Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई प्रेस क्लब ने बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुँचाई राहत सामग्री

.
*#हरदोई-* जिले की सवायजपुर तहसील जो कि पांच नदियों से घिरी हुई है। यहां हर वर्ष बाढ़ की समस्या से सैकड़ों परिवारों के हज़ारों लोग प्रभावित होते हैं। लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी ने इन इलाकों को विकसित करने की जहमत नहीं उठाई। आज भी पिछले चार दिनों से गर्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जिसकी जद में सैकड़ों परिवारों के हज़ारों लोग प्रभावित हुए है।जिनको अभी तक किसी भी प्रकार की राहत सामग्री नही मुहैया कराई गई।

जिस क्रम में आज हरदोई प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा नाव से जोखिम भरा सफर तय करके टापू बने गांवों में पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराई गई।

हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी के निर्देशन में आज उपाध्यक्ष आकाश शुक्ला, कोषाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, महासचिव संजीव आनंद व सदस्य आदर्श गुप्ता के द्वारा लंच पैकेट जिसमें पूड़ी सब्जी व मिठाई मौजूद थी, उन्हें वितरित किया गया। जब तक ये क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहेंगा तब हरदोई प्रेस क्लब निरंतर पीड़ितों को राहत प्रदान करता रहेगा। ऐसे में अभी तक यहां किसी भी जनप्रतिनिधि का न पहुंचना व प्रशासनिक अमले की इस ओर हीलाहवाली पूरे सिस्टम पर एक बड़ा सवाल जरूर खड़ा कर रहा है।
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

इटावा जसवंत नगर विचित्र बुखार से दो लोगों की और हुई मौत

 

जसवंतनगर: क्षेत्र में विचित्र बुखार के चलते मरने का शिलशिला जारी है दो अलग अलग जगह पर एक महिला तथा एक पुरुष की जान चली गई।

जानकारी के मुताविक लधुपुरा निवासी किरण देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी नरोत्तम सिंह जो 2 दिन पूर्व से बुखार से पीड़ित हुई थी जिनकी प्लेट्स काफी कम हो गई जिनका इलाज चल रहा था उनकी मंगलवार को मृत्यु हो गई इसी तरह दूसरी ग्राम जगसोरा में सुशील कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र राज नारायण जो कि 5 दिन से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज आगरा चल रहा था मंगलवार उनकी भी मृत्यु हो गई।

मैनपुरी कवरेज के दौरान दबंगों ने पत्रकार पर किया हमला

 

मामले की सूचना पर एक घंटे देरी से पहुंची स्थानीय पुलिस

पुलिस की कार्यशैली के चलते, जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त,

हमलाबरों की नही हुई गिरफ्तारी, तो देंगे धरना

पंकज शाक्य

बेवर/मैनपुरी- मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के नवीगंज टोल प्लाजा पर कवरेज के लिए गए एक पत्रकार पर आरोपियों ने हमला कर दिया। घायल मीडियाकर्मी ने मेडिकल कराने के बाद घटना की तहरीर थाने पर दी है। पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है। हमला करने वाले छह आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। जिनके खिलाफ मीडियाकर्मी ने मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सोनू तिवारी पुत्र नरेश चंद्र तिवारी निवासी मोहल्ला कुचलिया थाना बेवर जनपद मैनपुरी ने बताया कि मंगलवार को नवीगंज के पास तरावा देव के निकट बने नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा का शुभारंभ होना था। जिसकी सूचना उन्हें दी गई थी। जिसके चलते वह वहां पर कवरेज के लिए गए थे। टोल प्लाजा की लाइन नंबर 10 पर अपने वाहन से निकल रहे अंकित यादव की टोल प्लाजा के एक कर्मी से बहस चल रही थी। जिसकी वह कवरेज करने लगे। इसी दौरान अंकित यादव ने अभद्र भाषा का प्रयोग व गालियां देते हुए कवरेज करने से मना किया। तो पत्रकार ने अपने काम करने की बात कही। जिसपर आरोपी ने मारपीट कर दी। किसी तरह भागकर सोनू ने अपनी जान बचाई। इसी के दौरान वापस आते समय एक दर्जन से अधिक लोगों ने सोनू के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें लाठी-डंडे से उनके साथ मारपीट की गई। उनकी जेब में पड़े 1300 रुपए भी निकाल लिए। जब इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। तो सूचना मिलने पर एक घंटे बाद पहुंचे चौकी प्रभारी नवीगंज ने सीसीटीवी फुटेज द्वारा छह लोगों की पहचान की है। सोनू ने बताया कि बालिस्टर पुत्र रामचंद्र तथा बबलू पुत्र रामचंद्र निवासी मनिकापुर के हाथों में तमंचा था। जो मौजूद ग्रामीणों से मार डालने की बात कह रहा था। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करा तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना है कि

जब मामले की जानकारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह को फोन किया गया। तो उनके द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर उचित कार्यवाही कराई जाएगी।

मैनपुरी करहल प्रधान राजेश शाक्य ने अंबेडकर पार्क नानमई में सौंदर्यीकरण कराया

 

*रिपोर्ट अंकित कुमार करहल*

*करहल:-* ग्राम पंचायत मोहब्बत पुर नगरिया से ग्राम प्रधान राजेश शाक्य ने ग्राम पंचायत के गांव नानमई में अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा वही प्रधान ने हमारी R.M.S.T भारत की टीम से बात करते हुए कहा कि गांव नानमई ग्राम पंचायत व अंबेडकर पार्क सम्मलित हैं जिनकी हालत बहुत खराब थी हमने सर्व प्रथम पार्क व ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करा दिया है वही पूर्व प्रधान ने जो हम पर पेड़ काटने का आरोप लगाया था बो बेबुनियाद हैं हम एक तरफा चुनाव जीते थे वही हमारे विरोधी पूर्व प्रधान को मात्र ग्यारह वोट मिले थे।इसलिए हमारे हर काम मे पूर्व प्रधान रोड़ा बनता हैं। हम सिर्फ विकास करेंगे चाहे कितनी भी मुशीबतों से लड़ना पड़े।

जलाओगे दिए,तो कुम्हार का घर भी होगा रोशन-सरदार पतविंदर सिंह

 

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी(लेंडियारी)सरदार पतविंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों से नैनी प्रयागराज के विभिन्न मोहल्ले-मोहल्ले मे भ्रमण कर लोगों के बीच में यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि कुम्हार का घर रोशन करने के लिए दियाली का करें प्रयोगl सरदार पतविंदर सिंह जन जागरूकता करते हुए लोगों से अपील की कि दिन रात मेहनत कर दियाली बनाने वाले कुम्हार के घर रोशन करने के लिए मिट्टी की दियाली का उपयोग करें जिससे कुम्हार के घर खुशहाली व उमंग उत्पन्न हो सके अंधेरा कैसा भी हो किसी भी रूप में हो उससे निकलने का एक ही जरिया है दिया जलाएं l
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि इस दीपावली में लोग मिट्टी की दिवाली खरीदेंगे और मां लक्ष्मी को मनाएंगे जहां लोगों का पूजा संपन्न होगा वही कुम्हार के घर की भी माली हालत में सुधार होगा दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दिवाली के दिया जलाएंl जन जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से रामकुमार प्रजापति,अभिषेक,
हिमांशु,रितेश,नितेश,सत्यम,प्रियांशु,प्रियम, चंचल,पलक,पायल,रश्मि, हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,संजय श्रीवास्तव सहित तमाम स्वयंसेवक रहेl

गोवर्धन विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने किया बारिश के कारण नष्ट धान की फसल का निरीक्षण

 

गोवर्धन। गोवर्धन विधान सभा के अंतर्गत आने वाले गांवों में बे-मौसम बारिश होने के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई थी। गोवर्धन विधान सभा के विधायक, उपजिलाधिकारी, कृषि अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह द्वारा मंगलवार को असमय हुई बारिश से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया।

गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आन्यौर, ग्राम नगला अख्खा, ग्राम भगौसा, गोवर्धन पर आदि गांवों के खेतों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित किसानों के साथ बैठकर उनका दर्द बांटा। क्षेत्र में बीते दिनों लगातार हुई वर्षा से धान की फसल के साथ—साथ अन्य फसलों का भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम, कृषि अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फसल का जायजा लिया।

क्षेत्र में बीते 17-18 अक्टूबर को अचानक क्षेत्र में जमकर बारिश हुई थी। जिस कारण से किसानों की धान की फसल के साथ साथ आलू, सरसों आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश से पहले ही धान की फसल खेतों में कटी हुई पड़ी थी। जो किसान उठाने वाले थे, लेकिन बरसात होने के कारण नहीं उठा पाए। जिससे किसान की फसल नष्ट हो हो गई। उक्त मामले में विधायक ने मौके पर जाकर नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष द्वारा नष्ट हुई फसलों की जांच पड़ताल कराने के निर्देश दिए। विधायक और एसडीएम ने क्षेत्र में सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दे दिए कि क्षेत्र में जिन किसानों की फसल बारिश के कारण नष्ट हो गई है उनका आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर तहसील में प्रेषित करें। जिससे प्रत्येक किसान को नष्ट हुई फसल के हिसाब से हुए नुकसान का जल्दी मुआवजा दिया जा सके। जिससे किसानों को हुए भारी नुकसान की भरपाई हो सके। निरीक्षण के दौरान विधायक, एसडीएम, कृषि अधिकारी, सियाराम शर्मा, श्याम सुंदर, ठाकुर परशुराम सिंह, हरबान सिंह, ओमप्रकाश,विष्णु, अंकित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों किसान लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट / प्रताप सिंह

मथुरा थानाध्यक्ष राया ने कस्बे के सर्राफा एवं व्यापारियों के साथ त्योहारों को लेकर की बैठक

 

राया /- सर्राफा एंव व्यापारियो के साथ थाना हाजा पर दिपावली पर्व को लेकर गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें सभी व्यापारियों से दीपावली पर्व को सकुशल कराने से सम्बन्धित सुझाव मांगे गये तो उनके द्वारा मुख्य रुप से निम्न सुझाव दिये गये –
(1) कटर बाजार से सर्राफा बाजार तक एंव डाक्टर राजेश वाली गली(निकट राम मन्दिर) से सुल्तानगंज पुलिया तक प्रत्येक वाहनो का प्रवेश दीपावली पर्व तक निषेध रखे जाने का अनुरोध किया है
(2) कस्बा राया में खरीददारी करने वाले के वाहनो को पार्किंग स्थल पर खड़े कराये जाने की व्यवस्था का अनुरोध किया गया है ।
उपरोक्त व्यापारियों द्वारा दिये गये सुझावो के क्रम में दिनांक 27.10.21 से दीपावली एंव उसके उपपर्व के समाप्ति तक कस्बा राया के कटर बाजार से सर्राफा बाजार तक एंव डाक्टर राजेश वाली गली(निकट राम मन्दिर) से रेतिया बाजार वाली गली से सुल्तानगंज पुलिया तक प्रत्येक वाहनो का प्रवेश निषेध रखा गया है । जिसमें सभी कस्बा वासी एंव जनमानस से अनुरोध है कि दीपावली पर्व तक उक्त आदेश के अनुपालन में स्थानीय पुलिस का सहयोग करेंगें तथा खरीददारी हेतु आने वाले ग्राहको के वाहन कस्बा राया में स्थित बस स्टैण्ड पर की गयी है, जिसके सम्बन्ध में रोडवेज बस स्टेण्ड के ए0आर0एम आगरा श्री नरेश कुमार गुप्ता जी से भी अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त कटरा फाटक पर हलवाई की दुकान के पास तथा कटरा बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने तथा रात्रि में चौकीदार नियुक्ति के लिये व्यापारियो से अनुरोध किया गया जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा 03 दिवस में कार्य करने का आश्वाशन दिया गया है ।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा शादी समारोह से नकदी व गहनों से भरा बैग चोरी

 

वृन्दावन- रुकमणी विहार क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस से शादी समारोह के दौरान स्टेज से लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में सोने की चेन, 4 सोने की अगूंठी, एक सेट समेत अन्य सामान रखे थे। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है ।
श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में इन दिनों चोरी एवं लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही । ताजा मामला केशव धाम पुलिस चौकी क्षेत्र के रुक्मणि विहार इलाके का है । जहां सोमवार की रात अज्ञात चोर शादी समारोह से नगदी व लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग चोरी कर आसानी से फरार हो गए । वही चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
घटना की जानकारी होने पर मंगलवार को आगरा के बल्केश्वर कॉलोनी निवासी लालचंद शर्मा ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
पीड़ित के अनुसार सोमवार को उनके पुत्र पवन शर्मा की शादी थी। और विवाह समारोह तेजराम धर्मपाल चैरिटेबल ट्रस्ट के भवन में चल रहा था। रात्रि करीब पौने 12 बजे वरमाला के दौरान उनके पुत्र की शाली मानसी शिरंगी का बैग स्टेज पर रखा था । कुछ समय बाद उन्होंने देखा तो बैग गायब था। बैग में एक सोने की चेन, चार सोने की अंगूठी, एक ज्वेलरी सेट, मोबाइल, 1800 रुपए नकद आदि रखे हुए थे। चोरी की जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और स्टाफ व अन्य लोगों से पूछताछ की गई। घटना की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजवीर सिंह ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी पहले स्टेज के पीछे जाता हुआ और बाद में बैग लेकर शादी समारोह से बाहर निकलता नजर आया । दुल्हन के भाई आदेश ने बताया कि करीब साढ़े तीन लाख रु का माल चोरी हुआ है ,आरोपी युवक समूह में आए थे जो बिना किसी से पूछताछ किए कमरों में जबरन सफाई के लिए घुस रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

फिरोजाबाद नगर निगम की नई पहल 28 अक्टूबर से 4 नंवबर तक 7 दिन लगेगा दीपावली मैला

 

नगर निगम की नई पहल 28 अक्टूबर से 4 नंवबर तक 7 दिन लगेगा दीपावली मैल,रेहड़ी ठेले वालों,भगवान की मूर्ति बेचने वालों को स्टाल लगाने का मिलेगा मौका,कर सकेंगे बिक्री।

फिरोजाबाद में इस दीपावली पर्व पर स्ट्रीट वेंडर,अन्य बस्तुओ को और भगवान के मूर्ति बेचने वाले दुकानदारों को मिलेगा अच्छा मौका,नगर निगम 7 दिन का लगा रहा है दीपावली मेला यहां ऐसे सभी लोगों को इस मेले में स्टॉल लगाने का मौका दिया जाएगा,इस मेले में कई अलग अलग तरह की दुकान लगाई जाएगी,जिसमें चाट पकौड़ी की दुकानें भी शामिल है इस मेले में बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे। इस मेले में 3 दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1 दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है,इस मेले में अधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा और कोरोना वायरस को लेकर कोविड-19 पालन किया जाएगा।

मैनपुरी डीएपी की कमी को लेकर मुलायम सिंह यादव ने लिखा पत्र-सक्रिय हुआ प्रशासन

 

मैनपुरी में इस समय अचानक हुई डीएपी की किल्लत को लेकर जहां सभी किसान परेशान है वहीं मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायम सिंह यादव भी खासे चिंतित हुए है जिसके चलते उन्होंने भारत सरकार के उर्वरक मंत्री को इस बाबत पत्र लिखकर चिंता भी जाहिर की है जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और अब किसानों को खाद की बिक्री पुलिस की मौजूदगी में करायी जा रही है लेकिन जितनी खाद एक किसान को मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल पा रही है जिससे किसान परेशान है उनका कहना है कि खाद के अभाव में आलू और सरसों की फसल अब नहीं हो पाएगी और खेती पर असर पडेगा

मैनपुरी में खाद की कमी को लेकर यहाँ के सांसद मुलायम सिंह यादव ने पत्र के माध्यम से चिंता जाहिर की है और कहा है कि हमारे क्षेत्र में इसकी भारी कमी ही जिससे आलू और सरसों की खेती प्रभाबित हो रही है
जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और अब पुलिस की मौजूदगी में किसानों को 2 पैकेट डीएपी उपलब्ध करायी जा रही है हालांकि किसानों का कहना है कि-उनको इसके लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है 2 बोरी खाद हमारे खेतों के लिए बहुत ही कम लेकिन कुछ नहीं से कुछ तो फिर भी ठीक है लेकिन इससे किसानो का भला होना सम्भब नहीं है अगर समुचित मात्रा में हमें खाद नहीं मिली तो इससे हमारी फसलें निश्चित ही प्रभावित होंगी
वहीं इसमें एसडीएम मैनपुरी का कहना है कि-मेरी किसान भाइयों से अपील है कि-चाहें वो सरकारी समिति की हो या प्राइवेट खाद की दुकान का अगर उनको कहीं भी ये सूचना मिलती है कि उनसे रेट ज्यादा लिए जा रहे है या आर्टिफिशियल किल्लत की जानकारी हो तो वो तत्काल ही मेरे सीयूजी नं पर दे सकते है उन्होंने अपना नम्बर 9454417711 भी जारी किया है हम लोग प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर ये सुनिश्चित कर रहे है कि किसी भी खाद की दुकान पर कोई भी अनियमितता बरती न जाके