Friday , October 25 2024

Editor

सागर 6995 घरों का लार्वा सर्वे किया गया

_
डेंगू बीमारी नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . सुरेश बौद्ध के द्वारा शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा में पाया गया कि नगरीय क्षेत्र सागर के वार्ड बाघराज एवं तिली वार्ड , मोतीनगर वार्ड में सर्वाधिक डेंगू केस पाये गये हैं । बीमारी नियंत्रण हेतु पूर्व में विकास खण्ड देवरी में जिले में प्रशिक्षणरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सघन लार्वा फीवर सर्वे कराया जाकर बीमारी पर नियंत्रण पाया गया था ।

अतः उसी प्रकार सागर के नगरीय क्षेत्र में सघन लार्वा फीवर सर्वे हेतु कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिसके परिपालन में आज प्रशिक्षणरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एवं शहरी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा आंगनबाड़ी के 28 सदस्यीय 14 दल गठित किये गये। जिनके द्वारा तिली वार्ड में 732 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 54 घरों में लार्वा पाया गया । लार्वा के विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई । साथ ही पॉजिटिव पाये गये मरीजों के घरों में एवं आसपास के 196 घरों में स्पेस स्प्रे का कार्य किया गया ।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में आज दिनांक को कुल 6995 घरों का लार्वा सर्वे किया गया। जिसमें से 207 घरों में लार्वा पाया गया जिसे नष्ट किया गया । आज दिनांक को 08 डेंगू मरीजों की पुष्टी हुई है ।

सागर बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर

_
महिला एवं बाल विकास परियोजना सागर शहरी-2 एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच हेतु विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किये जा रहे है।
परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक ने बताया कि 21 अक्टूबर को गणेश मंदिर भगवानगंज एवं 22 अक्टूबर को इंद्रानेत्र चिकित्सालय शास्त्रीवार्ड में स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ श्रेयांश जैन एवं उनके स्टाफ द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थय जाँच की गयी एवं आवश्यक दवाइयां दी गयीं। परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कुपोषित बच्चों के माता पिता को पोषण स्वास्थय शिक्षा भी दी गयी।
उन्होंने बताया कि 25 एवं 26 अक्टूबर को चमेली चौक स्थित पालीक्लिनिक में स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा । उक्त जाँच शिविरों में अति गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थय की जाँच अनुभवी चिकित्सकों द्वारा की जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार दवाइया भी दी जाएँगी। जिससे बच्चो की स्वास्थय में सुधार हो सके। शिविरों को सफल बनाने हेतु सम्बंधित पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दे दिए है।

इटावा ऊसराहार चैकिंग के दौरान अबैध तंमचा सहित पुलिस ने एक व्यकित को दबोचा

इटावा

ऊसराहार थाना क्षेत्र की सर्विस रोड पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान उन्हे सूचना मिली कि समीप ही एक व्यकित अबैध तंमचा लेकर जा रहा है सटीक सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने पुलिस फोर्स के साथ शिशुपाल निवासी महुआ थाना ऊसराहार को अबैध तंमचा व कारतूस सहित दबोच लिया

हरदोई शराबी पति के कारनामों से तंग आकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या

 

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमोलिया गांव के निकट मुर्गा फार्म पर चार दिन पूर्व मुर्गा फार्म संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी हत्या को लेकर मृतक की पत्नी ने कमोलिया गांव निवासी शिवकुमार पर संदेह जाहिर करते हुए प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था जिसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने मौके का मुआयना करने के बाद तीन टीमों का गठन कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था उक्त घटना को पुलिस ने बड़ी ही सक्रियता के साथ छानबीन शुरू तो मामला कुछ और ही निकला।

बताते चलें कि 17 अक्टूबर को अखिलेश पुत्र छविनाथ निवासी कुइंया का कमोलिया के पास स्थित मुर्गा फार्म पर हत्या कर शव लगभग तीन सौ मीटर दूर अखिलेश के ही खेत में पड़ा पाया गया पत्नी मोनिका की तहरीर पर बघौली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 491/21 धारा 302 आईपीसी बनाम बाइस्तवाह शिव कुमार निवासी कमोलिया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पड़ताल शुरू कर दी बच्चे के बयान व गांव के लोगों के बयान के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी मोनिका को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई तो मोनिका ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि आए दिन पति शराब पीकर मारपीट व झगड़ा करता रहता था जिससे तंग आकर पत्नी ने नशे में मुर्गा फार्म पर सो रहा पति के ऊपर धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा मोनिका की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला क़त्ल कुल्हाड़ी व कतरी भी पड़ोस के खेत से बरामद कर लिया तथा शिव कुमार के ऊपर मनगढ़ंत रूप से इल्जाम लगाने की बात सामने आई थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार की सक्रियता के चलते एक निर्दोष व्यक्ति जेल जाने से बच गया थानाध्यक्ष के इस सक्रियता की बघौली क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।

गोरखपुर छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में मै उ0नि0 सरदेन्दु तिवारी मय हमराह का0 सद्दाम हुसैन के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र तलाश वान्छित/ अभियुक्त में मामूर होकर अभियुक्त के मिलने वाले सम्भावित स्थान पर पहुँचा तो अविनाश उर्फ मोनी पुत्र संजय सिंह निवासी देवडार तुला थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर बिगही तिराहे कटया जाने वाले मार्ग पर लगभग 50 मी0आगे कटया कि तरफ खडा है कही जाने के फिराक में है बुलाकर नाम पता पूँछने पर अपना नाम अविनाश उर्फ मोनी पुत्र संजय सिंह निवासी देवडार तुला थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर बताया विश्वास होने पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त उपरोक्त को बिगही तिराहे से समय 13.40 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । मा0न्या0 के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है । तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्या0 रवाना किया गया ।

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 110/2021 धारा 354/342 भादवि0 व 9/10 पाक्सो एक्ट भादवि0 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
1. अविनाश उर्फ मोनी पुत्र संजय सिंह निवासी देवडार तुला थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः–*
ग्राम बिगही तिराहा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर व दिनांक 24.10.2021 समय 13.40 बजे

*गिरफ्तारी टीम के सदस्यगणः-*
1. उ0नि0 सरदेन्दु तिवारी थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
2. का0 सद्दाम हुसैन थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर

बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में युवक ने सरयू नदी में कूदकर दी जान

 

रामनगर/बाराबंकी
माधव संदेश न्यूज़

:जनपद बाराबंकी के अंतर्गत ग्राम सुरजूपुर पोस्ट रामनगर ग्राम पंचायत भरसवा के अंतर्गत आज संजय सेतु सरयू नदी के पुल घाघरा घाट के पास संतोष कुमार यादव पुत्र शिव लाल यादव उम्र 29 वर्ष अपने गांव से सुबह करीब 6 बजे शौच के लिये अपनी मोटरसाइकिल UP 32 BV 4955 से निकला था जब संतोष कुमार यादव 8 बजे तक वापस घर नही आये तो परिजनों ने उनको ढूढ़ना शुरू कर दिया।बहुत ढूढने के बाद संजय सेतु सरयू नदी के पास गाड़ी खड़ी मिली।युवक लापता है।


आपको बता दे इसके पूर्व भी मरकामाउ ग्राम प्रधान ने भी यही कदम उठाया था अब यह दूसरी घटना रामनगर के भरसवाँ गांव के सुरजूपुर की है।
संवाददाता ने जब रामनगर थाना प्रभारी नारद मुनी सिंह से बात की तो उन्होने बताया कि रामनगर और जरवल के बीच मे गाड़ी खड़ी मिली है।कहा घर पर झगड़ा करके निकला था युवक हो सकता है नदी में कूद गया हो।और कहा रेस्क्यू टीम लगा दी है।घाघरा में पानी अभी बहुत है कार्यवाही की जा रही है।
*रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी जिला प्रभारी*

पोलियो उन्मूलन हेतु रोटरी ,रोटरेक्ट का संयुक्त साइकिल जागरूकता रैली आयोजित

 

आज विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा भारत से पोलियो उन्मूलन हेतु महानगर के चेतना तिराहे से शास्त्री चौक, बैंक रोड, सिनेमा रोड विजय चौराहा होते हुए एक साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब गोरखपुर ,रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर ,रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा व रोटरेक्ट क्लब एमजीपीजी के सदस्य शामिल हुए।

वहां उपस्थित उक्त समाज सेवी संगठन के सभी लोग साइकल से पीली जर्सी पहनकर अपने हाथ में पोलियो उन्मूलन हेतु लिखे गए नारों की तख्तियां पकड़ कर महानगर वासियों को पोलियो उन्मूलन हेतु जागरूक कर रहे थे।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल , रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष सर्वेश दुबे जी सचिव तथा कार्यक्रम संयोजक प्रवीण आर्य, व्यापार व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य पुष्पदंत जैन, मंकेश्वर नाथ पांडे , सतीश राय, सुधा मोदी, रोटरी क्लब गोरखपुर के संस्थापक अध्यक्ष और श्रीवास्तव संस्थापक सचिव अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी जितेंद्र आदर्श शशांक त्रिपाठी मनीष श्रीवास्तव उत्कर्ष शुक्ला रत्नेश तिवारी आदि रोट्रैक्टर्स व रोटेरियन मौजूद रहे।

*रोटरेक्टर अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी*।
*डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम एंड प्रोजेक्ट ऑफिसर डिस्ट्रिक्ट 3120*

लालू प्रसाद 41 महीने बाद पटना आ रहे, पार्टी में हलचल तेज

 

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद 41 महीने बाद पटना आ रहे हैं. इसको लेकर लेकर पटना में आरजेडी कार्यालय और राबड़ी देवी के निवापस पर चहल पहल बढ़ गई है. आरजेडी सूत्रों के मुताबिक 27 अक्टूबर को लालू यादव कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार भी कर सकते है। उनके साथ तेजस्वी यादव भी रहेंगे.
बता दें कि इसी साल 30 अप्रैल को उन्हें चारा घोटाले मामले में जमानत मिली थी, तब से वो दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे. अब रविवार को वे पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ पटना आ रहे है. लालू प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को पटना आने वाले थे लेकिन तब डॉक्टरों ने उन्हें जाने की इजाज़त नही दी थी. तेजस्वी यादव ने तब कहा था कि जब डॉक्टर लालू यादव को यात्रा करने की इजाजत देंगे तभी वो आएंगे.
लालू यादव दिसंबर 2017 में पटना से रांची चारा घोटाले मामले में पेश होने गए थे जहां से सीबीआई कोर्ट ने एक मामले में जेल भेज दिया था. तब से वो इस साल अप्रैल 2021 तक जेल में रहे. इस बीच 2018 के 10 मई को लालू अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने पैरोल पर पटना आये थे.
लालु यादव के पटना आने से की खबर से आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते लालू प्रसाद यादव सभी कार्यकर्ताओं से शायद ही मिल पाएंगे.
राबड़ी आवास में लालू प्रसाद के आगमने से पहले उनके रहने के इंतजाम किए जा रहे हैं. चूंकि लालू प्रसाद की तबीयत अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं है, ऐसे में राबड़ी आवास में मेडिकल टीम की देखरेख में उनके लिए एक विशेष कमरा तैयार किया जा रहा है. फिलहाल लालू प्रसाद के लिए बन रहे कमरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
24 घंटे लालू की सेहत पर निगरानी
बताया गया कि पटना आगमन के बाद लालू प्रसाद के सेहत को देखते हुए एक मेडिकल टीम 24/7 उनके साथ मौजूद रहेगी. वहीं परिवार से भी सिर्फ चार से पांच सदस्यों को ही उनके कमरे में जाने की अनुमति होगी. चूंकि लालू प्रसाद लंबे समय बाद बिहार आ रहे हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जिसे देखते हुए कोशिश की जा रही है कि लालू प्रसाद को ज्यादा भीड़ का सामना न करना पड़े.
संजय कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.10.2021 को उप नि0 प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह का0 राहुल यादव के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, पेन्डिग विवेचना , तलाश वांछित अभियुक्त तथा अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में भोपा बाजार चौराहा पर वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि आपके मु0अ0सं0 02/2021 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट का अभियुक्त नवमी नाथ पटेल पुत्र श्री राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम टेलहनापार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर कही जाने की फिराक में करमहा रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़ा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । मुखबीर सूचना पर विश्वास कर मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर करमहा रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुचने वाला था कि मुखबिर खास ने गाड़ी रुकवाय और कहा की ओवर ब्रिज के पास खड़ा व्यक्ति वही नवमी नाथ पटेल पुत्र श्री राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम टेलहनापार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर है यह कहते हुए मुखबिर तेज कदमो से हट बढ गया तब हम पुलिस वाले ओवर ब्रिज के पास खड़े व्यक्ति के तरफ बढे तो हम पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे मौके पर 10-15 कदम जाते जाते पकड़ लिया गया नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम नवमी नाथ पटेल पुत्र श्री राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम टेलहनापार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर बताया जामा तलाशी से कोई अलावा पहने हुए कपड़ो के कोई शय बरामद नही हुआ पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता तस्दीक होने पर जो मु0अ0सं0 02/2021 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त है को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 20.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।

*नाम पता अभियुक्त -*
नवमी नाथ पटेल पुत्र श्री राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम टेलहनापार थाना चौरी चौरा जनपद
गोरखपुर

*पंजीकृत मुकदमा –*
मु0अ0सं0 02/2021 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट. थाना चौरी चौरा
जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
• उप नि0 प्रदीप कुमार सिंह
का0 राहुल यादव

गोरखपुर हत्या के आरोप में अभियुक्तगण गिरफ्तार

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्री अरूण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में एवं श्री अंजनी कुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी गोला गोरखपुर के निर्देशन में थाना बड़हलगंज की पुलिस टीम द्वारा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 280/21 धारा 147, 148, 149, 302, 323, 324, 504, 307 भादवि से सम्बन्धित 1.रामअशीष पुत्र राजपति 2.बिरेन्द्र पुत्र राजपति 3. सुदर्शन पुत्र राजपति निवासीगण महुलिया खजुहा (भैसवली) थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को दिनांक 24.10.2021 समय करीब 08.30AM बजे ओझौली फोरलेन ओवरब्रीज थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर से हिरासत पुलिस में लिया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*
1. रामअशीष पुत्र राजपति निवासी महुलिया खजुहा (भैसवली) थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर उम्र 50 वर्ष ।
2. विरेन्द्र यादव पुत्र राजपति यादव निवासी महुलिया खजुहा (भैसवली) थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष ।
3. सुदर्शन यादव पुत्र राजपति यादव निवासी महुलिया खजुहा (भैसवली) थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर उम्र 35 वर्ष

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*

*रामअशीष पुत्र राजपति निवासी महुलिया खजुहा (भैसवली) थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर*

1. मु0अ0सं0 280/21 धारा 147, 148, 149, 302, 323, 324, 504, 307 भादवि ।
2. मु0अ0सं0 224/17 धारा 352, 323, 504, 506 भादवि

*विरेन्द्र यादव पुत्र राजपति यादव निवासी महुलिया खजुहा (भैसवली) थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर।*
1. मु0अ0सं0 280/21 धारा 147, 148, 149, 302, 323, 324, 504, 307 भादवि

*सुदर्शन यादव पुत्र राजपति यादव निवासी महुलिया खजुहा (भैसवली) थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर*
1. मु0अ0सं0 224/17 धारा 352, 323, 504, 506 भादवि
2. मु0अ0सं0 280/21 धारा 147, 148, 149, 302, 323, 324, 504, 307 भादवि

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
ओझौली फोरलेन ओवरब्रीज थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर के पास से दिनांक 24.10.2021 को समय करीब 08.30AM बजे ।

*बरामदगी आला कत्ल-*
1. एक अदद भाला 2. एक अदद लाठी 3. एक अदद डण्डा ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 श्री मनोज कुमार राय -थाना बड़हलगंज, गोरखपुर
2. उ0नि0 श्री वारिश फहीम खाँ -थाना बड़हलगंज, गोरखपुर
3. का0 सत्यप्रकाश सिंह -थाना बड़हलगंज, गोरखपुर
4. का0 अनिल यादव -थाना बड़हलगंज, गोरखपुर
5. का0 मिन्टू कुमार -थाना बड़हलगंज, गोरखपुर