Friday , October 25 2024

Editor

गोरखपुर की आर्टिस्ट ज्योति सिंह ने देश में किया नाम रोशन

इसको सच साबित करते हुए अपने देश, प्रदेश,जिलो को गौरवान्वित करते मनोरंजन ,चित्रकला क्षेत्र के आर्टिस्….
चित्रकला मेरे जहन (मन) में बचपन से था- ज्योति सिंह

उत्तर प्रदेश/गोरखपुर
कला(आर्ट) शब्द इतना व्यापक है की विभिन्न की परिभाषाएं केवल एक विशेष पक्ष को छूकर रह जाती है।कला का अर्थ अभी तक निश्चित नही हो पाया है, जबकि इसकी हजारों परिभाषाएं की गई गयी है।आज भी भारतीय परम्परा के अनुसार कला उन सारी क्रियाओ को कहते है जिनमें कौशल अपेक्षित हो।

कला एक प्रकार का कृतिम निर्माण है जिसमे शारीरिक और मानसिक कौशलों का प्रयोग होता है।

इसको सही साबित करते आज भी प्रदेश ,जिलों में कला,संगीत,खेल कूद,मनोरंजन में खुद को साबित करते दिखे आर्टिस्ट जिनमें हम बात कर रहे है “सीएम सिटी गोरखपुर” जिले में जन्मी पली बढ़ी “ज्योति सिंह” जिनका बचपन से ही नीले आसमान ,बारिश ,लहरों इन सबको देखना उनका शौक था।
यही वजह है की उनकी पेंटिंग में प्रकृति का खूबसूरत छवि दिखाने की पूरी कोशिश करते हुए आज अपना खुद का एक नाम पहचान बना चुकी ज्योति सिंह।

ज्योति सिंह 2016 में बॉम्बे आर्ट में डिप्लोमा किया हुआ है।और 2017 में उनको कास्मोआर्ट गैलरी पुणे में इंडिया के टॉप आर्टिस्ट के साथ रजिस्टर्ड किया।व 2020 में ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शन में भाग भी लिया व वहाँ भी उनके चित्रवकला (पेंटिंग) में बढ़िया प्रदर्शन में उनको सम्मानित भी किया गया।

मीडिया से बात चीत करते हुए कल ज्योति सिंह ने अपने आर्ट व अपने कार्य क्षेत्र की जानकारियां साझा की।

गोरखपुर ब्यूरो चीफ कायस्थ संजय भैया की रिपोर्ट

इटावा बारावफात के जुलूस में हुआ व्यापारी नेताओ का स्वागत

 

इटावा। इटावा शहर में मंगलवार की सुबह निकले बारावफात के जुलूस में अंजुमन हुसैनिया कमेटी के पदाधिकारियों द्रारा व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू का जुलूस के रास्ते सहित नया शहर चौराहा पर जुलूस कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू मंसूरी, रूबी भाई, हाजी आफ़ताब, कामिल कुरैशी, जैनुल आब्दीन सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने शॉल, पटका, पगड़ी, माला पहना कर स्वागत करते हुये कहा इटावा गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक शहर है। बारावफात जिसे ‘ईद ए मीलाद’ या ‘मीलादुन्नबी’ के नाम से भी जाना जाता है, ईस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। पूरे विश्व भर में मुसममानों के विभिन्न समुदायों द्वारा इस दिन को काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है क्योंकि मानवता को सच्चाई और धर्म का संदेश देने वाले पैंगबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इसी दिन हुआ था और इसी तारीख को उनका देहांत भी हुआ था।

*फसल देखने गया किसान को अज्ञात वाहन ने रौंदा* *पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण की भीड़ को समझाया* बसरेहर चौबिया थाना क्षेत्र के बरेली हाईवे बख्तियारपुर असित इंटर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा 40 वर्ष दिनेश कुमार उर्फ त्रिपाठी पुत्र उमेश सिंह ग्राम बख्तियारपुर थाना चौबिया के निवासी सुबह धान की फसल देखने के लिए इटावा से बरेली की तरफ खेत पर जाते समय पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने रौंद डाला तब तक सामने से आया बाइक सवार युवक ने बख्तियारपुर चौराहे पर रह रहे ग्रामीणों को आवाज दी मौके पर पहुंचे ग्रामीण भारी संख्या में तब तक चौबिया थाने के तैनात एसआई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ भीड़ को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पिता ने बताया तीन बेटे थे जिसमें सबसे छोटा था बरसात होने के कारण धान की फसल को देखने गया लौटकर वापस नहीं आया मौके पर पहुंचे परिजनों के रो रो कर हुआ बुराहाल किसी अज्ञात बाहन ने करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा सड़क पर भरा खून को ग्रामीणों ने सड़क को पानी से धोया

इटावा

बसरेहर चौबिया थाना क्षेत्र के बरेली हाईवे बख्तियारपुर असित इंटर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा 40 वर्ष दिनेश कुमार उर्फ त्रिपाठी पुत्र उमेश सिंह ग्राम बख्तियारपुर थाना चौबिया के निवासी सुबह धान की फसल देखने के लिए इटावा से बरेली की तरफ खेत पर जाते समय पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने रौंद डाला तब तक सामने से आया बाइक सवार युवक ने बख्तियारपुर चौराहे पर रह रहे ग्रामीणों को आवाज दी मौके पर पहुंचे ग्रामीण भारी संख्या में तब तक चौबिया थाने के तैनात एसआई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ भीड़ को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

पिता ने बताया तीन बेटे थे जिसमें सबसे छोटा था बरसात होने के कारण धान की फसल को देखने गया लौटकर वापस नहीं आया मौके पर पहुंचे परिजनों के रो रो कर हुआ बुराहाल किसी अज्ञात बाहन ने करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा सड़क पर भरा खून को ग्रामीणों ने सड़क को पानी से धोया

इटावा कच्चा मकान गिरने ने चार साल की बच्ची का हुआ निधन मां भी गम्भीर रूप से घायल

इटावा

थाना बढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरा रेवाड़ी में लख्खा राम बघेल की चार बर्ष की वेटी का रात्रि मिट्टी का मकान ढह जाने से निधन हो गया और मां भी गम्भीर रूप से घायल है सूत्रों के अनुसार यह घटना रात्रि की है जव लख्खा राम वघेल अपनी पत्नी ऊमा वघेल व अपने परिवार के साथ सो रहे थे तभी अचानक मकान ढह गया जिसमें उनकी बेटी व पत्नी ऊमा दव गये गांव वालों की मदत से लख्खा राम व उनके पुत्र शिवा ( 5)बर्ष व उनकी पत्नी को सकुशल निकाल लिया लेकिन बेटी का मोके पर ही निधन हो गया ओर पत्नी ऊमा भी गम्भीर रूप से घायल है सूत्रों के अनुसार इनका भी प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन भी किया गया था लेकिन जांच करने आये जांच कर्मी ने इन्हें अपात्र कर दिया यह पारपट्टी क्षेत्र में कोई नया मामला नहीं है पार पट्टी बढपुरा क्षेत्र जितने भी कच्चे मकान गिरे है सभी के प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किये हुये थे शाशन के द्वारा कालोनियों तो आयी। लेकिन पात्रों को नहीं दी गयी आखिर कालोनी किसे दी गयी है उनकी जांच करायी जाय तो शीघ्र ही हकीकत सामने आ जायेगी

20 अक्टूबर को रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा:- सी0डी0ओ0 हरदोई

रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना

हरदोई-मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि कृषि सूचना तन्त्र के सुद्ढीकरणएवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अर्न्तगत 20 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे से जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र बिलग्राम चुंगी पर किया जायेगा।
उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसानों से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण एवं शासन की योजनाओं की जानकारी तथा पराली, फसल अवशेष प्रबन्धन, पी0एम0 किसान योजना, जैविक खेती, एफ0पी0ओ0 गठन एवं समर्थन मूल्य पर धान खरीद आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने हेतु गोष्ठी में उपस्थित रहें।

हरदोईः24 घंटे की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा। बराबर हो रही बारिश से किसानों को हो सकता है नुकसान

 

रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

हरदोई। जनपद हरदोई में 24 घंटे से हो रही बराबर बारिश से आम जनमानस परेशान सा दिखने लगा है। जनपद हरदोई में पिछले 24 घंटे से बराबर बारिश हो रही है।जिससे आम जनमानस को निकलना तक दूभर हो गया है। बराबर हो रही बारिश से अन्नदाता को भी नुकसान हो सकता है।सरसो, तिल्ली जैसी फसलों को नुकसान पहुँच सकता है। सूत्रों की माने तो कई गांवों में लोगो को आवास न मिल पाने के कारण तेज वारिश से उनके कच्चे मकान ढह गए हैं। 24 घंटे से हो रही तेज वारिश का असर पेड़ पौधों पर भी पड़ा है। आम जनमानस के लिए बराबर हो रही 24 घंटे से बारिश दुष्परिणाम सिद्ध हो सकती है।

नवादा में दर्दनाक हादसा अनियंत्रित प्रचार वाहन पलटा चार बच्चों की मौत परिजनों बोले शराब के नशे में था ड्राइवर

बिहार के नवादा जिले में पंचायत चुनाव में लगे एक प्रचार वाहन के पानी भरे आहर में पलट जाने से चार बच्चों की दबकर मौत हो गयी। घटना सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कझिया-आसमां गांव के बीच हुई है। वहीं मृत बच्चों के परिजनों ने कहा है कि प्रचार वाहन का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था, जिसके कारण उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।

मृतकों में उपेन्द्र यादव का बेटा सौरभ कुमार (10), उपेन्द्र राउत का बेटा राजा कुमार (12), ललन पंडित का बेटा सचिन कुमार (12) व रामस्वारथ पासवान का बेटा संतोष कुमार (13) शामिल हैं। सभी बच्चे अकबरपुर थाना क्षेत्र के लेदहा गांव के निवासी थे। वाहन पर सवार पांच अन्य लोग सुरक्षित बचा लिये गये, जबकि चालक भाग निकला। घटना के वक्त सभी बच्चे एक प्रचार वाहन (मैजिक) पर सवार होकर कझिया-आसमां मार्ग से लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त बारिश हो रही थी। इसके बाद भी वाहन चालक काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इसी बीच चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण मैजिक वाहन सड़क किनारे आहर में पलट गया। आहर में पानी भरा था, जिसमें दबकर सभी बच्चों की दम घुटने से मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने दबे बच्चों को निकाला

वाहन पलटने के बाद शोरगुल सुनकर आसपास के गावों के ग्रामीण वहां जुटे और बड़ी मशक्कत से मैजिक वाहन को हटाकर उसके नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया। इस बीच पहुंची अकबरपुर पुलिस ने सभी बच्चों को अकबरपुर पीएचसी भेजा,जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्चे की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। पुलिस ने प्रचार वाहन जब्त कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रचार वाहन अकबरपुर के लेदहा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही प्रत्याशी उर्मिला देवी का बताया जाता है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिना अनुमति के डीजे लगे मैजिक वाहन से चुनाव प्रचार किया जा रहा था। मौके पर रहे ग्रामीणों के मुताबिक वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। वाहन के पलट जाने से चार बच्चों की मौत हुई है। वाहन जब्त कर लिया गया है। पंसस प्रत्याशी, वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
– अजय कुमार, एसएचओ, अकबरपुर।

प्रचार वाहन के सड़क किनारे आहर में पलटने से उसके नीचे दबकर चार बच्चों की मौत हुई है। वाहन जब्त कर लिया गया है। इस मामले में चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बिना अनुमति के डीजे लगा प्रचार वाहन उपयोग करने के मामले में प्रत्याशी के विरुद्ध अलग से मामला दर्ज किया जाएगा।
– संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ, रजौली।

बक्सर में शर्मनाक घटना चॉकलेट देने के बहाने दुकानदार ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

बिहार के बक्सर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दुकानदार में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकानदार ने एक बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने दुकान में बुलाया। फिर उस मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। रोते-बिलखते मासूम बच्ची अपने घर पहुंची। परिजनों ने जब उससे पूछा तो बच्ची ने सारी बात बता दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष नीतु प्रिया ने बताया कि युवक धनजी साह ने गांव के ही एक बच्ची को चॉकलेट के बहाने अपने दुकान में ले गया। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कैमूर मे कोविड प्रचार वैन ने 5 लोगों को रौदा दो की मौत

कोविड वैक्सीन प्रचार वाहन ने सोमवार को पांच लोगों को रौंद दिया। इससे एक वृद्ध सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता व दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भभुआ-मोहनियां मुख्य सड़क पर परसिया पेट्रोल पंप के सामने हुआ।

मृतकों में 70 वर्षीय बेलांव थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के रामसिगासन दुबे व नौडिहा निवासी शिवमुनि बिंद थे। सदर थाने की पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल शिवमुनि बिंद (दुबौली) , महेंद्र व विपिन की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। परिजन घायलों को एम्बुलेंस से लेकर वाराणसी चले गए।

बताया गया है कि महेंद्र बिंद की बेटी की शादी मोहनियां थाना क्षेत्र के भरखर गांव में तय की गई थी। सोमवार को बाइक से सभी भरखर जा रहे थे। परसियां पेट्रोल पंप के पास बाइक रोककर पांचों लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कोविड वैक्सीन प्रचार वैन की स्टेयरिंग फेल हो गई और खड़े होकर बातचीत कर रहे लोगों को रौंदते हुए पेड़ से टकराकर बंद हो गई। वहीं  मृतक रामसिगासन दुबे के इकलौते पुत्र श्रीकांत दुबे के सिर पिता का साया उठ गया। श्रीकांत के पिता छोटे किसान थे और वह पूजा-पाठ भी कराते थे।

सौतेली बेटी के साथ बनाए अवैध संबंध फिर गोली मारकर की हत्या

अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में एक पिता ने अपनी सौतेली बेटी की गोली मार हत्या कर दी। मृतका रानी कुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली मारकर भाग रहे आरोपित पिता मतेश्वर राम को ग्रामीणों के सहयोग से चौरम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। उसके पास से देसी पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है। जलपुरा में इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई।

बताया गया है कि मतेश्वर राम झाड़-फूंक का काम करता था। इस दौरान उसने बैदराबाद निवासी एक महिला से शारीरिक संबंध बना लिया और उसे अपने घर ले आया। उस महिला की बेटी पर मतेश्वर की बुरी नजर पड़ गई और उसने अपनी सौतेली बेटी से ही नाजायज संबंध बना लिया। ग्रामीणों के अनुसार सौतेली बेटी से किसी तरह उसने कोर्ट में विवाह को भी रजिस्टर करा लिया। लेकिन, मृतका मतेश्वर राम की हरकतों से तंग आ गई और उससे पिंड छुड़ाने के लिए अरवल बाजार में किराये के एक मकान में रहने लगी। मृतका को उसने झांसा देकर अपने घर जलपुरा बुलाया तथा उस पर किसी व्यक्ति से अवैध संबंध रखने का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों के अनुसार बकझक के दौरान ही उसने पिस्तौल निकाल लिया और बेटी को गोली
मार दी।

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष शंभु पासवान जलपुरा गांव पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतक के निकटतम परिजन के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। हत्यारोपित के पास से पिस्तौल भी बरामद हुआ है। इधर, मामले की सूचना मिलने पर विधायक महानंर्द ंसह, भदासी पंचायत के मुखिया पप्पू खान, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार आदि पहुंचे तथा इस घटना पर शोक जताया।