Friday , October 25 2024

Editor

खंड अधिकारी रामनगर ने बहरामघाट के बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को बाटी राहत सामग्री

 

*रामनगर/बाराबंकी
माधव संदेश:-बाराबंकी की तहसील रामनगर के अंतर्गत विकासखंड अधिकारी अमित त्रिपाठी की अध्यक्षता में बहरामघाट के तराई क्षेत्र के बाढ़ से पीड़ित गांवों में आज कोरिनपुरवा, परसादीपुरवा, में लाई चना,केला,बिस्कुट, व पूड़ी सब्जी अचार का वितरण बाढ़ में फसे लोगो को खंड अधिकारी व ग्राम सचिव के द्वारा वितरित किया गया है।
खंड अधिकारी से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया अब बाढ़ रुकी हुई है पानी कम हो रहा है,उन्होंने कहा सभी ग्राम सचिव को तैनात किया गया है।GRS सफाईकर्मी की टीम लगा दी गई है।बीती रात्रि में भी खाने के पैकेट हमने स्वयं बाटे है।और बताया प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है।सोलर लाइट ग्रामीणों को देने की व्यवस्था की जा रही है।मिट्टी का तेल उपलब्ध नही हो पा रहा है।
कहा बाढ़ पर अब पूरी तरह से नियंत्रण है।अमित त्रिपाठी ने कहा रामनगर बहरामघाट के कोरिनपुरवा पानी से चारो तरफ घिरा है।नाव से जाने पर ही वहाँ पर पहुचा जा सकता है।उन्होंने बताया वहाँ कुल 40 परिवार है सभी सदस्य सुरक्षित है। नाश्ते का वितरण कराया जा रहा।दोपहर दो बजे के बाद खाने की भी व्यवस्था की गई है। बाढ़ राहत सामग्री बाटने में उपस्थित एडीओ पंचायत, लेखपाल, प्रधान , सचिव सहित सभी स्टाफ नाव से राहत सामग्री देने पहुँचे है। कोई अस्वस्थ नही है। नरेगा द्वारा निर्मित खड़ंजा ऊचाई पर होने के कारण बंधे का काम कर रहा है। रात्रि मे कुछ लोग इसी पर विश्राम भी करते है। कल से आज के बीच मे लगभग एक से डेढ़ फिट पानी घट गया है।
*रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/प्रभारी बाराबंकी*

हरदोई बेटियों ने संभाली अधिकारियों की जिम्मेदारी, समझी प्रशासनिक व्यवस्था

.
#हरदोई: सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे नायिका इवेंट के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह के दिशा निर्देश में जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा #नायिका मेगा इवेंट का आयोजन कर बालिकाओं को प्रशासनिक पदों पर एक दिन की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि इस तरह समाज की बालिकाओं और महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। यूपी में बालिकाओं और महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन के उद्देश्य से नायिका इवेंट के तहत महिला कल्याण विभाग की महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय व जिला समन्वयक पल्लवी मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम की देखरेख की गई।

जनपद से विभिन्न बेटियों को अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें एक दिन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर अदिती शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक शिल्पी पाल, जिला पंचायतराज अधिकारी सलोनी बाजपेई, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अतिया निशात, जिला सूचना अधिकारी अनुज्ञा सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी स्नेहा शर्मा, जेल अधीक्षक सौम्या, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रव्या जैन, बाल विकास परियोजना अधिकारी, भरखनी साधना, बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मिताली, बाल विकास परियोजना अधिकारी माधोगंज, बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहाबाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी कोथावा मुस्कान, आदि को पदभार  ग्रहण करते हुए एक दिन के लिए कामकाज की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर अधिकारियों सहित विभाग का अन्य कर्मचारी व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

मथुरा सीडीओ नितिन गौड़ व सीएमओ डा रचना गुप्ता द्वारा संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन का किया गया सघन निरीक्षण

 

वृंदावन /- मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ द्वारा एन एस 1 एलाइजा मशीन द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए सैंपल भेजने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ब हॉस्पिटल मैनेजर को निर्देशित किया गया|

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के जैन ने एपिडेमिक के समय में भी कई चिकित्सा अधिकारी के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने की शिकायत की इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को उपस्थित होने लिए एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रचना गुप्ता द्वारा सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया वह बैड की उपलब्धता की समीक्षा की| समीक्षा के दौरान महिला वार्ड पूरी तरह खाली पाया गया इस पर सी एम ओ द्वारा सी एम एस को इसमें भी डेंगू एवम बुखार के मरीज भर्ती कराने हेतु निर्देशित किया गया |
पूरे चिकित्सालय में 70 मरीज भर्ती पाए गए सभी मरीज चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट थे तथा उनको स्वास्थ लाभ हो रहा था , सभी मरीज भोजन व्यवस्था से भी संतुष्ट थे |साथ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई-पाई गई |
इससे पूर्व प्रात 11 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रचना गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन का भ्रमण किया यहां विधायक निधि से प्राप्त एक्स-रे मशीन संचालन हेतु निरीक्षण किया गया ,पूछने पर बताया गया कि मशीन के सभी सामान उपलब्ध न होने की वजह से मशीन का संचालन नहीं पा रहा है जबकि यहां टेक्नीशियन तैनात कर दिया गया है|
सी एम ओ ने स्वास्थ्य केंद्र के ऊपरी मंजिल के वार्डों में डेंगू एवम बुखार के मरीज भर्ती करने के निर्देश दिए|

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

माफियाओं से मिल पुलिस ने पत्रकारों को फर्जी केश में भेजा जेल

 

केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने पीड़ित पत्रकारों को फर्जी केस में फंसा कर जेल पर सुरक्षा की मांग को उठाई आवाज

माधव संदेश/पंकज शाक्य

नजीबाबाद/बिजनौर – पुलिस ने बिना जांच किये ही दो पत्रकार को संगीन धाराओं में भेजा जेल। लेकिन पुलिस की इस बेतुकी कार्य सैली से जनपद सहित पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आज आक्रोश देखने को मिल रहा है। पत्रकारो के जेल जाने के बाद सम्पूर्ण जिले व प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मीडिया संगठन आगे की रणनीति तय करेंगे।
केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने बताया कि नजीबाबाद में दबंग लोगो द्वारा सट्टे का खेल पुलिस की मिलीभगत से काफी समय से चल रहा था। जिस बारे में कई बार पत्रकारो ने पुलिस को इस मामले से अवगत भी कराया था। परन्तु पुलिस के द्वारा कभी भी कोई एक्शन नही लिया गया था। जिसके बाद 18 /10/2021,समय रात्रि 9 बजे के लगभग पत्रकार शाही अराफात सैफी अपने साथी के साथ सट्टा माफयाओ के गढ़ में ही पहुँच गए। जहां सट्टे माफिया रेलवे कॉलोनी के एक मकान में सट्टा खेल रहे थे। जब पत्रकार कैमरे द्वारा कवरेज करने लगे, तो सट्टा माफयाओ ने पत्रकारों के साथ मारपीट कर उन्हें अंदर ही बंद कर लिया। मौका पाकर जैसे तैसे किसी तरह मीडिया बंधुओ ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन रसूखदार सट्टा माफियाओ ने जिनकी पुलिस के साथ पहले से ही मिलीभगत थी। जिन्होंने ऐसा झूठा खेल रचा कि पुलिस वालों ने पत्रकारो के विरुद्ध एक फर्जी केस बनाकर उल्टा मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भिजवा दिया। केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन को सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत पर ही यह जुए सट्टे का खेल खेला जाता था। पत्रकारो के जेल जाने के बाद पत्रकारो पत्रकारों में रोष फैल गया उसके बाद पत्रकारों द्वारा बनाई गई सट्टे की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई। जो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा जिसमे वहां पर बैठे व्यक्तियों के हाथ मे तास के पत्ते और पैसे साफ-साफ दिखाई दे रहे है। हाथ मे पैसों का होना और दूसरे के हाथ मे तास के पत्तो की गड्डी इस बात का बहुत बड़ा सबूत है। यहां पर बहुत बड़ी संख्या में जुआ और सट्टा खेला जाता है। उक्त वीडियो को देखकर शासन प्रशासन अंदाजा लगा सकता है कि वहां कौन सा खेल खेला जा रहा था। जबकि नजीबाबाद थाना प्रभारी कह रहे है वहा पर विदाई पार्टी चल रही थी। अगर वहां विदाई पार्टी चल रही थी तो वीडियो में तास और पैसे कहा से आये ? सबसे बड़ा सवाल है, विदाई पार्टी में खाना खाया जाता है या जुआ खेला जाता है। लेकिन वीडियो में सच्चाई साफ दिखाई दे रही है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि पुलिस की मिलीभगत यह सब काफी लंबे समय से चालू था सट्टा। जिसको छिपाने के लिए निर्दोष पत्रकारो को झूठा केस बनाकर जेल भेजा गया था ताकि दूसरा कोई भी पत्रकार डर की वजह से आगे से न्यूज़ न बना सके। उच्चस्तरीय शासन प्रशासन के द्वारा इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है लेकिन नजीबाबाद पुलिस ने निर्दोष पत्रकारों को झूठे केस में फंसा कर जेल भेज कर लोकतंत्र की हत्या की है। पत्रकारो से उनका मौलिक अधिकार छीना है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो जनपद में केवल माफयाओ का राज हो जायेगा।
इसलिए केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के माध्यम से राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने पुलिस के उच्च स्तर के अधिकारियों से मांग की है इस मामले की सही जांच करा कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के माध्यम से राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने कहा कि अगर पीड़ितों को न्याय नही मिला तो जिले भर के सम्पूर्ण पत्रकार अब धरना प्रदर्शन करेगे। जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।

लोकापर्ण की समस्त व्यवस्था समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी हरदोई

 

हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में रू0-लगभग 207 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मेडिकल कालेज का 25 अक्टूबर 2021 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा होने वाले वर्चुवल लोकापर्ण के सम्बन्ध में मेडिकल कालेज की जा रही साफ -सफाई, मंच, साउंड आदि तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित होने लोकापर्ण के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य डा0 वीणा गुप्ता को निर्देश दिये कि मंच पर मा0 जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की उचित व्यवस्था करायें तथा पत्रकार बन्धुओें के बैठने के लिए मीडिया गैलरी बनवायें। जिलाधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से कहा कि तीनों एलईडी इस प्रकार लगवायें जिससे मा0 जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बन्धु एवं सभागार में उपस्थित अन्य लोग ठीक से देख कर मा0 प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुन सकें और साउंड आदि को पहले से चेक करालेें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में रहकर सम्बन्धित लोगों के माध्यम समस्त व्यवस्थायें लोकापर्ण से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रधानाचार्य एवं अपर जिलाधिकारी बन्दना त्रिवेदी से कहा कि नगर मजिस्टेट के साथ से समन्वय बनाकर मा0 जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकार बन्धुओं को लोकापर्ण आमंत्रण पत्र समय से उपलब्ध कराये
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव जिलासंबाददाता दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
साथ में शिवम कुमार अस्थाना

फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अब होगा अयोध्या कैंट योगी सरकार का फैसला

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने रामनगरी अयोध्या में एक और काम किया है। भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए नींव का काम पूरा होते ही अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर ‘अयोध्या कैंट’ रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसका आदेश भी कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला करने के साथ ही नाम बदलने के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार के पास आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के लिए भेजा है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही आधिकारिक बदलाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह बड़ा कदम माना जा रहा है। फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने का कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में इससे पहले भी भारतीय इतिहास में बड़े नामवर लोगों के नाम पर सड़क, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों के नाम में परिवर्तन किया गया है।

इटावा आस्था चतुर्वेदी बनी एक दिन उपजिलाधिकारी सदर

 

मिशन शक्ति के मेगा इवेंट “नायिका” के तहत आस्था चतुर्वेदी को एक दिन का एसडीएम सदर बनाया गया

एसडीएम सदर एन राम ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने और उन्हें आत्म निर्भर बनने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आज आस्था चतुर्वेदी को एक दिन का एसडीएम सदर बनाया गया है

एक दिन की एसडीएम आस्था चतुर्वेदी ने एसडीएम कार्यालय के आये कई फरियादियों की बात सुनी और उनपर जरूरी दिशा निर्देश देकर कर उचित कार्यवाही करने के निर्देशित किया

गोरखपुर पुलिसवाला बताकर बदमाशों ने व्यापारी से डेढ़ लाख लूटे

गोरखपुर, गोलघर में काली मंदिर के पास शनिवार को पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने महराजगंज जिले के रहने वाले व्यापारीसे 1.50 लाख रुपये लूट ल‍िए। वारदात के बाद बदमाश बाइक से धर्मशाला की तरफ फरार हो गए।व्यापारी के सूचना देने पर क्राइम के साथ पहुंचे एसपी सिटी छानबीन कर रहे हैं।
महराजगंज जिले के नौतनवां निवासी योगेंद्र नाथ चौधरी की कस्बे में चौधरी मोबाइल के नाम से दुकान है। शनिवार की सुबह योगेंद्र नाथ खरीदारी करने गोरखपुर आए। धर्मशाला के पास बस से उतरने के बाद पैदल ही खरीदारी करने कोतवाली के माया बाजार जा रहे थे। गोलघर में काली मंदिर के पीछे दो युवकों ने योगेंद्र को रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े व्यक्ति को दिखाते हुए कहा कि साहब बुला रहे हैं।
योगेंद्र युवकों के साथ बाइक के पास पहुंचे तो वहां खड़े व्यक्ति ने अर्दब में लेते हुए कहा कि सूचना मिली है कि मादक पदार्थ की तस्करी करते हो, बैग चेक कराओ। योगेंद्र नाथ ने सफाई देते हुए बैग दे दिया। तलाशी के दौरान बदमाशों ने बैग में रखे 1.50 लाख रुपये निकाल लिए। सुरक्षा का हवाला देते हुए रुपये कागज में लपेटकर वापस बैग में रख दिया। इसके बाद एक ही बाइक से तीनों व्यक्ति धर्मशाला की तरफ निकल गए।

गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

यूपी बोर्ड ने बढ़ाई परीक्षा फार्म भरने की तिथि.

दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट
शिवम कुुमार अस्थाना

यूपी बोर्ड ने बढ़ाई परीक्षा फार्म भरने की तिथि

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

अब संस्थागत एवं व्यक्तिगत फार्म 8 नवंबर तक भरे जा सकेंगे, हालांकि इसके लिए परीक्षार्थियों को 100 रुपया विलंब शुल्क देना होगा.

इसके साथ ही कक्षा 9 और 11 में प्रवेश एवं पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाकर आठ नवंबर कर दी गई है.

बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक कहीं बाढ़ से परेशानी तो ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की दिक्कत के कारण तिथि बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी.

उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि बढ़ाई गई तिथि के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म भराएं.

इटावा स्टेशन परिषर में लगाया गया सौ फीट ऊंचा तिरंगा

इटावा रेलवे स्टेशन पर 100 फ़ीट ऊंचे तिरंगे को स्थापित करने इटावा बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया व इलाहाबाद मंडल रेलवे एडीआरएम, अजीत कुमार पहुंचे जिसके बाद विधि विधान के बाद इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर 100 फ़ीट ऊंचे पोल पर 30×20 का झंडा लगाया गया।
इटावा भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा देश भर में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस तरह के कार्यक्रम चल रहे है। देश भर के जंक्शन स्टेशन पर झंडा लगाए जा रहे है जिसके चलते आज विधि विधान से झंडा लगाया गया है।

इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक पूरन मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, बीजेपी नेता विमल भदौरिया, पूर्व चैयरमैन फुरकान अहमद, प्रशांत राव चौबे, सभासद शरद वाजपेयी सहित रेलवे कर्मी मौजूद रहे।