Friday , October 25 2024

Editor

फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर टूंडला विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ओर वरिष्ठ नेताओं ने रैली के जरिए भरी हुंकार

फ़िरोज़ाबाद

उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर टूंडला विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ओर वरिष्ठ नेताओं ने रैली के जरिए भरी हुंकार

फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा क्षेत्र में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर अन्य महंगाई को लेकर एक महारैली का आयोजन किया गया,जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव पुर्व विधायक अजीम भाई पूर्व प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर के साथ-साथ सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे, रैली की शुरुआत समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव व अन्य नेताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर की,सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पीछे चल रहे थे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे।

मथुरा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंडित दीपक गौड़ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात

 

मथुरा /- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के सम्भावित षडयंत्रों से हमें सावधान रहना है। चूंकि भाजपा बहुत शातिर है इसलिए इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए। भाजपा सरकार का पूरा कार्यकाल विफलताओं का हैं। सच तो यह है कि भाजपा को दो ही काम आते हैं जीभ चलाना और जीप चढ़ाना। लोगों को कुचलना और उनकी आवाज को दबाना ही उनका एजेण्डा हैं।
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष फरह निवासी पंडित दीपक गौड को कहा भाजपा अजीब पार्टी है जो बिना कुछ किए ही ताल ठोंक रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने समाज के हर वर्ग को परेशान किया है। खुद तो कुछ किया नहीं समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर विज्ञापनों में छपती रही है। सन् 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी तय होगी। लोकतंत्र के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी होगी। भाजपा के सम्भावित षडयंत्रों से हमें सावधान रहना है। चूंकि भाजपा बहुत शातिर है इसलिए इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा समाजवादी कार्यकर्ताओं, नेताओं को बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए जुटना होगा।समाजवादी पार्टी का काम करने में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए हमें एकजुट होकर गांव-गांव, घर-घर तक समाजवादी नीतियों तथा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना होगा। जनता को यह बताना होगा कि भाजपा ने कोई काम जनहित में नहीं किया। प्रदेश का विकास होने के बजाय भाजपा सरकार की कुनीतियों के चलते उत्तर प्रदेश पिछड़ता चला गया है। महंगाई, बेरोजगारी पर कोई नियंत्रण नहीं हुआ। कानून व्यवस्था बदतर होती गई है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

इटावा ज़ी स्कूल के अर्पित ने जेईई में किया शानदार प्रदर्शन

इटावा
माउंट लिट्रा जी स्कूल के अर्पित कुमार राज ने जेईई एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया अर्पित ने ऑल इंडिया रैंक एक हजार तथा कैटागरी 223 प्राप्त की इससे पहले अर्पित ने स्कूल में इंटर की सीबीएसई की परीक्षा में भी टॉप किया था उन्होंने बताया कि वह आगे यूपीएससी की तैयारी करेंगे और भविष्य में देश की सेवा करना चाहते हैं इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव वाइस चेयरमैन विकास यादव प्रिंसिपल पंकज शर्मा तथा प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बधाई दी स्कूल के चेयरमैन आतिवीर सिंह यादव ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए स्कूल अभिभावक व छात्रों का आपस में तालमेल बहुत जरूरी है इन सभी के संयुक्त प्रयासों से ही अर्पित राज की तरह सफलता प्राप्त की जा सकती है

प्रियंका गांधी के साथ महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सेल्फी लेने पर कार्यवाही मामले में सरकार को घेरा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उनके साथ तस्वीरें लेने वाली महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी करने पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा। प्रियंका ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, खबर आ रही है कि इस तस्वीर से (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी (आदित्यनाथ) जी इतने व्यथित हो गए कि वह इन महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं।

प्रियंका  ने कहा कि अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले। इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का करियर खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता। आगरा के एक थाने के मालखाने से नकदी चुराने के आरोपी की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके परिजन से मिलने जाते समय प्रियंका को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को रोक लिया गया था। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई थी।

 

लखनऊ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस महासचिव के साथ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तस्वीर खिंचवाए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिस उपायुक्त को इस बात की जांच करने को कहा गया है कि क्या प्रियंका के साथ सेल्फी लेकर महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस सेवा संबंधी नियम-कायदों का उल्लंघन किया है।

बहराइच तालाब में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौत

बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम नंदोलिया गांव निवासी आरिफ की पत्नी सायरा बानो अपने चार बच्चों को साथ लेकर गांव के तालाब किनारे मवेशी चराने गयी थी। बड़ा बेटा कैफ मछलियां देखते-देखते तालाब में उतर गया और डूबने लगा।

बच्चे की चीख सुनकर सायरा अपनी सात माह की बच्ची को गोद में लिए हुए तालाब में उतर गयी। मां को तालाब में जाते देख उसके दो अन्य बच्चे बेटी कैसरुन (चार) तथा बेटा मोहम्मद फैज (तीन) भी पीछे-पीछे तालाब में उतर गये। उन्होंने बताया कि सायरा ने कैफ को तो बचा लिया लेकिन बाकी तीनों बच्चे तालाब में डूब गये। तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाल कर उनका पोस्टमार्टम कराया गया है। भाषा सं. सलीम धीरज धीरज

इटावा के खेत में Air Force के विमान मिराज का गिरा पेट्रोल टैंक पायलट की समझदारी की हो रही तारीख सुबह भिंड में हुआ था क्रैश

इटावा के खेत में गुरुवार की दोपहर एयरफोर्स के लड़ाकू विमान से दो पेट्रोल टैंक गिरने से अफरातफरी मच गयी। किसी मिसाइल जैसे दिखने वाले पेट्रोल टैंकों को इस तरह आसमान से जमीन पर गिरा देख तरह तरह की आशंकाओं से लोग परेशान हो गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसी बीच सच्चाई का पता चला तो लड़ाकू विमान के पायलट की तारीफें होने लगी।

इटावा के चकरनगर तहसील के गांव रघाकापुरा के खेतों में एक के बाद एक दो पेट्रोल टैंक गिरे। लोगों ने आसमान में लड़ाकू विमान को तेजी से गुजरते और नीचे मिसाइल जैसी किसी चीज को देखा तो दंग रह गए। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चले कि एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिराज एमपी के भिंड में क्रैश हो गया है। क्रैश होने से पहले बड़ी घटना बचाने के लिए पायलट ने दोनों पेट्रोल टैंक इटावा के खेत में गिरा दिये, ताकि विमान के क्रैश होने पर बड़ा हादसा बचाया जा सके। क्रैश होने से ठीक पहले पायलट ने भी पैराशूट से लैंडिंग कर खुद को बचा लिया है।

 

भिंड के मनकाबाग गांव बीहड़ में गिरा विमान

भिंड के पास एयरफोर्स का मिराज विमान गुरुवार को दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें चीफ पायलट अभिलाष थे जो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले ही पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मनकाबाग गांव के बीहड़ क्षेत्र में गिरा। इसके धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने भीड़ जमा हो गई।

पायलट के सुरक्षित पैराशूट से उतरने, दुर्घटनाग्रस्त मिराज की तस्वीरें ग्रामीणों ने वीडियो में कैद कर ली जो कुछ मिनट में  वायरल हो गईं। घटना की सूचना पर भिंड पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और भीड़ को घटनास्थल से हटाकर रेस्कयू शुरू किया। वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। पायलट दुर्घटनाग्रस्त विमान के नीचे धमाके के साथ गिरने के काफी देर बाद वे आसमान से नीचे आ पाए और लोगों ने उन्हें घेर लिया। वे घबराए हुए नजर आए। वे काफी देर तक जमीन पर बदहवास से पड़े रहे।

बिखर गया मलबा

पुलिस व आधिकारिक सूत्रों ने प्रारंभिक सूचनाओं के हवाले से बताया कि वायुसेना का यह विमान भिंड के देहात थाना क्षेत्र के एक खेत में क्रैश होकर गिर गया। यह विमान मिराज बताया गया है। इसका मलबा आसपास के क्षेत्र में फैल गया। सूत्रों ने कहा कि विमान को उड़ा रहे पालयट की पहचान प्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष के रूप में हुई है। जो पास के खेते में मिले है और उन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि विमान ने ग्वालियर स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद यह हादसा हो गया।

धमाके की आवाज सुनकर जमा हुई भीड़

भिंड के पास मनकाबाग में गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे आसमान में एक मिराज उड़ान भर रहा था कि अचानक तेज धमाके की आवाज से लोग डर गए। गांव के एक खेत में धुआं उठा तो लोग जमा हो गए जिसमें विमान के टुकड़े पड़े थे। आसमान में लोगों ने एक गुब्बारेनुमा चीज को धरती पर आते देखा तो वे समझ गए कि विमान का कोई पायलट या अन्य साथी होगा तो बच गया है। कुछ देर में ही पैराशूट दुर्घटनाग्रस्त विमान से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति उतरा जो घबराया हुआ नजर आया।

मलबे को हटाने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों का इंतजार

एसपी मनोज सिंह ने लाइव हिंदुस्तान को बताया कि मिराज में एक ही पायलट था जो पूरी तरह से सुरक्षित है। विमान के मलबे के आसपास से लोगों की भीड़ हटा दिया गया है। विमान के मलबे में लगी आग को बुझाने के प्रयास चल रहे हैं। मलबे को हटाने के लिए एयरफोर्स के जिम्मेदार अधिकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरी के वाहन काटने वाले कबाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी

मेरठ, 21 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरी के वाहन काटने वाले कबाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है पुलिस ने बुधवार को सोतीगंज के हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी हाजी गल्ला के दो मकान और एक गोदाम को जब्त कर लिया। ढोल बजवाकर मुनादी कराने के बाद सील लगा दी। पुलिस का दावा है कि मकान और गोदाम की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। पुलिस ने ये भी ऐलान किया है कि जो भी गल्ला की संपत्ति के बारे में बताएगा, उसे इनाम दिया जाएगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सोतीगंज में चोरी के वाहन काटने वाले 150 कबाड़ियों की लिस्ट तैयार है। गल्ला के बाद इन कबाड़ियों पर शिकंजा कसा जाएगा। वहीं, जीएसटी विभाग ने सोतीगंज के सभी कबाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करने की बात कही है, जिसमें पुलिस पूरा सहयोग करेगी।

गोरखपुर से संजय कुमार

मैं वही रोल चुनता हूं, जो अच्छा हो और दर्शक उसे स्वीकार कर सकें- सुरेंद्र पाल

 

लखनऊ से आए जाने-माने एक्टर सुरेंद्र पाल किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके कुछ सर्वश्रेष्ठ कामों में महाभारत, चाणक्य, कानून, जी हॉरर शो, शक्तिमान, अमानत, सीआईडी, विष्णु पुराण, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, देवों के देव महादेव, दीया और बाती हम, महाराणा प्रताप, सिया के राम और चंद्रकांता जैसे शोज शामिल हैं। इस समय वे आज़ाद के नए शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में लीड किरदार जानकी के पिता ज्ञानेंद्र सिंह के रोल में दिखाई दे रहे हैं। सुरेंद्र पाल ने टेलीविजन पर अपने सफर, अपने नए शो और बहुत-सी अन्य बातों पर चर्चा कर रहे हैं।
– आज़ाद पर ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ एक नया शो है। आप कैसा महसूस कर रहे उत्साहित या नर्वस?
न तो मैं उत्साहित महसूस कर रहा हूं और न ही नर्वस हूं, लेकिन एक बात पक्की है कि जब भी मैंने नए शो और नए चैनलों में काम किया है, इसने हमेशा इतिहास रचा है। चाहे आप महाभारत की बात करें, औरत की, शक्तिमान की या फिर देवों के देव महादेव की। इसलिए, अगर आप वास्तव में मुझसे पूछें, तो मुझे ऐसा कुछ नहीं लगता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह नया शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ फिर से टेलीविजन पर वही जादू बिखेरेगा।
– जब आप कोई नया शो साइन करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात क्या देखते हैं?
किसी शो को स्वीकार करने के लिए मेरे लिए इसकी कहानी और कॉन्सेप्ट महत्वपूर्ण होते हैं। अगर कहानी में कुछ अच्छा नहीं है या वे अश्लील कॉमेडी कर रहे हैं या ऐसा कुछ भी कर रहे हैं, जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंचे, तो मैं तुरंत मना कर देता हूं। दर्शकों के बीच मेरी एक छवि है और मुझे उस पर खरा उतरना है। मैं वही रोल चुनता हूं, जो अच्छा हो और दर्शक उसे स्वीकार कर सकें। मैंने इस शो को इसके अच्छे कॉन्टेंट के कारण साइन किया है और यह आजाद नाम के चौनल पर है, जिसकी टैग लाइन है – ‘मेरी मिट्टी मेरा आसमान’ जो गांव प्रेमी दर्शकों का ध्यान रखती है। मैं सीधे गांव प्रेमी दर्शकों से जुड़ना चाहता हूं क्योंकि मैं भी वहीं से आता हूं।
– इस रोल के लिए आपको कोई खास तैयारी करनी पड़ी?
मेरा मानना है कि किसी भी किरदार की तैयारी के लिए हमें रोज होमवर्क करना पड़ता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे पास कितना अनुभव है, लेकिन रोल के साथ न्याय करने और उसके लिए गहरी तैयारी करने की जरूरत हमेशा होती है। तभी हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और जो रोल हम कर रहे हैं, उसके साथ न्याय कर सकते हैं।
– महामारी के दौरान काम करना कितना अलग है?
महामारी के दौरान पहले और अब काम करने के तरीकों में बहुत बदलाव आया है। लेकिन कोविड के खतरे के बावजूद लोगों को अपने अस्तित्व के लिए काम पर जाना पड़ रहा है। जब से महामारी आई है, तब से चीजें काफी बदल गई हैं और हम एक बहुत ही अजीब दुनिया में रह रहे हैं। मैं एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर खुद को खुशकिस्मत मानता हूं जो ऐसे लोगों का मनोरंजन कर रही है, जो घरों से बाहर निकलने के डर के कारण घर में ही फंसे हुए हैं।

युवा मोर्चा के आगे विपक्ष धारा शाही: प्रदेश अध्यक्ष

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी जी के आज गोरखपुर आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई द्वारा पैडलेगंज चौराहे पर जिला अध्यक्ष दुर्गेश दुबे नीरज के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया जिसमें संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बदौलत उत्तर प्रदेश 2022 में 350 पार करते हुए प्रचंड बहुमत से पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है युवा मोर्चा के आगे सारे विपक्ष धारा शाही वह मुद्दा विहीन हो गए हैं विपक्ष की राजनीति टि्वटर फेसबुक तक ही सीमित रह गई है।

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दुर्गेश दुबे नीरज दीपक सिंह अमित पांडेय विकास पाठक महेंद्र सिंह मनीष दुबे सूरज सिंह विकास पाठक अनुपम सिंह शुभांगी मिश्रा राहुल जयसवाल संतोष चन्द गौरव गुप्ता सुमित मौर्य जय त्रिपाठी राघवेन्द्र प्रताप शुभम राज रिंकू सिंह अंकित पटेल राहुल मिश्रा श्रवण राजभर वैभव दुबे अमित राय सुनील निगम नवरंग सिंह अमित चौहान अभिमन्यु सिंह जितेंद्र गुप्ता पवन सिंह राजन पांडेय आदर्श सिंह राजन पांडेय पवन सिंह यशवंत यादव हिमांशु सिंह रूपेश कुमार परमवीर अंगद निषाद वैभव सिंह सिद्धान्त सिंह आदर्श शाही दीपक गोस्वामी कन्हैया तिवारी मंगल तिवारी शिवम राज अतुल पांडेय अंकुर सहित जिले के समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

जय का बिजली बिल था बाकी पुलिस ने विजय को भेज दिया जेल बिना वजह 3 दिन काटी कैद

संतकबीरनगर जिले में बिजली और पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही और अंधेरगर्दी उजागर हुई है। इसके चलते एक निर्दोष व्यक्ति को तीन दिन जेल की हवा खानी पड़ी। जब मामला विभाग को पता चला तो अफसरों में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों ने मामले में त्रुटि होना स्वीकार किया। वहीं पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के बघौली गांव निवासी विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम अवतार ने बताया कि वह हर महीने बिजली का बिल जमा करते हैं। उनके कनेक्शन पर किसी तरह कोई बकाया नहीं है। कुछ दिन पहले ही पुलिस बुलाकर कोतवाली ले गई। वहां से जेल भेज दिया गया। जेल भेजने का कारण पूछा तो पुलिस ने भी जवाब देने से इनकार कर दिया।

 

परिजनों ने जेल से छुड़वाया तो पता चला कि बिजली बकाये के आरोप में जेल भेजा गया। पीड़ित के पुत्र ने जब अपनी कनेक्शन संख्या नेट पर सर्च की तो बिजली बकाया नहीं मिला।