Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई सभी बाढ़ चौकियो को क्रियान्वित करते हुए हाई एलर्ट पर रखा जायेः-अविनाश कुमार

हरदोई
. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि पर्वतीय क्षेत्र में अतिवृष्टि होने के कारण गंगा नदी में हरिद्वारा बैराज से एवं गर्रा नदी में दूनी बैराज से 19 अक्टूबर 2021 को छोड़े गये पानी एवं क्षेत्रीय वर्षा के प्रभाव के कारण जनपद में गंगा, रामगंगा एवं गर्रा नदियां अपने उफान पर है ये नदियां इस वर्ष के अधिकतम जल स्तर से प्रवाहित हो रही है। अधिशासी अभियन्ता हरदोई खण्ड शारदा नहर हरदोई द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के बिलग्राम तहसील के राजघाट का जल स्तर 125.390 गर्रा नही का साण्डी गेज साइट पर 129.60 मीटर, रामगंगा नदी 137.3.200 प्रवाहित हो रही है। जनपद में गंगा नदी का जल स्तर रात्रि 24 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 20 सेमी की वृद्धि एवं गर्रा नदी में 35 सेमी जल स्तर बढ़ना है।
वर्तमान में बाढ़ से जनपद हरदोई में तहसील बिलग्राम के अन्तर्गत कटरी तेरवा कुल्ली, कटरी परसोला, उम्मीदपुरवा, घासीरामपुरवा, कटरी बिछुइया, सढ़ियापुर, गंजरी, कुबेरपुर पंसाला, माहीपुर, मलवा, अखवेलपुर, मगहरा, कुतुआपुर, अजमतनगर, कटरी बिलुही, बान, कटरी छिबरामऊ, कटरी जफरपुर, महादेवा, साहपुर पवार, देबियापुर, ऊॅचा मलवा, रामपुर मझियारा, टेभनापुर, मितमितपुर, तहसील हरदोई के अन्तर्गत लोनार, मिर्जापुर, मझिगवां, गड़िया दिल्ला, गोविन्दपुर, गढ़िया झब्बू, तहसील शाहाबाद के अन्तर्गत कहांरकोला, खजुही, छितरामऊ, तहसील सवायजपुर के अन्तर्गत बाबरपुर, उमरिया, जनियामऊ, भटौली, मदार महोदद्ीनपुर, बम्हरौली, बारामऊ, ढकपुरा, डहेलिया, मुरवा शाहबुद्दीनपुर, आलमपुर, अरवल पश्चिम, चन्द्रमुपुर कटरी, छोछपुर अतिसंवेदनशील है। इस सम्बन्ध में बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालित है तथा जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी बाढ़ चौकियो को क्रियान्वित करते हुए हाई एलर्ट पर रखा जाये
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
साथ में फोटो ग्राफर
शिवम कुमार अस्थाना

सागर नगरनिगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने विशेष सफाई अभियान के निर्देश दिये

सागर शहर को स्वच्छ रखने के लिये नगरनिगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो पर नगर निगम को मिली आधुनिक स्वीपिंग मशीन से सफाई करायी जाये इसके अलावा शहर में लगे कचरे के ढेरों को उठाये जाने के साथ ही नालियों की भी सफाई की जावे तथा मलवे को भी साफ किया जावे, नगर निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार ने निर्देश दिये हैं कि स्वास्थ्य मित्र दिन और रात्रि मेें भी सफाई करें ताकि वार्डो में कचरे के ढेर और गंदगी ना रहे।
उन्होने दीपावली पर्व को देखते हुये आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों का कचड़ा डस्टबिन रखकर कचरा गाड़ी को ही दें सड़क पर न फैंके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति सर्तक और सावधन रहे ,कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।

हरदोई ब्लॉक स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

 

हरियावां/हरदोई
विकासखंड हरियावा के सभागार में ब्लॉक स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बावन ब्लॉक के ग्राम उत्तरा, पिपरी, अलावलपुर , आठवा , ग्राम के 100 से अधिक कृषकों ने भाग लिया।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सीपीएन गौतम डॉ दीपक कुमार मिश्र एवं डॉ डीबी सिंह ने सहभाग किया इसमें किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के लिए अच्छी प्रकार से जागरूक किया गया।केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सीपीएम गौतम ने फसल के अवशेष को जलाने से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया तथा केंद्र के वैज्ञानिक डॉ दीपक कुमार मिश्र ने फसल अवशेष प्रबंधन करने से क्या-क्या लाभ होते हैं एवं मृदा में इससे क्या फायदे होते हैं विस्तार पूर्वक कृषकों को जागरूक किया तथा केंद्र के वैज्ञानिक एवं फसल प्रबंधन योजना के नोडल अधिकारी डॉ डीबी सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन में प्रयोग होने वाले यंत्रों एवं वेस्ट डी कंपोजर के बारे में विस्तृत जानकारी दी । अंत में नोडल अधिकारी डॉ डीपी सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया।
रिपोर्ट
ब्लाक हरियावां
मुफीद अहमद
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

मुख्यमंत्री ने गुल्लु को प्यार दुलार के साथ पुचकारा

*मुख्यमंत्री ने गुल्लु को प्यार दुलार के साथ पुचकारा

गोरखपुर। प्रातः भ्रमण के दौरान गोरखनाथ मंदिर के गौशाला में गायों के बीच  मुख्यमंत्री और साथ ही इस दौरान गुल्लू को कुछ स्टेप सिखाते  मुख्यमंत्री। गुल्लू भी हर स्टेप को आसानी से करता रहा।
संजय कुमार की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी कांड में मृतक किसानों अस्थियों को मथुरा में यमुना तट पर किया गया विसर्जन

 

मथुरा। लखीमपुर खीरी हत्या कांड में मारे गए किसान व पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा आगरा मंडल के मैनपुरी जनपद से चलकर फिरोजाबाद आगरा जनपद से होती हुई मथुरा जनपद पहुंची। यात्रा में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसानों ने यमुना नदी में मृतक किसानों व पत्रकार की अस्थि विसर्जन किया।

अस्थि कलश यात्रा में गजेंद्र सिंह परिहार व ललित शर्मा ने बताया कि बर्तमान किसान विरोधी सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है किसान शांति के साथ घर बापस जाए तो किसानों को कुचलने के काम बर्तमान सरकार ने किया है बही किसानों के हक व अधिकारों का हनन करने का काम बर्तमान सरकार ने किया है फसल बुबाई के समय किसानों के खाद,बीज में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर किसानों को आत्महत्या के लिए बाध्य किया तो बर्तमान सरकार ने किया। आखिरकार कब तक बर्तमान सरकार किसानों के इस तरह का कृत्य करती रहेगी
सभी वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखते हुए नम आंखों से शहीद किसानों व पत्रकार की अस्थियों पर पुष्प अर्पित कर गोकुल बैराज से यमुना मैया की गोद मे विसर्जित कर बर्तमान सरकार की इस हत्याकांड में लिप्त होने के चलते घोर निंदा की। साथ ही दोषी ग्रह राज्य मंत्री के इस्तीफा व दंडात्मक विधिक कार्यवााही की मांग की। वहीं जिलाध्यक्ष मथुरा देवेंद्र रघुबंशी ने किसानो के साथ हुई बर्बरता की घोर निंदा करते हुए कहा कि किसान परिबार ऐसी किसान विरोधी सरकार की घोर निंदा करते है साथ ही गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे के साथ विधिक दंडात्मक कार्यबाही की मांग की ।

अस्थि विसर्जन के अबसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान,प्रचार मंत्री करुआ सिंह,मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश परिहार,गिर्राज परिहार जिलाध्यक्ष मथुरा देवेंद्र रघुबंशी,जिलाध्यक्ष आगरा राजवीर लवानिया, महासचिब आगरा कृपाल सिंह, केशब वसिष्ठ ,बहादुर सिंह,हरेंद्र सिंह लखन सिंह,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बीर प्रधान,तहसील अध्यक्ष महावन चंद्रभान ,तहसील महासचिब सोनवीर परिहार,ब्लॉक अध्यक्ष बलदेब चंमी लाल,ब्लॉक अध्यक्ष नौझील चुनमुन भैया,जगदीश,न्याय पंचायत अध्यक्ष सुंदर काका,ग्राम अध्यक्ष सत्यदेव,रोशन बाबा,संजय अग्रवाल,रबिन्द्र सिंह उर्फ रब्बो,गिल्ला परिहार,चंद्रवीर ,देवी सिंह,नगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी,शहर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी ,युबा शहर अध्यक्ष चिरागु कुरैशी,तहसील अध्यक्ष गोबर्धन राजकुमार नैन, मुरारी लाल,महावीर सिंह,मनोज,देवी सिंह,ब्रजमोहन,तहसील प्रबक्ता वेदांत उपाध्याय,ब्लॉक उपाध्यक्ष मानसिंह,नीरेश कुमार,बिनोद कुमार,मुरारी लाल, सचिन तांगर, ओमबीर सिंह,बीरेंद्र सिंह,बिनोद तांगर आदि मौजूद रहे।
बही अम्बाबता गुट से-लेखराज सिंह मंडल अध्यक्षआगरा,राजकुमार तोमर जिलाध्यक्ष,जिला.उपाध्यक्ष अधेश रावत,जिला सचिब छोटू,जिला संयोजक उदयवीर सरपंच,जिला सलाहकार अर्जुन चौधरी, तहसील अध्यक्ष मांट सोनबीर,तहसील उपाध्यक्ष महावन चेतन,तहसील प्रबक्ता मांट चरन सिंह, छाता तहसील अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह , संयुक्त किसान मोर्चा से दीपक चौधरी, कान्हा प्रधान , राजेश पहलवान पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के कस्वा में एक ब्यक्ति की तेज बुखार के चलते ईलाज के दौरान मौत

फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के कस्वा में एक ब्यक्ति की तेज बुखार के चलते ईलाज के दौरान मौ हो गयी ,मृतक के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत दबाई देने का लगाया आरोप ,पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जिला अस्पताल

वीओ – रविबार की देरशम थाना फरिहा कस्वा में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनक पर एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी ,घटना के बाद मृतक के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद उर्फ पप्पू पर गलत दवाई देने का आरोप लगाया है ,बताया जाता है तीन से रामनिवास नामक युबक को तेज बुखार पीड़ित था ,जिसको इलाज के लिये प्रमोद नामक डॉक्टर के पास ले गए थे ,जहा इलाज के दौरान कोई टेबलेट दी थी जिसके कुछ बाद उसकी मौत हो गयी ,परिजनों ने जमकर हंगामा किया ,मौके पर पहुची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला पोस्टमार्टम में रखबा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई

फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी के पचवान कॉलोनी में युबक युबती को पुलिस ने नशे की हालत में किया बरामद

फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी के पचवान कॉलोनी में युबक युबती को पुलिस ने नशे की हालत में किया बरामद,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई ,युबती मध्यप्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है

वीओ -मामला है थाना नारखी के पचवान कॉलोनी का ,जहा रविबार की शाम को युबक युबती नशे की हालत में पुलिस ने बरामद किया है ,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ,युबक का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है ,जबकि युबती मध्यप्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है ,अभी तक यह साफ नही हो सका है युबती मध्यप्रदेश से फ़िरोज़ाबाद कैसे आई ,पुलिस मामले की जांच कर रही है

मानव श्रृंखला के राष्ट्रीय संयोजक पहुंचे गोवर्धन धाम , मुखारविंद मंदिर दर्शन कर माँगी मनौती

 

गोवर्धन /- महाराजा सूरजमल मानव श्रृंखला जो कि भरतपुर से लेकर दिल्ली तक 180 किलोमीटर में लोगों का हाथ से हाथ जोड़कर 25 दिसंबर 2021को बनाई जानी है मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय संयोजक श्री जेपी सिंह जी गोवर्धन धाम पहुंचे और कुंवर गोवर्धन सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन राजस्थान को दंडवती परीकम्मा में सहयोग दिया और उसके बाद मुखारविंद मंदिर जतीपुरा पहुंच कर श्री गिरराज महाराज की पूजा अर्चना भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया ताकि मानव श्रृंखला को इष्ट देव गिर्राज महाराज सफल बनाएं राष्ट्रीय संयोजक श्री जेपी सिंह जी ने बताया कि महाराजा सूरजमल सभी के चहेते और सहयोग करने वाले राजा थे जिन्हें महाराजा कहा गया।

36 कौमो को एक सूत्र में बांधकर महाराजा सूरजमल ने उनकी रक्षा के लिए एक 80 युद्ध लड़े और श्री गिरराज महाराज की कृपा से हर युद्ध में उन्हें सफलता प्राप्त हुई उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए श्री जेपी सिंह जी गिर्राज महाराज की पूजा करने और आशीर्वाद लेने के लिए गोवर्धन धाम पधारे श्री मंदिर मुखारविंद जतीपुरा सेवायत के द्वारा होने सिर पर हाथ रख सफलता का आशीर्वाद दिया गया।

महाराजा सूरजमल मानव श्रृंखला के राष्ट्रीय संयोजक जेपी सिंह जी ने क्षेत्रीय जनता से मानव श्रृंखला में संभव सहयोग के लिए भी निवेदन किया।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

देवरिया शोहदे ने दी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी 11वीं की छात्रा ने फांसी पर लटक कर दी जान

देवरिया के खुखुन्दू क्षेत्र में छेड़खानी से आहत किशोरी ने रविवार सुबह फांसी लगा ली। शिकायत करने उसके पिता को दबंगों ने बेटी के सामने ही मारपीट कर घायल कर दिया। पिता ने तहरीर दे दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी पास के गांव के एक विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी। स्कूल जाते समय भलुअनी थाना क्षेत्र के हाता खास गांव का रहने वाला युवक उसे परेशान करता था। दबंग युवक किशोरी से छेड़खानी के साथ ही मोबाइल पर फोन कर घर वालों को धमकाता था। साथ ही किशोरी का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था। युवक ने किशोरी को शनिवार को बुलाया। किशोरी ने इसके बारे में परिजनों को बताया तो उसके पिता उसे लेकर युवक के गांव पहुंचे।

 

उन्होंने युवक के परिजनों से शिकायत की तो उसने आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी के सामने ही उसके पिता की पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। किशोरी पिता के साथ वापस आई। आहत होकर उसने रविवार को मकान की ऊपरी छत पर पंखे की कुंडी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने किशोरी की मौत की जानकारी खुखुन्दू पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी।

किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मृतका के पिता ने घटना की तहरीर दी है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कपिल मुनी सिंह, क्षेत्राधिकारी, सलेमपुर

गोरखपुर चौकी में बैठकर उड़ा रहे थे दावत वीडियो हुआ वायरल एसएसपी तक पहुंचा 3 सिपाही निलंबित

गोरखपुर के गीडा थाने की नौसढ़ चौकी में पुलिस वालों का बावर्दी बीयर पीते वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच सीओ कैंपियरगंज को सौंपी थी। जांच में के बाद रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

एसएसपी ने जिन सिपाहियों को निलंबित किया है उनके नाम जनार्दन यादव, शुभम चौधरी और विजय शुक्ला हैं। उनका चौकी में शराब पीने का वीडियो 2 दिन से तेजी से वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के साथ ही यह भी बताया गया था कि यह वीडियो कहां का है जिसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेकर सीओ कैंपियरगंज को जांच सौंप दी थी। सीओ की जांच में पता चला कि वीडियो 20 दिन पुराना है लेकिन सही है यह तीनों ही सिपाही चौकी पर तैनात हैं और उस दिन पार्टी हुई थी।

 

सीओ की जांच रिपोर्ट आते ही एसएसपी ने निलंबन कर विभागीय कार्रवाई का आदेश दे दिया है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच सीओ कैंपियरगंज को सौंपी गई थी, जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसवालों को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।

कई थानों के थानेदार बदले, कुछ को हटाया गया

एसपी ने रविवार को 13 पुलिस वालों का कार्यक्षेत्र बदला। रणधीर मिश्रा को राजघाट और कृष्ण राणा को गोला की थानेदारी सौंपा। एसएसपी ने गोला थानेदार को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा दस थानों पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनय कुमार सरोज को गीडा थानेदार, इंस्पेक्टर दिनेश दत्त मिश्रा को अपराधा शाखा, इंस्पेक्टर चंद्रहास मिश्रा को गुलरिहा की थानेदारी सौंपी गई है। इंस्पेक्टर विनोद अग्निहोत्री को चिलुआताल प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जय नारायण शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, विवेक को बांसगांव का थानेदार बनाया गया है। संतोष कुमार अवस्थी को झंगहा का नया थानेदार बनाया गया है। संजय मिश्रा को एसएसआई बांसगांव बनाया गया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को खजनी थानेदार बनाया गया है। अजय कुमार मौर्या को उरुवा बाजार की थानेदारी दी गई है।