Friday , October 25 2024

Editor

उत्तर प्रदेश के आगरा पिनाहट में किसान को साड़ ने पीट पीट कर मार डाला

पिनाहट। पिनाहट के गांव लडौआपुरा में शनिवार देर शाम खेत से भगाने के दौरान उत्तेजित हुए सांड़ ने बुजुर्ग किसान को पटक-पटककर मार डाला। उसके घर में कोहराम मचा है।

घटना शनिवार शाम सात बजे की है। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव लडौआ पुरा निवासी 65 वर्षीय सरनाम सिंह गुर्जर पुत्र खुशीलाल गुर्जर अपने परिजनों के साथ खेत में खड़ी बाजरे की फसल को काटने के लिए गए थे। खेत में एक सांड़ घुस गया। वह खेत में खड़ी बाजरे की फसल को नष्ट करने लगा। यह देख किसान लाठी लेकर सांड़ को भगाने पहुंच गया। सांड़ ने किसान को खेत में ही दौड़ा दिया और सींगों से जमीन पर कई बार पटका। जब तक परिजन बुजुर्ग किसान को बचाने पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सांड़ के हमले से बुजुर्ग किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

मजाक मजाक में एक ने दूसरे दोस्त के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा मौत

यूपी के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक दोस्त के मजाक ने दूसरे दोस्त की जान ले ली। बच्चे की मौत की खबर जब घर में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर मढ़न निवासी असलम(20) पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोधीपुर में स्थित फैक्ट्री इंद्रा इंटरनेशन एक्सपोर्ट फर्म में काम करता था। बताया गया कि उसके साथ गांव का ही साथी फरहान अली भी काम करता था। बुधवार शाम करीब छह बजे दोनों दोस्त फैक्ट्री में काम कर रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान मजाक मजाक में फरहान ने हवा भरने वाले कंप्रेशर का पाइप असलम के गुप्तांग में पीछे से लगा दिया। कुछ सेकेंड में ही असलम का पेट फूल गया और उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे दिल्ली रोड मझोला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

 

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पाकबड़ा पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में एसएचओ पाकबड़ा योगेंद्र कृष्ण यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी फरहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। एसएचओ पाकबड़ा योगेंद्र कृष्ण यादव ने बताया कि इस मामले में असलम के पिता राहत अली की तहरीर पर आरोपी फरहान के खिलाफ गैरइरादत हत्या का केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया। बकौल पुलिस आरोपी ने पूछताछ में कहा कि वह केवल मजाक कर रहा था। असलम के शरीर में हवा कैसे भर गई इसका उसे पता तक नहीं चला था।

छह माह पूर्व ही हुई थी माता-पिता के इकलौते बेटे असलम की शादी

दोस्त के जानलेवा मजाक का शिकार हुआ असलम पिता राहत अली और मां फर्जाना का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनों फरीन और फिरदौस हैं। इकलौता बेटा होने के कारण ही मात्र बीस साल की उम्र में 16 मार्च 2021 को परिवार वालों ने असलम का निकाह हिना से किया था। इस तरह असमय असलम की मौत के बाद से पत्नी हिना और मां फर्जाना बेसुध हैं। पिता और बहनों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव मीरपुर मढन पहुंचा तो कोहराम मच गया। ढांढस बंधाने वालों के भी आंखों से आंसूओं की धार निकल पड़ी।

 

 

मौसम का कहर केरल में भारी बारिश से 18 की मौत एक दर्जन लोग लापता

केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में शनिवार को भारी बारिश हुई। इसकी वजह से कई स्थानों पर अचानक आई बाढ़ और कई स्थानों पर भूस्खलन से कम से कम अब तक 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जन भर से अधिक लोग लापता हैं। बारिश के कारण भयावह हुई स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार को राहत और बचाव कार्य के लिए सेना से मदद का अनुरोध करना पड़ा है। देश के इस दक्षिणी राज्य में बारिश जनित घटनाओं की वजह से कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई विस्थापित हुए हैं। राज्य के अधिकतर बांध अपनी पूरी क्षमता से भर चुके हैं और भूस्खलन की वजह से पहाड़ों में बसे कई छोटे कस्बे और गांव शेष दुनिया से कट गए हैं।

 

कोट्टयम, इडुकी और पथनमथिट्टा जिलों के पहाड़ी इलाकों में कुछ ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है जैसी स्थिति वर्ष 2018 और 2019 की विनाशकारी बाढ़ के दौरान उत्पन्न हुई थी। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और भयभीत होने की जरूरत नहीं है। दावे के बावजूद राज्य पुलिस और दमकल विभाग की राहत टीम बाढ़ और खराब मौसम की वजह से प्रभावित इलाकों तक नहीं पहुंच पा रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी बारिश होगी, मगर पहले की तुलना में कम होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, स्थिति गंभीर
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि स्थिति गंभीर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवीनतम मौसम पूर्वानुमान संकेत दे रहा है कि हालात अब इससे अधिक खराब नहीं होंगे। अधिकारियों ने बताया कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान कोट्टयम के कूट्टीकल और इडुकी के पेरुवनथानम पहाड़ी गांव पहुंच रहें हैं। वहां पर नदी कई घरों को बहा ले गई है और कई लोग विस्थापित हुए हैं।

मदद के लिए एमआई- 17 और सारंग हेलीकॉप्टर तैयार
रक्षा प्रवक्ता ने कहा,‘आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एमआई- 17 और सारंग हेलीकॉप्टर पहले ही तैयार रखे गए हैं। केरल में मौसम की स्थिति को देखते हुए वायुसेना की दक्षिणी कमान के सभी अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।’ प्रवक्ता ने बताया,‘भारतीय थलसेना पहले ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में सैनिकों की तैनाती कर चुकी है। एक टुकड़ी को पैंगोड सैन्य ठिकाने से कोट्टयम जिले के कांजीरपनल्ली भेजा गया है। इनमें एक अधिकारी, दो जेसीओ और 30 अन्य जवान शामिल हैं।’ भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमान ने कहा कि वह बचाव एवं राहत अभियान मे स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भूस्खलन की चार घटनाओं की सूचना
इससे पहले सहकारिता एवं पंजीकरण मंत्री वी. एन. वासवन ने कहा कि कोट्टयम जिले में कम से कम तीन घर बह गए और दस लोगों के लापता होने की आशंका है। मंत्री ने कहा,‘कोट्टयम जिले के विभिन्न हिस्सों से कम से कम चार भूस्खलन की घटनाओं की सूचना है। हमने वायुसेना से सहयोग मांगा है ताकि कोट्टीकल इलाके में फंसे लोगों को बचाया जा सके। हमें कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है और 60 से अधिक लोग बचाव कार्य का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि पानी घरों में घुस गया है।’

पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से दी गई नवीनतम जानकारी के मुताबिक पथनमथिट्टा, कोट्टयम, एर्णाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कोट्टयम और पथनमथिट्टा जिला बारिश से सबसे अधिक प्रभावित है जहां पर शुक्रवार रात से ही बारिश हो रही है। सोशल मीडिया पर कोट्टयम जिले की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें बाढ़ के पानी में फंसी केएसआरटीसी की बस और स्थानीय लोगों द्वारा बस में सवार यात्रियों को बचाने की तस्वीर शामिल है। इस बीच, तिरुवनंतपुरम के चेम्पकमंगलम में शुक्रवार रात को बारिश की वजह से दीवार का हिस्सा गिरने पर दो बच्चे चमत्कारिक रूप से बच गए।

केरल में एनडीआरएफ की 11 टीम तैनात होंगी
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) केरल के दक्षिणी एवं मध्य हिस्से में 11 टीम तैनाती करेगी जहां भारी बारिश हुई है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने एक ट्वीट कर बताया कि केरल के कई जिलों में संभावित बाढ़/जलजमाव और बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए टीमों को भेजा जा रहा है। मलप्पुरम, अलपुझा, एर्णाकुलम, त्रिशूर, पथनमथिट्टा, पलक्कड़, कोट्टायम, कन्नूर और कोल्लम में एक-एक टीम की तैनाती की जाएगी। एनडीआरएफ की एक टीम में सामान्य तौर पर 47 कर्मी होते हैं जो वृक्ष एवं लकड़ी काटने वाली मशीनों, संचार उपकरण, नाव और मेडिकल किट से लैस होते हैं ताकि प्रभावित लोगों को बचाया जा सके और राहत अभियान शुरू किया जा सके।

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में युवती का हुआ अंतिम संस्कार पर पुलिस ने गुरुग्राम से जिंदा बरामद किया

उत्तर प्रदेश के औरैया कोतवाली क्षेत्र से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। डेढ़ माह पहले गायब हुई युवती की शिनाख्त कर परिजनों ने जिस शव का अंतिम संस्कार कर दिया, उस युवती को पुलिस ने गुरुग्राम से खोज निकाला। अब पुलिस के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि जिस युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया आखिर वह कौन थी? गलत शिनाख्त पर युवती के परिजनों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल, औरैया कोतवाली के एक गांव से करीब डेढ़ माह पहले एक युवती लापता हुई थी। परिजनों ने गांव भदौरा निवासी अजय के खिलाफ युवती को बहलाकर साथ ले जाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस युवती की तलाश कर रही थी, इस बीच गांव के बाहर यमुना नदी किनारे एक लड़की का शव पुलिस को मिला। इस पर पुलिस ने लापता युवती के परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाख्त करायी।

 

युवती के पिता ने शव की शिनाख्त कर उसे अपनी बेटी बताया। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन नामजद आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे तभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की तफ्तीश में पता चला जिसका अंतिम संस्कार किया गया उसकी उम्र 10 से 12 साल के बीच थी, जबकि जो युवती गायब हुई थी उसकी उम्र परिजनों ने 22 साल बतायी थी।

यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस का माथा ठनका, एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर सर्विलांस टीम ने युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। मोबाइल का लोकेशन पता चलते ही पुलिस ने लापता युवती का सुराग लगाकर उसे गुरुग्राम से बरामद कर लिया। युवती की बरामदगी के साथ ही पुलिस के लिए नदी किनारे मिला शव सिरदर्द बन गया है। अब पुलिस उस शव की शिनाख्त कैसे करेगी? सीओ सिटी सुरेन्द्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इटावा कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जसवन्तनगर प्रथम पता द्वितीय की बैठक हुई

कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जसवन्तनगर प्रथ की कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शशिपाल ने की। मुख्य वक्ता सुप्रिया ने लोगों को बताया कि पहले बड़ी मुश्किल से खाते खुलवाए जाते थे लेकिन अब बैंक खुद धर पर चलकर आ गया है और जीरो बेलेंस से खाते खुलवाए गये है। लोगों को आवास दिलाया गया है। इस बैठक का संचालन ज्योति जौहरी ने किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना। इस बैठक में दीपिका, बिनीता राजपूत,कृष्णा, निशा, सोनिया मण्डल पदाधिकारी एवं विभिन्न वर्गों की माताएं बहनें उपस्थित रहीं।

कमल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जसवन्तनगर द्वितीय की कार्यसमिति बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दीपिका ने की। मुख्य वक्ता सुप्रिया ने लोगों को बिभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा माताओं बहनों के लिए सभी धरो में शौचालय निर्माण किया गया है।इस बैठक का संचालन ज्योति जौहरी ने किया। इसमें शशिपाल, निशा गुप्ता, कृष्णा, सोनिया चक, बिनीता राजपूत,सोनी, मण्डल पदाधिकारी एवं विभिन्न वर्गों की माताएं बहनें उपस्थित रहीं।

मैनपुरी सड़क हादसे में कैंन्टर चालक की मौत घर में मचा कोहराम

सड़क हादसे में कैंन्टर चालक की मौत । घर में मचा कोहरा

माधव संदेश/विवेक कुमार

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक कैंन्टर चालक की वीती रात सड़क हादसे में मौत हो गयी। मौत की सूचना गाँव में पहुंचने पर शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना मिलते ही परिवारीजन घटनास्थल पर रवाना हो गये। समाचार लिखे जाने तक शव गाँव नहीं पहुंचा था। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गाँव वलारपुर रामनगर निवासी राजीव कुमार पुत्र रामदास पाल उम्र लगभग 20 बर्ष कैंन्टर गाड़ी पर चालक है। वीते शुक्रवार को वह दिल्ली से गाड़ी लोडकर कानपुर जा रहा था। तभी रात में अरनिया खुर्जा बुलंन्दशहर के पास खड़ी गाड़ी में किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चालक राजीव की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और सूचना परिवार बालों को दी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिवारीजन घटनास्थल पर रवाना हो गए। समाचार लिखे जाने तक शव गाँव नहीं पहुंचा था।

आगरा पिनाहट में स्कूल की बाउंड्री वॉल तोड़ अवैध कब्जे का प्रयास,आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण कार्य

पिनाहट में स्कूल की बाउंड्री वॉल तोड़ अवैध कब्जे का प्रयास,आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण कार्

बालकिशन वर्मा

-प्रधान पर लगा दीवार तोड़ने व अवैध कब्जे का आरोप

-ग्रामीणो ने तहसील दिवस में की लिखित शिकायत

-जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा धिकारी पिनाहट

पिनाहट ।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय दलई पुरा में दबंगों ने रात में जेसीबी से स्कूल की बाउंड्री वाल तोड़ दी ।और बाउंड्री वाल तोड़ दूसरी नींव खोद कब्जा करने का प्रयास किया। जिसकी सूचना सुबह ग्रामीणों को मिली तो सभी ग्रामीण एकत्र हो गऐ। और एकत्रित होकर स्कूल पहुंच गऐ। जहां ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है । ग्रामीणों ने इस मामले की लिखित शिकायत बाह तहसील दिवस में की है ।वही एसडीएम बाह ने खंड शिक्षा अधिकारी पिनाहट को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।

जानकारी के अनुसार रात्रि को दबंगों ने पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय दलई पुरा की बाउंड्री वॉल को अवैध कब्जे की नियत से जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। और स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से दूसरी नीव खोद डाली।सुबह सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए ।सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस व राजस्व टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य से संबंधित आदेश दिखाने की बात कही। जिस पर शिक्षक कोई कागज नहीं दिखा सके ।सूचना पर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम ने ग्रामीणों के विरोध के चलते निर्माण कार्य रुकवा दिया । और सभी ग्रामीण एकजुट होकर तहसील दिवस में बाह पहुंचे ।और तहसील दिवस में ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों पर स्कूल की बाउंड्री वाल तोड़ अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।आरोप है कि ग्राम प्रधान व उसके गुर्गे स्कूल की बाउंड्री वाल तोड़कर उस पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं ।  शिकायतकर्ताओ में लाखन सिंह, पंचम सिंह,कप्तान सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,कल्याण सिंह, विक्रम सिंह ,आसाराम ,राम सिंह, किताब सिंह, सुरेंद्र सिंह ,मलखान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

वही इस मामले में प्रधान रतीमंत बघेल का कहना है कि गांव का रास्ता कम चौड़ा था। ग्रामीणो के कहने पर उस रास्ते को चौड़ा करने के लिए कार्य कराया जा रहा था।अभी किसी भी निधि का पैसा पास नही हुआ है। अवैध कब्जे का आरोप लगत है।स्कूल इंचार्ज छुट्टी पर है।

वहीं इस मामले में एसडीएम बाह अब्दुल बासित का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। लिखित शिकायत भी आई है। खंड शिक्षा अधिकारी पिनाहट को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है ।और स्कूल की बाउंड्री वाल तोड़ने में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ एफआईआर होगी।

वहीं इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी पिनाहट जितेंद्र गौड़ का कहना है कि मैं जांच के लिए विद्यालय आया हूं। जिन लोगों ने भी स्कूल की बाउंड्री वाल तोड़ी है ।उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जांच चल रही है। दोषी बख्शे नही जाएंगे।

स्कूल इंचार्ज का सोशल मीडिया पर लेटर वायरल, स्कूल इंचार्ज ने लेटर बताया फर्जी ,नही है कोई जानकारी

पिनाहट ।वही बताया कि स्कूल इंचार्ज पूनम पिछले 3 दिनों से अवकाश पर चल रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में स्कूल की बाउंड्री वाल तोड़ने के मामले में एक प्रार्थना पत्र  पिढौरा पुलिस को दिया गया है ।जिसमें कहा गया है कि कोई स्कूल की बाउंड्री वाल को कोई हानि नही पहुचाई गई है ।ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य कराया रहा है।इस लेटर को लेकर स्कूल इंचार्ज ने जानकारी न होने का हवाला दिया है। और कोई भी लेटर उनके द्वारा नही दिया गया है। ये फर्जी है। उन्हे कोई जानकारी नही है।

वही इस मामले में स्कूल इंचार्ज पूनम का कहना है कि वह छुट्टी पर हैं ।उनके द्वारा कोई लेटर जारी नहीं किया गया है ।न ही उन्हे इसकी कोई जानकारी है ।

मैनपुरी बच्चों का पुष्टाहार नामजदों द्वारा जबरिया उठाने से रोकने पर आंगनवाड़ी को पीटा

बच्चों का पुष्टाहार नामजदों द्वारा जबरिया उठाने से रोकने पर आंगनवाड़ी को पीट

माधव संदेश/अनुरुद्ध दुबे

किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव शमशेरगंज में प्राथमिक विद्यालय में बने आंगनवाड़ी केंद्र पर नामजद बच्चों का जबरिया राशन उठाने लगे। आगनवाड़ी कार्यकर्त्री के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी।मामले की शिकायत पीड़ित कार्यकर्त्री ने पुलिस में की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शनिवार को थाना क्षेत्र के शमशेरगंज के प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है। दोपहर बाद समय करीब तीन बजे गांव के ही अमरुद्दीन, अजरुद्दीन, कमरुद्दीन व रानू अचानक केंद्र पर आ गए और बच्चों को वितरण किये जाने वाला राशन जबरिया उठाने लगे। मौके पर मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री वंदना देवी निवासी रम्पुरा ने जब इसका विरोध किया तो सभी ने कार्यकत्री को लात घूंसों से मारपीट कर दी। जिससे कार्यकत्री के चोटें आ गयी। मामले का वीडियो मौके पर मौजूद लड़का रवी जब बनाने लगा तो उसका फोन छीनकर तोड़ दिया और उसे भी मारापीटा। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

मेनपुरी सीएचसी पर चिकित्सा अधीक्षक की दबंगई आई सामने. पत्नी का उपचार कराने पहुंचे पति के साथ की मारपीट.

 

सीएचसी पर चिकित्सा अधीक्षक की दबंगई आई सामने.

पत्नी का उपचार कराने पहुंचे पति के साथ की मारपीट

कमरे के बाहर तेज बुखार से जमीन पर तड़पती रही महिला.

पति के वीडियो बनाने पर अधीक्षक ने पीड़ित का छीना फोन.

पत्रकारों के पहुंचने पर अधीक्षक ने गुंडों से पीड़ित पति को कराया पुलिस के हवाले.

वीडियो बनते ही आनन फानन में महिला को स्टेचर पर भर्ती करते नजर आए स्वास्थ्यकर्मी.

अधीक्षक द्वारा पीड़ित पति पर झूठा आरोप लगाते हुए कराया पुलिस के हवाले.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

पहले भी कई बार मरीजों और स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले आ चुके हैं सामने.

जनपद मैनपुरी के कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

उत्तर प्रदेश के इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में युबक की ड़ेंगू या विचित्र बुखार ने ली जान

18वर्षीय युबक की ड़ेंगू या विचित्र बुखार ने ली जान

बलरई गाँव में अभी तक हो चुकीं हैं तीन मौत

जसवंतनगर/इटावा। विचित्र बुखार या ड़ेंगू ने एक 18 वर्षीय किशोर जान ले ली। परिजनों ने मौत का कारण डेंगू बुखार बताया है।
बलरई गांव निवासी सलीम अली का 18 वर्षीय पुत्र समीर अली मेहनती था। वह पिछले कई दिनों से विचित्र बुखार से परेशान था। परिजन उसे स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराते रहे जब हालत नाजुक हुई तो उसे शिकोहाबाद,फिरोजाबाद इलाज कराते रहे जब यहाँ के डॉक्टरों ने मना कर दिया तो इलाज हेतु आगरा में भर्ती कराया जहाँ इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक युबक अपने माँ बाप की इकलौती संतान था समीर अली की मौत पर उसकी माँ फूलबानो उर्फ बत्तो, वहन सन्नो उर्फ गुड़िया का रो रो कर बुरा हाल है।