Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई सीडीओ ने किया माधौगंज ब्लाक का निरीक्षण,

.
.
#हरदोई। सीडीओ आंकाक्षा राना द्वारा आज विकास खण्ड कार्यालय माधौगंज का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों के साथ संयुक्त बैठक कर मिशन कायाकल्प, मनरेगा, आवास, पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव व संचालन की समीक्षा की गयी। साथ ही मिशन कायाकल्प एवं मनरेगान्तर्गत मानव दिवस सृजन में अच्छा कार्य करने वाली ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी एवं ग्राम पंचायत सचिव धीरेन्द्र यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मनरेगान्तर्गत खराब कार्य करने वाली ग्राम पंचायत सचिव स्वाती शुक्ला का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित करते हुए निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह में संतोषजनक प्रगति न प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक के बाद मख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया गया तथा सहायक विकास अधिकारी, पंचायत कक्ष के मरम्मत कराने के साथ ही विकास खण्ड परिसर में निष्प्रयोज्य खड़ी जीप के निस्तारण तथा रिक्त भूमि पर किचेन गार्डेन बनाने के निर्देष दिये गये। ब्लाक परिसर में एक स्थान पर जल भराव पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये।

सीडीओ द्वारा ब्लाक के प्रशासनिक कक्ष में स्थित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया साथ विभिन्न अभिलेखों व सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक/एनपीएस पासबुक, उपस्थित पंजिकाएं, भ्रमण पजिकाएं, जीपीएफ लेजर, ग्रान्ट रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। सीडीओ द्वारा बीएमएम एवं सहायक विकास अधिकारी,आईएसबी से एनआरएलएम कार्यों की समीक्षा की गयी तथा समूहों के लक्षित विभिन्न कार्यो को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में ब्लाक स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गयी। कन्या सुमंगला अन्तर्गत लंबित 76 आवेदन पत्रों के निस्तारण के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण एवं बैठक के समय नरोत्तम कुमार, खण्ड विकास अधिकारी माधौगंज अपनी अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
ब्यूरो प्रमुख
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

इटावा पुलिस ने 2 लाख की स्मैक सहित दो आरोपी किये गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को 22 ग्राम स्मैक (कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये ) सहित गिरफ्तार किया गया

जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिहं के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रंम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को 22 ग्राम स्मैक (कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये ) सहित गिरफ्तार किया गया*

दिनांक 21/22.10.2021 की रात्रि को जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त की जा रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले 02 व्यक्ति नौरंगाबाद चौकी क्षेत्र के कैलाश चॉट वाली गली में स्मैक बेचने की फिराक में खडे है ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुची तो 02 व्यक्ति कैलाश चॉट वाली गली में आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम को देखकर उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर घेरबन्दी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । जिसकी बाजार में कीमत लगभग 02 लाख 20 रुपय़े है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. निहाल पुत्र अफजल निवासी इस्लामिया स्कूल के पीछे थाना कोतवाली जनपद इटावा
2. जुम्मन खॉ पुत्र रहीश मुहम्मद निवासी दिबियापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया

1. 10.80 ग्राम अवैध स्मैक (अभियुक्त निहाल के कब्जे से बरामद)
2. 11.19 ग्राम अवैध स्मैक (अभियुक्त जुम्मन के कब्जे से बरामद)

समस्याओं से लड़ना मत झेन फकीर कहते हैं समस्याओं के साथ वही व्यवहार करना जो बिल्ली ने चूहे के साथ किया

 

मैंने सुना है, ऐसा हुआ, जापान में एक बहुत बड़ा योद्धा था। और योद्धा प्रासंगिक है यहां। उसकी तलवार चलाने की कला का कोई मुकाबला न था। जापान में उसकी धाक थी। उसके नाम से लोग कांपते थे। बड़े-बड़े तलवार चलाने वाले उसके सामने क्षणों में धूल-धूसरित हो गए थे। उसके जीवन की एक कहानी है। वह कहानी झेन फकीर बड़ा उपयोग करते हैं, क्योंकि वह बड़ी विचारपूर्ण है, और तुम्हारे जीवन से जुड़ी है।

एक रात ऐसा हुआ कि योद्धा घर लौटा, अपनी तलवार उसने टांगी खूंटी पर, तभी उसने देखा कि एक चूहा उसके बिस्तर पर बैठा है। वह बहुत नाराज हो गया। योद्धा आदमी! उसने गुस्से में तलवार निकाल ली, क्योंकि गुस्से में वह और कुछ करना जानता ही न था। न केवल चूहा बैठा रहा तलवार को देखता, बल्कि चूहे ने इस ढंग से देखा कि योद्धा अपने आपे के बाहर हो गया। चूहा और यह हिम्मत? और चूहे ने ऐसे देखा कि जा जा, तलवार निकालने से क्या होता है? मैं कोई आदमी थोड़े ही हूं जो डर जाऊं? उसने क्रोध में उठा कर तलवार चला दी। चूहा छलांग लगा कर बच गया। बिस्तर कट गया। अब तो क्रोध की कोई सीमा न रही। अब तो अंधाधुंध चलाने लगा तलवार वह जहां चूहा दिखाई पड़े। और चूहा भी गजब का था। वह उचके और बचे। पसीना-पसीना हो गया योद्धा और तलवार टूट कर टुकड़े-टुकड़े हो गई। और चूहा फिर भी बैठा था। वह तो घबड़ा गया; समझ गया कि यह कोई चूहा साधारण नहीं है, कोई प्रेत, कोई भूत। क्योंकि मुझसे बड़े-बड़े योद्धा हार चुके हैं और एक चूहा नहीं हार रहा!

अब योद्धा एक बात है और चूहा बिलकुल दूसरी बात है। वह घबड़ा कर बाहर आ गया। उसने जाकर अपने मित्रों को पूछा कि क्या करूं? उन्होंने कहा, तुम भी पागल हो! चूहे से कोई तलवार से लड़ता है? अरे, एक बिल्ली ले जाओ, निबटा देगी। हर चीज की औषधि है। और जहां सूई से काम चलता हो वहां तलवार चलाओगे, मुश्किल में पड़ जाओगे। बिल्ली ले जाओ।

लेकिन योद्धा की परेशानी और चूहे की तेजस्विता की कथा गांव भर में फैल चुकी। बिल्लियों को भी पता चल गई। बिल्लियां भी डरीं। क्योंकि उनका भी आत्मविश्वास खो गया। इतना बड़ा योद्धा हार गया जिस चूहे से! पकड़-पकड़ कर बिल्लियों को लाया जाए। बिल्लियां बड़ा मुश्किल से; दरवाजे के बाहर ही अपने को खींचने लगें; बामुश्किल उनको भीतर करें कि वे भीतर चूहे को देख कर बाहर आ जाएं। एक-दो बिल्लियों ने झपटने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने पाया कि चूहा झपट्टा उन पर मारता है। यह चूहा अजीब था, क्योंकि चूहा कभी बिल्ली पर झपट्टा नहीं मारता जब तक कि उसको एल एस डी न पिला दिया गया हो, या कोई शराब न पिला दी गई हो, जब तक वह होश के बाहर न हो जाए। और चूहा अगर बिल्ली पर झपटे तो बिल्ली का आत्मविश्वास खो जाता है।

तो सारी बिल्लियां इकट्ठी हो गईं। उन्होंने कहा, हमारी इज्जत का भी सवाल है। योद्धा तो एक तरफ रहा, हारे न हारे, हमें कुछ लेना-देना नहीं; ऐसे भी हमारा कोई मित्र न था; चूहे ने ठीक ही किया। मगर अब हमारी इज्जत दांव पर लगी है; अब हम क्या करें? अगर हम हार गए एक दफा और गांव के दूसरे चूहों को पता चल गया, तो यह सब प्रतिष्ठा तो प्रतिष्ठा की ही बात होती है। एक दफा पोल खुल जाए तो बहुत मुश्किल हो जाती है। अगर दूसरे चूहे भी हमला करने लगे तो हम तो गए, कहीं के न रहे। इस योद्धा ने तो डुबा दिया।

तो उन सब ने राजा के महल में एक मास्टर कैट थी–एक बिल्लियों की गुरु–उससे प्रार्थना की कि अब तुम्हीं कुछ करो। उसने कहा, तुम भी पागल हो। इसमें करने जैसा क्या है? मैं अभी आई। वह बिल्ली आई; वह भीतर गई; उसने चूहे को पकड़ा और बाहर ले आई। बिल्लियों ने पूछा कि तुमने किया क्या? उसने कहा, कुछ करने की जरूरत है? मैं बिल्ली हूं, वह चूहा है; बात खतम। इसमें तुमने करने का सोचा कि तुम मुश्किल में पड़ोगे। क्योंकि करने का मतलब हुआ कि डर समा गया। उसका स्वभाव चूहे का है और मेरा स्वभाव बिल्ली का है; बात खतम। हमारा काम पकड़ना है और उसका काम पकड़ा जाना है। यह तो स्वाभाविक है। इसमें कुछ लेना-देना नहीं है। इसमें कुछ करना नहीं है। न इसमें हम जीत रहे हैं, न इसमें वह हार रहा है। इसमें हार-जीत कहां? यह उसका स्वभाव है; यह हमारा स्वभाव है। दोनों का स्वभाव मेल खाता है; चूहा पकड़ा जाता है। तुमने स्वभाव के अतिरिक्त कुछ करने की कोशिश की। और चूहे से कहीं कोई लड़ कर जीता है? और बिल्ली जिस दिन लड़े, समझना कि हार गई। लड़ने की शुरुआत ही हार की शुरुआत है।

समस्याओं से लड़ना मत। झेन फकीर कहते हैं, समस्याओं के साथ वही व्यवहार करना जो बिल्ली ने चूहे के साथ किया। चेतना का स्वभाव पर्याप्त है, होश काफी है। होश के मुंह में समस्या वैसे ही चली आती है जैसे बिल्ली के मुंह में चूहा चला आता है; इसमें कुछ करना नहीं पड़ता।

लेकिन तुम योद्धा बन कर तलवार लेकर खड़े हो जाते हो। दो कौड़ी की समस्या है; सूई की भी जरूरत न थी, तुम तलवार से लड़ने लगते हो। हारोगे।

ओशो ❤❤
संकलन कर्ता
राम नरेश यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
दिव्य जीवन जागृति मिशन इटावा
(उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर8218141639,8439492416

हरदोई ग्राम सभा भेल खड़ा आया बाढ़ की चपेट में

टडि़यावा/ हरदोई
ग्राम सभा भेल खड़ा आया बाढ़ की चपेट मे
तीन दिन लगातार बरसात होने के कारण लगभग एक गाँव में भेल खड़ा जिसमें किसानों की धान की फसल हुई जलमग्न जिससे किसानों के मन में निराशा ही निराशा दिखाई दे रहीहै, किसानों का कहना है कि, धान की फसल नष्ट हो जाने से बच्चों का भरणपोषण कैसे होगा, मौके पर मौजूद किसान रतीभान, आशाराम, रामसेवक, बिजपाल, विशुनकुमार, संजय कुमार, सालिक राम, लाल विहारी, महेंद्र कुमार, रघुनंदन, मदनलाल आदि किसानों ने आवाज उठाई कि हमारा परिवार पलेगा कैसे सरकार किसानों पर दे ध्यान
रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

आगरा- पिनाहट के गांव नया बांस में तालाब में पलटी स्कूल की बस में सवार 40 छात्र बाल बल बचे

आगरा के पिनाहट के गांव नया बांस में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। शांति निकेतन स्कूल की बस तालाब में पलट गई। हादसा सड़क पर भरे तालाब के पानी के कारण हुआ। चालक मौके से भाग गया। बच्चे बस में फंस गए। चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने पहुंचकर बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला।

पिनाहट पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। 40 बच्चों को लेकर चालक बस से स्कूल जा रहा था। रास्ते में एक तालाब पड़ता है। तालाब में करीब चार फीट पानी भरा है। तालाब का पानी सड़क पर आ गया था। चालक को अंदाजा नहीं पड़ा। वह सड़क सोचकर आगे बस को ले गया। वहां तालाब था। बस पलट गई। बच्चे बस में फंस गए। चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने बहुत मदद की। समय रहते सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। बड़ा हादसा टल गया।

संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जागरूकता शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

 

करहल (मैनपुरी) नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूषलता यादव की अध्यक्षता में संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जागरूकता शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें समस्त अभिभावकों एवं छात्राओं को संचारी रोगों के होने बाले लक्षणो व उनकी रोकथाम हेतु उपाय बताकर सभी को जागरूक किया गया।नोडल प्रभारी श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती सुजाता वीरेश, श्रीमती आशुतोष गहरवार एवं श्रीमती पूजा ने अभिभावकों एवं छात्राओं को संचारी रोग जैसे डेंगू बुखार आदि पर चर्चा की छात्राओ व अभिभावकों ने भी शिक्षको से जमकर सम्बाद किये शिक्षको ने प्रति उत्तर देकर आशंकाओ को समाधान किया अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूषलता यादव ने अभिभावकों एवं छात्राओं को आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

योगी जी ध्यान दो- ग्राम भोगपुर का स्कूल दुबारा बनबाओ “* करहल क्षेत्र के परेशान छात्र छात्राओ ने लगाये नारे

 

मैनपुरी
करहल
बच्चो को समुचित शिक्षा प्रदान के लिये उत्तर प्रदेश सरकार हर दिन तमाम तरह की नयी नयी योजनाएं लागू कर विकास कार्यो मे लगी है लेकिन जनपद मैनपुरी के तमाम ग्रामीण क्षेत्रो मे ऐसे कई प्राथमिक बिद्यालय है, जो आज भी अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे है

 

।उन्ही प्राथमिक विद्यालय में से *एक करहल तहसील के ग्राम भोगपुर का प्राथमिक विद्यालय भी है जहाँ ना तो स्कूल के चारो ओर कोई बाउन्ड्रीवाल है और ना ही पेयजल के लिये कोई सही इन्तजाम , जरा सी बारिश होते ही कमरो मे टपकता पानी ,जर्जर होती जा रहे विद्यालय के कमरे अपनी बदहाली की कहानी खुद व खुद बयाँ कर रहे है अव्यवस्थाओ के चलते छात्र छात्राओ की संख्या दिनो दिन घटती जा रही है प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण ना होने से छात्र छात्राओ को दर्द खुलकर सामने आया है परेशान छात्र छात्राओ ने *” योगी जी ध्यान दो भोगपुर का स्कूल बनबाओ”* के नारे लगाकर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करहल तहसील के प्राथमिक विद्यालय ग्राम भोगपुर की ओर ध्यान खीचा है प्रधानाध्यापक ने भी समस्या निदान के लिये कई बार उच्च अधिकारियों को अबगत कराया परन्तु कोई सार्थक हल ना निकलने से छात्र छात्राऐ भी आज भी परेशान हैं बहराहल छात्र छात्राओ ने योगी जी ध्यान दो ध्यान दो ध्यान दो के नारे लगाकर करहल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भोगपुर का निर्माण कराये जाने की गुहार लगाई है प्रधानाध्यापक रविकान्त का कहना है प्राथमिक विद्यालय की इमारत जर्जर होती जा रही है इस सम्बन्ध मे कदम उठाये जाने हेतु उच्च अधिकारियों को अबगत कराया जा चुका है।

भारत रत्न विषय पर 21 नवम्बर को कवि विश्व कीर्तिमान बनेगा

भारत के भारत रत्न* विषय पर 21 नवम्बर 2021 को विश्व रिकॉर्ड के लिये हिंदुस्तान का सबसे बड़ा काव्योत्सव होने जा रहा है। जिसमें एक विषय पर 300 कवि कवयित्री कविता पाठ करेंगे। इस महा काव्य अनुष्ठान का आयोजन “अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन” के बैनर तले हो रहा है।
हिन्दी साहित्य की वैश्विक संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि हिंदी साहित्य में हमारे देश के महान व्यक्तित्व जिन्हें देश के सबसे बड़े सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया है। उन पर काव्यात्मक कार्य नहीं हुआ है इसी को दृष्टिगत रखते हुए 21 नवम्बर 2021 को प्रातः10 बजे से रात 10 बजे तक काव्य मैराथन में भारत रत्न विषय पर अपनी लिखी हुई कविता का संस्था के फेसबुक पेज और पटल पर 300 कवि कवयित्री लाइव काव्य पाठ करके एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
डॉ राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक ही विषय पर 12 घण्टों में सर्वाधिक कवियों की सृजित कविताओं का पाठ किया जाएगा।
ऐसा कार्य हिंदी साहित्य के लिए अद्भुत एवं अकल्पनीय होगा।
साथ ही डॉ पाण्डेय ने यह भी बताया कि जो रचनाएँ इस काव्योत्सव में पढ़ी जाएगी उन्हीं रचनाओं से एक ग्रन्थ प्रकाशित किया जाएगा जो अपने आप में एक कालजयी ग्रन्थ होगा।
ज्ञातव्य है कि डॉ राजीव कुमार पाण्डेय विषय आधारित कार्यक्रम करने के लिये विश्व मे अपनी पहचान रखते हैं। उनके किसी भी कार्यक्रम या कवि सम्मेलन में सभी कवि उनके द्वारा दिये गए विषय पर ही काव्यपाठ करते हैं।
गत वर्ष 151 कवियों पर परमवीर चक्र विजेताओं पर एक कार्यक्रम किया था और एक कृति भी प्रकाशित हुई थी भारत के’ इक्कीस परमवीर’ जिसका दूसरा संस्करण बाजार में आ चुका है।
भारत के भारत रत्न काव्य मैराथन कार्यक्रम में विश्व के अनेक देशों के रचनाकार सहभागिता कर रहें हैं एवं दिए गए विषय पर बड़े उत्साह के साथ कविता का सृजन कर रहे हैं।
भारत के 48 भारत रत्न से सम्मानित महान व्यक्तित्व पर कविताओं का सृजन हो इसके लिये संस्था ने 30-30 कवियों के समूह बनाकर संस्था के कर्मठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। संस्था के महासचिव ओंकार त्रिपाठी (दिल्ली) इस कार्य की मॉनिटरिंग कर है हैं। दस समूह के संचालन की जिम्मेदारी को अनुपमा पाण्डेय’भारतीय’ (गाजियाबाद), बृज माहिर (फरीदाबाद) गार्गी कौशिक (गाजियाबाद) रजनीश स्वछंद (दिल्ली) कुसुमलता ‘कुसुम’ (दिल्ली), राजेश सिंह ‘श्रेयस’ (लखनऊ), देवेन्द्र शर्मा ‘देव’ (दिल्ली), श्वेता सिन्हा (आयोवा अमेरिका) डॉ रजनी शर्मा ‘चन्दा’ (रांची) मैत्री मेहरोत्रा (गाजियाबाद) निभा रहे हैं। ये सभी इस संस्था के सम्मानित पदाधिकारी हैं।
डॉ राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया सभी 10 समूह के अध्यक्ष के रूप देश विदेशके ख्याति प्राप्त रचनाकारों को आमंत्रित किया गया है।
डा. पाण्डेय के हवाले से उपरोक्त जानकारी देते वरि. कवि/साहित्यकार आ. सुधीर श्रीवास्तव (गोण्डा, उ.प्र) ने बताया कि वे स्वयं भी इस आयोजन में सहभागिता को लेकर अति उत्साहित हैं।

संजय कुमार की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी में नाबालिक के साथ दुष्कर्म

 

मैनपुरी में 13 वर्षीय किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। ये घटना तब हुई जब किशोरी अपने घर से खेत पर शौच क्रिया के लिए गई थी तभी वहां गांव का आशु पुत्र छोटेलाल और उसका एक अन्य साथी आ गया जिसने किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित किशोरी ने घर जाकर अपने साथ बीती घटना की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।पूरा मामला मैनपूरी के बेबर थाना क्षेत्र का

कृत्रिम पैर की वजह से सुधा चंद्रन को एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोका, अभिनेत्री ने पीएम मोदी से की अपील

कृत्रिम पैर की वजह से सुधा चंद्रन को एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोका, अभिनेत्री ने पीएम मोदी से की अपील

दरअसल एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी संपूर्ण जांच के बाद ही किसी व्यक्ति को आगे जाने का मौका मिलता है। ऐसे में जब भी सुधा हवाई यात्रा करती हैं तो उन्हें एयरपोर्ट पर दिक्कत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेन इन के दौरान सुरक्षाकर्मी उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने और उसे चेक करने के लिए कहते हैं जो काफी परेशानी भरा होता है ।
सुधा चंद्रन एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं थी जिसमें उनका पैर कट गया था। इसके बाद वो ऑर्टिफिशियल लिंब के सहारे चलती हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि सड़क दुर्घटना में पैर गंवाने के बाद भी उनका विश्वास बरकरार रहा और उन्होंने अभिनय के साथ साथ डांस के जरिए भी लोगों की वाहवाही लूटी। हालांकि सुरक्षा जांच के दौरान जब उनसे आर्टिफिशियल लिंब हटाने के लिए कहा गया है तो ये उनके लिए बहुत दिक्कत की बात थी।
सुधा ने कहा कि आर्टिफिशियल लिंब को खोलने की प्रक्रिया काफी कष्टदायी होती है और हवाई अड्डे के अधिकारियों से हर बार ईटीडी( विस्फोटक ट्रेस डिक्टेटर) उपयोग करने के लिए भी कहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां जो बात कहने जा रही हूं वो बेहद ही व्यक्तिगत नोट है। मैं अपनी ये बात पीएम मोदी जी से कहना चाहती हूं, मेरी ये अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है।
उन्होंने कहा कि, ‘जब भी मैं हवाई यात्रा करती हूं तो मुझे एयरपोर्ट पर रोक दिया जाता है। जब भी मैं सीआईएसफएफ अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे कृत्रिम अंग के लिए ईटीडी कर लें तब भी वह चाहते हैं कि मैं अपने कृत्रिम अंग को हटा दूं और उन्हें ये दिखाऊं। क्या ये मानवीय रूप से संभव है मोदी जी? क्या यही हमारा देश है? क्या यही वो सम्मान है जो एक महिला दूसरी महिला को देती है?
चंद्रन ने आगे कहा कि, ‘मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया वरिष्ठ नागरिकों को क कार्ड दें जिसमें लिखा हो कि वह वरिष्ठ नागरिक हैं’। उन्हें हर बार हवाई अड्डे की सुरक्षा से गुजरना अच्छा नहीं लगता है और उन्होंने केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई का अनुरोध किया है।

संजय कुमार की रिपोर्ट