Friday , October 25 2024

Editor

आगरा में सरेराह दुस्साहस युवती को कार में खींचने की कोशिश शोहदे को लोगों ने पकड़ा

कोचिंग सेंटर से लौटती युवती को रामबाग चौराहे पर शोहदे ने खींचकर कार में डालने का प्रयास किया। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए कार की स्टेयरिंग जकड़ ली, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। चंद पलों के भीतर घटे सनसनीखेज वाकये को देख राहगीरों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने और छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वाकया मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे का है। कछपुरा निवासी युवती कोचिंग से पढ़कर दो सहेलियों के साथ पैदल घर लौट रही थी। ट्रांसयमुना कॉलोनी में सर्विस रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के सामने अचानक पीछे से आई एक ईको कार से युवक ने युवती पर झपट्टा मारा। कार चला रहे युवक ने युवती का हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की। जोर आजमाइश के दौरान भी युवती ने होशोहवास न खोते हुए दूसरे हाथ से कार की स्टेयरिंग जकड़ ली। युवक का नियंत्रण हटते ही कार डिवाइडर से जा टकराई। करीब 20 मीटर तक कार के साथ घिसटती गई युवती और उसकी सहेलियों ने तब शोर मचा दिया। वाकया देख रहे राहगीरों ने दौड़कर शोहदे को पकड़ लिया। उसकी धुनाई शुरू कर दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 

जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

इंस्पेक्टर देवेन्द्र शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक सनी पुत्र महेश चंद जाटव निवासी नगला गड़रिया, थाना बरहन है। पीड़ित युवती व परिजनों ने बताया कि वह आरोपी युवक को नहीं जानते हैं।  युवती के साथ छेड़खानी और उसे जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी युवक की मंशा का पुलिस पता लगा रही है। बाद में युवती के चाचा की तहरीर पर छेड़खानी और जान से मारने की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

बहादुर युवती अस्पताल में भर्ती

सनसनीखेज घटना के दौरान कार सवार शोहदे का मुकाबला करने में घायल युवती को परिजनों ने यमुना पार के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। युवती के शरीर पर कई जगह चोट लगी हैं। फिलहाल युवती का चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है। परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। सुबह-सवेरे घटना को लेकर पुलिस की व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं।

मशरूर ने अमित बन कर युवती को प्रेम जाल में फंसा कर किया धर्मांतरण रेप भी किया

डॉक्टर मशरूर नाम के डॉक्टर ने खुद को अमित बताकर इंटर की छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने उसका धर्मांतरण करा दिया। आरोपी ने अपने परिवार के साथ मिलकर किशोरी के आधार कार्ड में भी किशोरी का नाम और जन्मतिथि बदलवा दी। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमे कहा गया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री ने जीजीआईसी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी पुत्री को स्कूल के बाहर एक युवक मिला, जिसने अपना नाम डाक्टर अमित बताते हुए उनकी पुत्री के हाथ में निकले दानों का उपचार कर देने की बात कही। उसको दवाई देने के लिए कथित डॉक्टर ने उसको मोहल्ला सुनगढ़ी में स्थित अपने किराये के मकान में बुलाया। उनकी पुत्री युवक के बहकावे में आकर दवा लेने उसके कमरे पर जाने लगी।

 

इस दौरान आरोपी ने उसको प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना नहीं नहीं, आरोपी ने उनकी पुत्री के आधारकार्ड में जन्म तिथि 2 मई 2015 की जगह कूटरचना करके 2 मई 2003 करवा दी और उनकी पुत्री का सही नाम बदलवाकर आधार कार्ड में सायरा खान नाम करवा दिया। उसके इस कृत्य में आरोपी के परिवार के लोग भी शामिल थे। आरोपी ने उनकी पुत्री की एक अश्लील वीडियो फिल्म भी बना ली और उसको इंटरनेट पर वायरल कर देने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में उसकी पुत्री को पता लगा कि उक्त युवक का असली नाम डॉक्टर मशरूर है।

इसके बाद भी वह डर के कारण वहां जाती रही। 25 अक्टूबर को दोपहर दो बजे उनको सूचना मिली कि उनकी पुत्री आरोपी के कमरे पर है। इस पर वह अपनी जेठानी और अन्य रिश्तेदारों को लेकर मोहल्ला सुनगढ़ी स्थित मोहम्मद मशरूर के कमरे पर गई तो वहां उनकी पुत्री बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। यहां पर आरोपी ने उनको उसकी पुत्री के धर्मांतरण कर लेने की जानकारी भी दी। जब तक वह कुछ समझ पाती तो आरोपी अपने परिवार समेत फरार हो गया। जाते-जाते आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब उसकी पुत्री को होश आया तो उसने उनको पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर डॉक्टर मशरूर, उसकी मां मूबीना बेगम, पिता मतलूफ और उसके भाई को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी फरार, तलाश में पुलिस दे रही दबिशें

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी। आरोपी मूल रूप से गजरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की दबिश पड़ने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके रिश्तेदारों के बारे में छानबीन कर दबिश दे रही है। एसपी दिनेश कुमार ने कहा कि किशोरी की मां की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी में चार नामजद समेत सात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। किशोरी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

लखनऊ में कार रोककर लड़ने लगी लड़कियां वीडियो वायरल

राजधानी लखनऊ की सड़क पर एक बार फिर लड़कियों की लड़ाई का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। आशियाना इलाके में होटल स्काई हिल्टन के सामने सहेली संग कार से जा रही युवती को दो अन्य युवतियों ने रोक लिया। फिर एक युवती को कार से उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। देखते-देखते दोनों ओर से लात घूंसे चलने लगे। कपड़ों से किसी उच्च घर की लग रही लड़कियों को इस तरह लड़ते देख सड़क पर भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी की हिम्मत उनके बीच घुसने की नहीं हुई। इस लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

बताया जाता है कि जिस युवती को कार से उतारकर पीटा गया वो शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कई दिन से आशियाना कोतवाली के चक्कर काट रही थी। आरोप है कि यौन शोषण के आरोपी ने ही अपनी महिला मित्रों को भेजकर उसकी पिटाई करा दी। मामले में कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध पीड़िता ने मंगलवार को आशियाना कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

 

आशियाना इलाके के होटल स्काई हिल्टन के सामने का वीडियो सोमवार देर रात का है। इसमें दो युवतियां टाटा नैनो कार से एक युवती को खींचती दिखीं। फिर एक युवती को कार से उतारकर युवती की पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में एक युवती उसका अश्लील क्लिप बनाने व ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाने के साथ ही लगातार गालियां भी दे रही है। राहगीरों ने किसी तरह बीचबचाव कराया।

वीडियो की छानबीन में पता चला कि जिस युवती को पीटा गया वो एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड की रहने वाली है। पीड़िता के मुताबिक 15 दिन पहले उसने आशियाना कोतवाली में चिनहट के स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट निवासी रॉबिन कुमार के खिलाफ तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले रॉबिन से पांच साल पहले एक प्रोग्राम में मुलाकात के बाद दोस्ती हो गई थी। फिर रॉबिन ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका यौन शोषण किया। रॉबिन के पहले से शादीशुदा होने का पता चला तो उसने पिटाई करके भगा दिया।

पीड़िता का आरोप है कि आशियाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय दबाव बनाकर जबरन समझौता पत्र लिखवा लिया। इससे उन लोगों के हौसले बढ़ गए। सोमवार रात जब वह खाना लेने स्काई हिल्टन होटल गई थी, तभी रॉबिन ने अपनी महिला मित्रों से उसकी पिटाई करा दी। मंगलवार को पीड़िता आशियाना कोतवाली पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगी। युवती ने आशियाना क्षेत्र के ही एक चौकी प्रभारी पर रिश्वत लेकर समझौता करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया।

इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ल का कहना है कि युवती की तहरीर पर छानबीन के बाद मंगलवार को आरोपी रॉबिन और उसकी महिला मित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए न तो पीड़िता को टरकाया गया और न ही पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया। इंस्पेक्टर का कहना है कि युवती व आरोपी के बीच पहले दोस्ती थी, फिर विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं फेसबुक पर लिखा आई लव यू पाकिस्तान …….जेल पहुंचा युवक

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुये क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद युवक ने फेसबुक पर आयी लव यू पाकिस्तान व मिस यू पाकिस्तान लिखकर पोस्ट अपलोड कर दी। इतना ही नहीं पोस्ट में पाकिस्तान का झंडा भी लगा दिया। युवक की इस हरकत से हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया, मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त मोबाइल सेट भी इस शातिर से पुलिस ने बरामद कर लिया है। रविवार को क्रिकेट मैच के परिणाम आने के बाद जहां क्रिकेट प्रेमी मायूस थे, तो वहीं क्रिकेट से ताल्लुक न रखने वालों को इस हार-जीत की जानकारी बाद में हुई। लेकिन बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा कस्बा में रहने वाले नियाज पुत्र कमरुद्दीन ने आननफानन में देश विरोधी पोस्ट फेसबुक पर अपलोड कर दी।

 

पाकिस्तान के झंडे के साथ विवादित पोस्ट अपलोड की तो उससे जुड़े लोगों समेत आम से लेकर खास लोगों में उबाल आ गया। हिंदू जागरण मंच के पुनीत कुमार शाक्य ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी कस्बा के वार्ड संख्या पांच का रहने वाला है। थाना प्रभारी एससी गौतम ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है। मुकदमा लिखा जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अब ड्राइवर के पास मिला 56 लाख का सोना 13 दिन बाद ही जयपुर में दूसरा बड़ा मामला

अभी मजदूरी करने वाले व्यक्ति के पास 73 लाख का सोना बरामद हुए 13 दिन ही बीते थे। अब एक बार फिर ड्राइवर के पास भी 56 लाख से ज्यादा का सोना बरामद हुआ है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग की ये इस महीने दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

कस्टम्स के अधिकारियों के अनुसार, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट संख्या जी9—435 से एक यात्री पर उन्हें शक हुआ। इस पर उससे गहनता से पूछताछ की गई और उसके कपड़ों की तलाशी ली गई तो सारा मामला सामने आ गया।

एयर टिकट का लालच दिया

यात्री की तलाशी के दौरान पाया गया कि उसने अपनी जींस पेंट और अंडरवियर में पीले रंग का दानेदार पेस्ट छिपा रखा है। ये पेस्ट पॉलीथीन के पाउच में कपड़ों के अंदर सिलाई करके छिपाया गया था। यात्री ने बताया कि वह शारजाह में किसी कंपनी में ड्राइवर का काम करता है। जिस व्यक्ति ने उसे यह पाउच दिया था उसी व्यक्ति ने उसका एयर टिकट बनवाया था।

 

ये है बरामद सोने का वजन

विभाग के अनुसार यह सोना था, जिसे पेस्ट के रूप में लाया गया। पेस्ट का वजन 1133.500 ग्राम है, जो कि 99.50 फीसदी शुद्धता वाला सोना है। इसकी कीमत 56 लाख 16 हजार 492 रुपए आंकी गई है। सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत इसे जब्त कर लिया गया और यात्री से पूछताछ जारी है।

पहले भी लिक्विड शेप में लाया गया

गौरतलब है कि 13 दिन पहले भी शारजहां से आई फ्लाइट में एक युवक की ​जींस पेंट और अंडरगारमेंट्स के नीचे लिक्विड शेप में सोना मिला था, जिसका वजन डेढ़ किलोग्राम पाया गया। कस्टम्स विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरामद सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपए आंकी गई थी।

कौन किसके बिना रुकता है सब स्वार्थ के संबंध हैं

कौन किसके बिना रुकता है सब स्वार्थ के संबंध है
मैंने एक कहानी पढ़ी मुझे प्रीत कर लगी किसी फकीर के पास एक युवक आता था। वह कहता था, “मुझे
भी संन्यास की यात्रा करनी है। सूफियों के रंग-ढंग मेरे मन को भाते हैं।
लेकिन क्या करूँ-पत्नी है और उसका बड़ा प्रेम है! क्या करूँ-बच्चे हैं
और उनका मुझसे बड़ा लगाव है। मेरे बिना वे न जी सकेंगे। मैं सच कहता
हूँ, वे मर जाएँगे। अगर मैं पत्नी से संन्यास की बात भी करता हूँ, तो
वह कहती है कि फाँसी लगा लूंगी।”
उस फकीर ने कहा, “तू ऐसा कर…। कल सुबह मैं आता हूँ। एक
छोटा-सा प्रयोग तुझे देता हूँ। तू रात भर साँस को साधने का अभ्यास कर
और सुबह साँस साधकर पड़ जाना। लोग समझेंगे कि मर गया। फिर बाकी
मैं सँभाल लूँगा।”
उसने कहा, “क्या हर्ज है…? देख लें करके। क्या होगा इससे?”
फकीर बोला, “इससे तुझे दिखाई पड़ जाएगा कि कौन-कौन तेरे साथ
मरता है। पत्नी मरती है, बच्चे मरते हैं, पिता मरते हैं, माँ मरती है, भाई
मरते हैं, मित्र मरते हैं-कौन-कौन मरता है, पता चल जाएगा। बस दस
मिनट तक साँस साधकर पड़े रहना है। सब जाहिर हो जाएगा। तुम देख
लेना, फिर दिल खोलकर साँस लेना और तुझे जो करना हो, कर लेना।”
युवक मर गया सुबह। साँस साध ली। पत्नी छाती पीटने लगी, बच्चे
रोने लगे, माँ-बाप चिल्लाने-चीखने लगे, पड़ोसी इकट्ठे हो गए। वह फकीर
भी आ गया इसी भीड़ में भीतर। फकीर को देखकर परिवार के लोगों ने
कहा, “आपकी बड़ी कृपा, इस मौके पर आ गए। परमात्मा से प्रार्थना करो,
नहीं तो हम सब मर जाएँगे? बचा लो किसी तरह! यही हम सबका सहारा
फकीर ने कहा, “घबराओ मत। यह बच सकता है। लेकिन जब मौत
आ गई, तो किसी को जाना पड़ेगा। तुममें से जो भी जाने को राजी हो,
वह हाथ उठा दे। वह चला जाएगा और यह बच जाएगा। इसमें देर न
करो।”
एक-एक से पूछा। पिता से पूछा। पिता ने कहा, “अभी तो बहुत
मुश्किल है। मेरे और भी बच्चे हैं। कोई यह एक ही मेरा बेटा नहीं है।
उनमें कई अभी अविवाहित हैं। कोई अभी स्कूल में पढ़ रहा है। मेरा होना
तो बहुत जरूरी है, मैं कैसे जा सकता हूँ?”
माँ ने भी कुछ बहाना बताया। बेटों ने कहा, “हमने तो अभी जीवन
देखा ही नहीं।” पत्नी से पूछा। पत्नी के आँसू एकदम रुक गए। उसने
कहा, “अब ये तो मर ही गए, हम किसी तरह चला लेंगे। अब आप झंझट
न करो।”
फकीर ने कहा, “अब उठ!”
वह युवक आँख खोलकर उठ आया। फकीर ने पूछा, “अब तेरा क्या
इरादा है?”
युवक ने कहा, “अब क्या इरादा है, आपके साथ चलता हूँ। हम तो
मर ही गए। ये लोग सब चला लेंगे। देख लिया राज । समझ गए, सब बातों
की बात थी। कहने की बातें थीं।
कौन किसके बिना रुकता है। कौन कब रुका है! कौन किसको रोक
सका है। दृष्टि आ जाए, तो वैराग्य उत्पन्न होता है। उस घड़ी युवक ने
देखा। इसके पहले सोचा था बहुत । उस घड़ी दर्शन हुआ। इससे पहले विचार
किया था बहुत । लेकिन वे विचार विचार न थे, विवेक न था; क्योंकि उनसे
वैराग्य नहीं फलित होता था, उलटा राग फलित होता था।
तो कसौटी है-जिसमें राग लगे, वह विचार नहीं; वह भीड़-भाड़ है
विचारों की। थोथा है सब, असार है, राख है। उसमें अंगार नहीं है। जिसमें
वैराग्य की लपटें उठे-वह अंगार है, जीवन है, विचार है, विवेक है।
जिंदगी एक हादसा है और ऐसा हादसा,
मौत से भी खत्म जिसका सिलसिला होता नहीं।
मौत आती है, जाती है, लेकिन सम्मोहन चलता रहता है। जीवेषणा
को मौत नहीं मार पाती। शरीर छूट जाता है, हम नया शरीर ग्रहण कर
लेते हैं। तुम शरीर में इसलिए नहीं हो कि शरीर ने तुम्हें चुना है
शरीर में इसलिए हो कि तुमने शरीर को चुना है। तुम दुख में इसलिए नहीं
हो कि दुख तुम पर आया है। तुम दुख में इसलिए हो कि तुमने दुख को
बुलाया है।
संकलन कर्ता
राम नरेश यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
दिव्य जीवन जागृति मिशन इटावा
(उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर 8218141639
इस तरह की कहानी आपको अगर प्रीतकर लगती है तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने का कष्ट करें

सागर प्लास्टिक का उपयोग रोककर प्रकृति को नष्ट होने से बचायें

_
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 7-एम.पी. गर्ल्स बटालियन की इकाई द्वारा स्वच्छता जागरुकता के अंतर्गत सिविल लाईन चौराहे से कालीचरण चौराहे तक अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कमिश्नर आर.पी. अहिरवार ने कैडेट्स को बताया कि आप नागरिकों से थ्री आर अर्थात पॉलीथीन रिड्यूज रियूज तथा रिसाईकल के विषय में बात करें। साथ ही दुकानदारों को समझाइष दे कि वे ग्राहकों को पॉलीथीन बैग मांगने की जगह घर से कपड़े के बैग लाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि जब हम सोते हैं तब सुबह चार बजे से सफाई मित्र सफाई का काम करते हैं। तब कही जाकर हमे दिन में स्वच्छता नजर आती है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. जी.एस. रोहित ने कहा कि सफाई को लेकर व्यक्तियों में जागरुकता तो आई है लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में बहुत काम करना बाकी है। एन.सी.सी. कैड्ेटस स्वच्छता की इस बात को घर-घर पहुँचायेंगे। एन.सी.सी. कैडेटस ने दुकानदारों से बात करते हुये बताया कि ईश्वर ने इस सुन्दर प्रकृति की रचना हमारे लिये की है और हम प्लास्टिक का उपयोग कर उसकी इस सुन्दर रचना को धीरे-धीरे नष्ट कर रहें है। स्वच्छता न पाये जाने पर तथा पॉलीथिन का उपयोग करने पर पाँच दुकानदारों से 500-500 रुपये का चालान वसूला गया।
7 एम.पी. एन.सी. ऑफिसर संजय कल्याणकर ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुये कहा कि बीमारियों को यदि कम करना है तो स्वच्छता को बढ़ाना हागा। स्वच्छता व बीमारी एक दूसरे के विपरीत काम करते हैं। स्वच्छता बढ़ेगी तो बीमारियां कम होंगी और स्वच्छता कम होगी तो बीमारियां बढ़ेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमर कुमार जैन ने तथा आभार व्यक्त केयर टेकर डॉ. प्रीति यादव ने किया। विशेष सहयोग डॉ. योगेश यादव का रहा।

हरदोई दुकानदार को मारी गई थीं तीन गोली, एक हुई पार

.
*#हरदोई*- कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई दुकानदार की हत्या को देखकर ऐसा लग रहा था कि हमलावर उसके खून के प्यासे थे। हमलावरों ने उसके शरीर पर चाकू से नौ वार किए थे, इसके बाद तीन गोलियां मारी थी, जिसमें एक गोली पार हो गई थी और दो शरीर में ही फंस गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई।

बताते चलें कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम लालतापुरवा के दुकानदार मनोज कुमार का शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। पत्नी रुचि ने बताया कि वह नीचे सो रही थी। उसी कमरे में बेटा कार्तिक, पुत्री अंशिका, मानवी और नंदनी तखत पर सो रहे थे। देर रात हमलावरों ने मनोज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें सिर में दो और एक सीने में गोली मारे जाने की पुष्टि हुई। सिर में लगी एक गोली पार हो गई। वहीं सिर और सीने में एक-एक गोली फंसी मिली। इसके अलावा बाएं कंधे पर चाकू से छह वार और बाएं हाथ व दोनों पैरों पर एक-एक वार किए गए थे। इससे साफ जाहिर है कि हमलावर मनोज के खून के प्यासे थे और वह नहीं चाहते थे कि मनोज जिंदा बचे। इसीलिए चाकू से वार के बाद सिर व सीने में गोलियां मारी थीं।

सागर पहलवान बब्बा मंदिर के पास हुआ हादसा, तुरंत भेजी गई मदद

 

सागर शनिवार सुबह करीब 11 बजे पहलवान बब्बा मंदिर के पास रोटरी क्रॉस करते समय एक ऑटो और लोडिंग आपे में टक्कर हो गई। इसमें ऑटो की सवारियां घायल हो गईं। यह हादसा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत लगाए गए कैमरे में कैद हुआ। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में बैठे ऑपरेटर ने हादसा होते ही डायल 100 को कॉल किया और कुछ मिनट में ही घायलों को मदद मिल गई। डायल 100 वाहन में ही घायलों को बैठाकर अस्पताल भेजा गया।
इसी तरह शनिवार को ही एक टेलीफोन कंपनी की केबल लाइन मुख्य बस स्टैंड के पास से चोरी की गई। गोपालगंज पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे आईसीसीसी में संपर्क किया। कुछ मिनट बाद ही घटना का खुलासा हो गया। इस केबल को सुबह 8 बजे एक छोटे लोडिंग वाहन में लादकर ले जाया जा रहा था। वाहन के नंबर से उसकी पहचान की गई, जिसे पुलिस ने पकड लिया।
उल्लेखनीय है कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) विभिन्न प्रशासनिक विभागों की सेवाओं को एक प्लेटफार्म से जोडकर मॉनीटरिंग एवं कंट्रोल का काम कर रहा है। शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) वाहन चालकों की प्रत्येक हरकत पर नजर रखता है। गलती की तो ई-चालान घर भेज देता है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज, डायल 108, ई-पालिका, सीएम हेल्पलाइन, पब्लिक टॉयलेट फीडबैक, सेफ सिटी कैमरा सर्विलांस जैसी अन्य सुविधाओं की मॉनीटरिंग भी आईसीसीसी से की जा रही है। ट्रैफिक, क्राइम, बीमारी और कचरा कलेक्शन गाड़ियों की सतत निगरानी की जाती है। आईटीएमएस के तहत शहर के पांच एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और 19 प्रमुख स्थानों पर कैमरों की नजर रहती है। ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्नीशन सिस्टम वाहन की नंबर प्लेट को रियल टाइम ट्रैक करने का काम करता है। इससे यातायात संबंधी लंबित अपराधों, चोरी हुए वाहन और नकली नंबर प्लेट जैसे मामलों की त्वरित जांच में मदद मिलती है। एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से चौराहों की रियल टाइम निगरानी कंट्रोल रूम से की जाती है। रेड लाइट वायलेशन डिटेकशन सिस्टम लालबत्ती, स्टॉप लाइन उल्लंघन या गलत दिशा में वाहन मोडने आदि की घटनाओं को पकडता है। इसके अलावा स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम से वाहनों द्वारा निर्धारित गति के उल्लंघन के मामले पकड में आते हैं, जिससे ई-चालान करने में मदद मिलती है।

आठ साल बाद पकडी चोरी की बाइकः
करीब 15 दिन पहले संजय ड्राइव पर पुलिस चेकिंग कर रही थी और वहां से गुजरने वाले वाहनों पर आईसीसीसी से आईटीएमएस के माध्यम से नजर रखी जा रही थी। इस दौरान एक बाइक चालक पुलिस से बचता हुआ नजर आया। आईसीसीसी के ऑपरेटर ने वहां तैनात पुलिस को अलर्ट किया। बाइक चालक से पूछताछ की गई तो वह चोरी की प्लेटिना बाइक निकली। यह बाइक आठ साल पहले छतरपुर से चोरी हुई थी और कई बार बेची जा चुकी थी।

रूट ट्रेस होने से मिली थीं चोरी की 17 बाइक

करीब डेढ माह पहले मोतीनगर से एक युवक ने बाइक चोरी की और वह वहां से डिग्री कॉलेज, सिविल लाइन, मकरोनिया, बहेरिया होते हुए गया। इसी आधार पर पुलिस ने चोर को बंडा में गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने पर चोरी की 17 बाइक बरामद की गई थीं।

कई मामले सुलझाएः

15 अक्टूबर को राजघाट चौराहा पर एक स्कूटी और बाइक में जबरदस्त टक्कर हुई। आईसीसीसी ने तुरंत पुलिस और एंबूलेंस को घटनास्थल पर भेजकर मदद पहुंचाई। पुलिस को यह भी बताया गया कि स्कूटी सवार महिला रॉन्ग साइड से आई थी इसलिए हादसा हुआ। इसी तरह पिछले दिनों बीएमसी में महिला से छेडछाड का एक मामला आया। जिस समय छेडछाड होने की शिकायत की गई थी, उसी समय पर वह व्यक्ति संजय ड्राइव पर अपनी पत्नी के साथ मौजूद था, जिसे आईटीएमएस के कैमरे ने कैप्चर किया था। इसी तरह बाइक चोरी के कई मामले, डुप्लीकेट नंबर प्लेट पकडना, बच्चा चोरी, गुमशुदा की खोज, मोबाइल चोरी, लूट, हत्या, एक्सीडेंट कर भागने वाले वाहन, छेडछाड के मामले भी आईटीएमएस के कैमरों की मदद से सुलझाए गए। एक्सीडेंट कर भागी एक कार को तो जबलपुर में भी पकडवाया गया। पिछले चार माह में पुलिस एफआईआर से आए 80 प्रकरणों में से 59 को सुलझाया गया, जबकि एक्सीडेंट कर भागे 35 वाहनों की पहचान की गई

उन्नाव हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दंपत्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, महिला आरक्षी घायल

 

बिजली विभाग की लापरवाही कितनी भारी पड़ने वाली थी इसका अंदाजा किसी को नहीं था सुबह से शाम होते होते 3 लोगों की जान ले ली

बांगरमऊ में आज सुबह विद्युत विभाग के पोल में करंट आने से हुई दंपत्ति की मौत खबर शाम तक होते होते और दुखद हो गई दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने जा रहे पुलिस कर्मी की सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई और साथ में महिला कॉन्स्टेबल भी घायल हो गई जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

बांगरमऊ कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी प्रतिभा के साथ आरक्षी अमित कुमार थाना माखी क्षेत्र के अंतर्गत मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। इलाज के दौरान आरक्षी अमित कुमार की जिला अस्पताल में मौत हो गई। अमित कुमार की मौत खबर आते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। महिला आरक्षी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सिपाही अमित कुमार पुत्र उमेश कुमार मुरादाबाद के रहने वाले हैं। माखी थाना क्षेत्र के बौनामऊ के पास हुआ सड़क हादसा तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आए दोनों सिपाही। अमित कुमार और प्रतिभा बांगरमऊ थाने में तैनात हैं जो आज हुए हादसे में दंपति के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए उन्नाव जा रहे थे।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता