Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम सभा मुरादपुर में बुधवार को किसानों को जैविक खेती की जानकारी देते हुए विनुथना फर्टिलाइजर के कृषि अधिकारी हिमांशु तिवारी ने बताया की रासायनिक खाद्य का ज्यादा प्रयोग से हमारे खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर होती जा रही है इस दौरान उन्होंने किसानों को ट्राईकोडरमा, माई कोराइजा, वार्मी कंपोस्ट,ढांइचा इत्यादि का प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी और रासायनिक खाद का प्रयोग कम पड़ेगा उसकी फसल भी अच्छी होगी गोष्ठी में प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद्र, रमाकांत सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे

हरदोई उप मुख्यमंत्री को गमछा भेट किया

माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को भारतीय जनता पार्टी का गमछा भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए 157 विधानसभा गोपामऊ से आपके भाई सर्वेश जनसेवा ईश्वर की कृपा रही भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया तो सर्वप्रथम क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के लिए पहला कदम उठा लूंगा पिहानी गोपामऊ टडियावा में लघु और कुटीर उद्योग लगवाउगा और अपने युवा भाइयों को रोजगार दिला करके उनके घर में खुशियां लाऊंगा सबका साथ सब को काम सबको देंगे रोजगार का इनाम सभी को दीपावली भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

हरदोई भाजपा के टड़ियावां मण्डल महामन्त्री अंकित गुप्ता ने दिया इस्तीफाश

 

टड़ियावां हरदोई — जनपद के टड़ियावां मण्डल से भाजपा के मण्डल महामन्त्री ने पार्टी के पदाधिकारियों से व्यथित होकर अपने पद से दिया इस्तीफा। आपको बता दे यहां टड़ियावां मंडल के भाजपा से मण्डल महामन्त्री अंकित गुप्ता निवासी हरिहरपुर ने भाजपा जिलाध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष को लिखें पत्र बताया हैं,कि वह 2014 से पार्टी में जुड़े हैं, एवं उन्होंने पार्टी के लिए तनमन से कार्य किया है, सभी कार्यक्रमों में सहभागिता की है,और बताया कि कुछ दिन से उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण पार्टी की बैठकों में नही सम्मिलित हो पाया,सक्रिय नही रह सका जिसके कारण टड़ियावां मण्डल अध्यक्ष ने उनको बगैर कोई सूचना दिए पद से हटाते हुए कार्यवाहक महामन्त्री बना दिया,स्वास्थ्य के बारे उन्होंने मेंरा हाल भी नही जाना। जिससे आहत व व्यथित होकर अंकित गुप्ता ने पार्टी से मिले अपने पद व दायित्वों से 26 अक्टूबर मंगलवार के दिन को इस्तीफा दिया हैं।

इटावा ग्राम नगला अनिया पास रेलवे लाइन किनारे निवस्त्र मिला व्यक्ति का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

 

*सुबोध पाठक*

जसवंतनगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला अनिया के पास रेलवे लाइन किनारे करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को बुलाकर पहचान कराई। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम सहित डॉग स्क्वायड टीम ने भी जानकारी की। लेकिन न पहचान नही हो सकी हत्या या दुर्घटना होने का भी कोई सुराग लग सका। उपनिरीक्षक नितेन्द्र कुमार बशिष्ठ ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया। व्यक्ति के चेहरे पर चोट के निशान थे आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
ताकि शव की शिनाख्त के साथ ही घटना का खुलासा किया जा सके।

इटावा अवैध तमंचा और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

 

जसवंतनगर: त्यौहार के मद्देनजर शांती व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान ग्राम कैस्त समीप हाइवे से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल वांछित अभियुक्त के खिलाफ 364/21 धाराएं 420/452/323/504/506/ आईपीसी व 3(1)2द, ध, 3(2)va एसटी एक्ट में वांछित हैं। उक्त अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम वीरपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया से अबैध तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस द्वारा 451/21 धारा 3/25 आर्मस्ट्रांग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज न्यायालय भेज दिया गया.

सागर कृषि उत्पादन आयुक्त ने किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

_
कृषि के साथ-साथ पशुपालन, उद्यानिकी, मछलीपालन गतिविधियों को प्रोत्साहित करें : कृषि उत्पादन आयुक्त
_
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शेलेन्द्र सिंह ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सागर और जबलपुर संभाग की खरीफ-2021 की समीक्षा की और रबी-2021-22 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शेलेन्द्र सिंह ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सागर संभाग के जिलों में उर्वरक की उपलब्धता, वितरण की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोसायटी के माध्यम से किसानों को समय पर उर्वरक प्राप्त हो। किसानों को एनपीके और सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरकों के फायदे बताए जाएं।
उन्होंने कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन और सहकारिता गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को एनपीके और सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरकों के फायदे बताए जाएं। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य, उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत प्रसंस्करण ईकाईयों की प्रगति की जानकारी ली।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि तिवड़ा रहित चना बीज की बुवाई को प्रोत्साहित किया जाए जिससे उपार्जन के समय इसका लाभ किसानों को मिले । कलेक्ट्रेट सागर के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीसी में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन और सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक खसरे पर एक से अधिक बीमा न हो। उन्होंने कहा कि किसान नरवाई न जलाएं। नरवाई जलाने वालों पर पैनाल्टी लगाई जाए। कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने सागर संभाग में कृषि से संबंधित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा पशुपालन के विषय में डेयरी से जुड़े पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने राष्ट्रीय पषुधन विकास योजना के तहत बड़े स्तर पर बकरीपालन, मुर्गीपालन, सूअरपालन और चारा विकास की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पषुपालन से जुड़े किसानों को एचएफ जर्सी, गिर, साहीवाल गाय के सारटेड सीमन उत्पादन योजना का लाभ दिलाएं। इसमें एआई के जरिये मादा पशु वत्स के 90 प्रतिशत जन्म की संभावना होती है। उन्होंने पशुओं की टैगिंग और बीमा करवाने के निर्देश दिए तथा पशु बीमा योजना में दमोह जिले की सराहना की।
बैठक में उद्यानिकी फसलों के अंतर्गत फल, सब्जी, मसाला, पुष्प, औषधि के पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एकीकृत बागवानी विकास राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना के क्रियान्वयन की जिलेवार समीक्षा की। बैठक में मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाने और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अधिक से अधिक अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला कृषकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

सागर भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा ने पैदल मार्च निकालकर महंगाई के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा सागर शहर मोती नगर से पैदल मार्च कर कलेक्टर महोदय को खाद बीज बिजली कटौती डीजल महंगाई के विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए
धर्मेंद्र सिंह राजपूत भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष सागर
भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद
बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे

हरदोई श्री बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, के छात्रों ने वृंदावन भ्रमण किया

श्री बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर अल्लीपुर, हरदोई के छात्र व छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वृंदावन का भ्रमण किया ।सभी अपने पदवेश को वाहन में ही उतारकर नंगे पैर ब्रजरज पर चल दिये। प्रधानाचार्य सुश्री आंकक्षा शुक्ला ने बताया कि हम लोगों ने सर्वप्रथम यमुना नदी के तट पर स्थित भगवान श्री कृष्ण द्वारा बुराई के प्रतीक कालियानाग के दमन करने वाले स्थान कालीदीह को देखा। और कहा कि बच्चों उम्र किसी अच्छे कार्य में बाधक नहीं है कालिया नाग रूपी बुराई को कन्हैया ने अपने बाल रूप में ही समाप्त कर दिया था । शिक्षिका सुश्री गरिमा मिश्रा ने बच्चों को कहा कि वृंदावन में प्रेम और प्रकृति का सारे विश्व को संदेश देने वाले निधिवन में ललिता सरोवर, हरिदास जी महाराज द्वारा बांके बिहारी और दाऊजी मूर्ति के प्राकट्य स्थल , राधा रानी मंदिर , रास मंडल , मुरली चोरी स्थल आदि और हरिदास जी महाराज के समाधि स्थल की विस्तृत जानकारी देते हुए दर्शन कराएं । इस निधिवन में वन तुलसी की शाखाओं का आपस में आलिंगन और आज भी रात्रि में किसी पशु पक्षी का इस वन में न रहना आश्चर्य और विश्वास का प्रतीक है। अध्यापक श्री सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म संपूर्ण भारत की वरन् विश्व के अद्यतन काल से भक्ति का सर्वश्रेष्ठ मानक रहा है उदाहरण के लिए सफेद संगमरमर से निर्मित यह अंग्रेजों द्वारा निर्मित इस्कॉन मंदिर के भावनात्मक संकीर्तन से सभी को भक्ति रस से सराबोर करता है ।”वसुधैव कुटुंबकम” की विचारधारा अनुपम उदाहरण है इस्कॉन मंदिर में लगभग सभी सेवादार विदेशों से हैं। शिक्षक श्री शिवम शुक्ला ने कहा वृंदावन के आराध्य बांके बिहारी मंदिर में जीवान्त दर्शन कर सभी अपने जीवन को धन्य मानकर आप संतोष का अनुभव करने लगे । अध्यापिका सुश्री सुनीता जी ने कहा कि वर्तमान में आध्यात्मिकता और आधुनिकता के सामंजस्य का अनुपम उदाहरण सांयकालीन इंद्रधनुष रंगों की रोशनी से तथा अपने आकर्षण से सभी को सम्मोहित करने वाले पूज्य संत श्री कृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित प्रेम मंदिर की भव्यता और दिव्यता ने सभी को वशीभूत कर ही लिया । प्रेम मंदिर श्री कृष्ण के जीवन लीलाओं पर आधारित मनोरम झांकियों ने सभी के साथ तन्मयता से आनंद विभोर कर दिया।कुंजगली, राधाबल्लभ मंदिर आदि विभिन्न ज्ञानवर्धक और आत्मसात करने योग्य स्थानों का भ्रमण प्रियंका शोभा ,बबीता ,सुमन ,प्रतिक्षा, रंजना, प्रवीण आदि गुरुजनों के सानिध्य में किया। सुगंधा, श्याम पाल ,अमन, स्नेह लता आदि सभी विद्यार्थियों ने वृंदावन में अपने ज्ञान अर्जन को भविष्य के लिए जीवन उपयोगी बताया।

मथुरा करोड़ों रुपए से बन रहे राजकीय महाविद्यालय का किया शिलान्यास।

 

गोवर्धन /- गोवर्धन विधान सभा के गांव पैंठा में राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोवर्धन विधान सभा के विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा डिग्री कॉलेज का शिलान्यास शिला पट्टिका पर माल्यार्पण कर किया। इससे पूर्व गांव के लोगों ने विधायक जी का माला और पटका पहनाकर स्वागत पारंपरिक तरीके के साथ किया। विधायक ने कहा कि गांव पैंठा में राजकीय महाविद्यालय लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों प्रकार के कार्य कर किए जा रहे हैं। सरकार हर एक विद्यालय को आधारभूत संरचना से परिपूर्ण करने का प्रयास कर रही हैं। गांव के लोगों को शिक्षा की अधिक जरूरत है। जिससे महाविद्यालय में गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके। आज के समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। गोवर्धन विधान सभा के गांव पैंठा में डिग्री कॉलेज बनना एक गौरव की बात है। गोवर्धन विधायक ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। इस राजकीय महाविद्यालय से आस पास छेत्र के सैकड़ों गांवों के बच्चों को पूर्णतया शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे जो कमियां चल रही है हम और वर्तमान सरकार उन सभी कमियों को दूर करने के लिए हर सम्भव कार्य कर रही है । वहीं राजकीय महाविद्यालय पैंठा में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी ली। आज के इस कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान दाऊजी गौड़, अक्खा के प्रधान प्रहलाद सिंह, हरबान सिंह, राजेंद्र सिंघल, रामेश्वर, बृजवासी, रामबिहारी शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, जगमोहन शर्मा, बनवारी मास्टर, हरवान, शशिकांत शर्मा, सीताराम, रामेश्वर गुर्जर, भुल्ली गुर्जर, आदि बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

गोरखपुर एसएसपी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा थाना खोराबार में चौपाल लगाकर जनता की समस्यायों को सुना गया एवं निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । साथ ही खोराबार थाने का निरीक्षण भी किया गया ।*
गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट