभा बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत तहसीलदार सुरेंद्र कुमार व सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शुक्ला (नानमून)के साथ पवन मिश्र ने वितरित किया है।
आपको बता दे तराई के इन गांवों में हर वर्ष बाढ़ राहत सामग्री दी जाती है।लेकिन बाढ़ क्यों आती है इन तराई के गाँवो में इस समस्या पर कोई नेता व आलाधिकारी ध्यान नही देता है।वही ग्राम प्रधान सुशील यादव ने बताया कि अगर बांध को सीधा सिरौलीगौसपुर तक मजबूत करके पानी को रोकने के लिए फाटक लगा दे तो इस समस्या से निजात मिल सकता है।ग्राम प्रधान तपेसिपाह ने कहा मेरी पंचायत में 550 बाढ़ राहत बैग वितरित किये गए है।इस बाढ़ से किसानों की फसल तो नष्ट हो गई है।क्या उन किसानों के खाते में सरकार फसल नष्ट होने का पैसा डालेगी या नही।क्योंकि किसान के पास सिर्फ खेती के अलावा और कोई रोजगार नही है।इन ग्राम सभा मे बाढ़ का पानी पहुँचा जिनकी फ़सल नष्ट हुई है वो इस प्रकार से है-लहड़रा,तपेसिपाह, दुर्गापुर,सिसौन्ड़ा,मढ़ना, केशियापुर, लोहटी जई,रेलीबाज़ार, लोहटी पसई,मथुरापूरवा क्या इन किसानों की फसल नही नष्ट हुई इनको भी क्या बाढ़ राहत सामग्री नही मिलनी चाहिए थी।क्या इनके खेत मे पानी नही गया।बाढ़ राहत सामग्री केवल लहड़रा और कोरिनपुरवा तपेसिपह में ही क्यों बाटी गई क्या मढ़ना लोहटी जई में नही बाटना चाहिए।बीते दिनों भाजपा के केंद्र के जल शक्ति मंत्री ने जनपद बाराबंकी का दौरा किया था कहा था कि बिना भेद भाव के सभी ग्राम सभा मे बाढ़ राहत सामग्री बटनी चाहिए सरकार के पास पैसे की कमी नही है। लेकिन दो तीन गाँवो तक ही रामनगर के बहरामघाट में रेलवे स्टेशन चौका घाट के टीन सेट में बाढ़ राहत सामग्री बटी है।अब देखना यह होगा कि फसल नष्ट होने का लेखपालों औऱ आलाधिकारी द्वारा बाढ़ से पीड़ित किन गाँवो को रिपोर्ट लगाकर लिखती है कि ये गाँव बाढ़ पीड़ित है।

हरदोई पीसीएफ पर खाद के लिए घंटों लाइन में लगे कई किसानो,को नहीं मिली खाद

लग्राम पीसीएफ केंद्र पर बुधवार को डीएपी खाद के लिए सेखड़ो किसान परेशान दिखे जहां पर तमाम किसानों को सुबह 4 बजे से घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनको खाद नहीं मिल सकी।किसानों का आरोप है की पीसीएफ कार्यालय में पीसीएफ इंचार्ज अपने कुछ चहेतों को खाद देते हैं। जब इस विषय में पीसीएम इंचार्ज से बात की तो उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी का आदेश है कि किसानों के 100 टोकेन काटे जाएं 100 टोकन कटने के बाद आए हुए किसानों के टोकन नहीं काटेंगे जिसको लेकर भारी भीड़ एकत्रित है तो वहीं किसानों का आरोप है कि सुबह 3:00 बजे से लाइन में खड़े होकर टोकेन कटने का इंतजार करते रहे ना तो टोकन कटा नई खाद मिली भूखे प्यासे किसानों ने बिस्कुट खाकर अपनी भूख मिटाई है सीधा सीधा किसानों का आरोप है कि खाद ब्लैकमेल कर रहे पीसीएफ़ इंचार्ज।।किसानों का आरोप ये भी है कि पर्ची काटकर अपने चहेतों को देते लेकिन अधिकतर किसानों का शाम तक खाद ही नहीं मिल सकी ।कई किसान तो घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे और बैरंग ही वापस हो गए।उक्त ।।

मथुरा में योगी सरकार ने करवाये अभूतपूर्व विकास कार्य

मथुरा में योगी सरकार ने करवाये अभूतपूर्व विकास कार्

मथुरा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मथुरा जिले की जिला कार्यलय पर हुई बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी विजय शिवहरे ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण योगीराज की जन्मभूमि मथुरा धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण नगर है और संगठन के प्रेरणास्त्रोत दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मभूमि भी है। जिनकी एकात्म मानववाद की विचारधार से पोषित भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व की सबसे बडी पार्टी बनकर अपनी पहचान सार्थक कर रही है। आज उत्तर प्रदेश सरकार के गौरवशाली 4 वर्ष 6 माह पूर्ण हो गये हैं जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली केबिनेट बैठक में 86 लाख किसानों का 36 करोड़ का ऋण माफ किया। प्रदेश में औद्योगिक वातावरण का सृजन एवं निवेश हेतु सरकार ने अभूतपूर्व इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 8875 करोड़ के ऋण वितरण किये गये। किसानों की आमदनी 2गुनी करने और किसान सम्मान निधि योजना से सभी किसानों को लाभ। अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा में कृष्णोत्सव और बनारस में देव दिवाली। प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा के विकास के लिये 331 करोड़ से सड़कों का निर्माण कराया गया है । 300 करोड़ की लागत से अमृत योजना के तहत सीवर एवं गृह संयोजन। 145 करोड़ की लागत से 400 के.वी. उपकेन्द्र नौहझील का निर्माण। 136 करोड़ की लागत से गोवर्धन बाईपास का निर्माण। 92 करोड़ की लागत से 220 के.वी. उपकेन्द्र छाता का निर्माण। 88 करोड़ से मथुरा में यमुना नदी में सेतु का निर्माण। 55 करोड़ की लागत से वृन्दावन में वृद्ध माताओं के लिये कृष्ण कुटीर का निर्माण । उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के तहत 26 करोड़ से बांकेबिहारी मन्दिर के समीप क्षेत्र का विकास कार्य। 22 करोड़ से मथुरा में नया बस अड्डा का निर्माण। 16 करोड़ से जुबली पार्क में मल्टीलेविल भूमिगत पार्किग, स्ट्रीट सैंडर्स तथा ओपन एम्फीथियेटर का निर्माण। 12 करोड़ से वृन्दावन परिक्रमा का, 10 करोड़ की लागत से ट्यूरिस्ट फैसीलिटेशन सेन्टर का निर्माण। 2 करोड़ की लागत से 30 हैल्थ सेन्टर का निर्माण। प्रदेश सरकार के द्वारा मथुरा में भव्य कुम्भ का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार पूरी संजीदगी से प्रदेश व बृज क्षेत्र के विकास के लिये कृत संकल्पित है। बैठक में जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने में जुट जाएं परिश्रम से ही आगामी चुनावों में भाजपा को बहुमत से जिताना है। जिला मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने आगामी कार्यकमों की जानकारी दी। संचालन जिला महामंत्री महिपाल सिंह ने किया।

बैठक में देवेश पाठक प्रेम श्रोत्रिय कप्तान सिंह ठेनुया रजनीश त्यागी भरत सिंह राजपूत हीरा सिंह रविन्द्र पांडेय राजेश गुप्ता कल्पना गर्ग डॉ अमर सिंह पोनिया सुमित शर्मा अनिल चौधरी मनीषा पाराशर निर्मला बघेल आदित्य चतुर्वेदीआदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

गोवर्धन में 15 करोड़ की लागत से बन रही पार्किंग का विप्रा उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

 

मथुरा। गोवर्धन बस स्टैण्ड के समीप करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से बन रही तीन मंजिला कार पार्किंग के निर्माण कार्य का आज बृज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ/मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप ने औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान विप्रा उपाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मल्टीलेबिल पार्किंग में 250 छोटे वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। नबम्वर माह तक में पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। ये पार्किंग निजी वाहनों से गोवर्धन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी साबित होगी। निरीक्षण में उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामिग्री की भी जांच पड़ताल की इस दौरान उनके साथ विप्रा सचिव राजेश कुमार व ओएसडी क्रांतिशेखर सिंह भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा सरकार बनने पर प्रदेश के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 12000 रुपये दिये जायेंगे , जयंत चौधरी

सरकार बनने पर प्रदेश के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 12000 रुपये दिये जायेंगे , जयंत चौधर

बाजना /- मथुरा जिले के जाट बाहुल्य क्षेत्र मांट विधानसभा के मोरकी इंटर कालेज मैदान बाजना में बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल की ओर से आशीर्वाद पथ सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि जब मोदी जी आए तो नोट बंदी होने से घर-घर की पूंजी खत्म हो गई साथ ही छोटे कारखाने, छोटे व्यापार, सरकारी नौकरी, रोजगार खत्म हो गया जब कोरोना आया तो बिस्तर, ऑक्सीजन खत्म हो गया। जयंत चौधरी ने कहा योगी जी में कहना चाहता हूं कि अब आप का समय भी खत्म हो गया है‌।

जनसभा स्थल पर जयंत चौधरी का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। मंच पर किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद उनके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया है इसलिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है किसानों की हत्या हो रही है और उन्हें भेड़िया, खालिस्तानी व आतंकवादी कहा जा रहा है।

रालोद मुखिया ने आगे कहा ईमानदार आदमी चाहते तो उसे ईमानदारी से वोट दिलाना होगा। उन्होंने कहा कि कि हम अपने घोषड़ा पत्र में दो मुख्य बातें जोड़ रहे हैं रोजाना डीजल का भाव बढ़ रहा है और देश में सबसे ज्यादा बिजली उत्तर प्रदेश में महंगी है स्कूल की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपये मिलने वाली मदद 12 हजार कर देंगे। सीमांत किसानों को 12 से बढ़ाकर 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने सवाल किया इसके लिए पैसा कहां से आएगा और बताया कि पैसे की कोई कमी नहीं है. योगी ने हजारों करोड़ रुपये अपनी तस्वीर लगवाने और अखबारों में तस्वीरें छपवाने में खर्च किए हैं कि प्रदेश नंबर वन है जबकि प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

इटावा PSP के गढ़ जसवंतनगर में हुआ राजा भैया का स्वागत

जसवंतनगर: प्रसपा के गढ़ जसवंतनगर में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बीती शाम मॉडल तहसील के सामने पहुचे जहा पर जन संकल्प यात्रा का करणी सेना तथा राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया गया

उन्होंने बताया आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता की नब्ज टटोलने के लिये प्रदेश के भृमण पर निकले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा की जनसत्ता पार्टी प्रदेश में सौ से अधिक सीटो पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी इस दौरान राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषीकांत चतुर्वेदी ने ईश निंदा कानून बनाये जाने की माग से संबंधित ज्ञापन सोपा जिसमें ईश्वर की निंदा करने वाला, मंदिर व मूर्तियों को क्षति पहुंचाने पर, मृत्युदंड के प्रावधान की मांग की गई है सोशल मीडिया पर धर्म व देवी-देवताओं से संबंधित टिप्पणी करने वालों पर भी 7 साल से अधिक सजा का प्रावधान है रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने इसके जबाब में कहा आदि काल से छत्रिय समाज राष्ट्रवाद धर्म की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाता रहा है इस परंपरा का मैं भी निर्वहन करुगा ईशनिंदा कानून बनाए जाने के लिए व्यक्तिगत प्रयास करूंगा इस दौरान अनुराग भदौरिया, शीलू तोमर, राजेश तोमर, रामू भदौरिया, अंकित पाठक ,राजू ठाकुर, संतोष भदौरिया, आदि के अलावा करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

मथुरा भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति की बैठक में निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गजेंद्र दुबे गामा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक पार्षद की जिम्मेदारी है कि वह अपने वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को घर-घर तक पहुंचाएं और जनता के समर्थन को वोट में बदले।

उन्होंने कहा कि पार्षद भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के पहली कड़ी है पार्षद की जिम्मेदारी है कि वे जनता के सुख-दुख का ध्यान रखें क्षेत्र में साफ-सफाई ,राशन कार्ड आदि मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाएं। संयोजक कृष्ण उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है और आज से हम भी इसको प्रत्याशी मानते हुए आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि जब से भाजपा सरकार अस्तित्व में आई है मथुरा नगर निगम का गठन हुआ है तब से मथुरा जनपद में विकास की धारा बह रही है पिछले दशकों से जो काम मथुरा नगर में नहीं हुए वो मात्र 4 साल में हो गए।
बैठक में नगर निगम के महापौर मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि नगर निगम नई ऊंचाइयों को छू रहा है विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे हमें जनता का दिल जीतना है।

महानगर भाजपा के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि पार्षद ही क्षेत्र में पार्टी की पहली कडी है अगर पार्षद अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ जनता की सेवा करेगा तो भारतीय जनता पार्टी कोई भी चुनाव नहीं हार सकती। कार्यसमिति में प्रदेश से आये मुख्य अतिथि नागेंद्र दुवे गामा एवं ऋषि उपाध्याय का तस्वीर एवं पटका देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। संचालन पार्षद हेमंत अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम में नगर निकाय प्रकोष्ठ महानगर संयोजक प्रमोद बंसल मदन श्रीवास्तव चिंता हरण चतुर्वेदी संजय गोविल राजेश सिंह पिंटू आदित्य शर्मा आदित्य शर्मा नेत्रपाल सिंह नितिन शर्मा राम दास चतुर्वेदी सियाराम शर्मा दीपक गोला मेघ शाम सैनी मूलचंद गर्ग बलराम शर्मा विनोद भारद्वाज रश्मि शर्मा मीरा मित्तल मीरा अग्रवाल राधे पाठक वैभव अग्रवाल रसिक बल्लभ माला महोर राहुल अधिकारी पंकज अरोड़ा जय शर्मा अंकित गुर्जर श्याम जनरेटर वाले आदि पार्षद कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

इटावा बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े महिला को लूटा,सीसी टीवी में लुटेरे हुये कैद

*बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े महिला को लूटा,सीसी टीवी में लुटेरे हुये कैद

लुटेरों को नहीं रहा पुलिस ख़ौप, आये दिन होती हैं लूट की वारदातें

जसवंतनगर/इटावा। घर जा रही महिला को लुटेरों ने दबोचकर जेवरात व नगदी लूट लिए। दिन दहाड़े हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई और पुलिस छानबीन में जुटी है।
सरा भूपत के फाटक के निकट स्थित पदमपुरा गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी संतोष कुमार दोपहर 2 बजे करीब इटावा से अपनी डेंगू से पीड़ित अस्पताल में भर्ती पुत्री को देखकर टैम्पू में आई थी। रेलवे क्रॉसिंग के समीप उतर गई और अपने गांव पदमपुरा की ओर जा रही थी तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो लुटेरे आए एक लुटेरा बाइक पर बैठकर आगे निकल गया जबकि दूसरा लुटेरा पीछे उतर गया और उसने महिला से पूछा संजीव कुमार का घर कहां है महिला ने कहा कि मुझे नही मालुम तभी उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया और पटक दिया। इसी बीच दूसरा लुटेरा भी आ गया दोनों उक्त महिला को झाड़ियों की तरफ ले गये तथा दोनों ने मिलकर एक जंजीर, मगलसूत्र तोडिया, कानो के कुंडल तथा 7 हजार रूपये लूट लिये। लुटी हुई महिला किसी तरह रेलवे फाटक के समीप पहुॅची और इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही समय पश्चात प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार मए फोर्स के बहां पहुॅचे और आसपास पूछताछ की। वहां लगे सीसी कैमरे को देखा तो उसमे दो बाइक पर सवार लुटेरे जाते हुये नजर आये। पुलिस ने उनके फुटैज ले लिये और जांच पडताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया महिला की तहरीर प्राप्त हुई है जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

इटावा महंगाई के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा ने पेट्रोल पंप पर किया विरोध प्रदर्शन

इटावा बढ़ती पेट्रोल की कीमतों और बढ़ती महंगाई के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा ने पेट्रोल पंप में किया विरोध प्रदर्शन

सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चंदेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के सामने लेट कर नतमस्तक होकर किया विरोध प्रदर्शन

राजीव चंदेल ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही है, महंगाई चरम पर है लेकिन सरकार जनता की सुन नही रही है। इसी लिये हम पेट्रोल देवता को नतमस्तक होकर प्रणाम कर रहे है और जनता को मंहगाई सर निजात दिलाने की मांग कर रहे है

प्रदर्शन के दौरान व्यापार सभा के प्रवक्ता अमित सोनी, संरक्षक राजेश कुमार, गोरखनाथ गुप्ता, श्रवण कुमत वर्मा, अनिल सोनी, गोपाल सिंह, सचिन वर्मा, राम नरेश, जितेंद्र सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।