Friday , October 25 2024

Editor

गोरखपुर मैं पहलवान हूँ, चुनौती मुझे पसन्द: माया शंकर

 

बड़हलगंज गोरखपुर : मेरी पहचान एक पहलवान के रुप में शुरू से रही है। पहलवान हर मोर्चे पर चुनौतियों के लिए तैयार रहता है। चिल्लूपार की जनता भी इस बार परिवर्तन को तैयार है, चाहे किसी भी प्रकार की चुनौती क्यों न हो।

उक्त बातें चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल ने जन आशीर्वाद यात्रा के सातवें व अंतिम दिन समापन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं पहलवान हूं, और चुनौती मुझे पसन्द है। क्षेत्र की जनता के सम्मान व विकास के लिए चलना ही मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि चिल्लूपार की जनता में परिवर्तन की मांग उठ रही है, वह क्षेत्र में विकास को गति देना वाला बेटा चुनना चाहती है। जनता इस बार चिल्लूपार में कमल अवश्य खिलायेगी। उन्होंने कहा कि एक समझदार किसान अपने खेत मे बीजों का चयन बहुत ही समझदारी से करता है और एक ही बीज का बार-बार प्रयोग नही करता है। उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह जरुरी है कि सबको समान रुप से मौका मिलना चाहिए। सतीश चन्द्र शुक्ल ने कहा कि माया शंकर शुक्ला विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में बने हुए हैं।
संजय कुमार की रिपोर्ट

औरैया करवाचौथ का व्रत रख सुहागिनों ने मांगी पति की दीर्घायु

 

ए, के, सिंह संवाददाता
*औरैया* करवाचौथ महिलाओं के लिए बहुत ही प्रभावी एवं हितकर है। त्यौहार के मद्देनजर महिलाओं ने रविवार को अपने-अपने पति की दीर्घायु की कामना के साथ व्रत रखा, तथा नए परिधानों व आभूषणों में सज धजकर चांद निकलने की प्रतीक्षा की। इससे पूर्व महिलाओं ने अपने पति की आरती उतारकर चरण स्पर्श किए। इसके अलावा इस अवसर पर बच्चों ने बहुतायत में आतिशबाजी चलाई। सुहागिन महिलाओं ने अपने सजना के लिए सोलह श्रंगार कर उत्साह प्रदर्शित किया।
रविवार को करवाचौथ की पावन अवसर पर रविवार को सुहागिन महिलाएं सजने सवरने के लिए ब्यूटी पार्लर पर गई। इसके अलावा सुहागिनों ने अपने हाथों पर आकर्षक मेहंदी रचाई। साथ ही सोलह श्रंगार कर नए परिधान पहने , और सोने चांदी के आभूषण धारण किए। इसके साथ ही प्रथम बार व्रत रखने वाली युवतियों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। सुहागिनों ने व्रत रहते हुए देर शाम तक चंद्रमा निकलने का इंतजार करती रही। चंद्रमा के दर्शन होते हैं महिलाओं ने पूजा अर्चना के साथ चंद्रमा को अर्घ्य दिया, तथा पति की दीर्घायु की कामना की। इसके बाद व्रत का पारायण करते हुए स्वल्पाहार किया। चंद्रमा दर्शन के पूर्व से ही बच्चों ने जमकर आतिशबाजी चलाई। रंग बिरंगी आतिशबाजी से आसमान अच्छादित हो गया। बच्चों ने आतिशबाजी चलाने के साथ ही खुशी का इजहार किया।

सागर जिले में प्रदूषण बोर्ड की कार्यवाही शून्य के बराबर

 

सागर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल सागर का कार्य शून्य के बराबर है सागर जिले में सैकड़ों की संख्या में चल रहे स्टोन क्रेशर प्रदूषण विभाग से अनुमति ले लेते हैं जिसके बाद धड़ल्ले से प्रदूषण बोर्ड के नियमों का पालन न करते हुए क्रेशर का संचालन करते रहते हैं अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं होता है केवल प्रमाण पत्र जारी होने के बाद अधिकारी द्वारा क्रेशरो का निरीक्षण नहीं किया जाता है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है सागर जिले के अंतर्गत देवरी केसली बंडा सागर आदि क्षेत्र में स्टोन क्रेशर संचालित है धूल के गुब्बारे गांव एवं नेशनल हाईवे पर उड़ते रहते हैं पूरे में वातावरण प्रदूषित हो रहा है लेकिन अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है इसी प्रकार पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत क्लीनिक नर्सिंग होम फैक्ट्रियां द्वारा अवशिष्ट पदार्थ जहां-तहां डाला जाता है उक्त मामले में पंजीकृत क्लीनिक को प्रदूषण बोर्ड द्वारा अनुमति मिल जाती है लेकिन वह है उनके नियमों का पालन नहीं करते क्योंकि अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आते और घर बैठे ही सब कार्य चलता रहता है

क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अधिकारी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण के अभाव में मनमर्जी से स्टोन क्रेशर निजी क्लीनिक सहित अन्य प्रदूषित इकाइयां कारखाने चलते रहते हैं केवल प्रमाण पत्र जारी और कमीशन के खेल में कोई भी कार्यवाही नहीं होती अनुमति या जारी कराने के लिए स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा अधिक राशि खर्च की जाती है तब कहीं जाकर अनुमति मिलती है

गोरखपुर ग्रामीण समृधि सम्मान समारोह 2021 राज्य ऋण संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का हुआ आगमन

 

गोरखपुर। रामगढ़ ताल नौकायान स्थित बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक उत्तर प्रदेश कार्यालय राज्य ऋण संगोष्ठी 2022- 23 ग्रामीण समृद्धि सम्मान समारोह कार्यक्रम 2021 में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हुआ आगमन।
संजय कुमार की रिपोर्ट

बाराबंकी दो बाइकों की भिड़ंत में पति पत्नी सहित साली घायल

रामनगर/बाराबंकी

माधव संदेश:-जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर के अंतर्गत लहड़रा मोड़ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच् 27 पर गोंडा बहराइच हाईवे पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार भिडन्त मे पति पत्नी और साली गम्भीर रुप से घायल हो गये।जिन्हे इलाज के लिये सी एच सी रामनगर लाया गया।युवक की हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के अन्तर्गत ग्राम फरेन्दहा मजरे अमराई गांव निवासी 25 वर्षीय प्रदीप पुत्र कल्लू रविवार को अपनी 24 वर्षीय पत्नी अनीता व 18 वर्षीय साली अंजू देवी को लेकर बाईक से ससुराल लहड़रा जा रहा था।जब वह चौकाघाट के समीप हाइवे से लहडरा गांव के लिये मुड रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार बाईक से आ रहे मीतपुर के अज्ञात व्यक्ति ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिसके चलते तीनो लोग बुरी तरह से घायल हो गये।टक्कर मारने वाला मोटरसाइकिल सवार बाईक छोडकर भाग गया।वहाँ के क्षेत्रीय लोगो द्वारा घायलो को इलाज के लिये सी एच सी रामनगर लाया गया।इलाज के दौरान घायल प्रदीप की हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल

गोरखपुर गोरखनाथ विश्वविद्यालय मे हुआ स्वास्थ्य सम्मेलन

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर परिसर में आयोजित वृहद् स्वास्थ्य मेला के साथ आज से महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय एवं गुरू गोरक्षनाथ इन्स्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज ;ळळप्डैद्ध प्रारम्भ हो गया।विश्वविद्यालय परिसर में एलोपैथ एवं आयुर्वेद दोनों चिकित्सा सुविधा एक ही भवन में एक साथ उपलब्ध होगी। आज की वृहद् स्वास्थ्य मेला में कुल 1650 रोगियों की निःशुल्क जाँच हुई तथा उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।
वृहद् स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डा0 अतुल वाजपेई जी ने कहा कि श्री गोरक्षपीठ का ‘सेवा ही साधना’ अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा का एक बड़ा केन्द्र आज से प्रारम्भ हो गया। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर ‘आरोग्यधाम’ बनेगा। एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथ, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग सहित स्वास्थ्य चिकित्सा की सभी विधाएएक साथ एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। यह केन्द्र चिकित्सा का हब बनने जा रहा है। हम सस्ती-विश्वसनीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
संजय कुमार की रिपोर्ट

इंडिया पाकिस्तान के आज होने वाले मैच को लेकर फ़िरोज़ाबाद में लोगों ने किया हवन पूजन,कहा इंडिया की जीत को लेकर किया जा रहा है हवन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे इंडिया

 

आज इंडिया पाकिस्तान का शाम को 7:30 बजे क्रिकेट मैच में शुरू होना है लेकिन अगर दर्शकों के उत्साह की बात की जाए तो फिरोजाबाद में इंडिया टीम के चाहने वाले दर्शकों ने आज इंडिया टीम की जीत के लिए हवन किया और भगवान से प्रार्थना की कि आज का मैच इंडिया जीते और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दें,इस हवन पूजा कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद रहे उन्होंने हवन कुंड में आहुति देकर इंडिया की टीम की जीत की प्रार्थना की,और हवन के बाद बताया कि आज यह हवन इंडिया की टीम की जीत के लिए किया गया है और आगे भी इंडिया टीम की जीत के आएगी वह इससे भी बड़ा हवन करेंगे और लड्डू भी बाटेंगे।

 

गोरखपुर डर्टी वाटर” अभियान के तहत राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 

*पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन के आपरेशन डर्टी वाटर अभियान में के क्रम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सहजनवा प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह कां0 अनिल कुमार यादव ,का0 राजू पाल , का0 विश्लेन्द्र यादव के देखभाल क्षेत्र ,तलाश वांछित /वारण्टी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/रोकथाम अबैध शराब निर्ष्कण/ विक्री में मामूर था कि जरिये मुखिबर खास सूचना मिली कि एक डी0सी0एम0 ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 HR 47 B 5188 पर अबैध शराब संतकबीर नगर की तरफ से बिहार के लिए ले जायी जा रही है तथा शहबाजगंज पुल के पास अपना स्वामी/ग्रहण के इंतजार में सुबह से खड़ी है

इस सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराहीगण के मौके पर पहुँचकर सम्बन्धित डी0सी0एम0 को घेर कर डी0सी0एम0 में बैठै दो व्यक्तियो से पुछताछ किया गया व डी0सी0एम0 की तलाशी से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जो हरियाणा से आ रहे थे । दोनो व्यक्तियो को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा फर्द लिखकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 347/2021 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर पंजीकृत कराया गया ।व उपरोक्त डी0सी0एम0 को 207 एम0बी0एक्ट में सीज किया गया ।

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः-*
1. मोहन लाल पुत्र बेद प्रकाश निवासी राणीया रोड़ गली खईबली थाना सिटीसिरसा जनपद सिरसा राजस्थान उम्र करीब 43 वर्ष
2. अशोक पुत्र गोपाल लाल निवासी रूलाना थाना दाता रामगढ जनपद सिकर राजस्थान उम्र करीब 21 वर्ष

*बरामदगी -*
1- 184 पेटी राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब कुल कुल 1638 लीटर कुल कीमत लगभग 742512 रूपया
2- डी0सी0एम0 रजिस्ट्रेशन नं0 HR 47 B 5188

*गिरफ्तारी का स्थान*
सहबाजगंज पुल

*गिरफ्तारी का दिनांक व समय*
दिनांक 24.10.2021 समय 16.40 बजे

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्र0नि0 प्रदीप शर्मा
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह
3. का0 विश्लेन्द्र यादव
4. का0 राजू पाल
5. का0 अनिल कुमार यादव

हरदोई सजे बाजारों में त्योहारी रौनक बढ़ा रही उत्साह

टडि़यावा/ हरदोई
कस्बे मे दीपावली व करवाचौथ को लेकर बाजारों में बनी रौनक उत्साह को बढ़ा रही है। त्योहारों की खरीददारी के लिये प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बाजार में पहुंच रहे हैं। इसको लेकर दुकानदार भी खुश हैं। करवा चौथ, पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली के लिये सजे बाजार ग्राहकी से गुलजार हैं। घरों को सजाने की सामग्री से लेकर बही खातों की दुकानों भी तैयार हो चुकी है और व्यवसाय भी चल रहा है। अन्य व्यवसायो ने भी दुकानों को सजाते हुए तैयारियां कर ली हैं। प्रकाश गुप्ता, प्रदीप, नीरज रस्तोगी आदि व्यवसाइयों का कहना है कि नवरात्र के बाद से ही अच्छा व्यापार चल रहा है, आने वाले दिनों में और बेहतर व्यवसाय की उम्मीद है।
दीपावली पर्व को लेकर बाजारों की रौनक लगातार बढ़ रही है। कस्बे की मुख्य सड़कों पर सजावट और दीपावली पर खरीदे जाने वाले सामानों की दुकानें सजी हुई हैं। बाजार में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। इससे शहर के मुख्य बाजार में रोज जाम की स्थिति भी बन रही है। नवरात्र के बाद से ही बाजार गुलजार है। अब करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार में खरीदारी चल रही है। पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, रूप चतुर्दशी एवं दीपावली के शुभ मुहूर्त में ज्वेलरी, फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक्स उपकरण की खरीदी के लिए लोगों द्वारा बुकिंग की जा रही है। वाहन शो रूम संचालकों के अनुसार पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली पर वाहन खरीदी के लिये अब तक 45 से अधिक वाहनों की बुकिंग हो चुकी है।

कस्बे के मुख्य बाजार सहित नई आबादी, बस स्टैंड, कटरा बाजार, हरदोई क्षेत्र में स्थित कपड़ा, जूते, किराना आदि वस्तुओं की दुकानों पर लोगों द्वारा खरीदारी की जा रही है। इसके साथ ही वाहन बाजार में भी उत्साह है। सराफा बाजार, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर बाजार में भी खूब ग्राहकी हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना से राहत के बाद अब बाजार में त्यौहारी उत्साह ने सभी सन्नाटा दूर कर दिया है। दीपावली पर रोशनी के लिए मिट्टी के दिये भी बड़ी मात्रा में निर्माता तैयार कर रहे है। घर-आंगन एवं दुकानों को सजाने की सामग्री की दुकानों पर भी खूब भीड़ उमड़ रही है।
नवनीत कुमार राम जी
लॉकडाउन के बाद सुस्त बाजारों को त्योहारी सीजन ने दी संजीवनी

इस वर्ष 24 अक्टूबर को करवाचौथ व चार नवंबर को दीपावली का त्योहार है। नवरात्र से ही बाजार में कारोबार बेहतर हो गया है। इससे लाकडाउन के बाद त्योहारी ग्राहकी ने सुस्त बाजार को संजीवनी देने का काम किया है। लोग घरों को सजाने से लेकर कपड़ों व जूतों सहित अन्य खरीददारी में अभी से जुट गए हैं। इसके साथ ही धनतेरस के त्योहार को लेकर आभूषण विक्रेताओं ने तैयारी कर ली है। दुकानों पर लक्ष्‌मी-गणेश व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को मंगा लिया गया है। करवाचौथ से पहले कपड़ा बाजार में सबसे ज्यादा उत्साह है। मिट्टी के सुंदर करवे की दुकानें भी सजी है।

इटावा क्षेत्र के एक होनहार युवक की ड़ेंगू ने ली जान

इटावा

जसवंतनगर। कोकावली के एक युबक की डेंगू बुखार के चलते अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
उक्त गांव निवासी विकास बाबू उम्र 36 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह जो इगलास तहसील अलीगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर संविदा कर्मी थे उनको 3 दिन से बुखार आ रहा था अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उनको डेंगू की पुष्टि हुई थी। शनिवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से उनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है वह अपने पीछे दो पुत्र छोड़कर गए हैं।