Friday , October 25 2024

Editor

पति-पत्नी की कलह में बच्ची की मौत पत्नी पर हत्या का केस

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सोमवार को पति-पत्नी की कलह में दो वर्ष की मासूम बच्ची की जान चली गई। इस मामले में पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला पर बच्ची की हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।

बैजनाथपुर उर्फ चरका गांव के जयप्रकाश सहानी अपनी पत्नी ज्योति के साथ गुजरात में रहता था। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों अपनी दो वर्ष की बच्ची के साथ गुजरात से घर आए थे। घर पहुंचने के बाद भी दोनों के बीच रविवार को विवाद हुआ। ग्राम प्रधान ने मामला शांत कराया। सोमवार की सुबह फिर विवाद शुरू हो गया। प्रधान की मौजूदगी में फिर पंचायत हुई। उसके बाद पति खेत में काम करने चला गया। थोड़ी देर बाद ही भाई उसे बुलाने पहुंचा। वह खेत से भागकर घर आया तो देखा कि पत्नी मासूम बच्ची के शव को आंचल में लेकर बैठी थी। जयप्रकाश के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची।

 

जयप्रकाश का कहना है कि उसकी पत्नी पर बुरी आत्मा का साया है। पत्नी ने ही गला दबाकर बच्ची की हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने ज्योति के खिलाफ बेटी की हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बैजनाथपुर उर्फ चरका गांव में पति-पत्नी की कलह में मासूम बच्ची की हत्या की सूचना मिली है। पति की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। – प्रदीप गुप्ता, एसपी

फर्जी मार्कशीट मामले में फंसे अयोध्या बीजेपी के विधायक खब्बू तिवारी कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा

अयोध्या की गोसाईगंज सीट से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को पांच साल की सुनाई गई है। 29 साल पहले साकेत महाविद्यालय में अंक पत्र व बैक पेपर में कूट रचित दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी व हेराफेरी करने के मामले में विधायक के साथ ही छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता फूलचंद यादव और चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपा निधान तिवारी पर सोमवार को अपराध साबित होने पर एमपी/एमएलए कोर्ट ने दोषी माना।

इसके बाद विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) पूजा सिंह ने भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू सहित तीनों आरोपितों को पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई। सभी पर 19 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है। फैसले के बाद तीनों आरोपितों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया गया।

 

1992 का है मामला

यह मामला अयोध्या के थाना रामजन्मभूमि का वर्ष 1992 का है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 14 फरवरी 1992 में साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फर्जी अंक पत्रों के आधार पर प्रवेश प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया था। इनमें फूलचंद यादव  बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा 1986 में अनुत्तीर्ण रहने और बैक पेपर परीक्षा के उपरांत भी बीएससी द्वितीय वर्ष में प्रवेश पाने के योग्य नहीं थे परंतु विश्वविद्यालय की ओर से निर्गत बैक पेपर परीक्षाफल पत्रक पर हेरफेर कर धोखाधड़ी और षड्यंत्र  के आधार पर उत्तीर्ण होने का अंक पत्र प्राप्त कर लिया।

इसी प्रकार इंद्र प्रताप तिवारी ने बीएससी द्वितीय वर्ष परीक्षा 1990 में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद बीएससी तृतीय वर्ष और कृपानिधान तिवारी ने प्रथम वर्ष 1989 में एलएलबी प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद छल कपट कर एलएलबी द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर लिया। इन लोगों ने महाविद्यालय में छल व धोखाधड़ी के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर लिया था।

साकेत महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य यदुवंश राम त्रिपाठी के संज्ञान में यह मामला आया तब 18 फरवरी 1992 को उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इन तीनों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना रामजन्मभूमि को मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया। इसी के साथ इंद्र प्रताप तिवारी, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फूलचंद यादव व चाणक्य परिषद के अध्यक्ष कृपानिधान तिवारी के विरुद्ध 24/ 1992 अंतर्गत धारा 420  467 468 471 के तहत दर्ज किया गया।

मामले के विवेचक ने तीनों के खिलाफ आरोप पत्र संबंधित अदालत में प्रस्तुत किया। अदालत में सुनवाई के दौरान महाविद्यालय के तीन कर्मचारियों महेंद्र कुमार अग्रवाल सहित कई गवाह संबंधित एमपी-एमएलए कोर्ट में साक्ष्य के रूप में पेश हुए। वादी एवं गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट की विशेष न्यायाधीश पूजा सिंह ने मामले में तीनों को दोषी पाया। इसके बाद इन तीनों को धारा 420 में तीन साल की सजा और छह हजार जुर्माना, 468 में पांच साल की सजा और आठ हजार  जुर्माना और धारा 471 में दो साल की सजा और पांच हजार जुर्माना से दंडित किया।तीनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी सहित तीन आरोपियों की एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा की खबर सुनकर कचहरी परिसर के आसपास उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई।

उत्तर प्रदेश के भदोही में तेज हवा और बारिश के साथ आसमान से बरसी मछली लोग अचंभित

बारिश में ओले पड़ना तो सभी जानते हैं। लोगों ने बारिश के साथ कभी-कभी छोटे-छोटे तो कभी बड़े ओले गिरते देखे हैं। लेकिन यूपी के भदोही जिले में बारिश के साथ मछलियां गिरती देख लोग भौंचक रह गए। भदोही के चौरी क्षेत्र में सोमवार को तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगी। मछलियों को गिरते देख हड़कंप मच गया। लोग अचंभित रह गए। मौसम वैज्ञानिक इसे आम घटना नहीं मान रहे हैं। वैज्ञानिकों को कहना है कि क्षेत्र में चक्रवाती हवा के साथ निम्न दबाव बनने के कारण कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं।

कंधिया फाटक यादव बस्ती के पास सोमवार को बारिश संग मछलियां गिरने से लोग हैरान हो गए। मछली गिरने की जानकारी होते ही कोई छत पर तो कोई खेतों में दौड़ पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि खेत, छत, बाग समेत सभी स्थानों पर मछलियां गिरी थी। 50 किलो से ज्यादा मछली ग्रामीणों ने एकत्र किया, लेकिन जहरीले होने की आशंका से उसे तालाबों और गड्ढों में फेंक दिया।

ग्रामीण जियाराम यादव व आकाश का कहना है कि मछली का आकार और रंग सामान्य मछली से अलग था, इसलिए उसे खाया नहीं गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यह आम घटना नहीं है। कभी कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसे होता है। नदी या तालाब के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को उड़ा ले जाती है और आसपास ही बारिश के कारण धरती पर गिरने लगती है। यह प्रक्रिया काफी तेज होती है।

जय ओशो..🌞🌞

🌺 अकेलापन’ का सीधा सा अर्थ होता है- परिपूर्णता…

मनुष्य ने अभी तक अकेलेपन के सौंदर्यबोध को पहचानना नहीं सीखा है।

वह हमेशा किसी से संबंध बनाने के लिए तड़प रहा है, किसी के साथ होने के लिए; मित्र के साथ, पिता के साथ, पत्नी के साथ, पति के साथ, बच्चे के साथ… किसी न किसी के साथ।

उसने समाज बनाये हैं, क्लब बनाये हैं; लायंस क्लब, रोटरी क्लब। उसने पार्टियाँ बनायी हैं; राजनैतिक, आदर्शवादी। धर्म बनाये हैं; चर्च, मंदिर। लेकिन इन सबके पीछे मूल जरुरत यह है कि तुम किसी तरह यह भूलना चाहते हो कि तुम अकेले हो। इतनी सारी भीडों के साथ जुड़कर तुम कोई बात भुलाने का प्रयास कर रहे हो जो अंधेरे में तुम्हें एकाएक याद आ जाती है कि तुम अकेले पैदा हुए थे, तुम अकेले मरोगे, चाहे तुम कुछ भी करो, तुम अकेले जीते हो।

अकेलापन तुम्हारे अस्तित्त्व का इतना आवश्यक अंग है, कि उसे टालने का कोई उपाय नहीं है।

अकेलेपन; अलोननेस को टालने के लिये, किया गया हर प्रयत्न असफल हुआ है, और वह असफल होगा क्योंकि वह जीवन के मूलभूत नियमों के विपरीत है। जरुरत उस बात की नहीं है जिसमें तुम अपने अकेलेपन को भूल सको, जरुरत यह है कि तुम अपने अकेलेपन के प्रति- जो कि एक वास्तविकता है सजग हो सको।

और इसे महसूस करना, इसे अनुभव करना इतना सुन्दर है, क्योंकि यह भीड़ से, दूसरों से तुम्हारी मुक्ति है। यह एकाकी होने के भय से हमारा मुक्त होना है। ‘एकाकी’ शब्द मात्र तुम्हें तत्क्षण याद दिलाता है कि यह एक घाव की तरह हैः उसे भरने के लिये किसी चीज की जरुरत है। यह एक खाली जगह है, और यह चोट पहुंचाता है। इसमें कुछ भरा जाना जरुरी है।

”अकेलेपन”- इस शब्द में किसी खालीपन का, किसी घाव का बोध नहीं है जिसे भरा जाना है। अकेलापन’ का सीधा सा अर्थ होता है- परिपूर्णता। तुम सपूर्ण हो; तुम्हें पूर्ण करने के लिये किसी अन्य की जरुरत नहीं है।

तो अपने उस अंतरतम केंद्र को पाने की कोशिश करो, जहां तुम सदा अकेले हो, सदा से अकेले रहे हो। जीवन में, मृत्यु में, जहां-कहीं भी तुम हो तुम अकेले रहोगे। लेकिन यह इतना भरा-पूरा है, यह खाली नहीं है- यह इतना भरा-पूरा, इतना परिपूर्ण, इतना लबालब, जीवन के सभी रसों से, अस्तित्त्व के समस्त सौंदर्य से, स्व वरदानों से कि एक बार तुमने अपने अकेलेपन का स्वाद लिया कि हृदय के सारे दर्द विदा को जायेंगे। उसके बजाय असीम माधुर्य की, शांति की, उल्लास की, स्व-आनंद की एक नई लय होगी वहां।

इसका अर्थ यह नहीं है कि जो व्यक्ति अपने अकेलेपन में केन्द्रित है, अपने-आप में पूर्ण है, वह मित्र नहीं बना सकता। सच तो यह है, केवल वही मित्र बना सकता है। क्योंकि अब यह उसकी जरुरत नहीं है, अब यह एक बांटना है। उसके पास इतना अधिक है कि वह बांट सकता है।

– ओशो

💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃
संकलन कर्ता
राम नरेश यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
दिव्य जीवन जागृति मिशन इटावा
उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर8218141639,8439492416

मां ने अपनी हड्डी दान कर बच्ची को चलने लायक बनाया

राजधानी दिल्ली में बिहार की रहने वाली 12 वर्षीय कशिश नामक लड़की को उसकी मां ने अपनी हड्डी दान कर फिर से चलने योग्य बनाया है। कशिश को इलाज के लिए गम्भीर संक्रमण की वजह से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कशिश को अपने स्कूल में खेलते हुए जांघ की हड्डी (मानव शरीर की सबसे लंबी और सबसे मजबूत हड्डी) में चोट लगी थी। उनके दाहिने जांघ का ऑपरेशन किया गया लेकिन इसके बाद उन्हें खून का संक्रमण हो गया और वह जांघ की हड्डी तक फैलने लगा। इससे वह चलने फिरने में असक्षम हो गई, जिसकी कल्पना न तो मरीज़ ने की थी और न ही उसके परिवावालों ने।

आकाश अस्पताल, द्वारका के डॉक्टरों ने पाया कि बच्ची ऑस्टियोमाइलाइटिस (हड्डी का एक गंभीर संक्रमण) से पीड़ित हुई हैं। इसके लिए बच्ची की सर्जरी की गई। सर्जरी के पहले चरण में, जांघ की हड्डी के मृत हिस्से को हटा दिया गया और उस जगह पर एक एंटीबायोटिक स्पेसर रखा गया। 6 हफ्ते के अंतराल के बाद, स्पेसर को हटा दिया गया और सर्जरी के दूसरे चरण में उसकी मां की हड्डी से लिए गए फाइबुला ग्राफ्ट का उपयोग करके उसकी (जांघ की हड्डी) का पुनर्निर्माण किया गया। इस जटिल सर्जरी को करने वाले आकाश अस्पताल के डॉक्टर आशीष चौधरी ने कहा कि अंजाम दिया गया। इस बारे में उन्होने कहा कि बच्ची को ऑस्टियोमाइलाइटिस नामक संक्रमण हुआ एजो हर 10,000 लोगों में से लगभग 2 लोगों को प्रभावित करता है।

 

डॉक्टरों का कहना है कि कशिश की मां, खुशबू सबसे अच्छी डोनर थी क्योंकि वह हिस्टोजेनेटिक असंगति की न्यूनतम संभावनाओं के साथ बच्ची की निकटतम रिश्तेदार थी। हिस्टोजेनेटिक असंगति से शरीर द्वारा  प्रत्यारोपित किए गए अंग को रिजेक्ट करने की संभावना ज्यादा हो जाती थी। बच्ची की मां ने काल्फ की हड्डी से 15 सेंटीमीटर का हिस्सा दान किया। मां ने इस बारे में कहा कि हम बहुत चिंतित थे जब ऑपरेशन के बाद भी उसकी चोट वाली जगह पर सूजन बनी रही। भले ही उसे मेरी हड्डी लगी है लेकिन अब बच्ची बिल्कुल ठीक है।

कन्नौज: कोल्ड स्टोरेज कर्मी का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। सरोजनी कोल्ड स्टोरेज में लोडिंग बाबू के रूप में कार्यरत एक कर्मी का शव संदिग्ध अवस्था मे शव पड़ा पाया गया। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कपूरापुर गाँव निवासी अशोक कटियार 47 वर्ष पुत्र रामनाथ सरोजनी कोल्ड स्टोरेज में लोडिंग बाबू के रूप में कार्य करते थे। कल तीन बजे शाम को घर से निकले थे आज सुबह चार बजे उनका शव पहलवान गंज के पास पड़ा पाया गया जो खून से लथपथ था।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। मृतक अशोक कटियार की दो बेटी करिश्मा 21 वर्ष, गरिमा 18 वर्ष व एक पुत्र पीयूष 14 वर्ष हैं। ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि कोल्ड में किसी से विवाद के बाद अशोक की हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

कन्नौज: सपा युवजन सभा ने धरना देकर स्वास्थ्य विभाग पर लगाया ड़ेंगू का इलाज करने में विफल होने का आरोप रोज हो रही मौतें इलाज की व्यवस्था नहीं

कन्नौज: सपा युवजन सभा ने धरना देकर स्वास्थ्य विभाग पर लगाया ड़ेंगू का इलाज करने में विफल होने का आरोप

रोज हो रही मौतें इलाज की व्यवस्था नही

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज समाजवादी युवजन सभा के नेताओं ने कन्नौज व तिर्वा तहसील में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन उच्च अधिकारियों को सौंपा। कन्नौज में डेंगू महामारी ने विकराल रूप ले लिया है। अब तक सैकड़ों लोग इलाज के अभाव में ड़ेंगू का शिकार हो चुके हैं। भाजपा सरकार का स्वास्थ्य महकमा व प्रशासन पूरी तरह विफल है। कहीं किसी नगर पंचायत में नगर पालिका में या ग्राम सभा में मच्छर मारने के लिए फागिंग की व डेंगू के रोकथाम के लिए कोई योजना नहीं बनाई गयी है और इलाज व जांचें नहीं हो पा रही हैं न ही मच्छर मारने के लिए फागिंग की व्यवस्था हो रही है जिससे लगातार ड़ेंगू से मौत हो रही है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव समाजवादी युवजन सभा मोहम्मद नाजिम खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीर खान, सोनू बाथम, आलोक राजपूत, संदीप पाल, रामु पाल, जय किशन, बिहार रतीराम, अमन राजपूत, शिवम राजपूत, मनीष राजपूत, श्रवण कठेरिया, रोहित यादव, मुस्लिम अली, अमन दुबे, शशांक दुबे, शाहिद अली, नीरज कुशवाहा, अतुल राजपूत आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कन्नौज: सपा युवजन सभा ने धरना देकर स्वास्थ्य विभाग पर लगाया ड़ेंगू का इलाज करने में विफल होने का आरोप रोज हो रही मौतें इलाज की व्यवस्था नहीं

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज समाजवादी युवजन सभा के नेताओं ने कन्नौज व तिर्वा तहसील में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन उच्च अधिकारियों को सौंपा। कन्नौज में डेंगू महामारी ने विकराल रूप ले लिया है। अब तक सैकड़ों लोग इलाज के अभाव में ड़ेंगू का शिकार हो चुके हैं। भाजपा सरकार का स्वास्थ्य महकमा व प्रशासन पूरी तरह विफल है। कहीं किसी नगर पंचायत में नगर पालिका में या ग्राम सभा में मच्छर मारने के लिए फागिंग की व डेंगू के रोकथाम के लिए कोई योजना नहीं बनाई गयी है और इलाज व जांचें नहीं हो पा रही हैं न ही मच्छर मारने के लिए फागिंग की व्यवस्था हो रही है जिससे लगातार ड़ेंगू से मौत हो रही है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव समाजवादी युवजन सभा मोहम्मद नाजिम खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीर खान, सोनू बाथम, आलोक राजपूत, संदीप पाल, रामु पाल, जय किशन, बिहार रतीराम, अमन राजपूत, शिवम राजपूत, मनीष राजपूत, श्रवण कठेरिया, रोहित यादव, मुस्लिम अली, अमन दुबे, शशांक दुबे, शाहिद अली, नीरज कुशवाहा, अतुल राजपूत आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कन्नौज: 58 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं ने कूड़ी वाले स्वामी जी को किया याद

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। परम पूज्य मौनी स्वामी श्री कूड़ी बाले महाराज जी की 58वी पुण्य तिथि पर महाराज जी की तपस्थली संत आश्रम कनपटियापुर मे नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ श्रद्धालु भक्तों ने महाराज जी के चरणों मे मस्तक नवाया।
रविवार को संत आश्रम में राधेलाल पाल के संयोजन में रामचरित मानस के अखण्ड पाठ प्रारंभ हुआ था जिसका आज समापन हुआ। अखण्ड पाठ के समापन के बाद प्रातः सत्य नरायन भगवान की कथा का रसपान बवलू पंडित ने कराया और उसके बाद हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बाद मे नमन कार्यक्रम के तहत कनपटियापुर के पूर्व प्रधान रामदास कुशवाहा ने एक सनस्मरण सुनाते हुए कहा कि इसी आश्रम में सरकारी प्राथमिक विद्यालय लगता था जहाँ पर मैं पढ़ने आता था। स्कूल के दक्षिण भाग में एक कुआँ था जिसमे मैं खेलते खेलते गिर गया। लोगो को जब बच्चों के चिल्लाने पर जानकारी हुई। मुझे जब निकाला गया तो मेरे खरोंच तक नही आई। हमे ऐसा महसूस हुआ कि कोई बाबा जी हमको अपनी गोद मे बैठाये हुये हैं। ऐसे ही तमाम भक्तों ने अपने सनस्मरण सुनाकर कूड़ी वाले स्वामी जी की याद ताजा की। वर्तमान प्रधान नितेश कुशवाहा ने कहा कि राजू सरदार द्वारा महाराज जी की समाधि स्थल का जीर्णोद्धार करने का जो संकल्प लिया गया है उसे शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। कूड़ी वाले महाराज जी की इच्छा थी कि यह आश्रम शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित हो तो यहां पर बच्चो के कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी ताकि बच्चे कंपटीशन में भाग ले सकें। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और बाद में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

पत्रकार वार्ता में बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कहा 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा से ही जारी रहेगा गठबंधन

पत्रकार वार्ता में बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कहा 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा से ही जारी रहेगा गठबंधन

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने आज यहां कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा से ही गठबंधन जाती रखेगी।
विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल के क्षेत्रीय विकास निधि से निर्मित कराये गये डॉ सोनेलाल पटेल सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में उनकी पार्टी आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग कर चुकी है और किसानों की मौत पर दुख भी जताया है।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि किसान बिल को लेकर किसान और सरकार के बीच हो गतिरोध है उसे दूर किया जाना चाहिए। किसान और सरकार के बीच वार्ता होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपना दल एस का भाजपा से गठबंधन जारी रहेगा और सीटों के संबंध में जल्द ही भाजपा संगठन से बात होकर सीटों की बात फाइनल होगी। जम्मू कश्मीर में पंडितों की हो रही हत्याओं के संबंध में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां टारगेट किलिंग हो रही है और ग्रह मंत्री उस पर लगातार नजर बनाए हुये हैं तथा सुरक्षा बल मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
श्रीमती पटेल आज अपने पूरे परिवार के साथ अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की जन्मस्थली कन्नौज जिले के तालग्राम ब्लॉक के बगुलिहाई ग्राम पहुँचीं जहां आशीष पटेल द्वारा 24 लाख 88 हजार रुपये की लागत से बने डॉ सोनेलाल पटेल सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और 12वीं पुण्यतिथि पर अपने पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। गाँव मे छह घण्टे रहने के दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों से खुलकर बात की।