Friday , October 25 2024

Editor

उन्नाव डंपर की चपेट में आया युवक,बिना हेलमेट के चलते गई जान

 

बीघापुर। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर कैची मोड़ तिराहे के पास ओवरटेक की कोशिश में बाइक डंपर से टकरा गई। हेलमेट न लगा होने से सिर में गंभीर चोट आने से बाइक चला रहे निजी पैथोलॉजी कर्मी की मौत हो गई। चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस डंपर नंबर के आधार पर जांच कर रही है।
इंदेमऊ निवासी प्रेमशंकर प्रजापति का 26 वर्षीय पुत्र शिवाकांत कस्बा स्थित एक पैथोलॉजी में काम करता था। सोमवार दोपहर घर से नगर पंचायत स्थित पैथोलॉजी जा रहा था। कैची मोड़ तिराहे के पास डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश में वह डंपर से टकराकर बाइक से मुंह के बल गिर गया। हेलमेट न लगा होने से मौके पर उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों को आता देख चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। मृतक के पिता प्रेमशंकर की पहले ही मौत हो चुकी है। बड़े भाई प्रदीप, कुलदीप व मां रामदुलारी का रोकर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक जेबी पांडेय ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

औरैया, विकास कार्यों में आ रही परेशानियों को लेकर ब्लॉक अजीतमल क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने कि विचार गोष्ठी का किया आयोजन

 

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया,ग्राम पंचायतों में प्रधानों द्वारा विकास कार्यों को कराने में आ रही परेशानियों को लेकर हुए गंभीर
विकास कार्य कराने के अनुरूप नहीं दिया जाता है बजट
ग्राम प्रधानों का कहना है पंचायत में बजट न होने के कारण अधूरी पड़े रहते हैं विकास कार्य
विकास कार्य पूरे होने पर क्षेत्रीय जनता को झूठे आश्वासन के सिवाय
कुछ नहीं दे पाते हैं

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बजट आबादी के अनुसार पर्याप्त बजट ना मिलने के कारण विकास कार्यों में आती है रुकावटें प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने लगाई अधिकारियों पर गंभीर आरोप
प्रधान संघ के पदाधिकारी ने बताया सफाई कर्मियों की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई करने के लिए की गई है जबकि चार चार सफाई कर्मी अधिकारीगण अपने ही आवासों पर नियुक्त कर रखी है जिसके कारण ग्राम पंचायतों में सफाई का कार्य अवरुद्ध हो जाता है और प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गंदगी के अंबार लगने के कारण डेंगू जैसी भयानक बीमारी फैल रही है शासन प्रशासन नहीं दे रहा है कोई ध्यान अधिकारी अपने दबाव में लेकर प्रधानों पर सफाई कर्मी के पक्ष में करवा लेते हैं हस्ताक्षर और निकलवा देते हैं उनका वेतन
बताते चलें अजीतमल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आज शिव शक्ति धाम में प्रधान संघ के पदाधिकारियों द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है प्रधान संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर सरकार से अपनी मांगें रखी हैं
प्रधान संघ के पदाधिकारियों का कहना है ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए पर्याप्त बजट नहीं उपलब्ध करा पाने के कारण विकास कार्य पूरे नहीं नहीं हो पाते हैं
शासन द्वारा पर्याप्त बजट ना मिलने के कारण ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दवाइयों का छिड़काव और रखरखाव पेयजल की सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाती हैं
प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से पर्याप्त बजट ग्राम प्रधानों को दिया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य किए जाएं
पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है अगर ग्राम प्रधानों की शीघ्र मांग नहीं की तो आंदोलन करने के लिए होंगे दिवस
विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से शामिल होने वाले मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर पांडे कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संघ श्री रविंद्र दीक्षित प्रदेश सचिव श्री दिनेश मिश्रा प्रदेश सचिव श्री राजेंद्र द्विवेदी प्रदेश मंत्री अखिलेश पांडे मंडल महामंत्री ब्रह्मानंद तिवारी जिला प्रभारी आदित्य राजपूत जिला अध्यक्ष अजीतमल प्रदीप यादव जिला अध्यक्ष वाशी 3 ग्राम प्रधान बड़ी संख्या में शामिल हुए

औरैया,जिला बार एसोसिएशन मैं सदस्यता लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जिला बार एसोसिएशन के मेंबर शिप की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी है वही महामंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट बार चुनाव के लिए नए तथा पुराने सदस्यों की सदस्यता शुल्क की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है इसके बाद किसी भी एडवोकेट सदस्य की सदस्यता शुल्क जमा नहीं की जाएगी और सदस्यता लिस्ट की अंतिम सूची जारी करके चुनाव की घोषणा हो सकती है वही एंडर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव की अंतिम तिथि समस्त पदाधिकारियों की बैठक करके घोषित की जाएगी और शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रपाल सिंह भदौरिया और महामंत्री राजू शुक्ला एडवोकेट ने बताया की समस्त अधिवक्ता जिन लोगों के सी ओ पी नंबर अलाट हो चुके हैं वह समस्त अधिवक्ता गण अपनी अपनी सदस्यता शुल्क जमा करके रसीद प्राप्त कर लें जिससे अंतिम सूची बनाकर वह बार के सदस्य बन सके।

सागर घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने से आंगनवाड़ी भवन 5 साल में हो गया क्षतिग्रस्त

 

देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ककरी बेरखेड़ी में मेन रोड पर ही बने आंगनवाड़ी केंद्र को महज 5 साल ही हुए हैं लेकिन उक्त आँगनवाड़ी केंद्र कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई है आंगनवाड़ी की छत अंदर से झड़ रही है दीवारों में कई स्थानों पर दरार आ चुकी है निर्माण कार्य बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन किया गया है

शासन द्वारा ग्राम पंचायत को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु राशि दी जाती है लेकिन ग्राम पंचायत में मिलीभगत के चलते बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कर दिया जाता है जो महज कुछ समय बाद ही क्षतिग्रस्त हो जाता है यही हाल ग्राम पंचायत ककरी बेरखेड़ी का है ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया आंगनबाड़ी भवन मैं कई स्थान पर दरार स्पष्ट दिखाई दे रही है आंगनवाड़ी भवन मैं छोटे-छोटे बच्चे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रहती है यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा पंचायत को भी इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि सार्वजनिक क्षेत्र जहां पर नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ रहे हैं उनके भवन मजबूत बने लेकिन बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया है जिसके चलते इस प्रकार आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त हो गया है

इनका कहना है

उक्त मामले में मेरे द्वारा जांच कराई जाएगी यदि भवन घटिया एवं गुणवत्ताहीन तो कार्रवाई होगी

अमन मिश्रा एसडीएम देवरी

सागर स्कूलों का नहीं हो रहा निरीक्षण, मनमर्जी से स्कूल जा रहे शिक्षक

 

देवरी(सागर) विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का निरीक्षण नहीं होने के कारण शिक्षक द्वारा मनमर्जी से स्कूल जा रहे हैं कुछ शिक्षकों के बीच एक दिन छोड़ 1 दिन जाने का एक मौखिक अनुबंध सा चल रहा है जिसके चलते शिक्षक एक दूसरे का बचाव भी करते रहते हैं ग्राम पंचायत अनंतपुरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थिति है यह है की सोमवार के दिन 11:30 बजे 2 शिक्षक स्कूल नहीं आए थे इस संबंध में प्राचार्य का कहना है कि वह देवरी से आते हैं तो लेट हो जाते हैं निरीक्षण के अभाव में स्कूलों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है शिक्षा की गुणवत्ता भी घटती जा रही है कुछ शिक्षक मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं लेकिन इस स्कूल में पढ़ रहे गरीब कमजोर एवं सर्वहारा वर्ग के लोग के बच्चे का भविष्य अंधकार में है इतना अधिक वेतन मिलने के बाद भी शिक्षक द्वारा समय पर स्कूल ना जाने के चलते ग्रामीण परेशान हैं इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं होते वही बीईओ द्वारा सतत निरीक्षण भी नहीं किया जाता है जिसके चलते इस प्रकार की स्थिति बनी हुई है इस संबंध में बीईओ से दूरभाष पर चर्चा की तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात बताई

इनका कहना है

लगातार निरीक्षण हो इसके लिए मैं बीईओ को निर्देशित करता हूं कि जो शिक्षक उपस्थित नहीं होते उन पर कार्यवाही करें

अमन मिश्रा एसडीएम देवरी

सागर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करते हुए पढ़ाई का स्तर बढ़ाएं

 

’कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं प्रारंभ करें

-कमिश्नर श्री शुक्ला’
शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
सागर 25 अक्टूबर 2021
बच्चों को शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करते हुए पढ़ाई का स्तर और बेहतर करें। साथ ही कमजोर छात्रों के लिए स्कूल के समय के अलावा अतिरिक्त कक्षाएं प्रारंभ करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने स्कूल शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, उप संचालक श्री प्राचीश जैन, सहायक संचालक डा. धीरेंद्र मिश्रा, डा आशुतोष गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, श्री संतोष शर्मा, श्री अरविंद जैन, श्री शुभम तिवारी, पीआईयू के अधिकारी सहित संभाग के जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने निर्देश दिए कि शालाओं से किसी भी स्थिति में बच्चों का ड्रॉप आउट न हो और ड्रॉप आउट होने की स्थिति में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करें ।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि समस्त कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन करते हुए नामांकन की जानकारी शिक्षा पोर्टल पर अद्यतन अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक निःशुल्क गणवेश का वितरण समस्त जिले शत-प्रतिशत करें ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार समस्त निजी स्कूलों के शुल्क की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की समीक्षा

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को इसकी जानकारी से पहले से अवगत कराया जाए । उन्होंने कक्षा दसवीं पढ़ाने वाले शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों के लिए हिंदी ,गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कक्षा तीसरी ,पांचवी ,आठवीं के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जावे।

निःशुल्क गणवेश वितरण

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने 15 दिन के अंदर निःशुल्क गणवेश वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पन्ना में 50 प्रतिषत गणवेश वितरण पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि 15 दिवस के अंदर शत-प्रतिशत निःशुल्क गणवेश का वितरण सुनिश्चित किया जावे।

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा

संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 300, 500 एवं 1000 दिवस के लंबित प्रकरणों में व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए निराकरण की कार्रवाई करें।

निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने शिक्षा विभाग के निर्माणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त निर्माण कार्य शीघ्र समय-सीमा में किया जाए । उन्होंने पीआईयू के कार्यों के प्रति प्रसन्नता भी व्यक्त की ।

पेंशन प्रकरण का हो तत्काल निराकरण

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।

मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह राशि

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह राशि वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग के किसी भी जिले में संबंधित योजनाओं का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे, लंबित होने की स्थिति पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सागर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करते हुए पढ़ाई का स्तर बढ़ाएं

 

सागर
बच्चों को शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करते हुए पढ़ाई का स्तर और बेहतर करें। साथ ही कमजोर छात्रों के लिए स्कूल के समय के अलावा अतिरिक्त कक्षाएं प्रारंभ करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने स्कूल शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, उप संचालक श्री प्राचीश जैन, सहायक संचालक डा. धीरेंद्र मिश्रा, डा आशुतोष गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, श्री संतोष शर्मा, श्री अरविंद जैन, श्री शुभम तिवारी, पीआईयू के अधिकारी सहित संभाग के जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने निर्देश दिए कि शालाओं से किसी भी स्थिति में बच्चों का ड्रॉप आउट न हो और ड्रॉप आउट होने की स्थिति में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करें ।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि समस्त कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन करते हुए नामांकन की जानकारी शिक्षा पोर्टल पर अद्यतन अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक निःशुल्क गणवेश का वितरण समस्त जिले शत-प्रतिशत करें ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार समस्त निजी स्कूलों के शुल्क की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की समीक्षा

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को इसकी जानकारी से पहले से अवगत कराया जाए । उन्होंने कक्षा दसवीं पढ़ाने वाले शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों के लिए हिंदी ,गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कक्षा तीसरी ,पांचवी ,आठवीं के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जावे।

निःशुल्क गणवेश वितरण

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने 15 दिन के अंदर निःशुल्क गणवेश वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पन्ना में 50 प्रतिषत गणवेश वितरण पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि 15 दिवस के अंदर शत-प्रतिशत निःशुल्क गणवेश का वितरण सुनिश्चित किया जावे।

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा

संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 300, 500 एवं 1000 दिवस के लंबित प्रकरणों में व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए निराकरण की कार्रवाई करें।

निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने शिक्षा विभाग के निर्माणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त निर्माण कार्य शीघ्र समय-सीमा में किया जाए । उन्होंने पीआईयू के कार्यों के प्रति प्रसन्नता भी व्यक्त की ।

पेंशन प्रकरण का हो तत्काल निराकरण

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।

मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह राशि

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह राशि वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग के किसी भी जिले में संबंधित योजनाओं का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे, लंबित होने की स्थिति पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बाराबंकी उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए गए गैस कनेक्शन

बाराबंकी।

माधव संदेश:-उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की तहसील के अंतर्गत उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस केनेक्शन के साथ सिलेंडर चूल्हा का वितरण क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी एवं बछरावां विधायक राम नरेश रावत के हाथों वितरण किया गया।
रामनगर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर में स्थित भारत गैस एजेंसी त्रिलोकपुर उज्जवला योजना का मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बछरावां विधायक राम नरेश रावत एवं विधानसभा रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी ने फीता काट कर किया।
विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार गरीब जनता के लिए उज्जवला योजना का संचालन किया था जिसके बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों के काफी तदत में लोगों को लाभ मिला है और मिल रहा है।
विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि आज हमारे देश में जिस तरह विकास हो रहा उसके केन्द्र सरकार की अहम भूमिका निभाई है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा देश की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर व चूल्हे भी दिए गए महिलाओं के खिल उठे चेहरे। युवा चाहता चेहरा अरुण रावत ने भाजपा सरकार के सैकड़ों उपलब्धियां गिनाई डिस्ट्रीब्यूटर सरोज रावत मैनेजर तौकीर अंसारी वॉइस मैनेजर सत्यनाम यादव रोहित रावत उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/बाराबंकी*

सागर हितग्राही मूलक योजनाओं में भुगतान समय पर हो

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं में भुगतान समय करें। पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजना का लाभ नियत समय में दिलाया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि, समस्त एसडीएम उनके अनुविभाग में धान के रकबे का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें एवं इस कार्य को पूरी गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने धान खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली और कहा कि अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, कृषक भाइयों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रमती सपना त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि, सीएम हेल्पलाइन से संबंधित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। प्रत्येक शिकायत का अधिकारी स्वयं अवलोकन करें एवं संतुष्टि पूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि बेहतर मॉनिटरिंग एवं शिकायतों के समय सीमा में निराकारण के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित विभागों का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन अधिकारियों के साथ प्रत्येक सप्ताह विभागवार शिकायतों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वे प्रत्येक सप्ताह में दो बार उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक कर शिकायतों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन, फैमिली पेंशन तथा रिटायरमेंट के बाद होने वाले विभिन्न भुगतानों की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से संपन्न हो। इस संबंध में प्रत्येक विभाग जानकारी अद्यतन कराएं।

गोरखपुर चोरी की साईकिल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष बेलघाट के नेतृत्व मे थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0 163/2021 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आज दिनांक 25.10.2021 को उ0नि0 सुधीर कुमार द्वारा मय हमराह के पाण्डेयपुर तिराहा थाना बेलघाट गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया । नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र स्व0 बलारे निवासी ग्राम कुरी बाजार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर बताया । नाम पता तस्दीक कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 15.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः-*
जितेन्द्र पुत्र स्व0 बलारे निवासी ग्राम कुरी बाजार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

*बरामदगीः-* एक अदद साईकिल

*गिरफ्तारी का स्थान –* पाण्डेयपुर तिराहा कुरी बाजार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तारी का दिनांक व समय*
दिनांक 25.10.2021 समय 15.00 बजे

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री सुधीर कुमार
2. का0 मुकेश मौर्या