Friday , October 25 2024

Editor

कानपुर में घरेलू विवाद के बाद बहु ने ससुर पर डाला कैरोसीन और लगा दी आग

कानपुर के बिधनू में घरेलू विवाद के बाद बहु ने ससुर पर केरोसीन डालकर जिंदा फूंकने का प्रयास किया। आग की लपटों से घिरे वृद्ध की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वाले पहुंचे और आग बुझा बेटे को सूचना देकर बुलाया। ससुर को उर्सला में भर्ती कराया, जहां एसीएम ने उनके बयान दर्ज किए। बयान के आधार पर बहु के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

सतबरी हीरा नगर निवासी रिषी कपूर ने बताया उसकी शादी दिसंबर 2014 में झांसी निवासी रुपाली कपूर से हुई थी, जिनसे एक बेटा है। वो अपने पिता सुरेश नारायण और मां मधु के साथ ही रहते हैं। रिषी के मुताबिक, शादी के बाद से ही पत्नी घर पर किसी न किसी बात पर झगड़ा करने लगी थी। उसने माता-पिता को घर से निकालने का भी कई बार प्रयास किया। मंगलवार शाम पिता पांच साल के बच्चे को गोद में लेकर छत पर टहला रहे थे। आरोप है कि यह देख रुपाली भड़क गई और पिता से गाली-गलौज करने लगी। यहां तक उन्हें घर से बाहर निकालने लगी। ये अपमान पिता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने घर पर बोतल में रखा केरोसीन लेकर रुपाली से कहा अगर अब एक शब्द निकाला तो अपनी जान दे दूंगा।

 

बोतल छीनकर केरोसीन उड़ेलकर लगा दी आग
रिषी का आरोप है कि पिता की बात सुनकर रुपाली उनसे बोली कि तुम क्या मरोगे। लाओ हम ही तुम्हे जिंदा जलाकर मार दें। ये कहते ही उनके हाथों से बोतल छीनकर उनपर केरोसीन उड़ेलकर आग लगा दी। पिता आग की लपटों में घिर शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर मां और मोहल्ले के लोग पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी। रिषी ने बताया कि वह पहुंचे और कंट्रोल रूम पर सूचना देकर पिता को उर्सला में भर्ती कराया। जहां एसीएम तृतीय ने पिता के बयान दर्ज किए।

पूछताछ के लिए बहू को थाने लाई पुलिस
थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रेट के बयान के बाद वृद्ध की बहु रुपाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना को लेकर पूछताछ करने के लिए आरोपित को थाने लाया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अखिलेश यादव के साथ अब आएंगे क्या शिवपाल ओपी राजभर बोले कुछ गोपनीय रहने दीजिए

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करना ही उनका लक्ष्य है। समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर उत्साहित राजभर ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव से तमाम मुद्दों पर बात हो गई है। बुधवार को राजधानी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 27 अक्तूबर को मऊ के हलधरपुर में भागीदारी मोर्चा और सपा के गठबंधन का औपचारिक ऐलान होगा, जिसमें मोर्चा के सहयोगी भी होंगे।

इससे पहले राजभर ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विट कर दी और समावादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ आने की घोषणा कर दी। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि अबकी बार, भाजपा साफ! समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर साथ आए। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार…। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात की।

 

उन्होंने अखिलेश के साथ फोटो व वीडियो भी जारी किया। साथ ही कुछ देर बात प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा को सत्ता से बदखल करने का दावा किया। उन्होंने इस गठबंधन में शिवपाल यादव होंगे या नहीं, इसे लेकर गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए 27 तक इंतजार कीजिए, सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि पार्टी महासचिव अरविंद राजभर ने मऊ के मंच पर ओवैशी सहित कई अन्य सहयोगियों के मौजूद रहने की बात कही। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा की ओर से न्योता मिलने पर हमने उनसे बात की। जातीय जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना, महंगाई कम करने, घरेलू बिजली का बिल माफ करने, रोजगार देने सहित हमारी कई मुद्दों पर उन्होंने सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की विदाई और अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है। उन्होंने भाजपा को पिछड़ों और अति पिछड़ों का विरोधी बताया।

समाजवादी पार्टी से सुभासपा का गठबंधन

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मैंने पहले ही कहा था सपा, बीजेपी कांग्रेस को निमंत्रण दिया था-ओमप्रकाश राजभर

समाजवादी पार्टी से सुभासपा का गठबंधन

भागीदारी संकल्प मोर्चे में बढ़ी दरार

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बदले समीकरण

ओवैसी और शिवपाल यादव भी भागीदारी संकल्प मोर्चे में शामिल

ओमप्रकाश राजभर ने सपा से गठबंधन का किया ऐलान

सपा सुप्रीमो से मुलाकात के बाद गठबंधन का ऐलान

बीजेपी हमारे मुद्दों से भाग रही है- ओमप्रकाश राजभर

अखिलेश यादव ने कहा हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे- ओमप्रकाश राजभर

हमारे मोर्चे में जो भी लोग शामिल है मिलकर सपा के साथ लड़ेंगे- ओमप्रकाश राजभर

27 अक्टूबर को जो हमारी महापंचायत होगी उसी में हमने आने के लिए सपा अध्यक्ष को न्यौता दिया- ओमप्रकाश राजभर

बीजेपी को खत्म करने के लिए हमारा गठबंधन है- ओमप्रकाश राजभर

सीटों को लेकर हमारी कोई दिक्कत नहीं- ओमप्रकाश राजभर

आज राजभर ने बता दिया वह किधर है- ओमप्रकाश राजभर

बीजेपी नफरत की राजनीति करती है- ओमप्रकाश राजभर

 

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान:-

आज अखिलेश यादव जी से मुलाकात हुई-राजभर

प्रदेश में नफरत की राजनीति हो रही है-राजभर

उत्तर प्रदेश में व्यापारी,नौजवान परेशान है-राजभर

भागीदारी मोर्चा में सीटों का विवाद नहीं-राजभर।

राजभर ने कहा को हमने सपा बसपा कांग्रेस भाजपा को निमंत्रण दिया था।अखिलेश यादव ने हमारे न्योते को स्वीकार किया और उनसे 1 घंटे तक बात हुई । 27 तारीख को महापंचायत रखी है जिसमें वंचित, दलित अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल होंगे । सीटों ले लिए 27 के बाद बैठ कर बात कर लेंगे।एक सीट भी समाजवादी पार्टी नहीं देगी तो भी हम सपा के साथ रहेंगे।

चौमुंहा में क्षत्रिय समाज ने मनाई मिहिर भोज प्रतिहार जयंती

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। कस्बा के बढौता रोड़ स्थित राधारानी रिसोर्ट में लक्ष्मणवंशी क्षत्रिय सम्राट राजपूत मिहिर भोज प्रतिहार जी की जयंती मनाई गई। जिसमें कि हजारों की संख्या में युवा एकत्रित हुए। मुख्यातिथि रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष कुँवर नरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि महापुरुष किसी विशेष समुदाय के नही होते। वे सर्व समुदाय के लिए एक विचारधारा हैं। भाकियू भानु शैक्षिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह राघव ने कहा कि आज राजपूतों के इतिहास को चुराया जा रहा है। महापुरुषों के नाम के आगे जाति विशेष को जोड़ा जा रहा है। जबकि सम्पूर्ण इतिहास क्षत्रिय समाज से भरा हुआ है। यदि कोई भी व्यक्ति राजपूत सम्राटों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करता है तो सर्व सवर्ण समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। साथ ही महापुरुषों की मूर्ति निर्माण हेतु एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह ने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिहिर भोज जी ने भारत की अखंडता बनाए रखने हेतु 50 वर्ष तक एक छत्र के नीचे राज किया था। सभी लोगों को उनको आदर्श मानकर देश की अखण्डता बनाए रखने की शपथ लेनी चाहिए।

करनी सेना से योगी ठाकुर, अरुण चौहान, एनपी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, राम सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए सभी क्षत्रियों को एकजुट, संगठित रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एडवोकेट करण ठाकुर, कोंग्रेस युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, अभी ठाकुर, गौतम सिंह, वीर प्रताप सिंह, यदुवीर सिसोदिया, राकेश ठाकुर भाजपा, पालेंद्र सिंह, आयोजक समिति से भारतीय जनसेवक संघ के संस्थापक सौरभ सिसोदिया, कृष्णा सिसोदिया, लकी राणा, लवकेश सिसोदिया, भीम राघव, आनन्द सिंह, सचिन सिंह, वेदप्रकाश, राहुल पहलवान, सूरज सिंह, राकेश सिसोदिया, रविकांत, कौशल, पंकज अकबरपुर, दिनेश सिंह तरकर, सीपी ठाकुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी धर्मेंद्र राघव ने किया।

हेतराम मित्तल को दुग्ध,मधु,गंगाजल से अभिषेक कर महामंडलेश्वर पद के लिए अभिषेक किया

“सन्त समागम एवं महामंडलेश्वर सुशोभन समारोह, ईष्टिकापुरी (इटावा)”
“श्रेष्ठतम, पवित्रतम एवं ज्ञान गंगा के विलक्षण कार्यक्रम की झलकियाँ”
ईष्टिकापुरी (इटावा) में स्थित प्राचीनतम सिद्ध पीठ “माँ काली वाँ” के मन्दिर में माता जी की कृपा से,माँ को साक्षी मानकर अनन्त विभूषित,महाभाग ,ईष्ट छत्रधारी,शिवनेत्र,विधिज्ञ,आचार्यमंडलेश्वर ,श्री श्री 1008 बालयोगी अलखनाथ जी महाराज (सिद्ध योग मठ अखाड़ा,प्राचीनतम गद्दी)ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान आदरणीय श्री हेतराम मित्तल को दुग्ध,मधु,गंगाजल से अभिषेक कर “महामंडलेश्वर” पद के लिए अभिषेक किय।इस अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय संगठनमन्त्री योगी राजकुमारनाथ जी,व कोठारी शिशुपालनाथ जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे।
तत्पश्चात माया मैरिज हाल में एक भव्य सन्त समागम एवं महामंडलेश्वर सुशोभन समारोह का आयोजन किया गया।आचार्यमंडलेश्वर ,श्री श्री 1008 बालयोगी अलखनाथ जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर उपस्थित जनसमूह को अंधकार रूपी अवगुणों को त्यागकर प्रकाश रूपी गुणों को अपने जीवन में ढालनेका आह्वान किया।

 


प्रतिष्ठित मंच को सर्वश्री स्वामी रामदेव जी महाराज (गद्दीनशीन,पंचतीरथी आश्रम,वृंदावन और थानाभवन),आचार्य श्री वैभव आलोणीजी महाराज (बिछुआ,छिंदवाड़ा),स्वामी सुबोधानन्द उदासीन सारस्वतजी महाराज (वृंदावन),राष्ट्रीय ज्योतिष अनुसन्धान संस्थान के अध्यक्ष आचार्य श्री पंकज त्रिवेदी जी महाराज(लक्ष्मण पुरम/ लखनऊ),महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य श्री हेतराम मित्तल जी महाराज, महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य श्री सुरेन्द्र शर्मा जी महाराज (बुलन्दशहर), विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय संगठनमन्त्री योगी राजकुमारनाथ जी,व कोठारी शिशुपालनाथ जी महाराज,योगी अरुणप्रताप जी महाराज(लुधियाना),तपोमूर्ति राजयोगिनी नीलम बहन जी और ज्योति बहन जी (ब्रह्माकुमरीज़,इटावा)ने सुशोभित किया।
राष्ट्रीय ज्योतिष अनुसन्धान संस्थान के अध्यक्ष आचार्य श्री पंकज त्रिवेदीजी महाराज ने आचार्यमंडलेश्वर ,श्री श्री 1008 बालयोगी अलखनाथ जी महाराज (सिद्ध योग मठ अखाड़ा,प्राचीनतम औघड़ गद्दी) और महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य श्री हेतराम मित्तल जी महाराज को “अवध गौरव सम्मान” से विभूषित किया ।

कार्यक्रम मे उल्लेखनीय उपस्थिति:——पंडित आदित्य कश्यप जी (मुम्बई),आचार्य चरणदास जी (मथुरा),आचार्य कुल सौरभ जी शुक्ला(लखनऊ), श्री अरविंद जी (कैथल),श्री राजेश मित्तल जी,श्री राजेश बंसल जी,श्री प्रवीण जी, श्री राकेश जी, ज्योतिषाचार्य श्री राजीव अग्रवाल जी, श्री भारती दुबे जी, श्रीमती शकुंतला जी, श्रीमती सरोज देवी जी,श्री गोविंद बोबड़े जी, आचार्य सुरेश गाकरे जी, श्री श्याम महोरे जी, श्री दिनेश खरपुसे जी, श्री जितेन्द्र सोनी जी, रिंकल यादव जी,पंडित सागरदास जी महाराज,ऍडवोकेट गजेंद्रपाल सिंह चौधरी ,ऐस्ट्रोलोजर राजीव अग्रवाल,अजय शर्मा, पण्डित महेन्द्र भारती, ऍडवोकेट कौशलेन्द्र तोमर, ऍडवोकेट राहुल पोरवाल, अमित अग्रवाल एवं सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य प्रेरणा स्रोत श्रीमती शिखा मित्तल जी का योगदान प्रशंसनीय और सराहनीय रहा। मस्ती और आनन्द का रूप मेहुल मित्तल सभी का प्रिय बन कर आकर्षण का केंद्र बना रहा। जादूगर अंगारा ने अपने जादू से सभी का मनोरंजन कर समाँ बाँध दिया ।

कानपुर आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में भरथना के ज्योतिष वैज्ञानिक प0 करुणा शंकर दुबे को सम्मानित किया गया

भरथना

कानपुर आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में भरथना के ज्योतिष वैज्ञानिक प0 करुणा शंकर दुबे को सम्मानित किया गया

कानपुर के ग़ांधीनगर में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में राष्ट्रीय ज्योतिष रुद्राक्ष अनुसंधान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज त्रिवेदी व प्रदेश अध्यक्ष शील कुमार गुप्ता द्वारा भरथना के ज्योतिष वैज्ञानिक प0 करुणा शंकर दुबे को आई0ए0 एफ0 ज्योतिष सम्मान ने सम्मानित किया गया।

उनके सम्मानित होने पर नगर के विनोद दीक्षित लालजी,पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवारी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,वीरेश यादव,प्रवीण दुबे,डॉ हरिश्चंद्र शर्मा,गोवर्धन लाल सिंन्धी,डॉ सुरेश चंद्र यादव व मोहित राठौर आदि प्रबुध्दजनों ने बधाई दी।

फ़ोटो

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में विचित्र बुखार से दो और हुईं मौत

 

जसवंतनगर। विचित्र बुखार के कारण क्षेत्र में हुईं दो मौत नगला सलहदी में एक युवक और मलाजनी पंचायत के धारानगरी गांव में एक महिला की मौत हुई।

बताते हैं बीहड़ी क्षेत्र के नगला सलहदी गांव निवासी राजेश पाराशर का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था जिसका इलाज स्थानीय प्राइवेट चिकित्सकों से चल रहा था। जब हालत ज्यादा खराब हुई तो उसे आगरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया वहां भी हालत गंभीर बनी हुई थी। देर शाम उसकी मौत की खबर आई जिससे पूरा गांव गमगीन हो गया है।

वहीं दूसरी मौत शबाना बेगम उम्र 35 वर्ष पत्नी मुजीर रहमान निवासी ग्राम धारा नगरी ग्राम पंचायत मलाजनी की विचित्र बुखार से हुई मौत दो दिन पहले आया था बुखार इटावा के किसी नर्सिंग होम में चल रहा था इलाज,वहीं हुई दोनों मौतो के परिजनों का कहना है कि ड़ेंगू बुखार से हुईं हैं मौत, स्वास्थ्य विभाग की है घोर लापरवाही। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में घर घर चारपाई विछी हुई है लेकिन कई गाँव में नहीं है साफ सफाई की व्यवस्था और पंचायतो की तरफ से कहीं पर भी नहीं कराया जा रहा है छिड़काव आज कल देखा गया है ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के किसी एक गाँव में खाना पूर्ति करने हेतु फोटो शेषन के लिए छिड़काव करा दिया जाता है और तो और एक ही गाँव में अलग अलग एंगल से फोटो खींचने के बाद भेज दिए जाते हैं किसी भी पंचायत क्षेत्र में कोई भी पंचायत सचिव ने चुनाव के बाद से जमीनी हकीकत नहीं देखी है जब सचिव ही नहीं गए तो अधिकारी क्यों जाएंगे।

*पैथोलॉजी सेन्टर नहीं दे रहे हैं सही रिपोर्ट,मरीजों की जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़*

ज्यादातर पैथोलॉजी सेंटर्स विना रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं विना मानक के कार्यरत नए युवा होने की वजह से उनकी जांच रिपोर्टें अविश्वसनीय हैं।  ऐसे सेंटर मरीजों को लूटने के साथ डॉक्टर्स की मिलीभगत के तहत डेंगू की रिपोर्ट के मनमाने रुपये वसूलने में जुटे हैं। प्लेटिलेट्स  काउंट भी भिन्न-भिन्न बता रहे। ऐसे पैथोलॉजी सेंटर धड़ल्ले से कार्यरत हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में और भी ज्यादा हो गयी है। प्रसाशन ने एक दो जगह छापे मारकर पिछले दिनों इतिश्री  भले ही  की,लेकिन सील होने के बाद भी धडल्ले से अब भी चल रहे और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे।

जयोत्री अकादमी में महर्षि वाल्मिकी की जयंती मनाई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जयोत्री अकादमी में महर्षि वाल्मिकी की जयंती    मनाय गयी, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने खेलकूद व निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
महर्षि वाल्मिकी के जयंती समारोह के अवसर पर विद्यालय के निदेशक नितिन पोरवाल न प्रधानाचार्य ने योगेद्र मिश्रा ने, माँ सरस्वती एवं महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित किया।
विद्यालय के छात्राओं ने माँ सरस्वती को याद करते हुए वन्दना गीत प्रस्तुत किये, तथा महर्षि वाल्मिकी के याद में प्रेरणादायी गीत गाये।


बच्चों को सम्बोधित करते हुये प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे जीवन में महर्षि वाल्मिकी एक ऐसा महाकाव्य की रचना रामायण के रूप में छोड़ कर गये जो सच्चाई व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा सदैव देती रहेगी।
विद्यालय के निदेशक नितिन पोरवाल ने महर्षि वाल्मिकी को याद करते हुये बच्चों को बताया कि पौराणिक कथाओं में महर्षि वाल्मिकी की ने माता सीता को अपने आश्रम में शरण देकर समाज को संदेश दिया कि, निराश्रित को शरण व भोजन सम्मान से देना चाहिए। साथ ही साथ महर्षि वाल्मिकी के कथाओं में महर्षि वाल्मिकी को महान तपस्वी, कवि वैदिक कालीन युग के प्रणेता बताया।
ऐसे महान कवि तथा भगवान राम के प्रति समर्पित महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों के लिये खेलकूद, प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें कक्षा 6 से 10वी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय के संस्थापक पूर्व नगर पालिका चेयरमैन ने मनोज पोरवाल ने सभी शिक्षकों को महर्षि वाल्मिकी के जीवन से सीखने की प्रेरणा दी। उन्होने महर्षि वाल्मिकी के जीवन में घटित अच्छाइयों का जिक्र करते हुये बताया कि कैसे एक व्यक्ति जीवन की समस्त बुराइयों का त्याग कर, महाकाव्य रामायण जैसी पुस्तक की रचना कर, इतिहास लिख दिया। अतः हम सभी को महर्षि वाल्मिकी के जीवन से सीखने की आवश्यकता है। इस मौके पर एचओडी शीला मिश्रा, अमित तिवारी, शोभित अग्रवाल, आशीष दीक्षित, अनुराग, भोला सिंह, आदि मौजूद रहे।

भरथना अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या को लेकर वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौपकर सुरक्षा की मांग की

भरथना

अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या को लेकर वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौपकर सुरक्षा की मांग की

बुधवार को बार एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव व महामंत्री कृष्ण कांत श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र पांडे की अगुवाही में कई वकीलों ने ज्ञापन पत्र एसडीएम विजय शंकर तिवारी को सौपा गया,राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र में शाहजहांपुर की सीजेएम न्यायालय के रिकार्ड रूम अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या सहित आये दिन अधिवक्ताओं से बदसलूकी से अधिवक्ताओं में भय व असुरक्षा का माहौल बना हुआ है,अधिवक्ताओं की  सुरक्षा बंदोबस्त शासन स्तर से कराए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन पत्र देने वालो में अनिल कुमार तिवारी,नरेंद्र दिवाकर,सुनील त्रिपाठी,के0 के0 गुप्ता,प्रदीप तिवारी,श्रीप्रकाश पोरवाल, हरि कृष्ण श्रीवास्तवआदि अधिवक्तागण शामिल रहे।

 

शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में हुए वकील की हत्या पर अधिवक्ता समाज में व्याप्त रोष

 

माधव संदेश:बाराबंकी।रामनगर तहसील के अन्तर्गत रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदंबा सिंह एडवोकेट,महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला एडवोकेट, चेतन्य नारायण एडवोकेट, सहित तमाम वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में भूपेंद्र सिंह एडवोकेट की गोली मारकर हत्या के संबंध में अधिवक्ता समाज में काफी रोज़ व्याप्त करते हुए तहसील रामनगर उप जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की भूपेंद्र सिंह के परिवारजनों को पच्चास लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए व उनके घर के एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए इसी क्रम में बरेली व अन्य जनपदों के मृतक अधिवक्ताओं के आश्रित को भी ऐसी ही सहायता दी जाए यह मांग करते हुए कहां की अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए और तहसील परिसर में असलहा धारियों के प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने की मांग की है।