Friday , October 25 2024

Editor

मथुरा विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं जिहादी आतंकियों का राया में फूका पुतला

 

राया । कस्बा राया में आज विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंगलादेश में रह रहे हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जेहादीं आतंकियों का पुतला फूंककर विरोध जताया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौपा । बांग्लादेश जम्मू कश्मीर अफगानिस्तान में रह रहे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के युवाओ ने हाथरस मथुरा मार्ग नेहरू पार्क पर जेहादी आतंकियों का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त कर जमकर नारेबाजी की ।

इसके पश्चात राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन विकास खण्ड कार्यालय पर एडीओ पंचायत श्यामसुंदर को सौपा। इस दौरान आकाश पाठक मनीष ठेनुआ नीरज सोलंकी कुलदीप सिंह अमित चौधरी अनिल चौधरी प्रकाश चौधरी अजय पिंटू मुनेश चौधरी योगेश गोपाल धारा आकाश चौधरी बॉबी तेजपाल रामू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

आगरा मालखाने से 25 लाख की चोरी के शक में गिरफ्तार सफाई कर्मी की हिरासत मे मौत बवाल की आशंका

आगरा जिले के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी के शक में पुलिस ने जिस सफाई कर्मचारी अरुण को हिरासत में लिया था मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। अरुण लोहामंडी क्षेत्र का निवासी था। बवाल की आशंका के मद्देनजर थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आसपास के जिलों से भी पूर्व में यहां रह चुके तेज तर्रार इंस्पेक्टर बुलाए गए हैं।

जगदीशपुरा थाने के मालखाने में शनिवार रात को दरवाजे तोड़कर 25 लाख रुपये चोरी कर लिए गए थे। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने के बाद इंस्पेक्टर अनूप कुमार तिवारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।  मंगलवार को पुलिस ने सफाईकर्मी को ताजगंज क्षेत्र से पकड़ा था।  उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने दस लाख रुपये से अधिक बरामद कर लिए थे। इसके बाद और  रुपये बरामद करने को पूछताछ की जा रही थी। देर रात पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की हालत बिगड़ गई। इसके बाद पुलिस ने उसे हास्पिटल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह इस घटना पर बवाल हो सकता है इस आशंका के चलते थाने पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया।

 

बक्से में रखे 25 लाख निकालकर ले गए, सोना व पिस्टल सुरक्षित

किसी भी थाने का मालखाना सबसे सुरक्षित माना जाता है। शनिवार की रात जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हो गए। ड्यूटी में लापरवाही पर इंस्पेक्टर जगदीशपुरा सहित छह पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। इलाके चोर ही नहीं पुलिस कर्मी भी शक के घेरे में हैं। सुबह साढ़े नौ बजे चोरी की जानकारी सबसे पहले मालखाना प्रभारी हैड मोहर्रिर प्रतापभान सिंह को हुई। सुबह थाने आने के बाद वह बाहर चाय पीने चले गए। कुछ देर बाद लौटकर आए। मालखाने का ताला खोला। सामान अस्त-व्यस्त दिखा। जिस बक्से में कैश था उसका ताला टूटा हुआ था। यह देख होश उड़ गए। पहले इंस्पेक्टर जगदीशपुरा अनूप कुमार तिवारी को घटना की जानकारी दी। करीब दो घंटे बाद पहले एसपी सिटी विकास कुमार उसके बाद एसएसपी मुनिराज जी थाने पहुंचे। गहन छानबीन चली। मालखाने तक किसी को जाने नहीं दिया गया। बाद में एसएसपी ने बताया कि 25 लाख रुपये चोरी हुए हैं। पिस्टल और सोना सुरक्षित है। दोपहर को एडीजी राजीव कृष्ण घटना स्थल पर आए। इसके बाद इंस्पेक्टर जगदीशपुरा अनूप कुमार तिवारी, एसआई रामनिवास, आरक्षी जितेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह, साजदा और हैड मोहर्रिर प्रतापभान सिंह को निलंबित किया गया है। रामनिवास की नाइट ड्यूटी थी। अन्य पुलिस कर्मी रात को थाने पर तैनात थे।

Kushinagar International Airport: एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में शामिल

Kushinagar International Airport::यह हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों के लिए भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करना सुविधाजनक हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आज उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज कुशीनगर पूरी दुनिया से जुड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है। आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है।वे कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे हैं। इसके बाद वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए एक जन समारोह में भी भाग लेंगे। कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर वहां श्रीलंका के कोलंबो से आने वाला पहला विमान भी उतरा जिससे 100 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं और गणमान्य हस्तियों का एक श्रीलंकाई शिष्टमंडल कुशीनगर पहुंचा। कुशीनगर हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों के लिए भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करना सुविधाजनक हो जाएगा। इस हवाई अड्डे का निर्माण दुनिया को इस बौद्ध तीर्थस्थल से जोड़ने की कोशिश के तहत किया गया है। यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश और बिहार के निकटवर्ती जिलों के लिए लाभकारी होगा और यह क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी एक अहम कदम है।

गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

आरएसएस ने वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया

 

जसवंतनगर। बीती शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुषांगिक संगठन राष्ट्र सेविका समिति ने वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया।
कैस्त गांव में आरएसएस की स्थानीय शाखा द्वारा सामाजिक समरसता के रूप में आयोजित शरद पूर्णिमा उत्सव को संबोधित करते हुए जिला संघ संचालक रामनरेश शर्मा ने कहा कि शरद पूर्णिमा का चंद्रमा 16 कलाओं से सुसज्जित और पृथ्वी के निकट होता है जिसकी किरणें शरीर के लिए लाभप्रद होती हैं। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके चित्र के सामने खीर भोग लगाया बाद में मौजूद लोगों को खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डेढ़ सैकड़ा के करीब लोग शामिल हुए। जिनमें प्रबल प्रताप सिंह, रामरतन राठौर, हेमेंद्र प्रताप सिंह, डंपी सिंह, प्रदीप पांडेय, राजकुमार यादव, ठाकुर भोलू सिंह, सुनील पाल, महेंद्र प्रताप सिंह के नाम प्रमुख हैं।
इसी प्रकार कटरा बुलाकीदास में संघ संचालक के दरवाजे पर राष्ट्र सेविका समिति की ओर से शरद पूर्णिमा कार्यक्रम महिलाओं के बीच मनाया गया जिसमें जिला कार्यवाहिका ममता शर्मा ने वाल्मीकि जयंती क्यों मनाई जाती है इसे विस्तृत रूप में समझाया। उन्होंने मातृशक्ति से अनुरोध किया कि राष्ट्रहित में संगठन से जुड़ें और परिवारों को संस्कारित कर राष्ट्र उत्थान में कार्य करें। इस दौरान साक्षी शर्मा ने प्रार्थना की। लक्ष्मी संखवार ने गणगीत व राखी धाकरे ने एकल गीत गाए। लक्ष्मी यादव, देवेंद्री शाक्य, सीमा पांडेय, राधा शर्मा, छाया गुप्ता, रूबी गुप्ता, भारती पाठक, सुमन गुप्ता, सपना, उषा गुप्ता इत्यादि महिलाएं मौजूद रहीं।

विवेक माधव जय हिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने

जयहिंद नेशनल पार्टी के बहुत ही निष्ठावान, ऊर्जावान, पूर्ण समर्पित, सक्रिय एवं पार्टी के लिए सदैव सार्थक प्रयास करने वाले *डॉ.विवेक माधव जी को पुनः जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव* होने पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं।
यह जानकारी जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशीष श्रीवास्तव ने दिया है।

गोरखपुर से ब्यूरो चीफ संजय कुमार की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में एक साथ हुई 5 मौतों से मचा हाहाकार

 

जसवंतनगर/इटावा। बिचित्र बुखार ने क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया एक ही दिन में पाँच लोगों की मौत हो गई। परिजन मौत का कारण डेंगू बुखार बताते हुए स्वास्थ्य विभाग को कोस रहे हैं।

*पहली घटना* सराय भूपत कटेखेड़ा गांव की है जहां 7 वर्षीय बच्ची सुनैना पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित थी उसके पिता शिव कुमार उर्फ छोटे स्थानीय निजी चिकित्सकों से इलाज करा रहे थे। इलाज के बावजूद उसे कोई आराम नहीं मिला और बुखार के दौरान ही शरीर में बुरी तरह ऐंठन हुई जिसके बाद सुनैना की मौत हो गई। पिछले सप्ताह भी इस गांव की एक 6 वर्षीय बच्ची इसी विचित्र बुखार की वजह से मौत के मुंह में जा चुकी है इस कारण गांव के लोग भयभीत हैं।
*दूसरी घटना* में छिमारा रोड स्थित आरा मशीन व कोल्ड स्टोरेज के संचालक रामनरेश यादव उर्फ पप्पू के 13 वर्षीय पुत्र शिवम की विचित्र बुखार से जान चली गई। बीते दिवस उसे बुखार शुरू हुआ था इसलिए तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आई के शर्मा को दिखाने ले जाया गया था। बाद में सैफई पीजीआई के डॉ. आदेश कुमार से सलाह ली गयी तो उन्होंने जांचें और दवा बताई। जांच रिपोर्ट 24 घण्टे में मिलनी थी। हालांकि शाम को बुखार में राहत मिलने पर वह सो गया था सुबह उठने पर शौच को गया। इसके बाद तीव्र गर्मी और पसीने की शिकायत पर उसे उसके पापा रामनरेश इटावा लेकर दौड़े मगर रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। सेंट पीटर्स कॉलेज में पढ़ने वाले शिवम की मौत से नगर में लोग हतप्रभ हैं। कई अभिभावकों ने कॉलेज प्रधानाचार्य से फिलहाल हो रही परीक्षाओं को तत्काल स्थगित करने की अपील की है।
*तीसरी घटना* नगर से सटे रतनगढ़ गांव की है जहां एक 25 वर्षीय युवती की इस विचित्र बुखार ने जान ले ली। वह भी पिछले तीन दिन से बुखार से पीड़ित थी। श्वेता सिंह नाम की यह युवती अपनी पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत भूमि विकास बैंक में जॉब करती थी। उसकी मां और एक बहन का बोझ भी उसके कंधों पर था। तीन दिन से इटावा के निजी चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे किंतु उसे कोई लाभ नहीं मिला और सुबह 9 बजे करीब उसकी मौत हो गई। युवती की मौत को लेकर गांव भर में मातम छा गया है।
*चौथी घटना* आराजी सराय भूपत नगला बाबा गांव की है जहां एक 22 वर्षीय युवक की विचित्र बुखार से मौत हो गई। भूपेंद्र यादव के 22 पुत्र वर्षीय कौशल यादव को दो दिन से बुखार आया था परिजनों के अनुसार जांच कराने पर डेंगू निकला था और इलाज चल रहा था। अचानक रात्रि में तेज बुखार आने से परिवारी जन शहर के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

*पांचवीं घटना*
विचित्र बुखार के कारण क्षेत्र के नगला सलहदी गांव के एक युवक की पांचवीं मौत हुई है।
बीहड़ी क्षेत्र के उक्त गांव निवासी राजेश पाराशर का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था जिसका इलाज स्थानीय प्राइवेट चिकित्सकों से चल रहा था। जब हालत ज्यादा खराब हुई तो उसे आगरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया वहां भी हालत गंभीर बनी हुई थी। देर शाम उसकी मौत की खबर आई जिससे पूरा गांव गमगीन हो गया है।

क्षेत्र में इस विचित्र बुखार से होने वाली मौतों का आंकड़ा दर्जनों में पहुंच गया है। स्थानीय डॉक्टर्स भी जांचों पर निर्भर हुए बैठे हैं। यकायक बुखार और उसके बाद हालत बिगड़ने पर लोग अपने मरीज को डॉक्टर्स के यहां लेकर पहुंचते हैं। पहले तो मरीजों की भीड़ के चलते घण्टों बाद नम्बर आता है फिर डॉक्टर पहले बुखार उतारने की दवा देते और टेस्ट की फहरिस्त थमा देते। बुखार दवा से नहीं जाता व टेस्ट की रिपोर्ट 24 और 36 घण्टों के बाद आती है तब तक मरीज मरणासन्न स्थिति में पहुंच जाते हैं।
ज्यादातर अन अथोरायज्ड पैथोलॉजी सेंटर्स कार्यरत होने की वजह से उनकी जांच रिपोर्टें अविश्वसनीय हैं। ऐसे सेंटर मरीजों को लूटने के साथ डॉक्टर्स की मिलीभगत के तहत डेंगू की रिपोर्ट के मनमाने रुपये वसूलने में जुटे हैं। प्लेटिलेट्स  काउंट भी भिन्न-भिन्न बता रहे हैं। मरीजों की जान जोखिम में और भी ज्यादा हो गयी है। प्रसाशन ने एक दो जगह छापे मारकर पिछले दिनों इतिश्री भले ही कर ली लेकिन अब भी मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुशील कुमार का कहना है कि क्षेत्र में हुई प्रत्येक मौत को डेंगू नही कहा जा सकता है। उनके यहां जो सेम्पल सैफई मेडिकल कालेज से डेंगू जांच में कन्फर्म हो कर आते हैं उन्हें डेंगू के तहत इलाज के लिए सैफई रेफर किया जाता है। बचाव के लिए पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग छिड़काव कराने में जुटा है।

गंदी गाड़ी देखकर ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले एसपी पर सीएम बघेल सख्त छुट्टी का आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षक से मारपीट के मामले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है। उन्हें हटाने के निर्देश के साथ ही बस्तर आईजी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पुलिस अपराधियों से सख्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है। असंयमित व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रदेश के गृह सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने महानदी भवन (मंत्रालय) से आदेश जारी कर नारायणपुर एसपी उदय किरण को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रहे गिरिजा शंकर जायसवाल को नारायणपुर का नया एसपी बनाया गया है।

बता दें कि सोमवार की सुबह नारायणपुर पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने अपने ड्राइवर जयलाल नेताम को इसलिए पीट दिया की उनकी गाड़ी साफ नहीं है। मारपीट की घटना सोशल मीडिया में वायरल हो गई। हालांकि उदय किरण ने मारपीट से इनकार किया है। इधर यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आदिवासी समाज आक्रोशित है। समाज के नेताओं ने एसपी को तत्काल हटाने की मांग की। मुख्यमंत्री को बस्तर दौरे के बीच ही यह खबर मिली और उन्होंने तत्काल आईजी से रिपोर्ट तलब करने को कहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर आईजी सुंदरराज पी को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने निर्देशित किया है।

ड्राइवर ने पीटने का लगाया आरोप 
ड्राइवर जयलाल नेताम का आरोप था कि एसपी ने गाड़ी ठीक ढंग से साफ नहीं होने की बात कहते हुए पिटाई कर दी। पिटाई की वजह से गंभीर रूप से जख्मी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जयपुर के पास दोनों पैर कुल्हाड़ी से काटकर लूट लिए चांदी के कड़े महिला की दर्दनाक मौत

जयपुर में एक महिला से चांदी के कड़े लूटने के लिए लुटेरे ने उसके पैर ही काट डाले। घटना जयपुर रूरल के जामवारामगढ़ इलाके की बताई जा रही है। लुटेरे ने महिला के गले और सिर पर प्रहार किया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अपराधी की तलाश जारी है।

शव के पास पड़ा था महिला का कटा पैर
जयपुर रूरल के पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को महिला का शव मंगलवार दोपहर खेतापुर गांव में मिला। महिला की पहचान इसी गांव की गीता देवी के रूप में हुई है। वह जानवरों को चराने के लिए जंगल में लेकर गई थी। दोपहर करीब 12.30 से 1 बजे के बीच अपराधी ने उस पर हमला किया। पुलिस के मुताबिक महिला के सिर और गर्दन भी गहरे घाव हैं। वहीं उसका कटा हुआ पैर शरीर के पास पड़ा हुआ था। एसपी शर्मा ने बताया कि महिला के पैर से चांदी के कड़े गायब हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट के लिए घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अपराधी की तलाश जारी है।

 

भाजपा ने उठाए कांग्रेस पर सवाल
वहीं इस घटना पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मामले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि खातेपुरा गांव में एक महिला दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस नेताओं प्रियंका और राहुल को टि्वटर पॉलिटिक्स से समय निकालकर राजस्थान आना चाहिए। साथ ही उन्हें यहां के मुख्यमंत्री से मामले में जवाब मांगना चाहिए।

अपराध बढ़ रहा है और सीएम प्रियंका की तारीफ में लगे हैं
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रियंका गांधी को राजस्थान में होने वाले अपराधों का भी संज्ञान लेना चाहिए। वह उत्तर प्रदेश में तो नारा दे रही हैं, ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’। लेकिन उन्हें राजस्थान के हालात पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि क्या उन्हें लगता है कि केवल उत्तर प्रदेश में ही लड़कियां असुरक्षित हैं? सच यह है कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध सबसे ज्यादा है और यहां के मुख्यमंत्री केवल प्रियंका गांधी की तारीफ करने में जुटे हुए हैं।

खेत में सो रही लड़की को उठा ले गए शैतान दरिंदगी के बाद बेहोशी की हालत में छोड़ हुए फरार

राजस्थान में लड़कियों के साथ हो रही छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। झुंझनूं में शिक्षा के मंदिर में हुई दुष्कर्म की घटना के बाद अब नया मामला भरतपुर में सामने आया है जहां आरोपियों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी नाबालिग को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पूरी घटना भरतपुर की है जहां नाबालिग के पिता और भाई ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वे सभी खेत पर बनी कोठरी में सो रहे थे इसी दौरान पांच आरोपियों ने खेत पर पड़े चारे में आग लगा दी। आग को बुझाने के लिए दोनों मशक्कत करने के लिए भागे और वापस आकर देखा तो नाबालिग बच्ची कोठरी में नहीं थी।

 

इसके बाद घबराए पिता और भाई ने नाबालिग को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। थोड़ी देर बाद वह रोती हुई अपने पिता के पास आई और आपबीती सुनाई। बेटी की व्यथा सुनकर पिता और भाई के होश उड़ गए। इसके बाद वे तुरंत स्थानीय थाना पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया। यह पूरी घटना सोमवार रात करीब 1:00 बजे की है। अब पुलिस नाबालिग के बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

उधर, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल कल सुबह यानी बुधवार को  सीकर-झुँझुनू दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वो विद्यालय में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों से मुलाक़ात भी करेंगी। गौरतलब है कि झुंझनूं के सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था।

झगड़ा हुआ तो ले ली पत्नी की चाल 1 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

करीब साल भर पहले लव मैरिज की थी। जब पत्नी से नहीं पटरी नहीं बैठी तो उसे मौत के घाट उतार दिया है। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की शिनाख्त के बाद यह खुलासा हुआ है। महिला का शव राष्ट्रीय राजमार्ग 69 के किनारे मिडघाट झरने के पास मिला था। हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पति को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने इस मामले में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को जिले के बुदनी में मिडघाट झरने के पास 24 वर्षीय एक महिला का शव मिला था। शव पर शरीर पर चोट के निशान थे। मृतका की शिनाख्त भोपाल के कोलार इलाके की निवासी के रूप हुई है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हत्या करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

 

शादी के महीने भर बाद होने लगा था झगड़ा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बताया कि दोनों ने मार्च 2020 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन एक महीने के बाद ही दोनों में विवाद होना लगा। महिला ने उसके खिलाफ भोपाल सिविल कोर्ट में भी भरण-पोषण का केस लगा रखा है और अपने पिता के घर रह रही थी। वह ब्यूटीपार्लर पर काम करती थी। अदालत में केस लगाने से परेशान होकर उसने अपनी पत्नी को घर बुलाया और सलकनपुर दर्शन करने के बहाने से उसे बुदनी ले गया। यहां मिडघाट में झरने के पास उसकी हत्या कर दी।