Friday , October 25 2024

Editor

अखिलेश यादव 31 अक्टूबर को हरदोई में दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत,

अखिलेश यादव 31 अक्टूबर को हरदोई में दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत अखिलेश यादव बिलग्राम -मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल व समाजसेवी रामलाल सिंह की प्रतिमाओं का सदरपुर में करेंगे अनावरण ।

दैनिक माधव सन्देश न्यूज रिपोर्ट ,,

रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना

मीडिया ब्यूरो चीफ प्रेम शंकर श्रीवास्तव

मथुरा के.डी. हॉस्पिटल में भगवान दास के घुटने का सफल प्रत्यारोपण

 

छाता । के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गुप्ता और डॉ. अमित रे ने तारसी का नगला, गोवर्धन, मथुरा निवासी भगवान दास (57) के बांए घुटने का सफल प्रत्यारोपण कर उसे चल-फिरने में समर्थ कर दिया है। अब भगवान दास बिना किसी मदद के न केवल चल-फिर पा रहा है बल्कि अपने सभी काम भी स्वयं कर रहा है।

ज्ञातव्य है कि तारसी का नगला, गोवर्धन, मथुरा निवासी भगवान दास लगभग तीन साल से बांए घुटने में दर्द के चलते परेशान था। वह दर्द निवारक दवाओं के सहारे अपने कामकाज निपटाता रहा लेकिन विगत दो माह से वह पूरी तरह असहाय हो गया था तथा उसका अधिकांश समय बिस्तर में ही बीतने लगा। कामकाज की कौन कहे वह कुछ कदम चलने-फिरने में भी समर्थ नहीं था। आखिरकार लोगों के बताने के बाद परिजन उसे एक दिन के.डी. हॉस्पिटल लेकर आए तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गुप्ता से मिले। डॉ. गुप्ता ने भगवान दास के बांए पैर की कुछ जांचें कराईं जिनसे से पता चला कि उसका घुटना पूरी तरह कमजोर हो चुका है, इसी वजह से उसे दर्द होता है और चलने-फिरने में असमर्थ है।

डॉ. गुप्ता ने परिजनों को घुटना प्रत्यारोपण का सुझाव दिया। परिजनों की सहमति के बाद 9 अक्टूबर को डॉ. अभिषेक गुप्ता और डॉ. अमित रे के प्रयासों से भगवान दास के बांए पैर के घुटने को प्रत्यारोपित किया गया। इस सर्जरी में मरीज को एनेस्थीसिया डॉ. नवीन ने दी तथा सहयोग डॉ. प्रियंका व ओटी टेक्नीशियन पवन कुमार ने किया। इस सर्जरी पर डॉ. गुप्ता का कहना है कि भगवान दास का घुटना पूरी तरह से कमजोर हो चुका था, ऐसी स्थिति में नी-रिप्लेसमेंट ही एकमात्र विकल्प था। आपरेशन न केवल सफल रहा बल्कि भगवान दास दूसरे ही दिन से ही बिना किसी मदद के चलने-फिरने लगा।

आर.के. एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका ने भगवान दास के घुटने का सफल प्रत्यारोपण करने वाले चिकित्सकों और उनकी टीम को बधाई दी है। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में हर बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक और आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं होने के चलते ही यहां जो भी मरीज आ रहा है, वह स्वस्थ होकर घर जा रहा है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

रामनगर:घाघरा सरयू नदी में बनबसा बैराज से छोड़ा गया साढ़े 5 लाख क्यूसेक पानी

 

*रामनगर/बाराबंकी*
जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर के अंतर्गत सरयू नदी (घाघरा )में करीब 6 लाख क्यूसेक प्रलयंकारी पानी छोड़ा गया है जिससे रामनगर तहसील के आस पास के गांवों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है।घाघरा नदी से जो सटे गांव तराई में आते है उनके लिए ज्यादा समस्या हो सकती है।ये वो गांव है जो घाघरा के बिल्कुल नजदीक है,तपेसिपाह, लहड़रा,दुर्गापुर,,नवपुरवा,कोरिनपुरवा, मढ़ना, लोहटी जई, मथुरा पुरवा, केशियापुर,बुधई पुरवा, ये नदी के किनारे बसे हुवे है इन गांवों को ज्यादा खतरा है।जनहित में जारी सरयू नदी घाघरा में बनबसा बैराज से करीब साढ़े 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है इसकी जानकारी अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा जिससे नदी के आसपास बसे गांव में पानी आने की प्रबल संभावना है।इसलिए प्रशासन ने अपील की है कि वृद्ध बच्चे बीमार जानवर आदि को लेकर नदी के तटीय क्षेत्र को छोड़कर ऊंचे स्थान पर रुके जैसे -बांध व सड़क पर आ जाएं। तहसील प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा।यह उपजिलाधिकारी रामनगर राजीव कुमार शुक्ला एवं पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार दुबे ने कही।आपको बता दे इस समय प्रकृति की मार से किसानों की फसल नष्ट होने के कगार पर खड़ी है,एक तो बारिश से धान की फसल के सड़ने का दौर चालू हो चुका है।दूसरी तरफ 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से आम लोगो और किसानों में भय व्याप्त है।
किसान की फसल नष्ट हो जाने से किसान मुह के बल गिर गया है सिर पर हाथ रखकर किसान सरकार से नष्ट हुई फसल से बैंक से मुवायजा मिलने की आस लगा कर बैठ गया है।अब देखना यह होगा कि बैंककर्मी किसान क्रेडिट कार्ड से जो पैसा बीमा का पैसा काट लेते है।वह किसानों के खाते में पैसा डालते है कि नही।
*बाराबंकी ब्यूरोरिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल*

मथुरा एनएचपीसी मेंटीनेंस के लिए देगा 50 लाख रु गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर सात करोड़ रुपये से हुई शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

 

गोवर्धन। कान्हा की नगरी में गोवर्धन परिक्रमा करने आने वाले श्रद्वालुओं को शुद्ध पीने के पानी के लिए तरसना नही पड़ेगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रयासों से परिक्रमार्थियों को अब पीने के लिये शुद्व शीतल जल मिलेगा। 21 किमी लम्बे समूचे परिक्रमा मार्ग में पेयजल के लिए 7 करोड़ रु की धनराशि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वाटर कूलर प्लांट आदि पर व्यय की गई है। जिसके मेंटिनेंस हेतु भारत सरकार का उपक्रम एनएचपीसी अपने सीएसआर फंड से गोवर्धन परिक्रमा में पानी और सफाई के लिए 49.85 लाख रुपये परिषद को देगा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा गोवर्धन की छोटी और बड़ी परिक्रमा के लिए ट्यूबवेल और पाइप लाइन के मेंटिनेंस हेतु एनएचपीसी से मदद मांगी गई थी। पूरे परिक्रमा मार्ग में 19 स्थानों पर ये आरामदायक बैठने के साथ पेयजल प्लांट बनाये गए है।

परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने बताया कि एनएचपीसी ने द्वारा दी जाने वाली धनराशि से छोटी और बड़ी परिक्रमा में ट्यूबवेल और पाइप लाइन की व्यवस्था की जाएगी । इससे यहां पर पानी की सुविधा और साफ सफाई की जाएगी। मथुरा वृन्दावन विकास प्रधिकरण उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि एनएचपीसी की दिल्ली में एक बैठक हुई जिसमे 49.85 लाख रूपये स्वकिृत किये गये।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा के जैंत में डेंगू से बच्चे की मौत, नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप

मथुरा के जैंत में डेंगू से बच्चे की मौत, नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप

50 से अधिक मरीज मथुरा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घर-घर बिछी हैं। मरीजों की चारपाई

चौमुहां। जनपद के ग्रामीण इलाको में डेंगू का कहर थम नहीं रहा। गांव जैंत में डेंगू से महेंद्र के पुत्र मनोज (छह वर्ष) की मौत हो गई। उसे दो दिन पूर्व बुखार आया था। जांच में उसके डेंगू सिद्ध हुआ था। उसका मथुरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। गांव में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। 50 से अधिक मरीज मथुरा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। गांव में घर-घर मरीजों की चारपाई बिछी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। गांव में जगह-जगह गंदगी के चलते डेंगू व मलेरिया बुखार बढ़ता जा रहा है। दीवान के पुत्र का मथुरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाईवे पर स्थित माहेश्वरी अस्पताल में गांव के 50 से अधिक मरीज डेंगू व मलेरिया के भर्ती हैं। गांव के मुकेश की पुत्री गौरी (12 वर्ष), माधुरी (आठ वर्ष), भारत का पुत्र धर्मवीर बीमारी के चलते विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दलवीर सिंह उर्फ भूरा ने बताया कि गांव में बहुत तेजी से डेंगू फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम केवल औपचारिकता निभा रही है। एक दो नाली में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। महेश्वरी, पीएल सराफ व अन्य अस्पतालों में गांव के सैकड़ों लोग बुखार का इलाज करा रहे हैं। उन्होंने डीएम से गांव में स्वास्थ्य विभाग की स्थाई टीम भेजने तथा पूरे गांव में कीटनाशक का छिड़काव कराने की मांग की है।

मथुरा दशरथ सागर को बनाया पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष

 

मथुरा /- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी युवा ने कमर कस ली है औऱ आगामी चुनाव में जोर शोर से आगाज करने की तैयारी में है
आगामी चुनाव को देखते हुए आज राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अजयपाल सिंह ने दसरथ सागर को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष (मथुरा) घोषित किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सलाकार देवेश तिवारी उर्फ बिट्टू पंडित ,डॉ संजय गुर्जर (जिला अध्यक्ष गुर्जर समाज),ठाकुर राजवीर सिंह जादौन प्रदेश अध्यक्ष, ठाकुर मानसिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा, ठाकुर हरिश्चंद्र जादौन संरक्षक ब्रज क्षेत्र, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा जिले में 3 दिन 36 स्थानों पर खुलेंगी आतिशबाजी की दुकानें, जानिए निर्धारित स्थान

 

मथुरा। चार नवंबर को दीपावली त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मथुरा जनपद में तीन दिन आतिशबाजी और पटाखे की बिक्री की जाएगी और चलाए जा सकेंगे। इसके अलावा आतिशबाजी की दुकान लगाने के लिए भी एक निश्चित स्थान चिह्नित किए गए हैं। करीब 36 ऐसे स्थान हैं जहां आतिशबाजी की दुकाने लगाई जाएंगी। इसके अलावा जिला प्रशासन की गाइड लाइन की अनदेखी करने वालों पर भी प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार इस वर्ष दीपावली का त्यौहार 04 नवम्बर को मनाया जायेगा। दीपावली के अवसर पर अधिक मात्रा में आतिशबाजी/पटाखों का प्रयोग किया जाता है। जनपद में आतिशबाजी बनाने व थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के लाइसेन्सी हैं। आतिशवाजी बनाने वाले थोक/फुटकर आतिशबाजी लाइसेन्सी द्वारा घनी आबादी के अन्दर आतिशवाजी पटाखों आदि विस्फोटक सामग्री का भण्डारण किया जाता है जो कि जनसुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है जिसके कारण अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है।

दीपावली पर्व पर आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री हेतु गत वर्ष खुले स्थान रामलीलाल मैदान महाविद्या कालौनी खुला मैदान थाना गोविन्दनगर ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे मंशा टीला मंदिर के पास लटू प्रधान का खेत थाना हाइवे रामलीला मैदान सदर खुला स्थान थाना सदरबाजार बी.टी.सी. ग्राउण्ड खुला मैदान थाना रिफाइनरी हजारीमल सौमानी इण्टर कालेज वृन्दावन थाना वृन्दावन ग्राम राल खुला मैदान थाना वृन्दावन रामलीला मैदान खुला स्थान गोवर्धन थाना गोवर्धन चामुण्डा कालौनी परिसर साँख थाना मगोर्रा आभा कैण्टीन के पास खुला मैदान थाना सदर बाजार ग्राम छटीकरा राल रोड़ पंचायती चबूतरा थाना वृन्दावन दलित समाज सभा स्थल अडींग खुला मैदान गोवर्धन लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार होलिका खामनी थाना हाइवे करचा कीकी थाना वृन्दावन खेत थाना वृन्दावन पुराना बस स्टेण्ड छाता मण्डी समिति कोसीकलां मण्डी समित शेरगढ़ बृज आदर्श इण्टर कालेज मैदान थाना मांट टैंटीगांव लवानिया फार्म हाउस मांट गोपालबाग खुला मैदान राया पशु खुला मैदान महावन रामलीला मैदान बल्देव गोला कूआ के सामने श्री राधेश्याम का खुला खेत सौनई थाना राया पैंठ मैदानं कारव रामलीला खुला मैदान गोकुल प्रेमसुख इण्टर कालेज खुला मैदान फरह जवाहर इण्टर कालेज खुला मैदान ओल राधाविहारी इण्टर कालेज खुला मैदान बरसाना नगर पंचायत का डम्पिंग ग्राउण्ड एनएच -2 खुला मैदान चौमुहां बृजहितकारी इण्टर कालेज के खेल मैदान के सामने लक्ष्मन सिंह का खुला खेत बाजना वनखण्डी महादेव के सामने खुला मैदान नौहझील एवं सिकन्दरपुर रोड़ मेला ग्राउण्ड सुरीर आदि का चयन किया गया था और चयनित स्थानों पर अस्थाई आतिशवाजी की दुकानें लगाई जाएंगी ।

डीएम ने अपर नगर आयुक्त मथुरा वृन्दावन नगर निगम मथुरा/नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित कर लें कि समस्त थोक व फुटकर आतिशवाजी/पटाखों के लाइसेन्सी चयनित स्थानों पर व खुले स्थानों पर ही आतिशबाजी/पटाखों का विक्रय करें। चयनित खुले स्थानों के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर पटाखों की बिक्री किसी भी दशा में न होने पाये। इसके अलावा गहनता से यह जांच कर ले कि आतिशवाजी बिक्रेताओं के लाइसेन्स बैध हैं अथवा नहीं। निर्धारित मात्रा में सामान का स्टाक एवं निर्धारित मात्रा से अधिक क्षमता का निर्माण व विक्रय लाइसेंसियों द्वारा तो नहीं किया जा रहा है।

इस वर्ष दीपावली के त्यौहार के अवसर पर 03, 04 व 05 नवंबर को (तीन दिन) अवधि के लिए आतिशवाजी/पटाखों की बिक्री अस्थायी आतिशवाजी के लाइसेन्स प्रभारी अधिकारी शस्त्र, मथुरा द्वारा जारी किये जाऐगे। आतिशबाजी के विक्रय हेतु चयनित खुले स्थानों पर समुचित सफाई, प्रकाश एवं अग्निशमन व्यवस्था हेतु फायर ब्रिगेड की गाडी लगाने तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जायें।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

लखनऊ मोहनलालगंज दारा सिंह यादव ने कहा अगर अखिलेश नहीं आएंगे तो बैठूंगा भूख हड़ताल पर

 

2022 चुनाव पास आ रहा है और गांव में किए गए वादे से नाराज लोगों ने दारा सिंह यादव की कड़ी निंदा की है
कहते हैं चुनाव के वक्त आप उस पार्टी के लिए वोट मांगने आते हो जो कभी मुड़ कर भी हम लोगों के दुख दर्द में शामिल भी नहीं होने आते हैं समाजवादी पार्टी से नाराज लोगों ने दारा सिंह के मुंह पर ही यह बात कही गांव में दारा सिंह यादव की कड़ी निंदा की गई
मोहनलालगंज गोसाईगंज ब्लॉक एक गांव सेल्हूमऊ की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही इस गांव के रास्ते और यहां की समस्याओं को कोई अधिकारी सुनना नहीं चाहता है क्षेत्रीय विधायक चाटुकारिता ओं के साथ रहकर इस गांव को भूल गए इसकी शिकायत करने दारा सिंह स्वयं अखिलेश यादव से गए तो उन्हें वहां पर अखिलेश यादव मिलने से इनकार कर दिया वहीं सांसद कौशल किशोर द्वारा भी इस गांव की तरफ नजर उठाकर देखना उचित नहीं समझा अब इस गांव से जुड़े कई गांव में ऐसे ही हालात है दारा सिंह यादव ने कहा है कि अगर अखिलेश नहीं आएंगे तो मैं खुद भूख हड़ताल पर बैठूंगा और आप सब को न्याय दिलाऊंगा

सामूहिक शादी समारोह का लाभ लेने को शादीशुदा जीजा ने साली से रचाई शादी

 

माधव संदेश/पंकज शाक्य

महराजगंज-  उत्तर प्रदेश के महराजगंज में विगत 13 अक्तूबर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक ने योजना का लाभ लेने के लिए अपनी साली के साथ ही विवाह रचा लिया।
जब इसकी शिकायत हुई तो फर्जीवाड़ा का यह मामला सामने आया। इसके बाद विभागीय बेचैनी बढ़ गई और मामले की आनन फानन में जांच शुरू कर दी गई है। सामूहिक शादी समारोह में प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च होते हैं और वधू को 35 हजार रुपये के चेक मिलते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़िहारी निवासी एक शादी शुदा व्यक्ति द्वारा अपनी साली के साथ विवाह करने का मामला चर्चा में आते ही महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि इस शादीशुदा शख्स के बच्चे भी हैं। लेकिन इसके बाद भी सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण करा लिया और साली से शादी भी रचा ली। शादी समारोह में मिले उपहार को भी उठा लाया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अभी इस जोड़े में से किसी के खाते में धनराशि को नहीं भेजा गया है। वहीं मामले को शिकायत मिलते ही इसे होल्ड कर जांच शुरू कर दी गई है।

*जिम्मेदारों के दिल की धड़कनें हुई तेज*

सामूहिक शादी समारोह में कथित फर्जीवाड़ा से जिम्मेदारों के होश उड़ गए हैं। प्रति शादी 51 हजार रुपये खर्च होते हैं और सरकार गरीबों की शादी कराने के लिए इतनी रकम खर्च करती है। पंजीकरण के बाद इसका सत्यापन कराया जाता है। जिसमें पता लगाया जाता है कि आवेदक जोड़ा पात्र है या नहीं? इसके बाद भी शादीशुदा शख्स द्वारा अपनी साली से शादी रचाने के मामले ने जिम्मेदारों को बेचैन कर दिया है।

बाराबंकी हैदरगढ ईमानदार कप्तान के साख पर बट्टा लगा रहे पुलिसकर्मी* *कोतवाली हैदरगढ़ में होती खुले आम मादक पदार्थों की

बाराबंकी   /हैदरगढ़
*ईमानदार कप्तान के साख पर बट्टा लगा रहे पुलिसकर्मी*
*कोतवाली हैदरगढ़ में होती खुले आम मादक पदार्थों की बिक्री
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की तहसील हैदरगढ़ में नसीले मादक पदार्थ से युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद पैसे के चक्कर में जानबूझकर अंजान बनी है हैदरगढ़ पुलिस हम बात कर रहे हैं जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली की जहां पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद जहां एक और अपराधियों पर लगाम व कड़ी कानूनी कार्यवाही को लेकर ईमानदार कप्तान की चर्चा है वही आम जनमानस में हैदरगढ़ पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं की अधीनस्थ हैदर गढ़ पुलिस सरे आम गांजा जैसे मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री करा रहे हैं।

 

चाहे कोतवाल साहब के ड्राइवर हो चाहे सीओ साहब के ड्राइवर सब साहब के नाम पर एकमुश्त माहवारी लेकर खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री कर आते हैं। कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत अवसान ईश्वर रोड पर रानापुर गेट के 100 मीटर आगे भांग के ठेके के लाइसेंस के नाम पर खुलेआम गांजे की पुड़िया की बिक्री की जाती हैं। अक्सर युवाओं को ₹80 से लेकर ₹800 तक की गांजे की पुड़िया सरेआम खरीदते हुए कभी भी देखा जा सकता है ऐसे में सवाल उठता है कि भ्रष्टाचार व अपराधियों पर लगाम मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने की ईमानदार कप्तान साहब के स्पष्ट निर्देशों की धज्जियां उड़ाना है।नगर पुलिस के लिए एक आम बात हो गई सूत्र बताते हैं कि बाराबंकी जनपद से ही शुरु यह गोरखधंधा दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है जहां एक और सरकार बाल श्रमिकों को काम करने से रोकती है तो वही हैदर गढ़ पुलिस पर यह नियम लागू नहीं होता गांजा जैसे मादक पदार्थों की बिक्री के लिए इन पैसे की हवस ठेकेदारों द्वारा नाबालिक लड़कों का शोषण कर तीन से ₹4000 महीना वेतन पर इनसे अवैध गांजे का कारोबार कराया जाता है और यह नाबालिक लड़के खुलेआम कहते हैं कि मालिक हमारा सब जगह पैसा देता है तो हम माल भेजते हैं जो करना है कर लीजिए ऐसे में सवाल उठता है कि युवा पीढ़ी को बर्बादी की तरफ धकेलने वाला ये नसीला नसा और यह मादक पदार्थ की बिक्री आखिर किसके आदेश पर होती है। स्थानीय लोगों में यह एक प्रत्यक्ष प्रश्न बन गया है।सूत्रों की माने तो कई बार की गई शिकायतों पर शिकायतकर्ता पर ही पुलिस अपना जुल्म ढा देती हैं।और यह अवैध तस्कर पुलिस सांठगांठ कर विगत चार-पांच वर्षों से अपना धंधा हैदरगढ़ में बहुत जोरों से चला रहे हैं। सुबह होते ही देर शाम तक यहां गांजे की बिक्री अवैध रूप से निरंतर जारी रहती है और तो और स्थानीय पुलिस से लेकर हल्के तक के सिपाही इस धंधे में शामिल रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जहां एक और प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ निरंतर तस्करों की कमर तोड़ने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर कागज की मोटी गड्डी की नोटों के चक्कर में स्थानीय पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के निर्देशों को खुली चुनौती देते हुए अवैध गांजे की तस्करी करा रहा है। यदि जल्द ही इन गांजे के अवैध तस्करों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो यह युवा पीढ़ी जो बर्बाद हो रही है।अपना घर बार बेचने पर भी मजबूर हो जाएगी ऐसे में सवाल उठता है कि स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान क्यों है। लोगों ने उम्मीद जताई कि बाराबंकी के तेजतर्रार ईमानदार कप्तान यमुना प्रसाद के रहते हैदरगढ़ तहसील में यह सब संभव नहीं हो सकता लोगों ने बाराबंकी के पुलिस कप्तान से इन काले कारनामों की शिकायत भी की है।
*ब्यूरोरिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/आशीष मिश्र*