Friday , October 25 2024

Editor

अज्ञात मंदबुद्धि युवक का शव बरामद

अज्ञात मंदबुद्धि युवक का शव बराम

जसवन्तनगर(इटावा)। बलरई नहर पुल के पास एक 35 वर्षीय मंदबुद्धि युवक का शव पेड़ों के बीच पड़ा मिला है।यह अज्ञात युवक बलरई स्टेशन पर प्रायः रहता था व आसपास के लोगों से भीख मांगता था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके नाम पता और शिनाख्त की कोशिश की,मगर कुछ भी अता पता नही लग सका।

थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि वह शरीर पर केवल पेंट ही पहने था। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए  भेजा गया है।

——

45वर्षीय युबक की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

45वर्षीय युबक की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

जसवन्तनगर।डीएफसीसी रेल्वे ट्रैक पर एक45वर्षीय युबक की अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेटमें आने से हुई मौत।

विवरण के अनुसार पिपरेन्धी गाँव के रहने वाले तुलसी राम का45वर्षीय पुत्र भगवान दास अपने खेतों की तरफ जा रहा था डीएफसीसी रेल्वे ट्रैक पार करने के दौरान कानपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई, मौके पर पहुँचे सिटी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इटावा समाजवादी पार्टी वोटों के लिए प्रदेश में खेलेगी ब्राह्मण कार्ड…

इटावा

*समाजवादी पार्टी वोटों के लिए प्रदेश में खेलेगी ब्राह्मण कार्ड…

*सूत्रों के अनुसार इटावा सदर से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी हो सकते हैं विधानसभा के प्रत्याशी…*

*सूत्रों के अनुसार हर किशोर तिवारी कल लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में हो सकते है समाजवादी पार्टी में शामिल….*

*समाजवादी पार्टी इटावा सदर में हर किशोर तिवारी के नाम पर खेल सकती है ब्राह्मण कार्ड…*

*समाजवादी पार्टी द्वारा अभी तक इटावा में प्रत्याशियों की नहीं की गई है घोषणा…*

*राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हर किशोर तिवारी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से राज्य कर्मचारियों के वोटों के मिलने की है उम्मीद बढ़ सकती है…*

*उत्तर प्रदेश में 15 लाख से अधिक है राज्य कर्मचारियों के वोट…*

*सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी हर किशोर तिवारी को विधानसभा प्रत्याशी बनाकर ले सकते है राज्य कर्मचारियों का मत!!*

इटावा

*समाजवादी पार्टी वोटों के लिए प्रदेश में खेलेगी ब्राह्मण कार्ड…*

*सूत्रों के अनुसार इटावा सदर से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी हो सकते हैं विधानसभा के प्रत्याशी…*

*सूत्रों के अनुसार हर किशोर तिवारी कल लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में हो सकते है समाजवादी पार्टी में शामिल….*

*समाजवादी पार्टी इटावा सदर में हर किशोर तिवारी के नाम पर खेल सकती है ब्राह्मण कार्ड…*

*समाजवादी पार्टी द्वारा अभी तक इटावा में प्रत्याशियों की नहीं की गई है घोषणा…*

*राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हर किशोर तिवारी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से राज्य कर्मचारियों के वोटों के मिलने की है उम्मीद बढ़ सकती है…*

*उत्तर प्रदेश में 15 लाख से अधिक है राज्य कर्मचारियों के वोट…*

*सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी हर किशोर तिवारी को विधानसभा प्रत्याशी बनाकर ले सकते है राज्य कर्मचारियों का मत!!*

ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार कि सरसईनावर के वेस्टलैंड की जमीन पर दबंगई के दम पर किए गये कब्जों को हटाया जाए

ऊसराहार

जिलाधिकारी मैडम सरसईनावर के वेस्टलैंड की जमीन पर दबंगई के दम पर किए गये कब्जों को हटाया जा, 100 प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जमीन पर दबंग कब्जा नहीं छोड़ रहे फर्जी तरीके से दर्शाए गये पट्टो की जांच की जाए, कुदरैल के ग्राम प्रधान ने फर्जी तरीके से हथियाई है प्रधानी मुकदमा दर्ज किया जाए।
ताखा तहसील सभागार में आयोजित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 30 शिकायतें आईं सरसईनावर के तिलक सिंह शाक्य ने सरसईनावर के वेटलेंड से जुड़ी हुई जमीन पर फर्जी पट्टेधारों ने कब्जा कर रखा है जिसकी कोई पत्रावली मौजूद नहीं है जिस पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। कठौतिया निवासी अशोक कुमार शाक्य ने कुदरैल ग्राम प्रधान जिलेदार सिंह के विरुद्ध 13 बिंदुओं पर शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की सरावा ग्राम पंचायत की प्रधान सबीना बेगम ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को बदलने की मांग की है टांडेहार गांव में जमीन की नाप की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस में
पुलिस विभाग की 6 राजस्व विभाग की 14 विद्युत विभाग की 2 चकबंदी की 3 विकास कार्य से संबंधित विभागों की 5 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 1 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रतिभा को सलाम इंटर की छात्रा ने टेसू व झैंजी सैकड़ों की संख्या में बनाकर की तैयार

*इंटर की छात्रा ने टेसू व झैंजी सैकड़ों की संख्या में बनाकर की तैयार

बसरेहर । विकास खंड बसरेहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहादुरपुर लोहिया कला में सैकड़ों की संख्या में टेसू व झैंजी बनाय रखी व डोली व रजनी देवी ने सौ झैंजी व टेशू की लागत करीब एक हजार है

 

इसकी बिक्री 3 हजार सैकड़ों थोक बिक्री है राखी ने बताया 1 महीने से लगातार झैंजी व टेशू तैयार किए जा रहे हैं तब जाकर 100 से अधिक तैयार किए गए डोली के पिता भूरे सिंह ने गरीब होने की वजह से बच्चों को पढ़ाया नहीं और राखी के पिता कमलेश कुमार ने मन भावती कुंवर जन सहयोगी इंटर कॉलेज बसरेहर में पढ़ने के बाद रंगोली व झैंजी और टेशू कलर से सभी तैयार किए

रिपोर्टर । राजेन्द्र कुमार शाक्य
बसरेहर। इटावा

दिवाली रोशन करने वाले की जिंदगी में अंधेरा

 

बसरेहर । विकास खंड बसरेहर क्षेत्र में दीपक बनाकर दिवाली पर घर को रोशन करने वाले कुम्हारों की जिंदगी में अंधेरा छाया है कुम्हारों की कला के लिए उन्हें न ही किसी तरह की सरकारी मदद मिलती है उन्हें सिर्फ एक चाक मिला है दूर तालाबों से मिट्टी लाकर बर्तन व दीपक बनाकर परिवार पाल रहे हैं
बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर लोहिया कला में दिवाली के लिए दीपक बनाकर दूसरों के घर को रोशन करने वाले कहीं न कहीं आर्थिक परेशानियां से जूझ रहे हैं क्षेत्र में दीपक बनाने वाले करीब छः परिवार हैं एक परिवार में 15 00 से अधिक दीपक बनाए जाते हैं इसकी कीमत 50 रुपए सैकड़ा थोक मैं है बढ़ा दीया प्रत्येक कारीगर के पास 3 हजार से अधिक बनाए जाते हैं जिसकी कीमत 36 रुपए दर्जन के हिसाब में थोक मैं है कारीगर भूरे सिंह ने बताया कि लगभग 30 वर्ष से इस कुम्हारी कला से जुड़े हुए हैं गांव में जो लोग बना रहे हैं वह उनका ही परिवार है उन्होंने बताया कि करीब 1 किलोमीटर दूर नहर की पटरी पर स्थित तालाब से मिट्टी साइकिल पर लादकर लेकर आते हैं दीए बनाने के लिए चाक की कीमत करीब 10 हजार रुपए है जो सरकारी योजना का लाभ मिला है
भूरे सिंह ने बताया मजदूरी को विवश है महंगाई होने के कारण परिवार का भरण पोषण चार या पांच हजार रुपए में परिवार को पालना मुश्किल है हम लोग कच्चे मकान में परिवार के साथ रहने को मजबूर है 100 दीपक की लागत करीब 25 रुपए पड़ती है और थोक में 50 रुपए सैकड़ बिक्री होती है लोहिया गांव में 6 परिवार हैं उसमें से सबसे गरीब परिवार भूरे सिंह पति पत्नी बच्चे सहित 8 लोग मजदूरी की हालात में रहते हैं

रिपोर्टर । राजेन्द्र कुमार शाक्य
बसरेहर इटावा

उत्तर प्रदेश इटावा के ऊसराहार मे लखीमपुर कांड को लेकर किसान संगठन के नेताओं ने भरतिया पुलिस चौकी के सामने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

ऊसराहार

लखीमपुर कांड को लेकर किसान संगठन के नेताओं ने भरतिया पुलिस चौकी के सामने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया, पुतला फूंकने से पहले मुख्यमंत्री के पुतले के साथ किसानों में शामिल अराजक तत्वों ने मुख्यमंत्री के पुतले के साथ जमकर अभद्रता की, मामले की जानकारी होने पर प्रशासन में हडकंप मच गया अब प्रशासन अराजक तत्वों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटा है।


लखीमपुर कांड को लेकर किसान सभा के आव्हान पर सैंकड़ों की संख्या में किसान भरतिया पुलिस चौकी के सामने चौराहा पर किसान नेता नाथूराम यादव, विश्राम सिंह यादव के नेतृत्व में एकत्रित होकर नारेबाजी करने में जुट गये, यह लोग अपने साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला लाए थे भीड़ में शामिल लोगों ने नारेबाजी करते हुए लखीमपुर की घटना पर आक्रोश जताते हुए पुतले फूंक दिए इस दौरान मुख्यमंत्री के पुतले के साथ अराजक तत्वों ने जमकर अभद्रता की जिसका वीडियो वायरल हो गया पुतले फूंके जाने और मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जाने के दौरान मौके पर पुलिस पहुंची जिस पर किसान नेताओं से पुलिस की नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस किसान नेताओं को पुतले फूंकने से रोक नहीं पाई इस सम्बंध में किसान नेता नाथूराम यादव एंव विश्राम सिंह यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतलों को फूंके गये किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया है इस मौके पर श्यामवीर यादव आदेश यादव शेखर यादव सुभाष यादव पुष्पेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे वहीं मुख्यमंत्री के पुतले के साथ की गई अभद्रता के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया पहले जहां थानाध्यक्ष ऊसराहार पुतले की जगह पुआल जलाने की बात कह रहे थे वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी भरथना साधुराम, उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा भी पहुंचे इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगा दास गौतम का कहना है कि पुतला फूंकने में मुख्यमंत्री के पुतले के साथ अभद्रता करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

ऊसराहार

किसान नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले फूंकने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी जिसके बाद 8 बजे के करीब ही काफी संख्या में लोग भरतिया चौराहे पर एकत्रित होने लगी थी लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में अति संवेदनशील चल रहे मामले को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई थी और कुछ समय बाद ही न ही प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले फूंक दिए गए बल्कि मुख्यमंत्री के पुतले के साथ जमकर अभद्रता की गयी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में यमुना में डूबे दो किशोरों के शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

यमुना में डूबे दो किशोरों के शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी*
नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में शुक्रवार यमुना में डूबे दो किशोरों के शव बरामद हो गए हैं। तीसरे की तलाश की जा रही है। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है।
नया बांस के समीप यमुना में नहाते समय पैर फिसलने से तीन किशोर डूब गए थे। काफी तलाश के बाद शनिवार को गोपाल पुत्र योगेश तथा नीरज के शवों को बरामद कर लिया। गोपाल का शव कुछ दूरी पर मिला तथा नीरज पुत्र रोशन का शव माली पट्टी के समीप से बरामद हुआ। विशाल की तलाश की जा रही है।
तीनो शुक्रवार की शाम नहाते समय डूब गए थे।उनकी शुक्रवार को काफी तलाश कराई गई। किसी का भी सुराग नहीं लग सका था।
रात होने के कारण राहत कार्य रुकना पड़ा था।
तीनों बच्चों को खोजने का काम शनिवार को प्रातः शुरू किया गया। आगरा से पीएसी के गोताखोर तथा स्ट्रीमर के आने के बाद राहत कार्य शनिवार को शुरू किया गया था।
विधायक मनीष असीजा अपने सहयोगियों के साथ लगातार यमुना किनारे मौजूद रहे। वह लगातार राहत कार्य का जायजा लेते रहे तथा समय-समय पर दिशा निर्देश भी देते रहे।
एसडीम सदर सीओ सदर तथा प्रभारी थाना लाइनपार शुक्रवार से मौके पर रहे। उन्हीं की देखरेख में राहत कार्य चला।

इनसेट

शवों को देख परिवार के लोग बिलखने लगे
फ़िरोज़ाबाद। दोनों किशोरों के शव बरामद होते उनके परिवार में कोहराम मच गया। वहां मौजूद परिवार की महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। उनकी हालत देख वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू निकल आए।
*इनसेट*
*क्षेत्रीय ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में जुटे रहे*
फ़िरोज़ाबाद। पीएसी के गोताखोर भोर से ही बच्चों की तलाश में जुट गए। उनके साथ साथ स्थानीय ग्रामीण भी लगातार बच्चों की तलाश में लगे रहे। क्षेत्रीय ग्रामीण शुक्रवार से बच्चों की तलाश में लगे रहे।
*इनसेट*
*तीनों बच्चे पढ़ते थे*
फ़िरोज़ाबाद। तीनों ही बच्चे पढ़ते थे। गोपाल शिव मोंटसरी स्कूल रामनगर में कक्षा 6 में पढ़ता था। विशाल व नीरज भी पढ़ते थे। तीनों बच्चों के परिवार में 2 दिन से खाना नहीं बना है।

 

इटावा के ज्योतिषाचार्य बनेंगे सिद्धि योग मठ अखाड़े के महामंडलेश्वर

इटावा के ज्योतिषाचार्य बनेंगे सिद्धि योग मठ अखाड़े के महामंडलेश्वर

इटावा शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हेतराम मित्तल को सिद्धि योग मठ अखाड़े द्वारा आज महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित किया जाएगा यह बात महामंडलेश्वर संत कमल किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होंने बताया कि रविवार को माया मैरिज होम में आचार्य मंडलेश्वर श्री श्री 1008 बाल योगी अलखनाथ द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे संतो के बीच हेत राम मित्तल को इटावा को प्रथम महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित किया जाएगा सिद्धि योग मठ अखाड़ा ने भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए पूरे भारतवर्ष में जागरूकता अभियान छेड़ रखा है हेतराम मित्तल को अखाड़े के मापदंडों तथा नैतिकता के आधार पर खरा उतरने के बाद इस पद पर बैठाया जा रहा है प्रेस वार्ता के दौरान ज्योतिषाचार्य राजीव अग्रवाल शिखा मित्तल महेंद्र भारती दुबे चंद्र प्रकाश मित्तल रिंकल अजय शर्मा उपस्थित रहे