Friday , October 25 2024

Editor

फिरोजाबाद हरियाणा राज्य मे हुए सड़क हादसे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत होने से गांव नगला अनुप मे पसरा सन्नाटा

फिरोजाबाद हरियाणा राज्य मैं हुए सड़क हादसे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत होने से गांव नगला अनुप मैं पसरा सन्नाट
नहीं सुलगे चूल्हे गांव का माहौल गमगीन

फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के गांव नगला अनूप में एक ही परिवार के 8 लोगों की हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ मैं शुक्रवार की भोर में हुए सड़क हादसे मैं मौत होने कीी सूचना पर गांव में सन्नाटा पसर गया स भी गांव वासियों केेे नेत्र सजल गांव का माहौल गमगीन हो गया मृतक परिवार केेे घर पर महिला और पुरुषों की भीड़ जमा हो गई चूल्हे तक नहीं सुलगे
थाना सिरसागंज के नगला अनूप निवासी शिव कुमार पुत्र गिरीश चंद मय परिवार के राजस्थान स्थित गोगामेडी मैं जाहरवीर बाबा की जांत करने के लिए गए थे वहां से जात कर वह आटिगा कार द्वारा अपने घर लौट रहे थे गाड़ी मैं परिवार के कुल 11 सदस्य सवार थे कार जैसे ही हरियाणा राज्य के जिला झज्जर क्षेत्र के बहादुरगढ़ बादली फरुखनगर के नजदीक पहुंची ही थी तभी लघुशंका के लिए शिवकुमार ने गाड़ी को रुकवाया गाड़ी रुकते ही गाड़ी में सवार आरती पत्नी उमेश चंद आंसी पुत्री उमेश चंद और चालक मोनू गाड़ी से नीचे उतर आए इसी मध्य तेज गति से आ रहे ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया देखा तो सभी ने दम तोड़ चुके थे जबकि 3 लोग गाड़ी से बाहर थे वह घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए पताल में भर्ती कराया गया है इस भीषण हादसे में मृत लोगों के नाम इस प्रकार है 58 वर्षीय शिव कुमार पुत्र गिरीश चंद 55 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी शिवकुमार मनोज उर्फ नीटू पुत्र शिव कुमार खुशबू पुत्री शिवकुमार बबलू पिता का नाम मालूम दिव्यांशी पुत्री मनोज और प्रांशु है जबकि घायलों के नाम गाड़ी चालक मोनू आरती पत्नी उमेश चंद और उसकी पुत्री आरसी है
हरियाणा राज्य में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत होने की सूचना जैसे ही नगला अनूप के बाशिंदों को मिली वैसे ही गांव में सन्नाटा पसर गया गांव की महिलाएं और पुरुष शिव कुमार के घर की तरफ दौड़ लिए सभी के नेत्र सजल हो आए थे गांव में चूल्हे तक नहीं सुलगे सभी लोग मृतकों के सब आने की प्रतीक्षा कर रहे थे

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने लेटे हनुमानजी का दर्शन करने के बाद महंत बलवीर गिरि से भी मुलाकात की

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को संगम तट पहुंचकर लेटे हनुमानजी का दर्शन पूजन किया। उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उनको दर्शन पूजन लेटे हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने कराया। वह मंदिर पर करीब आधे घंटे तक रहे।

सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर प्रदेश भ्रमण पर निकले शिवपाल यादव और उनके पुत्र आदित्य यादव बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे थे। कौशाम्बी और प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित कर कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी से प्रत्याशी और प्रभारी भी घोषित किया।

रात्रि विश्राम के बाद शिवपाल शुक्रवार को दोपहर दर्शन पूजन के लिए संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर पर पहुंचे। महंत बलवीर गिरि ने उन्हें दर्शन पूजन कराया। इसके बाद कुछ देर तक वह मंदिर के कार्यालय में रुके और बलवीर गिरि से बातचीत की। करीब आधे घंटे के बाद वह काफिले के साथ रवाना हो गए।

संजय कुमार की रिपोर्ट

मथुरा में तेंदुए का शिकार करने पर 3 नामजद सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 

वृंदावन। करीब एक पखवाड़े पहले अहिल्यागंज के सरंक्षित वन क्षेत्र में एक तेंदुआ का शव मिलने के मामले में पुलिस ने 3 नामजद समेत सात ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा वन अधिकारी की तहरीर पर दर्ज कराया गया है।

विगत 5 अक्टूबर को वन विभाग के अधिकारियों को अहिल्यागंजक़्क़ के सरंक्षित वन क्षेत्र में एक वन्य जीव को मारकर दफनाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से एक खेत मे खुदाई की तो करीब तीन वर्षीय तेंदुए का शव जमीन में दफन मिला। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रथम दृष्टया विभागीय जांच में जो तथ्य सामने आये वह चोंकाने वाले थे। सम्भवत: कही से भटककर आये तेंदुए को ग्रामीणों ने भयवश मारकर दफन कर दिया। कई ग्रामीणों के मोबाइल फोन में मृत तेंदुए के फोटो भी पाये गये है। विभाग ने अब जांच पुलिस को सौंप दी है। वन अधिकारी श्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने वन्य जीव सरक्षंण अधिनियम 1972 की धारा 313 के तहत बाबूलाल,प्रभु व जग्गो उर्फ जगदीश समेत चार अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को जी. एल . बजाज के छात्र जय ने किया गौरवान्वित

 

मथुरा। शिक्षा का मकसद छात्र को सिर्फ किताबी ज्ञान प्रदान करना ही नहीं बल्कि उसका सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास किया जाना होता है। इस दिशा में जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हाल ही यहां के छात्र जय अग्रवाल ने अपने कलात्मक कौशल से पोस्टर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल कर समूचे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

गौरतलब है कि विगत माह उन्नत भारत अभियान के तत्वावधान में आई.आई.टी. दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में युवाओं को अपने कलात्मक कौशल से कोविड महामारी की विभीषिका को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित करना था। राष्ट्रीय स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में जी.एल. बजाज के छात्र जय अग्रवाल ने भी प्रतिभागिता की थी।

जी.एल. बजाज संस्थान के प्रोफेसर व उन्नत भारत अभियान के कोआर्डिनेटर डॉ. अजय उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता का शीर्षक कोविड महामारी पर आधारित था। प्रतियोगिता में जी.एल. बजाज के छात्र जय अग्रवाल ने अपने कलात्मक कौशल से ऐसी कलाकृति बनाई जोकि निर्णायकों द्वारा न केवल सराही गई बल्कि उसे पांचवें पुरस्कार पुरस्कार के लिए भी चुना गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले जय अग्रवाल का कहना है कि मैं खुश हूं कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश और अपने संस्थान को गौरवान्वित कर सका। इस प्रतियोगिता में अमरावती (महाराष्ट्र) की खुशबू भीमरावजी डोंगरे को प्रथम, जयपुर (राजस्थान) की पूर्वी मित्तल को द्वितीय, कन्नूर (केरल) की शबना के.के. को तृतीय, वारंगल (तेलंगाना) की वीनांजलि कदम को चौथा तथा मथुरा (उत्तर प्रदेश) के जय अग्रवाल को पांचवां स्थान मिला।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने छात्र जय अग्रवाल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जय ने सिर्फ एक संस्थान या एक जिले को नहीं बल्कि समूचे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

इटावा के जसवंतनगर में एक दिन की एसडीएम बनी अर्दली की बेटी बाप ने बेटी को मारा सेल्यूट

 

जसवंतनगर। एक दिन के लिए एसडीएम बनी अर्दली की बेटी सपना का कहना है कि वह अधिकारी बनकर जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहती है।
एसडीएम नम्रता सिंह ने जब अपने अर्दली रामौतार की बेटी को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान उसने कुछ जन समस्याएं भी सुनीं। धरबार गांव में एक जमीन को नपवाने और नगला रामसुंदर गांव में आपसी विवाद के कारण खेत जोतने के विवाद को हल कराने हेतु तहसीलदार को मौके पर भेजा। तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर समस्याओं का समाधान किया।
एक दिन की एसडीएम बनी सपना इटावा के ठाकुर राजेश सिंह महाविद्यालय में बीटीसी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसका कहना है कि यह उसके लिए सपने की तरह है वह इस सपने को साकार करना चाहती है। उसने इस तरह से प्रेरित करने के लिए एसडीएम नम्रता सिंह का आभार जताया है।
एसडीएम नम्रता सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने सपना को एक दिन का एसडीएम बनाया और बगल में बैठकर उसे समझाया कि बतौर एसडीएम कैसे काम करते हैं। ऐसा करने का मेरा मकसद बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देना है ताकि देश की हर बेटी को सम्मान मिले।

 

फैजाबाद जनपद के टूंडला में डीसीएम की टक्कर से मौत

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार DCM वाहन ने सर्विस रोड पर खड़े ब्यक्ति को मारी टक्कर ,जिसमे ब्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत ,मोके पर् पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी

वीओ – तेज रफ्तार वाहन ने एक जिंदगी को मौत के आगोश में पहुचा ,पूरा मामला है थानां टूंडला के NH2 टोल प्लाजा के समीप का ,जहा गुरुबार की रात बेकाबू DCM वाहन मुकेश नामक ब्यक्ति को कुचल दिया ,जिसमे मुकेश की मोके पर दर्दनाक मौत हो गयी ,बताया जाता है मुकेश नामक ब्यक्ति JBB नामक फार्म हाउस में जैविक खाद बनाने का कार्य करता है ,जो बाइक से फ़िरोज़ाबाद मालवीय नगर आने के लिये बाइक लेकर सर्विस रोड पर खड़ा था ,इसी दौरान फ़िरोज़ाबाद की तरह से आ रहे अनित्रित वाहन ने टक्कर मार दी ,मोके पर पहुची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये जिला पोस्टमार्टम भिजवा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

फ़िरोज़ाबाद  गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे नगला अनूप निवासी 8 लोगो की सड़क हादसे में हुई मौत व एक बच्ची की हालत गंभीर

फ़िरोज़ाबाद

गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे नगला अनूप निवासी 8 लोगो की सड़क हादसे में हुई मौत व एक बच्ची की हालत गंभीर

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि फ़िरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अनूप निवासी शिव कुमार पुत्र गिरीश चंद शर्मा का पूरा परिवार जिसमें 9 लोग 20 अक्टूबर को गोगामेडी राजस्थान में दर्शन करने गए थे। शुक्रवार को पूरा परिवार कार से बापस अपने घर लौट रहा था। तभी बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा में दो ट्रकों के बीच कार आ गई। जिससे कार में सवारआठ लोगों की जान चली गई। वही एक बच्ची को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया था। बताया गया है कि हादसे में मारे गए सभी लोग जो राजस्थान में गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे थे। वही बताया जाता है कि एक बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया कि कार में नौ लोग सवार थे। जिनमें आठ की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची की जान बच गई। मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

 

गांव में लोग खड़े हुए,परिवार के व्यक्ति की बाइट। थाना सिरसागंज के शॉट,एक्सीडेंट हुई गाड़ी का फोटो।

मथुरा चौमुहां के गांव पिल्होरा में आंगनबाड़ी के पात्र लाभार्थियों को कई माह से नहीं मिला राशनश

 

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

चौमुहां । केन्द्र सरकार की बाल विकास परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। जनपद मथुरा में लाभार्थियों को मिलने वाला घी ,दूध,दाल ,रिफाइंड,तेल,गेंहू चावल आदि उन्हें देने के बजाय बाजार में बेच दिया जाता है। यूं तो समूहों पर इस राशन को आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है लेकिन समूह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुमराह कर राशन की कालाबाजारी कर देते है। समूह कालाबाजारी के इस खेल को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मिली भगत खेल रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की शिकायत पर कोई कार्रवाही न होना इस बात को प्रदर्शित करता है।

ऐसा ही एक मामला चौमुहां विकास खंड के गांव पिल्होरा में देखने को मिला जहां जुलाई माह से स्वयं सहायता समूह ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत पात्र बच्चों और महिलाओं को मिलने वाले ड्राई राशन का अभी तक वितरण नहीं किया है । वही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जुलाई और अगस्त माह में वितरण होने वाली राशन सामग्री का बालविकास विभाग से उठान कर उसे आंगनबाड़ी सहायिका को उपलब्ध कराकर उससे कागज पर रिसीविंग भी ले ली है । आंगनबाड़ी सहायिका का आरोप है कि वह कम पढ़ी लिखी है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उससे एक माह की राशन सामग्री उपलब्ध कराई है और दो माह के कागजों पर धोखे से हस्ताक्षर करा लिए हैं । इसी कशमा-कश के बीच अभी तक राशन सामग्री का वितरण नहीं हो पाया है । जिसकी शिकायत चौमुहां बालविकास परियोजना अधिकारी से भी की है ।

प्रधान मुकेश कुमार का कहना है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ठीक से अपना काम नहीं कर रहीं हैं । गांव में राशन सामग्री का वितरण न होने से उनके पास पात्र लाभार्थी शिकायत लेकर काफी समय से पहुँच रहें हैं । इस सम्बंध में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की व्यवस्थाओं को देख रहे एडीओ आइएसबी अजयपाल सिंह से कई बार लिखत और मौखिक रूप से की लेकिन आज तक कोई कार्यवाई नहीं हुई । बताया कि गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री न होने की वजह से सहायिका पर ही आंगनबाड़ी का चार्ज है । सहायिका कम पढ़ी लिखी है जिसका फायदा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उठा रही है । कई माह से गांव में स्वयं सहायता समूह राशन का वितरण नहीं करा रहा है । इस सम्बंध में सुपरवाइजर सुनीता अवस्थी ने बताया कि गांव पिल्होरा में उन्हें राशन वितरण न होने की शिकायत मिली है । उन्होंने इसकी जांच कराई तो स्वयं सहायता समूह ने ही अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन सामग्री उपलब्ध नहीं कराई है इसके लिए उन्होंने एडीओ आइएसबी को भी अवगत करा दिया है । शिकायत मिलने पर एक माह का राशन समूह को नहीं दिया गया है ।

एडीओ आइएसबी अजयपाल सिंह ने बताया कि गांव पिल्होरा में नित्या स्वयं सहायता समूह को आंगनबाड़ी केंद्र तक राशन पहुचाने की जिम्मेदारी सौपी गई थी शिकायत मिली है कि एक माह का राशन समूह ने आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं पहुचाया है । समूह को इस सम्बंध में दो नोटिस जारी किए जा चुके है । जांच में दोषी पाएं जाने पर कार्यवाई की जाएगी ।

हरदोई जाँच में मिली खामियां, कोटेदार पर हुई कार्यवाही

.
टड़ियावां  विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बहोरवा में सरकारी खाद्यान्न वितरण की दुकान संचालक/कोटेदार शम्भू दयाल पुत्र छेदा लाल की घटतौली की ग्रामीणों से मिली शिकायत थी।वही ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ज़िला अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशन पर हरदोई सदर की वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक मीनू तिवारी ने गुरुवार के दिन उक्त कोटेदार शम्भू दयाल की करतूतों का पर्दा फास करने हेतु योजना बंद्धय राशन वितरण के समय कोटेदार के द्वारा की जा रही घटतौली की जाँच की, जिसमें इलेक्ट्रिक कांटे से वितरण होता पाया गया। मौके पर तौल करने पर प्रयोग में लाए जा रहे कांटे पर मानक टेस्ट बांट 5 किलोग्राम की जगह 400 ग्राम ज्यादा व 15 किलो बांट रखने पर 16 किलो 250 ग्राम पाया गया।कांटा असत्यापित दर्शाता पाया गया।जिमसें वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक मीनू तिवारी द्वारा कोटेदार शम्भू दयाल की घटतौली को पकड़ कर चालान किया गया।

हरदोई एक दिन की कोतवाल बनी छात्रा प्रियंका मिश्रा

 

पिहानी/ हरदोई

कोतवाल की कुर्सी पर बैठी छात्रा। पुलिसकर्मी उन्हें सेल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे रौब के साथ पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है, कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया। यह बात आपको फिल्मी लगेगी, लेकिन महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को सुबह को कोतवाली में यही नजारा देखने को मिला। दरअसल, छात्रा प्रियंका मिश्रा निवासी मोहल्ला मिश्रा ना को पुलिस अधिकारियों ने एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया था।

महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाली पुलिस की यह नई पहल थी। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह निर्देश पर प्रियंका मिश्रा निवासी मोहल्ला मिश्रा ना को एक दिन के लिए पिहानी कोतवाली का इंचार्ज बनाकर वह सब बातें सिखाई और बताई गई, जो दिन भर पुलिसकर्मी करते हैं। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्राओं को पुलिसिंग सिखाने तथा समाज में बेहिचक रहने की शैली सिखाई गई, ताकि किसी विपत्ति के समय वह खुद को असहाय न समझें और खुलकर मुकाबला कर सकें।

रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
तहसील सदर हरदोई