Friday , October 25 2024

Editor

भिंड में एयर फोर्स का लड़ाकू विमान मिराज हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भिंड के पास एयरफोर्स का मिराज विमान गुरुवार को दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें चीफ पायलट अभिलाष थे जो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले ही पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मनकाबाग गांव के बीहड़ क्षेत्र में गिरा। इसके धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने भीड़ जमा हो गई।

पायलट के सुरक्षित पैराशूट से उतरने, दुर्घटनाग्रस्त मिराज की तस्वीरें ग्रामीणों ने वीडियो में कैद कर ली जो कुछ मिनट में  वायरल हो गईं। घटना की सूचना पर भिंड पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और भीड़ को घटनास्थल से हटाकर रेस्कयूु शुरू किया।वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।

बहराइच मे कार के धक्के से नेशनल हाइवे पर महिला की मौत

सैदपुर के अलायचक गांव के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार जा रही एक डिजायर कार के धक्के से एक अधेड़ ग्रामीण महिला की मौत हो गई। घटना के कुछ देर बाद ही परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। जिसके बाद तेज रफ्तार अज्ञात कार व चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
अलायचक गांव निवासी विधवा रमावती 55 पत्नी स्वर्गीय रामजी बुधवार की सुबह 9 बजे प्रतिदिन की भातिं गांव के पास से गुजरने वाली गोरखपुर वाराणसी फोर लेन हाइवे को पार कर, ईंधन के लिए सुखी लकड़ियां लेने जा रही थी। तभी जनपद मुख्यालय की ओर से वाराणसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार रमावती को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई । जिससे गंभीर रुप से घायल रमावती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिर भी परिजनों द्वारा महिला को पुलिस के सहयोग से नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के बड़े पुत्र अनिल कुमार की सूचना पर स्थानीय थाने में मामला पंजीकृत किया गया।

जो मुझे डर था वही हुआ,लाख प्रयासों व आश्वासन के बाद भी बाज नहीं आए अधिकारी

 

बेनीगंज/हरदोई तहसील संडीला के ब्लाक कोथावां के अंतर्गत ग्राम झरोईया का यह मामला प्रकाश में आया है।बताते चलें कि विगत कुछ दिनों पहले 12 सितंबर को भाकिमयू तहसील अध्यक्ष सण्डीला ठाकुर सतेन्द्र सिंह द्वारा 7 दिन अन्न जल त्याग करके भूख हड़ताल की गई थी। उस भूख हड़ताल को समाप्त करने के लिए सी0ओ0हरियावां शिवराम कुशवाहा व एस0एच0ओ0बेनीगंज राजकरण शर्मा ,एसडीएम संडीला मनोज श्रीवास्तव के द्वारा यह आश्वासन दिलाया गया था कि 10 दिनों के अंदर आपके यहां पानी बहाव का समुचित व्यवस्था करा दी जाएगी। और जिधर ढाल होगी उधर नाली का निर्माण करवाया जाएगा,लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा।सम्पूर्ण जानकारी देते हुए सतेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारी लोग हम लोगों को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल इन सब चीजों पर विवश करते हैं ।मुझे कोई शौक नहीं है लाखों रुपए खर्च करके धरना प्रदर्शन करने का लेकिन जब हम लोगों की कोई सुनता नहीं है। तो मैं मजबूर होता हूं अपनी आवाज उठाने के लिए मुझे धरना प्रदर्शन भी करना पड़ता है । जैसा कि मुझे जो डर था वही हुआ।जो कि आज हमारे घर के आस-पास इतना जलभराव है।उक्त मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव को दी गई।तो उन्होंने आस्वासन देते हुए बी0डि0यो0 कोथावां के लिए कहा है।

जो मुझे डर था वही हुआ,लाख प्रयासों व आश्वासन के बाद भी बाज नहीं आए अधिकारी

 

बेनीगंज/हरदोई तहसील संडीला के ब्लाक कोथावां के अंतर्गत ग्राम झरोईया का यह मामला प्रकाश में आया है।बताते चलें कि विगत कुछ दिनों पहले 12 सितंबर को भाकिमयू तहसील अध्यक्ष सण्डीला ठाकुर सतेन्द्र सिंह द्वारा 7 दिन अन्न जल त्याग करके भूख हड़ताल की गई थी। उस भूख हड़ताल को समाप्त करने के लिए सी0ओ0हरियावां शिवराम कुशवाहा व एस0एच0ओ0बेनीगंज राजकरण शर्मा ,एसडीएम संडीला मनोज श्रीवास्तव के द्वारा यह आश्वासन दिलाया गया था कि 10 दिनों के अंदर आपके यहां पानी बहाव का समुचित व्यवस्था करा दी जाएगी। और जिधर ढाल होगी उधर नाली का निर्माण करवाया जाएगा,लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा।सम्पूर्ण जानकारी देते हुए सतेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारी लोग हम लोगों को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल इन सब चीजों पर विवश करते हैं ।मुझे कोई शौक नहीं है लाखों रुपए खर्च करके धरना प्रदर्शन करने का लेकिन जब हम लोगों की कोई सुनता नहीं है। तो मैं मजबूर होता हूं अपनी आवाज उठाने के लिए मुझे धरना प्रदर्शन भी करना पड़ता है । जैसा कि मुझे जो डर था वही हुआ।जो कि आज हमारे घर के आस-पास इतना जलभराव है।उक्त मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव को दी गई।तो उन्होंने आस्वासन देते हुए बी0डि0यो0 कोथावां के लिए कहा है।

हरदोई मलबे में दबे बाबा व पोते और गोवंश की बाल-बाल बची जान

 

बेनीगंज/हरदोई
क्षेत्र के बहदिन में तेज भारी-भरकम बारिश होने के कारण मंगलवार दोपहर लगभग 11:00 बजे एक कच्चे मकान गिरने से बाबा और पोते तथा गोवंश बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया। जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उक्त घायलों की रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी गई है।
बताते चलें कि कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजू के मजरे बहदिन में भारी भरकम बारिश होने के कारण कच्चे मकान के ढहने से बाबा बाबूराम मौर्य पुत्र चिन्ना व पोता सचिन पुत्र राधे मंगलवार दोपहर लगभग 11:00 बजे मौजूद थे। गिरे हुए मकान के मलबे में दब गए ।वही पर एक गाय के दब जाने से तीनों घायल हो गए। मकान ढ़हने की धड़म्म की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने बाबा, पोते व गाय को मलबे से निकाला। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में आकाश मिक एंबुलेंस सेवा 108 को फोन कर घायलों को सीएचसी कछौना ले गए, जहां पर दोनों लोगों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। उक्त मामले की जानकारी रिश्तेदार श्रवण कुमार मौर्य ने दी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी जा चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल फिरोज अली से फोन किया गया तो उन्होंने अवगत कराया की उक्त मामला अज्ञान में है तथा मामले की रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी जा चुकी है। जो लाभ घायलों को मिलना होगा वह मिल जाएगा।

हरदोई पराली दो गोबर की खाद लो -नन्द किशोर

 

हरदोई
उप निदेशक कृषि नन्द किशोर ने बताया है कि आज 20 अक्टूबर 2021 को कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र बिलग्राम चुंगी, हरदोई पर आयोजित कृषि सूचना तन्त्र के सुद्ढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित विराट किसान मेला गोष्ठी/प्रदर्शनी/जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदना त्रिवेदी की अध्यक्षता मे किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन करते हुये स्टालों का निरीक्षण किया गया।तद्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कृषक गोष्ठी का शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक डॉ0 नन्द किशोर के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य प्रतिभागी अधिकारियों तथा बड़ी संख्या मे प्रतिभाग करने वाले कृषको/मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुये रबी अभियान के अन्तर्गत कृषि उत्पादन मे वृद्वि हेतु अपनायी जाने वाली रणनीति तथा विभागीय योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 सी0पी0एन0 गौतम द्वारा कृषकों को रबी फसलों मे लगने वाले कीट/रोगों व उनके नियंत्रण के बारे मे जानकारी दी गयी। तथा कृषकों के संकाओं का समाधान भी किया गया। डॉ0 आर0डी0 तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक गन्ना अनुसंधान परिसर, शहजहांपुर द्वारा गन्ने की खेती के बारे मे नवीनतम तकनीक के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। डॉ0 वेद प्रकाश, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को मृदा परिक्षण एवं सन्तुलित उर्वरकों के प्रयोग के बारे मे जानकारी दी गयी। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा कृषकों को जानकारी दी गयी धान के क्रय केन्द्रो पर धान ले जाने से पहले आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा ले तथा धान सूखने के उपरान्त ही ले जाये। अधिशाषी अभियन्ता नहर द्वारा कृषकों को नहरों के पानी के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी। गोष्ठी मे जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी इत्यादि अधिकारियों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं एवं शासन द्वारा कृषकों को प्रदत्त सुविधाओं के बारे मे विस्तार से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन मे कृषकों से फसल अवशेष/पराली न जलाने की अपील करते हुये इसको दण्डनीय अपराध बताया तथा यह जानकारी भी दी कि पराली जलाने पर अर्थ दण्ड का प्राविधान है। किसान फसल अवशेष को बायो डिककम्पोजर का प्रयोग करते हुये अपने खेत मे ही जैविक उर्वरक स्वंय ही तैयार कर सकते है और यदि पराली ज्यादा हो तो निकटवर्ती गौशाला मे दो ट्राली पराली देकर एक ट्राली गोबर की खाद प्राप्त कर सकते है।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई

हरदोई जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़क,पालीटेक्निक भवन,छात्रावास एवं गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने इटौली पुल से गोपामऊ रोड पर निमार्णाधीन 05 किमी0 तक रू0-814.12 लाख की लागत से होने वाले सड़क चौड़ीकरण तथा सीतापुर रोड पर बाधा चौराहा से 5.8 किमी0 अहिरोरी ब्लाक तक लगभग 12 करोड़ की लागत होने वाले सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये कि सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा है कि निमार्ण गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरान्त ग्राम पंचायत भड़ायल के निमार्णाधीन पॉलीटेकनिक भवन, छात्रावास एवं गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। तथा पॉलीटेकनिक के निरीक्षण में प्लाटस्टर आदि में कमियों पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवास विकास परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं ठेकेदार पर नारागजी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देश दिये कि समस्म निमार्ण में हुई कमियों को तत्काल प्रभाव से ठीक कराये और समस्त निर्माण कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्तापरक करायें।
वहीं जिलाधिकारी ने अहिरोरी ब्लॉक के कुल गांवों विगत दिनों आई तेज आंधी व बारिश के कारण धान एवं गन्ने की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया।सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कानूनगो व लेखपालों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में हुई फसल क्षति का आंकलन कराएं एवं प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के सम्बंध में तत्काल आख्या प्रस्तुत करें।
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई

होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने 13 साल के छात्र की पीट-पीटकर ले ली जान

राजस्थान के चुरु जिले में बुधवार को एक टीचर ने अपने स्टूडेंट की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि निजी स्कूल में  7वीं क्लास के स्टूडेंट ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था, जिससे नाराज होकर टीचर ने उसकी जमकर पिटाई की थी। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को स्कूल की मान्यता सस्पेंड करने का आदेश दिया है। सालासर पुलिस स्टेशन के एसएचओ संदीप विश्नोई ने कहा कि 13 साल का गणेश प्राइवेट स्कूल में 7वीं क्लास का स्टूडेंट था और होमवर्क पूरा नहीं करने की वजह से टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा था।

पुलिस अधिकारी  ने बताया कि बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक मनोज (35) को हिरासत में ले लिया गया है और गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

 

शक्षिा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोलासर गांव में एक निजी स्कूल टीचर की पिटाई से सातवीं क्लास के बच्चे की मौत होने का दुःखद समाचार मिला। पुलिस ने आरोपी शक्षिक को पकड़ कर उचित जांच शुरू कर दी है। डोटासरा ने बताया कि मामले की पूरी जांच होने तक स्कूल की मान्यता निलंबित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

गोरखपुर की नन्ही अंशिका को जिला प्रशासन बनाएगा कोविड से वचाव कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर

गोरखपुर।

नन्हीं अंशिका की एक छोटी सी पहल ने बड़ा कमाल किया है। रेलवे के बाद अब जिला प्रशासन उसे ब्रांड एम्बेसडर बनाने जा रहा है। डीएम विजय किरन आनंद ने सीएमओ को निर्देश दिया है अंशिका को कोविड से बचाच के लिए जागरूकता कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर बनाएं और उसकी पहल को जनता के सामने लाकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।

डीएम ने बताया कि अंशिका ने जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। मास्क सिर्फ एक व्यक्ति के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है। मास्क से कइयों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। डीएम ने कहा कि अंशिका की यह पहल  हजारों लोगों के बीच पहुंची ही है लेकिन अब यह हमारा यह दायित्व है कि उसकी पहल को हम भी अपने कार्यक्रमों के माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाएं और लोगों को मास्क लगाने समेत अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक करें।

 

इसके पहले रेलवे में अंशिका की पहल को आरपीएफ ने इसे अपने जागरूकता अभियान में स्लोगन बना लिया है। आरपीएफ के जवान अंशिका पर छपी खबर का पैंफलेट बनवाकर ट्रेन में यात्रा कर रहे ऐसे यात्रियों को बांट रहे हैं जो बिना मास्क लगाए यात्रा कर रहे हैं। आरपीएफ जवान यात्रियों से कह रहे हैं…महोदय अंशिका से सीखिए और मास्क लगाइए।

अंशिका ने स्टेशन पर अपने ही पिता का बिना मास्क में कराया था चालान

बीते 12 अक्तूबर को गोरखपुर स्टेशन पर 13 साल की अंशिका ने पिता के मास्क न पहनने पर टीटीई से कहकर उनका चालान करा दिया था।। रेलवे खबर को गुरुवार से गोरखपुर, चारबाग (लखनऊ) स्टेशन के प्लेटफार्मों पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर प्रचारित करा रहा है। स्टेशन निदेशक का कहना है कि इससे कुछ हद तक लोगों में मास्क को लेकर जागरूकता आएगी।

बोले डीएम

हम अंशिका की पहल का सराहना करते हैं। कोविड जागरूकता को लेकर उसने जो किया है उससे हम अंशिका को कोविड जागरूकता के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाने जा रहे हैं। इस सम्बंध में सीएमओ को निर्देश दे दिया है। जल्द ही अभियान की रूपरेखा तैयार हो जाएगी।

– विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी

कायस्थ संजय भैया माधव संदेश संवाददाता गोरखपुर

आगरा की तरह घाटमपुर कोतवाली भी सुर्खियों में माल खाने से जेवर नगदी और नशीले पदार्थ में गायब

आगरा की तरह की घाटमपुर कोतवाली का मालखाना भी सुर्खियों में है। आगरा के मालखाने से 25 लाख चोरी हुए और घाटमपुर कोतवाली के मालखाने से लाखों के जेवर, नगदी व नशीला पदार्थ गायब हो गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मुकदमे से संबंधित माल कहां है। कोर्ट ने जवाब मांगा तो अब सभी के पसीने छूट रहे हैं। जांच में पता चला कि 2003 में बरामद माल घाटमपुर कोतवाली के मालखाने में उपलब्ध नहीं है। कोर्ट ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आईजी रेंज को कार्रवाई का आदेश दिया है।

वर्ष 2003 में घाटमपुर कोतवाली के तत्कालीन दरोगा तेजपाल ने 9 लोगों को नशीला पदार्थ, जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार किया था। दरोगा ने मुकदमे में आरोप लगाया था कि आरोपी ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। इनके पास से सवा किलो चांदी, 15  ग्राम सोने के जेवर, 100-100 रुपये के 45 नोट व 66 ग्राम डायजापाम बरामद हुआ था। यह सभी आरोपी फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) के मेरापुर थाने के बहनापुर गांव के निवासी हैं। पुलिस ने मुन्नालाल आदि के नाम से कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपितों के पास से बरामद माल कोतवाली के मालखाने में जमा कराया गया था। इन दिनों सरकार बनाम मुन्नालाल के मुकदमे की सुनवाई कानपुर देहात के अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम के कोर्ट में चल रही है। इसमें पुलिस को माल पेश करने का आदेश दिया गया।

 

माती कोर्ट के एडीजीसी धनंजय पांडेय ने बताया कि साक्ष्य पर सुनवाई के दौरान थाने के पैरोकार ने बताया कि मुकदमे से संबंधित माल कोतवाली के मालखाने में उपलब्ध नहीं है। इस पर कोर्ट ने 20 अक्टूबर को आईजी कानपुर को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि तत्कालीन मालखाना इंचार्ज व घाटमपुर इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए ताकि इस वाद का जल्द निस्तारण किया जा सके। कोतवाली से नशीला पदार्थ गायब होने की घटना से हड़कंप मचा है। पता चला कि मुकदमा दर्ज कराने वाले तेजपाल सिंह सीओ पद से रिटायर हो चुके हैं। आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। पता लगाएंगे कि क्या मामला है।

खंगाले जा रहे मालखाने के रिकॉर्ड
नशीला पदार्थ गायब होने के मामले में कोतवाली में हड़कंप मचा है। मालखाना से से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि वर्ष 2003 में तत्कालीन मालखाना प्रभारी ने नशीला पदार्थ दाखिल किया था या नहीं। इसके बाद कितने मालखाना इंचार्ज बदले। माल गायब होने की कोई रिपोर्ट मालखान रजिस्टर में दर्ज की गई थी कि नहीं। हालांकि कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।