Friday , October 25 2024

Editor

गोरखपुर सेवा भारती ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सेवा भारती द्वार
विवेकानंद सेवा मिशन
के प्रभारी
स्वामी डॉक्टर विनय जी
की देखरेख में आज तुर्कमानपुर स्थित अंबेडकर मंदिर में
निशुल्क स्वास्थ्य शिवि
का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में मोतियाबिंद व आंख के रोग, हड्डी संबंधित बीमारी, घुटने की बीमारी ,शुगर , ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर में 220 मरीज को देखा गया
कार्यक्रम के शुरू में स्वामी डॉक्टर विनय जी ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया ,
उसके बाद मंदिर में पूजा अर्चन हुआ। कार्यक्रम सेवा गीत के साथ आरंभ हुआ ।
आज के शिविर में डॉ ऋषित्रिपाठी, डॉक्टर डब्ल्यू खान, डॉ पीके पांडे ,डॉक्टर नसरुद्दीन खान ,स्वामी डॉक्टर विनय जी ने मरीजों का इलाज किया।
शिविर में अजीत कुमार ,अशोक कुमार, गौरी शंकर, दीपक, शिव शंकर, सुरेश चंद्रा, कृष्णा कुमार व गोबिंद ने व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर में दवाए निशुल्क बांटे गए और कुछ जांच भी किए गए ।
शिविर में स्वामी डॉक्टर विनय जी की सेवा को देखते हुए लोगों ने स्वामी जी की सराहना किया ।
इस शिविर के बाद स्वामी डॉक्टर विनय जी नौसर नगर में भी मरीजों का इलाज किया और यहां पर 75 मरीज देखे गए ।
यह जानकारी सुप्रिया श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष
(मातृ शक्ति प्रकोष्ठ )
विवेकानंद सेवा मिशन, गोरखपुर
ने दिया।
संजय कुमार की रिपोर्ट

हरदोई मानसिक विक्षिप्त एवं नशे के आदी युवक ने फांसी लगाकर दी जान

जानबेनीगंज/हरदोई
कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधरपुर में 28 वर्ष निवासी सदाशिव पुत्र बाबूलाल ने बीती रात गांव के बाहर पश्चिम आबादी के एक घने जंगल में नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के पिता बाबूलाल ने बताया की मेरे चार बेटे हैं। जिसमें से यह सबसे बड़ा था। शराब का अत्यधिक आदी होने व मानसिक तनाव के कारण गांव में आए दिन लड़ाई झगड़ा भी किया करता था। मृतक विवाहित था, उसके एक 3 वर्षीय पुत्री है। मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरा। वहीं पर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया है। मृतक के परिजनों व पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है।

गोरखपुर लूट के सामान सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो व चोर की गिरफ्तारी व चोरी गये मालो की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम बनायी गयी थी टीम के सदस्य उ0नि0 विवेक रंजन मय उ0नि0 अनूप कुमार तिवारी , का0 संजय सिंह , का0 कवीन्द्र यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2021 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 287/2021 धारा 392 भादवि व थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 211/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण का लूट के माल के साथ 1. शफीक शेख उर्फ कोईल पुत्र स्व0 अब्दुल शेख निवासी जगदीशपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर 2. तौफीक शेख पुत्र स्व0 अब्दुल शेख निवासी जगदीशपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समयः-*
जीरो प्वाइटं कालेसर दिनांक 24.10.21 समय 23.35 बजे

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. शफीक शेख उर्फ कोईल पुत्र स्व0 अब्दुल शेख निवासी जगदीशपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. तौफीक शेख पुत्र स्व0 अब्दुल शेख निवासी जगदीशपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर

*बरामदगीः-*
सम्बंधित मु0अ0सं0 286/2021 व मु0अ0सं0 287 /2021 धारा 392/411 भादवि से सम्बंधित माल 2080 रु0 व एक अदद मोबाईल सैमसंग व एक अदद मो0सा0सम्बंधित मु0अ0सं0 211/2021 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली व जमा तलाशी मे बरामद एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंक के व नेपाल राष्ट्र 31 रु0 ।

*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 286/2021 धारा 392/411 भादवि थाना गीडा, गोरखपुर ।
2. मु0अ0सं0 287/2021 धारा 392,411 भादवि थाना गीडा, गोऱखपुर ।
3. मु0अ0सं0 211/2021 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।

*गिरफ्तार करने वाली टींमः-*
1. उ0नि0 विवेक रंजन चौकी प्रभारी पिपरौली
2. उ0नि0 अनूप तिवारी चौकी प्रभारी नौषढ़
3. कां0 कविन्द्र यादव थाना गीडा, गोरखपुर।
4. कां0 संजय सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर

इटावा सपा नेता इंजी हरिकिशोर तिवारी ने हैल्थ क्लब का फीता काटकर किया शुभारंभ

इटावा

जसवंतनगर। भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहने के लिए यहां का हेल्थ क्लब लोगों में जागरुकता पैदा करेगा।
यह बात सपा नेता इंजी. हर किशोर तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि आजकल तमाम शारीरिक व मानसिक समस्याएं होती हैं जिनका इलाज बहुत जरूरी है। हेल्थ क्लब के इंचार्ज ने बताया कि हेल्थ एक्स्पर्ट द्वारा घंटे कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिसमें आम जनमानस आकर अपने हेल्थ को सेहतमंद रखने के लिए नए नए टिप्स एवं कुछ मशीनों द्वारा चेकअप भी किया जाएगा।उन्हें बताया जाएगा कि उन्हें खाने में क्या खाना चाहिए कब खाना चाहिए किन चीजों को नहीं खाना चाहिए और यदि उन लोगों ने कोच की बातों को ध्यान से सुनो और अमल भी किया तो सौ प्रतिशत उनकी सेहत अच्छी रहेगी।
इस दौरान वीरेंद्र दुबे, बब्बन दुबे, बल्लू यादव, पवन यादव, राहुल यादव, संतोष तिवारी, सत्यनारायण शंखवार, राजीव चौधरी, राहुल यादव, विकाश पाठक, जैकी, ऋषि इत्यादि मौजूद रहे।

इटावा
विश्व छात्र दिवस के अवसर पर ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय करवा खेड़ा में प्रधानाचार्य डॉ मुकुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में छात्र प्रतिनिधियों का चयन किया गया जिसमें अखिल को हेड वॉय एवं श्वेता को हेड गर्ल बनाया गया हर्षित सिंह चंडेल को बाइक हेड ब्वॉय दिशा पटेल को बाइक हेड गर्ल कृष्ण सिंह परिहार को स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय तानिया तान्या को स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल्स निखिल को पूरे विद्यालय का सांस्कृतिक विभाग बॉय तथा तनिष्का को पूरे विद्यालय का सांस्कृतिक विभाग गर्ल्स सौंपा गया गांधी हाउस नेहरू हाउस सुभाष हाउस तथा टैगोर हाउस की कमान आकाश तोमर शिवसागर प्रगति त्रिपाठी तथा भानु प्रताप सिंह के हाथों में दी गई विद्यार्थियों ने विद्यालय गतिविधि में अधिक गुणवत्ता लाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने की शपथ ली

अति संवेदनशील जिलों में शामिल मथुरा जिले में है पुलिसकर्मियों की कमी

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश पुलिस मेहकमा देश का सबसे बड़ा पुलिस महकमा है लेकिन इसके बावजूद मथुरा जिले में सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों का टोटा बना हुआ है। जीं हां जिले में कुल 1850 पुलिसकर्मियों की कमी है। जिसमें से सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ का कहे जाने वाले 1770 सिपाहियों की महकमे को जरुरत हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल है। इसके अलावा उपनिरीक्षकों के पद भी रिक्त हैं।

गौरतलब है कि मथुरा प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में से एक है जहां आए दिन कोई ना कोई बवाल पुलिस के लिए सर दर्द बन जाता है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि होने के साथ-साथ ही यहां वृंदावन और गोवर्धन आदि के प्रमुख धार्मिकस्थल है। जहां दूर दराज व देश-विदेश से हर महीने लाखों की संख्या में कृष्ण भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में यदि कोई पर्व होता है तो यह आंकड़ा और अधिक बड़ जाता है। प्रमुख त्योहारों पर उमड़ने वाला जन सैलाब श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा घेरा को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है।

जिले में स्थिती यह है कि यहां स्वीकृत पुलिसकर्मियों के पदों के सापेक्ष 1850 पुलिसकर्मियों की कमी है। ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को छोड़कर जिले में रहने वाले लोगों को ही अब तो पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा पर तनिक भी भरोसा नहीं रहा। जिले के अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से भी इस मामले को लेकर कई बार पत्र लिखा लेकिन बावजूद इसके अभी तक कोई बदलाव नजर नहीं आया है। यही कारण है कि आए दिन जलिे में वारदातें होती रहती हैं। आखिरकार इन पुलिसकर्मियों की कमी कब तक दूर हो सकेगी, यह भविष्य के गर्त में हैं, पर सुरक्षा के प्रति सरकार को भी गंभीरता बरतने की जरुरत है। इसके साथ ही जिले में 4 इंस्पेक्टर और 13 महिला रक की तैनाती कृष्ण जन्म स्थान पर है। मौजूदा आंकड़े में मथुरा पुलिस के मुताबिक जल्द से जल्द पुलिसकर्मियों की कमी को दूर कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

करवा चौथ पर घर पहुंचा फरार पति पत्नी ने पुलिस को किया फोन और कहां गिरफ्तार कर लो इसे

हत्या के मामले में फरार चल रहा युवक करवाचौथ पर पत्नी से मिलने के लिए अपने घर पहुंचा। युवक की पत्नी ने पुलिस को फोन कर उसके आने की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची नजफगढ़ थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 अक्टूबर की सुबह नजफगढ़ के राम बाजार में एक दुकान के अंदर मां-बेटी को गोली मारी गई थी।

इस वारदात में बुजुर्ग मां की मौत हो गई, जबकि बेटी का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी राजीव गुलाटी की पहचान की और उसकी तलाश में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई जगहों पर छापामारे की। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।

 

रविवार को करवाचौथ होने के कारण वह पत्नी से मिलने के लिए अपने घर पहुंचा था। उसके घर आने पर पत्नी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसका पति हत्या के केस में फरार चल रहा है। वह घर आया है और पुलिस आकर उसे गिरफ्तार कर ले। पुलिस ने राजीव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

राजीव के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि राजीव गुलाटी और पीड़ित परिवार का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित परिवार से दो लाख रुपये उधार भी लिए हुए थे।

पीड़ित मां बेटी आरोपी से कई बार पैसे वापस मांग चुकी थीं। इस बात पर दोनों की कई बार कहासुनी हुई थी। इसके बाद राजीव ने 19 अक्टूबर की सुबह बुजुर्ग महिला कैलाश (62) और उनकी बेटी वंदना (31) को गोली मार दी। इसमें कैलाश की मौत हो गई थी। कैलाश राजीव गुलाटी की ताई थी और वंदना राजीव की बहन है।

दिल्ली में करवा चौथ से पहले मृत मिला कपल पत्नी की हत्या के बाद पति की आत्महत्या का शक

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में करवा चौथ से एक दिन पहले एक 40 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के अंदर मृत पाए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार को न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगा ली है और एक महिला अंदर बिस्तर पर पड़ी हुई है।

पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद न्यू अशोक नगर के बी-ब्लॉक निवासी धर्मेंद्र अपने घर में पंखे से लटका मिला। अधिकारी ने बताया कि उसी कमरे में उसकी पत्नी सोनी (35) का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।

 

अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि धर्मेंद्र ने पत्नी की हत्या कर फांसी लगा ली। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।

गाजियाबाद के इरफान ने पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए बनवाई थी 7 गांवों की सड़कें जज के घर से चुराए थे 65 लाख

गाजियाबाद के कवि नगर में बीते माह कारोबारी कपिल गर्ग के घर में हुई डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी के मास्टर माइंड इरफान उर्फ उजाले के कारनामों को जानकर पुलिस भी हैरान है। वह करोड़ों रुपये कीमत की जैगुआर कार से देशभर में घूम-घमकर आलीशान कोठी-बंगलों में चोरी करने निकलता था। बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले इस चोर की तलाश 12 राज्यों की पुलिस कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि इरफान की पत्नी गुलशन परवीन जमानत पर रिहा होने के बाद बिहार में हो रहे जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी है। इस चुनाव के लिए सोमवार को ही मतदान होना है। इस चुनाव में पत्नी को जीत दिलाने के लिए इरफान ने दोनों हाथों से रुपया खर्च किया है। उसने एक करोड़ रुपये तो सात गांवों की गलियों में सड़क निर्माण पर ही खर्च कर दिए हैं। वहीं, अपने पड़ोस में रहने वाली एक गरीब लड़की के कैंसर के ऑपरेशन पर उसने 20 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोपी ने बताया कि वह राजनीति में नहीं आना चाहता था, लेकिन गांव के लोगों ने ही उसे चुनाव में उतरने की सलाह दी और उसकी अनुपस्थिति में ग्रामीण ही चुनाव का सारा काम देख रहे हैं।

 

जैगुआर से घूमकर कोठी-बंगलों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 12 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

एक बीबी और चार प्रेमिका हैं

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी एक मात्र पत्नी गुलशन परवीन है और वह गांव में चुनाव लड़ रही है, जबकि चार प्रेमिका हैं। यह चारों आगरा, अलीगढ़, सवाई माधोपुर और मुंबई में रहती हैं। वारदात के बाद आरोपी अपनी इन प्रेमिकाओं के पास भी कुछ दिन ठहरता था और उनके ऊपर भी जमकर रुपये खर्च करता था।

जज के घर में की थी 65 लाख की चोरी

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नोटबंदी लागू होने से ठीक पहले उसने दिल्ली में रहने वाले एक जज के घर में 65 लाख की चोरी की थी। आरोपी ने बताया कि इसके अलावा उसने गोवा में गवर्नर हाउस के पास रहने वाले एक कारोबारी के घर में भी लाखों रुपये की नकदी और जेवर चोरी किए थे।

11 साल पहले शुरू की वारदात

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है। 11 साल पहले उसकी बहन की शादी थी, लेकिन दहेज के लिए रुपयों की व्यवस्था नहीं हो पाने पर उसने बिहार में ही एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया और शादी संपन्न होने के बाद से वह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। उसने बताया कि वह बहुत पिछड़े इलाके में रहता है। वहां गांव या आसपास में कहीं से भी कोई उसके पास मदद मांगने आता है तो वह मना नहीं कर पाता। वह लोगों की मदद घरों में चोरी करने के बाद माल बेचकर करता है।

सितंबर महीने में गिरफ्तार हुए थे 11 आरोपी

कविनगर कोतवाल अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि इरफान ने गाजियाबाद में तीन सितंबर को कविनगर के डी ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी कपिल गर्ग के घर में करीब डेढ़ करोड़ की चोरी को अंजाम दिया था। इस मामले में उसी समय पुलिस ने इरफान की पत्नी गुलशन परवीन और एक प्रेमिका समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, पुलिस ने इनकी जैगुआर और स्कार्पियो कार जब्त कर ली थी। उस समय इरफान फरार होने में सफल हो गया था।

बिना रेकी के करता था वारदात

क्राइम ब्रांच के दारोगा सतबीर सिंह ने बताया कि इस चोर ने आज किसी भी वारदात से पहले रेकी नहीं की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी गाड़ी से निकलता था और जहां भी उसका दिल गवाही देता था, रुक कर वारदात को अंजाम देता था। उसका अंदाजा इतना सटीक था कि वह आज तक जिस घर में गया, एक डेढ़ लाख रुपये लेकर ही निकला है। आरोपी ने बताया कि वह इस तरह से कोठियों में घुसता था कि कड़ी चौकसी के बाद भी सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर नहीं पड़ती थी। यहां तक कि कुत्ते भी उसे देखकर नहीं भौंकते थे।

नोएडा युवक को अगवा कर जबरन चेक लेने का आरोप 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड छह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

नोएडा में चार पुलिस कर्मियों सहित छह लोगों पर एक व्यक्ति को अगवा करने और थाने में ले जाकर उससे जबरन 5-5 लाख रुपये के दो चेक लेने का मामला सामना आया है। नोएडा पुलिस ने इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रुपयों के लेन-देन के मामले में चार पुलिस कर्मियों सहित छह लोगों ने एक व्यक्ति को अगवा कर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने ले जाकर जबरन उससे 5-5 लाख रुपये का चेक ले लिए। इस संबंध में नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गांव गढ़ी चौखंडी निवासी लीलू ने थाना फेस-3 पुलिस से शिकायत की है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही राजेंद्र यादव तथा उसके बेटे अमित यादव तथा चार पुलिसकर्मी एक गाड़ी में सवार होकर उनके घर पहुंचे।

 

प्रवक्ता ने बताया कि लीलू ने राजेंद्र से पूर्व में कुछ पैसे उधार लिए थे, जो उसने बाद में वापस कर दिए थे। इसके बाद भी राजेंद्र उनसे पैसे मांग रहा था। विरोध करने पर आरोपियों ने लीलू, उनके भाई सलेक और भतीजे जितेंद्र को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने ले गए और वहां पर पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए।

प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद राजेंद्र, अमित समेत चार अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।