Friday , October 25 2024

Editor

फेसबुक पर पोस्ट लिखकर सुसाइड की तैयारी एक साथ पी ली थायराइड की 50 शीशी पुलिस ने बचाया

दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक शख्स आर्थिंक तंगी और मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा था। उसने इसकी सूचना फेसबुक पर डाली। जहां से यह सूचना दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने देख ली। सूचना को पुख्ता करने के बाद साइबर सेल की टीम ने शख्स को ट्रेस किया और राजौरी गार्डन थाना पुलिस की मदद लेकर युवक को बचा लिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले युवक 40 से 50 शीशी दवाई की सिरप पी चुका था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है।

साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि साइबर सेल की टीम को फेसबुक पर एक पोस्ट मिला था। जिसमें पोस्ट करने वाले युवक ने आत्महत्या करने की बात लिखी थी। पुलिस टीम ने बिना देर किए फेसबुक से युवक के बारे में जानकारी जुटाई। जिसमें सामने आया कि युवक पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में रहता है। साइबर सेल की टीम राजौरी गार्डन में युवक के घर का पता निकला और उसकी जानकारी राजौरी गार्डन थाना पुलिस को दी। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने युवक को ट्रेस कर लिया। साइबर सेल और राजौरी गार्डन थाना पुलिस युवक के घर पहुंची। जहां देखा कि युवक बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। मौके पर एक दवाई की करीब 50 शीशी पड़ी हुई थी। पुलिस ने सभी शीशी जब्त कर ली और पुलिस ने युवक को तुंरत डीडीयू अस्पताल पहुंचाया।

 

आत्महत्या के लिए पी थाइराइड की सिरप

अस्पताल में पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने युवक का उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान सामने आया कि युवक ने थाइराइड के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवाईयां पी है। जिसके बाद डॉक्टरों ने तुंरत दवाई का असर कम करने के लिए युवक को उपचार दिया। फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य बनी हुई है और उसने पुलिस को बयान भी दे दिया है।

पत्नी और नौकरी जाने से था परेशान

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीन साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़ कर अपने मायके चली गई थी। जिसके बाद से वह अकेला रहता था। गत वर्ष लगे लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी भी चली गई। नौकरी जाने के बाद उसकी आर्थिंक स्थिति बिगड़ने लगी। हालांकि पिछले दिनों तक वह छोटा मोटा काम कर गुजारा कर रहा था। लेकिन अब आर्थिंक स्थिति बिगड़ने और पत्नी के जाने से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। इसी के चलते उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। उसने अपनी पत्नी को बताने के लिए फेसबुक पर अपनी आत्महत्या वाली पोस्ट लिखी थी, जो पुलिस ने देख लिया।

बहराइच मे महिला ने प्रसव के दौरान 3 बच्चों को दिया जन्म

बहराइच

जनपद बहराइच के विकासखंड चित्तौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत नसरापुर के गीता देवी ने प्रसव के दौरान 3 बच्चों को दिया जन् तीनों बच्चे पूर्ण रूप से हैँ स्वस्थ, जनपद बहराइच के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसे ही डॉक्टरों एव नर्सों की पोस्टिंग होनी चाहिए इसको लेकर गीता देवी पत्नी बाबूराम निवासी नसरापुर ने बताया की जच्चा बच्चा स्वस्थ है और हमें यहां कोई दिक्कत नहीं है सही ढंग से प्रसव करवाया गया है तीनों बच्चों का वजन भी सही है व पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं जनपद के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐसे भी हैं जोकि मरीज को एडमिट तो कर लेते हैं लेकिन बाद में उनको जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया जाता है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चित्तौरा मे तैनात स्टॉफ नर्स सरिता सागर ने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए गीता देवी का सुरक्षित प्रसव करवाया और गीता देवी पत्नी बाबूराम ने चित्तौरा के सभी डाक्टरों एवं स्टाफ नर्सों को धन्यवाद दिया सीएचसी चित्तौरा के डॉक्टरों की टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव बहराइच जिले के विकास खंड चित्तौरा के नसरापुर गांव का रहने वाला है परिवार,

 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मे बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष के दो पुत्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

हमीरपुर
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष के दो पुत्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाल। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की सूचना पाते ही बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पार्टी ने गुरुवार के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए।

हमीरपुर नगर निवासी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष एवं मनोनीत सभासद राधा चौरसिया के पुत्र जितेंद्र चौरसिया (30) और आनंद चौरसिया (25) सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सुमेरपुर कस्बे के फैक्ट्री एरिया में गए थे। कैमरा लगाने के बाद वापस बाइक से घर आ रहे थे। कस्बे के नेहा नर्सिंग होम के पास बने ब्रेकर पर बाइक धीमी करके पार करने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे पीछे बैठे जीतेंद्र चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर ऐंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया।

वहीं, घायल आनंद चौरसिया परिजनों को जानकारी देता रहा। कुछ देर बाद उनकी मां राधा चौरसिया मौके पर पहुंचीं और घायल पुत्र को अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गईं। घटना होने पर हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस आवागमन को बहाल करा सकी। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कराया है। सुमेरपुर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही हादसे की जांच की जा रही है।

संजय कुमार की रिपोर्ट

इटावा भरथना डेंगू की बीमारी से ग्रस्त विधुत लाइनमेन की कानपुर में उपचार के दौरान मौत हुई

अरूण दुबे भरथना

क्षेत्र अंतर्गत नगला अजय (पाली) गांव के अमित कुमार यादव 32 वर्ष जोकि भरथना विधुत कार्यालय में लाइनमैन पद पर कार्यरत था,परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले तबियत बिगड़ने पर कानपुर के अस्पताल ले जाया गया,जहां उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई,परिजनों व विभागीयकर्मियो अनुसार चिकित्सको ने अमित को डेंगू की बीमारी से ग्रस्त बताया था।मृतक अपने पीछे मां रत्ना देवी,पत्नी सुलेखा आदि परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया।

वही दूसरी ओर लाइनमैन की मौत पर विधुत विभाग के कार्यालय में शोक संवेदना व्यक्त की गई।

 

उत्तर प्रदेश के इटावा में डेंगू के बाद मिला एक और ख़तरनाक वायरस, 16 साल तक के बच्चों को ले रहा चपेट में

मथुरा और फिरोजाबाद   के बाद एक और खतरनाक  वायरस इटावा पहुंच चूका है, यह वायरस चूहों से फेंलता है। इटावा के सीएमओ डा.भगवान सिंह भिरौरिया ने केजीएयू की जांच में स्कर्व टाइपस वायरस फैलने की पुष्टि है, इस वायरस के 31 भेजे गए सैंपल में से 7 मरीजों वायरस के लक्षण मिले है. राजधानी लखनऊ से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के लिए सीएमओ ने अपर स्वास्थ्य निदेशक को पत्र लिखा है। इस वायरस की जद में 1 से लेकर 16 साल के बच्चे अधिक आ रहे है, सरकारी तौर पर मौत की पुष्टि नही की गई लेकिन गैर आधिकारिक आंकड़ों में 100 से अधिक मौतें होने की जानकारी मिली है।   इस वायरस की जद में इटावा के पंद्रह प्रभावित गांव मे पंचायत विभाग के स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, डेंगू के बीच स्कर्व टाइपस वायरस लोगों की बड़ी मुसीबत बना है. स्वास्थ विभाग ने वायरस से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है।जिले में कुल सात मरीजों में से जसवन्तनगर क्षेत्र के एक ही गाँव धरवार मे मिले तीन मरीज।

अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग पहुँचे धरवार गाँव जाना मरीजों हाल चाल।

मेरठ में सड़क हादसे में ऊर्जा निगम के संविदाकर्मी की मौत, साथी गंभीर घायल स्टेयरिंग से नियंत्रण हटा

 

मेरठ के दौराला में दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर गुरुवार तड़के दौराला गांव के सामने एक्सयूवी गाड़ी और बस की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक्सयूवी सवार दो युवकों की मौत हो गई, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। वहीं हादसे के बाद बस में सवार 47 सवारियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से एक्सयूवी को धकेलकर बस से अलग किया।
मेरठ में
गुरुवार तड़के करीब एक्सयूवी-500 गाड़ी संख्या-आरजे-22यूए-2666 हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रही थी। एक्सयूवी में ड्राइवर समेत तीन युवक सवार थे। पुलिस के मुताबिक, दौराला गांव के सामने आते ही एकाएक एक्सयूवी के ड्राइवर का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया और गाड़ी डिवाइडर को चढ़ते हुए दूसरी साइड पहुंच गई। इसी बीच दूसरी साइड में राजस्थान से हरिद्वार जा रही बस संख्या-जीजे-03एजेड-3620 के सामने के हिस्से में एक्सयूवी जा घुसी।

एक्सयूवी गाड़ी में सवार रुड़की निवासी 22 वर्षीय आशु और कुशीनगर में खड्डा निवासी 22 वर्षीय महेश शुक्ला पुत्र नागेंद्र शुक्ला की मौत हो गई। जबकि एक्सयूवी गाड़ी का ड्राइवर रुड़की रोड हरिद्वार में सिरचण्डी निवासी जगदीप पुत्र जसविंद्र गुरुदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में 47 सवारी बैठी थी। हादसा होते ही बस की सवारियों में चीख पुकार मच गई। बीस सड़क पर हादसा होने से हाईवे पर जाम के हालात बन गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से एक्सयूवी गाड़ी खींचकर तीनों घायलों को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया, जहां आशु और महेश शुक्ला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि ड्राइवर जगदीप का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचना दी। वहीं बस ड्राइवर गुजरात निवासी मोहित जी एम ठाकुर पुत्र मोती जी ठाकुर को हिरासत में लिया है। वहीं दौराला इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि एक्सयूवी गाड़ी के ड्राइवर का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया और था और दूसरी साइड में पहुंचकर बस में जा घुसी, जिसमें दो युवकों की मौत हुई है। मृतकों के स्वजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संजय कुमार की रिपोर्ट

इटावा किसान बनकर अंगौछा बांध खाद खरीदने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी

इटावा

जसवंतनगर। किसान बनकर अंगौछा बांध पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने खाद बीज दुकानों पर अचानक छापेमारी कर दी और अनियमितताएं मिलने पर आधा दर्जन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह द्वारा किसान बनकर की गई अचानक छापेमारी से सभी खाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए जबकि एक कृभको कर्मी ने तो उनके द्वारा जिला कृषि अधिकारी बताए जाने पर उनसे पहचान पत्र तक मांग लिया। उन्होंने बताया कि पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को समय पर खाद न मिल पाने की शिकायतें मिल रहीं थीं इसी को लेकर उन्होंने खुद किसान बनकर दोपहर बाद तक 11 दुकानों पर वास्तविकता देखी और अनियमितताएं बरतने वाली छ: दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की है।
श्री सिंह सुबह 10 बजे से कुछ मिनट पहले रजमऊ गांव की साधन सहकारी समिति पर पहुंचे जो बंद थी वहां कई किसान खाद मिलने के इंतजार में बैठे हुए थे। केंद्र प्रभारी से उनकी बात हुई तो उसने शीघ्र पहुंचना बताते हुए 300 बैग डीएपी की उपलब्धता बताई। बैदपुरा की साधन सहकारी समिति पर उन्हें पर्याप्त स्टॉक और नियमानुसार बिक्री होते हुए मिली। सैफई में इफको बाजार फ्रेंचाइजी पर डीएपी उपलब्ध थी किंतु पॉश मशीन से बिक्री में किसी का नाम अंकित किया गया था एवं चालान किसी और नाम से जबकि रजिस्टर में कोई और नाम अंकित थे। श्री सिंह ने अभिलेखों में हेरफेर देखते हुए उस दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। जबकि यहां साधन सहकारी समिति पर डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी और नियमानुसार बिक्री हो रही थी। सैफई में ही श्याम जी इंटरप्राइजेज किसान सेवा केंद्र पर डीएपी देने से मना किया बाद में जब स्टॉक जांच किया तो 228 बैग पाए गए। दुकान का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया। नगला बरी स्थित रामजी खाद भंडार पर डीएपी नहीं थी। यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी। बिक्री 267 रूपए के स्थान पर 280 में हो रही थी जिस पर उन्होंने दुकान के लाइसेंस को तत्काल निलंबित कर दिया।
इसके बाद किसान के वेश में जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह सैफई रोड स्थित श्री दुर्गा बीज भंडार पर पहुंचे जहां डीएपी मांगने पर दुकानदार ने डीएपी देने से मना कर दिया स्टॉक शून्य बताया। जब जांच की गई तो स्टॉक मौजूद था लिहाजा दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया। कृषक भारती सेवा केंद्र आगरा रोड पर स्टॉक बोर्ड पर बीस दिन पहले की तारीख 01 अक्टूबर में सूचनाएं अंकित थीं। भंडार दर्शाया गया था किंतु स्टॉक में छ: बैग पाए गए तो श्री सिंह ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद वे आनंद एंड संस इटावा रोड पहुंचे जहां डीएपी नहीं थी और यूरिया पर्याप्त उपलब्धि थी जिसकी बिक्री अधिक मूल्य पर की जा रही थी इस पर लाइसेंस निलंबित कर दिया।
हाईवे चौराहा के बाद बाजार में श्री राम ट्रेडर्स पर डीएपी उपलब्ध नहीं थी। यूरिया उचित रेट पर विक्रय की जा रही थी। इसी प्रकार किसान सेवा सहकारी समिति कैस्त पर भी खाताधारकों को खाद की नियमानुसार बिक्री की जा रही थी। जांच व कार्रवाई के बाद श्री सिंह ने कहा कि अनियमितताएं बरतने और किसानों को बेवजह परेशान करने वाले खाद बीज दुकानदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

इटावा विचित्र बुखार से हो रह मौतो से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप अपर निदेशक स्वास्थ्य ने धरबार गांव का दौरा कर मरीजों के हालचाल जाने 2 दिन में 8 लोगों की मौत

इटावा

जसवंतनगर। विचित्र बुखार से हो रही मौतों की खबरों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और अपर निदेशक स्वास्थ्य ने धरबार गांव का दौरा कर मरीजों के हालचाल जाने।उन्होंने इस गांव के तीन मरीजों में स्क्रब टायफस नामक बीमारी की पुष्टि करते हुए तेज बुखार वाले सभी मरीजों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है।
विदित हो कि क्षेत्र में विचित्र बुखार के कारण मौतों का सिलसिला जारी है और कई गांव में घर-घर मरीज पड़े हुए हैं। इसी को लेकर हमारे द्वारा लगातार कई समाचार प्रकाशित किए गए जिन्हें संज्ञान लेते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीके मिश्रा धरबार गांव पहुंच गए जहां पहले से ही स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा था। उन्होंने वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से बुखार के मरीजों की जानकारी हासिल की एवं उस गांव में मिले स्क्रब टायफस के तीनों मरीजों से अलग-अलग मुलाकात की और लक्षणों के बारे में जाना। उन मरीजों में क्या निकला है और क्या उपचार चल रहा है उनको लगातार दवा दिए जाने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि उनके मोबाइल नंबर लेकर ट्रैक किया जाए ताकि उन मरीजों की स्थिति लगातार पता चल सके। यदि मरीज की स्थिति ठीक हो तो दवाइयां घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने सीएमओ डॉक्टर भगवान दास को तेज बुखार वाले मरीजों की सैंपलिंग बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सारी मौतें डेंगू के कारण नहीं हो रही हैं फिर भी बुखार से जुड़ी सभी मौतों की पूरी जानकारी करेंगे। ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने गांव में कई साल पहले बने ताला लगे हुए उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है।
इस दौरान एसीएमओ डॉक्टर अवधेश यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के साथ राजेंद्र कुमार सिंह और फार्मासिस्ट भूपेंद्र सिंह,उदय वीर यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

दो मौतो के साथ पिछले48घंटे में हुई आठ मौत

जसवंतनगर। विचित्र बुखार ने फिर से एक युवक और एक युवती की जान ले ली। परिजन मौत का कारण डेंगू बता रहे हैं। क्षेत्र में हो रही इस तरह की मौतों का आंकड़ा दर्जनों में पहुंच गया है।आज हुई दो मौत से पिछले48घंटे के अन्दर8मौत हो चुकी है।


डूढहा गांव निवासी यशपाल बाबा के 30 वर्षीय पुत्र अंगद शाक्य को दो दिन से बुखार आया था। यहां स्थानीय प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज कराने के बाद तबीयत में कोई सुधार न देख परिजन उसे आगरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए थे जहां बीती रात उसने दम तोड़ दिया। वह हाईवे स्थित पार्क के बाहर चाय नाश्ते का खोखा लगाकर गुजर-बसर करता था। उसके एक 10 वर्षीय पुत्र एवं 7 वर्षीय पुत्री बताए गए हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव के लोगों के मुताबिक इससे पहले भी इसी तरह के बुखार से उनके गांव में दो और मौत हो चुकी हैं। प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में बीमार पड़े लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है।

इसी प्रकार बलरई गाँव में मीनू प्रेम शंकर की 19वर्षीय पुत्री मीनू को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था हालत गंभीर होने पर परिजन द्वारा आगरा ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत मृतका चार वहनों में सबसे छोटी थी मृतका के एक भाई अर्पित और माँ संध्या का रो रो कर बुरा हाल है बलरई गाँव में विचित्र बुखार से अभी तक पाँच मौत हो चुकी हैं।

ग्रेटर नोएडा में घर में घुसकर युवती की हत्या आरोपी फरार

ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में बुधवार की देर रात घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप युवती की भाभी के भाई पर लगा है। आशंका है कि लूट का विरोध करने पर आरोपी ने युवती की हत्या की थी। आरोपी युवती का मोबाइल और घर में रखी ज्वेलरी लूटकर ले गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र बताया की बुधवार की रात युवती घर में अकेली थी। युवती के माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान देर रात को युवती की भाभी का भाई घर पहुंचा। आरोपी युवती की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल और घर में रखी ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस छानबीन में पता चला कि युवती की भाभी के भाई ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी घर से लूटी गई ज्वेलरी और युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

फ्री राशन 31 अक्टूबर तक मिलेगा मुफ्त में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल

अक्टूबर माह के दूसरे चरण का फ्री राशन वितरण शुरू हो गया। 31 अक्टूबर तक चलने वाले वितरण के दौरान जनपद के 7.40 लाख कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू व दो किलो चावल मिलेगा। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 20 किलो गेंहू व 15 किलो चावल दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वितरण के दौरान कार्डधारकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। नोडल अफसरों की ड्यूटी वितरण के लिए लगाई गई है। वितरण सुबह 7 से शाम 6 बजे तक शुरू होगा।

फिरोजाबाद से सुबह से ही लगी लाइन:

राशन की दुकानों पर सुबह से लंबी लाइन लगी रही। 7 बजे से ही लंबी लाइनों में लगी महिलाओं में राशन लेने के लिए आपाधापी की स्थिति रही। बुधवार से दूसरे चरण का राशन वितरण शुरू हो गया। करबला और देवनगर में सुबह से ही दुकानों पर भीड़ दिखाई दी। पाश कॉलोनी में राशन को लेकर आपाधापी की स्थिति नहीं दिखी, लेकिन रामनगर के साथ मे अन्य मोहल्लों में लंबी लाइन लगी रहीं। पहले चरण में राशन का वितरण फ्री होता है। दूसरे चरण में भी कई लोग खाली हाथ राशन लेने पहुंच गए। जब दुकानदारों ने अंगूठा लगवाने के बाद पैसे मांगे तो घर से रुपये लेने की कहकर चले गए।