Friday , October 25 2024

Editor

गोरखपुर अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0 161/2021 धारा 363/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कल दिनांक 25.10.2021 को व0उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा द्वारा मय हमराह के कस्बा बेलघाट बस स्टैण्ड थाना बेलघाट गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया । नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रदीप निषाद पुत्र सुरेश निषाद निवासी ग्राम छितौनी बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर बताया । नाम पता तस्दीक कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 18.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः-*
प्रदीप निषाद पुत्र सुरेश निषाद निवासी ग्राम छितौनी बुर्जुग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तारी का स्थान –*
कस्बा बेलघाट बस स्टैण्ड थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*
दिनांक 25.10.2021 समय 18.20 बजे

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. व0उ0नि0 विनय कुमार मिश्र
2. का0 अखण्ड प्रताप सिंह
3. म0का0 वन्दना सिंह

इटावा कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौराहे स्थित नीलकंठ बियर शॉप से नकली शराब बरामद

 

कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की सयुक्त कार्यवाही

कोतवाल टी पी वर्मा, उपनिरीक्षक सत्यपाल, आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ने कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने सयुक्त कार्यवाही कर नकली शराब समेत 4 लोगो की किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा 49 केन बियर,5 लीटर मिलावटी शराब, ब्लेंडर्स, मेकडोवेल ब्रांड की नकली शराब, खाली बोटल और खाली ढक्कन समेत अन्य सामान बरामद

अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

मैनपुरी तालाब में डूबकर मासूम बालक की मौत

पुलिस ने शव का पंचनामा भर भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस

बिछवां/मैनपुरी-   थाना क्षेत्र के गांव दूलापुर खिरिया में एक मासूम बालक की तालाब गड्ढा में डूब कर मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव दुल्हापुर खिरिया निवासी देवेश कुमार लोधी का 2 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु घर के बाहर खेत के किनारे खेल रहा था। मंगलवार 9:00 बजे के लगभग उसका बालक खेलते खेलते गायब हो गया। परिवार के लोगों ने काफी तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिला। परिवार के लोगों का मानना था कि बच्चे को कोई उठा ले गया है। आसपास तलाशा लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला। बाद में  गड्ढा  तालाब मैं तलाशा तो उसका शव तालाब में पड़ा था। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देवेश का एक पुत्र  बड़ा कृष्णा जो बुआ के घर रहता है। मां मंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मंजू देवी भी चलने फिरने में असमर्थ में बीमारी के कारण घर में ही लेटी रहती है। पुत्र की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक राजीव कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एसएसपी फिरोजाबाद अशोक कुमार शुक्ला को किया सम्मानित

 

कोरोना काल मे सक्रियता व फ़िरोज़ाबाद में बेहतर पुलिसिंग को लेकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद । जनपद फिरोजाबाद में बेहतर पुलिस व्यवस्था देने, पत्रकारों का सहयोग करने, अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद अशोक कुमार शुक्ला को पगड़ी, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा कोरोना काल में आक्सीजन गैस की आपूर्ति के लिए पुलिस की सक्रियता व शांति व्यवस्था, जिले के तमाम अपराधियों को जेल भेजने, जनपद की पुलिस द्वारा पत्रकारों का सहयोग करने, जिले की पुलिस द्वारा पुलिस मित्र की तरह कार्य करने को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने एसएसपी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, राजीव यादव मंडल अध्यक्ष, विनीत कुमार सचिव कानपुर मंडल, कृष्णा राजपूत मौजूद थे।

उन्नाव पिटाई से वृद्ध की मौत, गांव में तनाव

उन्नाव

अजगैन। झुरियाखेड़ा गांव में रविवार को करवा चौथ पूजा के दौरान टोकाटाकी व कमेंटबाजी में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। पड़ोसी ने परिजनाें के साथ मिलकर वृद्ध को जमकर पीटा। गंभीर हालत में वृद्ध को जिला अस्पताल से हैलट रेफर किया गया था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत से गांव में तनाव देख पुलिस बल तैनात किया गया है। मारपीट की धारा में दर्ज रिपोर्ट को पुलिस ने गैरइरादतन हत्या की धारा में तरमीम किया है।
राधेलाल (60) राजपूत बचपन से ही मिश्रीगंज में रहने वाली बहन राजरानी पत्नी भगवानदीन के घर में रहकर पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। मृतक की भांजी जमुना के अनुसार एक माह पूर्व मोबाइल को लेकर पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र, सुजीत व सुधीर से विवाद हुआ था। तब से वह मामा राधेलाल से खुन्नस मानने लगे थे। रविवार रात करवा चौथ की पूजा करने के लिए घर की महिलाएं छत पर पहुंची। इसी बीच वीरेंद्र पक्ष ने महिलाओं पर कमेंट किया। राधेलाल के मना करने पर गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। सभी ने राधेलाल को डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान राधेलाल की मौत हो गई।
रात में ही पुलिस ने भांजी जमुना की तहरीर पर सभी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार को राधेलाल की मौत की सूचना पर गांव में आक्रोश फैल गया। एहतियात के तौर पर पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। चौकी प्रभारी प्रेमनारायण ने बताया कि गैरइरादतन हत्या की धारा में मामला तरमीम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

सागर मसाला फैक्ट्री को किया सील जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी..

सागर
_
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी अभियान, समस्त प्रकार के माफियाओं से मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन द्वारा साबूलाल मार्केट में स्थित आदिश गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री की जांच की गई । जाँच में मसाला में रंग मिलाना पाया गया।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि साबूलाल मार्केट में आदिश गृह उद्योग के नाम से मसाला फैक्ट्री चलाने वाले शुभम जैन के प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया।
अपर कलेक्टर सागर की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में प्रतिष्ठान पर मसालों में मिलाने वाला रंग पाया गया। प्रतिष्ठान की अनुज्ञप्ति भी नहीं पाई गई,जिस कारण उनके प्रतिष्ठान को सील किया गया । जांच में आवश्यक नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
अपर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि 70 क्विंटल मसाले को जप्त किया गया है ।इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।

मथुरा राया में पुलिस की मौजूदगी में बांटा गया किसानों को खाद

 

राया। जनपद सहित पूरे प्रदेश में खाद का कृत्रिम संकट सर चढ़कर बोल रहा है। मथुरा में भी खाद को लेकर हाय तौबा मची हुई है। मंगलवार को राया के आत्म निर्भर समिति केंद्र सरूपा में खाद न मिलने को लेकर किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गयी और उत्तेजित किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। किसानों ने सचिव पर डीएपी खाद ब्लैक में बेचने का आरोप लगाया है।
राया के आत्मनिर्भर समिति केंद्र सरूपा में डीएपी खाद को लेकर मारामारी मची हुई है अत्यधिक भीड़भाड़ होने और खाद न मिलने पर उत्तेजित किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया हंगामे की सूचना पर चौकी विचपुरी प्रभारी धीरज कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुच गए और किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया औऱ किसानों को खाद बंटवाया वही किसानों ने सचिब पर डीएपी खाद को ब्लैक में बेचने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

पत्नी ने खाना खाने को कहा तो पति ने काट ली नाक मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुई दर्दनाक घटना

शिवपुरी जिले के बामोर थाना अंतर्गत में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक से उसकी पत्नी ने खाने के लिए कहा तो उसने पत्नी की नाक काट ली। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पत्नी की नाक काटने से पहले पति ने उसके और बेटियों के साथ मारपीट भी की। महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग कुछ दिनों से ससुराल निवास कर रही थी। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

दाढ़ी बनाते वक्त ब्लेड से हमला
पत्नी का नाम पूजा वंशकार और पति का नाम रमेश वंशकार है। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय के बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया था। पति राम प्रवेश वंशकार आए दिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता रहता था। इससे तंग आकर  पूजा अपनी दो बेटियों के साथ मायके में रहती थी। बीते दिनों ही वह अपने ससुराल आई थी। ससुराल में उसने सुबह पति से खाने के लिए कहा था। पूजा ने बताया कि उस वक्त राम प्रवेश ब्लेड से दाढ़ी बना रहा था। उसकी बात सुनकर ही उसे मारने के लिए दौड़ा। उसके घरवालों ने भी इन सबमें उसका साथ दिया। पूजा ने बताया कि सास, ससुर और ननद ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए और पति ने ब्लेड से नाक काट दी। साथ ही वह महिला को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

 

पति, सास-ससुर पर केस
घटना की सूचना तत्काल डायल 100 हंड्रेड को दी गई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे खनियाधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज जारी है। बामोर थाना प्रभारी नीरज राणा का कहना है कि महिला की शिकायत पर पति रामप्रवेश वंशकार , ससुर और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है और उसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी इस घटना के पीछे असल वजह क्या है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा रेप आरोपी कांग्रेसी विधायक का बेटा 6 महीने से था फरार

मध्य प्रदेश में एक महिला नेता से कथित दुष्कर्म के मामले में उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के फरार बेटे करण मोरवाल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक शादी का झांसा देकर महिला नेता से दुष्कर्म करने का आरोपी पिछले साढ़े छह महीने से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था।

मक्सी के पास पकड़ा गया
महिला पुलिस थाने की प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि करण मोरवाल (30) को इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर मक्सी के पास से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि करण की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि करण के खिलाफ इंदौर के महिला थाने में दो अप्रैल को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज कराने वाली महिला नेता का आरोप है कि विधायक के 30 वर्षीय बेटे ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया।

 

थाने पहुंच गए थे विधायक
अधिकारियों के मुताबिक करण की तलाश कर रही पुलिस ने 19 अक्टूबर को उसके छोटे भाई शिवम को इंदौर के महिला पुलिस थाने लाकर पूछताछ की थी। चकर्ताओं को लगा था कि उसे पता है कि बलात्कार का आरोपी कहां छिपा है। चश्मदीदों के मुताबिक अपने छोटे बेटे शिवम से पुलिस की पूछताछ के बीच नाटकीय घटनाक्रम के तहत उज्जैन के बड़नगर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल 19 अक्टूबर को इंदौर के महिला थाने से सटे पलासिया थाने पहुंच गए थे। उन्होंने बंद कमरे में पुलिस अधिकारियों से गुप्त चर्चा की थी।

मीडिया से बात करने से मना किया था
चर्चा के बाद विधायक जैसे ही पलासिया पुलिस थाने से बाहर निकले, मीडिया ने उनसे उनके बड़े बेटे करण के साढ़े छह महीने से फरार चलने के बारे में सवाल किए थे। हालांकि, वह सिर्फ इतना कहकर थाने से तुरंत रवाना हो गए थे कि उन्हें मीडिया के सामने अपना पक्ष नहीं रखना है।

पति की हत्या कर शव के साथ रात भर सोई रही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेमी के साथ मिल कर दिया घटना को अंजाम

प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। फिर पूरी रात उसके साथ सोई रही। अगले दिन भी जाहिर नहीं होने दिया कि पति की मौत हो चुकी है। अगली रात प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर पति की लाश को ठिकाने लगा दिया। अज्ञात शव के जांच के सिलसिले में जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो मामले की परत-दर-परत खुलने लगी। 52 दिन के बाद जब सच सामने आया तो हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया।

सितंबर की है घटना
यह चौंकाने वाली घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की। पुलिस के मुताबिक पूरा घटनाक्रम सितंबर महीने का है। यहां 6 सितंबर को चिनोर की पुलिस को पुरानी नहर में एक बॉडी मिलने की सूचना मिली। इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। लगभग 20 दिन की जांच के बाद बॉडी की शिनाख्त पोषण सिंह रावत देवरी कला गांव के रूप में हुई। पुलिस को यह भी पता चला कि पोषण सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी बसंती देवी ने दर्ज कराई है।

 

पत्नी के ऊपर हुआ शक
इतनी सूचना के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने बसंती देवी से पूछताछ शुरू की तो वह पुलिस के सवालों में उलझ गई। इसके बाद पुलिस का शक उसके ऊपर बढ़ने लगा। पुलिस ने सख्ती तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। इसके मुताबिक बसंती और पोषण की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी थे। पोषण को शराब पीने की लत थी और इसके चलते आए दिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती थी।

प्रेमी का सामने आया एंगल
इसी बीच घरेलू कलह से तंग बसंती की निगाहें मनीष रावत से चार हो गईं। घर के हालात से बेजार बसंती को मनीष की सहानुभूति मरहम सरीखी लगी और दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ने लगी। इसके बाद मनीष और बसंती मिलकर पोषण को अपने रास्ते से हटाने की तरकीबें सोचने लगे। योजना के मुताबिक चार सितंबर को मनीष बसंती के घर जा पहुंचा। बसंती ने दोनों बच्चों को कहीं और भेज दिया और मनीष के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद मनीष वहां से भाग निकला और शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा।

ऐसे लगाया ठिकाना
इधर बसंती ने पति के शव को चादर से इस तरह से ढक दिया कि देखने वालों को लगे कि वह सो रहा है। इसीलिए बच्चों को भी लगा कि उनके पिता सो रहे हैं। अगले दिन भी बसंती ने यह ड्रामा चालू रखा और बात फैलाई कि पोषण आराम कर रहा है। उधर अगली रात मनीष अपने एक अन्य दोस्त को लेकर बसंती के घर पहुंचा। इसके बाद दोनों ने मनीष को बाइक पर इस तरह बिठाया, जिसे देखकर लगे कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं। दोनों ने शव को ले जाकर नहर में फेंक दिया।