Friday , October 25 2024

Editor

इटावा आढ़तियों का बढ़ता साम्राज्य,किसान होता परेशान

 

*आढ़तियों का बढ़ता साम्राज्य,किसान होता परेशान

*किसान अगर अपनी फसल बेचने इटावा न्यू मंडी जाता है तो उसको आडतिया के हिसाब से पेमेंट मिलेगा*

*यहां तक की धक्के मार के बाहर निकाल दिया गया आज न्यू मंडी मे एक किसान को*

*किसान यहां तक डरा हुआ था की उसने अपना नाम नहीं बताया ना ही कैमरे के सामने बोलने को तैयार हुआ, किसान का कहना था की भैय्या हमारा पेमेंट नहीं करेगा ये आडतिया*

*अब आप समझ सकते है की किसान कितना डरा हुआ है, आढ़तियों की मनमानी से*

*आज किसान की ये हालत देख कर बहुत ही बुरा लगा क्यूंकि मे पत्रकार बाद मे और किसान पुत्र पहले हू*

*किसान अपनी फसल पूरी मेहनत और लगन से उगाता है उसके बाद इटावा ले जाता है आडतिया माल बेच देता है और कहता है की 2 दिन बाद पैसा ले जाना और जब 2 दिन बाद किसान पेमेंट लेने जाता है तब उसको बहा बेइज्जत होना पड़ता है

मुख्यमंत्री ने दिया प्रधानों को आश्वासन

लखनऊ,मंगलवार। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मानदेय में वृद्धि सहित आठ सूत्रीय मांगों पर वार्ता को संगठन ने सकारात्मक बताया है।
यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। मानदेय,वित्तीय तथा प्रशासनिक अधिकारों में वृद्धि सहित कई मांगों पर चर्चा की गयी। संगठन के प्रवक्ता ने बताया है कि मांगों पर सकारात्मक रूप से वार्ता की गयी। मुख्यमंत्री ने मांगों पर आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रधानों का आह्वान किया कि वह स्मार्ट गाँव विकसित करने के लिए आगे आएं।
डा. उमेश सूर्या अध्यक्ष प्रधान संगठन सण्डीला.

मैनपुरी छुट्टी पर आए आर्मी हवलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

 

पंकज शाक्य

कुरावली/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के गांव में छुट्टी पर आए आर्मी हवलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक पेट में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा सीएचसी कुरावली ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी अजय पुत्र कालीचरन पंजाब राज्य के भठिंडा में स्थिति आर्मी कैंप में हवलदार के पद पर तैनात था। जो बुधवार की सुबह तीन बजे छुट्टी पर घर आए थे। जिसके बाद सुबह अपने लाइसेंसी असलाह को साफ कर रहे थे। अचानक असलाह साफ करते समय गोली चल गई। गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा अजय घायल अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के दो बच्चे हैं बड़ी पुत्री जिसकी उम्र करीब 14 वर्ष है तथा छोटा पुत्र जिसकी उम्र करीब 5 वर्ष है। पिता की मौत से दोनों बच्चों व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। इधर सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 चारधाम यात्रा सुचारू हुई

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 चारधाम यात्रा सुचारू हुई

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 26 अक्टूबर
शांयकाल 4 बजे तक

(1) श्री बदरीनाथ धाम – 5617
(2) श्री केदारनाथ धाम – 7624 (हेली यात्री सहित )
(3) श्री गंगोत्री धाम- 850
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 824
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 14915

18 सितंबर से 26अक्टूबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 330185
( तीन लाख तीस हजार एक सौ पिचासी)

• दिनांक 1-25 अक्टूबर तक हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्री – 21541
• श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

•आवश्यक सूचना
• आज श्री बदरीनाथ धाम में हल्की बूंदाबांदी।
• केदारनाथ धाम में हल्की बर्फ जमी।
• हेलीकॉप्टर सेवा सामान्य रूप से संचालित हो रही है।
• हेलीपैड एवं रास्तों से बर्फ हटाई गयी।
चारों धामों श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री की यात्रा जारी है।
•चारधाम यात्रा हेतु अब http:/smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

• देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां चल रही हैं 30 अक्टूबर को श्री तुंगनाथ भगवान के कपाट शीतकाल हेतु बंद होंगे।
यात्रा वर्ष 2021
उत्तराखंड के चारो धामों के कपाट बंद होने की तिथियां निम्न है-

(1)श्री बदरीनाथ -20 नवंबर
(2) श्री केदारनाथ – 6 नवंबर
(3) यमुनोत्री -6 नवंबर
(4)श्री गंगोत्री -5 नवंबर

•पंच केदार

•श्री मद्महेश्वर जी 22 नवंबर
•श्री मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर
•श्री तुंगनाथ जी 30 अक्टूबर
• श्री रूद्रनाथ जी के कपाट आज 17 अक्टूबर ब्रह्ममुहुर्त में शीतकाल हेतु बंद हो गये हैं।

•श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।
• उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क रथ यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

•प्रेषक मीडिया प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड.
संजय कुमार की रिपोर्ट

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 चारधाम यात्रा सुचारू हुई

 

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 26 अक्टूबर
शांयकाल 4 बजे तक

(1) श्री बदरीनाथ धाम – 5617
(2) श्री केदारनाथ धाम – 7624 (हेली यात्री सहित )
(3) श्री गंगोत्री धाम- 850
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 824
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 14915

18 सितंबर से 26अक्टूबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 330185
( तीन लाख तीस हजार एक सौ पिचासी)

• दिनांक 1-25 अक्टूबर तक हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्री – 21541
• श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

•आवश्यक सूचना
• आज श्री बदरीनाथ धाम में हल्की बूंदाबांदी।
• केदारनाथ धाम में हल्की बर्फ जमी।
• हेलीकॉप्टर सेवा सामान्य रूप से संचालित हो रही है।
• हेलीपैड एवं रास्तों से बर्फ हटाई गयी।
चारों धामों श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री की यात्रा जारी है।
•चारधाम यात्रा हेतु अब http:/smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

• देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां चल रही हैं 30 अक्टूबर को श्री तुंगनाथ भगवान के कपाट शीतकाल हेतु बंद होंगे।
यात्रा वर्ष 2021
उत्तराखंड के चारो धामों के कपाट बंद होने की तिथियां निम्न है-

(1)श्री बदरीनाथ -20 नवंबर
(2) श्री केदारनाथ – 6 नवंबर
(3) यमुनोत्री -6 नवंबर
(4)श्री गंगोत्री -5 नवंबर

•पंच केदार

•श्री मद्महेश्वर जी 22 नवंबर
•श्री मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर
•श्री तुंगनाथ जी 30 अक्टूबर
• श्री रूद्रनाथ जी के कपाट आज 17 अक्टूबर ब्रह्ममुहुर्त में शीतकाल हेतु बंद हो गये हैं।

•श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।
• उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क रथ यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

•प्रेषक मीडिया प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड.
संजय कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर शाही इमाम अब्दुल जलील मोजाहिरी जामा मस्जिद उर्दू बाज़ार गोरखपुर का हुआ निधन

 

शाही इमाम अब्दुल जलील मोजाहिरी जामा मस्जिद उर्दू बाज़ार गोरखपुर क आज रात 2.10 मिनट पर 27-10-2021 को इंतकाल हो गया।

नमाजे जनाजा बाद नमाज ईशा जामा मस्जिद उर्दू बाज़ार में अदा की जाएगी ।
संजय कुमार की रिपोर्ट

जिलाधिकारी कुशीनगर ने तीन उपजिलाधिकारियों का कार्य क्षेत्र बदला

*✅जिलाधिकारी कुशीनगर ने तीन उपजिलाधिकारियों का कार्य क्षेत्र बदला

*👉श्रीमती उपमा पाण्डेय पडरौना उपजिलाधिकारी (न्यायिक) से बनाई गई उपजिलाधिकारी खड्डा*

*👉श्रीमती कल्पना जायसवाल उपजिलाधिकारी पडरौना से बनाई गई उपजिलाधिकारी कप्तानगंज*

*👉श्री महात्मा सिंह डिप्टी कलेक्टर कुशीनगर से बनाए गए उपजिलाधिकारी पडरौना*
संजय कुमार की रिपोर्ट

मऊ में राजभर के साथ होगे अखिलेश शिवपाल और ओवैसी को झटका

गोरखपुर से कायस्थ संजय भैया  की रिपोर्ट

यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी पार्टियों को चुनौती देने के लिए बना भागीदारी संकल्प मोर्चा क्या बिखर गया है? इस सवाल का जवाब आज मऊ में होने वाली सुभासपा की महापंचायत से मिल जाएगा। महापंचायत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मंच साझा करेंगे औऱ पहली बार ओम प्रकाश राजभर के साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई देंगे। जबकि राजभर के साथ मोर्चा का गठन करने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मौजूद नहीं रहेंगे। ओवैसी या उनकी पार्टी को इस महापंचायत में निमंत्रण ही नहीं दिया गया है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश कर सकते हैं से गठबंधन का ऐलान

पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महापंचायत में आमप्रकाश राजभर के मंच से सपा और सुभासपा में गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे ढोलबन हलधरपुर के मैदान पर आयोजित होने वाली महापंचायत की काफी तैयारियां की गई हैं। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि रैली भाजपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। हमने समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया है और 27 अक्टूबर को यह सब को आभास हो जाएगा। राजभर ने कहा कि महापंचायत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में सुभासपा, भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक दल और सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

 

महापंचायत का ओवैसी को निमंत्रण नहीं

भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्उद्दीन ओवैसी बुधवार 27 अक्तूबर को मऊ में होने वाले राजभर के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इस बारे में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस बारे में एआईएमआईएम नेतृत्व को कोई जानकारी नहीं दी गई है। न ही इस कार्यक्रम के बारे में उनकी पार्टी के किसी नेता को आमंत्रित ही किया गया है। शौकत अली ने बताया कि पार्टी के प्रमुख ओवैसी बुधवार को मुजफ्फरनगर में शोषित वंचित समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे।

असदुद्दीन औवेसी की मुजफ्फरनगर में सभा

एक तरफ ओमप्रकाश राजभर मऊ में महापंचायत कर रहे होंगे तो दूसरी तरफ असदुद्दीन औवेसी मुजफ्फरनगर में रहेंगे। वह मदीना चौक के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे। औवेसी ने इस बार गठबंधन कर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी। उनकी पार्टी के द्वारा मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक मुस्लिम बाहुल्य सीट बुढ़ाना व मीरापुर सीट पर प्रत्याशी उतारने के संकेत पहले ही दिए जा चुके हैं। जिस इलाके में उनकी सभा रखी गई है वहां पर जरा सी घटना होने पर भी सैकड़ों लोग एकत्र हो जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी सभा में अच्छी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

कुशीनगर पत्नी ने शराब पीने से रोका तो काट दिया गला

कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव में बुधवार को तड़के तीन बजे के करीब एक शराबी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी का गला काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शराबी पति, पत्‍नी के शव के पास घर पर ही बैठा रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा।

मिली जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली के पड़री के टोला मैनपुरवा में बुधवार की सुबह तीन बजे शराबी पति रामसिंह ने अपनी पत्नी रीता देवी (उम्र 38 वर्ष) को कमरे में बंद कर कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारा राम सिंह आये दिन नशे की हालत में रहता था। इसका पत्नी अक्सर विरोध किया करती थी। मंगलवार की शाम भोजन करने के बाद राम सिंह ने अपने चार बच्चों को मकान के दूसरे कमरे में सुला दिया। 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता मकान के अन्य हिस्से में सोये हुए थे। राम सिंह ने रात को लगभग तीन बजे के करीब अपनी पत्नी रीता देवी (उम्र 38 वर्ष) की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह खुद घर पर ही मौजूद रहा।

 

सुबह उठे बच्चों को घटना की जानकारी हुई तो वे जोर-जोर से रोने लगे। उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ रीता देवी का शव कमरे में पड़ा हुआ था । बगल में खून से सनी कुल्हाड़ी भी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने हाटा कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर पर मौजूद हत्यारे पति राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक रीता देवी के के दो पुत्री और दो पुत्र हैं। मां की हत्‍या और पिता के जेेल जाने की वजह से चारों बच्‍चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिणीता नागरकर को मिला इंडियाज रीजनल पीआर अवार्ड-2021

 

देश के अग्रणी डिजिटल प्लेटफार्म ‘ट्रूपल- वॉइस फॉर रिवोल्यूशन’ द्वारा आयोजित, इंडियाज रीजनल पीआर अवार्ड 2021, 40 अंडर 40 के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। जिसमें भारत की प्रमुख पीआर कंपनी PR24x7 की वाईस प्रेजिडेंट, पीआर, परिणीता नागरकर, नागपुर(महाराष्ट्र) को प्रतिष्ठित रीजनल पीआर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड बिज़नेस कैटेगरी में लीडिंग PR क्रिएटिव कैंपेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है।
IRPRA द्वारा इन अवार्ड्स को 8 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया था। जिनके अंतर्गत CSR में उत्कृष्टता समेत स्टार्टअप्स के लिए लीडिंग पीआर कैंपेन, क्राइसिस कम्युनिकेशन्स,
एक्सीलेंस इन लोकल ब्रांड PR कैंपेन आदि श्रेणियां शामिल थी। IRPRA के पहले संस्करण में देश के 24 से अधिक राज्यों से 360 आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए थे। ये पुरस्कार इन पीआर पेशेवरों द्वारा वर्षों से किए गए सराहनीय कार्यों के मूल्यांकन एवं स्वीकृति प्रदान करने के रूप में प्रस्तुत किये गए।
IRPRA 2021 के विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा किया गया जिसमें प्रसिद्ध जनसंपर्क पेशेवर, विशेषज्ञ, पत्रकार, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स आदि शामिल थे।