Friday , October 25 2024

Editor

युवकों के कौशल को विकसित करने के लिए बनाया जाए हुनरमंद- डीएम

 

गोरखपुर । जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक कर कहा कि कौशल विकास मिशन की गतिविधियों को प्रभावी तरीके से संचालित किया जाए, इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडने के साथ ही उनमें कौशल को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाये जाये जिससे वे स्वालम्बन की दिशा में आगे बढ सके। इस महत्वाकांक्षी कार्य में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता कदापि न बरतें अन्यथा इसको गंभीरता से लेते हुए कडी कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने प्रगतियों पर सुधार लाए जाने की जरुरत है। उन्होने प्रशिक्षण प्रदाता को न्यूनतम एक एक प्रशिक्षण केन्द्र अनिवार्य रुप से खोले जाने एवं उसका भौतिक सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए हुनरमंद युवाओं को प्रशिक्षित कर योग्य बनाया जाए जिससे वह हुनरमंद युवक अन्य लोगों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार कर सके। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

गोरखपुर ब्यूरो चीफ कायस्थ संजय भैया

हर एक जीव का सम्मान करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है- दरवेश कुमार, सीओ सिटी इटावा

हर एक जीव का सम्मान करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है- दरवेश कुमार, सीओ सिटी इटाव

ए के सिंह
इटावा। राष्ट्रीय गौ सेवक सहायता समूह (भारत) द्वारा करोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन इटावा क्लब में किया गया। आयोजन के दौरान समूह ने विशेष रूप से उन लोगों को सम्मानित किया जो कोरोना काल में मानव सेवा और जीव सेवा में हमेशा आगे आकर उनके मददगार बने और साथ ही कोरोना के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मानव सेवा में बराबर लगे रहे यह सम्मान राष्ट्रीय गौ सेवक सहायता समूह द्वारा इटावा क्लब में आयोजित किया गया था।समूह के संस्थापक अनुज गौड़ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य भूमिका में प्रदेश संगठन मंत्री शरद तिवारी का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सीओ सिटी दरवेश कुमार सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी अर्चना सिन्हा पर्यावरणविद एवं वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी , समाजसेवी कुन्नू भदोरिया भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सबसे पहले कुछ चिकित्सकों की टीम के साथ पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को बारी बारी से सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम में लगभग 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानवेंद्र सागर डॉ राहुल तिवारी, धर्मेंद्र यादव अवनीश शर्मा प्रणव तिवारी छोटू पण्डित शरद भदौरिया का विशेष योगदान रहा। विदित हो कि, समाजसेवी अनुज गौड़ व आदित्य त्रिपाठी ने कोविड के दौरान 28 जिलों में लोगो भोजन राशन वा मेडिकल हेल्प की सुविधा व सहायता प्रदान की जिसको इस समूह द्वारा ही पूर्ण कराया गया था। जब पूरा भारत बंद था तब समूह के युवाओं ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगो को हर संभव मदद प्रदान की। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यो में भी इन युवाओं ने समाज में एक अलग मिशाल पेश की। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कवि रोहित चौधरी ने किया।

औरैया 18 से 19 वर्ष के युवाओं को बनाया जायें मतदाता

 

अधिक से अधिक महिलाओं के वोट बनवायें जायें।

महिलाओं के वोट बनाकर जेंडर रेशियो को सुधारा जाये

ए के सिंह संवाददाता

औरैया _आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाने हेतु गठित स्वीप कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि 18 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी युवक-युवतियों के वोट बनाए जाएं। उन्हें जागरूक किया जाए साथ ही उनके अभिभावकों को समझाया जाए कि उनकी लड़कियों के वोट बनना बहुत जरूरी है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदाता सूची में शामिल करने के लिए व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीआईसी, महाविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों /प्राचार्यों से 18 से 19 आयु वर्ग के युवा छात्र/छात्राओं की सूची लेने के निर्देश दिए, जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो पाया है। उन्होंने सहायक निर्वाचक/सहायक निर्वाचक अधिकारियों, नोडल ऑफिसरों, स्वीप, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त बी.एल.ओ. को अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर छूटे हुए समस्त युवाओं/महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को कहा
उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम है वहां पर बैठक आयोजित कर मतदाताओं की संख्या बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि नवंबर में चलाए जा रहे विदेश अभियान में अधिक से अधिक लोगों के वोट बनाए जाएं। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी, सीएमओ, डीईओ , तहसीलदार, डीआइओएस समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फिरोजाबाद बढ़ती महंगाई के बिरोध मे सपा ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना 14 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल के नाम एडीएम को सौंपा

फिरोजाबाद समाजवादी पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में संपूर्ण प्रदेश में आयोजित धरना प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को जिला समाजवादी पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय दबरई पर धरना देकर 14 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित अपर जिलाधिकारी को सौंपा धरने के दौरान सपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय दबरई पहुंचे और महंगाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना दिया धरना स्थल पर आयोजित सभा में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार को जमकर कोसा उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में असफल सिद्ध हुई है पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं यही नहीं सब्जियों और दालों के दाम महंगे होते जा रहे हैं महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से बढ़ती महंगाई को रोकने की जोरदार मांग की सभा के बाद प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को सौंपा
प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित दिए गए ज्ञापन में पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बड़े दामों का विरोध किया गया तीनों कृषि विलो को वापस लिए जाने की मांग की मेहंदी बिजली का विरोध करते हुए किसानों के कृषि बिल माफ करने की मांग की प्रदेश की चौपड़ कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग की जातिगत जनगणना कराने की मांग की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने की मांग की खाद की कमी को दूर करने की मांग की इन मांगों के अलावा ज्ञापन में अन्य मांगों का भी जिक्र किया गया धरना प्रदर्शन में पूर्व सांसद अक्षय यादव जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल पूर्व विधायक राकेश बाबू पूर्व विधायक अजीम भाई पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा विधान परिषद सदस्य दिलीप यादव और असीम यादव संजय यादव खालिद नसीर शिव प्रताप सिंह बीपी यादव शिवराम आदि अ ने को कार्यकर्ता मौजूद थे

फिरोजाबाद किसान नहीं आए ट्रेन रोकने पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

 

फिरोजाबाद। संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आव्हान का फिरोजाबाद और टूंडला रेलवे स्टेशन में असर दिखाई नहीं दिया। किसानों के आंदोलन को लेकर रेलवे स्टेशन पुलिस फोर्स सतर्क रहा। रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस के साथ-साथ सिविल पुलिस हुई भारी संख्या में तैनात रही। प्रशासनिक तथा पुलिस के अधिकारी पूरे दिन नजर रखे रहे।


किसान बिलों को वापस लेने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन का एलान किया था।
किसानों के आव्हान को लेकर किसी भी परिस्थिति से निपटने को रेलवे पुलिस तथा सिविल पुलिस सतर्क रही। रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस के साथ-साथ सिविल का पुलिस फोर्स प्रातः से ही सजग रहा।
रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती रही। जिससे कहीं भी किसी प्रकार का ट्रेनों के यातायात में कोई किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना कर सके।

प्रशासन व पुलिस के अधिकारी नजर बनाए रहे

फ़िरोज़ाबाद। किसानों के आंदोलन को देखते हुए एसपी सिटी मुकेश कुमार दल बल के साथ काफी देर तक रेलवे स्टेशन पर कैंप किए रहे। नगर मजिस्ट्रेट सीओ सिटी भी पूरी तरह मुस्तैद रहे।

टूंडला मक्खनपुर तथा हिरण गांव रेलवे स्टेशन पर भी व्यापक फोर्स तैनात रहा

फ़िरोज़ाबाद। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के साथ-साथ टूंडला मक्खनपुर हिरण गांव रेलवे स्टेशन पर भी व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया था किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि को देखते ही मुख्यालय पर तुरंत सूचना दें।

आरपीएफ जीआरपी के जवान ट्रैक पर गश्त करते रहे

फ़िरोज़ाबाद। रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी नरेश चंद्र राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार हमराह के साथ रेलवे ट्रैक पर गस्त करते रहे। स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों पर निगाह बनाए रहे। संदिग्ध लोगों

राजनैतिक भागीदारी के लिए स्वर्णकारों का जन जागरण अभियान

जसवंतनगर। यहां मॉडल तहसील के सामने  से  स्वर्णकार समाज की राजनीतिक भागीदारी एवंम दावेदारों हेतु  एक  जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई ।

इस अभियान  का शुभारंभ स्वर्णकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दीप सोनी तथा सुरेश चंद वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

श्री सोनी ने कहा कि उनके समाज को आज तक किसी भी दल ने सम्मान नहीं दिया है। अब इसके लिए वह सड़कों पर निकल पड़े हैं। पूरे प्रदेश यानि 75 जिलों के 403 विधानसभा क्षेत्रो में जन जागरण अभियान  चलाएंगे।

इसका उद्देश्य, राजनीतिक दलों की उपेक्षा, समाज को सम्मान न देने की प्रवृत्ति के प्रति अपनी एकता प्रदर्षित करना है। इस यात्रा की शुरुआत झांसी से शुरू हुई है। हर जिले में हम पहुंच रहे हैं । समाज का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज तक उनके समाज को किसी भी राजनीतिक दल ने किसी प्रकार का स्थान नहीं दिया है ,जबकि दूसरे समाज से अनेक लोग राज्यसभा, लोकसभा, एमएलसी एम एल ए, आदि  बड़े पदों पर आसीन हुए है ।

यह जागरण रैली ग्राम कैस्त , कोठी कैस्त , रामलीला तिराहा,  बड़ा चौराहा, कटरा पुख्ता, फक्कड़पुरा, बिलैया मठ होते हुए वैकुंठी देवी मेर्रिज होम पर समाप्त हुई।

इस दौरान महेश चंद, जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू, सुशील वर्मा, सुरेश चंद वर्मा, राजेन्द्र कुमार छोटे , सुरजीत, प्रशांत वर्मा, आदि मौजूद रहे

फ़ोटो: स्वर्णकार समाज के  एक  जन जागरण अभियान को हरी  झंडी दिखाते महेश वर्मा मटर वाले

भारी वर्षा के बीच लक्जरी कार से भगवान राम ने किया नगर भ्रमण

*गुलाबबाड़ी, शाला शिव मंदिर पर लगा भोग

जसवंतनगर (इटावा)।भारी वर्षा के मध्य बीती रात भगवान राम और उनके सभी भाई एक लक्जरी कार से नगर भ्रमण पर निकले तथा  दर्शनों को आतुर नगरवासियों को निराश नही किया।

भरत मिलाप लीला 16 अक्टूबर की रात हुई थी, उसके बाद हुए राज्याभिषेक के उपरांत राम और राजपरिवार नगर भ्रमण करता है। पहली रात जैन रोड, मुख्य बाजार, फक्कड़पुरा, कटरा पुख्ता आदि मोहल्लो में जाते हैं। कल 17 अक्टूबर की रात भगवान राम का विमान पालिका बाजार, गुलाब बाड़ी, अहीर टोला मोहल्लों में नगर भ्रमण के तहत जाना था। गुलाब बाड़ी शिवमंदिर और शाला शिव मंदिर पर भोग लगाया जाता है।मगर शाम से ही बरसात शुरू हो गयी। रात 8 बजे राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न रामलीला कार्यालय में सजकर तैयार हो गए, विमान भी कहार लेकर आगये, बेंड बाजे भी बजने लगे,मगर रात 9 बजे तक बरसात  नही थमी।

इस पर रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अजय लम्बरदार, प्रबंधक राजीव बबलू, संयोजक अजेंद्र गौर, मंत्री हीरा लाल गुप्ता ने भगवान राम को एक लक्जरी कार में भाइयों सहित विराजित कराया और इस तरह नगर भृमण शुरू हुआ। रात 10 बजे से प्रातः3 बजे तक भ्रमण चला।

गुलाब बाड़ी मंदिर पर शिव बारातोत्सव समिति के मनोज गुप्ता, राजीव गुप्ता राजू, भोले झा,अश्वनी गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, सुमित शुक्ल आदि ने चारों भाइयों का भोग लगा आरती की। इसी तरह अहीर टोला शिव शाला मंदिर पर भोग लगया गया। गुलाब बाड़ी, अहीर टोला में मोहल्लों में घरों  पर रोक रोक कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी।

आज सबेरे से हो रही वर्षा से रामलीला पंडाल में पानी भर गया।

——-

फोटो–लक्जरी कार से नगर भृमण करते  भगवान राम

अन्नदाता की मेहनत पर पानी की आफत, बोई गई सरसों की फसल उगने से पहले ही नष्ट

 

सुबोध पाठक

मानसून की बारिश से खेतों में भरा पानी।

जसवन्तनगर।क्षेत्र में अब तक किसान खाद की कमी से जूझते आ रहे थे। अब बारिश ने अन्नदाता को रूला दिया है। रबी की फसल के लिए लाखों रुपए की खाद और बीज की बुवाई करने के बाद अब किसानों की मेहनत मिट्‌टी में मिल गई। रविवार की दोपहर से क्षेत्र में होने वाली बारिश से खेतों में पानी भर गया। खेतों में बाेया गया बीज बारिश के कारण खेतों में सड़ जाएगा। यह बीज अंकुरित होने से पहले नष्ट हो जाएगा। वहीं, खरीफ की फसल जो पककर तैयार थी वो भी खराब हो जाएगी है।

मानसून के बादल, किसानों पर आफत बनकर बरस रहे है। क्षेत्र में और महीनों से ज्यादा आफत की वारिस क्वार माह में हुई । बारिश की वजह से किसान खरीफ के मौसम में बोई गई फसले तैयार है। जिन किसानों ने खरीफ की फसल जैसे तिल, धान, उड़द, मूंग, ज्वार और बाजारा की फसलों की बुवाई की थी। यह फसल भी अक्टूबर महीने के मध्य में होने वाली बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है। कारण यह है कि इन दिनों यह फसल पकी हुई खड़ी है। बारिश की वजह से इन फसलों को सीधे तौर पर नुकसान हुआ है।

अंकुरित होने से पहले ही सरसों नष्ट

क्षेत्र में सरसों का उत्पादन अच्छा होता है। सितंबर के दूसरे पखवाड़े से क्षेत्र में डीएपी, यूरिया, एनपीके समेत अन्य खाद की किल्लत बनी रही।इस वजह से किसान सितंबर महीने में सरसों की बुवाई नहीं कर सका। किसानों ने लेट लतीफ खाद ली। अब प्रकृत्ति की मार झेल रहा है। क्षेत्र के छोटे किसानों ने अक्टूबर के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में जोर-शोर से सरसों की बुवाई की। वर्तमान में कई हेक्टेयर तक बुवाई हो चुकी थी। बोई गई सरसों का अंकुरण के साथ ही बारिश होने से फसल अंकुरण के साथ ही नष्ट हो चुकी है। अब किसानों को फिर से खेतों की बुवाई करनी होगी।

बीस हजार रुपये तक का प्रति हेक्टेयर का लगभग होगा नुकसान

किसानों के मुताबिक एक हेक्टेयर सरसों की बुवाई पर किसानों को खाद, बीज और खेत की जुताई- बखराई पर 15-20 हजार खर्च करना होता है। बारिश की वजह से किसानों का पैसा बर्बाद हो गया।

खरीफ की फसल को भारी नुकसान।

बारिश से घटेगा सरसों का रकबा

यह बारिश किसानों के लिए नुकसानदेह है। बारिश से सरसों की फसल का रकबा घटेगा। 5 नवंबर के बाद सरसों की बुवाई किसान करेगा ताे उत्पादन 50 फीसदी कम हाे जाता है। यदि एक या दो दिन लगातार बारिश हुई तो खेत बुवाई के लिए पंद्रह दिन बाद तैयार हाेंगे। ऐसे में सरसों का रकबा सीधे तौर पर घटेगा।

*कुछ किसानों के चेहरे खिले कुछ के मुरझाए*

एक तरफ पिछले24घण्टे से वर्ष रहे पानी से सरसों की होचुकी बुबाई कर चुके किसानों को पानी वर्ष जाने के कारण खेतों में जल भराव से दाना अंकुरित नहीं होगा जिससे क्षेत्र में किसानों को लाखों रुपए का खाद और बीज का नुकसान होगा,किसानों 800सौ सेे1हजार रुपये किलो के हिसाब से सरसों का बीज बुबाई के लिए खरीदा था मुख्यता इस क्षेत्र में45 S 42और45 S 46 वेराइटी की बुबाई ज्यादा की जाती है, क्षेत्र में बाजरा की फसल पक कर तैयार खड़ी है कुछ किसानों ने बाजरे की फसल में लगी हुई बालियां एकत्रित करने के बाद थ्रेसर से निकालने को तैयार थे लेकिन वारिस ने अरमानों पर पानी फेर दिया खड़ी हुई फसल में कंडवा रोग लग जाने की संभावना व्यक्त की जारही है और काट कर रखी गई फसल में पुनः जम जम जाएगी और दाना काला पड़ जायेगा जिसका मंडी में कोई खरीददार नहीं होगा, मिट्टी के भाव में विकेगा बाजरा।

फोटो:-सरसों के खेतों में भरा पानी, बाजरा की बाल को काटकर ढेर लगाने के बाद पानी से वचाने के लिए ढक कर रखा हुआ।

32 वर्षीय एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों रोरोकर बुरा हाल

इटावा

जसवंतनगर।क्षेत्र के सिसहाट ग्राम पंचायत के मजरा विलासपुर में अशोक कुमार का 32वर्षीय पुत्र होशियार उर्फ सोनू ने रविवार देर रात फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली, मृतक युवक खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। किन्ही अज्ञात कारणों के चलते सोनू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सोनू को फांसी के फंदे पर झूलता देख पुलिस को सूचना दी। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नही था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है।

बालामऊ में लगेगा कोविड 19 का टीका । कोविशील्ड व कोवैक्सीन के दोनो डोज रहेंगे मौजूद

सामु. स्वास्थ्य केंद्र कछौना में तैनात एल .टी .मनोज कुमार सिंह का रहेगा कैंप में विषेश सहयोग।मनोज जी के अथक प्रयासों से बालामऊ गांव में लग चुका है कई बार कोविड 19 टीकाकरण कैम्प।
……………………….

कछौना(बालामऊ) : सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कछौना में तैनात एल टी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 18.10.2021 दिन सोमवार को ग्राम सभा बालामऊ पूर्व ( प्राथमिक विद्यालय ) में 11 बजे सुबह कोविड 19 का टीका कारण का कैंप लगाया जाएगा । कोविड 19 का यह टीका लगभग 300 लोगो को लगाने का लक्ष्य रखा गया है । ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी पहुंच कर टीके का लाभ उठाएं। यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के एल टी मनोज कुमार सिंह ने दी है। और यह भी बताया की लगभग 300 लोगो को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। यहा पर कोविशील्ड व कोवैक्सिन दोनो टीके उपलब्ध रहेंगे। ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर टीके का लाभ उठाएं।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना