Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई समीक्षा बैठक में विधायक ने ईओ शाहाबाद को लगाई फटकार

समीक्षा बैठक में विधायक ने ईओ शाहाबाद को लगाई फटकार

 

शाहाबाद/हरदोई शाहाबाद में लगातार डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुबार को शाहाबाद तहसील प्रांगण में संचारी रोग समीक्षा बैठक विधायक रजनी तिवारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भाजपा नामित सभासदों ने डेंगू का मुद्दा जोरशोर से उठाया। डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम न उठाए जाने पर सभासदों ने नगरपालिका शाहाबाद पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए नगर में साफ-सफाई व फॉगिंग न होने की बात कही।
नामित सभासदों ने नगरपालिका शाहाबाद में डेंगू के प्रकोप के लिए अधिशासी अधिकारी को कटघरे में खड़ा किया, जिसके जवाब देने में अधिशासी अधिकारी के पसीने छूट गए। साफ-सफाई व्यवस्था, फॉगिंग, आदि में लापरवाही पर क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी ने अधिशासी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार करने व एक सप्ताह में डेंगू रोकथाम के लिए जमीनी कार्यों के निर्देश दिए।
संचारी रोग समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी शाहाबाद सौरभ दुबे ने फागिंग के साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
बहीं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू बचाब के प्रभावी कदम उठाने निर्देश विधायक ने दिए। क्षेत्रीय विधायक शाहाबाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से संतुष्ट दिखी। समीक्षा बैठक में विधायक रजनी तिवारी,एसडीएम सौरभ दुबे,तहसीलदार शाहाबाद, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका शाहाबाद, सीएचसी प्रभारी प्रवीण दीक्षित, नगरपालिका सभासद व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

15 दिनों से नहीं बदला जा सका ट्रांसफार्मर ग्रामीण बेहाल

15 दिनों से नहीं बदला जा सका ट्रांसफार्मर ग्रामीण बेहाल

बेनीगंज/हरदोई विकास खण्ड कोथावां के ग्राम सभा बेरुआ के मजरा खतीरपुर में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर बिगत 15 दिनों से फुका होने के कारण यहां के उपभोक्ता बेहद परेशान है।
बताते चले।कि ग्राम खतीरपुर में लगभग 25 विद्युत उपभोक्ता है।इन उपभोक्ताओ को विद्युत आपूर्ति के लिए यहां पर 15 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है।इसी के माध्यम से यहां के विद्युत उपभोक्ताओ को विद्युत आपूर्ति होती थी।बिगत 15 दिनों पूर्व यह ट्रांसफार्मर अचानक फूक गया।जिससे तब से अभी तक यहां की विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित चल रही है।हालांकि यहां के सम्बन्धित उपभोक्ताओं संजय पंकज,भागीरथ,रामगुलाम,पप्पू संतोष,राजीव आदि लोगों ने बताया कि वह छतिग्रस्त विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने के वास्ते एसडीओ अतरौली से लगाकर सम्बन्धित अवर अभियंता से कई बार सम्पर्क कर चुके है।लेकिन अभी तक समस्याए जस की तस बनी हुई है।जबकि सम्बन्धित उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति के बिना बेहद परेशान है।पीड़ित उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए छतिग्रस्त विद्युत ट्रांसफार्मर को सीघ्र अति सीघ्र जनहित में बदलवाने की मांग की है।

अडानी अंबानी के हाथों की कठपुतली बनी भाजपा सरकार -आसिफ खां

अडानी अंबानी के हाथों की कठपुतली बनी भाजपा सरकार
आसिफ खां

शाहाबाद/हरदोई
समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने गुरूवार को शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव गांव नुक्कड़ सभाएं कर सपा सरकार में चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पन्यौरा बल्लिया जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व विधायक बब्बू का‌ जनसभा आयोजक पूर्व प्रधान अखिलेश‌ कुमार सहित सैकड़ों ग्राम वासियों द्वारा फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बब्बू ने उपस्थिति जन समूह से आने वाले साल 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट व सपोर्ट करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता परेशान हो गई है, गरीब परिवार में तो एक टाइम का खाना बन रहा है तो वही‌ इस प्रदेश का किसान चौकीदार बनकर रात रात भर जाग अपनों से दूरकर रहकर खेतों की चौकीदारी कर रहा है। आम जनता घर का खर्च चलाने में असमर्थ हो गई है। रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले वर्ग से लेकर मध्यम वर्गीय परिवार बहुत परेशानियों से गुजर रहा हैं। लेकिन अडानी अंबानी के हाथों की‌ कठपुतली बनी सरकार को किसानों गरीबों नौजवानों महिलाओं का दुख दर्द दिखाई नहीं दे रहा। पाई पाई का हिसाब जनता आने वाले चुनावों में मयसूद लेगी।‌ उन्होंने कहा जनता बदलाव चाहती है, आने वाले समय में यूपी में सपा सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होगे। पूर्व विधायक बब्बू ने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासी एक दूसरे के सुख दुख के साथी है, हमे अपने बुजुर्गो के आशीर्वाद पर भरोसा है जिससे मेरा मान सम्मान सदैव बढ़ा है, नौजवानों ने सदैव कंधे से कंधा मिलाकर मेरा सहयोग दिया है। हम अपने क्षेत्रवासियों के सदैव कर्जदार ही रहेंगे, उनके द्वारा मिटिंग के आयोजक पूर्व प्रधान अखिलेश कुमार व उपस्थित ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर नन्हे त्रिवेदी टोडरपुर, सतीश सिंह प्रधान असगरपुर, आशुतोष यादव, आत्माराम उर्फ कल्लू पूर्व प्रधान, रामप्रकाश रैदास, मदन पाल, सतीश पाल, जय पाल, राम प्रकाश पाल, देशराज पाल, मंच का संचालन प्रभु यादव ग्राम सुंदरपुर उमरौली के द्वारा किया गया।

अखिलेश यादव ने लखनऊ मे इंजीनियर हरि किशोर तिवारी को दिलाई सपा की सदस्यता

समाज मैं फ़ैली वैमनस्यता, नागरिक अधिकारों का हनन, तानाशाही, और लचर व्यवस्था से उत्पन्न अंधकार से भविष्य को बचाने के लिए एक बदलाव की ज़रूरत है I अपनों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए और एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए हम सबको एक क़दम उठाना होगा

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और नारायण कॉलेज के चेयरमैन इंजीनियर हर किशोर तिवारी ने बताया कि

भविष्य के समाज उत्थान के लिए अब सक्रिय राजनीति की ओर एक क़दम बढ़ाते हुये रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में प्रातः समाजवादी पार्टी की *सदस्यता* ग्रहण कर ली है सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात वह सोमवार को उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया ,इटावा के सहयोगीजन से रास्ते में मिलते हुए दोपहर 1:00 बजे इटावा बॉर्डर *अनंतराम टोल प्लाजा* से पार्टी कार्यालय इटावा तक पहुंचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा

एनएमसी ने दी हरदोई के मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की अनुमति -डॉ0 वाणी गुप्ता

एनएमसी ने दी हरदोई के मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की अनुमति
डॉ0 वाणी गुप्ता

हरदोई
राजकीय स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज हरदोई की प्रधानाचार्या डॉ वाणी गुप्ता ने बताया है कि गोरा डॉडा हरदोई में बने नए मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस छात्रों हेतु नेशनल मेडिकल काउंसिल, नई दिल्ली ने अनुमति प्रदान कर दी है। नेशनल मेडिकल काउंसिल का औचक निरीक्षण 12 अक्टूबर को हुआ जिसमें मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की उपस्थिति, छात्रों के बैठने, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था देखी गयी। समस्त व्यवस्थायें एनएमसी के मानकों पर खरी उतरीं।
हरदोई मेडिकल कॉलेज की एप्लीकेशन प्रथम बार स्वीकृत नही हुई थी। जब डॉ वाणी गुप्ता ने 24 मई 2021 को प्रधानाचार्या का पद संभाला उसके बाद जैसे ही यह बात उनके संज्ञान में आई, उन्होंने तत्काल एनएमसी कार्यालय से सम्पर्क किया और कारण जानने की कोशिश की। यह बात पता चली कि जिला पुरूष व महिला चिकित्सालय जो मेडिकल कॉलेज के अधीन आते हैं, को अलग-अलग करके दिखाया गया है। डॉ वाणी गुप्ता ने अस्पताल से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र किए व अस्पताल के निर्माण कार्य मे तेजी लायी। उन्होंने 10 जून को एनएमसी नई दिल्ली को शपथपत्र देकर एप्लीकेशन को अनुमोदित कराया। तत्पश्चात 4 व 5 अगस्त को 2 दिन का गहन निरीक्षण हुआ परन्तु निर्माण कार्य मे कुछ कमी रह जाने व हॉस्टल व्यवस्था पूर्ण न होने पर एनएमसी निरीक्षकों द्वारा कमी बता दी गयी। प्रधानाचार्या द्वारा पुनः एनएमसी द्वारा दिये गए समय मे सभी कार्यों को पूर्ण करवाया और अंत मे 12 अक्टूबर को औचक निरीक्षण हुआ। फैकल्टी छात्रों के रहने की व्यवस्था एवं पढ़ने के लिए लेक्चर थियेटर इत्यादि में पूर्ण व्यवस्था देखकर एनएमसी ने हरदोई के मेडिकल कॉलेज 100 एमबीबीएस छात्रों की भर्ती की अनुमति प्रदान कर दी। अनुमति मिलने के बाद स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गयी।
प्रधानाचार्या ने बताया कि हरदोई जिले का मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में चालू हो जाएगा और छात्र इसमें एडमिशन ले सकेंगे। उनके पढ़ने के लिए पुस्तकालय इत्यादि की सुविधा है जिसमे 1500 पुस्तकें व 200 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है।

पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश भाजपा के टिकट पर लड़ना चाहते हैं बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव

पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश भाजपा के टिकट पर लड़ना चाहते हैं बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव

कछौना( हरदोई)पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद बालामऊ विधानसभा में सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में भाजपा बैनर तले चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और एक सुनियोजित रणनीति के तहत चुनावी मैदान में कूद भी पड़े हैं।
मंगलवार को यू जे लान में ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत,सदस्य सम्मान समारोह में पूर्व आईएएस चंद्र प्रकाश ने संबोधित करते हुए। कहा गांव विकास की पहेली कड़ी है। गांव मजबूत से राष्ट्र मजबूत होगा।
श्री चंद्र प्रकाश ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी समाज में असमानता शिक्षा की कमी बेरोजगारी से देश जूझ रहा है। सभी की भागीदारी से देश को मजबूत किया जा सकता है महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज की जो कल्पना की उसे हम आगे ले जाना है। शिक्षा का उद्देश्य केवल सरकारी नौकरी नहीं है। शिक्षा से हम एक अच्छे नागरिक बन सकें तभी शिक्षा का उद्देश सफल होगा हमारा नैतिक बल मजबूत होगा। वर्तमान परिवेश में काफी आपाधापी है। लोगों के जीवन में शांति नहीं है हमें स्वाभिमानी बनने के लिए सदैव अग्रसर होना चाहिए वसुधैव कुटुंब की भावना से जीवन जीना चाहिए। गाँव के सर्वा विकास में आप सभी की जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान है।
पूर्व विधायक वीरेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए बालामऊ विधानसभा से हमारा पुराना रिश्ता है क्षेत्र के विकास के लिए विधायक पर पर होने पर नगर पंचायत ने जल निकासी है दोनों तरफ एक नाला निर्माण हेतु एक करोड़ 2700000 की धनराशि शासन से स्वीकृत निर्माण कराया था। संडीला- कछौना जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाने के लिए कार्य किया था। जिससे नागरिकों को काफी राहत मिली थी सदैव सुख दुख में खड़ा मिला।
इफको कंपनी के अधिकारी ए एन सिंह ने बेहतर खेती से के उपाय के बारे में बताया इसके अलावा इसको खाद केंद्र के संचालक सर्वजीत सिंह के द्वारा स्टॉल भी लगाया गया। जिसमें विभिन्न कीटनाशक एवं अन्य दवाओं का प्रदर्शन किया गया। किसानों से अपील करते हुए कहा रासायनिक उर्वरक का प्रयोग कम करें जिससे हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है मिट्टी की जांच अवश्य कराएं। जिससे आवश्यक उर्वरक प्रयोग ना करना पड़े मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया गया विधानसभा के ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का मुख्य अतिथि ने माला पहनाकर व किया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश गुप्ता, डॉक्टर अनिल गुप्ता, रजनीश सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिद्ध पाल मुकेश सिंह,मोहम्मद अजीज, मुकेश सिंह, मोहम्मद अजीज,बबलू कुमार आलोक कुमार विपिन पवन सिंह कमलेश वर्मा,विनीतलाला मेराज मंसूरी,जमील,प्रदीप गुप्ता,राजकुमार राजेंद्र गुप्ता,निर्भय राजवंशी, श्रवण कुमार गुप्ता आदि ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता धनीराम श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम के आयोजक रवि शंकर तिवारी अध्यक्ष हरदोई विकास समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट :- श्रीश आस्थाना
तहसील रिपोर्टर
माधव संदेश न्यूज़
सण्डीला हरदोई
संपर्क सूत्र- 08808644351

इटावा इकदिल थाना क्षेत्र में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

इटावा इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पीते में खेत मे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। विशाल अजगर को देखकर लोग ग्रामीण दहशत में आ गये। आदित्य राजपूत ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) के सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को अवगत कराया। संजीव चौहान ने वन विभाग को सूचना दी और संजीव चौहान की टीम के साथ वन दरोगा डिप्टी सिंह और ताबिश अहमद मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा जा सका। रेस्क्यू किया गया अजगर मौलूरस पाइथन प्रजाति का था जिसकी लगभग 13 फुट थी।
प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर अजगर को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। बचाव अभियान में रहन तिवारी, दिनेश चौहान, सोनू आदि का सहयोग रहा।

छत्तीसगढ़ रायपुर स्टेशन पर ट्रेन में हुआ ग्रेनेट ब्लास्ट सीआरपीएफ के 4 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन में विस्फोट हो गया, जिसमें चार जवान घायल हो गए। रायपुर पुलिस ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट वाला बॉक्स (एक तरह से ग्रेनेड) फर्श पर गिरने से हुए विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि डेटोनेटर बॉक्स में हुए विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना सुबह 6.30 बजे तब हुई जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। सीआरपीएफ के एक जवान (एक हेड कांस्टेबल) को रायपुर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की विशेष रेलगाड़ी प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। इसमें सीआरपीएफ की तीन कंपनियों को भेजा जा रहा था। जब रेलगाड़ी में सामान रखा जा रहा था तब बोगी नंबर नौ के करीब एक कंटेनर में (जिसमें विस्फोटक रखा गया था) विस्फोट हो गया।

 

उन्होंने बताया कि इस घटना में हवलदार चौहान विकास लक्ष्मण समेत चार जवान घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा । घायल जवान लक्ष्मण को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मामूली रूप से घायल तीन अन्य जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया। रेलगाड़ी रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हो चुकी है।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में स्टेशन में मौजूद अन्य किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।

एक करोड़ इनामी नक्सली को नहीं पकड़ पाई पुलिस बीमारी से हुई मौत

छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली की मौत हो गई है। इस नक्सली नाम अक्कीराजू था। बीमारी के चलते बीजापुर के जंगल में उसकी जान गई। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुदंरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। अक्कीराजू की मौत की खबर पुलिस को गुरुवार दोपहर से ही मिलने लगी थी। रात में नक्सलियों ने भी इसकी पुष्टि भी कर दी।

दिल का दौरा पड़ने से मौत
बताया गया है कि अक्कीराजू लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित था। बीजापुर जिले के बासगुड़ा-पामेड़ इलाके के जंगल के नक्सल कैंप में उसका उपचार चल रहा था। इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है। आईजी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उस पर 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था। अलग-अलग राज्यों में कुल मिलाकर उस पर एक करोड़ का इनाम था।

सीपीआई का सदस्य था आरके
इस नक्सली का नाम हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आरके सेंट्रल कमेटी पोलितब्यूरो (सीपीआई माओवादी) का सदस्य था। पुलिस के मुताबिक आरके की मौत के साथ पिछले दो साल में सीपीआई के तीन अहम सदस्यों को गंवा चुका है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज के मुताबिक संगठन के सदस्यों की यह मौतें निश्चित तौर पर उसे कमजोर करेंगी। साथ ही इस क्षेत्र में पांच दशक से चल रहे हिंसक गतिविधियों पर भी लगाम लगने की संभावना बढ़ चुकी है।

 

बेटा भी था नक्सली 
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिला स्थित पलनाड में पैदा हुआ आरके 1970 के उत्तरार्द्ध में माओवादी आंदोलन से जुड़ा था। उसका बेटा मुन्ना उर्फ पृथ्वी भी एक माओवादी नेता है। पृथ्वी की साल 2018 में पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। मृत नक्सली आरके माओवादियों के आंध्र उड़ीसा बॉर्डर स्टेट कमेटी का सचिव रह चुका है। छत्तीसगढ़ से लगी आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की सीमा पर नक्सल गतिविधियों की निगरानी कर रहा था। वह सुरक्षा बलों पर कई घातक हमलों का मास्टरमाइंड रह चुका था। बस्तर में तैनात एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा कि शुक्रवार को माओवादियों ने हरगोपाल की मौत के बारे में तेलुगू में बयान जारी किया था। इसके मुताबिक आरके किडनी संबंधी बीमारियों ने जूझ रहा था।

प्रिंसिपल ने कक्षा 7 की छात्रा के साथ किया रेप स्कूल कैंपस में दिया घटना को अंजाम

राजस्थान के झूंझनू जिले में 31 साल के एक सरकारी स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रिंसिपल पर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ रेप करने का आरोप है। यह घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है। आरोपी प्रिंसिपल का नाम केशा यादव बताया जाता है।

पढ़ाने के बहाने जल्दी बुला लिया था
जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल ने पढ़ाने के बहाने के बहाने छात्रा को स्कूल जल्दी बुला लिया था। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक इसके बाद उसने स्कूल कैंपस में ही छात्रा के साथ गलत काम को अंजाम दिया। इसके बाद छात्रा ने अपनी कजिन और मां से पूरी घटना बताई। इसके अलावा 13 अक्टूबर को इस घटना के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दी गई। इसके अगले दिन बाल कल्याण कमेटी के सदस्य पीड़िता के घर पहुंचे थे। वहां पर छात्रा की काउंसलिंग की गई और आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया।

 

पहले भी की थी कोशिश
सिंघाना पुलिस थाने के एसएचओ भजन राम के मुताबिक प्रिंसिपल छात्रा को मोबाइल पर भद्दे मैसेज भेजता था। उसने पहले भी छात्रा का यौन शोषण करने की कोशिश की थी। नाबालिग छात्रा ने अपने बयान में बताया कि उसने स्कूल के दो अध्यापकों से इस बात की शिकायत की थी। लेकिन उन्होंने छात्रा की मदद करने के बजाए उसे किसी और से न बताने की धमकी दी। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों ने उसका मोबाइल लेकर मैसेज भी डिलीट कर दिया। गौरतलब है कि एक हफ्ते से भी कम समय में राज्य के किसी सरकारी स्कूल में छात्रा के शोषण का यह दूसरा मामला है। कुछ दिन पहले ही भीलवाड़ा जिले में एक अध्यापक छात्रा का शोषण करते हुए पकड़ा गया था।