Thursday , October 24 2024

Editor

नहीं चलेगी ओला की मनमानी, ग्राहकों को रिफंड के लिए देना होगा पसंद का विकल्प

नई दिल्ली:केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कहा है कि ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला की मनमानी नहीं चलेगी। सीसीपीए ने कंपनी ग्राहकों को रिफंड के लिए पसंदीदा तरीके का विकल्प चुनने की सुविधा देने का आदेश दिया है ताकि ग्राहक चाहें तो रिफंड सीधे अपने बैंक खाते में या कूपन के जरिये ले सके।

सीसीपीए ने रविवार को आदेश में कहा, ओला अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक की जाने वाली सभी ऑटो राइड्स के लिए ग्राहकों को बिल या रसीद भी दे। इससे सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। सीसीपीए ने पाया कि जब भी ग्राहक ओला एप पर कोई शिकायत दर्ज करता है तो कंपनी अपनी नो-क्वेश्चन-आस्क्ड रिफंड पॉलिसी के तहत केवल एक कूपन कोड देती है। ग्राहक से यह नहीं पूछा जाता कि वह रिफंड किस रूप में चाहता है। यह कूपन कोड अगली राइड के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

ग्राहक अधिकारों का उल्लंघन
सीसीपीए ने माना कि उपरोक्त नियम ग्राहक अधिकारों का उल्लंघन है। नो-क्वेश्चन-आस्क्ड रिफंड पॉलिसी का मतलब यह नहीं है कि कंपनी लोगों को केवल अगली सवारी लेने के लिए इस सुविधा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करे। सीसीपीए ने देखा कि अगर कोई ग्राहक ओला पर बुक की गई ऑटो सवारी के लिए रसीद लेने का प्रयास करता है तो ऐप ऑटो सेवा के नियमों और शर्तों में बदलाव के रसीद देने से मना कर देता है।

2,061 शिकायतें मिलीं
इस साल 9 अक्तूबर तक ओला कैब्स के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर कुल 2,061 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें ज्यादातर शिकायतें बुकिंग के समय से ज्यादा किराया और उपभोक्ताओं को राशि वापस न करने की थीं।

बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के मुंबई-न्यूयॉर्क विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया है। न्यूयॉर्क जा रही इस फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी के बाद सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से भी बयान जारी किया गया। पुलिस के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया प्रवक्ता के मुताबिक, 14 अक्तूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला। इसके बाद सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं।

पहले भी मिली थी धमकी
इससे पहले अगस्त में मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी। विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर ‘उड़ान में बम है’ संदेश लिखा मिला था। इसमें 135 यात्री सवार थे। इसके बाद पायलट ने एटीसी को इस बारे में बताया और तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया था। हालांकि, जांच के बाद धमकी अफवाह साबित हुई थी।

रोने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करती हैं अनन्या पांडे, बोलीं- ‘इससे खूबसूरती बढ़ती है’

अनन्या पांडे अपने फिल्मों और बातों के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। अनन्या को हाल ही में विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म कंट्रोल में देखा गया। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अनन्या पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो साझा करती रहती हैं। अनन्या ने अब अपनी तस्वीरों को लेकर काफी चौंकाने वाली बात कही हैं। अनन्या ने कहा कि उन्हें रोने में मजा आता है क्योंकि इसके बाद वह और भी सुंदर लगती हैं।

रोने के बाद तस्वीर साझा करती हैं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने एक बातचीत के दौरान बताया कि उनको रोना पसंद है। उनकी तस्वीरें बहुत खूबसूरत आती हैं, जब वह रोने के बाद फोटो क्लिक करवाती हैं। अनन्या ने कहा कि कई बार रोने के बाद वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं क्योंकि इससे उनकी सुंदरता और बढ़ जाती है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब अनन्या पांडे ने रोने को लेकर बात की है।

खुद को स्क्रीन पर देखना अजीब लगता है
अनन्या पांडे इससे पहले भी कह चुकी हैं कि अपने आप को जल्दी लोगों के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाती हैं, जिसके कारण उन्हें रोना आ जाता है। वह हमेशा ऐसा करते हैं। ऐसा हमेशा ही होता है और बेहतर होता है इसलिए मुझे लगता है कि ऐसा हमेशा करना चाहिए। अनन्या ने एक बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं स्क्रीन पर खुद को देखने में बेहतर हो गई हूं, लेकिन जब मैंने शुरुआत की थी, तब भी अगर कोई अपने फोन पर मेरा वीडियो देख रहा होता था, तो मैं कमरे से बाहर भाग जाती थी’।

अपनी आवाज सुनना नहीं है पसंद
उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अपनी आवाज सुनना पसंद नहीं है। अनन्या पांडे यह भी कह चुकी हैं कि वह खुद को बड़े पर्दे पर देखते समय भूल जाती हैं कि वहां वे खुद हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या ‘शंकरा’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन भी दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे।

उत्तरी अमेरिका में 20 लाख डॉलर के पार पहुंची वेट्टैयन, रजनीकांत के नाम हुई यह खास उपलब्धि

सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म वेट्टैयन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। भारत में इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, उत्तरी अमेरिका में यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।ताजा आंकड़ों की मानें तो यह फिल्म उत्तरी अमेरिका में 20 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी है। रजनीकांत भारत के उन सितारों में से एक हैं, जिनके प्रशंसकों की संख्या विदेश में भी काफी ज्यादा है। यही वजह है कि उनकी यह फिल्म दूसरे देश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

उत्तरी अमेरिका में हुई फिल्म की इस कमाई के साथ रजनीकांत के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है। अब रजनीकांत सबसे ज्यादा उत्तरी अमेरिका में दो मिलियन यानी 20 लाख डॉलर की कमाई वाली फिल्में देने वाले अभिनेता बन गए हैं। दक्षिण भारत के किसी अभिनेता ने अब तक यह उपलब्धि हासिल नहीं की है।

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी काम किया है। फिल्म हम के कई वर्षों के बाद दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए हैं मंजू वारियर, रितिका सिंह, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, दुशारा विजयन समेत और भी कई शानदार कलाकार हैं। लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन टीज ज्ञानवेल ने किया है। वहीं, अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म को अपनी धुनों से सजाया है।

मल्लिका शेरावत ने ‘बिग बॉस 18’ में किया सलमान खान के गाल पर किस, बोलीं- ‘आप मेरी आंखों में…’

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। इस शो में होने वाले वीकेंड के वार का सभी को इंतजार रहता है। हाल ही में मेकर्स ने शो में मल्लिका शेरावत के आने का प्रोमो साझा किया था, जिसके बाद दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया था। इस शो के वीकेंड के वार में मल्लिका शेरावत आईं। मल्लिका ने इस दौरान सलमान के साथ जो मस्ती और छेड़खानी की उसका वीडियो मेकर्स ने भी साझा किया है। मल्लिका ने मस्ती मजाक के साथ शो में सलमान खान के साथ डांस भी किया।

मल्लिका शेरावत ने किया सलमान का किस
इस वीकेंड के वार में मल्लिका शेरावत सलमान खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस शो में मल्लिका ने सलमान खान को ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ बताया। मल्लिका ने कहा कि आप मेरी आंखों में देखिए न सलमान, आग लग जाएगी। आप मेरी आंखों में, आप मेरे दिल में हो’। इस बात को सुनकर सलमान भी मुस्कुराने लगते हैं। मल्लिका ने सलमान के साथ डांस भी किया और उनके गाल पर किस भी किया। इससे सलमान शर्म से लाल हो जाते हैं।

वीकएंड का वार बना और भी खास
‘बिग बॉस 18’ के पहले वीकेंड का वार में राजकुमार राव, मल्लिका शेरावत और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ लाफ्टर शेफ्स से सुदेश लहरी, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नजर आए। बिग बॉस 18 में ‘विक्की का वो वाला वीडियो’ के सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

लंबे ब्रेक के बाद किया कमबैक
मल्लिका शेरावत ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है। मल्लिका को ‘विक्की का वो वाला वीडियो’ फिल्म में देखा जा रहा है, इसमें उन्होंने चंदा का किरदार निभाया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इन दिनों मल्लिका सिनेमा में अपने अनुभवों को लेकर दिए बयान के कारण काफी चर्चा में रहती हैं।

जब दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह को कहा था ‘बेस्ट किसर’, शाहरुख खान को दिया था ये खास टैग

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की है, जिन्हें उनके प्रशंसक अक्सर दीपवीर के नाम से पुकारते हैं। ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों की केमेस्ट्री एक-दूसरे के साथ बेहद शानदार है, जो दर्शकों को बेहद पसंद है। दीपिका ने एक बार एक बोल्ड कन्फेशन किया था, जिसने प्रशंसकों को चौंका दिया था। एक कैंडिड मोमेंट के दौरान उस समय दीपिका ने बॉयफ्रेंड रहे पति रणवीर सिंह को बेस्ट किसर बताया था। इसके अलावा दीपिका ने शाहरुख खान की भी तारीफ की था।

दीपिका पादुकोण कॉफी विद करण सीजन 6 के प्रीमियर एपिसोड में आलिया भट्ट के साथ नजर आई थीं। एक मसालेदार रैपिड-फायर राउंड के दौरान, होस्ट करण जौहर ने उन्हें अपने मेल सह-कलाकारों को ‘अवॉर्ड’ देने की चुनौती दी। जब उनसे पूछा गया कि सोने का दिल वाला अभिनेता कौन है, तो दीपिका ने बिना किसी देरी के शाहरुख खान का नाम लिया क्योंकि एसआरके अच्छे और दयालु स्वभाव के इंसान हैं।

जब करण ने उनसे पूछा गया कि सबसे अच्छा बॉलीवुड में किसर कौन है, तो दीपिका ने तुरंत उस समय उनके बॉयफ्रेंड रहे पति रणवीर सिंह का नाम लिया। जब दीपिका ने रणवीर का नाम लिया तो करण भी दीपिका के इस जवाब से चौंक गए और मुस्कुराने लगे। दर्शकों को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेमिसाल केमिस्ट्री बेहद पसंद है।

शादी के छह खूबसूरत सालों के बाद, बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, 8 सितंबर, 2024 को अपने पहले बच्चे, एक बच्ची के आगमन के साथ माता-पिता बन गए। जोड़े ने खुशी-खुशी इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट साझा की, जिसमें साफ संदेश था, “स्वागत है, बेबी गर्ल! 8.9.2024। दीपिका की इस पोस्ट के बाद फिल्म इंडस्ट्री, दोस्त, रिश्तेदार और प्रशंसकोंसे प्यार और बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। अपने जीवन के नए अध्याय को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम बायो को “फीड. बर्प. स्लीप. रिपीट” में अपडेट किया।

काम की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आखिरी बार कबीर खान की फिल्म 83 में स्क्रीन साझा किया था, जो 2021 में सिनेमाघरों में आई थी। अब, यह प्यारी जोड़ी रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित कॉप यूनिवर्स की आगामी फिल्म सिंघम अगेन में फिर से साथ नजर आएगी। हाल ही में लॉन्च किए गए ट्रेलर ने पहले ही चर्चा बटोरी है, और यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म में दीपिका-रणवीर के अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों से सजी सिंघम अगेन को दिवाली 2024 के दौरान रिलीज किया जाएगा, जो उत्सव के उत्साह को दोगुना कर देगा।

आज का राशिफल: 14 अक्टूबर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर काम करने के लिए रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई मित्र आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है, इसलिए आप बहुत ही सोच समझकर ही बोले। आपकी तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपका धन यदि कही फंसा हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। जीवनसाथी आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आप किसी से कोई वादा कर सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद की स्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी काम को छोटा या बड़ा समझकर नहीं करना है। आप अपने व्यापार में कमियों को दूर करके आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। आपके भाई से पारिवारिक संपत्ति को लेकर कुछ खटपट होने के संभावना है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर कहनी होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे और परिवार में माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिसे आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको उसमें दर्द व थकान आदि का अनुभव हो सकता है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आप किसी से कोई भी बात गुप्त रखेंगे, तो वह बात उनके सामने जाहिर हो सकती है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने शारीरिक कष्टों पर थोड़ा ध्यान देना होगा, तभी उससे राहत मिलेगी। आप व्यर्थ के कामों में पड़ने के कारण अपने कामों पर ध्यान थोड़ा कम देंगे। संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में किसी जश्न का आयोजन हो सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें, नहीं तो वह बढ़ सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में ढील देने के कारण किसी परीक्षा को दोबारा देना पड़ सकता है। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने कामों को लेकर सावधान रहना होगा, क्योंकि उनके साथ ही उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आप यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उसके मिलने में भी आपको आसानी होगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। आपको बिजनेस में भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो इसका असर उनके प्रमोशन पर पड़ेगा। आपने किसी से कोई वादा किया था, तो आप उसे पूरा कर सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके अंदर प्रेम व स्नेह की भावना बनी रहेगी। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपका कुछ धन यदि डूबा हुआ था, तो आपको मिलने की संभावना है। आपका कोई मित्र आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश करेगी, जिससे आप पूरा अवश्य करेंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर बेवजह टेंशन बनी रहेगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको व्यावसायिक योजनाओं को प्राथमिकता देनी होगी, लेकिन पारिवारिक समस्याएं आज बढ़ सकती हैं, जो आपके लिए सिरदर्द बनेगी। इन्वेस्टमेंट को करने से पहले अपने परिवार पर सदस्यों से बातचीत करने की आवश्यकता है। आपके पिताजी किसी की सलाह पर चलेंगे, तो वह कारगर सिद्ध होगी। आप परिवार के सदस्यों को लेकर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके बिजनेस की योजनाओं की शुरुआत धीमी रहेगी, जिस कारण आपको धन को सेविंग करने के लिए अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। आपको अपनी योजना पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके चारों का वातावरण खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोग अपने काम से काम ही मतलब रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। यदि परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कुछ समस्या दिखे, तो वह आने वाले समय में बढ़ेगी और आपको समस्या देगी। जीवनसाथी से यदि कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह काफी हद तक दूर होगा। आप अपनी घरेलू समस्याओं को मिल बैठकर दूर करेंगे। आपकी यदि कोई डील लटकी हुई थी और वह फाइनल होने वाली थी, लेकिन वह अंत समय में लटक सकती है, जो आपको थोड़ा टेंशन को बढ़ा सकती है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके अधूरे काम पूरे होने से आपको खुशी होगी। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, जिन्हे आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करेंगे मात दे सकेंगे। वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। आप अपनी शौक और मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपकी किसी पुरानी गलती पर्दा उठ सकता है, जिसके कारण आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है। आपकी जल्दबाजी की आदत के कारण आप संतान के करियर को लेकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आप कामयाब अवश्य होंगे, लेकिन आपने यदि किसी से धन उधार लिया तो आपको उसे उतारने में समस्याएं आएगी। आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाने में कामयाब रहेंगे, जिसमें आपके सहयोगी भी आपका पूरा साथ देंगे। आपके किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं।

अमेरिकी छात्रा के लिए भगवान बने कतर एयरवेज के सीईओ; मुसीबत में की ऐसी मदद कि अब हो रही हर ओर तारीफ

कभी-कभी जब आप मुसीबत में फंसे हों और कोई ऐसा व्यक्ति आपकी मदद कर दे जिसे आप जानते भी न हों तो वो भगवान से कम नहीं होता। ऐसा ही कुछ अमेरिका की एक छात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ। यहां 20 साल की छात्रा जूलिया जारोस्लावस्की बैंकॉक से यूएस लौटते समय मुसीबतों में फंस गई। दरअसल, जूलिया को भरोसा था कि बैंकॉक से शिकागो लौटते समय आसानी से उसे फ्लाइट मिल जाएगी। लेकिन कतर से दोहा की उड़ान को लेकर बोर्डिंग के आखिर में उसे पता चला कि उड़ान में सीटें नहीं है। जिसके बाद वह परेशानी में पड़ गई। आखिर में वहां उसकी मदद कतर एयरवेज के एक सीईओ ने की।

लगा था आराम से शिकागो पहुंच जाऊंगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकागो की 20 वर्षीय छात्रा जूलिया जारोस्लावस्की ने ईमेल के जरिए बताया कि थाईलैंड से अमेरिका लौटने के दौरान दोहा, कतर के लिए उड़ान भरने के बाद, उसे उसी दिन शिकागो के लिए स्टैंडबाय उड़ान भरने की उम्मीद थी। शुरू में जब उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि उसे घर जाने के लिए उड़ान भरने में कोई समस्या नहीं आएगी। क्योंकि उस वक्त तक दोहा से शिकागो की उड़ान में बहुत सारी सीटें उपलब्ध थीं। लेकिन आखिर में बोर्डिंग के आखिर में एयरलाइन कर्मियों ने उसे बताया कि उड़ान की सारी सीटें भर चुकी हैं। इसके अलावा, बाकी किसी भी उड़ान में सीटें खाली नहीं हैं।

कॉफी शॉप में मिले कतर एयरवेज के सीईओ
जूलिया ने बताया कि वह बुरी तरह से थक चुकी थी, ये सुनते ही उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इतना ही नहीं उसकी आंखों से आंसू निकल आए। जिसके बाद उसने बेहतर कनेक्शन वाली वैकल्पिक उड़ानों की खोज शुरू की लेकिन पाया कि आने वाले दिनों में दोहा से शिकागो की उड़ानें पूरी तरह से बुक थीं। ऐसे में बुरी तरह से परेशान जूलिया को एक रात एयरपोर्ट पर ही बितानी पड़ी। इसी दौरान भूख लगने पर वह एयरपोर्ट पर एक कॉफी की दुकान में गई। वहां उसने खाने के लिए ऑर्डर दिया। इस दौरान उसके चेहरे को देखने से पता लग रहा था कि वह परेशान है, उसकी आंखे डबडबाई हुईं थी। खाने के दौरान वह एक ऐसे व्यक्ति से एक सीट दूर बैठी जो उसकी ओर मुंह करके ही बैठा था। जूलिया को परेशान देख उसने जूलिया से परेशानी का कारण पूछा।

श्रीलंका में दोबारा खोले जाएंगे पुराने हाई-प्रोफाइल मामले, दिसानायके सरकार ने जारी किया फरमान

श्रीलंका की नई सरकार अब कुछ पुराने हाई-प्रोफाइल मामलों को लेकर सख्त होती हुई दिख रही है। दिसानायके सरकार ने पुलिस को एक बार फिर इन मामलों की जांच करने के आदेश दिए है। इन मामलों में सबसे प्रमुख रूप से 2019 ईस्टर संडे आतंकी हमले और 2005 में तमिल अल्पसंख्यक समुदाय के पत्रकार की हत्या शामिल है। बता दें कि पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर ने पिछले मामलों की फिर से जांच करने का वादा किया था।

पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी
श्रीलंकाई सरकार के इस आदेश के बाद पुलिस प्रवक्ता निहाल थलदुवा ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रालय ने कार्यवाहक पुलिस प्रमुख से कहा है कि इन मामलों की फिर से जांच की जानी चाहिए। जिन मामलों की फिर से जांच की जानी है, उनमें 2015 में सेंट्रल बैंक बॉन्ड जारी करने में कथित घोटाला शामिल है, जिसके लिए तत्कालीन राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की सरकार को दोषी ठहराया गया था, और 2019 ईस्टर संडे आतंकी हमले जिसमें 11 भारतीयों सहित 270 से अधिक लोग मारे गए थे।

इन मामलों के मिलेगी प्राथमिकता
इसके साथ ही पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कैथोलिक चर्च ने उन हमलों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिनका आरोप है कि पिछली सरकारों ने राजनीतिक रूप से प्रेरित कवर-अप किया था। जिन अन्य मामलों की जांच की जानी है। इसमें 2005 में तमिल अल्पसंख्यक समुदाय के पत्रकार डी शिवराम की हत्या और 2006 में एक तमिल अल्पसंख्यक शिक्षाविद का अपहरण और लापता होना शामिल है, जो उस समय पूर्वी विश्वविद्यालय का प्रमुख था। उत्तरी राजधानी जाफना में 2011 में दो राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ताओं का लापता होना भी सूची में है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी, दुर्गा पूजा पंडालों को 35 बार बनाया गया निशाना

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हालात ये हैं कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग शांति से दुर्गा पूजा उत्सव भी नहीं मना पाए और दुर्गा पूजा पंडालों को कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाने की 35 घटनाएं हुईं। पुलिस ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के दौरान बीते एक महीने में पूरे देश में दुर्गा पूजा पंडालों में 35 अप्रिय घटनाएं हुई हैं।

17 लोगों को गिरफ्तार किया गया
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही बांग्लादेश के प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर में मां काली का मुकुट चोरी होने की घटना घटी थी। यह मुकुट प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में बांग्लादेश दौरे पर मां काली की प्रतिमा को भेंट किया था। ढाका के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मोहम्मद मोइनुल इस्लाम ने बताया कि ‘1 अक्तूबर के बाद से दुर्गा पूजा पंडालों में 35 अप्रिय घटनाएं दर्ज हुई हैं। इन मामलों में 11 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 24 मामले जनरल डायरी में दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।’

आईजीपी इस्लाम ने आश्वासन दिया कि पुलिस के पास घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों का रिकॉर्ड है और कहा कि इन घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले गुरुवार को ढाका से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चटगांव के जत्रा मोहन सेन हॉल में दुर्गा पूजा मंडप के मंच पर आधा दर्जन लोगों ने इस्लामी क्रांति का आह्वान करते हुए एक गीत गाया, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हुई और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की गई। इस घटना को लेकर आईजीपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

चटगांव की घटना पर हिंदू समुदाय में रोष
इस बीच, सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संघ (बीएसएस) ने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुख सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमा, नौसेना प्रमुख एडमिरल एम नजमुल हसन और वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल हसन महमूद खान ने शुक्रवार को ढाका में रमना काली मंदिर का दौरा किया। युवा और खेल सलाहकार आसिफ महमूद सजीब भुइयां ने शुक्रवार को खुलना में गल्लामारी हरिचंद टैगोर मंदिर और बागमारा गोविंदा मंदिर में दुर्गा पूजा पूजा मंडपों में हिंदू समुदाय के सदस्यों के साथ शुभकामनाएं साझा कीं। रविवार को मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में स्थित प्रमुख शक्तिपीठों में से एक, सदियों पुराने ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर का दौरा करेंगे।