Friday , October 25 2024

Editor

पटना बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल को चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव के सामने खड़ा किया

पटना
बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल को चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव के सामने खड़ कर दिया है। एयरपोर्ट से सदाकत आश्रम तक फ्लॉप रोड शो के बाद कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचने पर तीनों नेताओं का स्वागत किया गया।
सदाकत आश्रम में सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने इशारों में आरजेडी और तेजस्वी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि 30 साल में उनलोगों ने कांग्रेसी वोटर के लिए क्या किया, इसका वो जवाब दें। उन्होंने कहा कि वह कुर्सी के लिए कोना-कोना खेल रहे हैं।
हार्दिक पटेल ने कहा कि बिहार में जब जब युवाओं ने ठाना है कि सरकार बदलनी है, तब तब सरकारें बदली है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी कार्यकर्ता कल से ही अपने कांग्रेस का झंडा उठाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी समय है, 4 साल के वक्त से हम लोग यहां काम करेंगे तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम दे सकते हैं। गुजरात की जनता ने भी मन बना लिया है कि 2022 में गुजरात से बीजेपी की सरकार को हटाना है।
जिग्नेश मेवानी ने कहा, “मैं और हार्दिक पटेल गुजरात से आते हैं। अभी तो हम पटना आये हैं, अभी चंपारण जाना बाकी है।” उन्होंने कहा कि मोदी और शाह की जोड़ी ने देश के लोकतंत्र को बर्बाद कर संविधान को खतरे में डाल दिया है। यह देश मोदी-शाह का नहीं बल्कि असफाक उल्लाह खान और राम प्रसाद विस्मिल का देश है।
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी मजबूती के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल से उनकी विरोधी पार्टियां डरती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं बल्कि युवा लड़ रहे हैं। दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत का मतलब युवाओं की जीत होगी। युवा वर्ग राहुल गांधी का लगातार हाथ मजबूत कर रहा है।
अकेले दम पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे: अजीत शर्मा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होते ही राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के पेट में दर्द होना शुरू हो गया। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अच्छा हुआ कि आरजेडी से हम लोग अलग हो गए। अब हम लोग अकेले दम पर आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और बेहतर प्रदर्शन कर बिहार से आरजेडी को नेस्तनाबूद करने का काम करेंगे।
बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता हमेशा अकेले चुनाव लड़ने की बात कहते थे। अब फिर से मौका आया है कि कांग्रेस बिहार में अपनी खोई प्रतिष्ठा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि तीन युवाओं के कांग्रेस में आने से राहुल गांधी का हाथ मजबूत होगा और 2024 में उन्हें पीएम बनाने का काम करेंगे।

संजय कुमार की रिपोर्ट

सागर फसल मुआवजे और कृषक समस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना, ज्ञापन सौपा

फसल मुआवजे और कृषक समस्याओं

देवरी (सागर) विगत खरीफ सीजन में प्राकृतिक आपदा एवं कीट प्रकोप से फसले नष्ट होने
के बाद भी क्षेत्र के कृषकों को मुआवजा राशि न दिए जाने सहित पेट्रेाल डीजल की बढ़ती
कीमतों सहित महंगाई, एवं खाद के संकट को लेकर कांग्रेस द्वारा क्षेत्रीय विधायक की अगुवाई
में कचहरी परिसर में धरना देकर राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन सौपा गया।

क्षेत्र के दूर दराज ग्रामों से आये कृषकों के साथ एक दिवसीय धरने पर बैठे कांग्रेस पदाधिकारियों
एवं कार्यकर्ताओं ने कृषकों की समस्याओं एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर मौजूदा सरकार को आड़े
हाथों लिया एवं शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। कार्यक्रम को संबोधित
करते हुए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार का
कृषक विरोधी रवैया देश और प्रदेश को गर्त में ढकेलने वाला है। किसान दिन रात मेहनत कर
समाज का पेट भरता है परंतु जब वह संकट में होता है तक सरकार और प्रशासन मुँह मोड़ लेता
है, यह खेदजनक और दुर्भाग्य पूर्ण है। विगत खरीफ सीजन में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों
के कारण अल्पवर्षा, रोग व्याधि के कारण क्षेत्र में सोयाबीन, धान, उड़द, मूंग, मक्का सहित अन्य
फसले नष्ट हो गई जिनका मनमाने ढंग से सर्वे कर सरकारी रिकार्ड में नुकसानी शून्य दिखाई गई।
शासन एवं प्रशासन का यह कृत्य शर्मनाक है ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी
चाहिए। क्षेत्र के आधार पर कृषकों के साथ भेदभाव किया जाना खेदजनक है यह समूची व्यवस्था
पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। विगत 2 माह में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को
4 ज्ञापन पत्र दिये जा चुके है इसके बाद भी शासन प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना और तानाशाही
पूर्व रवैया निंदनीय है। बढ़ती महंगाई के कारण कृषि की लागत भी बढ़ी है आम नागरिक
और किसान परेशान है ऐसे में सरकार विद्युत एवं बकाया वूसली के नाम पर अन्याय कर रही है।
कार्यक्रम को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, सतीष राजौरिया, भुवनेन्द्र लोधी, रामकिशोर कुड़ेरिया,
रविन्द्र भाटिया, पवन सिलारपुर, अनिल मिश्रा, असफाक खान, एड. जगदीश सोनी, महेन्द्र पलिया,
गौरव पाड़े, सुधीर श्रीवास्तव, कलू सकवार पार्षद कृष्णकुमार यादव सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
धरने के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी अमन मिश्रा को सौपे गये 6 सूत्रीय ज्ञापन
में मांग की गई कि खरीफ सीजन में प्राकृतिक आपदा एवं कीटों के प्रकोप से नष्ट हुई फसलों
का मुआवजा दिया जाए। ग्राम चरगुवां में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा जाति
लोगों के के साथ वन विभाग द्वारा बर्बरता व अन्याय पूर्ण कार्यवाही के दोषियों पर कार्रवाई
की जाए। बेतहाशा बढ़ रही महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की
लगातार की जा रही मूल वृद्धि पर रोक लगाई जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत
वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 की खरीफ सीजन की फसलों की बीमा राशि का भुगतान शीघ्र
किया जाए। किसानों एवं अन्य विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकभार बिजली बिल माफ किए जाए
एवं विद्युत विभाग द्वारा जबरिया की गई कुर्की एवं किसानों के जप्त किए गए कृषि यंत्रों के
नामजद लंबित प्रकरण वापस लिए जाए। अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए।
क्षेत्र में खाद की आवश्यक उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित कराने एवं क्षेत्र में हो रही खाद
की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की गई। इस अवसर पर रोहित स्थापक, सौरभ नामदेव,
समीर राईन, कुन्दन गौड़, राहुल खटीक, मुकेश कोष्टी, खेमचंद कोरी,, भरत रजक, प्रकाश अहिरवार,
विजय शंकर गोवा, अभिषेक लोधी, गोविंद गुप्ता, तुलाराम मढ़ेले सहित अन्य कार्यकर्ता एवं कृषक
उपस्थित थे।

सागर जनता दरबार में शिकायतों का लगा अंबार विधायक ने सुनी समस्या

 

शासकीय विभागों से संबंधित आ रहे शिकायत आवेदन पत्र

देवरी(सागर) क्षेत्र में जनता की समस्याओं के निराकरण कराने के उद्देश्य को लेकर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के द्वारा लगाये जाने वाले साप्ताहिक जनता दरबार में लगातार शासकीय विभागों से संबंधित अनियमितताएं और परेशानी को लेकर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है।बीते शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद देर शाम तक जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर से आए
लोगों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर 50 से अधिक शिकायती आवेदन दिए गए एवं विधायक के द्वारा बारी बारी से सभी लोगों की समस्याएं सुनते हुए आवेदन लेकर संबंधित विभागों को यथाशीघ्र समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए गए विधायक के द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग विद्युत मंडल नगर पालिका एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित
अन्य विभागों से संबंधित शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए

बहराइच में कृषि विभाग बेलगाम किसान परेशान

जिला बहराइच   के कृषि विभाग के ऑफिस में किसानों को परेशान किया जा रहा है वही आधार कार्ड के नाम पर किसानों को बार-बार दौड़ाया जा रहा है शनिवार को एक किसान जब अपना आधार कार्ड लेकर कृषि विभाग पहुंचा उसके साथ भी बदसलूकी की गई बाबु ने बदसलूकी करते हुए किसान को वहां से भगा दिया  उसके बाद जब   अधिकारी टी पी साही से बात की गई तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कहकर बात करने से मना कर दिया कृषि विभाग बहराइच में अधिकारी अपना मनमानी कर रहे हैं और किसानों को कृषि विभाग में बार बा दौड़ा रहे हैं और परंतु किसी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है

इटावा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में हो रही सेनानी परिजनों की उपेक्षा

 

इटावा। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्रारा देश की आजादी में अपना योगदान देकर देश को स्वतंत्र कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को अमर रखने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू ने कहा जनपद में प्रशासन द्रारा अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को आमंत्रित नही किया जाता न ही उन्हें उचित सम्मान दिया जाता है।अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों की उपेक्षा की जाती है। इससे आहत होकर परिजन देश के राष्ट्रपति को पत्र लिख कर वास्तविक स्थित को बता कर न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने कहा सरकार केवल चुनाव के लिये आजादी का अम्रत महोत्सव नाम चला रही वास्तविकता में सेनानियों एवं उनके परिजनों का अपमान कर रही है। अभी तक सरकार द्रारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक की स्थापना नही की गई और ना ही संवैधानिक संस्थाओ में सेनानी परिजनों को स्थान दिया गया, राष्ट्रीय परिवार का दर्जा भी नही दिया गया।

कर्तव्य के लिए अग्नि पथ पर चला दूसरों को बचाने गया गार्ड खुद आग में फंसा 19वीं मंजिल से गिरने से गई जान

लोअर परेल इलाके में मुंबई के करी रोड में 60 मंजिला लग्जरी आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर भीषण आग लगने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य को बचा लिया गया। शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे बिल्डिंग के बी विंग के फ्लैट नंबर 1902 में आग लग गई।

इमारत में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाला अरुण तिवारी लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद करने के लिए 19 वीं मंजिल तक गया था। भागने के असफल प्रयास में वह अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया, “तिवारी यह देखने के लिए फ्लैट के अंदर गया कि कहीं कोई अन्य व्यक्ति तो नहीं फंसा है। लेकिन, आग फैलती चली गई और वह फंस गया। वह डर गया और उसने खुद को बचाने के लिए बालकनी की एक सीढ़ी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन दुर्भाग्य से, वह गिर गया।”

 

घायल अवस्था में तिवारी को केईएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपार्टमेंट में बगल के एक फ्लैट के अंदरूनी काम में लगे श्रमिकों ने कहा कि वे सीढ़ियों से नीचे भागे, जब उन्होंने फ्लैट नंबर 1902 से धुएं के गुबार को देखा। धारावी में रहने वाले राहुल कुमार ने कहा, “लिफ्ट बंद होने के कारण हम सीढ़ियों से नीचे भागे।”

कुछ निवासियों ने कहा कि इस साल गणेशोत्सव के दौरान इमारत में मामूली आग लग गई थी। हालांकि, उस समय कोई घायल नहीं हुआ था।

मुंबई फायर ब्रिगेड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जबकि फायर अलार्म काम कर रहा था, इमारत की अग्निशमन प्रणाली शुरू में पूरी तरह से चालू नहीं थी, जिससे आग को फैलने से रोकने में देरी हुई। उन्होंने कहा, “स्प्रिंकलर काम नहीं कर रहे थे और होज़ लाइनों में बहुत कम दबाव था। हमें उपकरण को मैन्युअल रूप से चालू करना था। फायर अलार्म काम कर रहा था। फायर ऑडिट रिपोर्ट को लेकर सोसायटी के रिकॉर्ड की जांच करेंगे।”

निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि इमारत की अग्निशमन प्रणाली शुरू में काम नहीं कर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। कालाचौकी पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें संदेह है कि आग फ्लैट के इलेक्ट्रॉनिक वीडियो डोर फोन से लगी थी, लेकिन इसकी जांच की जा रही है।”

19वीं मंजिल के अपार्टमेंट से शुरू हुई आग 20वीं मंजिल पर सीधे उसके ऊपर वाले फ्लैट में फैल गई, जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आग ऊपरी मंजिल तक फैल गई। हालांकि, फ्लैट खाली था और यह आगे नहीं फैला। दोपहर 3.30 बजे आग पर काबू पाया गया। इस बीच, फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए अपनी सबसे ऊंची सीढ़ी वाली वैन, 90-मीटर स्नोर्कल का इस्तेमाल किया।

वर्दी को तार-तार करता दीवान

 

शराब ठेका पर साफ-साफ लिखा होता है 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को व वर्दीधारी धारक को शराब लेना व शराब बेचने वाले के लिए भी कहा जाता है शराब बेचना अपराध है

ये तस्वीरें वह वीडियो राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव के अंतर्गत सचिवालय देसी शराब ठेके का है जहां पर एक दीवान मोटरसाइकिल से आता है और देसी शराब के ठेके पर जाकर एक देसी क्वार्टर खरीदता है हेलमेट भी लगाए रहता है अपनी बचत के लिए इन साहब का चेहरा कैमरे में रिकॉर्ड ना हो वहां से खरीदने के बाद हांथ में खुलेआम जाया जाता है जबकि ठेके पर साफ-साफ लिखा होता है 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब देना गैरकानूनी है दूसरा पॉइंट यह भी लिखा होता है वर्दी धारक को भी शराब देना व लेना गैरकानूनी है लेकिन साहब का चस्का ही कुछ इस तरह है वर्दी की मर्यादा को तार-तार करते हुए देसी क्वार्टर खरीदते हैं और खुलेआम हाथ में लेकर रोड पर चल देते हैं और अपनी बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

यह वही थाना है जहां पर शराब पीने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाती लेकिन मड़ियाव थाना प्रभारी सिर्फ आम जनता के ऊपर कार्रवाई करने के लिए माहिर माने जाते हैं लेकिन इन साहब के क्षेत्र में शराब पीकर पुलिस अगर कोई अपराध करें तो शायद दबाने का प्रयास करेंगे

दीवान जी अगर शराब ले गए हैं तो कोई पूजा करने के लिए नहीं ले गए होंगे खुद के लिए या किसी और के लिए शायद पीने के लिए ही ले गए होंगे अगर नहीं ले गए होते एक मर्यादा रहती और वर्दी में शराब ना लेते तो वर्दी की मर्यादा की हीनता भी मानी जाती है

कुछ माह पूर्व भी मड़ियांव थाना के अंतर्गत बिठौली के पास शराब ठेके के पास एक सिपाही शराब की चुस्कियां लेते नजर आया था।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रहा
वर्दी की मर्यादा को तार-तार करते हुए और कमिश्नर पुलिस की धज्जियां उड़ाते हुए यह दीवान के ऊपर क्या कोई कार्रवाई होगी या पुलिस पर्दा डालने का काम करेगी

यही नहीं समय से पहले भी लगभग सभी ठेको पर शराब की बिक्री ज्यादा रेटों में की जाती है।

गुप्त सूत्रों की माने तो थाने में जाती है मोटी रकम

अगर यही कोई आम आदमी होता तो उसके ऊपर की जाती कठोर से कठोर कार्रवाई क्या वर्दी धारक के ऊपर कार्रवाई होगी जनता जानना चाहती है इस सवाल का जवाब।

दिल्ली मे ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए लूट की रची झूठी कहानी, सामने आया चौंकाने वाला सच

 

दिल्ली की बाराखंभा थाना पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो लाख 59 रुपये बरामद कर लिए हैं।
एक मीडिया समूह में काम करने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन जुआ खेलने की लत पड़ी हुई थी। उसने समूह के 270000 रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी रच ली। दोस्त को बुलाकर उसे पैसे दे दिए और पुलिस को झूठी सूचना दे दी कि बदमाश पैसे छीनकर ले गया।

बाराखंभा थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लूट की इस कहानी से एक दिन में पर्दाफाश उठा दिया और आरोपी को दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 25900 रुपये बरामद किए गए हैं।

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रभाश कुमार अग्रवाल मीडिया समूह की एफएम रेडिया विंग के जनरल मैनेजर हैं। उन्हें अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी दिनेश को दो चैक दिए और केजी मार्ग स्थित बैंक से पैसे निकाल लाने को कहा। दिनेश ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी थी कि जब वह बैंक से 270000 रुपये निकालकर रहा था तो केजी मार्ग पर बाइक सवार एक युवक उससे पैसे छीनकर ले गया।
पैसे उसने लिफाफे में रखे हुए थे। झपटमारी का मामला दर्जकर बाराखंभा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की देखरेख में एसआई प्रवीण यादव व एएसआई परविंद की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने केजी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पैसे छीनने वाले युवक की मोटरसाइकिल का नंबर मिल गया।
पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल के मालिक गली नंबर-20, सूर्या विहार पार्ट-तीन, सेहतपुर फरीदाबाद निवासी मो. आकिब(28) को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह दिनेश का दोस्त है और उसके घर के बगल में रहता है। पुलिस ने गली नंबर-20, सूर्या विहार पार्ट-तीन, सेहतपुर फरीदाबाद निवासी दिनेश दास(40)को भी गिरफ्तार कर लिया।
दिनेश ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने पैसे मो. आकिब को दे दिए थे और लूट की झूठी सूचना दे दी थी। मूलरूप से मोतिहारी, बिहार निवासी दिनेश मीडिया समूह में 20 वर्ष से फील्ड बॉय का काम कर रहा था।
संजय कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर में उधम काट रहे शराबियों को पुलिस ने मना किया तो उन्होंने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र मे शुक्रवार रात 11 बजे देसी शराब गद्दी पर शराब पीकर उधम मचा रहे लोगों को पुलिस ने मना किया तो मनबढ़ो ने पुलिस को दौडाकर लाठी डंडा से पीट दिया। पुलिसकर्मियों ने किसी भागकर अपनी जान बचाई।  सूचना पर चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दिया। मौके पर सीओ, इंस्पेक्टर व भारी पुलिस फोर्स पहुंची और मनबढ़ों के धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू करा दी।

रामपुर बुजुर्ग मे कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के कुछ मनबढ़ शराब भट्ठी पर शराब पीकर उधम मचा रहे थे। उसी समय सोनबरसा चौकी की पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस ने उधम मचा रहे लोगों को मना करने पर वे लोग उग्र होकर पुलिस को लाठी और डंडे से दौड़ाकर बुरी तरह से पीट दिया। इससे पुलिस किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस कुशीनगर के सुकरौली क्षेत्र में दबिश दे रही है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर टेरर नेटवर्क का खात्मा टाप ऐजेंडा

 

जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद ये पहला मौका है जब अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे. यात्रा से पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक में हिस्सा लया ।
अधिकारियों के अनुसार, अमित शाह की सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचींद्र कुमार ने की और इसमें पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह भी बैठक में शामिल हुए.
इस बीच बीएसएफ की पश्चिमी कमांड के अतिरिक्त महानिदेशक एन एस जामवाल ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया. सीमा सुरक्षा बल के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी एसपीएस संधू ने कहा कि जामवाल ने सांबा और कठुआ के संवेदनशील सीमा क्षेत्रों का दौरा किया और अभियान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.
अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर, ये है पूरा कार्यक्रम

अमित शाह श्रीनगर में सुरक्षा को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही वह जम्मू कश्मीर यूथ क्लब के युवाओं से बात करेंगे. अमित शाह श्रीनगर और शारजाह के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट का उद्घाटन भी करेंगे.
संजय कुमार की रिपोर्ट