Friday , October 25 2024

Editor

जौनपुर मे विदुषी हुई सम्मानित

 

जौनपुर। जिले की सुर कोकिला विदुषी वर्मा को अंतर्राष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा ,वाराणसी में आयोजित रामायण कॉन्क्लेव में डॉ. नीलकंठ तिवारी (राज्य मंत्री, संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य ) (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया।
विदुषी को यह सम्मान सुबह- ए -बनारस में दिए गए सांगीतिक योगदान के लिए मिला। विदुषी मूलतः त्रिलोचन बाजार की निवासिनी है। विदुषी वर्तमान में सनबीम इंग्लिश स्कूल ,भगवानपुर वाराणसी में कक्षा नौवीं की छात्रा है।
ख्यातिलब्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित देवाशीष दे के देख -रेख में विदुषी संगीत की बारीकियां सीख रही हैं। विदुषी के भजन संग्रह राम नाम का अमृत पी ले, हे गणेश देवा, महादेव, जय-जय यशोदा के लाला एवं गंगा बहती जाये सबसे कहती जाये समेत अनेक एल्बम यूट्यूब पर आ चुके हैं।
संजय कुमार की रिपोर्ट

जौनपुर सपा कार्यकर्ताओ में जमकर हुई मारपीट, वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल

जौनपुर। सपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिन्द के स्वागत में उमड़े सपाईयों के हुजुम में उस समय भगदड़ मच गया जब लखौवा बाजार के पास काफिले में शामिल वाहनों को ओवरटेक करने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों में जमकर माlरपीट और धक्का मुक्की शुरू हो गयी।
पूरे वारदात का वीडियों सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। पीटा गया कार्यकर्ता मनोज यादव ने मल्हनी के विधायक लकी यादव और उसके समर्थको पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
हलांकि लकी यादव ने मीडिया को बताया कि वे घटना के समय मौजूद नही थे, मुझे बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है।
लेकिन वीडियों में खुद लकी यादव व उनकी गाड़ियां नजर आ रही है। बीच बचाव करते जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव भी दिखाई पड़ रहे है।
जिले में समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है। डॉ. मनोज यादव ने कहा शनिवार को नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिन्द के साथ चाँदा से चल रहे थे। मल्हनी के लखऊवा में पहुँचते ही विधायक लकी यादव के साथ चलने वाले लोग हमारे गाड़ी को जबरजस्ती ओवरटेक करने की कोशिश करने पर हमने गाड़ी रोककर सम्मान से लकी यादव से अपने आदमियों को मना करने की अनुरोध किया परंतु विधायक लकी यादव ने हमारे ऊपर हाथ छोड़ दिये।
संजय कुमार की रिपोर्ट

प्रदेश में आईएएस के हुए तबादले

*अनुज कुमार झा(IAS 2009) DM अयोध्या प्रतीक्षारत किए गए*

*नीतीश कुमार (IAS 2010) DM बरेली से DM अयोध्या बने*

*सत्येंद्र कुमार (IAS 2013) DM महोबा से DM महराजगंज बने*

*संजय कुमार सिंह-I (IAS 2012) विशेष सचिव नियुक्ति से DM फरुखाबाद*

*उज्ज्वल कुमार (IAS 2012) DM महराजगंज से प्रतीक्षारत किए गए*

*मानवेन्द्र सिंह DM फरुखाबाद से DM बरेली*

*रविंद्र कुमार (IAS 2011) DM बुलंद शहर से DM झाँसी बने*

*चंद्र प्रकाश सिंह (IAS 2012 DM कासगंज DM बुलंदशहर बने*

*हर्षिता माथुर (IAS 2013)VC बुलंद शहर से DM कासगंज बनी*

*मनोज कुमार (IAS 2012) विशेष सचिव पर्यटन से DM महोबा बने*

*नेहा प्रकाश (IAS 2012) विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से DM श्रावस्ती बनी*

*टी॰के॰ शीबू (IAS 2012) DM श्रावस्ती से DM सोनभद्र बने*

सागर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने पर 38 गैस सिलेंडर जप्त

_
समस्त प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई करने के मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा सागर जिले में भी माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी परिपेक्ष में आज चितौरा बस स्टैंड पर स्थित आशीष सीमेंट स्टोर, आशीष किराना स्टोर से अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में रिफिल किए जाना पाया गया। साथ ही बिना दस्तावेज के घरेलू सिलेंडरों का भारी मात्रा में स्टॉक करके रखा गया था, जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन था इसलिए आशीष किराना के प्रोपराइटर आकाश जैन से गैस रिफेल किट सहित कुल 38 गैस सिलेंडर जप्त किए गए। जिसमें 33 सिलेंडर 14.2 किलोग्राम क्षमता के एवं 5 सिलेंडर 5 किलोग्राम क्षमता वाले थे।
उक्त कार्रवाई कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन के द्वारा की गई।

किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं की प्रारंभ -सांसद श्री सिंह

किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं की प्रारंभ
-सांसद श्री सिं
_
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वितरित की गई राशि
_
किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है। जिनके माध्यम से हमारे किसान भाई अपनी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए अग्रसर है । उक्त विचार सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 की राशि वितरण कार्यक्रम में स्थानीय रविंद्र भवन में व्यक्त किए ।

इस अवसर पर श्री हीरा सिंह राजपूत ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री राकेश अहिरवार, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा सहित अधिकारी पीएम किसान मौजूद थे।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के मिंटो हाल से आज वन क्लिक के माध्यम से सागर जिले के दो लाख से अधिक किसानों के खाते में 5 करोड़ से अधिक की राशि वितरित करने के कार्यक्रम में सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि यह राशि दीपावली के उत्सव मनाने में अत्यंत कारगर होगी ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान हमेशा किसानों की चिंता करते हैं और इसी चिंता के चलते उनको लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की ग्ह्मं उन्होंने कहा कि अब इस योजना के तहत सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार विकास पर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के पूर्व में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के स्वागत संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया जबकि आभार श्रीमती सपना त्रिपाठी ने माना

2 लाख 72 हजार किसानों को 5 करोड़ 88 लाख की राशि की गई हस्तांतरित

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की द्वितीय किस्त के क्रम में 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रुपये का वितरण आज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मिन्टो हाल भोपाल से किया गया।

सागर जिले के कुल 2 लाख 72 हजार 073 हितग्राहियों को कुल 5 करोड़ 88 लाख रुपये मुख्यमंत्री श्री चौहान के व्दारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण कर लाभ दिया गया ।

जिला स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाकर लाइव प्रसारण लैपटॉप एवं एलईडी के माध्यम से किया गया । मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष में 2 बार 2000 रुपये प्रति छमाही के मान से कुल 4000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है । यह योजना सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में ( जिला सागर सहित ) 26 सितम्बर 2020 से लागू है ।

सागर मंगलवार से 178 सहकारी समितियों पर विक्रय होगा खाद, यूरिया, डीएपी

मंगलवार से 178 सहकारी समितियों पर विक्रय होगा खाद, यूरिया, डीएपी

-कलेक्टर श्री आर्य

खाद, यूरिया, डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता किसान भाई न हो चिंतित

ग्राम के नजदीक स्थापित समितियों में ही खाद उपलब्ध कराया जाएगा

सागर 23 अक्टूबर 2021
किसान भाइयों को समय पर एवं सुगमता से खाद यूरिया डीएपी उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंगलवार से जिले की समस्त प्राथमिक सहकारी समितियों में उर्वरक वितरण की व्यवस्था की जावे । इसके लिए सोमवार को दोपहर तक जिले की समस्त प्राथमिक सहकारी समितियों में उपलब्धता सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इसके साथ 100 से अधिक निजी दुकानों पर भी खाद यूरिया डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। जिससे किसान भाई निजी दुकानों से भी आवश्यकतानुसार खाद यूरिया खरीद सकेंगे ।

कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले के लिए शासन द्वारा पर्याप्त यूरिया डीएपी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और आने वाले दिनों में समस्त समिति स्तर पर मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चिता की जा रही है । कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले में 178 प्राथमिक सहकारी समितियां हैं। जिसमें नगद एवं क्रेडिट के रूप में खाद यूरिया का विक्रय किया जा सकेगा । उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले में 100 से अधिक निजी दुकानें भी खाद यूरिया का वितरण कर रही है ।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि 1080 मीटिक टन पीपीएल डीएपी, 2000 मेट्रिक टन मोजेक डीएपी ,1800 मी टन एनपीके कोरोमंडल एवं 2031मिटिक टन डीएपी की रेक शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है ।जो एक-दो दिन में सागर में समस्त दुकानों पर उपलब्ध होगी ।

उन्होंने समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह में न आए। जिले में भरपूर मात्रा में खाद यूरिया डीएपी उपलब्ध है और उपलब्धता की सुनिश्चित की जा रही है।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के समस्त किसान भाइयों से अपील की कि जिले स्तर पर स्थापित डबल लॉक की दुकानों पर न आए उनको उनके ग्राम की नजदीकी स्थापित समितियों में ही खाद उपलब्ध कराया जाएगा।

सागर देवरी में खाद यूरिया पर्याप्त, सोसाइटी से मिलेगी खाद एवं यूरिया –एसडीएम श्री मिश्रा

 

देवरी(सागर) डबल लॉक वितरण व्यवस्था में आ रही परेशानी को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा द्वारा बताया गया कि सागर कलेक्टर के निर्देशानुसार अब सोमवार के बाद से सोसायटी से खाद एवं यूरिया का वितरण किया जाएगा देवरी में खाद यूरिया पर्याप्त मात्रा में आ गया है खाद की अब किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी देवरी में डबल लॉक से वितरण शुरू हो गया है कलेक्टर के निर्देश अनुसार सोमवार के बाद से सोसाइटी के माध्यम से भी खाद यूरिया का वितरण प्रारंभ हो जाएगा आपके पास की सोसाइटी से ही आपको खाद यूरिया आसानी से मिलने लगेगा किसी प्रकार से किसान भाई घबराए नहीं अफवाह में ना आए कि खाद की किसी भी प्रकार की कमी है खाद पर्याप्त मात्रा में है खाद वितरण दिवस मैं आपको पात्रता के अनुसार खाद उपलब्ध हो जाएगा रविवार के दिन डबल लॉक से खाद का वितरण किया जाएगा यदि आप रविवार के दिन नहीं आ सकते हैं तो घबराएं नहीं एक-दो दिन में सोसाइटी के माध्यम से आपके सोसाइटी में खाद का वितरण प्रारंभ हो जाएगा

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा ने किसान भाइयों से अपील की है कि वह किसी भी स्थिति में चिंतित ना हो उनको हर स्तर पर खाद यूरिया एवं डीएपी कांपलेक्स एनपीके उपलब्ध कराया जाएगा खाद यूरिया की रैंक निरंतर प्राप्त हो रही है जिसके माध्यम से समस्त समितियों एवं डबल लॉक में उपलब्ध कराई जा रही है जिसके माध्यम से लगातार वितरण भी किया जाएगा

मैनपुरी करहल उपजिलाधिकारी नरेंद्र सिंह यादव ने हटवाया अवैध कब्जा

करहल उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह यादव ने तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा धारकों पर शिकंजा कसकर ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाना शुरू कर दिया है । शनिवार को उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह यादव व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने गांव सिमरऊ में युवक मंगल दल की भूमि व खाद गड्ढों की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया । उपजिलाधिकारी ने गांव नगला भूरे में चक मार्ग की पैमाइश करवा कर सीमांकन करवाया है । उन्होंने अवैध अतिक्रमण करने बालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण न करें ।

रिपोर्ट अंकित कुमार पत्रकार करहल

मैनपुरी करहल 2022 में बनेगी सपा की सरकार : एमएलसी अरविंद प्रताप यादव

 

करहल : शनिवार को एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने करहल में एक प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया । एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से से किसान नौजवान परेशान है । 2022 के विधान सभा चुनाव में आम आदमी ने सपा के पक्ष में वोट करने का मन बना लिया लिया है । उन्होंने कहा 2022 में समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी ।
प्रतिष्ठान के उद्घाटन की बेला पर अजब सिह यादव दरोगा जी , प्रदीप पाल , रवि यादव , लालू यादव , रोमांशु यादव ,शैलेन्द्र यादव ,संजीव कुमार नीटू, आजम खां , मिर्जा अकील वेग , भारत टेलर , अदनान , आकिब समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

*रिपोर्ट अंकित कुमार पत्रकार करहल

मेनपुरी करहल भाजपा मंडल अध्यक्ष कलपेन्द्र भारतीय की सराहनीय पहल

 

*100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगने पर भाजपा पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

भाजपा जिला मंत्री मनोज कश्यप, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुवनेश यादव, वीरेंद्र पांडेय, गगन दुबे के सराहनीय प्रयास

करहल। कोरोना की 100 करोड़ वैक्सीन की डोज पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया है और टीका लगवाने आये लोगों से अनुभव साझा किया ।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र पाण्डेय ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुवनेश यादव , जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंद गुप्ता , भाजपा मंडल अध्यक्ष कलपेंद्र भारती ,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गगन दुबे , एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कन्हैया रावल, भाजपा मंडल मंत्री सुमित चंदेली, भाजपा मंडल मंत्री दीपू राठौर, युवा मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष ललित सोलंकी, एससी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राहुल दिवाकर, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, युवा मोर्चा मंडल मंत्री उत्कर्ष पांडेय, एससी मोर्चा मंडल महामंत्री अखिलेश, एससी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष करण, मंडल आईटी प्रमुख किशन, भाजपा मंडल मंत्री शीष कश्यप, विष्णु रावल, मौजूद रहे ।

*रिपोर्ट अंकित कुमार पत्रकार करहल 8218954174*