Thursday , October 24 2024

Editor

‘भाजपा के कई विधायक कांग्रेस में होना चाहते हैं शामिल’, कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई का बड़ा दावा

असम में भाजपा के कई विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, दरअसल कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने ये दावा किया है। उनका कहना है कि राज्य में भाजपा के कई विधायकों ने उनसे और उनके वरिष्ठ नेताओं से संपर्क किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कुछ भाजपा नेताओं को शामिल करने के खिलाफ है, जो पहले पार्टी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे हैं।

‘भाजपा की अंदरूनी कहानी उतनी अच्छी नहीं’
असम में पूर्व मंत्री रहे प्रद्युत बोरदोलोई ने आगे कहा, कि कई विधायकों ने हमारी पार्टी से संपर्क किया है और कुछ ने मुझसे संपर्क किया है। वे कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। हमारी पार्टी इस पर अंतिम निर्णय लेगी और इस पर चर्चा चल रही है। इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा की अंदरूनी कहानी उतनी अच्छी नहीं है, जितनी सत्तारूढ़ पार्टी पेश करने की कोशिश कर रही है।

‘पुराने और नए भाजपा सदस्यों में टकराव’
दो बार लगातार लोकसभा सांसद रहे प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा, कि पुराने और नए भाजपा सदस्यों के बीच लगातार टकराव चल रहा है। दादा ब्रिगेड (सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के सर्मथक) का प्रभाव और कार्यशैली पार्टी के कई पुराने लोगों को पसंद नहीं है। इस दौरान वरिष्ठ नेता ने जोर देकर कहा कि भाजपा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर पार्टी की आगामी राजनीतिक मामलों की बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी, जो 15 से 17 जुलाई तक होने वाली है। वहीं ये पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उन सभी भाजपा नेताओं को अपने पार्टी स्वीकार करने के लिए तैयार है इस पर प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा, हम उन सभी को क्यों लेंगे? कुछ नेता हैं जो हमेशा हमें गाली देते हैं। हमें उन्हें क्यों लेना चाहिए? हालांकि, उन्होंने इस दौरान किसी भी भाजपा नेता का नाम नहीं लिया, जिन्होंने उनसे या पार्टी के अन्य सहयोगियों से संपर्क किया है।

भाजपा ने खबरों को बताया है अफवाह
राज्य में पिछले कुछ महीनों में से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हैं कि भाजपा के एक पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, कई मौजूदा विधायक और कुछ पूर्व विधायक अपने हजारों समर्थकों के साथ विपक्षी पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है और दावा किया है कि सत्तारूढ़ पार्टी का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस में शामिल नहीं होगा।

असम में ऐसा रहा लोकसभा चुनाव का परिणाम
असम में 14 सीटों के लिए हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने अपने नौ सांसदों को बरकरार रखा, जबकि उसके सहयोगी दल एजीपी और यूपीपीएल ने एक-एक सांसद को अपने पाले में किया। विपक्षी खेमे में कांग्रेस ने भी अपने तीन सांसदों को बरकरार रखा।

40 पदों के लिए निकाली भर्ती, इंटरव्यू देने पहुंच गए 800 युवा, हुई धक्का-मुक्की… कंपनी को नोटिस जारी

भरूच:गुजरात के भरूच में 40 पदों के लिए निकाली गई भर्ती के दौरान 800 युवा इंटरव्यू देने पहुंच गए। जिस होटल में साक्षात्कार हो रहे थे, वहां अव्यवस्था फैल गई। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए युवाओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई। घटना का बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में होटल स्थित इंटरव्यू स्थल पर लंबी कतार लगी है और होटल में घुसने के लिए रैंप पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कई युवा गिर गए। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने निजी कंपनी को नोटिस जारी किया है। वहीं घटना को लेकर मंगलवार को विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल भाजपा को घेरा।

दो जुलाई को झगडि़या इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी ने अंकलेश्वर स्थित एक होटल में अपने नए प्लांट पर शिफ्ट इंचार्ज, प्लांट ऑपरेटर, सुपरवाइजर के 40 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया था। कंपनी के अधिकारियों को भर्ती में 150 युवाओं के आने की उम्मीद थी, लेकिन इंटरव्यू देने 800 युवा पहुंच गए। भरूच एसपी मयूर चवड़ा ने बताया कि वीडियो के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंटरव्यू हॉल के दरवाजे को बंद कराया था। इसके बाद भर्ती स्थल पर मची भगदड़ के चलते कई युवा रैंप की रैलिंग टूटने से नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि गिरने से कोई भी घायल नहीं हुआ है। साथ ही घटना की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी संजय गोहिल ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद घटना के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद प्लांट मैनेजर और एचआर मैनेजर से बात की गई और 12 जुलाई को प्लांट का निरीक्षण किया गया। कंपनी ने रिक्त पदों के बारे में सेवायोजन कार्यालय को कोई जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेजों की जांच के बाद कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही भविष्य में ऐसे भर्ती अभियान चलाने पर प्रशासन को जानकारी देने के लिए कहा गया है।

राहुल गांधी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो
घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के गुजरात मॉडल का सच सामने आ गया है। वहीं भाजपा की ओर से कहा गया कि वीडियो के जरिये गुजरात को बदनाम किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भारत में बेरोजगारी की बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया है। भाजपा शासित राज्य इसका केंद्र बन गए हैं। देश के युवाओं का रोजगार के लिए कतार में खड़े होना नरेंद्र मोदी के अमृतकाल की सच्चाई बताता है। वहीं एक्स पर कांग्रेस नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा की ओर कहा गया कि अंकलेश्वर वायरल वीडियो के जरिये गुजरात को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। भर्ती के विज्ञापन के मुताबिक कंपनी को अनुभवी अभ्यर्थियों की आवश्यकता थी। जिन लोगों ने इंटरव्यू में भाग लिया वे पहले से अन्य जगह कार्यरत हैं। ऐसे में उनके बेरोजगार होने की बात गलत है। कांग्रेस गुजरात के बारे में नकरात्मकता फैला रही है।

इस्राइल ने गाजा में फिर बरपाया कहर, हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख दईफ समेत 71 लोगों की मौत

बीते नौ महीने से इस्राइल और हमास के बीच जंग चल रही है। इस्राइल ने हमास को खत्म करने की ढृढ़ प्रतिज्ञा ली है। यह प्रतिज्ञा गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रही है। गाजा में इस्राइली सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच खबर आई है कि इस्राइल ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है। इस हमले में हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख मोहम्मद दईफ समेत 71 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है।

इस्राइल ने गाजा पट्टी के खान यूनिस में बरपाया कहर
उधर, इस्राइली अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख मोहम्मद दईफ पर निशाना साधा था। इस्राइल ने गाजा पट्टी के खान यूनिस क्षेत्र में यह हमला किया है। इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दईफ के ठिकानों पर हवाई हमला किया। मोहम्मद दईफ को इस्राइल में सात अक्तूबर 2023 में हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। आपको बता दें कि इस्राइल में सात अक्तूबर को हमास ने कहर बरपाया था। उस दौरान 1,200 लोग मारे गए थे। इस वजह इस्राइल और हमास के बीच जंग छिड़ गई थी।

इस्राइल ने दईफ को वांछितों की सूची में रखा था
इस्राइल ने दईफ को बीते वर्ष से मुख्य वांछितों की सूची में रखा था। माना जाता है कि दईफ के नेतृत्व में हमास ने इस्राइल पर कई बार हमला किया। उधर, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस्राइली हमले में 289 लोग घायल हुए हैं। जानकारी दी गई है कि कई घायलों और मृतकों को खान यूनिस क्षेत्र के नास्सेर अस्पताल में ले जाया गया है। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस्राइली सैन्य बल (आईडीएफ) ने यह हमला मुवासी से किया है या नहीं। मुवासी, इस्राइल के अधिकार क्षेत्र में आता है और इसका विस्तार उत्तरी राफा से खान यूनिस तक है। खान यूनिस में फलस्तीन के के हजारों शरणार्थी लोग शिविरों में रहते हैं।

सात अक्तूबर 2023 से शुरू हुई थी जंग
हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 38000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अनंत-राधिका की शादी में घुली बनारस की रंगत, संगीत और खान-पान ने सभी का दिल जीता

वाराणसी:  अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर ‘भारतीय थीम’ में सजा था। 12 जुलाई 2024 को एक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में अनंत राधिका की शादी हो गई। देश विदेश के मेहमानों को भारतीयता के रंग दिखाने के लिए, पूरे समारोह स्थल को भारतीयता के रंग में रंग दिया गया था। मेहमानों का ड्रेस कोड हो, डेकोरेशन के लिए उकेरे गए फूल पत्ती हों, संगीत हो या फिर तरह तरह के पकवान, सभी पूरी तरह से भारतीय थे।

विवाह समारोह स्थल को खास तौर पर काशी के घाटों वैसा ही बनाया गया था। मेहमान इन घाटों पर शहर की चाट, कचौरी व पान के मजे ले रहे थे। बाबा विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बनारस की समृद्ध और प्राचीन परंपराओं के बीच शादी की रस्में पूरी की गईं। स्वाद के साथ संगीत की जुगलबंदी थी। काशी के स्थानीय कलाकार और संगीतकार मेहमानों के कानों में संगीत रस घोल रहे थे। बनारस और बनारसी बुनकरों से अनंत की मां नीता अंबानी का पुराना रिश्ता है। हाल ही में नीता अंबानी ने काशी-विश्वनाथ भगवान के चरणों में शादी का निमंत्रण अर्पित किया था।

अनंत-राधिका विवाह में हिंदुस्तानी संगीत के उस्ताद, दुनिया को भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं से रूबरू कराया। सितार, शहनाई, सरोद, राजस्थानी लोक संगीत, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और ग़ज़ल का भी मेहमान आनंद लिया। “भजन से लेकर बॉलीवुड तक” के संगीत की महफिल सजी। प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार व गायक शंकर महादेवन, हरिहरन, सोनू निगम, श्रेया घोषाल और कौशिकी चक्रवर्ती, अमित त्रिवेदी, नीति मोहन और प्रीतम प्रस्तुति दने सभी का दिल जीत लिया। लोक गायक मामे खान और ग़ज़ल कलाकार कविता सेठ भी अपनी गायकी से समां बांधा। संगीत में पंजाबी बोलियों का तड़का लगाएंगे अनिल भट्ट, सुमीत भट्ट और विवेक भट्ट।

अंबानी परिवार की हिंदू रीति रिवाजों और सनातन धर्म में बेहद आस्था है। इसी वजह से में काशी की थीम को चुना गया है। विवाह समारोह में धरती के पालनहार विष्णु दशावतार को भी प्रदर्शित किया गया है। ऑडियो विजुअल के माध्यम से विष्णु के दसों अवता

पत्नी बोली- काश मैं उनकी बात न मानती तो ऐसा न होता, गेटमैन बोला- जब तक उन्हें पकड़ते…

कानपुर में केस्को के एकाउंट विभाग में तैनात लिपिक विनय कुमार मल्होत्रा के आत्महत्या करने की खबर सुनकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं पत्नी पूजा मल्होत्रा का रो-रोकर बुरा हाल रहा। बार-बार पति का नाम लेकर पूजा कह रहीं थीं कि विनय अगर तुम्हारी बात न मानते, तो ऐसा न होता। तुमसे दो दिन पहले कहा था कि हमको अपने ऑफिस ले चलो, अफसरों से हम बात करेंगे, सब ठीक हो जाएगा।

लेकिन तुमने कहा कि चुप रहो, मामला बढ़ जाएगा। पूजा ने कहा कि पति को अवसाद में देखकर उसने कहा था कि नौकरी छोड़कर वीआरएस ले लो। इस पर विनय ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, लेकिन पता चला कि अभी अगर वीआरएस लिया तो पेंशन नहीं बनेगी। छह महीने बाद समय पूरा हो जाएगा।

इसके चलते उन्होंने वीआरएस की फाइल आगे नहीं बढ़ाई थी। वहीं उन्हें रोता देख छोटा बेटा दिव्यांश भी बिलखता रहा। हालांकि खुद रोते हुए पूजा बेटे को हिम्मत बंधाती रहीं। कहा कि बेटा हार नहीं माननी है। तुम्हे तो अपने पिता की तरह नाम कमाना है। तुम्हारे पिता को यहां तक पहुंचाने वाले केस्को अधिकारियों पर हम कार्रवाई कराकर रहेंगे।

विक्की तुम्हारे डरपोक भइया ने यह क्या कर लिया
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे चचेरे भाई भाई विक्की को देखकर विनय की पत्नी पूजा उन्हें पकड़कर रो पड़ी। उनसे कहा कि विक्की तुम्हारे डरपोक भइया ने ये क्या कर लिया।

बेटा और बहू बाली में, इधर पिता ने दे दी जान
विनय कुमार मल्होत्रा के समधी गुमटी निवासी विमल ने बताया कि नवंबर में ही उनके बेटे सार्थक से बेटी पलक की शादी हुई थी। सार्थक और पलक दोनों नोएडा की मल्टीनेशनल कंपनी में सीए हैं। शादी के बाद बेटी का पैर टूट जाने के चलते दामाद और बेटी उस समय घूमने नहीं जा पाए थे। इसके चलते पिछले हफ्ते दोनों बाली गए थे। शुक्रवार को ही सार्थक व पलक को कानपुर लौटना था। इससे पहले घटना हो गई।

गेटमैन बोला- जब तक उन्हें पकड़ते, ट्रेन के आगे कूद गए
खुदकुशी की सूचना पर नजीराबाद थानाध्यक्ष अमान सिंह घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शी गेटमैन के बयान दर्ज किए। गेटमैन ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे एक व्यक्ति स्कूटी से आया। सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर ट्रैक की तरफ बढ़ने लगा। लोगों ने ट्रेन आने की बात कहकर हटने को कहा, लेकिन वह रेलवे लाइन के आसपास टहलता रहा।

पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई
अनवरगंज से कल्याणपुर की तरफ जा रही मेमू ट्रेन को देख लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े तब तक वह ट्रेन के आगे कूद गया। नजीराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों पैनल से कराया गया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। परिजनों की तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शव लाने के मांगे 2500, परिजनों से हुई झड़प
ट्रेन के आगे कूदने से विनय का शव क्षत-विक्षत हो गया था। कर्मचारी कल्लू और एक अन्य शव के टुकड़ों को पन्नी में भरने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां परिजनों ने शव को रखवाने के लिए कहा तो बाहरी कर्मचारी 2500 रुपये मांगने लगे। इस पर परिजनों से गालीगलौज तक हो गई। बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया।

भाजपा विधायक बोले- केंद्र हस्तक्षेप करे तभी यूपी में 2027 में बनेगी सरकार, अभी खराब है पार्टी की हालत

बदलापुर :  बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने एक वीडियो संदेश जारी करके यूपी की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे, तभी 2027 में भाजपा की यूपी में सरकार बन सकेगी। पीडीए ने जो भ्रम फैलाया है, उससे भाजपा की स्थिति खराब है। वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। जौनपुर की बदलापुर विधानसभा सीट पर भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। अब दो बार के विधायक रमेश मिश्रा का वीडियो सामने आया है। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करके बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा, तभी कुछ हो सकेगा। 2027 में सरकार बन सकेगी।

इस सिलसिले में अमर उजाला ने मोबाइल फोन के जरिये विधायक बात भी की है। इस पर विधायक ने कहा कि यूपी के अधिकारी मनबढ़ हो गए हैं। वे जनता की नहीं सुन रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी नहीं बचा है। सब मनमानी पर उतारू हैं, इसलिए वीडियो संदेश के जरिये अपनी बात कहनी पड़ी है।अधिकारियों का मनोबल तोड़ने की जरूरत है। सपा ने पीडीए के जरिये जो भ्रम फैलाया है, उसकी काट अभी से ढूंढनी होगी। सीएम को मंत्रियों के साथ बैठक करके इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।

‘जमानत पर रोक सिर्फ दुर्लभ और असाधारण मामलों में ही लगाई जानी चाहिए’, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यह सही नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालतों को यांत्रिक तरीके से और बिना कोई कारण बताए जमानत आदेशों पर रोक लगाने से बचना चाहिए। किसी आरोपी को राहत केवल दुर्लभ एवं अपवादात्मक मामलों में ही देने से इनकार किया जाना चाहिए। शीर्ष अदालत ने धन शोधन के एक मामले में आरोपी परविंदर सिंह खुराना की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए ये टिप्पणियां कीं। खुराना ने ट्रायल कोर्ट से पारित जमानत आदेश पर अस्थायी रोक लगाने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस अगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा, अदालतें किसी अभियुक्त की स्वतंत्रता को अनौपचारिक रूप से बाधित नहीं कर सकतीं। अदालतों को सिर्फ दुर्लभ और असाधारण मामलों में ही जमानत आदेश पर रोक लगानी चाहिए। जैसे व्यक्ति आतंकवादी मामलों में शामिल हो, जहां आदेश विकृत हो या कानून के प्रावधानों को दरकिनार किया गया हो। पीठ ने कहा, आप इस तरह से स्वतंत्रता को प्रतिबंधित नहीं कर सकते। अगर हम इस तरह से रोक लगाते हैं, तो यह विनाशकारी होगा। अनुच्छेद 21 कहां जाएगा।

पीएमएलए मामले में पिछले साल 17 जून को ट्रायल कोर्ट ने खुराना को जमानत दे दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 7 जून को हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई और खुराना की जमानत बहाल कर दी।

तंबाकू छुड़वाने के लिए सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में शुरू होंगे क्लीनिक, अलग ओपीडी चलेगी

तंबाकू की लत से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अलग से क्लीनिक शुरू करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने इसका आदेश भी जारी किया है, जिसमें कहा है कि यह क्लीनिक नशा मुक्ति केंद्र की तरह संचालित होंगे। सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अलग से रोजाना ओपीडी संचालित होगी।

एनएमसी के सचिव डॉ. बी श्रीनिवास ने देश के 706 मेडिकल कॉलेजों को लिखे आदेश में कहा है कि मेडिकल कॉलेजों के मनोरोग विभाग के अधीन यह विशेष क्लीनिक संचालित किया जा सकता है। जिन कॉलेजों ने अपने आसपास के क्षेत्रों को गोद लिया है, वहां विशेष तौर पर निगरानी रखी जा सकती है। इसके अलावा गांव और कस्बों की आबादी को इसमें शामिल करने के लिए टीमें तैनात की जा सकती हैं।

13.50 लाख मौतें होती है देश में हर साल
दुनियाभर में तंबाकू की वजह से हर साल लगभग 80 लाख लोगों की मौत हो रही है। इनमें करीब 13.50 लाख मौतें भारत में हो रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता व उत्पादक देश है।

सरकार के प्रयास से देखने को मिलेगा बदलाव
नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पूर्व पल्मोनरी विभागाध्यक्ष डॉ. जीसी खिल्लानी का कहना है कि देश की 28.6 फीसदी आबादी धूम्रपान के अलावा गुटखा, खैनी, पान मसाला का शौक रखती है। इसके अलावा शराब, ई सिगरेट और अन्य तरह के नशे का शिकार होने वालों की संख्या अलग है। उन्होंने सरकार के इस आदेश की सराहना करते हुए कहा कि तंबाकू छोड़ना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह नामुमकिन कतई नहीं है। इसके लिए आत्मविश्वास और कुछ दवाओं का सहारा लेने की आवश्यकता होती है। सभी मेडिकल कॉलेजों में इसका क्लीनिक शुरू होने से अगले कुछ वर्षों में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा।

चार राज्यों में 93 फीसदी उत्पादन
केंद्र सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग के अनुसार, देश के चार राज्यों में ही तंबाकू के कुल उत्पादन का 93 फीसदी तंबाकू पैदा किया जाता है। इसमें गुजरात सबसे आगे है, जहां से 47.75 फीसदी तंबाकू आता है। 23.08 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 12.23 फीसदी और कर्नाटक में 10.38 फीसदी तंबाकू का उत्पादन किया जाता है।

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी की पहली पूर्वोत्तर यात्रा, मणिपुर और चीन सीमा पर हालात का जायजा लिया

सेना प्रमुख के रूप में 30 जून को कार्यभार संभालने के बाद जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पूर्वोत्तर की अपनी पहली यात्रा की। इस दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चीन सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान जनरल द्विवेदी ने दीमापुर मुख्यालय वाली 2 कोर सहित पूर्वी सेना कमान के तहत सभी कोर संरचनाओं का भी दौरा किया। इस दौरान उन्हें मणिपुर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई, जहां पिछले एक साल में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा देखी गई है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को अपने दौरे की शुरुआत में सेना प्रमुख द्विवेदी तेजपुर स्थित गजराज 4 कोर पहुंचे, जहां उन्हें चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वर्तमान स्थिति और वहां की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। सेना प्रमुख ने सुकना स्थित 33 कोर मुख्यालय के दौरे के दौरान सिक्किम में चल रही बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की। यात्रा के दौरान सेना प्रमुख के साथ पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी भी थे।

बता दें कि तीसरी कोर अरुणाचल प्रदेश के शेष क्षेत्र की देखभाल करती है, जबकि चौथी कोर अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर की देखभाल के लिए प्रभारी है। वहीं, 33 कोर सिक्किम और पश्चिम बंगाल में अपनी लड़ाकू संरचनाओं के साथ अन्य जिम्मेदारियों के साथ-साथ सिक्किम में एलएसी की देखभाल भी करती है।

सुबह खाली पेट किया जा सकता है काजू का सेवन, फायदे जान आप भी खाने लगेंगे

बात अगर ड्राई फ्रूट्स की करें, तो इसमें ज्यादातर लोगों को काजू सबसे ज्यादा पसंद आता है। जहां एक तरफ लोग काजू का सेवन ऐसे ही करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग इसे खीर, हलवे जैसी चीजों में डालकर भी खाते हैं। काजू में मिनरल्स और विटामिन्स की भरपूर मात्रा होने के कारण ये हमारे शरीर को काफी फायदा पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि अगर काजू को सुबह खाली पेट खाया जाए तो इससे आपके शरीर को ढेरों फायदे मिल सकते हैं। तो बिना देर किए जानते हैं सुबह खाली पेट काजू का सेवन करने के फायदे क्या हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

ये हैं काजू खाने के फायदे:-

पहला फायदा
अगर आप सुबह खाली पेट काजू का सेवन करते हैं, तो आपकी स्मरण शक्ति बढ़ सकती है। दरअसल, काजू में विटामिन-बी की अच्छी मात्रा पाई जाती है जिससे ये फायदा मिलता है। इसलिए आप काजू के कुछ दाने सुबह खाली पेट खा सकते हैं।

दूसरा फायदा
काजू का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित हो सकता है। इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होने के कारण ये जल्दी पच जाता है। काजू में आयरन की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है जिससे शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है।

तीसरा फायदा
अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत करना चाहते हैं तो आप काजू का सेवन कर सकते हैं। इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होने के कारण ये हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है। काजू दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें मोनो सैचुरेटड फैटल पाया जाता है जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है।

चौथा फायदा
अगर आप काजू का सेवन करते हैं तो इससे आपकी त्वचा और बाल दोनों ही सुंदर हो सकते हैं। काजू खाने से त्वचा में रंगत आती है। काजू में पाए जाने वाला प्रोटीन इसमें मदद करता है।