Friday , October 25 2024

Editor

जयपुर -आगरा नेशनल हाईवे पर हादसा तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को कुचला

प्रदेश के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रैलर मालिक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सेवर थाना पुलिस के अनुसार, दो बड़े ट्रैलर किशनगढ़ से मार्बल और जोधपुर की तरफ से चूना भरकर ला रहे थे। दोनों ट्रैलर एक ही मालिक के हैं, जिसका नाम जफरू था। रास्ते में अचानक एक ट्रैलर का पहिया पंचर हो गया। इस पंचर टायर को बदलने के लिए दोनों ट्रैलर महुआ और सिनपिनी गांव के बीच जयपुर—आगरा नेशनल हाईवे पर रोका, जहां ट्रैलर का पहिया बदलने के बाद ​ट्रैलर का खलासी रशीद पहिया बदलने के औजार रखने ट्रैलर के दूसरी तरफ गया। इसी दौरान ड्राइवर कमलेश, कुर्शेद और ट्रैलर मालिक जफरू खान पहिए को चेक कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

रशीद को दूसरी तरफ से तेज आवाज आई, तो वह तुरंत दूसरी तरफ पहुंचा। सड़क पर तीनों लहूलुहान पड़े हुए थे। घबराया हुआ रशीद तीनों को संभाल ही रहा था कि हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंची। इस पर तीनों को आरबीएम अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कुर्शेद और जफरू को मृत घोषित कर दिया। कमलेश को इलाज के लिए भर्ती कर लिया, लेकिन कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना के तुरंत बाद रशीद ने तीनों मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दी। मृतक कुर्शेद और जफरू खान, शीतल का बास जिला अलवर के रहने वाले थे। जबकि कमलेश राजगढ़ निवासी था।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक को बचाने के लिए गई चार बहनों डूबी

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के तमलाव गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से चार बालिकाओं की मौत हो गई। यह चारों तालाब में नहाने के लिए गई थीं। इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गईं और उनकी मौत हो गई।

दोपहर तक नहीं चला पता
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम तमलाव निवासी पप्पु सिंह राजपूत की दो बच्चियां आशा एवं निशा और भाई सुरेंद्र सिंह राजपूत की बच्चियां चिंकी एवं निकी गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गई थीं। वहां एक बालिका पैर फिसलने से गहरे तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में अन्य तीन बहनें भी तालाब के गहरे पानी में समा गईं। दोपहर तक भी बालिकाओं के घर नहीं लौटने पर परिजन तालाब पर पहुंचे तो बालिकाओं के डूबने का पता चला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

 

गांव में शोक का माहौल
सूचना मिलते ही वहां पर बड़ी संख्या में गांववाले जुट गए। ग्रामीणो और पुलिस द्वारा बुलाए गोताखोरों की मदद करते हुए दोपहर बाद चारों बालिकाओं को बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। चारों के शव रावतभाटा अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम करवाए एवं परिजनों को सौंप दिया। चारों बालिकाओं की उम्र दस से बारह साल बताई जा रही है। घटना से गांव में शोक व्याप्त हो गया है। पुलिस ने अकाल मौत का प्रकरण दर्ज किया है।

भिंड में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट पैसों के लेनदेन में दिया घटना को अंजाम

अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए झगड़े  बड़ा रूप ले लेते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के भिंड जिले में। यहां पर एक मामूली विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भिंड जिले के लहार के वार्ड क्रमांक आठ बरूअन पुरा निवासी अखिलेश शर्मा और मनीष आपस में भाई हैं। पैसे के लेन देन के मामले में शुक्रवार को अखिलेश का बड़े भाई मनीष से विवाद हुआ। इस बीच मनीष में आवेश में आकर अपने छोटे भाई अखिलेश को गोली मार दी। गंभीर हालत में पीड़ति को ग्वालियर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान की आज मौत हो गयी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनीष और उसके दोस्त समीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना के बाद से फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मध्य प्रदेश के शहडोल में सिगरेट के पैसे मांगने पर 4 लोगों ने दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या की

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चार लोगों ने एक दुकानदार की सिगरेट के पैसे मांगने पर कथित तौर पर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर देवलंद कस्बे की है। आरोपियों की पहचान मोनू खान, पंकज सिंह, विराट सिंह और संदीप सिंह के तौर पर हुई है।

ब्यौहारी के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भविष्य  भास्कर ने कहा, ”चारों आरोपी रात लगभग 9 बजे अरुण सोनी की दुकान पर गए और सिगरेट मांगी। सोनी ने उनसे सिगरेट के लिए भुगतान करने के लिए कहा तो चारों ने उसके साथ मारपीट की। अपने पिता को बचाने के लिए सोनी के दो बेटों की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी।”

 

उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने के कुछ समय बाद सोनी की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुर्का पहन प्रेमी के साथ घूमने निकली हिंदू लड़की मुस्लिमों ने उतरवाया

भोपाल जिले के इस्लामनगर में एक प्रेमी युगल घूमने गया था लेकिन उन्हें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोक लिया। युवती पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहने थी तो लोगों ने उसके लिबास पर आपत्ति की। इन लोगों ने युवती से बुर्का उतरवा लिया जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया और इसके बाद बवाल मच गया। बुर्का उतारने वाले दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ा है।

भोपाल जिला मुख्यालय के पास पर्यटक स्थल इस्लामनगर है जिसे अब जगदीशपुर के नाम से भी पहचाना जाता है। शनिवार  को एक प्रेमी युगल घूमने गया था। ये लोग स्कूटी पर इस्लामनगर गए थे और उनकी गाड़ी पर दशहरा पर वाहन पूजा के लिए पहनाया गया, हार भी लटका था। युवक हाथ में कलवा पहने था। यह इस्लामनगर में कुछ लोगों ने रोक लिया जो अपने आपको मुस्लिम समुदाय का बताकर कौम की बदनामी की बात कहते हुए युवती के बुर्का पहनने पर आपत्ति कर रहे थे।

 

जबरदस्ती उतरवाया बुर्का
वायरल वीडियो में प्रेमी युगल को रोककर कुछ लोगों द्वारा धमकाये जाने की आवाज सुनाई दे रही है। आवाजों में युवक को कहा जा रहा है कि वह युवती से बुर्का उतरवाए। आप लोग इस तरह बुर्के पहनकर आते हैं और हमारी कौम को बदनाम करते हैं। आवाजों में लोग युवक व युवती को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वहीं, प्रेमी युगल उनसे विनती करते दिख रहा है। बुर्का लेने के बाद वायरल वीडियो में धमकाने वाले लोगों द्वारा युवती की पहचान को उजागर करने के लिए नकाब को भी हटाने पर दबाव बनाते सुनाई दे रहे हैं।

संस्कृति बचाओ मंच आया सामने
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष  चंद्रशेखर तिवारी ने इस घटना पर आपत्ति की है और जबरिया किसी युवती के कपड़े उतरवाने का विरोध किया है। तिवारी ने जबरिया बुर्का उतरवाने की घटना को युवती की स्वतंत्रता का हनन बताया है। हालांकि उन्होंने युवती के बुर्का पहनने का भी विरोध किया है। उन्होंने जबरिया बुर्का उतरवाने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

झारखंड में मौत का तांडव 3 दिन में 28 दिन जिंदगी खत्म

झारखंड में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिनों में में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में 28 लोगों की मौत हो गई। गुमला जिला मुख्यालय से सटे डूमरटोली में शुक्रवार को एक मकान की ढलाई की तैयारी के दौरान ढलाई लिफ्ट मशीन ऊपर झूल रहे बिजली तार में सट जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन मजदूर घायल हो गये।

सरायकेला के कमलपुर गांव में गुरुवार को बिजली तार की चपेट में आने से नाले में नहा रही महिला की मौत हो गयी। गढ़वा में गुरुवार को मछली मारने गए चार युवकों की बभनीखांड़ डैम में डूबने से मौत हो गई। पलामू के सोनपुरवा गांव निवासी युवक की सोन नदी में डूब जाने से शनिवार को मौत हो गयी। हजारीबाग के चौपारण में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के चांपी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 

धनबाद में पूजा कर घर लौट रही युवती को कचरा वाहन ने रौंद दिया। सिमडेगा के केरसई में शनिवार की सुबह ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।

पाकुड़ में एक असंतुलित कार पेड़ से टकरा गई और इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में एक कार ने साइकिल और बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रामगढ़-बोकारो मार्ग के बारलोंग के समीप शुक्रवार को एंबुलेंस और पल्सर बाइक में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। लोहरदगा-लातेहार की सीमा पर रिचुघुटा गेट के पास हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। कोडरमा के डोमचांच में सवारी वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। डोमचांच थाना अंतर्गत जानपुर पंचायत में शनिवार को दो वर्षीय बच्चे की मौत वाहन की चपेट में आने से हो गई। मेदिनीनगर निवासी युवक की मौत शनिवार को ट्रेन की चपेट में आ जाने से हो गयी।

हजारीबाग के विष्णुगढ़-बगोदर रोड़ पर शनिवार को बेकाबू ट्रक ने एक वृद्ध को कुचल दिया। गुमला में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक वर्षीय बच्चे की मौत गुरुवार को हो गई। इसी जिले के घाघरा में ऑटो व बाईक के टक्कर में बाईक सवार की मौत हो गई । गिरिडीह में में दो दिन में हाथी ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला।

गोड्डा 12 साल की नाबालिक के साथ 2 दिन तक दुष्कर्म आरोपी की पीट कर हत्या पेड़ से बांधकर रखा था बच्ची को

गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड में रिंचु सोरेन नामक एक व्यक्ति ने एक 12 साल की बच्ची को जंगल में बंधक बनाकर दो दिन तक दुष्कर्म किया। आरोपी ने बच्ची को दो दिनों तक जंजीर से पेड़ से बांधकर रखा। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां, उसकी मौत हो गयी। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। वहीं आरोपी के भाई ने भी पीड़िता के पिता पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

धारदार हथियार का भय दिखाकर किया दुष्कर्म

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पीड़िता के माता-पिता बाहर गए हुए थे। लड़की घर में शाम में बर्तन धो रही थी। इसी बीच आरोपी आया और लड़की के सिर पर गमछा लपेट कर घसीटते हुए जंगल में ले गया। बाहर से लौटने पर जब मां बाप ने लड़की की खोजबीन शुरू की। गुरुवार को पता चला कि रिंचु बच्ची को जंगल की ओर ले जा रहा था। जिसके बाद खोजबीन शुरू की गयी और बच्ची को बरामद किया गया। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। बच्ची ने बताया कि धारदार हथियार दिखाकर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता था।

 

दुष्कर्म पीड़िता का पिता गिरफ्तार

इस कांड की सूचना एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी को दी गयी। एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने आरोपी के परिजन व पीड़ित बच्ची के परिजनों से पूछताछ की। जिसके बाद शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गय। बोआरीजोर थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि कोलुहा गांव में आरोपी रिंचु सोरेन को पीड़िता पिता सहित अज्ञात ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी के भाई पतरास सोरेन के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। इधर, पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है।

 

मथुरा के आयराखेड़ा क्षेत्र में मिला शव ग्रामीण लगा रहे हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र अंतर्गत आयराखेडा मार्ग पर शनिवार देर शाम युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की बुग्गी से टकरा कर मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीन कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ तत्काल मौके फर पहुंच कर मौका मुआयना कर शव कब्जे में किया। वहां लोगों ने युवक की शिनाख्त अयराखेड़ा निवासी कपिल 24 वर्ष पुत्र हरीचंद के रुप में की। कपिल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान लोगों ने कपिल की हत्या की आशंका जताई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर गांव में चल रही रामलीला को भी बंद करा दिया। थानाध्यक्ष राया प्रवीन कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के बारे में सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगी।

मथुरा में राशन वितरण को लेकर ठगी दंपत्ति हिरासत में

गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि शनिवार दोपहर लखनऊ निवासी एक दंपत्ति व दो स्थानीय महिलाएं मथुरा गेट क्षेत्र में पहुंचीं। वहां उन्होंने गरीबों को प्रतिमाह नि:शुल्क राशन सामग्री और 1000 रुपये नगद देने का झांसा देकर किसी से 150 तो किसी से 200 रुपये लिए जा रहे थे। पीड़ित महिलाओं के अनुसार उनसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दो फोटो भी लिए गए। उनसे शनिवार की दोपहर को किशोरपुरा क्षेत्र में राशन वितरण का वादा किया गया था। लेकिन राशन न मिलने पर महिलाओं ने हंगामा कर पुलिस को सूचना दी।

 

इस बीच दंपत्ति मौके से खिसकने लगे जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ दूरी पर रोककर हिरासत में ले लिया और मथुरा गेट पुलिस चौकी ले गए। वहीं ठगी का शिकार हुई महिलाएं भी वहां पहुंच गईं। उन्होंने मथुरा गेट पुलिस चौकी हंगामा कर आरोपियों को खरी-खोटी सुनाकर पुलिस से इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

वही लखनऊ के दंपत्ति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी पुत्री का निधन होने पर वृंदावन में दान करने के लिए आए थे। उनका टारगेट 20 से 25 लोगों को राशन वितरण करने का था। उन्होने इसके लिए किसी से रुपये नहीं लिए हैं । जबकि पुलिस को उनके बैग से मिले दस्तावेज कुछ और ही इशारा कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर सैंकड़ो महिलाओं से धनराशि एकत्रित करने वाली वृद्ध महिला ने बताया कि उसने सारे रुपये एकत्रित कर दंपत्ति को ही दिए थे। काफी देर तक चले हंगामे के बीच दंपत्ति महिलाओं को उनके रुपये वापस देने की बात कहने लगे। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

मैनपुरी में बुखार का कहर जारी बच्ची सहित तीन की मौत

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

जिले में बुखार से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 वर्षीय बच्ची सहित बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं सर्दी जुकाम से डेढ माह के बालक व पेट दर्द से वृद्ध ने दम तोड़ दिया। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1022 मरीजों ने अपनी-अपनी बीमारियों का उपचार लिया। जिनमें तीन सैकड़ा से अधिक मरीज बुखार के पाए गए।

बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम अंजनी निवासी ओमेंद्र की 4 वर्षीय पुत्री तनु पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रही थी। शुक्रवार की रात हालत गंभीर होने तनु को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिछवां के नगला पाल निवासी 55 वर्षीय संतोष कुमार, औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम मधन निवासी 45 वर्षीय रामपाल पुत्र सूरजपाल की भी बुखार के कारण मौत हो गई। वहीं दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर निवासी अरविंद के डेढ़ माह के पुत्र सर्दी जुकाम से पीड़ित था। हालत गंभीर होने पर उसे भी अस्पताल लाया गया। जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया। दन्नाहार के नगला कोंडर निवासी 96 वर्षीय फौरन सिंह ने पेट दर्द के कारण दम तोड़ दिया।

 

ओपीडी में 1022 मरीजों ने लिया उपचार

मैनपुरी। इस समय फैल रही बीमारियों के कारण जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज पहुंचकर उपचार ले रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 416 पुरुष व 604 महिला कुल 1022 मरीजों ने पंजीकरण कराकर चिकित्सकों की परामर्श के बाद उपचार लिया। वहीं इमरजेंसी वार्ड में अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित 56 मरीजों को भर्ती कराया गया। जिनमें 28 मरीज बुखार के भर्ती कराए गए। इन मरीजों में चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।