Friday , October 25 2024

Editor

पिता की पिस्टल लेकर बनाया टिक टॉक वीडियो दोस्तों को किया शेयर पुलिस की नजर पड़ते ही पहुंचा हवालात

एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर टिकटॉक पर वीडियो बनाया। इसके बाद उसे अपने दोस्तों को शेयर किया। सोशल मीडिया में असलहा के प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को हुई तो कार्रवाई कर दी गई। पूरामुफ्ती पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

शिवाला मार्केट, बम्हरौली के प्रॉपर्टी डीलर अबू सईद के बेटे साहिल ने कुछ दिन पूर्व अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर टिकटॉक पर वीडियो बनाया था। उसने एक लग्जरी कार में हाथ में पिस्टल लेकर उसका प्रदर्शन किया। इसके बाद उसकी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की।

इसकी जानकारी होने पर गाड़ी नंबर की मदद से पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश कर छापामारी की। साहिल को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। उसकी गाड़ी भी सीज कर दी गई। असलहों के प्रदर्शन पर केस दर्ज किया गया।

 

पिस्टल लाइसेंसी होने के कारण पुलिस ने सिर्फ युवक के खिलाफ कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि शांतिभंग में युवक का पुलिस ने चालान कर दिया। साहिल के घरवालों ने पुलिस को बताया कि चार साल से उसका इलाज चल रहा है। वह नादानी कर बैठा। परिजन पुलिस से माफी मांग रहे थे।

आगरा जंगल में अस्पताल पेड़ों के नीचे इलाज करवाते मरीज

तमाम कोशिशों के बाद भी बुखार काबू नहीं हो पा रहा है। बुखार के मरीजों को जहां भी इलाज मिल रहा है, वह कराकर स्वस्थ्य होने के लिए जद्दोजहद करने में जुटा है। ऐसे में गांवों में फैले बुखार के पीड़ित प्राइवेट चिकित्सकों की शरण में है। शहर से सटे गांव में एक अनौखे ढंग से चिकित्सा सेवाएं दी जाती नजर आईं। जहां जंगल में ‘अस्पताल और पेड़ की छांव में पलंग पर मरीजों का इलाज चल रहा था।

यहां इलाज दे रहे चिकित्सा कर्मियों की मानें तो एक दर्जन मरीज रोजाना बुखार के आते हैं। ये नजारा है अमांपुर रोड मंडी से सटे गांव वजीरपुर का। जंगल में एक पुराने भवन के परिसर में डॉक्टर एके खान की देखरेख में उनके कर्मचारी मरीजों का इलाज कर रहे थे। खुले वातावरण में पेड़ की छाव में एक के बाद एक फोल्डिंग पलंगों पर कई एक दर्जन मरीजों का इलाज चल रहा था। मरीजों में सभी बुखार से पीड़ित हैं। जिन्हें इंजेक्शन मिश्रित बोतलें चढ़ाई जा रही थीं।

अलीगढ़ 5 करोड़ की चोरी 6 साल भी अनसुलझी NHRC तक पहुंचा मामला 10 पुलिस वालों के खिलाफ केस

अलीगढ़ के पिसावा में पांच करोड़ की चोरी में छह साल पूरे होने के बाद भी नतीजा सिफर है। पुलिसकर्मियों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि यह मुकदमा उनके गले की फांस बन सकता है। तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत दस पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।

नामजद लोगों ने पुलिस द्वारा अपना उत्पीड़न करने की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में की थी। उनका कहना था कि पूरे मामले में पुलिस ने उनके साथ इंसाफ नहीं किया। पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया गया। आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच सीबीसीआइडी से कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीबीसीआइडी ने जांच शुरू कर दी है। इसमें पुलिस की भूमिका और उसके द्वारा की गई विवेचना की भी जांच की गई। सीबीसीआइडी की टीम ने पिछले दिनों पिसावा थाने पहुंचकर मुकदमे से संबंधित रिकार्ड खंगाले थे।

 

जिन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें कमलेश यादव वर्तमान में अलीगढ में तैनात है। बाकि सभी पुलिसकर्मी अन्य जिलों में स्थानांतरित हो गये है। कमलेश वर्तमान में डीसीआरबी का काम संभाल रहे है।

सीबीसीआईडी को सौँपी गई थी जांच

चोरी गए सामान में शामिल सभी हथियार विदेशी थे। चोरी गए माल की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये थी। वर्ष 2018 में इस मामले में चार्जशीट लगा दी गई थी। इस मामले के आरोपियों ने पुलिस पर उत्पीड़न करने आदि के गंभीर आरोप लगाते हुए मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। इसके बाद मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई।सोमवार को सीबीसीआईडी आगरा की इंस्पेक्टर विद्योत्तमा शर्मा की ओर से पिसावा पहुंचकरमुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश यादव, थाने के एसआई केके सिंह, सिपाही अमित कुमार अग्निहोत्री, तत्कालीन एसओजी प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी, सिपाही वीरेश, राकेश, मोहन, सुखवीर, दुर्विजय, मुकेश कुमार को नामजद किया गया है। आरोप लगाया गया है कि चोरी के मुकदमे की विवेचना करते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी टप्पल के विनोद को हिरासत में थाने ले आये थे। ग्रामीणों को यह भनक लगी तो छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे थे। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को जवाब दिया कि गांव के जगवीर को थाने ले आओ, उसके बाद विनोद को छोड़ देंगे। आरोप है कि 25 मार्च को ग्रामीण रामपाल, रवेंद्र जगवीर को थाने लेकर गए तो पुलिस ने उनको भी वहां बैठा लिया और विनोद को भी नहीं छोड़ा। पांच अप्रैल को पुलिस हिरासत में विनोद के सीने में दर्द हुआ तो पुलिस विनोद को उसके गांव छोड़ गई। बाद में जगवीर की हालत बिगड़ी तो उसको भी ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया। मुकदमा धारा 218, 330, 342, 420, 504 में दर्ज किया गया है।

दिल्ली के साकेत विहार में रहते है कुंवर यादवेंद्र

पिसावा रियासत के कुंवर यादवेंद्र सिंह सपरिवार दिल्ली में रहते हैं। किले की निगरानी और देखभाल रायपुर निवासी जगदीश सिंह समेत पांच नौकर करते थे। यादवेंद्र सिंह 21 मार्च 2015 को लौटे तो पता चला था कि किले से देशी-विदेशी हथियार, सोने-चांदी की ट्रॉफी और सोने के कुंडल चोरी हो गए हैं। चोरी गए हथियार और ट्रॉफी आदि की कीमत कई करोड़ रुपये बतायी गयी थी। मामले में कुंवर यादवेंद्र सिंह ने पिसावा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मुकदमे में इनको किया गया था नामजद

कुंवर यादवेंद्र सिंह की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें जगदीश सिंह, सुनील, रोहित और वीर बहादुर को आरोपी बनाया गया था। अप्रैल 2015 में एक और मुकदमा धमकी देने का दर्ज कराया गया था। इसमें सुनील, विनोद, वीर बहादुर और ग्राम प्रधान रामपाल सिंह को नामजद किया था। यादवेंद्र सिंह ने किले से हुई चोरी का खुलासा न होने की शिकायत लखनऊ में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से की थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच को जांच सौपी गई थी।

चोरी की तहरीर में यह किया गया था उल्लेख

दो हिस्सों में बंटी दोआब स्टेट के एक हिस्से के वारिस कुंवर यादवेंद्र सिंह ने वर्ष 2015 में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते समय यह उल्लेख किया था कि उनकी हवेली से दो 500 ग्राम सोना जड़ित और पांच चांदी जड़ित बेशकीमती विदेशी ट्राफियां, 12 बोर की तीन बंदूक, 32 बोर की दो रिवाल्वर, दो रायफल गायब थे। सभी हथियार विदेशी थे। इसके अलावा चांदी के बर्तन-सिक्के भी गायब थे। सोना-चांदी के माल की कीमत एक करोड़ के करीब बताई गई।

मामले में सीबीसीआईडी के पत्र के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच की जा रही है।

शुभम पटेल, एसपी ग्रामीण

कन्नौज पूरी रात जिसके लिए व्रत रखा शाम को उसी ने मार डाला

पति की लम्बी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखने वाली पत्नी की उसी के पति ने मामूली विवाद पर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर पति और ससुराल वाले घर से फरार हो गए। महिला के पिता ने पति व पूरे परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज के धीरपुर गांव का है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जटियापुर गांव निवासी पंचम वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी प्रेमलता (22) का विवाह बर्ष फरवरी 2018 में धीरपुर निवासी सुनील कुमार के साथ किया था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग बाइक, 50 हजार रुपये और सोने की जंजीर की मांग कर बेटी का उत्पीड़न कर रहे थे। करवाचैथ को उनकी बेटी ने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखा था।

 

शाम के समय व्रत खोलने के लिए उसने सुनील से मिठाई लाने को कहा था, इस पर उसने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। बेटी ने जब विरोध किया, तो सभी ने मिलकर उसकी पीटकर हत्या कर दी। ठठिया थानाध्यक्ष पीएन वाजपेई के अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए दिया भेजा गया है। फॉरेसिंक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बडौत मे युवक का अपहरण मेरठ में गोली मार हत्या कर के खेत में फेकी लाश पत्नी हिरासत में

बड़ौत क्षेत्र के बिजरौल गांव से युवक का अपहरण कर मेरठ में सोमवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को काले रंग की स्कार्पियो सवार बदमाश रविवार रात घर के बाहर से उठा ले गए थे और इसके बाद सोमवार दोपहर परतापुर के काजमाबाद गून गांव के बाहर गोली मार दी गई। लाश खेत में फेंककर स्कॉर्पियो सवार बदमाश फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त अरुण तोमर पुत्र ऋषिपाल तोमर निवासी बिजरौल, बड़ौत के रूप में हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया है।

परतापुर के काजमाबाद गून गांव में सोमवार दोपहर काले रंग की स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने साथ बैठे एक युवक की कनपटी पर गोली मार दी। बाद में लाश को गांव के बाहर ट्यूबवेल पर फेंककर फरार हो गए। गांव के बच्चों ने लाश देखकर लोगों को जानकारी दी। इसके बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। युवक के पास मोबाइल या अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे सारा सामान अपने साथ ले गए। एएसपी विवेक यादव भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फिलहाल, हत्यारों का सुराग नहीं लगा है।

 

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि परतापुर में एक युवक की हत्या की लाश फेंकी गई थी। मृतक की शिनाख्त बागपत के बिजरौल गांव निवासी के रूप में हुई है, जिसका रविवार रात को अपहरण किया गया था। बागपत पुलिस को सूचना दी गई है।

देरशाम हुई शिनाख्त

मृतक अरुण तोमर की शिनाख्त के बाद बड़ौत पुलिस से संपर्क किया गया, जिसके बाद पता चला कि अरुण का रविवार रात को घर के बाहर से काले रंग की स्कॉर्पियो में अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने रात को ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या की सूचना पर परिजनों ने अरुण की पत्नी मनी पर हत्या कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने फिलहाल पत्नी को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

मीडिया से भिड़े इंस्पेक्टर परतापुर

परतापुर इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह इस दौरान मीडिया कवरेज से नाराज हो गए। मीडियाकर्मियों को रोकने का प्रयास किया। कोई भी जानकारी देने से इनकार करते रहे। बाद में आला पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई।

सागर दीपावली पर्व पर महिला स्व-सहायता समूहों से उत्पाद खरीदकर सहयोग करें -कलेक्टर श्री आर्य

दीपावली पर्व पर महिला स्व-सहायता समूहों से उत्पाद खरीदकर सहयोग करें -कलेक्टर श्री आर्
_
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सागर में स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष में दीपावली पर्व पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन शहरी योजना अंतर्गत नगर निगम द्वारा बनाये गये। आत्मनिर्भर सागर की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगभग ऐसे 21 उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है, जिनका उपयोग पूजन कार्य में होता है। इसलिये पूजन के कार्य में आने वाली ऐसी सामग्री जो पर्यावरण प्रदूषण से भी रहित है और इसे महिलाओं द्वारा ही निर्मित और विक्रय किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगायी गई है। कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने इन उत्पादों को देखा और इनकी सराहना भी की।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कई प्रकार के उत्पाद बनाकर इन्हें बाजार में विक्रय करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है इसलिये समस्त अधिकारी पूजन के कार्य में आने वाली सामग्री इन्हीं से खरीदें ताकि इनको लाभ हो और वे आगे बढ़े।
निगमायुक्त श्री आरपी अहिरवार ने भी महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुये कहा कि त्यौहारों पर विभिन्न प्रकार के उपहार देते है, उसके स्थान पर इन उत्पादों को देकर अपना सहयोग करें।
आत्मनिर्भर सागर महिला समूह द्वारा 21 वस्तुओं की पूजन सामग्री की जो किट तैयार की गई है, उसमें श्री लक्ष्मी जी की फोटो, पूजन-थाली, चंदन, हल्दी, रोली, पीली सरसों, चावल, दीयें, घी की आरती, बत्ती, हवन शकल्य, कलावा, जनेऊ, नारियल, पंचमेवा, गोबर की धूपबत्ती, कपूर टिकिया, नवग्रह समिधा, गंगाजल और पूजन-कपड़ा शामिल है।
इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन , आजीविका मिषन के शहरी परियोजना अधिकारी श्री सचिन मसीह के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हरदोई भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहर के बैनर तले सोमवार को स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर एसडीएम सवायजपुर को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने के लिए जा रहे भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव को पुलिस ने पलिया तिराहा पर हिरासत में लेकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता प्रमोद की रिहाई की मांग के लिए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ब्लॉक मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। ब्लाक गेट पर जबरदस्त बैरिकेडिंग कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी संतोष वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर प्रत्यूष पांडेय को प्रशासन के रवैए को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डीएपी की किल्लत दूर करने की मांग की गई। आवारा गोवंशो को पशु आश्रय स्थल पहुंचाए जाने की मांग की गई। धान क्रय केंद्र शुरू किए जाएं। करीब 15 साल से पशुपालन विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक सर्वेन्द्र यादव का गैर जनपद स्थानांतरण किया जाए। बेहथर गांव के पास तटबंध ना काटा जाए। तथा मनरेगा योजना के तहत पिछले 5 सालों में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन कर घपलेबाजी की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा, राम सिंह यादव, मैनुद्दीन, पुष्पेंद्र यादव, इरशाद कुरैशी, इरफान अहमद समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
ब्यूरो प्रमुख
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई

हरदोई किराना दुकान पर काम करते बच्चे पकड़ा, दुकानदार को दी चेतावनी

 

विवेक कुमार यादव
तहसील सदर हरदोई
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई

पिहानी कोतवाल दिलेश कुमार की दिलेरी

पिहानी कोतवाली दिलेश सिंह व कस्बा इंचार्ज दिलीप त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर रहे थे। कृष्णा पुस्तक भंडार के निकट निरंकार किराना की दुकान पर पिकअप डाला से एक मासूम बच्चा वजनदार गत्ते से किराने का सामान उतार रहा था। कोतवाल की नजर मासूम बच्चे पर पड़ी। मालिक निरंकार को दोबारा काम न कराने की चेतावनी दी। बाल श्रम उन्मूलन के तहत शासन ने किशोरों से होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट में काम कराने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोतवाल दिलेर सिंह ने किराना दुकानदार निरंकार से कहा किआप इस बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च उठाएंगे। मासूम बच्चे ने जब कोतवाल की यह बात सुनी तो पढ़ाई के नाम पर खुशी से झूम उठा ।आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहा था

इटावा धूमधाम से मनाया गया पूर्व राज्यमंत्री सुभाषचंद्र यादव का 72वाँ जन्मदिन

 

चौधरी नत्थू सिंह डिग्री कालेज सहसारपुर सैफई के संस्थापक है सुभाष चंद्र यादव

इटावा। चौधरी नत्थू सिंह यादव महाविद्यालय सहसारपुर में पूर्व राज्य मंत्री सुभाषचंद्र का जन्मदिवस मनाया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने अपने शुभचिन्तकों के साथ मिलकर अपने 72वे जन्मदिवस का केक काटा और सभी का आभार व्यक्त किया।

चौधरी नत्थू सिंह यादव महाविद्यालय के प्रांगण में संस्था के संस्थापक व पूर्व मंत्री सुभाषचंद्र यादव का भब्य जन्मदिवस बड़े ही भब्यता के साथ मनाया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री के 72 वे जन्मदिवस पर शुभचिन्तकों ने विधिवत रूप से केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना की है।
इस दौरान पूर्व मंत्री को शुभचिन्तकों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु की मंगल कामना की है। इस दौरान पूर्व मंत्री सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर प्रशंसकों ने जो सम्मान और प्यार दिया है।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रघुराज सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव, सतीश यादव बोहरे, समाजसेवी धर्मवीर सिंह राही, डॉ० धीरज यादव, जिला सचिव सनी यादव, राजीव यादव, जितेंद्र यादव समेत आदि तमाम लोग रहे मौजूद।

उन्नाव प्रदूषण विभाग ने जिले के 45 होटल और 10 ढाबा संचालकों को भेजा नोटिस

 

उन्नाव : होटल, ढाबा व बैंक्वेट हाल में ईटीपी (इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट)लगाने के लिए नगर पालिका ने भी नोटिस जारी कर दिया है। एनजीटी के आदेश पर हाल ही में प्रदूषण विभाग ने जिले के 45 होटल और 10 ढाबा संचालकों को नोटिस भेजा था। इसमें ध्वनि, वायु और जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे।प्रदूषण विभाग द्वारा जारी नोटिस के क्रम में नगर पालिका उन्नाव ने शहरी क्षेत्र के 22 ढाबा व होटल संचालकों को नोटिस भेजा है। नगर पालिका द्वारा भेजा गया नोटिस में ढाबा संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ठोस अपशिष्ट जैसे प्लास्टिक वेस्ट, बचे हुए खाद्य अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए नगरीय ठोस नियमावली का पालन जरूर करें। नोटिस के साथ निर्देश दिए गए हैं किसी भी तरह के कचरे को खुले स्थान पर न फेंका जाए।

इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी स्थानों पर स्थापित जेनरेटर, विवाह कार्यक्रमों में प्रयेाग किए जाने वाले लाउडस्पीकर्स, वाद्य यंत्रों, पटाखों व यातायात के कारण होने वाले प्रदूषण के नियंत्रण के भी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भूमिगत जल दोहन हेतु अनुमति पत्र लेना आवश्यक कर दिया गया। बर्तन, सब्जियां, फलों की धुलाई, किचन की धुलाई, लांड्री और सीवेज से निकलने वाले पानी का शोधन करना होगा। इसके लिए सभी को ईटीपी लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता