Friday , October 25 2024

Editor

गोरखपुर श्राद्ध में सिर मुड़ाकर नहाने गए युवक की नाले में डूबकर मौत

चौरीचौरा।

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के जोधपुर बजहा टोला निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र की फरेन नाले में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जोधपुर बजहा टोला निवासी वीरेंद्र अपने पट्टीदारी के किसी व्यक्ति की हुई मौत के श्राद्ध कार्यक्रम में बाल मुड़वाने के लिए रविवार को अपने पट्टीदारों के साथ गांव से बाहर तय स्थान पर गया था। जहां उसने सुबह 9 बजे सभी के साथ अपना बाल मुड़वाया और सभी के साथ वहीं पास से बहने वाले फरेन नाले में नहाने गया था। नहाते समय वीरेंद्र गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ के लोगों ने किसी तरह उसको पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसके अंदर काफी पानी जा चुका था।

पानी से निकालने के बाद लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौरीचौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीरेंद्र शादी शुदा था लेकिन उसकी पत्नी अपने मायके में रहती है।

इटावा ऊसराहार  सरकार किसानों से बातचीत करके किसानों की मांगों का हल निकाले नहीं तो आंदोलन और तेज होगा

ऊसराहार

सरकार किसानों से बातचीत करके किसानों की मांगों का हल निकाले नहीं तो आंदोलन और तेज होगा। संविधान हमें शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति देता है। इस देश में तानाशाही नहीं चलेगी। यह बात अखिल भारतीय सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पी कृष्ण प्रसाद ने किसान कार्यकर्ताओं के स्थानीय सेमिनार में भरतीय चौराहा स्थित मैरिज होम में कहीं।

उन्होंने कहा पूंजीवादी शासन में गरीब जनता का शोषण होता है। जब तक मजदूर किसान का राज नहीं होगा तब तक यह वर्ग सुखी नहीं हो सकता । न्यूनतम मूल्य हर फसल का होना चाहिए। स्वामीनाथन आयोग का गठन वामपंथियों के दबाव में यू पी ए सरकार ने किया था। आज उत्तर प्रदेश के किसानों को अपने परिवार पालने के लिए बाहर मजदूरी करने के लिए जाना पड़ता है। गौतम अडानी 20 रूपए किलो धान खरीद कर 208 रूपए किलो चावल बेचता है। किसान आंदोलन हमारी आने वाली पीढ़ियों को बचाने का आंदोलन है । किसान सभा का जन्म 1936 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उन्होंने नारा दिया था हर गांव में किसान सभा, किसान सभा में हर किसान।

उत्तर प्रदेश किसान सभा के महामंत्री मुकुट सिंह ने कहा कि इतने लंबे और लगातार बढ़ते आंदोलन से सरकार के पेट में पानी हो गया है। धान खरीद का इटावा में कोई खरीद केंद्र शुरू नहीं हुआ है । अगर किसान को खेती से लाभ नहीं मिलेगा तो किसान खेती क्यों करेगा। सरकार यही चाहती है किसान खेती छोड़े और खेती कारपोरेट के हाथों में चली जाए। हमारी जिम्मेदारी आंदोलन को तेज करने की है। किसानसभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूराम यादव ने कहा तीनों कानूनों की वापसी, समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून, बिजली बिल 2020 की वापसी तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह ने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस को दमनात्मक कार्रवाई करती है तो हम चुप रहने वाले नहीं हैं । सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे वैद्य विश्राम सिंह ने सभी किसानों से अपना धान क्रय केंद्रों पर ही बेचने को कहा

इटावा सामाजिक संस्था स्मिता पाटिल मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी प्रेरणाश्रोत फिल्म अभिनेत्री स्मिता पाटिल को जन्म दिन पर याद किया।इस मौके पर विभिन्न जगहों पर बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की

इटावा।सामाजिक संस्था स्मिता पाटिल मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी प्रेरणाश्रोत फिल्म अभिनेत्री स्मिता पाटिल को जन्म दिन पर याद किया।इस मौके पर विभिन्न जगहों पर बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित क। संस्था के सचिव रौली यादव ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री स्मिता पाटिल 70 के दशक में बहुत प्रसिद्ध रही हैं।उन्होंने अपने दमदार अभिनय के माध्यम से काफी कम समय में सभी के दिलों में जगह बना ली थी।उन्होंने बताया कि उनकी संस्था फिल्म अभिनेत्री स्मिता पाटिल की याद में 10 वर्ष से भी ज्यादा समय से गरीब एवं असहायों की मदद कर रही है।इससे पूर्व संस्था द्वारा शहर के स्टेशन रोड,मैनपुरी फाटक पर बच्चों को केक एवं बिस्कुट आदि खाद्य वस्तुओं को वितरित किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से यदुवीर सिंह यादव एडवोकेट,अखिलेश कुमार,बृजेन्द्र सिंह एवं संजीव कुमार साथ रहे।

गोरखपुर चौरी चौरा मे समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ब्रह्मपुर ब्लॉक के गोड़सैरा गांव में स्थित अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो 11 वर्ष पूर्व बना था का संचालन शुरू करने की मांग किया.

 

आज चौरी चौरा मे समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ब्रह्मपुर ब्लॉक के गोड़सैरा गांव में स्थित अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो 11 वर्ष पूर्व बना था का संचालन शुरू करने की मांग किया

काली शंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री का जिला है फिर भी यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली है ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए कई किलोमीटर तक भटकना पड़ता है जो भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र हैं बदहाली की स्थिति में है.

काली शंकर ने शासन और प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द इस समुदायिक केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराई जाए जिससे आसपास के दर्जनों गांव को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

काली शंकर ने कहा सामुदायिक केंद्र 11 वर्षों से सफेद हाथी बन कर खड़ा हम इसके जांच करा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की अपील करते हैं यदि 1 महीने के अंदर यहां स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू नहीं की गई तो हम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर लोकतांत्रिक ढंग से आवाज बुलंद करने का काम करेंगे ।

लखनऊ मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा सपा में हुए शामिल

लखनऊ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान।#मुज़फ्फरनगर से पूर्व सांसद एवं विधायक क़ादिर राणा बहुत पुराने नेता है।

*जिन्होंने आज फिर से समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है उन्होंने कहा है कि वो पहले भी पार्टी को अपना योगदान दे चुके है।*

*पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आदमी से गलती हो जाती है पूर्व सांसद कादिर राणा से भी गलती हो गई थी पर वह फिर से वापस पार्टी में शामिल हो गए हैं।*

*इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कादिर राणा का लखनऊ में स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी पार्टी में जोरदार स्वागत किया और साथ ही बताया कि पूर्व सांसद कादिर राणा अकेले ही नहीं बल्कि अपने साथ मुजफ्फरनगर से काफी संख्या में साथ आई तमाम साथियों का भी बहुत स्वागत किया।*

लखनऊ सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने किया विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन

सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने किया विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांक

लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ,प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह, समेत कई मंत्रियों ,हरदोई सांसद जयप्रकाश ,सांसद अशोक रावत, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, पूर्व मंत्री विधायक रामपाल वर्मा ,विधायक रजनी तिवारी, विधायक राजकुमार अग्रवाल, विधायक श्याम प्रकाश, विधायक प्रभास कुमार समेत कई अन्य विधायकों की मौजूदगी में हरदोई सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन ।
उक्त अवसर पर नितिन अग्रवाल के पिता पूर्व मंत्री पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल भी रहे मौजूद।

रिपोर्टर डॉ नन्हे लाल वर्मा

गोरखपुर अपने क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण नहीं कराने वाली ए.एन.एम. और आशा होंगी दण्डित

*अपने क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण नहीं कराने वाली ए.एन.एम. और आशा होंगी दण्डित

*अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने वाली आशाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश*

*लोगों को वैक्सीन के बारे में सही जानकारी देने से ही बढ़ेगी टीकाकरण की उपलब्धि*

 

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने आज जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के समस्त नोडल अधिकारियों, अधीक्षकों और पार्टनर एजेंसी के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए निम्न निर्देश दिए-
● 18 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण का महाभियान प्रस्तावित है जिसमें जनपद को लगभग एक लाख चौदह हजार का लक्ष्य निर्धारित है। हालांकि अभी तक 2238250 प्रथम डोज़ और 716672 द्वितीय डोज़ लगा कर जनपद राज्य स्तर पर अच्छी स्थिति में है लेकिन अब हमें और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। अतः सभी ब्लॉक अपनी योजना तैयार कर लें और माइक्रोप्लान जनपद को उपलब्ध करायें ताकि प्रभावी मानिटरिंग की जा सके।
● जिन गाँवों में बूथ लगाए जाने हैं वहाँ के प्रधान से संपर्क करते हुए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाय।
● प्रत्येक ब्लॉक न्यूनतम 20 टीम बनायेंगे। इसके लिए ज्यादा मानव संसाधन की आवश्यकता होगी। सभी चिन्हित कर्मियों विशेष रूप से वेरिफायर को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित कर लें।
● हाउस टू हाउस अभियान में कोविड टीकाकरण से छूटे हुए 45प्लस वालों की सूची तैयार की गई थी । इन सभी लोगों को प्राथमिकता देते हुए इस अभियान में टीकाकृत कर लिया जाय।
● टीका एक्सप्रेस संचालन की प्रभावी कार्य योजना बनाते हुए इनके द्वारा एक दिन में 3-4 गाँवों को संतृप्त किया जाय।
● अब तक टीकाकरण से वंचित गाँवों में निश्चित रूप से बूथ स्थापित किये जायें और सभी लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाय।
● 18.10.21 से शुरू होने वाले संचारी रोग अभियान के दौरान भी घर घर भ्रमण में 18प्लस वालों के टीकाकरण की स्थिति का आकलन करते हुए छूटे हुए लोगों की सूची तैयार की जाय और टीका एक्सप्रेस के द्वारा उन्हें अगले एक से दो दिनों में टीकाकृत करा लिया जाय।

गोरखपुर मे नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संजय श्रीवास्तव संवादाता

गोरखपुर

उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह व थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा थाना शाहपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 – 440/21 धारा 376AB, 506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट में नामित अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 लखन निवासी पादरी बाजार हरिजन बस्ती जंगल सालिक राम थाना शाहपुर को संगम चौराहे से 50 मीटर पहले मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया । थाना पुलिस आरोपी को कई दिनों से तलाश कर रही थी जो आज पुलिस की पकड़ में आ गया

इटावा लखना मंदिर में महिला का खोया मोबाइल पुलिस ने वापस लौटाया

बकेवर इटावा ।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा लखना में शनिवार को कालिका मंदिर पर देबी दर्शन को आई चकरनगर के एक गाँव की महिला का 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल खो गया जो लखना पुलिस को मिला तो चौकी प्रभारी ने रविवार को काॅल करके ससुर को बुलाकर उन्हें सौंपा।
शनिवार को कालिका देवी मंदिर पर मां की पूजा अर्चना करने चकरनगर के ग्राम नौगांवा निवासी वन्दना देवी पत्नी संजय सिंह अन्य परिजनों के साथ आई थी कि तभी उसका कीमती मोबाइल एम आई कहीं गिर गया। तो वहां पर तैनात चौकी पुलिस ने उसे उठा लिया जब देर शाम तक कोई लेने नहीं आया तो उस मोबाइल से उसके घर पर सेव नाम पर काॅल की तो रविवार को उस महिला के ससुर अवधनरायण सिंह पुत्र सोने लाल आये। तो चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने उस मोबाइल को उन्हें सौंप दिया। तो उन्होंने मोबाइल पाते ही ईमानदारी पर लखना पुलिस को बधाई दी।
वहीं चौकी प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मोबाइल और मिला है। लेकिन उसमें पैटर्न व फिंगर लाॅक लगा हुआ है। उसके लिए सर्विलांस पर लगाने की कार्यवाही करके उसका नाम पता मिलने पर उसे सूचना देकर उसे सौंप दिया जाएगा।

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में हरदोई विधायक नितिन अग्रवाल ने किया नामांकन

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में हरदोई विधायक नितिन अग्रवाल ने किया नामांक

समाजवादी पार्टी अपने विधायक नरेंद्र वर्मा का विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए करा रही है नामांकन, सपा विधायकों का विधानसभा पहुंचना हुआ शुरू

विधानसभा में भाजपा का पूर्ण बहुमत होने के चलते यूपी सरकार के पूर्व मंत्री, हरदोई सदर विधायक नितिन अग्रवाल का उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष बन्ना हुआ था।

लंबे अरसे के बाद हरदोई जनपद को मिलेगा सम्मान

अग्रवाल परिवार में आएगी फिर से लाल बत्ती और कैबिनेट मंत्री पद का सम्मान