Friday , October 25 2024

Editor

कन्नौज: विद्युत कर्मचारियों का अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर धरना

कन्नौज: विद्युत कर्मचारियों का अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर धरन

सरकार के विरोध में कर्मचारियों ने लगाये नारे

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। राज्य विद्युत परिषद प्रावधिक कर्मचारी संघ के बैनर तले सरकार की ऊर्जा प्रबंधन की तानाशाही रवैये के लिए व अन्यायपूर्ण नीति के विरोध में आज विद्युत कर्मचारियों ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया। कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की।
सघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संघ विगत एक वर्ष से प्रदेश के टेक्नीशियन कर्मियों की मूलभूत मांगों व समस्याओ के समाधान हेतु प्रयासरत है। माह फरवरी से चरण बद्ध आंदोलन प्रारंभ किया गया। ऊर्जा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन स्थगित किया गया।
द्विपक्षीय वार्ता में संवर्ग की समस्याओं व मांगो के संबंध में सहमति बनी थी लेकिन सरकार ने मांगें पूरी नहीं की। जिला पदाधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा लगातार अपने तकनीकि कर्मियों की जायज मांगों व समस्याओ के प्रति उदासीनता दिखाई जा रही है। यह रवैया न कर्मचारी हित मे है और न ही प्रदेश हित मे है।
जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रबंधन व अन्यायपूर्ण नीति के कारण संवर्ग में अत्यंत रोष व्याप्त है। यदि शीघ्र ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अपनी हठधर्मिता छोड़कर पूर्व बनी सहमति के आधार पर आदेश नहीं किये जाते हैं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा जिसके लिए पूरी तरह ऊर्जा प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
इस मौके पर दीपक कुमार, मो यासीन, जोखन सिंह, रविन्द्र बाबू, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, शिवकांत, प्रताप सिंह, पूरन लाल, संजय कुमार, सुरेश चंद्र सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

कन्नौज: कोविड टीका अनिवार्य न करने की मांग को लेकर विद्यार्थी मोर्चा ने दिया ज्ञापन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने आज स्कूल, कॉलेज और विश्व विद्यालयों में कोविड- 19 टीकाकरण अनिवार्य नहीं करने के संबंध में प्रसाशनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि कोविड 19 का टीकाकरण लगने के बाद कोरोना नहीं होगा इसकी क्या गारंटी है। यह सरकार को लिखित देना चाहिए।
केंद्र सरकार के द्वारा टीकाकरण अनिवार्यता का अध्यादेश दिखाया जाये। अगर किसी छात्र की कोविड 19 के टीका से मृत्यु होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी तथा मृत छात्र के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआबजा देना होगा तथा परिवार
के एक सदस्य को नौकरी भी देनी होगी।
विद्यार्थी मोर्चा ने कहा है कि जबरदस्ती टीकाकरण पर रोक लगाई जाये। यदि टीकाकरण की अनिवार्यता नहीं रोकी गयी तो वहिष्कार आंदोलन शुरू किया जायेगा।

कन्नौज: दीपावली मेला लगाकर छोटे दुकानदारों की आय बढ़ाने का प्रयास

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली मेले के आयोजन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आगामी दिवाली के अवसर पर प्रदेश के निम्न स्तर के विक्रेताओं स्ट्रीट वेंडर्स एवं पथ विक्रेताओं को सामग्री विक्रय कर अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष नगर पालिका कन्नौज, गुरसहायगंज एवं छिबरामऊ में चिन्हित स्थल पर आयोजित किया जाना है।
उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त स्थानों का चयन कर वहां पर लगने वाले शासकीय स्थलों एवं अन्य पथ विक्रेताओं को चयनित कर उनके निर्धारण के अतिरिक्त अन्य स्टॉल का चयन सुनिश्चित कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि मेले के स्थान पर एक सांस्कृतिक मंच भी बनाया जाए जहां ना केवल विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों बल्कि अन्य प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम जैसे कि मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल एवं कला का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम किये जा सके।
बैठक में प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री सहित समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

कन्नौज: सिविल जज ने दी विधिक सेवाओं की जानकारी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। प्रभारी सचिव/ सिविल जज शाम्भवी यादव द्वारा विधिक साक्षरता एवं अन्य शासन की जनहितकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से न्यायालय सभागार में सामीक्षा बैठक की गई। उन्होंने अब तक के संचालित अभियान में किये गए प्रचार प्रसार की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। आज इसी क्रम में तहसील सदर में लेखपालों एवं पी0एल0वी0 द्वारा विधिक जानकारी सभी को दी गयी एवं पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया।
इसी क्रम में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील तिर्वा सभागार में नायब तहसीलदार की अध्यक्ष्ता में शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी को वोधिक जानकारी मुहैया कराई गई। इसके अतिरिक्त तहसील छिबरामऊ व तिर्वा के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं पंपलेट का भी वितरण सुनिश्चित किया गया।
उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थीं।

औरैया उप जिलाधिकारी को चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा भेंट की

 

ए, के, सिंह

औरैया जनपद के अजीतमल क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने अभिमन्यु शुक्ला अजित तिवारी सुरेश राजपूत नीरज सिंह ध्रुव पोरवाल मनीषा देवी राम जी परिहार अनिल अवस्थी आदि लोग की टीम द्वारा उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह को चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा भेंट की और पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार के विषय में चर्चा की उप जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन देते हुए कहा की सभी कर्मचारी पत्रकार बंधु कंधे से कंधा मिलाकर साथ में काम करने का आश्वासन दिया

हरदोई पीड़िता को पुलिस से नहीं मिला न्याय तो ली न्यायालय की शरण महिला हेल्प डेस्क एक ढकोसला ही बनकर रह गया नही मिल रहा बिटिया व महिलाओं को न्याय

 

हरदोई मझिला थाना क्षेत्र की युवती ने गांव के ही युवक पर खेत में सौच करने गई महिला के साथ 26/05/21को सुबह 4 .30 बजे दुष्कर्म कर डाला ।और उसने आरोप लगाते हुए कहा कि समाज में तुम्हे मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा, और उसने गलत काम कर डाला किसकी तहरीर थाने में दी गई थी।लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते गरीब महिला की उस संरक्षण प्राप्त आरोपी के आगे नही चली और उसका मुकदमा दर्ज नही हुआ, बल्कि घटना सही बताई जा रही है और पीड़िता गिड़गिड़ाती रही और दर दर भटकती रही तो वही पुलिस ने आरोपी को ले देकर बरी कर दिया। जिसके बाद फिर पीड़िता ने सीजीएम द्वितीय न्यायालय की चौखट का दरवाजा खटखटाया और न्याय दिलाने की लगाई आस,सच्चाई क्या है, आप सभी को दर्शा रहे हैं,पीड़िता का पति व आरोपी नोएडा में एक साथ काम करते थे, वहीं उससे उधार रुपए लिए । तो उसकी पत्नी 23.05.21को रुपए मांगने आरोपी के घर पर गई । तो उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया तथा मना करने लगी तो उसको वही पड़कर मारने लगा और घर में बंद करके उसके साथ गलत काम कर दिया। और गांव के कई लोगों के कहने से उसे घर से बाहर निकाला। देर बाद उसका पति आया और बताया फिर तहरीर लिखवाने थाने पहुंचे जहां पर एसआई राहुल सिसोदिया के द्वारा विपक्षी से मिलकर f.i.r. की कापी में फेर बदल कर 323 504 506 की धारा में मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया उसके बाद लेनदेन कर एफआर लगाते हुए पीड़िता के ऊपर 182 की धारा में कार्रवाई कर दी गई।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना

औरैया,किसान आन्दोलन को लेकर पुलिस रही अलर्ट जिले के सभी रेलवे स्टेशन बने पुलिस छावनी

ए के सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया/दिबियापुर*। सोमवार को लखीमपुर खीरी में किसानो की हत्या के विरोध मे संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज रेल रोको आंदोलन को लेकर जिले के प्रमुख स्टेशन फफूँद ,कंचौसी,पाता ,अछल्दा मे पुलिस अलर्ट रही . किसानों की रेल रोको तो दूर की बात रेल लाइन के पास भी नहीं फटक पाए किसान। प्रदेश सरकार की सख्ती के चलते स्टेशन व उसके आसपास बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा । जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपल सिंह, सीओ सदर औरैया सुरेंद्र नाथ ,दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विकास राय ,अपराध शाखा औरैया से इंस्पेक्टर सुदीप मिश्रा आरपीएफ थाना प्रभारी दिनेश ,जीआरपी चौकी इंचार्ज फफूँद आर के गौतम ने मय फोर्स के साथ रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पूरे दिन लेते रहे व स्टेशन के चारो तरफ व गांवों के आसपास पुलिसबल तैनात रहा ।
स्टेशन के पास फायर ब्रिगेड गाड़ी भी खड़ी रही । कोई भी किसान विरोध करने स्टेशन पर नजर नही आया । व रेल का संचालन रोज की तरह सामान्य रुप से चलता रहा । नगर में भी प्रमुख चौराहो पर पुलिस बल तैनात रहा । उधर जिला मुख्यालय ककोर में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अमाशंकर राजपूत ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर औरैया रमेश यादव को दिया जिसमें उन्होंने मांग की कि आज देश का किसान शासन एवं सरकार के क्रिया कलापों से परेशान है। किसान यूनियन ने लखीमपुर खीरी के शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रूपये तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने ,केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाये।

औरैया,प्रतिभाशाली छात्रों तथा नवनिर्वाचित प्रधानों को किया गया सम्मानित

ए के सिंह
औरैया, दिबियापुर औरैया सोमवार को नगर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सविता समाज औरैया के द्वारा सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व वर्ष 2021 में जनपद में उच्च मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं व नव चयनित सरकारी सेवा में कार्य करने हेतु 10 लोगों को सम्मानित किया गया, जनपद के विभिन्न विकास खंडों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों में राज नारायण सविता,अरविंद सविता, अखिलेश सविता,आलोक कुमार, अजीतमल से नाथूराम सविता औरैया से राजनारायण फौजी,रेखा देवी, विनीत कुमार जनपद कासगंज को विशिष्ट नागरिक सम्मान 2021 से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी से आये राकेश सैन ने कहा जब तक समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में कठोर कदम नही उठाये जाएंगे तब तक समाज एकजुट नहीं हो सकता है,मुख्य अतिथि शिशुपालसिंह सविता ने कहा की ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रेरित करने हेतु दिया गया।जनपद औरैया के सविता समाज के जिला अध्यक्ष विजय सविता जी के द्वारा कहा गया कि हमारे समाज के छात्र तथा छत्राओं को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में और ऊंचा सम्मान मिल सके।

इटावा सपा में शामिल होने के बाद लखनऊ से इटावा आने पर सपा कार्यालय के साथ साथ जगह जगह हुआ हरि किशोर तिवारी का स्वागत

सपा में शामिल होने के बाद लखनऊ से इटावा आने पर सपा कार्यालय के साथ साथ जगह जगह हुआ हरि किशोर तिवारी का स्वाग
इटावा में ब्राह्मणों का बड़ा चेहरा,,,,,,वहीं लोकप्रिय सपा नेता इंजी.हरिकिशोर तिवारी के प्रथम इटावा आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत*

 

देशरमऊ के पूर्व प्रधान श्री कपिलदेव ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सपा नेता इंजी.हरिकिशोर तिवारी को माल्यार्पण कर किया भव्य स्वागत

इटावा विधानसभा सीट पर यदि सपा ब्राह्मणों पर अपना दाव खेलेगी तो टिकट मिलने की सूची में इंजी.हरिकिशोर तिवारी का नाम सबसे ऊपर होगा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं
ब्राह्मणों की योगी सरकार से गहरी नाराजगी कहीं न कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए सियासत के इस गर्म माहौल में तमाम राजनैतिक संगठन ब्राह्मणों को साधने में लगे हैं

इटावा मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह आन्दोलन सोलहवें दिन कांकरपुर में हुआ, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया

 

इटावा। इकदिल बहुत किया है इंतजार, अबकी बार, आर पार, का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक का सत्याग्रह कार्यक्रम सोलहवें दिन ग्राम पंचायत कांकरपुर में आयोजित किया गया। बरसात होने के बावजूद यहां पर लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मिशन इकदिल ब्लॉक के बारे में काफी कुछ पूछा सभी का जवाब देते हुए मिशन संयोजक दीपक राज है बताया की ब्लॉक निर्माण से संबंधित जो भी कार्रवाई होती है वह सभी जिला प्रशासन स्तर से लखनऊ शासन को भेजी जा चुकी है उसके उपरांत ग्राम विकास आयुक्त द्वारा जब जगह मांगी गई तो चांदनपुर के पास लगभग दस बीघे सरकारी जगह को जनपद इटावा के जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव करवा कर ग्राम आयुक्त को भेज दिया गया है अब सिर्फ घोषणा बाकी है उसी को लेकर यह सत्याग्रह कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा है। आए हुए लोगों ने इस बात को समझ कर बहुत हर्ष प्रकट किया और कहा कि सत्याग्रह जिस नारे को लेकर चल रहा है वह हम सभी लोग इस बात से सहमत हैं की ब्लॉक की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव का चुनाव बहिष्कार करेंगे। ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने आये हुए लोगो को सत्याग्रह में आने के लिए धन्यवाद दिया और उसके बाद मिशन के साथ सभी लोगों को रहने की अपील की और कहा कि अब आप वापस जा कर जो लोग मीटिंग में नहीं आ पाए हैं उनको बताएं की आज मिशन इकदिल ब्लॉक के सत्याग्रह कार्यक्रम में क्या हुआ और यह कार्यक्रम क्यों चल रहा है सब कुछ सभी लोगों को बतायें और समझायें। मिशन सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने मिशन इकदिल ब्लॉक के सत्याग्रह कार्यक्रम को समर्थन देने की घोषणा की है।कार्यक्रम में देवेंद्र राजपूत, संजीव कुमार, शिव कुमार, सौरभ राजपूत, प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, देवी सिंह, राजवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, आदेश कुमार, संजीव कुमार, बुद्धसेन, लाल सिंह, सूबेदार, रामेश्वर, अवनीश, वीरेंद्र कुमार आदि ने भाग लिया।