Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई सपा नेता ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कराया छिड़काव

हरदोई

प्रदेश में डेंगू महामारी के चलते कई लोगों की जानें जा चुकी हैं इसके बचाव को लेकर सपा नेता रामज्ञान गुप्ता द्वारा हरदोई शहर के मोहल्ला पेनी पुरवा, ज्योति नगर, लालता पुरवा, महोलिया में दवा का छिड़काव कराया गया।
सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने कहा डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के चलते सरकार व हरदोई नगर पालिका द्वारा कहीं भी कोई दवा का छिड़काव या फाँगिग नहीं कराई जा रही है। जिससे लोगों की जाने जा रही हैं डेंगू एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसके बचाव के लिए मेरे द्वारा नगर के 26 वार्डो की हर एक गली में दवा का छिड़काव कराया जाएगा किसी की भी जान डेंगू से ना जाए। अपने संसाधनों से पूरे शहर में यह अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व सांसद श्रीमती उषा वर्मा जी, पूर्व विधायिका श्रीमती राजेश्वरी देवी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर दवा छिड़काव अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, सुधीर गुप्ता मिन्ना, सोनू गुप्ता, उमेश गुप्ता, रवि गुप्ता, अंकित सिंह, अंबुज श्रीवास्तव, मुकेश द्विवेदी, सोहनलाल कठेरिया, श्रवण कठेरिया, मंजीत राठौर, अनुज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

फिरोजाबाद हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार आरोपी पुलिस ने दबोचे

थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने गैंग बनाकर हाईवे पर लूट करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। लूट के मोबाइल व रुपये तथा अवैध असलाह बरामद किए।

कुछ महीनों से हाईवे पर गैंग बनाकर लूट करने की काफी घटनाएं बढ़ रही थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना रामगढ़ से पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में कार्रवाई के निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान रामगढ़ पुलिस ने चनौरा में हाइवे बाईपास के नीचे कोटला रोड पर चेकिंग में बाइक पर चार युवकों को जाते देखा। पुलिस चेकिंग से बचने को बाइक मोड़ी तो उनको पीछा करके दबोच लिया।

थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि लुटेरों ने ने अपने नाम रोहित शर्मा उर्फ लाला पुत्र गोकुल शर्मा निवासी जरिया पोस्ट नैपई थाना रामगढ़ से तमंचा और कारतूस मिले। इसके अलावा मोबाइल, 5000 रुपये नकद, सोने की कान की झुमकी बरामद हुई। दूसरे आरोपी दीपक तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी निवासी नैपई से 6200 रुपये नकद, सोने की झुमकी और फोन मिला। तीसरे आरोपी अंशुल शर्मा पुत्र हरिबाबू शर्मा निवासी ग्राम जरिया पोस्ट नैपई से तमंचा, कारतूस, 600 रुपये, मोबाइल, चौथे आरोपी अनूप शर्मा पुत्र सुनील कुमार शर्मा निवासी गढ़ी श्रीराम थाना नारखी से मोबाइल, 600 रुपये, बरामद हुए। चारों ने हाईवे पर लूटपाट, चोरी की घटनाओं को को कबूला। आपस में बाइकें बदलकर हाईवे पर लूटपाट करते हैं। मौजमस्ती के खर्चे के लिए लूटपाट करने के लिए रात को निकलते हैं। विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहुंचकर राहगीरों को शिकार बनाते हैं।

फिरोजाबाद करवा चौथ पर तीन की मौत परिवार की खुशियां मातम में बदली

थाना मक्खनपुर क्षेत्र में शनिवार की रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। करवाचौथ पर तीन परिवारों में कोहराम मच गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। तीनों रिश्तेदार हैं। हादसा मक्खनपुर के पायनियर गिलास के समीप हुआ।

बताया जाता है कि तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिकोहाबाद की तरफ से आ रहे थे। फ्लाईओवर के समीप तेज गति से आते किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कृपाल सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी करहल मैनपुरी, सुखवीर निवासी धर्मपुर जारखी थाना पचोखरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राजकुमार निवासी धर्मपुर जारखी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई।

गोरखपुर पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला

गोरखपुर।

पशुओं को गाड़ी पर लाद रहे तस्करों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने शनिवार की रात करीब 2.30 बजे पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ी पर पथराव करते हुए फरार हो गए।

पशु तस्करों ने देवरिया रोड पर रानी डीहा के पास पीआरबी 317 पर ईंट पत्थर चलाकर शीशा तोड़ दिया।

उसके बाद एयरफोर्स चौकी क्षेत्र के कूड़ाघाट सोनारी गली में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी राजकुमार गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्करों ने सिपाही को मारा पीटा और मोबाइल छीन कर भाग गए।

गोरखपुर 71 एकड़ में विकसित होगा प्लास्टिक पार्क 81 करोड़ होंगे खर्च

गोरखपुर।

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में प्लास्टिक पार्क की डिटेलप्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। गीडा में 71 एकड़ एरिया में विकसित होने वाले प्लास्टिक पार्क डीपीआर केन्द्र सरकार की मंजूरी के लिए भेज दी गई है। पूरे प्रोजेक्ट पर 81 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। 40 करोड़ केन्द्र को देना है, शेष रकम की व्यवस्था गीडा और उत्तर प्रदेश सरकार को करनी है। पार्क की स्थापना से 5000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा।

गीडा द्वारा तैयार डीपीआर को सीईओ द्वारा प्रदेश सरकार को भेज दी गई है। यूपी सरकार की तरफ से 81 करोड़ रुपये के तैयार डीपीआर को मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार को बीते 20 अक्तूबर को ही भेज दिया गया है। प्लास्टिक पार्क में भूमि विकास एवं अन्य आधारभूत संरचना पर करीब 81 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 40 करोड़ रुपये की राशि केन्द्र सरकार से मिलनी है, वहीं शेष 41 करोड़ का इंतजाम प्रदेश सरकार और गीडा को करना है।

 

पार्क में लगेंगी 90 फैक्ट्रियां

प्लास्टिक पार्क में कुल 90 औद्योगिक भूखण्ड होंगे यानी 90 फैक्ट्रियां लगेंगी। इसके साथ ही प्रशासनिक भवन, कामन फैसिलिटी सेन्टर, यूटिलिटी शॉप्स और भंडारण इकाईयाँ भी संचालित होंगी। इन 90 भूखण्डों का साइज 600 वर्गमीटर से लेकर 17,000 वर्गमीटर तक होगा। प्रशासनिक भवन कुल 600 वर्गमीटर का होगा। जिसमें भूतल में बैंक, कैंटीन एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र होगा। प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर श्रमिकों के लिये डोरमेट्री एवं प्रबन्धकीय आवास मौजूद रहेगा।

खुलेगा तकनीकी संस्थान, होंगे शोध

प्लास्टिक पार्क में तकनीकी संस्थान खुलेंगे और शोध भी होंगे। पांच एकड़ में केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सीआईपीईटी) की भी स्थापना होगी। सेन्टर में उद्यमियों के लिये प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के निर्माण के लिये आधुनिक प्लान्ट एवं मशीनरी लगायी जाएंगी। टेस्टिंग, सर्टिफिकेशन तथा रिसर्च की सुविधा भी दी जायेगी। प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क में लगभग 4 एकड़ भूमि आरक्षित की गयी है, जिस पर कच्चे माल की आपूर्ति व भंडारण किया जायेगा।

5000 को मिलेगा रोजगार

प्लास्टिक पार्क में 90 से अधिक फैक्ट्रियां लगेंगी। परियोजना में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 5000 लोगों को रोजगार का सृजित होगा 13 करोड़ का रखेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों के उद्यमी इसे लेकर पूछताछ करने लगे हैं। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल का कहना है कि ‘देश के विभिन्न फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को अब अपने ही घर में काम मिलेगा। औद्योगिक निवेश बढ़ने से आर्थिक गतिविधि भी बढ़ेगी।

सीएफसी सेंटर के लिए खरीदी जाएंगी 13 करोड़ की मशीनें

प्लास्टिक पार्क में छोटे उद्यमियों की सुविधा के लिए कामन फैसिलिटी सेन्टर की स्थापना होगी। 1200 वर्ग मीटर में विकसित होने वाले सेंटर के लिए गीडा प्रशासन 13 करोड़ से अधिक की मशीनें खरीदेगा। यहां छोटे उद्यमी मामूली यूजर चार्ज देकर मशीनों का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही प्लास्टिक दाना के लिए भी एक गोदाम बनाया जाएगा। जिससे उद्यमियों को अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक दाना यहीं उपलब्ध होगा। अभी प्लास्टिक दाना कानपुर, गुजरात या मुंबई से मंगाया जाता है।

बोले गीडा सीईओ

प्लास्टिक पार्क में हर तरह की सुविधा दी जाएगी। कामन फैसिलिटी सेन्टर में करीब 13 करोड़ की मशीनों की खरीदारी की जाएगी। इसमें छोटे उद्यमी अपनी जरूरतों को यूजर चार्ज देकर पूरा कर सकेंगे। केन्द्र से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। तकनीकी संस्थान में छात्र सर्टिफिकेट कोर्स कर रोजगार हासिल कर सकेंगे। वहीं संस्थान में प्लास्टिक उत्पादों के लिए शोध की भी सहूलियत होगी।

पवन अग्रवाल, सीईओ, गीडा

गोरखपुर थाने में अवैध हिरासत में गोला थानेदार निलंबित

गोरखपुर।

गोला थाने में अवैध रूप से युवक को बैठाने के मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गोला थानेदार धर्मेन्द्र कुमार को निलम्बित कर दिया है। वहीं, सीओ गोला अंजनी कुमार पांडेय से स्पष्टीकरण मांगा गया। हालांकि गोला थानेदार की सफाई थी कि मोबाइल लूट के मामले में युवक को बैठाया गया है। जीडी में इसकी लिखापढ़ी न होने पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। इसी के साथ अन्य थानेदारों को भी हिदायत दी गई है।

दरअसल थानों में अवैध तरीके से लोगों को बैठाकर वसूली का भी खेल भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। अगर बात बन गई तो फिर आरोपित भी अलगे दिन थाने से ही छूटकर अपने घर चला जा रहा है। इस तरह की शिकायतों पर शुक्रवार की रात पुलिस के ऑला अधिकारियों ने जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया और थाना में रात में मौजूद लोगों के बारे में जानकारी ली। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा दक्षिणांचल के विभिन्न थानों का निरीक्षण करते हुए आधी रात को गोला थाने पहुंचे तो वहां सिंटू नामक एक युवक बैठाया गया था जिसकी जीडी में कहीं एंट्री नहीं थी।

 

एसएसपी ने फटकार लगाई तो थानेदार ने कहा कि मोबाइल लूट के मामले में पकड़ा गया है पर जीडी में कहीं भी इसका जिक्र न होने पर एसएसपी भड़क गए और वहां से लौटने के बाद उन्होंने गोला थानेदार को निलम्बित कर दिया। उधर, एडीजी अखिल कुमार और डीआईजी जे रवींद्र गौड़ ने भी चिलुआताल और गुलरिहा थाने का निरीक्षण किया हालांकि यहां उन्हें कोई नहीं मिला। अफसरों ने हिदायत दी कि अवैध रूप से किसी को भी रात में थाने पर न रखा जाए। अगर कोई थाना पर है तो उसकी जीडी में लिखा-पढ़ी होनी चाहिए ऐसा न होने पर संबंधित थानेदार के खिलफ कार्रवाई होगी।

केस न दर्ज करने पर भी होगी गोला थानेदार की जांच

गोला से निलम्बित किए गए थानेदार की जांच गाय चोरी के मामले में तीन दिन तक केस न दर्ज करने के मामले में भी होगी। एसएसपी ने बताया कि निलम्बन की कार्रवाई बिना लिखापढ़ी के युवक को बैठाने के मामले में की गई है लेकिन गाय चोरी में देर से मुकदमा लिखने के मामले की भी जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर उसमें भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के पलवल में बैंक गई विधवा महिला को धोखे से ले गया युवक कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया गैंगरेप

पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र में बैंक के काम से आई विधवा महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक नामजद व दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चांदहट थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि पीड़िता 21 अक्टूबर की दोपहर को मोहना गांव स्थित बैंक में आई थी। वापसी में बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान मोहना गांव का रहने वाला भारत बाइक से वहां आया और महिला से घर छोड़ने की बात कही। पीड़िता उसकी बाइक पर बैठ गई। रास्ते में आरोपी किसी बहाने से उसे खेतों में ले गया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद आरोपी के दो अन्य साथी भी वहां पहुंच गए। तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।

 

अश्लील वीडियो बनाने के मामले में चार रिमांड पर

रेवाड़ी। कपड़ा व्यापारी का पिस्तौल के बल पर अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने, रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास मामले में सीआईए पुलिस टीम ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान कोसली की विश्वकर्मा कालोनी निवासी प्रवीन कुमार, सचिन, सुखबीर व भाकली निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि कोसली में कपड़ों के कारोबारी के पास एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी।

मैनपुरी करहल सपा हाईकमान से गुडडू खालसा बैटरी वालों को करहल नगर पंचायत प्रत्याशी बनाए जाने की मांग

अंकित कुमार करहल

करहल : कस्बा निवासी गुड्डू खालसा बैटरी वालों को करहल नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग अनेश यादव पूर्व प्रधान, विपिन पांडे, गुड्डू जेसीबी, सुभाष फौजी, अदनान अली मोहल्ला काजी, अनिल बैनामा लेखक, विकास यादव मानिकपुर वाले, पिंटू, प्रिंस जैन की है।

पूर्व प्रधान अनेश यादव ने सपा हाईकमान से मांग करते हुए कहा कि इस बार करण नगर पंचायत चुनाव में कस्बा निवासी गुड्डू खालसा बैटरी वालों को प्रत्याशी बनाया जाए।

लखनऊ फिल्म में काम करने के लिए देने गई थी स्क्रीन टेस्ट बन गया अश्लील वीडियो

फिल्म में काम दिलाने के बहाने से मॉडल को स्क्रीन टेस्ट के लिए लखनऊ के विभूतिखंड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया गया था। जहां युवती को नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद युवती की आपत्तिजनक हालत में वीडियो और फोटो खींची गईं। जिन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए मॉडल से पांच लाख रुपये की मांग आरोपियों ने की थी। रुपये नहीं मिलने पर आरोपियों ने वीडियो का कुछ हिस्सा इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। यह आरोप लगाते हुए मॉडल ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

मड़ियांव निवासी 21 वर्षीय युवती मॉडलिंग करती है। वह फिल्मों में काम भी तलाश रही है। कुछ वक्त पहले युवती की मुलाकात वैष्णवी फिल्म प्रोडक्शन की दीया वर्मा उर्फ बबिता से हुई थी। बातचीत के बाद दीया ने युवती को काम दिलाने की बात कही थी। पीड़िता के अनुसार उसे स्क्रीन टेस्ट देने के लिए सहारा अस्पताल के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया गया था। जहां पहुंचने पर दीया वर्मा के साथ अनूप ओझा, वरुण तिवारी, आयुष मिश्रा, प्रिया मिश्रा और संदीप विश्वकर्मा भी मौजूद थे।

 

बातचीत के बाद दीया वर्मा ने युवती को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी थी। जिसके बाद युवती बेहोश हो गई थी। कुछ देर बाद होश आने पर मॉडल को कपड़े अस्त व्यस्त मिले। उसने दीया वर्मा से पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बोली। दबाव बनाने पर दीया ने कहा कि तुम्हारा वीडियो बन गया है। इसे वायरल करने जा रहे हैं। अगर बचना चाहती हो तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो। पीड़िता के मुताबिक उस वक्त तो उसने रुपये देने की हामी भर ली थी। गेस्ट हाउस से निकल कर वह किसी तरह घर पहुंची। इसके बाद भी वह काफी सहमी रही। उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे। पांच लाख रुपये देना उसके लिए मुमकिन नहीं था।

ईमेल से भेजा वायरल वीडियो का लिंक

पीड़िता के मुताबिक दीया ने रुपये नहीं मिलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। उसने रुपये के लिए फोन भी किया था। मांग पूरी नहीं होते देख आरोपी ने युवती को ई-मेल से एक लिंक भेजा था। जिसे खोलने पर युवती को उसकी आपत्तिजनक हालत में बनाई गई वीडियो दिखाई पड़ी। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने यह वीडियो ई-मेल के जरिए कई जगह अपलोड कर दी है। युवती के मुताबिक फिल्म में रोल दिलाने और मॉडलिंग असाइनमेंट लगवाने का झांसा देकर आरोपी पहले भी कई युवतियों को ब्लैकमेल कर चुके हैं। इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक मॉडल की तहरीर पर दीया वर्मा, अनूप, वरुण तिवारी, आयुष मिश्रा, प्रिया मिश्रा और संदीप विश्वकर्मा के खिलाफ रंगदारी मांगने, आईटी एक्ट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

आगरा के पिनाहट में करवा चौथ पर पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने लगा ली फांसी

देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में करवा चौथ पर जब पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

आगरा के पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा निवासी सुग्रीव सिंह के छोटे बेटे सोनू (22) और बड़े बेटे रवि (24) दोनों भाइयों की शादी एक साल पहले राजस्थान के धौलपुर निवासी सगी बहनें अंजलि और मंदना से हुई थी। रवि की एक माह पहले पत्नी अंजलि से विवाद हो गया था। इसके बाद मायके वाले दोनों बेटियों को साथ ले गए। रविवार को करवाचौथ पर सोनू ने पत्नी मंदना को फोन कर घर आने को कहा, लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इस बात से क्षुब्ध सोनू ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। देर शाम उसकी मौत का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।