Friday , October 25 2024

Editor

इटावा सराय भूपत नगला बाबा में 22 वर्षीय युवक की मौत

 

इटावा। जसवंतनगर क्षेत्र के आराजी सराय भूपत नगला बाबा मैं विचित्र बुखार या डेंगू से 22 वर्षीय कौशल यादव पुत्र भूपेंद्र यादव की मृत्यु हो गई ।
जानकारी के अनुसार पता चला कि कौशल यादव को एक-दो दिन से बुखार आया था जिसकी जांच कराने पर डेंगू बुखार निकला। जिसका इलाज चल रहा था। अचानक रात्रि में तेज बुखार आने से परिवारी जन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।परिवार वालों और रिश्तेदारों और ग्राम वाशियों का रो रो कर बुरा हाल है।

इटावा सराय भूपत कटेखेरा में 7 वर्षीय लड़की की विचित्र बुखार से गयी जान

*सराय भूपत कटेखेरा में 7 वर्षीय लड़की की विचित्र बुखार से गयी जान

इटावा।जसवंतनगर क्षेत्र के सराय भूपत कटेखेरा में विचित्र बुखार की भेंट चढ़ गई, 7 वर्षीय सुनैना परिजन उसकी मौत का कारण विचित्र बुखार शरीर मे ऐंठन बता रहे है ।
सराय भूपत कटेखेरा निवासी है शिवकुमार उर्फ छोटे जाटव पिता सोबरन सिंह जाटव की 7 वर्षीय पुत्री सुनैना का पिछले एक दो दिन से बुखार आ रहा था परिजनों ने निजी अस्पताल से दवा ली थी ।घर पर आज की बीती रात उसकी म्रत्यु हो गयी परिवार व पडौशी एवं रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। गाँव सराय भूपत में विचित्र बुखार से ये दूसरी मृत्यु है।पिछले हफ्ते भी 6 वर्षीय पुत्री की बुखार से म्रत्यु हो गयी थी।

इटावा बच्चों की हो रही मौतों से कोहराम, कोल्ड व्यवसायी के बेटे ने दम तोड़ा

 

जसवंत नगर(इटावा)। जिला प्रशासन  और स्वास्थ्य विभाग द्वारा धड़ाधड़ हो रही बच्चों की असमय मौतों पर अब तक कोई कदम न उठाए जाने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा।  स्वास्थ्य विभाग पैथोलॉजिक जांचों का सहारा लेते यह साबित करने  में अपनी इतिश्री मान रहा कि अमुक मौत डेंगू से नही हुई है।

डेंगू, वायरल, मलेरिया अथवा अन्य किसी बीमारी से मौत का तांडव चल रहा,तो  इन्हें रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन की ही तो बनती है।मगर प्रशासन सक्रिय होने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे है।

जसवंतनगर में सितंबर महीने से हर रोज बच्चों और किशोरों की मौतें हो रही हैं। इनका आंकड़ा आज हुई कोल्ड स्टोर एवम आरामशीन व्यवसायी रामनरेश यादव ‘पप्पू’ के सेंट पीटर्स में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्र व13 वर्षीय बेटे शिवम की मौत के साथ 25 तक पहुंच गया।शिवम की मौत तो बुखार आने के 20 घण्टे के अंदर-अंदर हो गयी।

जानकारी के मुताबिक अब तक

खेड़ा बुजुर्ग में 2 की, धौलपुर खेड़ा ,कोकावली में2-2 ,नगला तौर में 1,बलरई में 3,नगर के लुधपुरा में3,नगला अर्जुन में3,केस्थ में 1,नगला विशुन ,मलाजनी 2, कुंजपुरा में 1  की जान पिछले एक महीने में गयी है। यह आंकड़े  अखवारों  के अनुसार हैं, जबकि इससे ज्यादा मौतें  और हुई  हैं।

डॉक्टर्स भी जांचों पर निर्भर

————————

यकायक  बुखार और उसके बाद हालत बिगड़ने पर लोग अपने मरीज को डॉक्टर्स के यहां लेकर पहुंचते।पहले तो मरीजों की भीड़ के चलते घण्टों बाद नम्बर आता, फिर डॉक्टर पहले बुखार उतारने की दवा देते और टेस्ट की फहरिस्त थमा देते।बुखार दवा से नहीं जाता व टेस्ट की रिपोर्ट 24 और 36 घण्टों के बाद आती , तब तक मरीज मरणासन्न स्थिति में पहुंच जाते।

पैथोलॉजी सेंटर्स भी अविश्वसनीय

————————————–/

ज्यादातर अनौथोरायज्ड पैथोलॉजी सेंटर्स कार्यरत होने की वजह से उनकी जांच रिपोर्टें अविश्वसनीय हैं।  ऐसे सेंटर मरीजों को लूटने के साथ डॉक्टर्स की मिलीभगत के तहत डेंगू की रिपोर्ट के मनमाने रुपये वसूलने में जुटे हैं। प्लेटिलेट्स  काउंट भी भिन्न-भिन्न बता रहे। ऐसे पैथोलॉजी सेंटर धड़ल्ले से कार्यरत हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में और भी ज्यादा हो गयी है। प्रसाशन ने एक दो जगह छापे मारकर पिछले दिनों इतिश्री  भले ही  की, मगर धडल्ले से अब भी चल रहे और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे।

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुशील कुमार का कहना है कि क्षेत्र में हुई प्रत्येक मौत को डेंगू नही कहा जा सकता। जो सेम्पल सैफई मेडिकल कालेज से डेंगू जांच में कन्फर्म हो कर आते हैं, उन्हें डेंगू के तहत इलाज के लिए सैफई रेफर किया जाता है। पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग छिड़काव कराने में जुटा है।

बाराबंकी सांसद ने रेल महाप्रबंधक को पत्र लिखकर फाटक ना बंद किए जाने की मांग की

कृष्णा कुमार शुक्ल

माधव संदेस बाराबंकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़वल सीतापुर रेलवे लाइन के मध्य स्थित सुंधियामऊ के पश्चिम छोर पर क्रॉसिंग संख्या 10 सी स्थित है जिसको विभाग द्वारा बंद किए जाने की सूचना जब क्षेत्र वासियों को हुई तो उन लोगों ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से लेकर सभी से इसे बंद ना किए जाने की गुहार लगाई क्योंकि 8 सी व 9 सी क्रॉसिंग के फाटक अभी तक खुले थे जिससे बाराबंकी की तराई से लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय बाराबंकी से राजधानी आवागमन में कोई समस्या नहीं होती थी जबकि इन सभी क्रॉसिंगों को बंद कर दिए जाने से लोगों को कई किलोमीटर घूमकर सफर करना पड़ेगा अगर सामान्यतया देखा जाए तो आने जाने में तकरीबन 24 किलोमीटर अतिरिक्त सफर लोगों को करना पड़ेगा जिससे सामान्य जनमानस के जेबों पर इसका सीधा असर पड़ेगा और समय भी अधिक लगेगा।जिससे क्षेत्रीय आम जनमानस को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। इन्हीं समस्याओं को लेकर बीते मंगलवार अल्लापुर रानीमऊ निवासी बाराबंकी प्रधान संघ महामंत्री बृजेश शर्मा की अगुवाई में एक सामूहिक प्रार्थना पत्र रेल मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल को भेज कर क्रॉसिंग 10 सी को विभाग द्वारा बंद ना करवाए जाने की मांग की गई है।जिसकी प्रतिलिपि क्षेत्रीय रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी व सांसद उपेंद्र सिंह रावत को भी दी गई है।क्षेत्रवासियों की समस्याओं को महसूस करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बगैर किसी देर के रेल महाप्रबंधक को पत्र भेजकर बंद हो रहे 10 सी फाटक को रुकवाने की मांग की है।प्रार्थना पत्र देने वालों में मुख्य रूप से बाराबंकी जिला प्रधान संघ महामंत्री बृजेश शर्मा,मोहारी प्रधान मोहम्मद हारुन,गोपालपुर प्रधान संजय कुमार,नंदऊपारा प्रधान डाली सिंह,गुड़िया देवी प्रधान सैदनपुर,ज्ञान प्रकाश वर्मा रिंकू प्रधान गगौरा,अर्चना शर्मा प्रधान अल्लापुर रनीमाऊ,नवल किशोर वर्मा पूर्व प्रधान तेलवाय,राम लखन पूर्व प्रधान शेखपुर अलीपुर,आलोक सिंह पूर्व प्रधान गोपालपुर,अमीर सिंह पूर्व प्रधान महमूदपुर,रफी अहमद पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुंधियामऊ सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

सपा नेता ने बीजेपी के लिए मांगा वोट कांग्रेस ने कहां क्या अखिलेश जी खेला कर दिए का

यूपी में अगले छह महीने में होने वाले चुनाव को लेकर सभाओं और रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। ऐसी ही एक सभा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सभा समाजवादी पार्टी की थी लेकिन नेताजी भाजपा के लिए वोट मांग रहे थे। कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा है।

सपा की सभा में बीजेपी के लिए वोट मांगने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। यूपी कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्या अखिलेश जी खेला कर दिए का? नई हवा है, भाजपा से मिली सपा है।’ वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस पर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि भगवा रंग ही ऐसा है, जिसे पहनते ही इंसान बीजेपी की जय जय करने लगता है। अखिलेश यादव सत्ता तो आपको मिलेगी नहीं पर हां आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी ज्वाइन करनी पड़ेगी।

 

क्या है वीडियो में?

वीडियो बरेली का बताया जा रहा है। यहां समाजवादी पार्टी की सभा हो रही है और सपा नेता कैलाश बाबू मौर्य का भाषण दे रहे हैं। भगवा रंग का कुर्ता पहने एक कैलाश बाबू ने कहा कि सभी भाइयों से मेरा कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की जीत, सिर्फ बीजेपी की जीत नहीं ये हमारी जीत है। जितनी मजबूती के साथ हम भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। जैसे ही उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ, उन्होंने गलती सुधारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही कैलाश बाबू बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आए हैं।

ऑटो चालक खाद व घरेलू सामान लेकर हुआ फरार

 

माधव संदेश/पंकज शाक्य

एलाऊ/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के गांव एलाऊ निवासी सुखबीर दिवाकर पुत्र ब्रह्मा शंकर ने मंगलवार को 3:00 बजे टाटा किसान संसार केंद्र अजीतगंज से 5 बोरी डीएपी,पोटाश,जिंक आदि खरीदी। मैनपुरी की ओर से आ रहे ऑटो नंबर UP84T8605 के चालक से बात कर खाद ऑटो में रखवा दी एवं मैनपुरी से खरीद कर लाए घरेलू सामान चावल, दाल, डालडा, मसाले आदि को भी ऑटो में रख दिया। किसान ने कहा मैं साइकिल से आ रहा हूं। तुम एलाऊ चौराहे पर ऑटो रोक देना जबकि गांव अजीतगंज से एलाऊ का रास्ता मात्र 10 मिनट का है। बेचारा किसान लगभग 1 घंटे ऑटो चालक को ढूंढता रहा। लेकिन उसका पता नहीं चल सका पीड़ित ने काफी खोजबीन करने के बाद मामले की शिकायत थाना एलाऊ पर की। थाना अध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज ने बताया तहरीर के आधार पर ऑटो चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही खाद लेकर फरार हुए ऑटो चालक को पकड़ा जाएगा।

कुशीनगर पीएम कार्यक्रम स्थल का एडीजी जोन व डीआईजी रेंज ने किया निरीक्षण

 

माधव संदेश-कायस्थ संजय भैया

गोरखपुर/कुशीनगर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देने पहुंच रहे हैं उससे पहले एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा
। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली का ऐतिहासिक गौरव और समृद्ध होगा तो यहां बनने जा रहा मेडिकल कॉलेज 40 लाख लोगों के जीवन में संजीवनी सरीखा उपहार होगा। इसके साथ ही बाढ़ सुरक्षा, सड़क व ज्ञानालयों से जुड़ीं परियोजनाएं जिले की खुशहाली बढ़ाएंगी।

गोरखपुर ब्यूरो चीफ कायस्थ संजय भैया की रिपोर्ट

कुशीनगर पीएम कार्यक्रम स्थल का एडीजी जोन व डीआईजी रेंज ने किया निरीक्षण

 

माधव संदेश-कायस्थ संजय भैया

गोरखपुर/कुशीनगर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देने पहुंच रहे हैं उससे पहले एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा
। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली का ऐतिहासिक गौरव और समृद्ध होगा तो यहां बनने जा रहा मेडिकल कॉलेज 40 लाख लोगों के जीवन में संजीवनी सरीखा उपहार होगा। इसके साथ ही बाढ़ सुरक्षा, सड़क व ज्ञानालयों से जुड़ीं परियोजनाएं जिले की खुशहाली बढ़ाएंगी।

गोरखपुर ब्यूरो चीफ कायस्थ संजय भैया की रिपोर्ट

मैनपुरी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए किसान की सैफई में इलाज के दौरान मौत

 

माधव संदेश/विवेक कुमार

बिछवा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गाँव सुल्तानगंज निवासी एक किसान को अज्ञात वाहन ने उस समय टक्कर मार दी। जब वह अपने खेतों की तरफ जा रहा था। परिवारीजन घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। जहां से डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मिनी पी जी आई सैफई रैफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गाँव सुल्तानगंज निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र रामभजन शंखवार उम्र लगभग45 बर्ष वीते सोमवार की शाम आठ बजे के लगभग घर से अपने खेतों की तरफ जाने की कहकर निकला। तभी हाइवे पर पीछे से आये अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को परिवारीजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पी जी आई सैफई रैफर कर दिया पर रास्ते में ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। म्रतक के छह बेटियां व दो बेटे है और एक बेटी की शादी हो गयी व अभी पाँच बेटियाँ अविवाहित है। जिनका रो रोकर बुरा हाल है। म्रतक बहुत ही गरीब है। परिवार को चिंन्ता सता रही कि अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

गोरखपुर चिल्लूपार की दशा व दिशा तय करेगा युवा : मायाशंकर शुक्ला

बड़हलगंज : चिल्लूपार गोरखपुर
माधव संदेश:कायस्थ संजय भैया
विधानसभा क्षेत्र के मामखोर गांव निवासी व भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मायशंकर शुक्ल ने मंगलवार को दुसरे दिन ओझवली गांव से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली और लोगों तक पहुंचकर आशीर्वाद मांगा।
जन आशीर्वाद यात्रा ओझवली से निकलकर महुआपार, पोहिला, मदरिया, भर्रोह होते हुए गोला पहुंची। जहां यात्रा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मायाशंकर शुक्ल ने कहा कि युवा ही हमारे ताकत हैं। चिल्लूपार की दशा व दिशा युवा ही तय करेगा। चिल्लूपार का भविष्य युवाओं के कंधे पर ही है। युवाओं के द्वारा जो उत्साह व सहयोग मिल रहा है वह हमारे लिए प्रेरणा दायक है। चिल्लूपार का सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है। आपका आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करने का प्रयास करूंगा। रत्नेश तिवारी, गोविंद शुक्ला, शशांक शुक्ला, हरिशचंद्र मौर्या,
चंदन शुक्ला, पीयूष दुबे, विजय मिश्रा, अभिषेक दुबे, यादव, अशरफ, प्रदीप यादव मौजूद रहे।

गोरखपुर ब्यूरो चीफ कायस्थ संजय भैया