Friday , October 25 2024

Editor

गोरखपुर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार लूटा गया मोबाइल बरामद

गोरखपुर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार लूटा गया मोबाइल बरामद

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*-
1.अविनाश निषाद पुत्र सम्पत निषाद निवासी मंझरिया टोला चक्की थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर हाल पता चकरा अव्वल अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 21 वर्ष
2.विकास पुत्र जयलाल निषाद निवासी फलमण्डी उत्सव लान के पिछे थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 21 वर्ष

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*-
दिनांक 20.10.2021 पर तरंग ओवर ब्रिज के नीचे थाना कोतवाली,गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया ।

*बरामदगी*-
एक अदद असमानी ब्लू मल्टीमीडिया मोबाईल Redmi

*आपराधिक विवरण अविनाश-
1. मु0अ0सं0 195/2021 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 46/21 धारा 3(1)X SC ST द,ध ACT व 147,148,149,307,341,504,506 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 150/21 धारा 380 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

*पंजीकृत अभियोग विकास*-
1. मु0अ0सं0 195/2021 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1.प्र0नि0 कल्यान सिंह सागर थाना कोतवाली ,गोरखपुर
2.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव थाना कोतवाली, गोरखपुर
3.उ0नि0 शेर बहादुर यादव थाना कोतवाली ,गोरखपुर
4.का0 गुड्डू राजभर थाना कोतवाली, गोरखपुर

धूम धाम से सम्पन्न हुआ टेशू (वब्रवाहन) -झेंझी का विवाह

करहल समाचार

करहल/मैनपुरी
तहसील करहल में रीति – रिवाज व विधि -विधान के साथ संपन्न हुआ टेशू – झेंझी का विवाह।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में
प्रत्येक स्थानों पर विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ टेशू झेंझी का विवाह।

करहल कस्वे के साथ, किरथुआ, चमनपुरा, अल्लीपुर, कुदईया, कमलपुर, मड़ापुर, सिमरऊ, नाकऊ के साथ साथ देहात क्षेत्रो में भी हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया पर्व

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी राज गद्दी के साथ हुआ रामलीला महोत्सव का समापन

करहल
करहल के लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की राज गद्दी का आयोजन।
पंडित अवधेश मिश्रा ने अभिषेक, व पूजन कर विशेष आरती का कराया आयोजन।

मथुरा रशियन महिला की डेंगू की बीमारी से मौत होने पर मचा स्वास्थ विभाग में हड़कंप

 

वृंदावन: डेंगू से विदेशी महिला की मौत से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। रशियन मूल की महिला की मौत से रूसी दूतावास को अवगत करा दिया गया है। बताया जाता है कि रशियन मूल की सैंतीस वर्षीय महिला आना केसेनोवा वर्तमान में रमणरेती की मधुवन कालोनी में निवासरत थी। बीते दिन आना तेज बुखार की चपेट में आगयी। जांच के दौरान महिला को डेंगू पॉजिटिव पाया गया था। जिसे उपचार के लिए केडी मेडिकल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आना ने दम तोड़ दिया। बताते है कि आना ने करीब तीन वर्ष पूर्व स्थानीय जगन्नाथ दास से विवाह कर भारतीय नागरिकता ले ली थी। एलआइयू के अनुसार आना का पासपोर्ट 2023 तक वैद्य है। घटना के सम्बंध में रूसी दूतावास को अवगत करा दिया गया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

ऑटो चालक और सहायक ने की थी धनवाद के जज की हत्या चार्ज शीट सोपी

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की गई थी। ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा ने जानबूझकर जज को ऑटो से टक्कर मारी, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। बुधवार को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करते हुए सीबीआई ने दोनों के खिलाफ यह आरोप लगाया है।

सीबीआई ने चार्जशीट में दोनों पर हत्या करने के साथ-साथ साक्ष्य छिपाने का भी आरोप लगाया है। लखन वर्मा और राहुल वर्मा ने किसके कहने पर जज की हत्या की, इसका जिक्र आरोपपत्र में नहीं है। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट सौंपते हुए अनुसंधान जारी रखने की बात कही है। सीबीआई को ऑटो चालक और उसके सहयोगी खिलाफ कई सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर एडीजे की हत्या की। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में साजिश रचने वालों के नामों का खुलासा हो सकता है।

 

23 सितंबर को ही हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पेश हुए सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर शरद अग्रवाल ने बताया था कि एडीजे को जानबूझ कर टक्कर मारी गई है। हालांकि जज की इरादतन हत्या के संबंध में कोई सबूत या गवाह का जिक्र नहीं किया गया था। अब आरोप पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि सीबीआई के अनुसंधान में दोनों के खिलाफ इरादतन हत्या के ठोस सबूत मिले हैं।

28 अक्टूबर तक सौंपनी थी चार्जशीट

29 जुलाई की सुबह पांच बजे रणधीर वर्मा चौक के पास मॉर्निंग वॉक से लौट रहे जज उत्तम आनंद को ऑटो से टक्कर मारी गई थी। एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। 29 जुलाई की देर रात ही धनबाद पुलिस ने ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के खिलाफ 90 दिनों के अंदर यानी 28 अक्टूबर तक न्यायालय में चार्जशीट सौंपनी थी। समय सीमा से एक सप्ताह पूर्व ही सीबीआई ने कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित कर दिया।

देहरादून में मिला उड़ने वाला सांप देखकर सभी लोग हैरान

देहराूदन के हाथीबड़कला क्षेत्र में बुधवार शाम सभी लोग हैरान हो गए। हाथीबड़कला में दुर्लभ ब्रांजबैक ट्री स्नेक(उड़ने वाला सांप) मिला। जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। विभाग की रेस्क्यू टीम के लीडर रवि जोशी ने बताया कि हाई जंप मारने के कारण इस सांप को लोग उड़ने वाला सांप भी कहते हैं। ये दून के आसपास घने जंगलों में तो मिलता है,लेकिन शहरी क्षेत्र में नहीं पाया जाता। करीब चार महीने पहले सहस्रधारा रोड स्थित उषा कालोनी में भी एक सांप पाया गया था।

इसके बाद ये दूसरा सांप मिला है। उन्होनें बताया कि हाथीबड़कला निवासी गायत्री सहगल के घर में ये दिखा था। जिस पर उन्होनें सूचना दी। सूचना के बाद वे टीम के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंचे। इसे एक पेड़ से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इसे पकड़ना मुश्किल होता है,क्योंकि ये काफी हाई जंप मार सकता है। लेकिन इसमें जहर ना होने की वजह से ये खतरनाक नहीं है। ये ज्यादातर चिड़ियों के अंडे या बच्चे खाता है।

नोएडा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

नोएडा में मंगलवार को निकाले गए बारावफात के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने वीडियो को सही माना और इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शामिल और लोगों की तलाश जारी है।

बारावफात के अवसर पर मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-8 में एक जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस के 13 सेकेंड और 17 सेकेंड के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिनमें कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। यह वीडियो बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने सेक्टर-20 थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी और विशेषज्ञों से वीडियो की जांच कराई गई।

 

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि जांच में यह वीडियो सही मिला है। इस जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इसको लेकर सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में तीन आरोपियों मौहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों को भी चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

दोस्त का बर्थडे केक काटने घर से निकली थी लड़की घर के पास सनकी आशिक ने चाकुओं से गोदा

दिल्ली के उत्तम नगर में सोमवार आधी रात को एक 23 साल की युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि युवती की हत्या युवक ने गुस्से में की है क्योंकि वह बार-बार अपना प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज था। लड़की रात के 11 बजे अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकली थी। थोड़ी देर बाद अपने घर ओम विहार से केवल 300 मीटर की दूरी पर, उसे एक फूड डिलिवरी एग्जीक्यूटिव ने तीन पुरुषों द्वारा हमला करते हुए देखा।

पुलिस ने कहा कि उन्हें पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के पास ओम विहार में मटियाला रोड पर हुई घटना के बारे में मंगलवार को 1.20 बजे फोन आया। पुलिस ने पीड़िता को खून से लथपथ देखा, उसके पास में ही एक चाकू पड़ा था। बाद में महिला की पहचान डॉली बब्बर के तौर पर हुई जो फ्रीलांस इवेंट ऑर्गेनाइजर के तौर पर काम करती है। डॉली के छोटे भाई लक्ष्य ने बताया कि उसे उसकी बहन के बॉयफ्रेंड का फोन आया था कि वह खतरे में है।

 

लक्ष्य ने आरोप लगाया, ‘दीदी के बॉयफ्रेंड ने मुझे बताया कि डॉली ने उसे फोन करके कहा था कि अंकित गाबा ने उसके सिर पर बंदूक तान दी है और उसे धमकी दे रहा है। इसके बाद जल्द ही डॉली का फोन साइलेंट हो गया। कुछ समय बाद, पुलिसकर्मी हमें यह बताने के लिए पहुंचे कि कैसे उसके हाथों, गर्दन, छाती और पीठ पर छुरा घोंपे जाने से खून बह रहा है।’

भाई ने यह भी दावा किया कि 25 वर्षीय गाबा कई सालों से डॉली का पीछा कर रहा था लेकिन वह लगातार उसके प्रपोजल को अस्वीकार कर रही थी। डॉली की चचेरी बहन संजना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘लंबे समय से अंकित उसे उसके साथ रिलेशन में आने को बोल रहा था लेकिन वह हमेशा उसे मना कर देती थी।’ लक्ष्य ने ऐसी भी अटकल लगाई कि दीदी पर हमला उसकी वजह से भी हो सकता है क्योंकि पांच साल पहले गाबा की छोटी बहन के साथ वो रिलेशन में था।

डॉली की मां मीना बब्बर ने याद किया कि वह रात करीब 11 बजे एक दोस्त के घर केक काटने के लिए घर से निकली थी। मां ने कहा, उसने मुझे चिंता न करने के लिए और कहा कि वह 1 बजे तक घर वापस आ जाएगी। लगभग 1.30 बजे, उसके बजाय पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा कि डॉली एक स्ट्रॉन्ग और ब्राइट लड़की थी जो परिवार की काफी देखभाल करती थी।

लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी लेकिन धीरे-धीरे उसने फिर से शुरुआत की। उसके पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं। जिस स्थान पर उसकी हत्या की गई, वह असामाजिक तत्वों की बैठक का स्थान बताया जाता है। बब्बर के पड़ोसी ने कहा, ‘हमने वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया था, लेकिन किसी ने उसे चुरा लिया। हर दिन स्थानीय लड़के वहां शराब पीते हैं और इसके बारे में हम कुछ कहें तो धमकाते हैं।’

पड़ोसी ने यह भी दावा किया कि उनमें से कई ने डॉली पर हमला होते हुए देखा लेकिन अपनी सुरक्षा के डर से उसकी मदद के लिए जाने की हिम्मत नहीं की। तीन आरोपियों में से एक युवक घटनास्थल के पास रहता है। हालांकि उसकी बहन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरा भाई डॉली को मार सकता है। वह उसे बहन मानता था और उसने उसकी राखी भी स्वीकार की थी। हां, वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा है।’

पुलिस ने अपराध स्थल पर गाबा और उसके दो दोस्तों, दोनों संभवत: किशोर हैं, उनकी उपस्थिति दर्ज की है। डीसीपी (द्वारका) शंकर चौधरी ने कहा, ‘लड़की को एक लड़के ने चाकू से गोद दिया था, जो उसका कथित पूर्व प्रेमी था। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।’

प्यार से इनकार पर बना दरिंदा मॉडलिंग की तैयारी कर रही युवती को चाकुओं से गोदा

दिल्ली के उत्तम नगर के पास एक हैरान कर देने वाली अपराध की घटना सामने आई है जिसमें एक तरफा प्यार के चक्कर में एक शख्स ने मॉडलिंग की तैयारी कर रही एक 23 साल की लड़की की जान ले ली। आरोपी ने चाकू मारकर लड़की पर हमला किया। असल में लड़का कई बार लड़की को अपने प्यार का प्रस्ताव दे चुका था लेकिन लड़की ने उसे खारिज कर कई बार फटकार लगाई थी, अब जब लड़की रात 11 बजे अपने किसी दोस्त के जन्मदिन के लिए घर से निकली थी तो घर से 300 मीटर दूर 3 लोगों ने उस पर हमला कर दिया, एक फूड डिलिवरी एक्जीक्यूटिव ने हमला होते हुए देखा था।

पुलिस ने कहा कि उन्हें पश्चिमी दिल्ली में उत्तम नगर के पास ओम विहार में मटियाला रोड पर हुई घटना के बारे में उन्हें मंगलवार को तड़के 1.20 बजे एक फोन आया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें पीड़िता खून से लथपथ एक चाकू के साथ पड़ी मिली थी। बाद में लड़की की पहचान डॉली बब्बर के रूप में की गई, जो एक  फ्रीलांस इवेंट ऑर्गनाइजर के रूप में काम करती थीं।

डॉली के घर पर उसके छोटे भाई लक्ष्य ने कहा कि उसे उसकी बहन के प्रेमी का फोन आया था कि वह खतरे में है। लक्ष्य ने आरोप लगाया, “लड़के ने मुझे बताया कि डॉली ने उसे फोन किया था और उसे बताया था कि अंकित गाबा ने उसके सिर पर बंदूक रख दी है और वह उसे धमका रहा है। इसके तुरंत बाद, डॉली का फोन बंद हो गया और कुछ समय बाद ही पुलिसकर्मी हमें यह बताने के लिए आए कि कैसे उसके हाथों, गर्दन, छाती और पीठ पर चाकू के घाव हैं और उनसे खून बह रहा था।

भाई ने यह भी दावा किया कि 25 वर्षीय गाबा कई सालों से डॉली का पीछा कर रहा थी लेकिन उसने लगातार उसके प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया। डॉली की चचेरी बहन संजना ने भी इस बात की पुष्टि की। उसने कहा, “लंबे समय से, अंकित ने डॉली को लगातार उसके साथ रिश्ते में आने के लिए कह रहा था, लेकिन वह भी लगातार उसे मना कर रही थी।” पीड़िता के भाई लक्ष्य ने यह भी अनुमान लगाया कि यह हमला पांच साल पहले गाबा की छोटी बहन के साथ उसके अपने अफेयर के कारण हो सकता है।

डॉली की मां मीना बब्बर बताती हैं डॉली रात करीब 11 बजे एक दोस्त के घर केक काटने के लिए घर से निकली थी। वो कहती हैं, “उसने मुझे चिंता न करने के लिए कहा और बताया कि वह 1 बजे तक घर आ जाएगी। लगभग 1.30 बजे, उसके बजाय पुलिस ने दरवाजा खटखटाया ”  उन्होंने कहा कि डॉली एक मजबूत और उज्ज्वल महिला थी जो परिवार की देखभाल करती थी। लॉकडाउन के दौरान उसने अपनी नौकरी खो दी थी लेकिन धीरे-धीरे फिर से शुरू हो गई थी। उसके पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं।

जिस जगह पर उसकी हत्या की गई, वहां अक्सर लड़के शराब पीते हैं।   एक पड़ोसी ने कहा, ‘हमने वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया था, लेकिन किसी ने चुरा लिया। हर दिन, स्थानीय लड़के वहां शराब पीते हैं और इसके बारे में बोलने पर हमें धमकाते हैं।” पड़ोसी ने यह भी दावा किया कि उनमें से कई लोगों ने हमला देखा लेकिन अपनी सुरक्षा के डर से डॉली की मदद के लिए जाने की हिम्मत नहीं की।

तीन आरोपियों में से एक युवक घटनास्थल के पास रहता है। हालाँकि, उसकी बहन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरा भाई डॉली को मार सकता था। वह उसे बहन मानता था और उससे राखी बंधवाता था। हाँ, वह घर से निकला है और वापस नहीं आया है।” पुलिस ने कहा, “लड़की को एक लड़के ने चाकू मार दिया था, जो उसका कथित पूर्व प्रेमी था। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।”

छेड़छाड़ का विरोध करने पर कान काटा लहूलुहान महिला पहुंची थाने

मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक महिला का कान काट दिया गया। पीड़िता ने धारदार हथियार से हमला कर कान काटने का आरोप लगाया है। पीड़िता घायल अवस्था में थाने पहुंची, पुलिस ने उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया। पुलिस ने हमला करने वाली महिला को हिरासत में लिया है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर दी गई है।

शेरगढ़ी निवासी महिला का आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा लगातार उसके साथ छींटाकशी की जा रही थी। दो दिन पहले भी छेड़छाड़ की गई। महिला ने बताया कि बुधवार सुबह वह आरोपी के घर पर उसकी पत्नी गीता से शिकायत करने गई थी। यहीं पर आरोपी की पत्नी ने उस पर हमला कर दिया। पति के साथ मिलकर मारपीट की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया और उसका कान काट डाला।

 

लहूलुहान हालत में पीड़िता थाने पहुंची और पूरी घटना बताई। महिला कटा हुआ कान भी साथ लेकर आई थी। इसके बाद पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल में भर्ती कराया। दूसरी ओर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। लोगों ने पुष्टि करते हुए बताया कि कान काटा गया है, लेकिन यह मारपीट के दौरान हुआ। इसके बाद पुलिस ने गीता को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी महिला का पति फरार हो गया। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पांच दिन में दो लोगों के कान काटे
मेडिकल में महिला का कान काटने की वारदात से पांच दिन पहले एक घटना सिविल लाइन में भी हुई है। वहां मारपीट के दौरान एक युवक का कान काट दिया गया था। डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन बताया गया कि कान अब जुड़ नहीं पाएगा। अब मेडिकल क्षेत्र में कान काटने की घटना हो गई।

दो महिलाओं के बीच मारपीट हुई थी। धारदार हथियार से कान काटा गया है या मारपीट में कटा है, यह जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर दी है और जांच की जा रही है। – संतशरण सिंह, इंस्पेक्टर मेडिकल