Friday , October 25 2024

Editor

इटावा चकरनगर में लकड़ी कटान मजदूर की हुई मौत पुलिस घटना का ऐंगल बदलने में जुटी

 

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के एक गांव का मजदूर जो बिहड़ से लकड़ी कटान पर कार्य कर रहा था ट्राली पलटने के लिए दूसरी जगह लदी हुई जा रही थी। छोटे जो पहिया के मडगार्ड पर बैठा हुआ था जो किसी कारण झटका लगने से ट्राली के नीचे आ गया। ट्राली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते दिवस शाम को ख्याली पुरा मौजा पथर्रा थाना भरेह निवासी ओमप्रकाश का बेटा छोटे उम्र करीब 45 वर्ष जो बिहड़ में लकड़ी के कटान पर कार्य कर रहा था जो अवैध कटी लकड़ी की पलट करने के लिए भरी ट्राली के साथ ट्रैक्टर के पिछले मडगार्ड बोनट पर बैठा हुआ था, जो किसी झटके के कारण अचानक जमीन पर गिर गया। सूत्रों की माने तो जमीन पर गिरे मजदूर के ऊपर से होकर ट्राली का पहिया निकल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने छोटे को अपनी कस्टडी में लेकर विधिक कार्यवाही करने का जामा पहनाना शुरू कर दिया। अब जांच का विषय तो यह है कि आखिर जंगल में अवैध हो रहे कटान की खबर क्या थानाध्यक्ष को नहीं थी और यदि थी तो उनकी मिलीभगत से सारा कार्य हो रहा था? और जब मौत का माजरा फस गया तो घटना को तोड़ने मरोड़ने का कार्य पुलिस करने में जी जान से जुटी हुई है। अपुष्ट सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी कटान का कार्य गांव के ही एक ठेकेदार के द्वारा अनवरत किया जा रहा है पुलिस को इस पर अपना कमीशन प्राप्त होता है समय से, इसलिए पुलिस इस पर कोई भी कार्यवाही करने को बाध्य नहीं है। वहीं थानाध्यक्ष की माने तो ग्राम पालन में ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर छोटे पुत्र ओमप्रकाश निवासी ख्याली पुरा गांव की ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर आ रहा था जो ट्राली से गिर गया जिस से चोट लगने की सूचना प्राप्त हुई मैं तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत होगा।

नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्या उक्त घटना में संज्ञान लेकर पीड़ित गरीब की मदद करने के लिए आगे आएंगे या भारसाधक अधिकारी की मनगढ़ंत रिपोर्ट पर ही विश्वास कर मामले को शांत कर देंगे? यह तो अब देखना होगा!

यूपी में 12 आईपीएस के तबादले आगरा और कानपुर रेंज के डीआईजी बदले

उत्‍तर प्रदेश में बुधवार को सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं। एक साथ 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिन अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है उनमें कानपुर और आगरा रेंज के आईजी भी शामिल हैं।
ट्रांसफर लिस्‍ट के मुताबिक प्रशांत कुमार को कानपुर का नया आईजी बनाया गया है। इसके अलावा नचिकेता झा को आगरा के आईजी पद की जिम्‍मेदारी दी गई। कानपुर के आईजी रहे मोहित अग्रवाल अब आईजी टेक्निकल सर्विसेस होंगे। जबकि नवीन अरोड़ा को आईजी बजट बनाया गया है। योगेश सिंह कमांडेंट पीएसी रायबरेली बनाए गए हैं तो डॉ.अरविंद भूषण एसपी टेक्निकल सर्विसेज। कमांडेंट पीएसी सीतापुर के पद पर संजय सिंह की तैनाती की गई है।

राजस्थान पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाई स्कूल ने महिला टीचर को निकाला

राजस्थान के उदयपुर में विश्वकप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाना एक स्कूल टीचर पर भारी पड़ गया। स्कूल ने इस टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया है। स्कूल टीचर ने पाकिस्तान की जीत के बाद अपने वॉट्सएप स्टेटस पर  पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीर लगाकर लिखा था, ‘वी वोन’। उनका यह स्टेटस देखने के बाद के कुछ लोगों ने आक्रोश जताया और टीचर की शिकायत भी की थी।

अभिभावक से कहा, मैं खुश हूं
दरअसल, उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा अटारी ने पाकिस्तान की जीत को अपने मोबाइल फोन पर स्टेटस लगाकर सेलिब्रेट किया था। इसके बाद जैसे ही किसी अभिभावक ने इसे देखा तो उन्होंने इस पर टीचर नफीसा को फोन किया और पूछा कि वह क्या पाकिस्तान की जीत से खुश है तो जवाब मिला हां। फिर क्या था इसके बाद टीचर का यह स्टेटस वायरल हो गया और कई संगठनों की ओर से इस पर विरोध जताया गया।

 

स्कूल से किया निष्कासित

उधर, मामला बढ़ता देख नीरजा मोदी स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका नफीसा को पाकिस्तान की जीत सैलिब्रेट करने पर निष्कासित कर दिया है। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका की इस करतूत पर किसी प्रकार की कोई माफी नहीं मांगी है। गौरतलब है कि उदयपुर में यह स्कूल सोजतिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित होता है।

ये लिखा स्टेटस में

शिक्षिका नफीसा अटारी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार पर खुशी व्यक्त करते हुए वॉट्सएप पर स्टेटस अपलोड किया था। इसमें टीचर नफीसा ने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें भी साझा करते हुए लिखा कि ‘जीत गए…वी वॉन’। अभिभावक ने टीचर के इस स्टेटस को देख लिया और इस पर विरोध जताया।

राजस्थान शादी के 4 दिन बाद विवाहिता नगदी जेवर लेकर फरार

बड़े अरमान के साथ युवक ने शादी रचाई। जिंदगी भर साथ निभाने का वादा मन में था। लेकिन दूल्हे को शायद दुल्हन के इरादे का अंदाजा नहीं था। उसे तो झटका तब लगा जब शादी के सिर्फ चार दिन के बाद ही फरार हो गई। बताया जाता है कि दुल्हन का उसके मायके के ही किसी युवक के साथ अफेयर था। यह मामला है राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमावर्ती हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव दूलापुर केरी का। वह घर से सोने-चांदी के जेवरात तथा नगद राशि भी ले गई।

जेवरात ले गई
पुलिस के मुताबिक दूलापुर केरी गांव के पेमाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके मुताबिक उसने अपनी बेटी दुर्गा (19) की शादी 11 अक्टूबर को श्रीगंगानगर में एसएसबी रोड पर गली नंबर 6 निवासी सुभाष नायक से की थी। शादी के बाद दुर्गा पहले पग फेरे के लिए 14 अक्टूबर को मायके आई थी। वह 14-15 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे घर से गायब हो गई। जाते हुए वह डेढ़ तोला सोने और 250 ग्राम चांदी के जेवरात तथा लगभग 50 हजार रुपए ले गई।

 

पुलिस कर रही तलाश
पुलिस के मुताबिक पेमाराम नायक ने गुमशुदगी रिपोर्ट में दूलापुर केरी के ही एक युवक अच्चू पर आरोप लगाया है। इसमें उसने अच्चू के ऊपर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की बात कही है। पुलिस केस दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है।

दीपावली पर मिट्टी के दीयो को दे बढ़ावा भोपाल ग्वालियर में आदेश जारी

दीपावली पर चीनी झालरों के बहिष्कार और मिट्टी के दीयों के इस्तेमाल की बात अक्सर होती है। इस बार मध्य प्रदेश में इस संबंध में खास आदेश जारी किया गया है। यहां इस बार दीपावली पर मिट्टी के दीये बेचे जाने का आदेश जारी किया गया है। यहां के दो प्रमुख शहरों राजधानी भोपाल और ग्वालियर में डीएम ने इसके लिए लिखित आदेश दिया है। इसमें मिट्टी के दीयों की बिक्री को प्रोत्साहन देने की बात भी कही गई है।

बेचने में न हो किसी तरह की समस्या
मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर में डीएम ने इस बार दीपावली के लिए खास आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि दीपावली पर्व पर कुम्हार और जिले के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाए जाते हैं। इस पर्व पर बेचने के लिए इन्हें बेचने के लिए मार्केट में लाया जाता है। भोपाल के डीएम अविनाश लवानिया ने आदेश दिया है कि मिट्टी के दीये बेचने आने वालों को किसी तरह की समस्या न होने पाए।

 

बढ़ावा देने की भी बात
ऐसा ही आदेश ग्वालियर के कलेक्टर ने भी जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की कड़ी में मिट्टी के दीये बनाने की परंपरा बेहद सराहनीय है। इसके तहत मिट्टी के दीयों को बाजार में बिक्री के लिए बढ़ावा की बात भी कही गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि नगरीय निकाय या ग्राम पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी तरह की टैक्स वसूली न की जाए। साथ ही आदेश के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने की बात कही गई है।

ग्वालियर प्रॉपर्टी डीलर ने विधायक के घर के बाहर खाया जहर कांग्रेस एमएलए अजय सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी का आरोप

मुरैना के सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने विधायक के घर के बाहर जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में पीड़ित को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू विभाग में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पीड़ित की पत्नी ने प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है। अगर कोई अनहोनी हुई तो वह सपरिवार विधायक के घर के बाहर आत्महत्या कर लेंगी। वहीं तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर प्रॉपर्टी डीलर का बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग का आरोप
दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर डीडी नगर निवासी सीताराम शर्मा ने कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर आरोप लगाया था। इसमें उन्होंने ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र स्थित ग्राम विक्रमपुर और सोहन पुर में सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पिछले दिनों धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। प्रॉपर्टी डीलर ने जिन लोगों को प्लॉट दिलवाए थे वे अब सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का मामला सामने आने के बाद उससे रुपय वापस करने की मांग कर रहे थे।

 

घर के सामने खा लिया सल्फास
सीताराम शर्मा डिप्रेशन में थे और इसी के चलते वे विधायक के गोला का मंदिर स्थित काल्पिब्रिज के पास बने आवास पर रुपये मांगने पहुंचे थे। तमाम कोशिश के बाद जब विधायक के घर दरवाजे नहीं खुले तो उन्होंने सल्फास की गोली खा ली। पीड़ित की पत्नी श्रीमती वीरवती शर्मा का कहना है विधायक ने उनके पति के साथ 1 करोड़ 86 लाख रुपये की ठगी की है। इसी के चलते वह डिप्रेशन में थे। वहीं प्रोपर्टी डीलर के मित्र रविन्द्र भदौरिया ने पुलिस पर दबाब के चलते कार्रवाई में लेटलतीफी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है अगर आरोपी विधायक के खिलाफ समय रहते कार्रवाई हुई होती तो यह हालात पैदा नहीं होते।

इटावा सफारी में पर्यटको को लाने में सहायता करेगे आगरा के व्यापारी

इटावा।सफारी पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने और पर्यटकों की संख्या बढ़ाए जाने को सफारी प्रशासन गंभीर दिखायी दे रहा है। सफारी प्रशासन अब पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में आगरा के कारोबारियों की भी मदद लेगा।

आगरा विदेशी व देशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है, वहां आने वालों को यहां भी लागने की तैयारी है। आगरा के व्यवसाईयों को यहां बुलाकर न केवल मुफ्त में सफारी दिखायी जायेगी बल्कि उनको अन्य खर्च भी मिलेगा। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने बताया सफारी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। यहां देशी-विदेशी पर्यटक अधिक संख्या में आए इसके लिए आगरा के होटल संचालकों, वाहन संचालकों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों को इटावा सफारी बुलाया जा रहा है। यह लोग सफारी देखेंगे और उसके बाद दूसरे लोगों को इटावा आने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे सफारी में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से मची अफरा-तफरी

गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर स्टेशन डायरेक्टर ऑफिस के सामने मंगलवार को लवारिस सूटेकस मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी जैसे ही आरपीएफ और जीआरपी को हुई वैसे ही उस स्थान के 50 मीटर के दायरे को खाली कराकर रस्से से कवर कर दिया। बम की आशंका को देखते हुए पीएसी से बम स्क्वायड दस्ते को बुलाया गया। दस्ते ने सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें कंबल और एक चादर निकला। किसी प्रकार की कोई अप्रिय चीज न मिलने की पुस्टि पर बैरीकेडिंग हटा दी गई और वहां से आवागमन बहाल कर दिया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा के अनुसार 3:40 बजे एक कर्मचारी ने सूचना दी कि काफी देर से स्टेशन डायरेक्टर के कार्यालय के सामने बेंच के नीचे एक लवारिस सूटकेस रखा हुआ है। जिस स्थिति में वह रखा है उससे वह संदिग्ध लग रहा है। श्री सिन्हा ने बताया कि इसकी जानकारी होते ही तत्काल सिविल पुलिस और जीआरपी की बुला लिया गया। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। पहले डॉग स्क्वायड टीम ने सूटकेस को देखा। प्रथम दृष्टया वह सामान्य लगा लेकिन पूरी तरह से पुख्ता होने के लिए बम निरोधक दस्ते ने जब सूटकेस खोला तो उसमें एक कंबल और एक चादर मिला। यह देखने के बार सभी ने राहत की सांस ली।

 

एक घंटे तक रही अफरा-तफरी
लवारिस सूटकेस की जानकारी होने पर दोनों छोर पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। बार-बार सुरक्षाकर्मियों द्वारा हटाए जाने के बाद भी अधिकतर यात्री प्रतिबंधित रास्ते से ही निकलने की कोशिश करते रहे। इस दौरान करीब एक घंटे तक स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही।

कानपुर बेखौफ दबंगों ने पुलिस के सामने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

कानपुर के चौबेपुर में बेखौफ दबंगों ने पुलिस के सामने दलित के घर हमला बुजुर्ग की हत्या कर दी। धारदार हथियारों से पूरे परिवार को पीटा और तोड़फोड़ की। सनसनीखेज वारदात की सूचना पर पुलिस अफसर फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना के दौरान मूकदर्शक खड़े रहने वाले दो दरोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, हत्यारोपित फरार हो गए हैं।

कस्बे के पनउपुरवा गांव में श्रीकृष्ण त्रिवेदी और आनंद कुरील (58) का परिवार आमने सामने रहता है। आनंद की बहू संदीपा ने बताया कि सोमवार रात दस बजे श्रीकृष्ण दीक्षित, उसके बेटे शोभित राजन और गोविंद दीक्षित, श्रीकृष्ण के चचेरे भाई सुधीर लउआ ने घर पर हमला कर दिया। घटना के दौरान दरोगा गोपीकृष्ण अग्रवाल, रोशन शेर बहादुर और दो सिपाही मौजूद थे। इनके सामने आरोपितों ने घरन पर पथराव कर दिया। दरवाजा तोड़कर सारा सामान तहस-नहस कर दिया। लाठी-डंडे फरसे और रॉड से परिवार के हर सदस्य को जमकर पीटा गया। सुधीर ने फरसे से आनंद के सिर पर वार किया, जिससे सिर फट गया। काफी खून बहने के बाद पुलिसवाले आनंद को जीप से लेकर हैलट पहुंचे और छोड़कर चले गए। देर रात आनंद की मौत हो गई, इसके की पुलिस ने कुछ नहीं किया।

 

मंगलवार सुबह सवा नौ बजे पुलिस गांव पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। दोपहर में विधायक भगवती प्रसाद सागर, एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह, सीओ बिल्हौर आदि मौके पर पहुंचे। संदीपा का आरोप है कि हमले की योजना प्रधान मनीष दीक्षित और उसके पिता रामकुमार ने बनाई थी। आनंद की पत्नी आशा देवी के सिर पर गंभीर चोट के साथ ही हाथ भी टूट गया है। संदीपा के सिर पर चोट आई है। आनंद के भाई जगन्नाथ के पैर में चोट आई है। भतीजे शैलेंद्र की पीठ पर घाव मिले हैं। सभी को हैलट में भर्ती कराया गया है। एसपी कानपुर आउटर ने लापरवाही बरतने वाले हल्का इंचार्ज गोपी किशन, दरोगा रोशन शेर बहादुर, हेड कांस्टेबल शिवरतन और सिपाही आशीष कुमार को लाइन हाजिर कर विभागीय कार्रवाई को लेकर जांच बैठा दी गई है।

घटना में पीआरवी पहले, फिर स्थानीय पुलिस आई। परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने कर्तव्यों का पालन नहीं किया है, दोनों दरोगा को लाइन हाजिर करने साथ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। – अष्टभुजा प्रसाद सिंह, एसपी कानपुर आउटर

पहाड़ों पर बारिश ने कानपुर और आसपास के जिलों में मचाई तबाही

पहाड़ों पर तबाही के बाद वहां की बारिश ने अब कानपुर और आसपास के जिलों को आफत में डाल दिया है। सैकड़ों गांव पानी से घिर गए हैं और हजारों बीघे फसल बाढ़ की भेंट चढ़ गई है। गंगा का जलस्तर कई जगह खतरे के निशान पर है। हरदोई में बाढ़ के पानी में डूबने से एक किसान की जान चली गई।

कानपुर में गंगा ने बिठूर से कटरी होते हुए शुक्लागंज तक बाढ़ की दस्तक दे दी है। पहली बार ऐसा हुआ है कि अक्तूबर माह में गंगा का रिकॉर्ड जलस्तर बढ़ा है। बैराज से सोमवार और मंगलवार को सिंचाई विभाग ने सभी 30 गेट खोलकर रिकार्ड पानी डिस्चार्ज किया है। शुक्लागंज में कटान तेज हो गई है। हरदोई के कटियारी इलाके में एक दशक बाद गंगा और रामगंगा नदियों का रौद्र रूप देखने को मिला है। इलाके के 100 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं, कई गांवों में 4-5 फिट तक पानी भरा है। पीएसी की फ्लड यूनिट ने मोर्चा संभाल लिया है। शाहपुर पवार का मजरा हरीगंज के किसान राकेश गंगा के टापू में फसल देखने गए थे, अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गए और मौत हो गई।

 

फर्रुखाबाद में गंगापार और शमसाबाद के निचले इलाकों में जलभराव से ग्रामीण आफत में हैं। कई घरों में पानी भरने से छतों पर खाना पकाया जा रहा है। कन्नौज में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से महज 30 सेमी दूर है। हर घंटे पानी बढ़ रहा है। ग्रामीण सामान व परिवार के साथ गांव छोड़कर सड़कों पर आ रहे हैं। फतेहपुर में गंगा उफना रही है। नरौरा और फिर कानपुर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण मंगलवार सुबह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। बाढ़ में कई एकड़ सब्जी और धान की फसल डूब गई है।